Back to homepage

Latest News

बृक्षारोपण कर मांझा क्षेत्र का उपजिला अधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

बृक्षारोपण कर मांझा क्षेत्र का उपजिला अधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण268

👤05-07-2022-

सोहावल। अयोध्या। उपजिला अधिकारी ने राजस्व कर्मियों के साथ जिले के बृहद बृक्षारोपण अभियान में भागीदारी निभाते हुए महांवा में बृक्षारोपण किया और हर वर्ष बाढ़ से प्रभावित होने वाले मांझा क्षेत्र के गांव मांझा कला व सहारा बाग का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है।  मंगल वार को तहसील स्तर पर आयोजित किये गए बृहद बृक्षारोपण अभियान में राजस्व महकमे ने जगह जगह बृक्ष लगवाये। इसके लिए मसौधा के महावा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम के तहद नवागत उप जिला अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव तहसीलदार व नायब तहसीलदार सहित लेखपालो ने भागीदारी निभाई और बृक्षारोपण किया। कंही फलदार बृक्ष लगे तो कंही छायादार लगाए गए। बृक्ष रोपण के बाद उपजिला अधिकारी ने अपने संबोधन में इस बात पर बल दिया कि रोपण के बाद इन बृक्षों की देखभाल की भी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए क्यो कि बढ़ते पर्यावरण असंतुलन से निबटने का एक मात्र रास्ता बृक्षरोपण है। यहाँ से राजस्व महकमे का काफिला बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रहे मांझा कला व सहारा बाग की ओर घूम गया जंहा बीते वर्षो की परेशानियों को देखते हुए निरीक्षण कर एहतियात के कदम उठाने हेतु उपजिला अधिकारी ने तहसीलदार व अधीनस्थों को दिशा निर्देश जारी किया है।


🕔 मोहम्मद फहीम

05-07-2022-

सोहावल। अयोध्या। उपजिला अधिकारी ने राजस्व कर्मियों के साथ जिले के बृहद बृक्षारोपण अभियान में भागीदारी निभाते हुए महांवा में बृक्षारोपण किया और हर वर्ष बाढ़ से प्रभावित...

Read Full Article

सी एम के आदेश का पालन कराने में पुलिस नाकाम,

सी एम के आदेश का पालन कराने में पुलिस नाकाम,407

👤04-07-2022-

जगदीशपुर अमेठी गतमाह में सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा टैक्सी स्टैंड वा रोडों पर खड़े वाहनों को हटाने का जारी निर्देश पुलिस की लचर कार्यशैली के चलते बेअसर साबित होता जा रहा है आलाधिकारी बेखबर हैं
कोतवाली  जहां चौराहा पुलिस चौकी  तथा विभिन्न रोडों के किनारे संचालित टैक्सी स्टैंड पूर्व की भांति  जमे हुए हैं बस स्टाप से लेकर आदि रोडो पर लाईनों में खड़े वाहन सरकार के आदेश की खिल्ली उडा रहे हैं वहीं मूकदर्शक बनी पुलिस सब कुछ देखते हुए भी चुप्पी साधे रहती है  जिसके चलते रोडो पर अतिक्रमण का अंबार लगता जा रहा है इसी का परिणाम है कि निरंतर दुर्घटनाएं घटित  होकर यात्री मौत के शिकार होते रहते हैं  इसके बावजूद भी पुलिस को ना तो सीएम के आदेश की परिवाह है ना ही यात्रियों की सुरक्षा की सरकार का आदेश मात्र कागजी साबित होकर हवा हवाई  होता जा रहा है जिले में बैठे आलाधिकारियों ने यदि गौर ना किया तो भविष्य में विकराल समस्या खड़ी हो सकती है

🕔tanveer ahmad

04-07-2022-


जगदीशपुर अमेठी गतमाह में सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा टैक्सी स्टैंड वा रोडों पर खड़े वाहनों को हटाने का जारी निर्देश पुलिस की लचर कार्यशैली के चलते बेअसर साबित होता...

