Back to homepage

Latest News

जिला अधिकारी की समीक्षा बैठक में उप जिलाधिकारियों तथा विकासखंड अधिकारियों की मिली घोरन मिटाएं

जिला अधिकारी की समीक्षा बैठक में उप जिलाधिकारियों तथा विकासखंड अधिकारियों की मिली घोरन मिटाएं79

👤13-09-2022-

उन्नाव l कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में समस्त उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निरश्रित महिला पेशन योजना आदि में आधार प्रमाणीकरण तथा लम्बित प्रकरणों की जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा समीक्षा की गयी। 
वृद्धावस्था पेंशन की समीक्षा में बीडीओ स्तर पर 6096 तथा एसडीएम स्तर पर 2387 प्रकरण लम्बित पाये गये। इसको लेकर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जतायी और समस्त एसडीएम एवं बीडीओज को निर्देश दिये कि अपने-अपने स्तर पर लम्बित पेंशन सम्बन्धी प्रकरणों को तत्काल निस्तारित किया जाये। इसी प्रकार निराश्रित महिला पेंशन सम्बन्धी लम्बित प्रकरणों को लेकर कहा कि सरकार गरीब एवं निराश्रित महिलाओं को पेंशन दे रही है। परन्तु आप लोगों द्वारा सरकार की जनहितकारी योजनाओं को लागू करने में लापरवाही बरती जा रही है, जो बेहद शर्मनाक है। उन्होने कहा कि जो भी पात्र एवं पेंशन लेने के हकदार है, उन्हे तुरन्त पंेशन दिलाई जाये इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी। 
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि सरकारी विद्यालयों के अतिरिक्त प्राइवेट विद्यालयों में भी पढ़ने वाली छात्राओं को इस योजना से आच्छादित किया जाये। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने के लिए यह एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर शादी तक विभिन्न 6 चरणों मे सरकार द्वारा धनराशि सीधे पात्र बेटियों के खातों में उपलब्ध करायी जाती है। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना मे निराश्रित महिला को रू0 30,000/-की धनराशि मुहैया करायी जाती है। इस योजना की समीक्षा में 49 प्रकरण लम्बित पाये गये, जिसको लेकर डीएम ने समाज कल्याण अधिकारी को सख्त निर्देश दिये कि इस योजना के लाभार्थियों को तुरन्त लाभान्वित कराया जाये। 
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल, अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 नीलम सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू सिंह आदि उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

13-09-2022-


उन्नाव l कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में समस्त उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ...

Read Full Article
शिक्षण समिग्री वितरण कर मनायी स्वामी लोधी जी की पुण्यतिथि

शिक्षण समिग्री वितरण कर मनायी स्वामी लोधी जी की पुण्यतिथि523

👤13-09-2022-
स्गरा। अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा ने स्वामी ब्रह्मानंद लोधी जी का परिनिर्वाण दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन श्यामों में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय सिंह मुखिया ने की। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर आनंद लोधी द्वारा की गई। इस मौक़े पर अखिल भारतीय युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी के द्वारा ज़रूरत मंद बच्चों को स्कूल बैग व शिक्षण समिग्री वितरित की गई।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। सभी वर्गो के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए अखिल भारतीय लोधी महासभा गांव-गांव जाकर जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरीत करेगी। उन्होंने इस मौके पर लोगों से अपील की कि एक रोटी कम खायें पर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा अवश्य दिलायें। जिससे कि राष्ट्रीय व समाज के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। 
उन्होंने भारत सरकार से माँग की स्वामी जी ने जीवन पर्यंत शिक्षा के लिए कार्य किया ऐसे प्रखर संत स्वामी ब्रह्मानंद जी को भारत रत्न दिया जाए ।
 प्रदेश संगठन महामंत्री हरीओम लोधी ने बच्चों को शिक्षा पर ध्यान देने के लिये प्रेरित किया कहाँ हम पढ़ेंगे तभी हमारा समाज आगे बढ़ेगा शिक्षा से ही कामयाबी के दरवाजे खुलते हैं।
पवन चौधरी ने कहा कि अधिकांश सामाजिक संस्थायें शहर में गरीब असहाय लोगों की सेवा में लगी हैं। अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा द्वारा गांव गरीब किसान की सेवा करने का काम करेगी।
प्रमुख रूप से महासभा के जिला उपाध्यक्ष मुन्ना लाल लोधी विधानसभा अध्यक्ष राममूर्ति राजपूत ,पंकज लोधी,विजय सिंह लोधी ,ग्राम  प्रधान श्याम बाबू ,नेत्रपाल राजपूत ,जिला मंत्री योगेश राजपूत ,लटेर सिंह, धर्मेंद्र लोधी, राहुल राजपूत, मनीष लोधी आदि लोग उपस्तिथ रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

13-09-2022-

स्गरा। अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा ने स्वामी ब्रह्मानंद लोधी जी का परिनिर्वाण दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन श्यामों में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय...

