Back to homepage

Latest News

आजादी का अमृत महोत्सव की कार्य योजना के द्वितीय दिवस अमेठी पुलिस द्वारा हाफ मैराथन का किया गया आयोजन

आजादी का अमृत महोत्सव की कार्य योजना के द्वितीय दिवस अमेठी पुलिस द्वारा हाफ मैराथन का किया गया आयोजन 235

👤12-08-2022-

अमेठी आजादी का अमृत महोत्सव व हर-घर तिरंगा के अन्तर्गत 07 दिवसीय कार्य योजना के द्वितीय दिवस कल दिनांक 12.08.2022 को समय प्रात: 06 बजे से पुलिस कार्यालय गौरीगंज से मुंशीगंज रोड पर हाफ मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । हाफ मैराथन को पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । उक्त हाफ मैराथन में पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा स्वयं प्रतिभाग किया गया साथ-साथ अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी अमेठी, मुसाफिरखाना, गौरीगंज, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षणाधीन व जनपद के थानों, पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय सहित कुल 100 पुलिस अधि0/कर्म0गण भाग लिये । उक्त मैराथन पुलिस कार्यालय गौरीगंज से प्रारम्भ होकर सब्जी मण्डी तिराहा, मुसाफिरखाना मोड़, मवई पावर हाउस होते हुए धनी जलालपुर गांव मुंशीगंज रोड पर समाप्त हुई । इस अवसर पर 108 एंबुलेंस पर स्वास्थ्य टीम भी मौजूद रही । मैराथन में प्रतिभाग करने वाले प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों 1.दयाराम, 2.अंकित, 3.प्रमोद कुमार, 4.अमित चीमा, 5.अवनीश मिश्रा का पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा हाथ मिलाकर व प्रतिभाग करने वाले समस्त पुलिस अधि0/कर्म0गण का उत्साहवर्धन किया गया । हाफ मैराथन के माध्यम से अमेठी पुलिस द्वारा पुलिस के अनुसशासन, एकजुटता, आपसी भाईचारा, देश के प्रति प्रेम और वफादारी का संदेश दिया गया ।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

12-08-2022-


अमेठी आजादी का अमृत महोत्सव व हर-घर तिरंगा के अन्तर्गत 07 दिवसीय कार्य योजना के द्वितीय दिवस कल दिनांक 12.08.2022 को समय प्रात: 06 बजे से पुलिस कार्यालय गौरीगंज से मुंशीगंज...

Read Full Article
समाजवादी पार्टी युवजन सभा निवर्तमान जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में धूमधाम से निकली गई तिरंगा यात्रा।

समाजवादी पार्टी युवजन सभा निवर्तमान जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में धूमधाम से निकली गई तिरंगा यात्रा।580

👤12-08-2022-

जायस-अमेठी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर जिले की सभी विधानसभाओं में समाजवादी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने हर घर तिरंगा झंडा लगवाने तथा तिरंगा यात्रा निकालने की बेमिसाल कोशिश करते हुए जनता के दिलों में तिरंगे का सम्मान और आपसी भाईचारा कायम करने का काम किया। बताते चले कि निवर्तमान जिला अध्यक्ष शमशाद खान जायसी ने एक विशाल तिरंगा रैली जायस नगर में निकाली जिसमें जिले के वरिष्ठ नेतागण व पदाधिकारी शामिल रहे साथ ही साथ शमशाद खान जायसी ने समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान के तहत नये व पुराने लोगों को सदस्यता दिलाई। वहीं शमशाद खान जायसी ने कहा कि इस रैली के निकालने का उद्देश्य भाजपा सरकार द्वारा देश प्रेम तथा रिश्तों में पैदा की गई दूरियों को समाप्त करना है तथा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आदेश है की ग़रीब, मज़दूर को साथ लेकर चले व उनकी हर सम्भव मदद् किया जाये। इस मौके पर सभासद इसरार खान उर्फ गुड्डन ने कहा कि तिरंगा झंडा हमारे देश की शान है हम मरते दम तक इसकी तथा अपने देश की रक्षा करने को तैयार हैं तथा इस यात्रा का मकसद झंडे की बिक्री कर ग़रीब जनता से धन वसूली तथा किसी को नीचा दिखाना नहीं है बल्कि क्षेत्र में एकता और भाईचारा कायम करना है। इस मौके पर सपा के पूर्व प्रत्याशी तिलोई मोहम्मद नईम तथा भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता, पदाधिकारी व युवजन सभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता के साथ-साथ जायस नगर के दुकानदारों, स्थानीय निवासियों के साथ काफी लोग शामिल रहे।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

12-08-2022-


जायस-अमेठी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर जिले की सभी विधानसभाओं में समाजवादी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने हर घर तिरंगा झंडा...

