Back to homepage

Latest News

थाना शिवरतनगंज पुलिस द्वारा दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना शिवरतनगंज पुलिस द्वारा दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार 181

👤02-07-2022-
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 श्रीचन्द्र थाना शिवरतनगंज मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 106/22 धारा 363,366,376 भादवि व 3/4  पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त रामसिंह उर्फ रिंकू उर्फ सिंगू उम्र करीब 27 वर्ष पुत्र स्व0 रामू कश्यप निवासी पूरे बाबा गंगादास मजरे फूला थाना मोहनगंज जनपद अमेठी को हनुमानगंज चौराहे के पास सेमरौता से समय करीब 07:55 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया । थाना शिवरतनगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

02-07-2022-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 श्रीचन्द्र थाना शिवरतनगंज मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र, चेकिंग...

Read Full Article
भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संयुक्त रुप से जल जीवन मिशन की हुयी बैठक

भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संयुक्त रुप से जल जीवन मिशन की हुयी बैठक769

👤02-07-2022-
अमेठी- जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल कार्यक्रम में शामिल गैर सरकारी संस्थान सेंटर फॉर टेक्नोलॉजी एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट जगदीशपुर  द्वारा किए गए जागरूकता कार्यक्रमों की वृहद समीक्षा हेतु मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकुर लाठर के निर्देशानुसार जिला परियोजना निगरानी इकाई के जिला समन्वयक  के के मिश्रा एवं समन्वयक आईएसए आई एस ई उमाशंकर पाठक द्वारा विकासखंड जगदीशपुर के ग्राम पंचायत ढुडेहरी सिठौली एवं पलिया पश्चिम के प्रधानों से मिलकर के ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों से बातचीत की गई एवं कार्य दाई संस्था टेक्नोलॉजी एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट जगदीशपुर  द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई एवं सदस्यों को जल जीवन मिशन संबंधित मुख्य जानकारियां प्रदान की गई उपरोक्त ग्राम पंचायतों में सीटीडी जगदीशपुर जो कि कार्यदाई संस्था के रूप में कार्य कर रही है जिला परियोजना निगरानी इकाई के जिला समन्वयक  केके मिश्रा द्वारा किए गए कार्यों के प्रति अपना संतोष दिखाते हुए सेंटर फॉर टेक्नोलॉजी एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट जगदीशपुर द्वारा संपन्न कार्यों की सराहना की यह संपूर्ण जानकारी कार्यदाई संस्था सेंटर फॉर टेक्नोलॉजी एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट जगदीशपुर के जल जीवन मिशन के टीम लीडर  उदय नाथ मिश्रा द्वारा प्रस्तुत की गयी।

🕔वसीम अहमद

02-07-2022-

अमेठी- जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल कार्यक्रम में शामिल गैर सरकारी संस्थान सेंटर फॉर टेक्नोलॉजी एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट जगदीशपुर  द्वारा किए गए जागरूकता कार्यक्रमों...

Read Full Article
 03 करोड़ 18 लाख 46 हजार 969 रुपए की अचल संपत्ति की गई कुर्क

03 करोड़ 18 लाख 46 हजार 969 रुपए की अचल संपत्ति की गई कुर्क717

👤02-07-2022-


 उन्नाव ।पुलिस द्वारा गैंगस्टर रजोल सिंह उर्फ अरूण कुमार सिंह पुत्र स्व0 फतेह बहादुर सिंह नि0 742 कल्याणी देवी थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त अपराधी द्वारा समाजविरोधी क्रियकलापों से अर्जित की गई अवैध अचल सम्पत्ति जिसकी कीमत कुल 03 करोड़ 18 लाख 46 हजार 969 रुपए को जब्त/कुर्क किया गया।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर की आख्या दिनांक 13.06.2022 द्वारा अवगत कराया गया कि मु0अ0सं0 293/22 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर अधिनियम में नामित अभियुक्त रजोल सिंह उर्फ अरूण कुमार सिंह पुत्र स्व0 फतेह बहादुर सिंह नि0 742 कल्याणी देवी थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध हैं तथा रजोल उपरोक्त के द्वारा अपने आर्थिक व भौतिक लाभ हेतु अवैध तरीके से गैंग बनाकर गरीब लोगों की जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से बेंचकर अपराध में आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहा है। 
 जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन व  पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वाद संख्या 09/2022 धारा 14(1) गिरोहबंद अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट महोदया एव श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नगर मय भारी पुलिस बल के साथ अभियुक्त रजोल उपरोक्त द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित अचल संपत्ति कीमत करीब 03,18,46,969/- रु0 को कुर्क/जब्त किया गया।