Read Full Article
   ज्ञानवापी के फैसले से समस्त सिंधी समाज में हर्षोल्लास - महंत गणेश राय दास

ज्ञानवापी के फैसले से समस्त सिंधी समाज में हर्षोल्लास - महंत गणेश राय दास906

👤13-09-2022-
                             
ज्ञानवापी का फैसला आते ही सारे सनातन प्रेमीयो में उत्साह का माहौल बना है इस दिव्य कड़ी में अयोध्या रामनगर कॉलोनी  स्थिति सिंधी समाज के प्राचीन ॐ शिवालय शिव मंदिर में सोमवार को धूम धाम से भजन उत्सव मनाया गया इस विशेष अवसर पर ॐ शिवालय परिवार समस्त सिंधी समाज के मुख्य महन्त श्री गणेश राय दास से वार्ता के दौरान यह बताया गया कि आज सभी के लिए उत्सव का दिन हैं काफी लंबे समय के बाद ज्ञानवापी के अंदर हर हर महादेव के नारे गुजेगे ये सभी सनातनियो के लिए गर्व का विषय है और समस्त सिंधी समाज मे भी हर्षोल्लास के माहौल है इस अवसर सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति में पूज्य सतराम दास दरबार के संत श्री नितिन राम जी ने सभी को बधाई दी तो पूज्य श्री गुलूराम दरबार के संत साई कपिल राम पूज्य प्रेमप्रकाश आश्रम के संत श्री महेश लाल जी ने भजन के माध्यम से प्रभु को अनेको बधाइयाँ दी

🕔तुफैल अहमद

13-09-2022-

                             
ज्ञानवापी का फैसला आते ही सारे सनातन प्रेमीयो में उत्साह का माहौल बना है इस दिव्य कड़ी में अयोध्या रामनगर कॉलोनी  स्थिति सिंधी...

Read Full Article
रुदौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

रुदौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता505

👤13-09-2022-

अयोध्या। रुदौली पुलिस ने जहर खुरानी  गैंग के 6 सदस्य को किया गिरफ्तार।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देशन पर अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में  क्षेत्राधिकारी रूदौली संदीप कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में रुदौली पुलिस ने चेकिंग के दौरान लखनऊ हाईवे भेलसर ओवरब्रिज के पास से 4 महिला व दो पुरुष को किया गिरफ्तार। जिनके पास से 4 लैपटॉप, अलग अलग कंपनी के 46 एंड्रॉयड मोबाइल, 68000 रुपये नगद, जेवर पीली धातु एक मंगलसूत्र, मटर माला, लाकेट, चारदाना, 2 नाक की कील, 3 जोड़ी कान के टब, 2 अंगूठी व जेवर सफेद धातु 7 जोड़ी पायल, 3 गले की जंजीर, एक मटर माला, तीन अंगूठी, 15 बिछिया बरामद किया गया। यह सभी अंतर्ररज्जीय गिरोह हैं। ये बस में यात्रा करने वाले लोगों के खाने-पीने में नशीला पदार्थ मिलाकर उनको बेहोश कर उनका सामान लूट कर फरार हो जाते थे।  गिरफ्तार किये गए सभी चोर थाना नवापुर जनपद महाराष्ट्र व तमिलनाडु के हैं निवासी।

🕔राकेश सिंह

13-09-2022-


अयोध्या। रुदौली पुलिस ने जहर खुरानी  गैंग के 6 सदस्य को किया गिरफ्तार।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देशन पर अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चलाया...

