Back to homepage

Latest News

एसडीएम ने मतदाता सूची को आधार से जोड़ने को लेकर की बैठक

एसडीएम ने मतदाता सूची को आधार से जोड़ने को लेकर की बैठक638

👤18-07-2022-


सोहावल संवाददाता। सोहावल तहसील सभागार में विभिन्न राजनीतिक दल से जुड़े प्रतिनिधियों की एसडीएम सोहावल के नेतृत्व में बैठक की गई। इस दौरान निर्वाचक नामावलियों को आधार से लिंक करवाए जाने सम्बंधित जानकारी दी गई।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों को आधार से लिंक किया जाना। जिसके लिए आगामी माह 1 अगस्त से 31 दिसम्बर तक बूथ लेवल अधिकारी  फार्म 6 सिक्स बी पर आधार से संबंधित सूचना एकत्र करके लिंक करेंगे। इस संबंध में उपजिलाधिकारी सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ तहसील में बैठक की गई। इस दौरान राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों से बूथ लेवल एजेंट को भी सहयोग दिए जाने की अपेक्षा की गई। इस दौरान उप जिला अधिकारी सोहावल द्वारा बताया गया कि किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु अहर्ता तिथि एक जनवरी थी। जो अब अर्हता तिथि एक जनवरी के अलावां एक अप्रैल,एक जुलाई व 1 अक्टूबर हो गया है। अब इस निर्धारित तिथि पर मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते है। बैठक में सपा नेता एजाज अहमद,मिर्जा खालिद वेग सहित अन्य राजनीतिक दलों से जुड़े लोग मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

18-07-2022-



सोहावल संवाददाता। सोहावल तहसील सभागार में विभिन्न राजनीतिक दल से जुड़े प्रतिनिधियों की एसडीएम सोहावल के नेतृत्व में बैठक की गई। इस दौरान निर्वाचक नामावलियों...

Read Full Article
महिला थाने के प्रयास से 01 वैवाहिक जोड़ा पुनः साथ रहने को हुआ राजी

महिला थाने के प्रयास से 01 वैवाहिक जोड़ा पुनः साथ रहने को हुआ राजी 827

👤18-07-2022-


अमेठी पुलिस अधीक्षक अमेठी इलामारन जी के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय के पर्यवेक्षण में “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के तहत उ0नि0 ममता रावत थानाध्यक्ष महिला थाना मय टीम द्वारा महिला थाना गौरीगंज में पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद के संबंध में समस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं को सुलझाते हुए पति-पत्नी को साथ रहने के लिए समझाया गया । जिसमें 01 वैवाहिक जोड़ा राजी खुशी से आपस में एक साथ रहने के लिए सहमत होकर घर गया तथा अमेठी पुलिस को धन्यवाद दिया । अमेठी पुलिस द्वारा उनको आगामी जीवन की शुभकामनाएं दी गई ।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

18-07-2022-



अमेठी पुलिस अधीक्षक अमेठी इलामारन जी के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय के पर्यवेक्षण में “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी...

Read Full Article
सावन का प्रथम सोमवार: मंदिरों में उमड़ी भीड़, भक्तों ने किया अभिषेक