इनसेट

कुछ इस प्रकार हैं संपत्ति


खतौनी संख्या 1428 से 1433 के खाता संख्या 46 कुल भूमि 0.919 हे0 पर द्विव्यानंद आश्रम का निर्मित भवन जिसकी अनुमानित कीमत 02,48,29,000 रु0 है।
कल्यणी देवी सिविल लाइन भवन संख्या 71/01 जिसकी अनुमानित कीमत 08,56,660 रु0 व निर्मित भवन की कीमत 23,45,564 रु0 है।मोहल्ला पीताम्बर नगर भवन संख्या 1399 जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख 99 हजार रूपये है।अन्दर नगर पालिका गाटा संख्या 1425 से 1430 खाता संख्या 6444 खसरा सं0 2517 जिसकी अनुमानित कीमत 07,15,605 रु0 है। 
बाहर नगर पालिका गाटा संख्या 1420 से 1433 खाता संख्या 447 खसरा सं0 1345 जिसकी अनुमानित कीमत 05,01,140 रु0 है।
उक्त कुल अचल सम्पत्ति की मालियत – 03,18,46,969/- रु0 है।

🕔राजेश कुमार

02-07-2022-



 उन्नाव ।पुलिस द्वारा गैंगस्टर रजोल सिंह उर्फ अरूण कुमार सिंह पुत्र स्व0 फतेह बहादुर सिंह नि0 742 कल्याणी देवी थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव के विरुद्ध अन्तर्गत...

Read Full Article
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 151 शिकायतें 28 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 151 शिकायतें 28 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण965

👤02-07-2022-

 आगरा। खेरागढ़ तहसील में शनिवार को तहसील परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील परिसर में एक विकलांग पेंशन के लिए छः बार से आ रहा है।   खेरागढ़ कस्बा निवासी विकलांग अनिल नरवार बाल्मिक ने बताया कि में छः बार अपनी फरियाद लेकर उपजिलाधिकारी के सामने पेश हो गया लेकिन मेरी अभी तक कोई पेंशन नही मिलना शुरू हुआ।

 खेरागढ़ तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी अनुज नेहरा के नेतृत्व में  आयोजित हुआ। जहां जल निकासी,मेड का विवाद व गांव में पानी की समस्या व पेंशन समेत कुल 151 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से 28 शिकायतों का एसडीएम ने मौके पर ही निस्तारण करा दिया। ज्यादातर शिकायत राजस्व से सम्बंधित आई। इस दौरान सीओ खेरागढ़ महेश कुमार, तहसीलदार प्रदीप कुमार, एसओ खैरागढ़ मनोज कुमार, आदि अधिकारी मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

02-07-2022-


 आगरा। खेरागढ़ तहसील में शनिवार को तहसील परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील परिसर में एक विकलांग पेंशन के लिए छः बार से आ रहा है।   खेरागढ़...

Read Full Article
ईद को लेकर प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने की बैठक, कुर्बानी को लेकर दिए ये निर्देश

ईद को लेकर प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने की बैठक, कुर्बानी को लेकर दिए ये निर्देश99

👤02-07-2022-

एसडीएम किरावली और एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में हुई बैठक, कुर्बानी के दौरान खून बाहर न आने के दिए निर्देश,

आगरा। ईद-उल-अजहा (बकरीद) दस जुलाई यानि रविवार को मनाई जाएगी। ईद के त्योहार को लेकर प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया। बैठक में समुदाय विशेष के लोगों को कुर्बानी को लेकर निर्देश दिए। वहीं लोगों से ईद के त्यौहार को शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।