Read Full Article
पुलिस की मुखबरी की शंका के चलते शातिर अपराधियों अधेड़ को बेखौफ होकर उतार मौत के घाट

पुलिस की मुखबरी की शंका के चलते शातिर अपराधियों अधेड़ को बेखौफ होकर उतार मौत के घाट571

👤04-07-2022-

शातिर अपराधियों ने घर से बाहर बुलाकर धारदार हथियार से हमला कर,, मारी गोली 

पुलिस की शिथिलता से लगातार बढ़ती जा रही जघन्य अपराधिक घटनाएं

योग जी का रामराज्य या अपराधियों का आतंक फैसला आपका

उन्नाव।पुलिस की मुखबरी करने की शंका के चलते हौसला बुलंद शातिर अपराधियों ने अधेड़ को धारदार हथियारों और गोली मार कर निर्ममता से हत्या करके बड़े आराम से फरार हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ को जिला अस्पताल ले गए चिकित्सक ने मृतक घोषित कर दिया जहां पर पुलिस अधीक्षक और सीओ सिटी  भी पहुंचकर पूछताछ की है जबकि बीते एक माह से जनपद में हत्या की घटनाओं को लेकर सामान्य लोगों में खौफ ब्याप्त है और पुलिस है कि अपराधियों पर अंकुश नहीं लगा पा रही हैं इसी से लगने लगा है भाजपा का रामराज्य नही बल्कि अपराधिक राज कायम हो चुका है।

आप लोगों को बताते चले कि जिस प्रकार से सूत्र बताते है शेरू पुत्र सलाम,,जावेद पुत्र मोहम्मद,,आयान पुत्र पप्पू निवासी तालिब सराय हत्या चैन स्नेचिंग लूट चोरी आदि जैसी घटनाओं को अंजाम देना इनकी फितरत में शामिल हैं जैसा कि बताया जाता हैं कि कुछ समय पूर्व पुलिस के द्वारा शेरू के यहां छापा मारा था जिसको लेकर शंका थी कि इकलाक 50 पुत्र अनवार पेंटर पुलिस की मुखबरी करता है इसी लिए पुलिस ने छापा डाला है उसी से रंजिश मानते हुए शेरू,आयान,जावेद मिलकर योजना बाध्य तरीके से धारदार हथियारों और अवैध तमंचा लेकर इकलक के घर पर पहुंच गए जहां पर घर से बाहर बुलाया निकलते ही धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला करते हुए गोली भी मार दी और बड़े ही आराम के साथ फरार हो गए चीख पुकार सुनकर लोग दौड़ पड़े इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों तथा मोहल्ला वासियों के साथ लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जिसे चिकित्सक ने इकलाक को मृतक घोषित कर दिया उसी बीच पुलिस अधीक्षक और सीओ सिटी भी अस्पताल पहुंच गए पूछताछ करके नामितो को जल्द गिरफ्तारी करने का फरमान सुनाया है।

जिस तरह से बीते एक माह से जनपद में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं इससे यही लगने लगा है पुलिस अपना कर्तव्य भूलकर केवल धनलोभ में फंस चुकी है यदि पुलिस अधीक्षक गंभीरता से गौर करे तो प्रत्येक घटना में किसी ना किसी जिम्मेदार की शिथिलता कर्तव्य निष्ठा इमानदारी से विमुख होने के कारण ही अपराधिक घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा जबकि जानकर बताते हैं कि आलाधिकारी क्या करे क्योंकि जिम्मेदारी वाली कुर्सियों पर विराज मान होने वाले कोई ऐरा गैरा वाले लोग नही है बल्कि रसूखदार और शीर्ष अधिकारियों या फिर कद्दावर नेताओं,मंत्रियों विधायकों आदि के संरक्षण संरक्षण में रहने वाले लोग हैं वास्तव में यदि अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने का अभियान यदि चलाया जाए इस बात पर विशेष गौर करना पड़ेगा कि जिस भी जिम्मेदार की शिथिलता के कारण उस क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं घटित हो रही हो उसके विरुद्ध तत्काल डिमोशन की कार्रवाई होनी चाहिए और उसे गए जनपद स्थानांतरण कर देना चाहिए तथा उसको किसी भी कीमत पर उस जिम्मेदार वाली कुर्सी पर नहीं विराजमान होने देना चाहिए तभी ऐसे अधिकारियों और जिम्मेदारों को समझ में आएगा कि कर्तव्य और निष्ठा से पालन करना और सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करना इनकी फितरत में आ जाएगा और अपराधिक घटनाओं पर पूर्ण रूप से भी अंकुश लग जाएगा।

🕔राजेश कुमार

04-07-2022-


शातिर अपराधियों ने घर से बाहर बुलाकर धारदार हथियार से हमला कर,, मारी गोली 

पुलिस की शिथिलता से लगातार बढ़ती जा रही जघन्य अपराधिक घटनाएं

योग...