सावन का प्रथम सोमवार: मंदिरों में उमड़ी भीड़, भक्तों ने किया अभिषेक292

👤18-07-2022-

सावन का प्रथम सोमवार: मंदिरों में उमड़ी भीड़, भक्तों ने किया अभिषेक

बाजार शुक्ल अमेठी।सावन महीने के पहले सोमवार को क्षेत्र के शिवालयों में हर-हर महादेव, जय ओम शिवकारा की गूंज सुनाई दी। अल सुबह से ही श्रद्धालुओं की मंदिरों में खासी भीड़ रही। वहीं शिव मंदिरों के साथ अन्य मंदिरों पर भी दिनभर भक्तों को तांता लगा रहा है। साथ ही अंचल के सभी प्रमुख शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। सावन माह के पहले सोमवार दिन शिवलिंगों का दूध, जल से अभिषेक किया गया। शिवलिंगों को पुष्प, बेल पत्र, आंक, धतूरे से सजाकर महाआरती की गई। इस दौरान मंदिरों में घंटी, घडिय़ाल, शंख व झालर के बीच भोलेनाथ के उद्घोष से माहौल भक्तिमय बना रहा।कई लोगों ने पंडितों की मौजूदगी में शिव महाभिषेक किया। महामृत्युंजय के जाप शुरू हुए तथा रुद्राभिषेक किया गया। वहीं सावन मास में एक महीने तक प्रत्येक शिव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का दौर चलेगा। वहीं सावन के पहले सोमवार को क्षेत्र मे श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। मंदिर में भोले के दर्शन करने के लिए सुबह 5 बजे से ही लंबी-लंबी लाइन दोपहर तीन बजे तक लगी रही। वहीं मंदिर परिसर में कोई अप्रिय घटना घटित न हो इसके लिए पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

 दूध, दही, गंगाजल चढ़ाएं

सावन महीने में भगवान शिव की पूजा से मनवांछित फल प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि इस महीने में भगवान भोले शंकर को दूध, दही, घी, मक्खन, गंगाजल, विल्ब पत्र, आक, धतूरा आदि चढ़ाना चाहिए, क्योंकि इस माह में भगवान भोले नाथ की सच्चे मन से आराधना की जाए, तो उसे मनवांछित फल प्राप्त होता है।

अभिषेक का है महत्व

सावन में शिव अभिषेक का विशेष महत्व है। पंडितों के अनुसार पार्थिव शिवलिंग के पूजन से शिवजी का आशीर्वाद मिलता है। समुद्र मंथन में निकले विष का पान करने के बाद जलन को शांत करने शिवजी का जलाभिषेक किया गया था। यह विधि अपनाई जाती है। इसके साथ ही आंक व बिल्व पत्र चढ़ाने से अनिष्ट ग्रह की दशा भी शांत होती है। दूध में काले तिल से अभिषेक करने से चंद्र संबंधित कष्ट दूर होते हैं।

🕔सावन का प्रथम सोमवार: मंदिरों में उमड़ी भीड़, भक्तों ने किया अभिषेक

18-07-2022-


सावन का प्रथम सोमवार: मंदिरों में उमड़ी भीड़, भक्तों ने किया अभिषेक

बाजार शुक्ल अमेठी।सावन महीने के पहले सोमवार को क्षेत्र के शिवालयों में हर-हर महादेव,...

Read Full Article
वही अल्लाह की रहमत से बस महेरूम होते हैं वो जिनको अपने घर में बेटियां अच्छी नहीं लगती

वही अल्लाह की रहमत से बस महेरूम होते हैं वो जिनको अपने घर में बेटियां अच्छी नहीं लगती603

