Back to homepage

Latest News

सैंया से राइफल, लाखों की नगदी समेत जेवरात पार, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

सैंया से राइफल, लाखों की नगदी समेत जेवरात पार, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस323

👤07-06-2022-

आगरा। तहसील खेरागढ़ क्षेत्र  चोरी, लूट की वारदातों से थर्रा रहा हैं, लगातार हो रही घटनाएं पुलिस को खुली चुनौती दे रही है, जो पुलिस की नाक में नकेल डाल रही है। ताजा मामला बीती रात्रि थाना सैंया का है। चोर घर से लाइसेंसी रायफल, लाखों की नगदी समेत जेवरात पार कर ले गए। चोरी की बड़ी वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
घटना बीती रात्रि उदय सिंह पिप्पल निवासी मुखरई, के घर पर हुई। उदय सिंह व उनकी पत्नी कमरे में सो रहे थे। अज्ञात चोर पीछे से छत के रास्ते मकान में घुस गए और कमरे की बाहर से कुंडी लगा दी। इत्मीनान से चोरों ने मकान को खंगाल डाला। कमरे में रखी अलमारी को तोड़कर उसमें रखी करीब चार लाख की नगदी, लाखों रुपए के सोने और चांदी के आभूषण, एक लाइसेंसी रायफल, कारतूसों की मैगजीन समेत ले गए। बगल के मकान की छत पर सो रहे दूसरे भाई ने ऊपर एक आदमी को देखकर आवाज लगाई तो वह कूदकर भाग गया। नीचे आकर उसने उन्हें जगाया तो चोरी हो जाने की जानकारी हुई। घर का नजारा देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई और पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी पर पुलिस डॉग स्क्वायड समेत पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई। पीढ़ित उदय सिंह ने बताया कि उसकी सास काफी दिनों से बीमार थी, जिसे वह देखने जाता था। वह खुद भी बीमारी से पीड़ित है जिसकी दवाई लेकर रात्रि में घर पर आया। दवाई खाकर उसे गहरी नींद आ गई और कूलर की हवा में सो गया। 
थाना प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह ने बताया है कि पुलिस जुटी हुई है, जल्द ही चोरों का पता लगाकर घटना का खुलासा किया जाएगा।

🕔 विष्णु सिकरवार

07-06-2022-


आगरा। तहसील खेरागढ़ क्षेत्र  चोरी, लूट की वारदातों से थर्रा रहा हैं, लगातार हो रही घटनाएं पुलिस को खुली चुनौती दे रही है, जो पुलिस की नाक में नकेल डाल रही है। ताजा...

Read Full Article
राशन लेने गए कार्ड धारक को चाकू मारकर घायल करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राशन लेने गए कार्ड धारक को चाकू मारकर घायल करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार491

👤07-06-2022-

आगरा। तहसील खेरागढ़ क्षेत्र में रविवार को राशन लेने गए कार्ड धारक पर कोटेदार के भतीजे ने नुकीले हथियार से बार करके घायल कर दिया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया। 
आपको बता दें कि रविवार दोपहर थाना जगनेर के सरेंधी में नगला लाले निवासी उत्तम पुत्र रामवीर राशन लेने गया था। इस दौरान कोटेदार राजवीर की दुकान पर उसका भतीजा कपिल पुत्र बनवारी वितरण का कार्य कर रहा था। राशन डीलर के भतीजे कपिल से राशन को लेकर उत्तम का विवाद होने लगा। मामला धीरे धीरे बढ़ता चला गया इस दौरान कपिल को गुस्सा आ गया और उसने नुकीले धारदार  हथियार से उत्तम पर वार करके भाग गया। पुलिस ने पीढ़ित परिजनों की तहरीर पर जान लेवा हमले में मुकदमा पंजीकृत करके आरोपी कपिल को पकड़कर न्यायालय भेज दिया। 
बताया जा रहा है कि कार्ड धारकों को कम राशन दिया जा रहा है जिसे लेकर कपिल और उत्तम में विवाद पैदा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि कपिल अपना आपा खो बैठा और उत्तम पर हमला करके घायल कर दिया। थाना प्रभारी जगनेर ईश्वर सिंह तोमर ने बताया है कि उत्तम की तबियत ठीक है, चिंता की कोई बात नही है। उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, अब वह अपने घर पर है। आरोपी को पकड़कर न्यायालय भेजा गया है।

🕔विष्णु सिकरवार

07-06-2022-


आगरा। तहसील खेरागढ़ क्षेत्र में रविवार को राशन लेने गए कार्ड धारक पर कोटेदार के भतीजे ने नुकीले हथियार से बार करके घायल कर दिया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला...