Read Full Article
सीएचसी मवई के डाक्टरों की भारी लापरवाही के कारण सर्पदंश से पीड़ित बालक की पिता के कंधे पर हुई मौत

सीएचसी मवई के डाक्टरों की भारी लापरवाही के कारण सर्पदंश से पीड़ित बालक की पिता के कंधे पर हुई मौत161

👤13-09-2022-
अयोध्या जनपद के पश्चिमी छोर की सीमा पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई पर तैनात डाक्टरों व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते रविवार को एक सर्प दंश से पीड़ित बालक की इलाज ना होने के कारण उसकी मौत हो गई ।परिजनों ने बताया कि हम अपने बेटे को अपने कंधे पर लिए आधा घंटे तक अस्पताल में इधर उधर डॉक्टर व कर्मचारियों के  दरवाजे खटखटाता रहा और वह सभी दिन में ही गहरी नींद में सोते रहे ।जब तेज से लात दरवाजे पर मारा गया तब जाकर वह बाहर निकले लेकिन तब तक मेरे बेटे ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया इस मामले की शिकायत अयोध्या सी एम ओ अजय राजा से की गई है।
       बता दें कि रुदौली तहसील क्षेत्र के थाना मवई के मवई गांव निवासी मोहम्मद कलाम का 10 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शान जो रविवार को अपने घर के बगल खेल रहा था बगल में कुछ जंगल झाड़ी होने के कारण उधर चला गया खेलते खेलते हैं लेकिन उसे क्या मालूम था कि यहां पर उसकी मौत का काल बैठा हुआ है जैसे हो झाड़ी की ओर गया वहां पर बैठे विषैले जंतु ने उसको डस लिया। वह चिल्लाता हुआ अपने पिताजी से बताया उसके पिताजी तुरंत उसको अपने कंधे पर लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई पहुंचे वहां पर आए तो देखा उन्होंने अस्पताल परिसर में एमरजेसी में और न ही ओपीडी में कोई भी डॉक्टर व कर्मचारी नहीं मिला ।उन्होंने लगभग 10 मिनट तक तो अस्पताल परिसर में ही आवाज लगाई कि कोई है कोई है कि नहीं लेकिन कोई जवाब नहीं मिला तब तक आसपास के और लोग सूचना के बाद पहुंच गए वहां पर सभी ने हंगामा करना शुरू कर दिया और तो और उनके आवास पर जाकर उनका दरवाजा खटखटाने लगे तो वह सभी पता चला कि सो रहे हैं यह मामला रविवार की शाम लगभग 4:00 बजे का जो वहां के डॉक्टर व कर्मचारी दिन में ही गहरी नींद में सो जाते हैं जिन्हें कम से कम 15 मिनट तक उनके दरवाजा खटखटाया गया ।लेकिन कोई  नहीं उठा तब एक शख्स ने बहुत ही तेजी से उनके दरवाजे पर लात मारा तब जाकर वह बाहर निकले तो मामला परिजनों ने बताया कि  हमारे बेटे को एक विषैले सांप ने काट लिया और मैं यहां पर लगभग आधे घंटे से इधर-उधर दौड़ दौड़ रहा हूं ना तो इमरजेंसी में कोई है और ना ही ओपीडी में है ।जब तक बच्चे का इलाज करते तब तक उसकी मौत हो गई थी जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ व कर्मचारी अपनी ड्यूटी कितनी ईमानदारी वह समय के अनुसार करते हैं जो जिसका जीता जागता उदाहरण मोहम्मद शान का है जहां पर डॉक्टरों द्वारा इलाज ना होने के कारण उसकी मौत उसके पिता के कंधों पर तड़प तड़प कर हो गई। इस मामले से क्षेत्र के ग्रामीणों व परिजनों में मवई के डाक्टरों व कर्मचारियों के विरुद्ध काफी आक्रोश है वहीं इस मामले की शिकायत मृतक बेटे के पिता कमाल ने फोन के माध्यम से अयोध्या के सीएमओ डॉक्टर अजय राजा से शिकायत की है।
इस मामले के विषय में अयोध्या के सीएमओ डॉ अजय राजा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में है मृतक के परिजनों का फोन आया था मैंने तुरंत ही कार्यवाहक सीएससी अधीक्षक डॉक्टर फराज से बात की तो उन्होंने बताया कि मौके पर डॉक्टर संतोष यादव एवं फार्मेसी शैलेश पांडे मौजूद रहे और जब बच्चे को लेकर परिजन आए तो उसकी मौत हो चुकी थी बच्चा सर्प दंश से पीड़ित था।

🕔tanveer ahmad

13-09-2022-

अयोध्या जनपद के पश्चिमी छोर की सीमा पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई पर तैनात डाक्टरों व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते रविवार को एक सर्प दंश से पीड़ित बालक...