Read Full Article
अमृत महोत्सव पर फैजे आम बिद्यालय ने निकाली तिरंगा रैली

अमृत महोत्सव पर फैजे आम बिद्यालय ने निकाली तिरंगा रैली558

👤12-08-2022-
सोहावल अयोध्या।  स्वतंत्रता दिवस की 75वी  वर्षगांठ पर पूरे देश में अमृत महोत्सव के रूप में मनाई जा रही है। इसी क्रम में आज फैजे आम मुस्लिम  इंटर कॉलेज शेखपुर जाफर द्वारा तिरंगा पदयात्रा रैली निकाली गई ।यह तिरंगा पदयात्रा रैली विद्यालय से शुरू होकर लखौरी तहसीन पुर, रौनाही थाना सोहावल चौराहा होती हुई विद्यालय में आकर समाप्त हुई। रैली में सफेद कपड़ो वाली ड्रेस में  हाथों में तिरंगा झंडा लेकर वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे लगाते हुए चल रहे बच्चों की शोभा देखने लायक थी। रैली में चल रहे बच्चे आने जाने वाले लोगों को तिरंगा के प्रति जागरूक करते रहे।  देश को आजादी कितनी परेशानी से मिली इस को संजो कर रखने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे थे।रैली बिद्यालय में आकर कार्यक्रम के रूप बदल गई जिसमें कालेज के प्रवन्धक अख़्तर सिद्दीकी ने उपस्थित बच्चों व  स्टाफ को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपना भारत देश महान है।इसकी स्वतंत्रता के लिए हमारे वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति देकर आजादी पाई है।उन्ही वीर सपूतों की याद और आजादी की रक्षा असली अमृत महोत्सव है।उन्होंने बच्चों से अपने घरों पर झंडा लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य महमूद अहमद ,अकरम सिद्दीकी ,मनोज यादव, रामदेव पांडे ,दिवाकर मिश्रा ,अरविंद यादव, मोहम्मद अहमद रिजवान अहमद अरुण दुबे, नितेश मिश्रा ,पवन यादव ,अरविन्द यादव ,वीरेंद्र पाठक ,अनवर अहमद, एजाजुद्दीन ,मो0 आसिफ,मो0 तारीख, व अन्य विद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे

🕔मोहम्मद फहीम

12-08-2022-

सोहावल अयोध्या।  स्वतंत्रता दिवस की 75वी  वर्षगांठ पर पूरे देश में अमृत महोत्सव के रूप में मनाई जा रही है। इसी क्रम में आज फैजे आम मुस्लिम  इंटर कॉलेज शेखपुर जाफर द्वारा...

Read Full Article
अधिवक्ताओ ने विधायक की अगुवाई में निकाली तिरंगा यात्रा

अधिवक्ताओ ने विधायक की अगुवाई में निकाली तिरंगा यात्रा918

👤12-08-2022-

भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वर्ष पर माननीय विधायक रुदौली की अगुवाई में पूर्व अध्यक्ष  प्रमोद कुमार द्विवेदी अपने तहसील के अधिवक्ता साथियों संग तिरंगा यात्रा निकाली।
कार्यक्रम में विधायक राम चन्द्र यादव ने बोलते हुए कहा कि पूरा देश आज अमृत महोत्सव बना रहा है जिसमे सरकारी व गैर सारी संगठन इसमें शामिल होकर देश की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले वीर सपूतों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दे रहे है।उन्होंने तिरंगा यात्रा के लिए रुदौली अधिवक्ता समिति के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।इस मौके पर प्रमोद द्वेदी,साहेब सरन वर्मा,राम भोला तिवारी,गया शंकर कश्यप,शकील अहमद,विनोद लोधी,रामरतन यादव,मंत्री सालिकराम यादव,रमेश सिंह,अनिल तिवारी,अमरेंद्र नाथ मिश्रा,रिंकू पाण्डेय,मोनू तिवारी, कमरुद्दीन अहमद,कमलेश मिश्र,सुरेन्द्र यादव,नन्द किशोर यादव,वेदतिवारी,रविन्द्र तिवारी,रियाज अंसारी,दरवेश खान,फ़जल अज़ीम,सै0 अली मियां सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

🕔 फहीम अहमद

12-08-2022-


भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वर्ष पर माननीय विधायक रुदौली की अगुवाई में पूर्व अध्यक्ष  प्रमोद कुमार द्विवेदी अपने तहसील के...