Read Full Article
लोकतंत्र को बनाए रखने शासन-प्रशासन को पत्रकारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए : विष्णु सिकरवार

लोकतंत्र को बनाए रखने शासन-प्रशासन को पत्रकारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए : विष्णु सिकरवार469

👤07-06-2022-

आगरा। देश प्रदेश के पत्रकारों पर समाचारों को लेकर लगातार दबाव बढ रहा है। खबरों को लेकर असामाजिक तत्व आए दिन पत्रकारों के साथ अप्रिय घटनाओं को अंजाम दे रहे है, वे कभी नही चाहते कि उनके समाज विरोधी कार्यो को उजागर किया जाये। ऐसे मे पत्रकारों को साहस के साथ निर्भीक होकर अपने पत्रकारिता धर्म का निर्वहन करते रहना आवश्यक है। पत्रकारों पर हमले करने का दुस्साहस बढ़ रहा है, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। किसी भी पत्रकार के लिये लोकहित सर्वोपरि है। समाज व शासन को पत्रकारों की सुरक्षात्मक जिम्मेदारी का निर्वाह करना होगा।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के  विष्णु सिकरवार ने फतेहपुर सीकरी में हुए अमर उजाला के पत्रकार ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष प्रमेन्द्र फौजदार को पुलिस ने बिना किसी वजह के थाने में बिठाकर बेइज्जत कर शांति भंग की धारा में चालान कर इस तरह से उत्पीड़न को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के ऊपर, लगातार अत्याचार के मामले बढ रहे है, ऐसे समय में हम सभी पत्रकार साथियों को एक जुट होकर निर्भीकता के साथ पीडित पत्रकार के साथ न्याय के लिये खड़ा होना पडेगा। पत्रकार के सामने कितनी भी कठिन परिस्थिति होती है, पत्रकार समाज के हितो की रक्षा करता है और इसके लिए सदैव तत्पर रहते हैं। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ऐसे मामलों में सदैव पीडित पत्रकार के साथ खड़ा रहेगा। शासन, प्रशासन और समाज को भी लोकहित की रक्षा में लगे पत्रकारों की सुरक्षात्मक जिम्मेदारी लेनी चाहिए। शासन प्रशासन पत्रकारों के सहयोग के बजाय उत्पीड़न की भावना बनाये हुए हैं। जिससे आये दिन पत्रकारों के साथ उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं। अगर शासन प्रशासन ने यह क्रूर रवैया नहीं बदला तो संगठन को एकजुट होकर शासन प्रशासन से उसके इस अन्याय कारी और लोकतंत्र की आवाज को उठाने वाले पत्रकार साथियों की आवाज को बुलंद करने के लिए लड़ने की तैयारी शुरू करनी पड़ेगी।

🕔विष्णु सिकरवार

07-06-2022-


आगरा। देश प्रदेश के पत्रकारों पर समाचारों को लेकर लगातार दबाव बढ रहा है। खबरों को लेकर असामाजिक तत्व आए दिन पत्रकारों के साथ अप्रिय घटनाओं को अंजाम दे रहे है, वे...

Read Full Article
के जी एम यू में पानी को लेकर त्राहि त्राहि

के जी एम यू में पानी को लेकर त्राहि त्राहि600

👤07-06-2022-

लखनऊ।प्रदेश भर में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के। डी एम को पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने खराब पड़े हैंडपंप ठीक कराने को लेकर।चालू हैंडपंप को भी लगातार निगरानी के निर्देश दिए हैं।इसी के साथ ही साथ जिलों के बड़े संबंधित अधिकारियों को लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते हुए। पेयजल की व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश भी दिए हैं। इसी के साथ-साथ उन्होंने शहरी क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति निर्धारित रोस्टर के मुताबिक कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।इसके बाद भी राजधानी स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी फैक्लटी आफ डेंटल साइंस बिल्डिंग में पीने के पानी की कोई सुविधा नहीं है। जबकि हर फ्लोर पर आर ओ और ठंडे पानी की मशीनें लगी होने के बावजूद पानी के अभाव में खाली पड़ी हैं। सभी  मरीजों को पानी के लिए ऊपर से नीचे कैंपस के बाहर से पानी लाना पड़ता है। पीने के पानी की सुविधा ना होने से फैकल्टी भवन में पानी के लिए।तीमारदार ओर मरीज़ पानी को तरस रहे हैं।इस सम्बंध में अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं। इस तरह से खुले आम प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों का उल्लंघन हो रहा है और उनके आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

