Back to homepage

Latest News

आधुनिक भारत के शिल्पकार थे राजीव गांधी- डॉ करन त्रिपाठी

आधुनिक भारत के शिल्पकार थे राजीव गांधी- डॉ करन त्रिपाठी 285

👤20-08-2024-

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 80वीं जयंती के उपलक्ष्य में महानगर कांग्रेस कमेटी अयोध्या के उपाध्यक्ष डॉ करन त्रिपाठी के नेतृत्व में अयोध्या जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान के इस अवसर पर डॉ करन त्रिपाठी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ही आधुनिक भारत के निर्माता थे उनके द्वारा ही भारत में कंप्यूटर एवं सूचना के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाया गया जिसके चलते भारत में लोगों के लिए असीमित और अपार संभावनाएं विकसित हुई यह राजीव गांधी जी की सोच और दूरदर्शिता का ही परिणाम है इसके लिए यह देश उनके योगदान को भुला नहीं सकता है और उन्होंने अपने देश के लिए अपनी कुर्बानी दे दी। भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी के जयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर के माध्यम से रक्तदान करके हम सब अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ऐसे महान विभूति को नमन करते हैं।राजीव जी हम जैसे युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं। डॉ करन त्रिपाठी ने कहा कि रक्तदान महादान के अलावा किसी के लिए जीवनदान भी होता है इसके साथ साथ यह मानव को हर जाति और धर्म से ऊपर उठकर परस्पर एक दूसरे से जोड़ने का भी कार्य करता है।
 इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालों में स्वयं डॉ करन त्रिपाठी,अविनाश तिवारी,फिरोज अंसारी,अमित गुप्ता,धर्मेन्द्र सिंह, राजेश कुमार शर्मा,संदीप कुमार वर्मा, सुनील यादव, शिवा सिंह, अरविन्द गुप्ता,विनोद यादव, अजीत कुमार आदि लोगों ने इस पुनीत कार्य में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
 रक्तदान जैसा महान कार्य करने के लिए कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रताप सिंह एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पत्रकार उग्रसेन मिश्रा ने इस शिविर में उपस्थित होकर डॉ करन त्रिपाठी और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया।
 शिविर में शिवम विश्वकर्मा, विकास सोनकर,मो. इजहार, विकास मिश्रा,रवि पाल,अनस मुमताज़,दीपक श्रीवास्तव, कुनाल खन्ना आदि लोग भी उपस्थित रहे। शिविर के समापन पर डॉ करन त्रिपाठी ने रक्तदान करने वालों को, पत्रकार बंधुओं को एवं ब्लड बैंक के कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

🕔तुफैल अहमद

20-08-2024-


पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 80वीं जयंती के उपलक्ष्य में महानगर कांग्रेस कमेटी अयोध्या के उपाध्यक्ष डॉ करन त्रिपाठी के नेतृत्व में अयोध्या...