Read Full Article
अधिवक्ताओ ने विधायक की अगुवाई में निकाली तिरंगा यात्रा

अधिवक्ताओ ने विधायक की अगुवाई में निकाली तिरंगा यात्रा171

👤12-08-2022-

भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वर्ष पर माननीय विधायक रुदौली की अगुवाई में पूर्व अध्यक्ष  प्रमोद कुमार द्विवेदी अपने तहसील के अधिवक्ता साथियों संग तिरंगा यात्रा निकाली।
कार्यक्रम में विधायक राम चन्द्र यादव ने बोलते हुए कहा कि पूरा देश आज अमृत महोत्सव बना रहा है जिसमे सरकारी व गैर सारी संगठन इसमें शामिल होकर देश की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले वीर सपूतों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दे रहे है।उन्होंने तिरंगा यात्रा के लिए रुदौली अधिवक्ता समिति के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।इस मौके पर प्रमोद द्वेदी,साहेब सरन वर्मा,राम भोला तिवारी,गया शंकर कश्यप,शकील अहमद,विनोद लोधी,रामरतन यादव,मंत्री सालिकराम यादव,रमेश सिंह,अनिल तिवारी,अमरेंद्र नाथ मिश्रा,रिंकू पाण्डेय,मोनू तिवारी, कमरुद्दीन अहमद,कमलेश मिश्र,सुरेन्द्र यादव,नन्द किशोर यादव,वेदतिवारी,रविन्द्र तिवारी,रियाज अंसारी,दरवेश खान,फ़जल अज़ीम,सै0 अली मियां सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

🕔 फहीम अहमद

12-08-2022-


भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वर्ष पर माननीय विधायक रुदौली की अगुवाई में पूर्व अध्यक्ष  प्रमोद कुमार द्विवेदी अपने तहसील के...

Read Full Article
राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग खिलाड़ी की मदद में आगे आए हाजी फिरोज़ खान गब्बर

राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग खिलाड़ी की मदद में आगे आए हाजी फिरोज़ खान गब्बर108

👤12-08-2022-

सोहावल अयोध्या।  सरल स्वभाव के धनी व गरीवों की मदद के लिए जिले में अपनी  अलग पहचान बनाने वाले गरीवों के मसीहा हाजी फिरोज खान गब्बर ने एकपरिवार दो खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद देकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की है। विधानसभा अंतर्गत विकासखंड मसौधा की ग्राम सभा माधवपुर निवासी रिषभ रंजन एवं नेहा रंजन , जो सगे भाई बहन है उनका चयन 18 अगस्त से 23 अगस्त तक तमिलनाडु में होने वाले किकबॉक्सिंग नेशनल पुरुष/महिला टूर्नामेंट के लिए हुआ है।दोनों भाई बहन पुरुष एवं महिला अलग अलग वर्गों के लिए उत्तर प्रदेश की तरफ से इस नैशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।।आज दोनों खिलाड़ियों ने अपने परिवार के साथ बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे  हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर से मुलाकात की. हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने बच्चों का हौसला बढ़ाने के साथ-साथ आर्थिक सहायता करते हुए बताया की हमारी तरफ से की गई मदद से एक तरफ जहां बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा वही दूसरी ओर क्षेत्र और जनपद का नाम भी रौशन होगा बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद ने बताया कि हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने परिवार को विश्वास दिलाया है कि वह समय-समय पर इन दोनों प्रतिभावान खिलाड़ियों की हर तरह की मदद करते रहेंगे जिससे इनके बेहतर खेल में किसी तरह की रूकावट न आने पाए।

🕔मोहम्मद फहीम

12-08-2022-


सोहावल अयोध्या।  सरल स्वभाव के धनी व गरीवों की मदद के लिए जिले में अपनी  अलग पहचान बनाने वाले गरीवों के मसीहा हाजी फिरोज खान गब्बर ने एकपरिवार दो खिलाड़ियों को...