🕔tanveer ahmad

07-06-2022-


लखनऊ।प्रदेश भर में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के। डी एम को पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने...

Read Full Article
भागवत कथा प्रारंभ में निकली कलश यात्रा

भागवत कथा प्रारंभ में निकली कलश यात्रा782

👤07-06-2022-

उन्नाव।ग्राम ख्वाजकीपुर पोस्ट करोवन में बिसाल कलर्स पदयात्रा का आयोजन किया गया श्री महावीर स्वामी धाम से संपन्न हुई से भागवत कथा आयोजन किया गया दिन मंगलवार से लेकर 7 दिन की भागवत कथा श्री महावीर धाम स्वामी में आयोजन किया गया समाप्ति तारीख 13मई 2022को होगी भागवत कथा समाप्ति के दूसरे दिन विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा महावीर स्वामी मैं ज्यादा से ज्यादा भक्त आने का कष्ट करें समस्त ग्रामवासी और समस्त साथियों भाइयों का सहयोग रहे

🕔राजेश कुमार/ जीत कुमार

07-06-2022-


उन्नाव।ग्राम ख्वाजकीपुर पोस्ट करोवन में बिसाल कलर्स पदयात्रा का आयोजन किया गया श्री महावीर स्वामी धाम से संपन्न हुई से भागवत कथा आयोजन किया गया दिन मंगलवार से...

Read Full Article
आकस्मिक परिस्थितियों के द्रष्टिगत दंगा/बलवा नियंत्रण हेतु किया गया अभ्यास

आकस्मिक परिस्थितियों के द्रष्टिगत दंगा/बलवा नियंत्रण हेतु किया गया अभ्यास763

👤07-06-2022-
उन्नाव।आकस्मिक परिस्थितियों व आगामी त्योहारों में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था व समाज में सुरक्षित /भयमुक्त वातावरण बनाने के लिये पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में अधिकारियों /कर्मचारियों के साथ दंगा नियन्त्रण का पूर्वाभ्यास किया गया।
इस दौरान पुलिस अधिकारीगणों एवं कर्मचारीगणों द्वारा विधि विरुद्ध भीड़ को तितर बितर करने के लिये रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले एंटी राइट गन, टियर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के संबन्ध जानकारी साझा करते हुए बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया। साथ ही समस्त सर्किल के पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक , क्षेत्राधाकरी नगर के द्वारा दंगाइयों/बलवाइयों पर एंटी राइट गन, टियर गैस गन, हैंड ग्रेनेड, टियर स्मोक सेल, नेट आदि के प्रयोगों के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया गया तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का इन परिस्थितियों में किस प्रकार प्रयोग करना है, की जानकारी दी गई। ताकि किसी भी विषम परिस्थिति में सिखलाये गये तरीकों से ऐसी परिस्थितियों का अच्छे से सामना किया जा सके।

🕔 राजेश कुमार

07-06-2022-

उन्नाव।आकस्मिक परिस्थितियों व आगामी त्योहारों में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था व समाज में सुरक्षित /भयमुक्त वातावरण बनाने के लिये पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व व अपर पुलिस...

