Back to homepage

Latest News

मौनी रॉय के रिंग फिंगर पर दिखी हीरे की अंगूठी, सगाई की चर्चा तेज

मौनी रॉय के रिंग फिंगर पर दिखी हीरे की अंगूठी, सगाई की चर्चा तेज4

👤09-08-2020-नई दिल्ली l फिल्म अभिनेत्री मौनी रॉय वर्तमान में लंदन में रह रही हैंl उन्होंने अपनी रिंग फिंगर पर एक हीरे वाली अंगूठी पहन रखी हैं। सभी इसे देखकर आश्चर्यचकित है कि क्या मौनी ने चुपके से सगाई कर ली हैl लोकप्रिय अभिनेत्री मौनी रॉय लंदन में रह रही हैं, वहां वह अपनी आने वाली अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग भी कर रही हैं। इसके साथ मौनी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से अपनी हालिया घटनाओं के साथ प्रशंसकों को अपडेट रखती है। लंदन की सड़कों पर भटकने से लेकर सेट पर मस्ती करने तक या उनकी अन्य सभी गतिविधियों को मौनी अपने प्रशंसकों से शेयर करती है। हालांकि उनकी हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट चर्चा का विषय बनी हुई हैं। मौनी को अपनी अनामिका पर एक बड़ी हीरे की अंगूठी पहने हुए देखा जा सकता हैl इससे सभी आश्चर्यचकित है कि क्या मौनी ने चुपके से सगाई कर ली है। वीडियो में मौनी अपने दोस्त को बधाई देती नजर आ रही है। हालांकि उनकी अंगूठी ने हमारा ध्यान खींचा। मौनी खुले बालों, मेकअप और एक सफेद ड्रेस में सुंदर लग रही थी। वह वीडियो में अपना हाथ दिखाते हुए अपनी अंगूठी भी चमका रही थी। सभी आश्चर्यचकित है कि क्या मौनी ने वाकई सगाई की है या अपने आपको हीरे की अंगूठी भेंट की है। मौनी अपनी लव लाइफ को लेकर काफी लो रही हैं। मोहित रैना के साथ ब्रेकअप के बाद मौनी फिल्म ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी को डेट कर रही थी, ऐसी अफवाहें थींl हालांकि उन्होंने इन सभी बातों का खंडन किया है। हम सभी एक आधिकारिक घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे है। इस बीच मौनी ने एक साक्षात्कार में लॉकडाउन के अनुभवों के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा, \'मैं लंबी उड़ानों के लिए तत्पर रहती थी, क्योंकि मुझे हर घंटे में 15-20 मिनट के लिए फिल्में देखना और सोना पसंद था। लेकिन अब अनुभव बिल्कुल भी ऐसा नहीं था। वास्तव में यह काफी प्रतीक्षा करने वाला था। इस तरीके से यात्रा के लिए मैं तैयार नहीं थी, मुझे कुछ समय लगेगा, क्योंकि लॉकडाउन के बाद मैंने पहली बार यात्रा की थी।\'
🕔 एजेंसी

09-08-2020-नई दिल्ली l फिल्म अभिनेत्री मौनी रॉय वर्तमान में लंदन में रह रही हैंl उन्होंने अपनी रिंग फिंगर पर एक हीरे वाली अंगूठी पहन रखी हैं। सभी इसे देखकर आश्चर्यचकित है कि क्या मौनी...

Read Full Article
 'नेहा धूपिया करती है करण जोहर की 'चमचागिरी' - सुचित्रा कृष्णमूर्ति