Read Full Article
भाजपा से टिकट मिलने पर मुकुल आनंद को कोरी समाज का समर्थन

भाजपा से टिकट मिलने पर मुकुल आनंद को कोरी समाज का समर्थन313

👤20-08-2024-

मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर अखिल भारतीय कोरी समाज संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक आज़ाद हिन्द इंटर कॉलेज हैरिंगटनगंज मिल्कीपुर में आयोजित की गई। बैठक में कोरी समाज ने उपचुनाव में भाजपा से टिकट मिलने पर मुकुल आनंद कोरी को अपना समर्थन देने की बात कही। अखिल भारतीय कोरी समाज संगठन के अनुसार मिल्कीपुर विधानसभा में कोरी समाज के मतदाताओं की कुल 57540 की बड़ी निर्णायक संख्या है।जिसके चलते कोरी समाज आगामी विधानसभा उपचुनाव में अपना प्रतिनिधित्व चाहता है। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक हुबराज कोरी शामिल हुए।बैठक में कोरी समाज को एकजुट करने,संगठन को मजबूत करने के अलावा मिल्कीपुर उपचुनाव के दृष्टिगत समाज का नजरिया विषयक पर भी मैराथन चर्चा की गई।मौजूदा परिदृश्य में उपचुनाव के मुख्य मुकाबले में सपा और भाजपा की लड़ाई है। जिसमें सपा की ओर से पासी बिरादरी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद का नाम लगभग फाइनल हो चुका है।जबकि भाजपा ने अपने पत्ते अभी नहीं खोले हैं।भाजपा में कई बिरादरी के नेता टिकट मांग रहे हैं जिसमें यदि कोरी बिरादरी को टिकट मिला तो उसकी जीत पक्की है।बैठक में भाजपा से टिकट का दावेदारी कर रहे प्रधान संघ के जिला सचिव मुकुल आनंद ने समाज के प्रति अपनी निष्ठा को प्राथमिकता देते हुए कहा कि वह भाजपा संगठन से जुड़े हैं।स्थानीय पदाधिकारियो के अलावा जिले व प्रदेश स्तर पर पार्टी के बड़े नेताओं ने उन्हें उपचुनाव में भाजपा से टिकट मिलने का आश्वासन मिला है। इसके अलावा प्रधान संघ,बीडीसी संघ और अधिवक्ता संघ ने भी टिकट मिलने पर समर्थन देने की बात कही है।अखिल भारतीय कोरी समाज की बैठक में भाजपा से टिकट मिलने के उपरांत मुकुल आनंद को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया गया है। बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने कोरी समाज की उन्नति,विकास और राजनीतिक भागीदारी पर विस्तार से चर्चा किया।बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख लल्लन कोरी ने कहा कि अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों द्वारा अभी तक कोरी समाज की उपेक्षा की गई है। उन्हें राजनीतिक भागीदारी का मौका नहीं मिला है। नंदलाल कोरी ने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में साजिश के साथ कोरी बिरादरी के मतदाताओं की संख्या कम बताई जाती है।जिसके चलते उन्हें राजनीतिक भागीदारी से वंचित किया जाता है।बैठक का संचालन मिल्कीपुर के पूर्व जिला पंचायत सदस्य भोलानाथ भारती तथा अध्यक्षता झंगना देवी कोरी ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदीप कोरी,नागेश्वरनाथ कोरी,ब्रह्मदीन कोरी,रोशनलाल कोरी,अर्जुन भारती,जामवंत कोरी,रंजीत कोरी दशरथ लाल,लवकुश कोरी,सुभाष कोरी सहित बड़ी संख्या में कोरी समाज के लोग मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

20-08-2024-


मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर अखिल भारतीय कोरी समाज संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक आज़ाद हिन्द इंटर कॉलेज हैरिंगटनगंज मिल्कीपुर में आयोजित...

Read Full Article
धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण भाजपा सरकार की प्राथमिकता : डा. अमित सिंह चौहान

धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण भाजपा सरकार की प्राथमिकता : डा. अमित सिंह चौहान 322

👤20-08-2024-

सोहावल अयोध्या। बीकापुर विधानसभा के अंतर्गत सोहावल ब्लॉक के महादेवपुर में श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण तथा नवनिर्मित भवन का लोकार्पण बीकापुर विधायक डॉ अमित सिंह चौहान ने किया। लोकार्पण के उपरांत उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए डॉ० अमित सिंह चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सहित बीकापुर विधानसभा के गांव का चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा प्रदेश में योगी जी की सरकार उत्तर प्रदेश के हर वर्ग को बिना किसी भेदभाव के सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार में पर्यटन विभाग द्वारा प्राचीन स्थलों तथा कुण्डो को विकसित तथा उनका सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है। इसी के तहत महादेवपुर स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर का सौन्दर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य तथा नवनिर्मित भवन का निर्माण कराया गया है। इस मौके पर भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, सर्वेश‌ सिंह चौहान, ज्वाला प्रसाद निषाद प्रधान महन्त हनुमान मिश्रा,राजेश गुप्ता, अमर बहादुर तिवारी, राजा सिंह चौहान सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

20-08-2024-


सोहावल अयोध्या। बीकापुर विधानसभा के अंतर्गत सोहावल ब्लॉक के महादेवपुर में श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण तथा नवनिर्मित भवन का...

Read Full Article
भाई बहन ने पौध रोपण कर मनाया रक्षाबंधन

भाई बहन ने पौध रोपण कर मनाया रक्षाबंधन542

👤20-08-2024-

सोहावल। अयोध्या।पर्यावरण संतुलन और वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए तहसीनपुर निवासी एक भाई बहन ने राखी बंधवाने के साथ पौध रोपण कर रक्षा बंधन का पर्व मनाने का निर्णय लिया। आम का एक पौधा रोपित कर इसकी सुरक्षा का वचन दिया। भाई की भूमिका में रहे एक बैंक के मंडलीय प्रबंधक उपेंद्र पाण्डेय और इनकी बहन स्वाति पाण्डेय ने कहा आज समय की मांग है हर त्योहार पर हम अपनो के नाम पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें लोगों को प्रेरणा दें और बढ़ते पर्यावरण असंतुलन को रोके। अपनों की रक्षा का वचन देने के साथ वृक्षों की रक्षा का भी दायित्व संभालना होगा तभी जीवन और संसार सुरक्षित रहेगा।इस अवसर पर परिजन मौजूद रहे।