👤18-07-2022-

हे माई यूँ न मार मुझे दे जीने का अधिकार मुझे - मोजीम खान

तिलोई अमेठी -जंहा एक तरफ भ्रूण हत्या को लेकर इस जमाने में लोग तरह तरह के उपयोग करते हैं ज़ब से गर्भपात चेक करने वाली मशीन चल गई जिसे हम अल्ट्रासॉउन्ड के नाम से जानते हैं तब से भ्रूण हत्या का सिल सिला जोरो पर है कभी दवाई के माध्यम से तो कभी अबोशन करके गर्भ में आते ही मासूमों की हत्या कर दी जाती है खास कर अगर पता हो जाये की लड़की है तो,तब इस सच्चाई को गीत के रूप में फिरोया है।शेखन गाँव के रहने वाले मोजीम खान ने जो की इस समय सोशल मिडिया के समंदर में तेजी से लहर मार रहा है, गीत कुछ इस तरह से है, हे माई यूँ न मार मुझे,दे जीने का अधिकार मुझे,इस प्यारी प्यारी दुनिया का, कर लेने दे दीदार मुझे,जिस रोज से गर्भ मे आई हूँ, चिंता में डूबी जाती हो, मै लड़की हूँ या लड़का हूँ तुम यही जाँच करवाती हो, बापू भी गुमसुम रहते हैं भर पेट न खाना खाते हैं, दिन रात सुबह से शाम तलक वो सोच सोच घबराते हैं। खुशियाँ ही खुशियाँ बरसेंगी जिस रोज मैं घर में आउंगी। धन,भाग्य,लक्ष्मी तीनो को मैं अपने साथ ले आउंगी, बस इतनी कृपा करो माई।ले लेने दो आकार मुझे, हे माई यूँ....है यही धारणा दुनिया की बेटियां पराई होती हैं। पर बिन बेटी के इस जग में तकदीर सभी की सोती है, ज़ब बेटी ही न होगी तो फिर बेटा कैसे आएगा, बिन बेटी के इस शृष्टि का सब खेल खत्म हो जायेगा। इसलिए बेटियों पर अपनी बेटों जैसा व्यवहार करो। बस दृष्टि समान रखो इन पर, न इनके लिए कुछ खास करो। हूं फूल तुम्हारी गोदी का कर लो थोड़ा सा प्यार मुझे,हे माई यूँ न मार मुझे, दे जीने का अधिकार मुझे...जब से ये गीत सोसल मीडिया पर वायरल हुआ है।वायरल वीडियो को देखने वालों ने सही कहा है।आज के जमाने में हो रही भ्रूण हत्या को इस गीत के माध्यम से पिरोया गया है।

🕔वसीम अहमद

18-07-2022-


हे माई यूँ न मार मुझे दे जीने का अधिकार मुझे - मोजीम खान

तिलोई अमेठी -जंहा एक तरफ भ्रूण हत्या को लेकर इस जमाने में लोग तरह तरह के उपयोग करते हैं ज़ब से गर्भपात...

Read Full Article
मुर्गी बच्चा ले जाने आया युवक लापता

मुर्गी बच्चा ले जाने आया युवक लापता867

👤18-07-2022-

जगदीशपुर -अमेठी। कमरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत जाफरगंज गांव में मुर्गी पालन हेतु बच्चा खरीदने के लिए आया युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी की तहरीर देकर मामले से अवगत कराया है। जानकारी के अनुसार रामसिंह पुत्र राम आधार निवासी मोहब्बतपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी बीते 11जुलाई को मुर्गी पालन हेतु बच्चा खरीदने के लिए देर शाम रिश्तेदारी जाफरगंज गांव  आया था जहां कुछ समय रूकने के बाद रिश्तेदार की बाइक लेकर कहीं चला गया था और वहां से देर शाम वापस लौटकर बाइक खड़ी कर दिया तथा रात्रि लगभग साढ़े दस बजे रिश्तेदार ने उसे घर के लिए बस पर बैठा दिया था परन्तु राम सिंह सुबह तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनो ने  रिश्तेदार से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि देर रात बस से घर भेज दिया है जिसकी परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा थकहार कर परिजनों ने घटना की सूचना 13जुलाई को थाना कमरौली में देकर कार्यवाही की मांग की है।इस सम्बन्ध में पुलिस ने बताया कि तहरीर मिली है तथा जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।

🕔अंकित यादव

18-07-2022-


जगदीशपुर -अमेठी। कमरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत जाफरगंज गांव में मुर्गी पालन हेतु बच्चा खरीदने के लिए आया युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों...

Read Full Article
मॉनसून के इंतजार में सूखने लगी धान की फसल, आसमान की ओर टकटए बैठे किसान