 
थाना फतेहपुर सीकरी में हुई बैठक

एसडीएम किरावली अनिल कुमार सिंह व एस पी ग्रामीण पश्चिम सत्यजीत गुप्ता तथा क्षेत्राधिकारी अछनेरा राजीव सिरोही के नेतृत्व में थाना फतेहपुर सीकरी परिसर में शानिवार शाम छह बजे ईद के त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हिंदू तथा मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाग लिया। बैठक में अधिकारियों ने समुदाय विशेष के लोगों को कुर्बानी को लेकर जरूरी निर्देश दिए।
अधिकारियों ने दिए ये निर्देश
बैठक में अधिकारियों ने समुदाय विशेष के लोगों से कहा कि कुर्बानी के दौरान खून बाहर नहीं आना चाहिए। इसके लिए मिट्टी तथा बजरी का इस्तमाल करें। वहीं बचे हुए अवशेषों को इधर-उधर ना फेंके। उसके लिए पहले ही गड्ढा पहले से ही खोदकर रखें। अवशेषों को दबा दें। अराजक तत्वों द्वारा अवशेषों को इधर-उधर फेंककर माहौल बिगाड़ने की कोशिश ना की जाए। वहीं अधिकारियों ने दोनों समुदाय के लोगों से ईद के त्यौहार को शांति पूर्ण ढ़ंग से मनाने की अपील की। इस दौरान इंस्पेक्टर फतेहपुर सीकरी बलवान सिंह, चेयरमैन त्रिलोक चंद मित्तल, समेत दोनों समुदाय के लोग मौजूद रहे।

थाना अछनेरा में भी हुई बैठक

थाना अछनेरा परिसर में बैठक करते अधिकारी
थाना अछनेरा परिसर में बैठक करते अधिकारी
थाना अछनेरा परिसर में भी शनिवार दोपहर को ईद को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने भाग लिया। पुलिस के अधिकारियों ने लोगों से त्यौहार को शांत पूर्ण ढ़ंग से मनाने की अपील की। इस दौरान सी ओ अछनेरा राजीव सिरोही, इंस्पेक्टर अछनेरा अनुराग शर्मा समेत दोनों समुदाय के लोग मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

02-07-2022-


एसडीएम किरावली और एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में हुई बैठक, कुर्बानी के दौरान खून बाहर न आने के दिए निर्देश,

आगरा। ईद-उल-अजहा (बकरीद) दस जुलाई यानि रविवार को मनाई...

Read Full Article
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील बीघापुर में हुआ

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील बीघापुर में हुआ910

👤02-07-2022-

जिलाधिकारी ने मौके पर समस्याओं का निस्तारण करने के संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

ससमय व गुणवत्ता पूर्ण किया जाए जनता की समस्याओं का निराकरण

उन्नाव।जनता की समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव हो सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी महोदय रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में तहसील बीघापुर में किया गया। जिलाधिकारी ने अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं को बहुत ही गंभीरता के साथ सुनने के उपरांत विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियादी समस्या के समाधान के उद्देश्य से ही सरकारी कार्यालयों में आता है इसलिए जनता की समस्या का समाधान करना हम सबके लिए सर्वोपरि है कोई भी फरियादी तहसील दिवस/किसी भी कार्यालय से निराश होकर नहीं जाना चाहिए। पारदर्शिता के आधार पर संबंधित को नियमानुसार न्याय दिया जाए जब तक फरियादी द्वारा की गई शिकायत के समाधान से संतुष्ट नहीं हो जाएं तब तक शिकायत का समाधान नहीं माना जाएगा। 
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक जनपद के हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। संबंधित विभाग के अधिकारी सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य माध्यमों से शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं जिससे कि आम आदमी भी योजना से सीधे जुड़ सकें और लाभान्वित हो सकें।
तहसील संपूर्ण समाधान दिवस बीघापुर में कुल 263 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 10 शिकायतों का जिलाधिकारी के माध्यम से मौके पर निस्तारण कराया गया। जिलाधिकारी ने कहा जिन विभागों की अन्य शिकायतें हैं जिनका मौके पर निस्तारण नहीं हो सका है संबंधित अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जो भी निस्तारण किया जाए वह ससमय व गुणवत्ता पूर्ण किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा सभी अधिकारी अपने अपने विभाग का प्रार्थना पत्र लेकर ही रवाना होंगे। उन्होंने कहा शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही की आवश्यकता है। जितनी भी शिकायतें आई हैं, सभी शिकायतों का 07 दिन के अंदर निस्तारण हो जाना चाहिए। सभी शिकायत की गुणवत्ता जरूरी है, शिकायतकर्ता संतुष्ट अवश्य होने चाहिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी बीघापुर सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व संबंधित उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

02-07-2022-


जिलाधिकारी ने मौके पर समस्याओं का निस्तारण करने के संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

ससमय व गुणवत्ता पूर्ण किया जाए जनता की समस्याओं का निराकरण

उन्नाव।जनता...