Read Full Article
नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों को शासन से विकास कार्यों के लिए प्राप्त धन और स्वतह की होने वाली इनकम अभिलेखों खर्च जिम्मेदार करते बंदर बांट

नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों को शासन से विकास कार्यों के लिए प्राप्त धन और स्वतह की होने वाली इनकम अभिलेखों खर्च जिम्मेदार करते बंदर बांट664

👤07-06-2022-

उन्नाव।भ्रष्टाचारी अधिकारी कर्मचारी सभी सरकारों में लूट गए धन के सहारे गुणा गणित लगा कर अपना स्थान सुरक्षित रखते हैं जिसका अगर नजारा देखना हो तो आप उन्नाव नगर पालिका परिषद में दशकों पूर्व से महत्वपूर्ण पदों पर तैनात जनपद के निवासी अधिकारी कर्मचारियों के कार्यकाल का समय कराया गया कार्य और बयां किया गया धन के विषय में प्रदेश स्तरीय विशेष टीम गठित करके दूध का दूध और पानी का पानी निकाल कर देख सकते हैं यही हाल नगर पालिका शुक्लागंज बांगरमऊ तथा समस्त नगर पंचायतों मैं भ्रष्टाचार की गंगोत्री चरम से अधिक सीमा तक वह रही है जहां पर विद्युत व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के नाम पर तथा महलों की मार्गो के निर्माण व मरम्मत ई करण के कार्यों में साथ ही सफाई व्यवस्था और बीमारियों से लड़ने वाली दवाइयों के छिड़काव आज के लिए शासन से आने वाले धन को केवल अभिलेखीय खाना पूरी करके कागजी कोरम पूरा करके धन का बंदरबांट कैसे किया जाता है इसका बखूबी खुलासा हो जाएगा।

आपको बताते चलें कि नगर पालिका परिषद उन्नाव में एक दर्जन से अधिक जिम्मेदारी वाली कुर्सी कुर्सियों पर जनपद के निवासी ही अधिकारी और कर्मचारी बनकर जमे बैठे हुए हैं जिनको प्रदेश में आने वाली सरकार के चुने हुए जनपदीय जनप्रतिनिधियों का संरक्षण प्राप्त होता है क्योंकि वह लोग भ्रष्टाचार करके जो अवैध रूप से सरकारी धन को लूटते हैं उसका कुछ अंश उनकी चौखट पर भी चढ़ाकर माथा टेक आते हैं क्योंकि नगर पालिका तथा नगर पंचायतों को प्रतिवर्ष शासन से जो करोड़ों रुपए का धन आवंटित होता है तथा सतह की इनकम से जो धन अर्जित होता है वह केवल नगर वासियों के विकास के लिए व्यय करना होता है विकास में जैसे गली मोहल्लों की सड़क मार्गों को बनवाना और ध्वस्त सड़क मार्गों को ठीक करवाना गन्दा पानी और बरसाती पानी आदि की निकासी के लिए नाली नालों को बनवाना तथा प्रतिवर्ष नाली नालों की सिल्ट निकलवा कर उसे उठवा कर फिकवाना तथा प्रत्येक गली मोहल्ले की सड़को की सफाई करवाना और कचड़े को उठवा कर फिकवाना गली मोहल्ले में प्रकाश ब्वस्था करना तथा रख रखाव करना मोहल्ला वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना आदि ब्वस्थाए सामिल है।