मॉनसून के इंतजार में सूखने लगी धान की फसल, आसमान की ओर टकटए बैठे किसान337

👤18-07-2022-

बाजार शुक्ल अमेठी। मॉनसून की बेरुखी के चलते धान की फसल सूखने लगी है। परेशान किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए बारिश की उम्‍मीद में दिन गुजार रहे हैं। उनके मन में बस एक ही बात है कि कब मेघ बरसे और खेती की गाड़ी पटरी पर आए।
माॅनसून की बेरुखी ने किसानों के सामने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। खासतौर से उन किसानों के लिए जिन्होंने अपने संसाधन की मदद से धान की रोपाई कर दी है। अब बारिश न होने के कारण फसल सूख रही है।दूसरी तरफ बारिश की आस में रोपाई न करने वाले किसानों का बेहन खेत में ही खराब हो रहे हैं। हर तरफ से हो रहे नुकसान के बीच अब भी किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठें है, कि कब मेघ बरसे और खेती की गाड़ी फिर से पटरी पर आ सके। हालांकि अब तक हुई देरी का फसल की उपज पर असर पड़ना तय है।

किसानों पर भारी पड़ रही मानसून की बेरुखी

 प्रति बीघा धान की फसल में करीब साढ़े पांच से छह हजार रुपये की लागत आ रही है। एक बीघा खेत में धान की रोपाई करने के लिए डीजल इंजन से 150-200 रुपये प्रति घंटे की दर से कुल पांच घंटे तक पानी भरना पड़ रहा है। खेत में पानी भरने की लागत करीब 1000 रुपये आ रही है।मजदूरों से एक बीघे धान की रोपाई की लागत करीब 1200 रुपये है। ट्रैक्टर से एक बीघे खेत की जुताई पर भी लगभग 800 का खर्च आ रहा है। धान की नर्सरी तैयार करने में करीब 400 से 500 रुपये खर्च आता है। रोपाई के बाद खाद प्रति बीघा डीएपी बीस किलो पर 600 रुपया, यूरिया प्रति बीघा पंद्रह किलो पर 150 रुपया और खर पतवार नाशक दवा पर करीब 200 रुपये खर्च होते हैं।

क्या बोले किसान

किसान शिव प्रसाद विश्वकर्मा रामेश्वर लोधी दुर्गा प्रसाद शर्मा प्रेमचंद दीवान चंद आदि ने बताया कि 10 बीघे खेत में अच्छी वैरायटी के धान की रोपाई 15 जून को करवाया था। उम्मीद थी बारिश होगी। लेकिन तब से अब तीन बार संसाधन से सिंचाई करनी पड़ी। फिर भी फसल पीली ही दिख रही है। प्रति बीघे में करीब छह हजार रुपये की लागत आई है। किसी तरह से रोपाई कराने के बाद सिंचाई कराना लागत को और बढ़ा रहा है। दिन में तेज धूप से पानी भी उबल जा रहा हैं।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

18-07-2022-


बाजार शुक्ल अमेठी। मॉनसून की बेरुखी के चलते धान की फसल सूखने लगी है। परेशान किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए बारिश की उम्‍मीद में दिन गुजार रहे हैं। उनके मन में बस एक...

Read Full Article
शैक्षिक संगठनों के नेतृत्व में शिक्षक आलोक पाण्डेय के निधन पर बीआरसी सुमेरपुर में शोकसभा आयोजित

शैक्षिक संगठनों के नेतृत्व में शिक्षक आलोक पाण्डेय के निधन पर बीआरसी सुमेरपुर में शोकसभा आयोजित60

👤18-07-2022-

संघों के पदाधिकारियों एवम् शिक्षकों ने शिक्षक आलोक पाण्डेय को श्रद्धांजलि देकर किया नमन