Read Full Article
इंडार्गो फ्रूट प्राइवेट लिमिटेड स्लाटर हाउस से चार चोरी की भैंसें बरामद

इंडार्गो फ्रूट प्राइवेट लिमिटेड स्लाटर हाउस से चार चोरी की भैंसें बरामद512

👤02-07-2022-

नगर क्षेत्राधिकारी दही थाना पुलिस के साथ स्लाटर हाउस में मारा छापा

कौशांबी जनपद से चोरी करके लाई गई थी चार भैंसे बरामद

स्लाटर हाउस ओं की इसी कार्यशैली के चलते मवेशी चोरों के हौसले बुलंद लगातार हो रही मवेशियों की चोरी

चोरी करके लाई गई वैसे स्लाटर हाउस से बरामद परंतु सलाहकार हाउस के संचालन तंत्र पर नहीं हुई कोई कार्रवाई लोगों में चर्चा

उन्नाव।चोरी के मवेशियों की खरीद फरोफ के मामले इंडार्गो फ्रूट प्राइवेट लिमिटेड दो दशक पूर्व से सुर्खियों रहा है क्योंकि चोरी के मवेशियों को अवने पौने दामों में खरीद कर जिन्हे काट कर  मांस निर्यात कर दिया जाता है शेष बढ़ी रकम का जिम्मेदार बंदर बांट कर लेते है जिसके विषय में लगातार मानकों की अर्थी निकाल कर संचालन की खबरे प्रमुखता से प्रकाशित करता रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन साधकर हिस्सेदारी वसूलकर मौज मस्ती करते हैं लेकिन कर्तव्य निष्ठा इमानदारी से अपने फर्ज को अंजाम देते हुए नगर क्षेत्राधिकारी ने छापा मारा जहां पर चोरी की भैंसें बरामद हुई।

आप लोगों को बताते चलें कि इंडार्गो फ्रूट प्राइवेट लिमिटेड स्लाटर हाउस कई दशकों से चोरी के मवेशियों को खरीद करता आ रहा है इसी लिए मैं दावा करता रहता हूं मवेशी बाध शालाएं देश के संविधान और नियम कानून की अर्थी निकाल कर संचालित होता आ रहा है इसके जिम्मेदार सात सदस्यीय टीम के सभी अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी है जिनकी हिस्सेदारी के कारण स्लाटर हाउस संचालक बेखौफ होकर वैध से सौ गुना अधिक अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है जैसा कि डेढ़ दशक पूर्व एडीएम और सफीपुर सीओ ने चकलवंशी चौराहे पर आधा दर्जन से अधिक भरे मवेशियों व्यापारी को पकड़ा था जो पशु क्रूरता के तहत कार्यवाही हुई थी लेकिन मौजूदा पुलिस अधीक्षक से जुगलबंदी वाले एक तथाकथित कलमकार ने गरीब मजबूरो मध्यमवर्गीय लोगों के नाम से सुपुर्दगी लेकर इंडार्गो स्लाटर हाउस में बेच दिया गया था व्यापारी जनपदीय न्यायलय से उच्च न्यायलय तक भटकता रहा लेकिन न्याय नहीं मिला था लेकिन वर्तमान समय में कर्तव्य निष्ठावान ईमानदार सीओ सिटी को जनपद कौशांबी से जानकारी मिली की करीब ढाई लाख रुपए कीमत से अधिक की चार भैंसे चोरी होकर इंडार्गो स्लाटर हाउस में बेची गई हैं जिसपर दही थाना पुलिस के साथ छापा मार तो चारो भैंसे बरामद हो गई लेकिन अब देखने वाली बात होगी कि जहां से चोरी की भैंसें बरामद हुई है तो क्या इंडार्गो स्लाटर हाउस संचालकों पर कार्यवाही होती है या फिर सौदेबाजी करके पूरे मामले को कब्र में दफन कर दिया जाएगा।