🕔 मोहम्मद फहीम

20-08-2024-


सोहावल। अयोध्या।पर्यावरण संतुलन और वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए तहसीनपुर निवासी एक भाई बहन ने राखी बंधवाने के साथ पौध रोपण कर रक्षा बंधन का पर्व मनाने का...

Read Full Article
प्राचीन कल्यानेश्वर शिव मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन

प्राचीन कल्यानेश्वर शिव मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन 571

👤20-08-2024-

मिल्कीपुर-अयोध्या।मिल्कीपुर क्षेत्र के करमडांडा गांव में पौराणिक महत्व रखने वाले प्राचीन कल्यानेश्वर शिव मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।सावन माह के अंतिम सोमवार के अवसर पर आयोजित हुए विशाल भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान का प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे के प्रबन्धक महेश भट्ट ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं ने सावन के सभी सोमवार पर शिव मंदिर में पूजा-पाठ करते हुए भगवान को जल चढ़ाया और अंतिम सोमवार के अवसर पर मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हरि इच्छा तक श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। विशाल भंडारा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंदिर के पुजारी उमेश कुमार गोसाई बाबा,किसान नेता शिवशंकर मिश्रा,रामनाथ कनौजिया,ननकू कोरी,जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव,राकेश कुमार,इंद्रपाल यादव,हीरालाल कनौजिया,अशोक पाठक,ज्ञानचंद कनौजिया,रामराज कोरी,शिवा भट्ट आदि ने विशेष भूमिका निभाई। प्राचीन कल्यानेश्वर शिव मंदिर के भंडारे में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

20-08-2024-


मिल्कीपुर-अयोध्या।मिल्कीपुर क्षेत्र के करमडांडा गांव में पौराणिक महत्व रखने वाले प्राचीन कल्यानेश्वर शिव मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।सावन माह के...

Read Full Article
अयोध्या के प्रसिद्ध झूलन उत्सव का हुआ समापन

अयोध्या के प्रसिद्ध झूलन उत्सव का हुआ समापन878

👤20-08-2024-

अयोध्या में प्रसिद्ध सावन झूला मेले का हुआ समापन अयोध्या के सभी मठ मंदिरों में भगवान को झूला झुलाया गया और रात 12:00 बजे भगवान को झूला झूलाने के बाद झूले से उतार कर गर्भ ग्रह में विराजमान किया गया।वही अयोध्या के संत महंतों ने बताया कि सावन के अंतिम दिन व रक्षाबंधन के पर्व के शुभ अवसर पर सभी को बधाई दिया और कहा कि श्रावण मास की अंतिम दिन पर आज अयोध्या के सभी मठ मंदिरों में झूलन उत्सव का कार्यक्रम समापन हो जाएगा। और रात्रि 12:00 बजे भगवान को झूला झूलाने के बाद भगवान को गर्भ ग्रह में विराजमान कर दिया जाएगा। यह झूला कुछ मंदिरों में गुरु पूर्णिमा के दूसरे दिन जिस दिन से सावन लगा है तब से कुछ मंदिरो मे झूलन पड़ गया और भगवान को झूला झुलाया गया।और कुछ मंदिरों में मणि पर्वत पर झूला मेला शुरू होते ही भगवान को शुक्ल पक्ष तृत्या से मणि पर्वत पर झूला झुलाकर सभी अपने मठ मंदिरों में झूलन उत्सव शुरू किये और झूलन उत्सव काफी उत्साह से मनाया गया। जिसमें प्रतिदिन शाम 6बजे से रात्रि तक नृत्य गायन वादन का कार्यक्रम हुआ और भगवान को झूला झुलाया जाता था। और सावन के अंतिम दिन रक्षाबंधन पर्व पर आज पूर्णमासी तक झूलन उत्सव मनाया गया और आज देर रात्रि में झूलन उत्सव का समापन किया गया। इस अवसर पर मंदिर में भंडारे का भी आयोजन हुआ। और काफी उत्साह पूर्वक अयोध्या का झूलन उत्सव मनाया गया और उसी के साथ झूलन उत्सव का समापन हुआ। यह झूला उत्सव में प्रशासन ने अच्छे इंतजाम किए चाहे व सुरक्षा को लेकर के हो या किसी भी अन्य तरह की सहायता श्रद्धालु को हो, साफ सफाई को लेकर हो अयोध्या के संत महंतो ने जिला प्रशासन की सराहना करते हुए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