Read Full Article
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार734

👤12-08-2022-

सोहावल अयोध्या  ।माधव सर्वोदय इंटर कॉलेज रानी बाजार में गुरुवार को छात्रों ने आर ए एफ जवानों  के साथ अटूट स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर अपनी रक्षा का प्रण कराया। आर ए एफ के जवान ने छात्रों को उपहार देकर ताउम्र बहन की रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर बहनों ने तिलक लगाकर भाइयों की आरती उतारी। आर ए एफ जवान एवं छात्रों ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर हंसी-खुशी रक्षाबंधन की परंपरा का निर्वह्न किया।वहीं इस अवसर पर सैनिकों ने अपने अनुभव बच्चों के साथ सांझा किए। इसके बाद देश की रक्षा करने वाले इन सैनिक भाइयों को कक्षा छठी, सातवीं और आठवीं की छात्राओं ने तिलक लगाकर राखी बांधी।प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार पाठक कहा कि हमारे भाई जिस तरह से अपनी बहनों की हर मुसीबत की घड़ी में रक्षा करते हैं। उसी तरह हमारे देश के सैनिक भी पूरे देश के स मान की रक्षा करते हैं। हमे कभी भी उनके द्वारा देश के लिए दी गई कुर्बानियों को नहीं भूलना चाहिए। व्यवस्थापक अरविंद पाठक कहां कि वे लोग पिछले कई सालों से वीर जवानों को राखियां बांध रहे हैं. हमारे जवान जो देश की रक्षा और हमारी रक्षा के लिए सबसे आगे रहते हैं, उनको राखी बांधना सौभाग्य की बात है. हमने उनकी लंबी उम्र और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए 150 जवानों को राखी बांधी है. कुछ जवान जो रक्षाबंधन में घर नहीं जा पाते हैं, उन्हें यहां राखी बांधी गई है.इस अवसर पर उज्जवल पाठक ज्ञानेंद्र पाठक ,अखिलेश मिश्रा, पंकज पाठक, प्रवेश कुमार पांडे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

12-08-2022-


सोहावल अयोध्या  ।माधव सर्वोदय इंटर कॉलेज रानी बाजार में गुरुवार को छात्रों ने आर ए एफ जवानों  के साथ अटूट स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन उत्साह के साथ मनाया गया।...

Read Full Article
सी एच सी अधीक्षक के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा

सी एच सी अधीक्षक के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा652

👤12-08-2022-


मवई अयोध्या  आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई के चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों ने सी एच सी अधीक्षक डॉक्टर सुमत कुमार सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली।तिरंगा यात्रा निकलने से पूर्व उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए डॉक्टर सुमत कुमार सिंह ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम केवल अभियान नही है बल्कि लोगों में देश भक्ति जागृति करने का अनूठा प्रयास है।डॉक्टर सुमत कुमार सिंह ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर केंद्र सरकार की पहल पर इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमे हम सभी को अपनी पूर्ण सहभागिता करनी चाहिये जिससे भारत ही नही बल्कि पूरे विश्व मे एकता का संदेश स्थापित हो।तिरंगा यात्रा सी एच सी से निकल कर ब्लाक कार्यालय के सामने होते हुए मवई गांव पहुंची वहां से थाने के सामने से होते हुए पुनः सी एच सी मवई पहुंच कर समाप्त हुई।इस अवसर पर डॉक्टर राजीव उपाध्याय,डॉक्टर फराज खाँ, डॉक्टर शबनम,आशुतोष सिंह,दिनेश कुमार,उबेदुर्रह्मान आदि लोग उपस्थित थे।

🕔tanveer ahmad

12-08-2022-



मवई अयोध्या  आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई के चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों ने सी एच सी अधीक्षक डॉक्टर सुमत कुमार...