'नेहा धूपिया करती है करण जोहर की 'चमचागिरी' - सुचित्रा कृष्णमूर्ति1

👤09-08-2020-नई दिल्ली l हाल ही में सुचित्रा कृष्णमूर्ति नेनेहा धूपिया पर करण जोहर की \'चमचागिरी\' करने का आरोप लगायाl इसके बाद नेहा ने भी सुचित्रा पर पलटवार किया है। सुशांत सिंह राजपूत के दुखद निधन के बाद बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद पर चर्चा तेज हो गई है। इसके बाद बॉलीवुड के बहुत से दिग्गज और सितारे नेटिज़न्स के रडार पर आ गए हैं। हाल ही में अभिनेत्री से होस्ट बनी नेहा धूपिया बॉलीवुड गायिका सुचित्रा कृष्णमूर्ति की आलोचना का कारण बनी। सुचित्रा ने अपने ट्वीट में लिखा कि भाई-भतीजावाद पर नहीं बल्कि \'चमचागिरी\' पर नाराजगी होनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने नेहा धूपिया का उदाहरण दिया और आरोप लगाया कि करण जोहर के साथ दोस्ती के कारण, उन्होंने बड़े टॉक शो किए है। हालांकि यह नेहा को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने सुचित्रा पर पलटवार किया है। सुचित्रा कृष्णमूर्ति कहती है, \'बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बजाए चमचागिरी पर बहस होनी चाहिएl मेरा यह कहना है कि नेहा धूपिया को अचानक इतने सारे चैट शो कैसे मिले, वह करण जोहर की दोस्त है और वह मिस इंडिया 2002 रही हैl ना ही वह किसी स्टार की बेटी है और ना ही किसी की रिश्तेदार हैंl\' इसी के जवाब में नेहा ने इसे पूरी तरह से अपमानजनक और घृणित ट्वीट बताया है, जो उसके सामने आया है। इसके अलावा नेहा ने बताया कि कैसे वह अपनी खूबियों के कारण इस मुकाम पर पहुंची है और एक \'स्व-निर्मित महिला\' है। नेहा ने लिखा, \'प्रिय महोदया, यह संभवत: मैंने अब तक का सबसे अधिक अपमानजनक और घृणित ट्वीट पढ़ा हैl कई वर्षों की दोस्ती को कम आंकने के अलावा आप कुछ भी नहीं जानती हैं।\' नेहा ने आगे रखा, \'मुझे खुद पर गर्व है... एक गर्वित बेटी, पत्नी और मां और उन महिलाओं से गहरा संबंध है जो इसे स्वीकार कर सकती हैं। कुछ समय बाद सुचित्रा ने खुद का बचाव करते हुए लिखा, \'मुझे पता था कि मैं ट्रोल हो जाऊंगी। मेरे पास किसी के खिलाफ कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है। बिना किसी प्रतिभा के कोई भी जीवित नहीं रहता है। लेकिन यह मत सुनिए कि बहुत सारे लोग क्या कह रहे हैं और छोटे बच्चों को इस पूरे बहिष्कार का सामना करना पड़ता है। इससे समूहवाद पनपता है (मैंने चम्चगिरी शब्द का इस्तेमाल किया है)।\'
🕔 एजेंसी

09-08-2020-नई दिल्ली l हाल ही में सुचित्रा कृष्णमूर्ति नेनेहा धूपिया पर करण जोहर की \'चमचागिरी\' करने का आरोप लगायाl इसके बाद नेहा ने भी सुचित्रा पर पलटवार किया है। सुशांत सिंह राजपूत...

Read Full Article
रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट करने पर कंगना-केआरके के निशाने पर आए आयुषमान खुराना

रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट करने पर कंगना-केआरके के निशाने पर आए आयुषमान खुराना487