            जबकि प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए शासन से प्राप्त होता ही है साथ ही नगर पालिका परिषदो ,नगर पंचायतों की अपनी स्वयं की भी प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए की इनकम होती है जैसे नगर क्षेत्रों से संचालित होने वाले वाहन अड्डाओ को प्रतिवर्ष खुले आम जनता के सामने लिल्लामी करना बोली के माध्यम जिसमें प्रति वाहनों से वसूलने का शुल्क भी निर्धारित होता है साथ ही सवारियो को अड्डे पर देय सुविधाएं भी निर्धारित होती है और वाहनों में सवारियों को बैठने की सीमा भी निर्धारित किया जाता हैं वही फुटपात पर दुकान लगाने वालो से प्रति दिन शुल्क की वसूली नगर में संचालित होने वाले रिक्शाओ, ऑटो रिक्शा, ई रिक्शाओ से प्रति दिन शुल्क वसूलकर रूट का निर्धारित करना होता है और प्रचार प्रसार के लिए होडिंग, बैनर,पोस्टर, तथा नगर में लगने वाले मोबाइल टावरों से प्रतिमाह देय शुल्क निर्धारित कर वसूलना नगर क्षेत्र में संचालित  सामुदायिक शौचालय आदि को भी वार्षिक भुगतान की दर से नीलामी के माध्यम से दिया जाता है जहां पर शौचालय आने वाले लोगों से वसूली शुल्क भी निर्धारित होता है जबकि नगर वासियों को देय सुविधाओ के बदले वार्षिक हाउस टैक्स व वाटर टैक्स भी निर्धारित करके वसूला जाता है साथ ही कमर्शियल भवनों ,प्रष्ठानो, होटलों,अस्पतालों नर्सिंग होम गेस्ट हाउसों आदि का टैक्स अलग दर से निर्धारित करके वसूलना होता है जबकि नगर पालिकाओं नगर पंचायतों के द्वारा सरकारी भूमि आदि पर दुकानें बनवाकर किराए पर देना होता है लेकिन ढाई दशक से कोई  भी लिल्लमी नही की गई है क्योंकि नगर पालिकाओं नगर पंचायतों के अध्यक्षों अधिकारियों कर्मचारियों तथा सत्तादलो के चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ जुगलबंदी करके यह कई करोड़ रुपए केवल लूटा जा रहा है साथ ही जो भी कार्य कराया जाता है उसपर विभागीय सूत्रों अनुसार 50 प्रतिशत कमीशन वसूला जाता हैं जिससे घटिया सामग्री प्रयोग करके कराया जाता है जो कुछ समय बाद ही ध्वस्त होने लगता है और 70 प्रतिशत धन को मात्र अभिलेखों में खर्च होना दर्शा कर बंदर बांट कर लिया जाता है जिसके विषय में जनता को जानकारी ही नहीं हो पाती है साथ नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों की सरकारी भूमि व तालाबों पोखरों आदि को भू माफियाओं से जुगलबंदी करके पटवाकर अवैध रूप से प्लाटिंग करके बिचवाया जा रहा है।लेकिन प्रदेश सरकार जमीनी हकीकत देखती नही है क्योंकि प्रदेश सरकार तक जमीनी हकीकत का आईना दिखाने वाले ही हिस्सेदार बने हुए है और समाचार पत्रों के माध्यम जमीनी हकीकत आइना दिखाया जाता हैं तो उन पर विश्वास नहीं करते हैं क्योंकि जिम्मेदार लोग भ्रमित कर देते है जो वह दिखाते और बताते है वही सरकार के लिए ब्रम्हवक्य होता है  क्योंकि लुटते तो गरीब मध्यमवर्गीय लोगों होते सहूलियतों से वंचित यही लोग होते फिर इनपर क्या फर्क पड़ेगा।