Read Full Article
परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 42 विवादित जोड़े आपसी कलह भुलाकर साथ रहने को हुए राजी

परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 42 विवादित जोड़े आपसी कलह भुलाकर साथ रहने को हुए राजी409

👤04-07-2022-

उन्नाव।पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में की रिजर्व पुलिस लाइन में परिवार परामर्श केन्द्र व समस्त थानों की महिला हेल्पडेस्क में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया तथा परिवार परामर्शदाताओं की सहायता से महिला हेल्पडेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षियों द्वारा उपस्थित जोड़ों की समस्याओं को सुना गया। परामर्शदाताओं एवं महिला आरक्षियों द्वारा समस्याओं का काउंसलिंग के द्वारा निवारण करने का प्रयास करते हुए सभी जोड़ों की आपस में परस्पर वार्ता करायी गई तथा उनके परिजनों से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं के सभी पहलुओं को समझा गया एवं उनके निराकरण के प्रयास किये गये। परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयास रंग लाये तथा कुल 42 पति-पत्नी के विवादित जोड़े साथ रहने हेतु राजी हुए, जिसमें परिवार परामर्श केन्द्र से 13, महिला थाना से 17, थाना सोहरामऊ से 03, थाना बारासगवर व थाना फतेहपुर चौरासी से 02-02, थाना बांगरमऊ से 01, थाना हसनगंज से 01, थाना पुरवा से 01, थाना मांखी से 01, थाना अजगैन से 01 जोड़े सकुशल विदाई की गई। परिवार परामर्शदाताओं में डॉ0 आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र समिति,राजेन्द्र सिंह,अबरार हुसैन, राम शंकर वर्मा,राम सनेही यादव, साबिहा उमर, तबस्सुम नफीस, डा0 एस0के0 पाण्डेय, डा0 शशि रंचना अग्निहोत्री, अशोक रस्तोगी, अमित सिंह रघुवंशी, डॉ0 अबसार अली, सागीर अली एवं महिला हेल्पडेस्क्स पर नियुक्त महिला आरक्षियों व परिवार परामर्श केन्द्र की टीम का योगदान सराहनीय रहा ।

🕔राजेश कुमार

04-07-2022-


उन्नाव।पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में की रिजर्व पुलिस लाइन में परिवार परामर्श केन्द्र...

Read Full Article
अवैध संबंध बना शिक्षिका सुप्रिया वर्मा के हत्या का मुख्य कारण

अवैध संबंध बना शिक्षिका सुप्रिया वर्मा के हत्या का मुख्य कारण686

👤04-07-2022-

अयोध्या।  पुलिस ने बहुचर्चित शिक्षिका सुप्रिया वर्मा के हत्याकांड का किया खुलासा। अवैध संबंध के चलते शिक्षका की हुई थी हत्या। पुलिस ने नाबालिक हत्यारे को किया गिरफ्तार। उप पुलिस महानिरीक्षक ए पी सिंह व  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने प्रेस वार्ता के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि एक जून को कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के साकेत पुरी कॉलोनी मे सुप्रिया वर्मा की हत्या कर दी गई थी। जिस के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था पुलिस छानबीन में लगी हुई थी और सीसी फुटेज के सहारे सफलता प्राप्त करते हुए हत्यारे को कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के महोबरा ओवर ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार कर नुकीला रॉड व चोरी की गई ज्वेलरी बरामद किया। गिरफ्तार किए गए हत्यारे की पहचान थाना अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के श्री राम पुरम कॉलोनी देवकाली  बाल अपचारी उम्र 17 वर्ष पुत्र दिग्विजय सिंह  के रूप में हुई । पुलिस की पूछताछ में पता चला कि हत्यारे औऱ मृतका सुप्रिया वर्मा का अवैध संबंध था, दोनो 2019 से एक दूसरे से परिवारों की अनुपस्थिति में मिलते थे।  परिवार वालों को इस बात की जानकारी न हो जाये, और समाज में बदनामी के डर से  हत्यारा मृतिका  से अवैध संबंध तोड़ना चाहता था और मौका पाकर उसकी हत्या कर दी। हत्यारा मृतका शिक्षिका की हत्या कर इसे लूट की घटना में दिखाना चाह रहा था। लेकिन वह सफल नहीं हो सका। 
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अयोध्या अश्वनी कुमार पांडे, स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक अरशद खान, थानाध्यक्ष कैंट रतन कुमार शर्मा,उप निरीक्षक मनोज शर्मा उपनिरीक्षक लल्लन यादव,उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार मिश्रा शामिल रहे।