Read Full Article
दौलतपुर गौशाला की स्थित हद से बदतर

दौलतपुर गौशाला की स्थित हद से बदतर926

👤10-08-2022-

सोहावल अयोध्या।  चारा पानीके अभाव एवं रखरखाव में लापरवाही से आए दिन गौशाला में मर रहे पशुओं की दयनीय हालत से गुस्साए करीब दो दर्जन क्षेत्रीय ग्रामीणों ने गौशाला पहुंचकर प्रदर्शन किया एवं ग्राम प्रधान सेक्रेटरी व  वीडियो के खिलाफ नारेबाजी की विकासखंड मसौधा अंतर्गत ग्राम दौलतपुर में स्थित गौशाला में रहने वाले पशुओं की हालत बहुत ही दयनीय है पशुओं के खाने  व पीने के रखरखाव में लापरवाही के कारण पशुओं की हालत बहुत ही दयनीय है एक तरफ सरकार पशुओं की सुरक्षा के लिए गौशालाओं का निर्माण करवा कर पशुओं के रखरखाव का इंतजाम करके इनकी मदद करना चाहती है वहीं दूसरी तरफ पशु शालाओं के रखरखाव व देखभाल व जिम्मेदारी निभाने वालों की लापरवाही के कारण पशुओं का बहुत बुरा हाल हो रहा है गौशाला में खानपान की कमी एवं सही देखभाल रखरखाव नहीं होने के कारण कमजोर होकर आए दिन पशु मर रहे हैं हालत से आहत होकर करीब दो दर्जन क्षेत्रीय ग्रामीण दौलतपुर गौशाला पर जाकर प्रदर्शन एवं नारेबाजी की ग्रामीणों ने प्रधान सेक्रेटरी एवं ब्लॉक मसौधा के वी डी ओ के विरुद्ध नारेबाजी भी की गौशाला में पशुओं की दयनीय हालत होने के कारण क्षेत्रीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है लोगों द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुधार नहीं हो रहा है जांच के नाम पर संबंधित अधिकारी आते हैं और औपचारिकता पूरी करते हुए लीपापोती करके चले जाते हैं इस बात से भी ग्रामीणों में काफी नाराजगी है

🕔मोहम्मद फहीम

10-08-2022-


सोहावल अयोध्या।  चारा पानीके अभाव एवं रखरखाव में लापरवाही से आए दिन गौशाला में मर रहे पशुओं की दयनीय हालत से गुस्साए करीब दो दर्जन क्षेत्रीय ग्रामीणों ने गौशाला...

Read Full Article
बड़ी अकीदत,श्रद्धा व एहतराम के साथ कर्बला में दफन हुई ताजिया

बड़ी अकीदत,श्रद्धा व एहतराम के साथ कर्बला में दफन हुई ताजिया838

👤10-08-2022-

भेलसर(अयोध्या)कर्बला के मैदान में हजरत मोहम्मद स0अ0 के नवासे हजरत इमाम हुसैन व कर्बला के शहीदों द्वारा दी गई अजीम कुर्बानी व शहादत की याद में मोहर्रम पर्व इलाके में लोगो ने अकीदत के साथ मनाया।
आशुमऊ सहित क्षेत्र में ताजिया जुलूस के साथ लोग अकीदत के साथ चलते हुए नजर आ रहे थे।इस मौके पर मर्सिया व नोहाखवानी व मातम कर लोग शोहदाए कर्बला को नजराने अकीदत पेश करते हुए गमगीन नजर आए।रुदौली क्षेत्र के कारीगरों द्वारा ताजिया बनाने की कला कृति कई मील तक विख्यात है।रुदौली क्षेत्र के आशुमऊ गांव का मोहर्रम पर्व बड़े ही अकीदत और एहतराम के साथ हर साल मनाया जाता है ताजिया दारो ने फातिहा पढ़ कर ताजिये दफन किये लोगों की काफी भीड़ रही।इस मौके पर पुलिस सक्रिय रही शान्ति व्यवस्था की दृष्टि से हल्का एसआई इसहाक खान व उनके साथ हल्का सिपाही  नितेश कुमार व संजय कुमार सैनी मौजूद रहे मोहर्रम पर्व को सकुशल संपन्न कराने मैं पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आई लोगों ने पुलिस टीम को धन्यवाद कहा मौके पर मौजूद पूर्व ग्राम प्रधान मोहम्मद नसीम पत्रकार फहीम अहमद मोहम्मद अरशद मोहम्मद फारूक आशहद हुसैन मौजूद रहे

🕔 फहीम अहमद

10-08-2022-


भेलसर(अयोध्या)कर्बला के मैदान में हजरत मोहम्मद स0अ0 के नवासे हजरत इमाम हुसैन व कर्बला के शहीदों द्वारा दी गई अजीम कुर्बानी व शहादत की याद में मोहर्रम पर्व इलाके में...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article