🕔राजेश कुमार

07-06-2022-


उन्नाव।भ्रष्टाचारी अधिकारी कर्मचारी सभी सरकारों में लूट गए धन के सहारे गुणा गणित लगा कर अपना स्थान सुरक्षित रखते हैं जिसका अगर नजारा देखना हो तो आप उन्नाव नगर पालिका...

Read Full Article
जनपद वासियों का दुर्भाग्य या सौभाग्य सरकारी अस्पतालों प्रत्येक पटल पर होती अवैध वसूली नही तो होना पड़ता अपमानित

जनपद वासियों का दुर्भाग्य या सौभाग्य सरकारी अस्पतालों प्रत्येक पटल पर होती अवैध वसूली नही तो होना पड़ता अपमानित665

👤07-06-2022-

उन्नाव।अवैध रूप से गरीब,मध्यमवर्गीय महिलाओं का गर्भपात करके मुंह मांगा धन उगाही करने वाली महिला चिकित्सक अपने आपको फसता देख कर जिला अस्पताल से स्थानतरण करवा कर जनपद को भाग्य दंपत्ति चिकित्सकों ने करीब दो दशक बाद धनबल बाहुबल तथा विभागीय प्रदेशस्तरीय शीर्ष कुर्सी के बल पर पुनः महिला जिला अस्पताल की सीएमएस के पद पर विराज मान हो गई जो संविदा पर अपनी पुत्री को भी तैनात कर रखा है लेकिन आशाओं के साथ कई बार अभ्र्दता की थी जो समाचारों में सुर्खियां बनी जिससे अपने आपको फसता देख हटा दिया था सूत्रो की माने तो साथ ही अपनी निजी अस्पताल के कर्मचारियों को भी संविदा पर तैनात कर रखा जो शेष समय की ड्यूटी निजी अस्पताल में करते है सूत्र तो यह भी बताते हैं कि प्रत्येक पटलो पर अवैध धन उगाही कार्य के अनुसार निर्धारित कर रखा है जो जितनी वसूली करता है उसके अनुसार हिस्सा बांट किया जाता है इसी लिए शायद महिलाओं को स्वास्थ संबंधित सहयोग के लिए तैनात आशा बहुओं तथा मरीजों से अवैध उगाही की पूर्ति नहीं होती तो उनसे अभ्रद्ता की जाता है जो अधिकांश सुर्खियों में जिला अस्पताल का महिला विभाग बना रहता है जिसका गत दिवस जब एक आशाबहु गर्भवती महिला की एचआईवी जांच कराने पहुंची तो तैनात नीरज कर्मचारी अवैध धन उगाही की मांग पूरी नहीं हुई तो अभ्रदता पर उतारू हो गया इसी प्रकार प्रसव वार्ड या सीजर तथा पीपीसी सेंटर आदि के साथ अधिक कमीशन वाली दवाइयां भी लिखी जाती है लेकिन अभी कुछ समय पहले ही प्रदेश के डिप्टी सीएम तथा कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक निरीक्षण के लिए आए थे परंतु महिला जिला अस्पताल का निरीक्षण करना और मरीजों से हाल चाल लेना तथा जमीनी हकीकत देखना सभी कुछ भूल गए इसीलिए बेखौफ होकर जिला महिला चिकित्सालय में चिकित्सकों से लेकर कर्मचारी तक बेलगाम होकर गरीब मध्यमवर्गीय लोगों का जमकर शोषण करते रहते हैं।