🕔राकेश सिंह

04-07-2022-


अयोध्या।  पुलिस ने बहुचर्चित शिक्षिका सुप्रिया वर्मा के हत्याकांड का किया खुलासा। अवैध संबंध के चलते शिक्षका की हुई थी हत्या। पुलिस ने नाबालिक हत्यारे को किया...

Read Full Article
केंद्रीय मन्त्री की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की बैठक हुई सम्पत्र

केंद्रीय मन्त्री की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की बैठक हुई सम्पत्र 999

👤04-07-2022-

आगरा। केन्द्रीय विधि एव न्याय राज्य मन्त्री भारत सरकार प्रो0 एस पी सिंह बघेल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सांसद ने कहा जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। बैठक के दौरान मनरेगा, दीनदयाल अंत्योदय, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता, प्रधानमंत्री आवास शहरी व ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन शहरी व ग्रामीण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सहित जनपद में संचालित सभी  विकासपरक योजनाओं की प्रगति को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
      बैठक में जिला अधिकारी़ ने एक-एक कर सभी योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में समिति के सदस्य, विधायक, एमएलसी, ब्लॉक प्रमुख, नगर पालिका चैयरमैन आदि जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया कि दीनदयाल अन्त्योदय योजना, समूह के माध्यम से नये समूहो को बनाने के साथ- साथ कोई नये कार्यों को कराया जाये जिससे अत्यधिक समूहो के सदस्यों को रोजगार मिल सके। एमाजोन पोर्टल को बन्द करने को कहा तथा जेम पोर्टल पर कार्य करने के साथ सेमरा में समूह के जांच के भी निर्देश दिये। प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना के तहत लाभार्थियों को ट्रेनिंग देने के साथ ही रोजगार मेले आयोजित कर रोजगार दिया जाये। प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन से सम्बन्धित प्राप्त होने वाले आवेदनो को निस्तारित कराने हेतु एल डी एम को कहा कि समय से सूचना भी उपलब्ध करायें। प्रधानमन्त्री ग्राम सडक योजना के तहत वरहन मे बनायी गयी सडक का भौतिक सत्यापन करने के लिए मुख्यविकास अधिकारी को निर्देशित किया। वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग, पेंशन योजना का लाभ दिलाये जाने हेतु कैम्प आयोजित कर वचिंत पात्रो को जोडा जाये जिससे उन्हे योजना का लाभ मिल सके।
        बैठक में कहा गया कि एन आर सी में जाने वाले बच्चों के साथ उनके अभिवाकां की सुविधा का भी ख्याल रखा जाये जिससे बच्चों को जल्दी न वापस ले जाये। प्रधानमऩ्त्री ग्राम सडक योजना के तहत गड्ढा मुक्ती का कार्य वर्षा ऋतु के उपरान्त कराया जाये।