🕔tanveer ahmad

20-08-2024-


अयोध्या में प्रसिद्ध सावन झूला मेले का हुआ समापन अयोध्या के सभी मठ मंदिरों में भगवान को झूला झुलाया गया और रात 12:00 बजे भगवान को झूला झूलाने के बाद झूले से उतार कर गर्भ...

Read Full Article
भगवान के स्वरुपों को भक्तजन भी झूला झुलाकर हो रहे धन्य - महंत राजीव लोचन शरण

भगवान के स्वरुपों को भक्तजन भी झूला झुलाकर हो रहे धन्य - महंत राजीव लोचन शरण665

👤20-08-2024-

भगवान राम और चारों भाइयों की मनोहारी छवि झूले पर भक्तों को कर रही मोहित

अयोध्या धाम l अयोध्या का  सावन झूला  मेला बहुत ही  प्रसिद्ध है जिसको देखने के लिए देश विदेश से भक्तगण आते है l सावन का महीने में प्रकृति भी रँग विरंगी हो जाती है l भगवान प्रभु श्रीराम की नगरी में सावन माह में अयोध्या के प्रसिद्ध मंदिर बधाई भवन के महंत राजीव लोचन शरण ने बताया कि हर वर्ष झुलोत्सव कार्यक्रम के साथ -साथ शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होता है और रामचर्चा पर कथा कही जाती है l कहा जाता है कि  भगवान श्री कृष्ण ने राधा रानी को सावन में झूला झूलाया था। तब से यही परंपरा चली आ रही है और हर कोई इस मास में झूला झूलता है और अपनी मनोकामना गीतों के माध्यम से श्रीकृष्ण तक पहुंचाई जाती है। पुराणों में भोलेनाथ शिव द्वारा माता पार्वती को झूला झूलाने का जिक्र भी मिलता है। सावन का महीना भक्ति, उत्सव और प्रकृति के लिए जाना जाता है l सावन के महीने में कुछ खास परंपरा का पालन भी किया जाता है. इन परंपरा में सबसे खास है झूला झूलना पवित्रता का भी प्रतीक माना जाता है l  अयोध्या के प्रमुख महंत राजीव लोचन शरण बताते है कि ईश्वरीय सत्ता की पांच अलग-अलग श्रेणियां है। इनमें पर, व्यूह, विभव, अन्तर्यामी एवं अर्चावतार। वह कहते पर व्यूह की श्रेणी में प्रभु श्रीराम व उनके तीनों अनुजों के अलावा श्रीकृष्ण-बलराम एवं प्रद्युम्न-अनिरुद्ध आते हैं। इसी तरह विभव में राम व कृष्ण को छोड़कर शेष अवतार शामिल है। अन्तर्यामी का तात्पर्य प्राणियों के ह्दय में विराजमान परमात्मा से लिया जाता है। इसके अतिरिक्त अर्चावतार में देवालयों में प्रतिष्ठित एवं ब्राह्मणों द्वारा पूजित देव विग्रह है। इन्हीं देव विग्रहों की मनोहारी छवि बनाकर भावपूर्वक उनकी सेवा का अभीष्ट यह है सदा-सर्वदा आराध्य के कैंकर्य का सुअवसर प्राप्त हो। भगवान के स्वरुपों को भक्तजन भी झुलाकर कर हो रहे धन्य l उन्होंने बताया कि भगवान के विग्रहों के अलावा उनके स्वरुपों भी सुंदर झांकी सजाई गई है। इस मौके पर भक्तों को भी आराध्य को झुलाने का लाभ प्राप्त हो रहा है। भगवान के स्वरुपों को झुलाकर श्रद्धालु गण स्वयं को धन्य महसूस कर रहे हैं।

🕔tanveer ahmad

20-08-2024-


भगवान राम और चारों भाइयों की मनोहारी छवि झूले पर भक्तों को कर रही मोहित

अयोध्या धाम l अयोध्या का  सावन झूला  मेला बहुत ही  प्रसिद्ध है जिसको देखने...