आप लोगों को बताते चलें कि महिला जिला अस्पताल की सीएमएस करीब 1995 से करीब 2005 तक महिला जिला अस्पताल में चिकित्सक के रूप में कार्यरत थी और पति नाक कान गले के चिकित्सक के पद पर कार्यरत थे और जिला अस्पताल के सामने बनी कालोनी में निवास करती थी जो महिलाओं को अस्पताल से ज्यादा निवास पर फीस लेकर देखती थी साथ वैध अवैध सभी प्रकार के निवास पर ही गर्भपात करती थी जिसके चलते कई महिलाओं की मौत भी हो चुकी थी तथा प्रसव दौरान और सीजर करने में खूब अवैध वसूली करती थी जिससे बहुत तेजी से समाचार पत्रों में सुर्खियों में बनाने लगी थी अपने आप को फसता देखकर धनबल और विभाग में प्रदेशस्तरीय कार्यलय में रिश्तेदारों की गुणा गणित लगाकर गैर जनपद दंपति स्थानांतरण  करवा कर चली गई थी लेकिन दो दशक के बाद पुनः धनबल और और रिश्तेदारों केबल पर पुनः महिला जिला अस्पताल की सीएमएस बनकर कुर्सी पर विराजमान हो गई साथ ही स्थानांतरण के वक्त पीडी नगर में अपना निजी अस्पताल भी खोल रखा था उसे भी देखरेख करती थी दुबारा में महिला जिला अस्पताल का मुखिया बनने के बाद अपनी पुत्री को भी संविदा पर तैनात कर लिया सूत्रो की माने तो साथ ही निजी अस्पताल के कर्मियो को भी जिला महिला अस्पताल में तैनात कर लिया जो जिला महिला अस्पताल में अवैध वसूली वाले स्थानों पर जमे रहते है शेष समय में उसी भुगतान के बदले निजी अस्पताल का भी कार्यभार देखते हैं तथा महिला जिला अस्पताल से गरीब मध्यमवर्गीय ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को भ्रमित करके निजी अस्पताल में भर्ती होने की सलाह देते है जबकि पुत्री अपनी मां के घमंड में पीड़ित महिलाओं और आशा बहुओं के साथ बहुत अधिक अभ्रद्ता करती थी कई बार मीडिया की सुर्खियों में आ जाने पर महिला जिला अस्पताल से हटा दिया था लेकिन धन की भूख और अधिक बढ़ गई मरीजों के स्वास्थ सेवाओं और रख रखाव के लिए शासन से मिलने वाले धन का तो अभिलेखीय कागजी घोड़े दौड़ा कर बंदर बांट कर लिया जाता हैं साथ सूत्रो के अनुसार महिला मरीजों,गर्भवती आदि की खून की जांच, एचआईवी जांच,प्रग्रेंशी जांच निशुल्क है लेकिन इन जांचों के लिए 100 सौ रुपए से लेकर 200 सौ रुपए तक वसूले जाते है यदि मरीज महिला या साथ में आई आशा बहुओं ने यह रुपए नही दिलवाती तो बहुत ही अभ्रद्त भाषा का प्रयोग किया जाता है जिसका गत दिवस एचआईवी जांच में तैनात नीरज नाम के कर्मचारी का वीडियो सोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं सूत्रो की माने तो नार्मल डिलेवरी होने पर प्रसव कक्ष में तैनात चिकित्सक महिला स्टाप 1000 हजार रुपए से लेकर 2000 हजार रुपए की अवैध वसूली होती हैं वही यदि सीजर हुआ तो 25 सौ रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक अवैध वसूली की जाती हैं जबकि पीपीसी सेन्टर में अन चाहा गर्भपात कराने वाली महिला या फिर जिस महिला के रक्तस्रव होना ना रुकने पर उपचार के बदले 1000 हजार रुपए से लेकर 10 हजार रुपए की अवैध वसूली होती है यदि कही कोई प्रेम प्रसंग के चलते बिना शादी शुदा लड़की को लेकर परिजन पहुंच गए तो फिर क्या बल्ले बल्ले हो जाती हैं यही नहीं अगर कोई आशा बहुएं परिवार नियोजन के लिए आप्रेशन कराने लेकर पहुंच जाती उनसे भी अवैध रूप से धन उगाही की जाती यदि आशा बहुओं ने भुगतान नहीं कराती तो उनके नाम से मरीज को नहीं चढ़ाया जाता हैं बल्कि अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जाता है जबकि अभी कुछ दिन पूर्व ही उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम तथा स्वास्थ्य विभाग के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक निरीक्षण के लिए जिला अस्पताल पहुंचे थे लेकिन पूर्व विभाग का का निरीक्षण किया और मरीजों के हाल-चाल भी लिए परंतु दुर्भाग्य बस गरीब मजबूर बेबस मध्यमवर्गीय महिलाओं की सुध नहीं ली ना ही महिला जिला अस्पताल का जमीनी धरातालीय हकीकत देखी ना ही किसी पीड़ित महिला की फरियाद सुनी लेकिन निरीक्षण का अभिलेखीय फोरम जरूर पूरा कर दिया था लेकिन जिला अस्पताल के ट्रामा सेन्टर और ब्लड बैंक और रैन बसेरों, तथा 108,102 एंबुलेंसो आदि की भी जमीनी हकीकत देखने का शायद समय नहीं मिल पाया था और करीब एक माह से नगर क्षेत्र में संचालित नियमों विरुद्ध अल्ट्रासाउंड सेंटर पैथोलॉजी निजी हॉस्पिटल नर्सिंग होम अस्पताल ट्रामा सेंटर आदि बने हुए थे जिनकी जानकारी ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से माननीय जी को लगातार पहुंचती रहे फिर भी कोई ध्यान नहीं दिया ऐसी दशा में क्या कहा जाए कि जनपद वासियों के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के 6 विधानसभा क्षेत्रों से विधायक चुनकर भेजना दुर्भाग्य है यह सौभाग्य है इसका फैसला तो जनपद की जनता ही कर सकती है।

🕔राजेश कुमार

07-06-2022-


उन्नाव।अवैध रूप से गरीब,मध्यमवर्गीय महिलाओं का गर्भपात करके मुंह मांगा धन उगाही करने वाली महिला चिकित्सक अपने आपको फसता देख कर जिला अस्पताल से स्थानतरण करवा कर...

Read Full Article
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय जानकीपुरम विस्तार में प्रतिदिन चल रहा योग शिविर

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय जानकीपुरम विस्तार में प्रतिदिन चल रहा योग शिविर756