           प्रधानमन्त्री आवास योजना (शहरी) के तहत गढिया लोहार(लोहा पीटा), निर्धन लोगो का लेखपाल के माध्यम से सर्वे कराकर योजना का लाभ दिया जाये। स्वच्छ भारत मिशन के अर्न्तगत अत्यधिक शौचालय आदि का निर्माण कराया जाये एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये तथा निर्मित शौचालयों को उपयोग में लाने के लिए जागरूक भी किया जाये। सामुदायिक शौचालयों की सफाई का ध्यान रखा जाये जिससे उसका आमजन प्रयोग कर सके। डा0 जी एस धर्मेश का गोबर चौकी का नाम परिवर्तित कर गोल्डन चौकी करने को कहा जिसपर मा0 अध्यक्ष ने नगर आयुक्त को नाम बदलने को कहा। पेयजल व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिये। कृषि विभाग को निर्देशित किया वह बैंकों से सम्पर्क कर फसल बीमा कराकर कृषको बीमा का लाभ दिलवाया जाये। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत टी टी एस पी के कनेक्शन न काटे जाये तथा 24 घंटे बिजली देने के निर्देश दिये। ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत वरहन, सिमरा, में पी एच सी नही खुलने की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत अत्यधिक शिक्षार्थिंयो को प्रवेश दिलाये जाये। मा0 अध्यक्ष महोदय ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि खन्दोली सेमरा में स्थित विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा पठन पाठन में रूचि नही ली जाती है इसकी जांच कर कार्यवाही सुनिचित करें। डा0 धर्मपाल ने कहा कि विकास खण्ड के ग्राम बांदनू में स्थित विद्यालय में बच्चों के पंजीकरण करने के लिए मना कर दिया जाता है जिस मा0 अध्यक्ष ने कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि प्रधानमन्त्री उज्जवला योजना तथा राष्टी्रय खाद्य सुरक्षा के तहत राशन की दुकानों पर राशन वितरण की सामग्री का वितरण/मात्रा अकिंत की जाये। जिलाधिकारी ने आस्वश्त किया कि शासन की मन्शानुरूप भिविन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को दिया जायेगा तथा विकास कार्य गुणवत्ता के साथ समयार्न्तगत हर सम्भव पूर्ण कराये जायेगें। उन्होने सभी सम्बधितों को निर्देशित किया कि बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ आयें जिससे सदन को सही जानकारी दी सके।
     उक्त के अवसर पर मा0 कैबिनेट मन्त्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य, होमगार्ड एवं कारागार राज्यमन्त्री धर्मवीर प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू भदौरिया, विधायक डा0 जी एस धर्मेश, डा0 धर्मपाल, पुरषोत्तम खंडेलवाल, छोटे लाल वर्मा, बाबूलाल चौधरी, भगवान सिंह कुशवाहा, एम एल सी, आकाश अग्रवाल, मानवेन्द्र प्रताप सिंह एवं जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह सहित ब्लाक प्रमुख आदि मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