Read Full Article
कागारौल के किदवई कॉलेज का हर वर्ष की भाँति,इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव मनाया

कागारौल के किदवई कॉलेज का हर वर्ष की भाँति,इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव मनाया51

👤12-09-2022-
आगरा। सोमवार 12 सितंबर 2022 को हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्री रफी अहमद किदवई स्मारक इंटर कागारौल,आगरा में स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व मंत्री पंडित जगन प्रसाद रावत का जन्मदिन एवं विद्यालय का वार्षिक उत्सव मनाया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कांत सिंह द्वारा की प्रगति एवं विद्यालय की उपलब्धियों पर चर्चा की गई और विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें प्रधानाचार्य दिनेश कांत सिंह,राजवीर सिंह ,महावीर बाबू ,विजय पाल सिंह सिकरवार,अरविंद कुमार,बृजेश राठौर,राजीव कुमार दिवाकर,शिवराज सिंह राठौर, गजेंद्र सिंह, डॉ कौशल दुबे, देवी शंकर मिश्रा दिनेश वर्मा, लाल प्रताप सिंह ,जय सिंह, विजय कुशवाहा ,कविता उपाध्याय, पवन कुमार,प्रेम सिंह सिकरवार,अमित सक्सेना,प्रदुमन वर्मा आदि  उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

12-09-2022-

आगरा। सोमवार 12 सितंबर 2022 को हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्री रफी अहमद किदवई स्मारक इंटर कागारौल,आगरा में स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व मंत्री पंडित जगन प्रसाद रावत का जन्मदिन...

Read Full Article
जीआरपी थाना चारबाग पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर चोर गिरफ्तार

जीआरपी थाना चारबाग पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर चोर गिरफ्तार318

👤12-09-2022-

पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ पूजा यादव के निर्देशन में ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी लूट जहर खुरानी की घटनाओं की रोकथाम व इनामिया वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे संजीव कुमार सिन्हा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नवरत्न गौतम थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना जीआरपी चारबाग से 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
पूंछताछ का विवरणः-
अभि0 द्वारा बताया कि दिल्ली अयोध्या एक्स. से एक व्यक्ति सो गया था उसी के पास से मोबाइल व सामान चोरी किया था पैसे मैनें खर्च कर दिये व चेकबुक मैंने वही पर फेक दिया था । मोबाइल को बेचने की फिराक मे था आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया ।

🕔 असद हुसैन / इसराक अहमद

12-09-2022-


पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ पूजा यादव के निर्देशन में ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी लूट जहर खुरानी की घटनाओं की रोकथाम व इनामिया वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी...

Read Full Article
सामाजिक एकता सम्मेलन एवं तहसील एत्मादपुर के ब्लॉकों का गठन का आयोजन किया गया

सामाजिक एकता सम्मेलन एवं तहसील एत्मादपुर के ब्लॉकों का गठन का आयोजन किया गया873

👤12-09-2022-

 आगरा। एत्मादपुर तहसील सविता सेन महासभा उ.प्र रजि.जनपद आगरा के तत्वावधान मे तहसील एत्मादपुर के सविता सेन समाज का सामाजिक एकता सम्मेलन एवम तहसील एत्मादपुर के ब्लॉकों का गठन का आयोजन चंद्र वाटिका बरहन एत्मादपुर आगरा में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी जगन्नाथ प्रसाद ने तथा संचालन हरिओम सेन ने किया। एत्मादपुर तहसील एत्मादपुर एवम ब्लॉक के निम्न पदाधिकारी बनाए गए इंद्रपाल सिंह (बरिष्ठ उपाध्यक्ष) , राजवीर सिंह (महासचिव) , नत्थीलाल (सचिव) , किशन लाल (संगठन सचिव) , चरनसिंह , हरिओम सविता , राजीव कुमार संतोष कुमार (सदस्य) , रिंकू सविता (ब्लॉक अध्यक्ष एत्मादपुर) , डा.मनोज कुमार (बरिष्ठ उपाध्यक्ष) , विमल कुमार (महासचिव) , ललित कुमार (सचिव) ललित कुमार (कोषाध्यक्ष) , मुकेश कुमार (सदस्य) , संतोष कुमार (संगठन सचिव) , सीता देवी (सदस्य)आदि पदाधिकारी बनाए गए। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे अरविन्द मथुरिया (प्रदेश अध्यक्ष) सविता सेन महासभा उ.प्र , राजू सविता संस्थापक/अध्यक्ष , अलकेश सविता (प्रदेश सचिव सपा), नरेन्द्र आर्य (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष) , सुनील चित्तौडिया , नरेन्द्र सिंह ,  सुरेश सविता (जिला उपाध्यक्ष),  गोपाल सेन (जिला सचिव), केशव सिंह सविता (BDC) (जिला उपाध्यक्ष) , दयाल सरन (जिला कोषाध्यक्ष) , बीरबल सिंह (मीडिया प्रभारी) , महेन्द्र नाथ संम्बरिया , देवेंद्र सविता (जिला उपाध्यक्ष) , मुकेश कुमार , मानपाल सविता , राजेश सविता एड.,(तहसील अध्यक्ष एत्मादपुर) , इंद्रपाल सिंह , देवेंद्र, लक्ष्मी नारायण सविता, अनुज कुमार,सविता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।