उन्नाव। सुमेरपुर ब्लाक के समस्त शैक्षिक संगठनों के नेतृत्व में शिक्षक आलोक पाण्डेय के निधन पर बीआरसी सुमेरपुर में शोक सभा का आयोजन कर स्वर्गीय आलोक पाण्डेय के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर उनको नमन किया। शिक्षक आलोक पाण्डेय की सोमवार को विद्यालय जाते समय फतेहपुर जनपद के औंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मृत्यु हो गयी। खण्ड शिक्षा अधिकारी ईश्वर कान्त मिश्र ने शिक्षक आलोक पाण्डेय के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
           बतातें चलें कि कानपुर जनपद के पाल्हेपुर गाँव निवासी एवम् उच्च प्राथमिक विद्यालय सेढूपुर में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत शिक्षक आलोक पाण्डेय (39 वर्ष) को सोमवार को फतेहपुर जनपद के औंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत डीसीएम ने रौंद दिया। जिससे उनकी दुर्घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। स्वर्गीय आलोक पाण्डेय अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। ब्लॉक अध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार में कमाने वाले एक मात्र सदस्य थे। शिक्षक संघों के पदाधिकारियों में विनोद सिंह धर्मेश श्रीवास्तव संकल्प मिश्रा डॉ आशीष दीक्षित सोनू बाजपेई देश दीपक पाण्डेय स्वतन्त्र सिंह कृष्ण मोहन सिंह बसन्त मिश्रा अक्षय कटियार समेत आदि संकट की इस घड़ी में परिवार को यथा सम्भव सहयोग का शीघ्रता शीघ्र दिलाने का भरोसा दिलाया और जीवन के कठिन समय में शिक्षकों को एकजुट रहते हुए एक दूसरे का सहयोग करते रहने के लिए प्रेरित किया। शिक्षक की मौत से शिक्षक शिक्षामित्र एवम् अनुदेशकों में भारी आक्रोश व्याप्त रहा।
        इस अवसर पर रवि शंकर पाण्डेय लोकेश मिश्र गिरीश प्रताप सिंह देश दीपक पाण्डेय विक्रम सिंह रामदेव यादव दीपक वर्मा प्रेम शंकर शुक्ला अखण्ड प्रताप सिंह राम प्रताप सिंह नीरज कुमार कमलेश कुमार प्रदीप सिंह सुनील गुप्ता महादेव प्रसाद योगेंद्र शुक्ला अंकित रावत अरुणेंद्र विक्रांत हरिओम योगेश आमोद गौतम दीप नारायण श्रीवास्तव शिवाजी अवस्थी अभिषेक मिश्रा प्रभाकर विकास भारती इंसाद अली निवेदिता सचान निशा तोमर कुसुम शुक्ला उषा भदोरिया आराधना सुमन सिंह वंदना दीक्षित रूपा सारिका शुक्ला रेखा लक्ष्मी मिश्रा योगिता सिंह प्रतिभा वंदना शालिनी सारिका शुक्ला समेत सैंकड़ों शिक्षक शिक्षामित्र एवम् अनुदेशक मौजूद रहे।

🕔राजेश कुमार

18-07-2022-


संघों के पदाधिकारियों एवम् शिक्षकों ने शिक्षक आलोक पाण्डेय को श्रद्धांजलि देकर किया नमन

उन्नाव। सुमेरपुर ब्लाक के समस्त शैक्षिक संगठनों के नेतृत्व...

Read Full Article
दलहनी फसल की मिनीकिट का निशुल्क वितरण

दलहनी फसल की मिनीकिट का निशुल्क वितरण770

👤18-07-2022-

बारुन(अयोध्या)।राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत खरीफ सीजन में बुवाई के लिए दलहनी फसलों के बीज की मिनीकिट का निशुल्क वितरण कृषि विभाग द्वारा विकासखण्ड मुख्यालय मिल्कीपुर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मिल्कीपुर विधायक प्रतिनिधि पृथ्वीराज यादव मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता उप निदेशक कृषि अयोध्या डॉ संजय कुमार त्रिपाठी  व संचालन एडीओ कृषि अर्जुन कुमार यादव ने किया।इस मौक़े पर उप निदेशक कृषि डा संजय कुमार त्रिपाठी ने किसानों को बताया कि दलहनी फसलों की बुवाई समय के साथ करे और उसकी सुरक्षा हेतु जैविक रक्षा रसायन का प्रयोग करें।कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में मौजूद किसानों को अरहर, उड़द व मूंग की मिनीकिट का वितरण किया गया।इस अवसर पर प्रगतिशील किसान विजय कुमार सिंह,जनपद सलाहकार राजपाल यादव, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार मिल्कीपुर प्रमोद कुमार यादव,ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक प्रभाकर सिंह, कृषि रक्षा इकाई प्रभारी डा अवधेश कुमार,स्वामीनाथ यादव के साथ साथ कृषि विभाग के कर्मचारी व सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

18-07-2022-


बारुन(अयोध्या)।राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत खरीफ सीजन में बुवाई के लिए दलहनी फसलों के बीज की मिनीकिट का निशुल्क वितरण कृषि विभाग द्वारा विकासखण्ड...