04-07-2022-


आगरा। केन्द्रीय विधि एव न्याय राज्य मन्त्री भारत सरकार प्रो0 एस पी सिंह बघेल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक...

Read Full Article
जिला गौ रक्षा प्रमुख के आवास ग्राम मेवली पर पूरी टीम के साथ नजरबंद किया बजरंगियों  से डरा पुलिस प्रशासन

जिला गौ रक्षा प्रमुख के आवास ग्राम मेवली पर पूरी टीम के साथ नजरबंद किया बजरंगियों से डरा पुलिस प्रशासन 4

👤04-07-2022-

आगरा। नुपुर शर्मा के पक्ष में पोस्ट करने विरोध में 21/06/2022 को उदयपुर में मुसलमानों के द्वारा हिन्दू युवक के कपड़े सिलवाने के बहाने से  कन्हैया लाल दर्जी की बेहरमी से हत्या कर दी। पूरे देश के अन्दर हिन्दूओं के ऊपर लगातार घात किया जा रहा। जगह जगह पूरे देश में हिन्दूओं की हत्या हो रही है। देश में हिन्दूओं के वोट के दम पर ही सत्ता आयी थी और हमारी सरकार से एक ही मांग है 42वें  संविधान संशोधन को रद्द करके भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाये। हिन्दू को न्याय सुरक्षा रोजगार चाहिए  न्यायालय के माननीय को भी अपनी कांग्रेसी विचारधारा को त्याग कर निर्दोष हिन्दूओं को दोषी मानने की बजाय असली आतंकवादी धर्म के नाम पर हत्या करने वाले का पक्ष करने की बजाय इनको दोषी करार देकर सीधी फांसी दी जाये। चौराहे पर इनमें गोली मारकर तुरन्त दिवंगत लोगों को न्याय दिया जाए लेकिन माननीय के द्वारा पक्षपात किया जा रहा है। हम माननीय से पूछना चाहते हैं कि कन्हैयालाल की हत्या की जिम्मेदारी हिन्दू शेरनी नुपुर शर्मा है तो कमलेश तिवारी हर्षा चन्दन गुप्ता की हत्या व देश भर में पत्थर फेंके जाते धर्म के नाम पर उसका कौन जिम्मेदार है। बजरंगी शेरों ने हिन्दू आगे ही का नारा देकर उद्धबोधन किया जिसके  विरोध में राष्ट्रीय बंजरगदल के द्वारा जगनेर में रविवार को पुतला दहन करने का आह्वान किया गया था जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को लग गयी। पुलिस प्रशासन के द्वारा बजरंगी जनों की ललकार से घबराकर आनन फानन में सभी राष्ट्रीय बंजरगदल कार्यकर्ताओं को घर पर नजरबंद कर दिया गया। जिसमें रवी परिहार जिला गौरक्षा प्रमुख रामू परमार जिला सुरक्षा प्रमुख रूपेंद्र परमार जिला उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह जिला उपाध्यक्ष लवकुश पचौरी लखनवीर परमार मानवेन्द्र परमार महादेव कुशवाहा चन्द्रशेखर परमार आदि लोगों को नजरबंद किया गया।

🕔 विष्णु सिकरवार

04-07-2022-


आगरा। नुपुर शर्मा के पक्ष में पोस्ट करने विरोध में 21/06/2022 को उदयपुर में मुसलमानों के द्वारा हिन्दू युवक के कपड़े सिलवाने के बहाने से  कन्हैया लाल दर्जी की बेहरमी...

Read Full Article
परचून की दुकान का ताला चटकाकर,चोरो ने हजारो रुपये का सामान उड़ाया

परचून की दुकान का ताला चटकाकर,चोरो ने हजारो रुपये का सामान उड़ाया123

👤04-07-2022-

आगरा। खेरागढ़ कस्बे के सैया मार्ग पर पुराने हॉस्पिटल के सामने स्थित पूरनचंद गोयल की परचून की रात को दुकान का ताला चटकाकर,चोर हजारों का सामान चोरी कर ले गए। दुकानदार पूरनचंद ने बताया कि रोज की तरह शाम को दुकान को बंद करके गया था जब रविवार को सुबह दुकान खोंलने आया तो दुकान की हालत देख होश उड़ गए। दुकान का सामान बिखरा पड़ा हुआ था जिसमें से एक घी का कार्टून और गुटखा और अन्य सामान चुरा ले गए। जिसकी कीमत लगभग 25 हजार रुपये के करीब है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खँगालकर चोरों का पता किया जा रहा है। एसआई सत्यपाल नागर ने बताया कि चोरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे में एक चोर के फुटेज मिले है.जिसके आधार पर पता किया जा रहा है।

🕔विष्णु सिकरवार

04-07-2022-


आगरा। खेरागढ़ कस्बे के सैया मार्ग पर पुराने हॉस्पिटल के सामने स्थित पूरनचंद गोयल की परचून की रात को दुकान का ताला चटकाकर,चोर हजारों का सामान चोरी कर ले गए। दुकानदार...

Read Full Article
कस्बे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस दिखी चिंतित, व्यापारियों से कहा सीसीटीवी कैमरे लगाए

कस्बे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस दिखी चिंतित, व्यापारियों से कहा सीसीटीवी कैमरे लगाए957