🕔 विष्णु सिकरवार

12-09-2022-


 आगरा। एत्मादपुर तहसील सविता सेन महासभा उ.प्र रजि.जनपद आगरा के तत्वावधान मे तहसील एत्मादपुर के सविता सेन समाज का सामाजिक एकता सम्मेलन एवम तहसील एत्मादपुर के ब्लॉकों...

Read Full Article
पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय की शोक सभा का हुआ आयोजन

पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय की शोक सभा का हुआ आयोजन962

👤12-09-2022-

आगरा। खेरागढ़ कस्बे के राघव मैरिज होम में पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय को श्रद्धांजलि देने के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के लोगों ने रामवीर उपाध्याय के साथ बिताए हुए पलों को साझा किया और विधायक भगवान सिंह ने भी उनके साथ बिताए पलों को बताते हुए भावुक हो गए। इसके बाद दो मिनट का मौन रख और पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दिनेश गोयल, ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र तोमर, श्रीकांत त्यागी, जिला पंचायत सदस्य पति अनिल शर्मा, मंडल अध्यक्ष मोहन गोयल, सभासद ममता गोयल, महिला मण्डल अध्यक्ष ममता गर्ग, पूर्व सभासद लक्ष्मी गर्ग, मनीष मिश्रा, श्रीनिवास शर्मा,अनिरुद्ध गर्ग, धर्मेंद्र निमेष और राकेश सिंघल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

12-09-2022-


आगरा। खेरागढ़ कस्बे के राघव मैरिज होम में पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय को श्रद्धांजलि देने के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के लोगों ने रामवीर उपाध्याय...

Read Full Article
कागारौल स्वास्थ्य केंद्र को मिला एमबीबीएस डॉक्टर

कागारौल स्वास्थ्य केंद्र को मिला एमबीबीएस डॉक्टर427

👤12-09-2022-
  आगरा। कागारौल कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत तो किसी से छिपी नही है, कोई न कोई शिकायत दिन पर दिन हो रही थी। कही किसी की लापरवाही तो कही किसी की शिकायत थी। जिसमें एक शिकायत डॉक्टर की तैनाती को लेकर थी जो कि कई वर्षों से स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर का पद खाली चल रहा था। जिसकी शिकायत कई बार खेरागढ़ अधीक्षक व सीएमओ आगरा से की डॉक्टर की तैनाती न होने पर कागारौल की जनता को इलाज नही मिल पा रहा था। जिससे कस्बे व आस पास के मरीजों को झोलाछाप डॉक्टर का सहारा लेना पड़ रहा था। उन पर इलाज नही होता तो सीधे आगरा भागना पड़ा रहा था। शिकायत पर
सीएमओ ने इस पर संज्ञान लेकर काफी समय बाद कागारौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ धीरेंद्र सिंह(MBBS) की तैनाती कर दी गई है जो कि सोमवार को धीरेंद्र सिंह ने अपना कार्यवाह संभाल कर मरीजो को देखने में जुट गए।
बता दें कि डॉक्टर धीरेंद्र सिंह कागारौल स्वास्थ्य केंद्र पर 2014 में पहले भी अपनी सेवा दे चुके है जिसके कारण वो कस्बे को भली भांति जानते भी है उन्हें यहाँ मरीजो को देखने मे आसानी भी मिलेगी। सुबह ही स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ धीरेंद्र सिंह के पहुचने पर ग्रामीणों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया और बढ़िया इलाज देने की अपील की। इस दौरान ग्राम प्रधान पति बच्चू सिंह सोलंकी,राहुल जोशी,प्रदीप सक्सेना, सचिन गोयल,दिनेश शर्मा,जगपाल चाहर,दिवाकर बघेल आदि मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

12-09-2022-

  आगरा। कागारौल कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत तो किसी से छिपी नही है, कोई न कोई शिकायत दिन पर दिन हो रही थी। कही किसी की लापरवाही तो कही किसी की शिकायत थी।...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article