Read Full Article
सपा जिला अध्यक्ष ने खाद्य वस्तुओं पर टैक्स लगाए जाने का किया विरोध

सपा जिला अध्यक्ष ने खाद्य वस्तुओं पर टैक्स लगाए जाने का किया विरोध654

👤18-07-2022-

अयोध्या।समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने आजादी के 75 में वर्ष में तमाम खाद्य वस्तु पर पहली बार टैक्स लगाए जाने को जनविरोधी बताया है श्री यादव ने कहा कि  पहली बार है जब आम गरीब आदमी के उपयोग में आने वाले आटा चावल दूध दही जैसी वस्तुओं पर टैक्स लगाया जा रहा है खुले रुप में बिकने वाले अनाज अब जीएसटी के दायरे में आएंगे श्री यादव ने कहा कि समाजवादी नेता डॉ राम मनोहर लोहिया ने कपड़ा रोटी सस्ती हो दवा पढ़ाई मुक्ति हो का सपना देखा था जिस पर समाजवादी जब-जब सत्ता में आए इस पर काम भी किया लेकिन अब भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने अनाज कपड़ा सहित अन्य वस्तुओं पर जो अभी तक टैक्स फ्री हुआ करती थी इन्हें भी जीएसटी के दायरे में लाकर महंगाई से जूझ रहे जनता को एक और महंगाई की मार दिया है श्री यादव ने कहा कि एक तरफ भाजपा आजादी का अमृत काल मना रही है दूसरी तरफ जनता की दुश्वारियां बढ़ा रही है डॉ राम मनोहर लोहिया के नाम से सपा शासनकाल में लखनऊ में बने लोहिया अस्पताल और संस्थान में पचे की कीमत ₹100 करने के साथ ही सारी जांच इलाज मुक्त सुविधा समाप्त कर दी है श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में जनता तराय तराय कर रही है बेरोजगारी भ्रष्टाचार महंगाई  रोज नई ऊंचाइयों पर पहुंच रही है।

🕔 राकेश सिंह

18-07-2022-


अयोध्या।समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने आजादी के 75 में वर्ष में तमाम खाद्य वस्तु पर पहली बार टैक्स लगाए जाने को जनविरोधी बताया है श्री यादव ने...

Read Full Article
48 घंटा बीतने को है लेकिन पुलिस लापता युवक को ढूंढने में नाकाम

48 घंटा बीतने को है लेकिन पुलिस लापता युवक को ढूंढने में नाकाम 192

👤18-07-2022-
अयोध्या।घर से निकला युवक  नौकरी पर जाने के लिए रास्ते में हुआ लापता, घर के परिजनों ने थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट।
थाना महाराजगंज क्षेत्र के रामकिशन चौहान आयु 22 वर्ष पुत्र श्री चरण चौहान अपने घर बाकरगंज जरही से किसी टैक्सी वाहन से लखनऊ के लिए 16 जुलाई दोपहर 2:00 बजे लगभग निकला लेकिन अभी तक घर नहीं पहुंचा और मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है। घर के परिजनों ने महाराजगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। 48 घंटा बीतने को है लेकिन पुलिस अभी भी युवक का कोई सुराग नहीं लगा पाई। घरवाले काफी परेशान है।

🕔राकेश सिंह

18-07-2022-

अयोध्या।घर से निकला युवक  नौकरी पर जाने के लिए रास्ते में हुआ लापता, घर के परिजनों ने थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट।
थाना महाराजगंज क्षेत्र के रामकिशन...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article