👤04-07-2022-

आगरा। खेरागढ़ कस्बे में चोरी की घटनाओं को रोकने एवं अन्य आपराधिक घटनाओं की निगरानी रखने के लिए कस्बे में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाना आवश्यक है। इसी दृष्टि को लेकर थाना प्रभारी मनोज कुमार के संग व्यापारियों की एक बैठक का आयोजन थाना परिसर में किया गया। बैठक में थाना प्रभारी ने व्यापारियों से अपनी दुकानों के सामने और चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के लिये कहा। देखा जाए तो विगत कई वर्षों से पुलिस संग व्यापारियों की बैठक समय समय पर होती रही है। लेकिन व्यापारी वर्ग में दो चार को छोड़कर आज तक किसी ने कैमरे लगवाने के बारे में सोचा ही नही।  कई बार चौराहों पर भी कैमरे लगवाने की बात आई,वह भी ढाक के तीन पात ही रह गई। वही व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों पर कैमरे लगवाने के आश्वासन दिया है लेकिन लोगों का कहना है कि व्यापारी हर बैठक में कैमरा लगवाने के लिए आश्वासन देते हैं लेकिन लगवाता कोई नहीं है।बैठक में थाना प्रभारी मनोज कुमार,एसआई सत्यपाल नागर,व्यापारी नेता सतीश गर्ग,नरेंद्र गर्ग उर्फ खोनी,संजय मित्तल,व्यापारी माधव गर्ग,दिलीप गर्ग,उमेश गर्ग,राजकुमार मंगल,पिंटू अग्रवाल ,के के मित्तल प्रमुख रूप से उपस्थिति रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

04-07-2022-


आगरा। खेरागढ़ कस्बे में चोरी की घटनाओं को रोकने एवं अन्य आपराधिक घटनाओं की निगरानी रखने के लिए कस्बे में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाना आवश्यक है। इसी दृष्टि को लेकर थाना...

Read Full Article
आगरा में लूट के बाद पति-पत्नी की हत्या,कमरे में खून से लथपथ मिलें शव

आगरा में लूट के बाद पति-पत्नी की हत्या,कमरे में खून से लथपथ मिलें शव152

👤04-07-2022-

आगरा। जनपद के पिनाहट कस्बे में रविवार दोपहर को एक गल्ला व्यापारी और उसकी पत्नी का शव घर में खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला। घर में सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। लूट के बाद दोनों की हत्या की गई है। वहीं दोहरे हत्याकांड की खबर से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। मौके पर एस पी पूर्व सोमेंद्र मीणा कई थानों की फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना से गुस्साए व्यापारियों ने बाजार को बंद कर दिया।
थाना पिनाहट कस्बे के मोहल्ला मार निवासी सुरेश गुप्ता 70 वर्ष गल्ला व तेल मिल के व्यापारी थे। वह शानिवार को अपने पुत्र के पास आगरा गए थे। वहां से शाम चार बजे वापस आ गए। इसके बाद उन्होंने मिल को खोला। शाम साढ़े 7 बजे मिल को बंद करके घर चले गए। सुरेश गुप्ता हमेशा जल्दी दुकान खोल लेते थे। लेकिन रविवार दोपहर 12 बजे तक वह मिल खोलने के लिए दुकान पर नहीं आयें। ना ही कोई घर से बाहर निकला। इस पर पडोसी उनके घर पर गए।
खून से लथपथ मिलें शव
घर का दरवाजा खोलते ही पडोसियों के होश उड़ गए। कमरे में सुरेश गुप्ता व उनकी पत्नी कृष्णा 65 वर्ष का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। वहीं घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। शोर सुनकर अन्य लोग भी मौके पर आ गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। व्यापारी पति-पत्नी की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर एस पी ग्रामीण पूर्वी सोमेंद्र मीणा कई थानों की फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना से पिनाहट कस्बे के व्यापारियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने बाजार को बंद कर दिया है। व्यापारियों ने जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने की मांग की है। वहीं व्यापारी के घर में कोहराम मच गया है। ये बोले पुलिस अधिकारी
एस पी पूर्वी सोमेंद्र मीणा ने बताया है कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। घर में लूटपाट हुई है। इसी को लेकर दोनों की हत्या की गई है। पुलिस आस-पास के घरों में लग रहे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

🕔विष्णु सिकरवार

04-07-2022-


आगरा। जनपद के पिनाहट कस्बे में रविवार दोपहर को एक गल्ला व्यापारी और उसकी पत्नी का शव घर में खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला। घर में सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। लूट के बाद...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article