वैसे 2017 के विधानसभा चुनाव के दौड़ान भाजपा के दूसरे स्थान पर रहने वाले नेता जी वर्तमान में देश के ग्रह मंत्री जी ने एक किस्सा सुनाया था कि सपा सरकार में मैं एक गांव से निकल रहा था तो एक किसान मिला वह बहुत उदास था उससे बहुत पूछने पर बताया कि मेरे बैल चोरी हो गए तो मैने कहा कि पुलिस के पास जाओ कार्यवाही करो जब आजम खान की भैंसे मिल सकती हैं तो तुम्हारे बैल भी मिल जायेंगे फिर किसान ने कहा कि मेरे बैल अमित जी नही मिलेंगे क्योंकि मेरे बैल स्लाटर हाउस वालो के यहां पहुंच गए हैं जिसपर लाखों मतदाताओं से दावे के साथ यह घोषणा की थी कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी दूसरे ही दिन एक विशेष अध्यादेश लाकर सबसे पहला कार्य होगा स्लाटर हाउसो की ताला बंदी लेकिन आज तक जनपद के लोग इंतजार कर रहे हैं इसी तरह सांसद साक्षी महाराज मैं भी दावा किया था जनपद में जब चुनाव लड़ने आए थे की भैंस और गायों को करना तो दूर मुर्गा और बकरा भी नहीं कटने दूंगा कल भी बकरा मुर्गा भैंस गाय कट रही थी आज भी मुर्गा बकरा भैंस और गाय कट रही है जिसका जीता जागता उदाहरण इंडार्गो स्लाटर हाउस से चोरी की भैंसे बरामद होना तथा अवैध स्लाटर हाउस जनपद में कई संचालित है  गति दिवस बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में गायों का वध करके मांस निर्यात करने वालों पर हुई जो कार्रवाई इसी से खुलासा हो जाता है सभी बातों का भाजपा सरकार हो या अन्य कोई सरकार हो केवल चुनाव के दौरान जनता से वादा किए जाते हैं परंतु वादा निभाए नहीं जाते हैं यही राजनीति का मूल मंत्र है।


इनसेट
मै गैर जनपद में हूं,, जिम्मेदारो के सीयूजी नंबर बने सफेद हाथी

इंडार्गो स्लाटर हाउस के लाइजनिंग मैनेजर नीरज से फोन पर हुई कार्यवाही के विषय में पूछा गया तो गैर जनपद में मांगलिक समारोह में होना बताया  वही नगर क्षेत्राधिकारी कैसी हो जी मोबाइल नंबर पर कई बार की गई कोई कॉल रिसीव नहीं की गई  इसी से यह स्पष्ट हो जाता है कि  जिम्मेदार अधिकारियों को शासन से जारी सीयूजी मोबाइल नंबर के केवल सफेद हाथी बन कर रह गए।

इनसेट
जानकारी की जा रही कार्यवाही होगी

इस मोबाइल नंबर 8953159836 से राम लखन यादव उर्फ कल्लू पुत्र कृष्ण कुमार निवासी ग्राम लक्ष्मण का पुरवा थाना करारी जनपद कौशांबी ने सूचना दिया की रात्रि में उनके घर से 4 राशि भैंस चोरी हुई हैं जो ट्रक नंबर यूपी 73 ए 6436 में लादकर इंडारगो कंपनी में जा रही है। सूचना पर इंडारगो कंपनी के गेट से वाहन एवं वाहन में लदी चार राशि भैंस बरामद किया गया है।  चालक नाम पता अज्ञात मौके से भागने में सफल रहा। जनपद कौशांबी के करारी थाना से संपर्क किया जा रहा है अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी

🕔राजेश कुमार

02-07-2022-


नगर क्षेत्राधिकारी दही थाना पुलिस के साथ स्लाटर हाउस में मारा छापा

कौशांबी जनपद से चोरी करके लाई गई थी चार भैंसे बरामद

स्लाटर हाउस ओं की इसी कार्यशैली...

Read Full Article
प्रबंध तंत्र के द्वारा आर्थिक सहायता थाना पुलिस ने दिला कर मामले को किया शांत

प्रबंध तंत्र के द्वारा आर्थिक सहायता थाना पुलिस ने दिला कर मामले को किया शांत985

👤02-07-2022-

उन्नाव।थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र एरिया में सुपर हाउस लिमिटेड कंपनी के शू डिवीजन में कार्य करने वाले जयकुमार पुत्र स्वर्गीय वीरेंद्र निवासी बासनपुरवा थाना सिकंदरपुर जनपद कानपुर देहात उम्र करीब 50 वर्ष की कैंसर से मृत्यु हो गई
मृतक की पत्नी सीमा उम्र 48 वर्ष मोबाइल नंबर 9935172070
पुत्री प्रतिभा उम्र 22 वर्ष पुत्री प्रीती उम्र 20 वर्ष 
साला प्रदीप सिंह पुत्र महेंद्र पाल सिंह निवासी ग्राम अटरापुरवा, थाना बेनीगंज जनपद हरदोई मोबाइल नंबर 6386478506
ससुर महेंद्र पाल सिंह पुत्र स्वर्गीय राजाबक्स सिंह अटरापुरवा, थाना बेनीगंज जनपद हरदोई मोबाइल नंबर 9580115713
मृतक के भाई हरनाम सिंह मोबाइल नंबर 9984094760
आदि लोगों ने मृतक के शव को कंपनी के गेट पर रखकर जाम लगा दिया है लेबर को कंपनी के अंदर नहीं घुसने दे रहे हैं पुलिस बल मौके पर मौजूद है प्रबंधक व उनकी टीम एवं पुलिस मृतक के परिजनों को समझा बुझा रही है।