Read Full Article
भगवान के स्वरुपों को भक्तजन भी झूला झुलाकर हो रहे धन्य - महंत राजीव लोचन शरण

भगवान के स्वरुपों को भक्तजन भी झूला झुलाकर हो रहे धन्य - महंत राजीव लोचन शरण621

👤20-08-2024-

भगवान राम और चारों भाइयों की मनोहारी छवि झूले पर भक्तों को कर रही मोहित

अयोध्या धाम l अयोध्या का  सावन झूला  मेला बहुत ही  प्रसिद्ध है जिसको देखने के लिए देश विदेश से भक्तगण आते है l सावन का महीने में प्रकृति भी रँग विरंगी हो जाती है l भगवान प्रभु श्रीराम की नगरी में सावन माह में अयोध्या के प्रसिद्ध मंदिर बधाई भवन के महंत राजीव लोचन शरण ने बताया कि हर वर्ष झुलोत्सव कार्यक्रम के साथ -साथ शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होता है और रामचर्चा पर कथा कही जाती है l कहा जाता है कि  भगवान श्री कृष्ण ने राधा रानी को सावन में झूला झूलाया था। तब से यही परंपरा चली आ रही है और हर कोई इस मास में झूला झूलता है और अपनी मनोकामना गीतों के माध्यम से श्रीकृष्ण तक पहुंचाई जाती है। पुराणों में भोलेनाथ शिव द्वारा माता पार्वती को झूला झूलाने का जिक्र भी मिलता है। सावन का महीना भक्ति, उत्सव और प्रकृति के लिए जाना जाता है l सावन के महीने में कुछ खास परंपरा का पालन भी किया जाता है. इन परंपरा में सबसे खास है झूला झूलना पवित्रता का भी प्रतीक माना जाता है l  अयोध्या के प्रमुख महंत राजीव लोचन शरण बताते है कि ईश्वरीय सत्ता की पांच अलग-अलग श्रेणियां है। इनमें पर, व्यूह, विभव, अन्तर्यामी एवं अर्चावतार। वह कहते पर व्यूह की श्रेणी में प्रभु श्रीराम व उनके तीनों अनुजों के अलावा श्रीकृष्ण-बलराम एवं प्रद्युम्न-अनिरुद्ध आते हैं। इसी तरह विभव में राम व कृष्ण को छोड़कर शेष अवतार शामिल है। अन्तर्यामी का तात्पर्य प्राणियों के ह्दय में विराजमान परमात्मा से लिया जाता है। इसके अतिरिक्त अर्चावतार में देवालयों में प्रतिष्ठित एवं ब्राह्मणों द्वारा पूजित देव विग्रह है। इन्हीं देव विग्रहों की मनोहारी छवि बनाकर भावपूर्वक उनकी सेवा का अभीष्ट यह है सदा-सर्वदा आराध्य के कैंकर्य का सुअवसर प्राप्त हो। भगवान के स्वरुपों को भक्तजन भी झुलाकर कर हो रहे धन्य l उन्होंने बताया कि भगवान के विग्रहों के अलावा उनके स्वरुपों भी सुंदर झांकी सजाई गई है। इस मौके पर भक्तों को भी आराध्य को झुलाने का लाभ प्राप्त हो रहा है। भगवान के स्वरुपों को झुलाकर श्रद्धालु गण स्वयं को धन्य महसूस कर रहे हैं।

🕔tanveer ahmad

20-08-2024-


भगवान राम और चारों भाइयों की मनोहारी छवि झूले पर भक्तों को कर रही मोहित

अयोध्या धाम l अयोध्या का  सावन झूला  मेला बहुत ही  प्रसिद्ध है जिसको देखने...

Read Full Article
चेयरमैन इरशाद ने गणेश उत्सव स्थलों का लिया जायजा,दिए निर्देश

चेयरमैन इरशाद ने गणेश उत्सव स्थलों का लिया जायजा,दिए निर्देश195

👤16-08-2024-
फतेहपुर बाराबंकी। कस्बा फतेहपुर मे आगामी गणेश उत्सव के लिए आयोजन से जुड़ी समितियों ने तैयारी शुरू कर दी है। मालूम हो कि कस्बे मे गणेश उत्सव बहुत धूम धाम से मनाया जाता है। इसी कड़ी मे आदर्श नगर पंचायत चेयरमैन इरशाद अहमद कमर  ने सराय बाजार गल्ला मंडी मे मूर्ति स्थापित करने की जगह का मुआयना किया। मौके पर ही श्री इरशाद ने कर्मचारियों को प्लास्टर एवं रंग रोगन करवाने के लिए आदेशित किया।इसके साथ समस्त स्थलों पर साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सख्त निर्देश दिए। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश जायसवाल,टीनू जैन,सफाई नायक आफताब आलम,अलीम शेख आदि उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

16-08-2024-

फतेहपुर बाराबंकी। कस्बा फतेहपुर मे आगामी गणेश उत्सव के लिए आयोजन से जुड़ी समितियों ने तैयारी शुरू कर दी है। मालूम हो कि कस्बे मे गणेश उत्सव बहुत धूम धाम से मनाया जाता...