👤07-06-2022-
लखनऊ जन विकास महासभा के योग प्रकोष्ठ द्वारा डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय जानकीपुरम* विस्तार में प्रतिदिन प्रातः काल 6:00 से चल रहे योग शिविर मे: आज दिनांक 7 जून 2022 को प्रातः काल 6:00 से श्री राम कथा के वाचक परम आदरणीय श्रद्धेय  सुधारीनंद महाराज  के द्वारा योग साधना का मार्गदर्शन एवं योगाभ्यास का कार्यक्रम योग शिविर में आए हुए महान योग साधकों को प्रदान हुआ जिसके अंतर्गत महाराज जी ने योग साधना के संबंध में अपना प्रकाश डालते हुए योग साधकों को यह बताया कि हम सभी को योग प्रतिदिन करना चाहिए जिस प्रकार हम सभी लोग प्रतिदिन खाना खाते हैं उसी प्रकार योग को भी अपने जीवन में प्रतिदिन करते हुए अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं यदि शरीर स्वस्थ रहेगा तो मनुष्य को किसी भी कार्य को करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी और आज के दिन हम सभी लोग यह संकल्प ले की यदि हम जिस दिन योग नहीं करेंगे तो उस दिन हम लोग भोजन भी ग्राहण ना करें , जिस प्रकार हमारे जीवन के लिए भोजन आवश्यक है, उसी प्रकार अपने जीवन में हम सभी लोगों को योग भी जीवन में अवश्य ही प्रतिदिन करना चाहिए क्योंकि यदि हमारा शरीर ठीक रहेगा तभी हम कोई भी काम बगैर किसी परेशानी के सुगमता से कर सकते हैं उपरोक्त अवसर पर लखनऊ जन विकास महासभा के योग प्रकोष्ठ के योग गुरु आदरणीय श्री विमल सिन्हा एवं सह योग गुरु श्री विजय कांत श्रीवास्तव एवं श्रीमती भारती, श्रीमती दिशा तिवारी, श्रीमती ममता , श्रीमती रेखा, श्री राजीव कुमार गुप्ता. श्री कपिल गुप्ता, डॉ यादव, श्री सक्सेना, श्री गौतम, श्री रामस्वरूप, श्री राकेश सोनकर इत्यादि बहुत सारे योगा साधक उपरोक्त अवसर पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय जानकीपुरम विस्तार में प्रातकाल उपस्थित रहे
🕔tanveer ahmad

07-06-2022-
लखनऊ जन विकास महासभा के योग प्रकोष्ठ द्वारा डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय जानकीपुरम* विस्तार में प्रतिदिन प्रातः काल 6:00 से चल रहे योग शिविर मे: आज दिनांक...

Read Full Article
अनूप पाण्डे नकुल बनाये गए किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष

अनूप पाण्डे नकुल बनाये गए किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष582

👤06-06-2022-

सोहावल अयोध्या  ।सोहावल क्षेत्र के तहसीन पुर निवासी अनूप पाण्डे के किसान यूनियन अराजनैतिक के उपाध्यक्ष अयोध्या बनाये जाने पर उनके समर्थकों ने खुसी जाहिर किया है।कल हुई जिला कार्यकारणी की बैठक में जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने श्री पाण्डे को प्रमाण पत्र देकर कार्यभार सौंपा।जिला उपाध्यक्ष बनाये जाने बाद पाण्डे ने संगठन की मजबूती के लिए उपस्थित पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया ।उन्होंने ने कहा हमे जो दायित्व दिया गया है उसका पूरी ईमानदारी पालन करते हुए किसानो के हित के लिए जो भी कुर्बानी देनी पड़ेगी उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।इस अवसर परजिला महासचिव सियाराम यादव जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद महानगर अध्यक्ष अजय यादव सहीम शेरू जिला मीडिया प्रभारी फरीद अहमद,जिला सचिव अबरार खान नगर अध्यक्ष सोहावल सुजीत कुमार तहसील अध्यक्ष मिल्कीपुर अनिल यादव ध्रुव जिला सचिव अजय यादव नगर उपाध्यक्ष अयोध्या सत्रोहन यादव जिला सचिव राम सिंह तहसील महासचिव सोहावल नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा तहसील सचिव लालमति ब्लॉक अध्यक्ष प्रभारी सोहावल राम सिंह संगठन मंत्री तहसील सुहावल संगठन मंत्री अयोध्या बलराम यादव को पंचायत में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

06-06-2022-


सोहावल अयोध्या  ।सोहावल क्षेत्र के तहसीन पुर निवासी अनूप पाण्डे के किसान यूनियन अराजनैतिक के उपाध्यक्ष अयोध्या बनाये जाने पर उनके समर्थकों ने खुसी जाहिर किया...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article