🕔राजेश कुमार

02-07-2022-


उन्नाव।थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र एरिया में सुपर हाउस लिमिटेड कंपनी के शू डिवीजन में कार्य करने वाले जयकुमार पुत्र स्वर्गीय वीरेंद्र निवासी बासनपुरवा...

Read Full Article
प्रमुख पति ने पानी की टंकी का फीता काटकर किया उद्धघाटन ग्रामीणों के खिले चेहरे

प्रमुख पति ने पानी की टंकी का फीता काटकर किया उद्धघाटन ग्रामीणों के खिले चेहरे188

👤02-07-2022-

आगरा। ब्लॉक फतेहपुर सीकरी के ग्राम वरनामई में प्रमुख प्रतिनिधी खाते से गाँव में पानी की टंकी लगवाकर उच्च व्यवस्था करवाई गई पानी की व्यवस्था को देखकर गाँवो के लोगों के चेहरे खिल उठे। प्रमुख पति गुड्डू चाहर ने कहा की मानव जीवन में हम सभी को मिलकर पानी का बचाव करना हैं पानी का दुरुप्रयोग नहीं करना हैं। प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा गाँव में तीन टंकी लगवाई गई जिससे गाँव में किसी को पानी की दिक़्क़त न आये। प्रमुख पति गुड्डू चाहर का गाँव के लोगों ने स्वाफा एवं माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात गाँव के लोगों की विभिन्न समस्या भी सुनी एवं जल्द निराकरण के लिए आश्वाशन भी दिया। विधि विधान से टंकी का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर छीतर सिंह,चोब सिंह,बंटी प्रधान,बबली, वीरेंद्र,महीपाल,तालेवर प्रधान देवो प्रधान,विष्णु सिसौदिया,लाखन,एवं विभिन्न जगह के प्रधान वीडीसी सदस्य आदि लोग मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

02-07-2022-


आगरा। ब्लॉक फतेहपुर सीकरी के ग्राम वरनामई में प्रमुख प्रतिनिधी खाते से गाँव में पानी की टंकी लगवाकर उच्च व्यवस्था करवाई गई पानी की व्यवस्था को देखकर गाँवो के लोगों...

Read Full Article
रिठौरी में अमृत सरोवर के तहत तालाब खुदाई की मिट्टी रातों रात खनन कर बेचने के आरोप में ग्राम प्रधान की शिकायत

रिठौरी में अमृत सरोवर के तहत तालाब खुदाई की मिट्टी रातों रात खनन कर बेचने के आरोप में ग्राम प्रधान की शिकायत227

👤02-07-2022-

आगरा। खेरागढ़ तहसील के अन्तर्गत थाना कागारौल के गांव रिठौरी में अमृत सरोवर के तहत तालाब खुदाई हो रही है। जिसमें से जेसीबी द्वारा खुदाई कराकर दर्जनों टैक्टर ट्राली द्वारा रातों रात खनन कर मिट्टी बेचकर राजस्व को हानि पहुंचाई जाने का आरोप वर्तमान ग्राम प्रधान पर ग्रामीण किशन सिंह,पूर्व कैप्टन दलीप सिंह,कीर्ति सिंह,सूर्य प्रकाश,जयपाल सिंह,सुन्दर सिंह आदि ने लगाते हुए शिकायत एसडीएम खेरागढ़,खण्ड विकास अधिकारी खेरागढ़,सीडीओ एवं डीएम आगरा को पत्र देकर की और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई है।

🕔विष्णु सिकरवार

02-07-2022-


आगरा। खेरागढ़ तहसील के अन्तर्गत थाना कागारौल के गांव रिठौरी में अमृत सरोवर के तहत तालाब खुदाई हो रही है। जिसमें से जेसीबी द्वारा खुदाई कराकर दर्जनों टैक्टर ट्राली...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article