Read Full Article
जनपद में स्वतंत्रता दिवस पड़े धूमधाम से मनाया गया सरकारी कार्यालय में की संस्थाओं हाई स्कूलों में झंडारोहण के बाद वितरण किया गया मिष्ठान

जनपद में स्वतंत्रता दिवस पड़े धूमधाम से मनाया गया सरकारी कार्यालय में की संस्थाओं हाई स्कूलों में झंडारोहण के बाद वितरण किया गया मिष्ठान803

👤16-08-2024-
उन्नाव। 15अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस महा पर्व के रूप में पूरे जनपद के सरकारी कार्यालयों स्कूलों औधोगिक प्रतिष्ठानों तथा फ्रूट प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों में झंडा फहरा कर लोगों में मिष्ठान आदि का वितरण किया गया जैसे  कलेक्ट्रेट में डीएम ने झंडा फहरा स्तंत्रता सेनानियो शाहिद के परिजनों को अंगवस्त्र ओढ़कर माला पहनाकर सम्मानित किया गया वही पुलिस लाइन में एसपी ने ध्वजारोहण किया विकास खंड सिकंदर पुर सरोसी में खंड विकास अधिकारी एडीओ पंचायत ने ध्वजारोहण किया गया है। जिसमें 78वें स्वतत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा कलेक्टेट परिसर में ध्वजारोहण, स्वतन्त्रता सेनानियों के परिजनों, भूतपूर्व सैनिकों एवं कलेक्टेट के सफाई कर्मचारियों को माल्यार्पण व अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया।
कलेक्टेट सभागार में आमंत्रित किये गये स्वतन्त्रता सेनानियों के परिजन श्रीमती शान्ती देवी एवं श्रीमती मंजू त्रिपाठी को जिलाधिकारी ने माल्यार्पण, शाॅल ओढ़ाकर एवं अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया साथ स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में कहा कि आज जो हमे आजादी का खुशनुमा माहौल मिला है वह हमारे स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों व भूतपूर्व सैनिकों के त्याग और बलिदान की वजह से ही है। हम जैसा अपनी माॅ के बारे में सोचते है वैसा ही हमे भारत माता के बारे मे सोचना चाहिए। हम सबका परम कर्तव्य है कि विरासत में मिली इस आजादी को संजोकर रखे। कई वर्षो की पराधीनता के उपरान्त आज हमारा देश स्वतन्त्र होकर अच्छे खासे मुकाम पर है। सभी लोगो को समानता के साथ-साथ समान अवसर भी मिल रहे है। विविधता में एकता हमारे देश की मुख्य पहचान है। हम सभी कर्मचारीगण अपने अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर योगदान देकर आजादी के सपनो को साकार कर सकते है। इस दौरान अमृत वाटिका में वृक्षारोपण, तथा राष्ट्रगान में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। 
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, नगर मजिस्टेट राजीव राज, अतिरिक्त मजिस्टेट प्रथम रणवीर सिंह, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के परिजन, भूतपूर्व सैनिक एवं जनपद स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।  स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सिद्धार्थ शंकर मीना, पुलिस अधीक्षक  द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव में ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई एवं उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को संबोधित किया गया। तत्पश्चात गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं  पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्रों एवं प्रशंसनीय सेवा चिन्ह संबन्धित पुलिस कर्मियों को प्रदान किये गये।इसके उपरान्त सभी अधिकारीगण द्वारा पुलिस लाइन परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर  अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं क्षेत्राधिकारी  नगर व प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव उपस्थित रहे।

🕔 अनुराग वर्मा/राजेश वर्मा/रंजीत सिंह

16-08-2024-

उन्नाव। 15अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस महा पर्व के रूप में पूरे जनपद के सरकारी कार्यालयों स्कूलों औधोगिक प्रतिष्ठानों तथा फ्रूट प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों में झंडा फहरा...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article