👤09-08-2020-
नई दिल्ली l कंगना रनोट की टीम और KRK ने रिया चक्रवर्ती और स्टार किड्स का समर्थन करने के लिए ट्वीट कर आयुषमान खुराना पर निशाना साधा है। 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद से बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के बारे में बहस तेज हो गई हैl इसके अलावा \'अंदरूनी और बाहरी लोगों\' की बहस ने सोशल मीडिया पर गति प्राप्त की है। कंगना रनोट ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के साथ-साथ अपने साक्षात्कारों में बॉलीवुड के दिग्गजों की खिंचाई की है और अपने साथ हुए अनुभवों के बारे में भी बताया। हाल ही में आयुषमान खुराना को सोशल मीडिया पर बैकलैश का सामना करना पड़ा क्योंकि उन्होंने अपने पोस्ट से रिया चक्रवर्ती को अपना समर्थन दिया था। कमाल आर. खान ने रिया और स्टार किड्स को सपोर्ट करने के लिए आयुषमान को ट्रोल किया, कंगना रनोट की टीम ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। आयुषमान को रिया के प्रति अपना समर्थन दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। इसके तुरंत बाद एक साक्षात्कार में उन्होंने भाई-भतीजावाद के बारे में बयान दिया है। उन्होंने कहा था कि स्टार किड्स जो सफल हैं, वास्तव में प्रतिभाशाली हैं। नेटिज़ेंस ने आयुषमानको इस इंटरव्यू के लिए भी ट्रोल किया और अब केआरके ने अपने ट्वीट में आयुषमान को रिया और नेपो किड्स का समर्थन करने के लिए उन्हें लताड़ा है। उन्होंने लिखा, \'आयुषमान खुराना 3 कारणों से #RheaChakraborty और नेपो किड्स का समर्थन कर रहे है! 1) उसे बॉलीवुड में रहना है। 2) वह #YRF का कलाकार हैं। 3) सुशांत सिंह उनके प्रतियोगी थे! चिंता मत करो। आपकी फिल्में भी आएंगी और जनता आपको सही जवाब देगी। शुभकामनाएं।\' 

🕔 एजेंसी

09-08-2020-
नई दिल्ली l कंगना रनोट की टीम और KRK ने रिया चक्रवर्ती और स्टार किड्स का समर्थन करने के लिए ट्वीट कर आयुषमान खुराना पर निशाना साधा है। 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु...

Read Full Article
स्वीमिंग पूल में चिल करती दिखीं सारा अली ख़ान, लिखा- ‘तूफान से पहले की शांति’

स्वीमिंग पूल में चिल करती दिखीं सारा अली ख़ान, लिखा- ‘तूफान से पहले की शांति’873

👤04-08-2020-
नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली ख़ान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सारा अक्सर अपनी फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी दो बिकिनी फोटो शेयर की हैं जिनमें वो स्वीमिंग पूल में चिल करती नज़र आ रही हैं। इन फोटोज़ से साफ पता चल रहा है कि सारा स्वीमिंग पूल में कितना रिलैक्स फील कर रही है। एक फोटो में सारा आंखें बंद कर के बैठी हुई हैं, तो वहीं दूसरी फोटो में वो बारिश की बूंदों से खेल रही हैं। दोनों फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, \'तूफान आने से पहले की शांति...’ इसके बाद सारा ने एक कविता लिखी है। एक्ट्रेस की फोटो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है, और वो उनकी फोटो पर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं। इससे पहले रक्षाबंधन के मौके पर सारा ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो भाई इब्राहिम अली खान के साथ मस्ती करती नजर आ रही थीं। दोनों भाई-बहन स्वीमिंग पूल में मस्ती कर रहे थे। वीडियो में दिख रहा था कि इब्राहिम सारा को परेशान करते हैं और फिर उन्हें स्वीमिंग पूल के अंदर धक्का देते हैं जिसके बाद सारा उन्हें प्यार में डांटती हैं। सारा और इब्राहिम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।  सारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस दो फिल्मों में नज़र आने वाली हैं। एक तो वरुण धवन के साथ \'कुली नंबर 1\' और दूसरी अक्षय कुमार और धनुष के संग \'अतरंगी रे\' में।

🕔 एजेंसी

04-08-2020-
नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली ख़ान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सारा अक्सर अपनी फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी...

Read Full Article
'कोविड 19' प्रकोप के बीच शादी में होंगे यह ख़ास इंतज़ाम,

'कोविड 19' प्रकोप के बीच शादी में होंगे यह ख़ास इंतज़ाम, 292

👤04-08-2020-नई दिल्ली  बाहुबली सीरीज़ के भल्लाल देव यानि राणा दग्गूबटी 8 अगस्त को मिहिका बजाज के साथ सात फेरे लेंगे। राणा ने मई में मिहिका के लिए अपने प्यार का एलान सोशल मीडिया के ज़रिए किया था। शादी को लेकर जो जानकारी सामने आयी हैं, उसके मुताबिक कोरोना वायरस प्रकोप के चलते इस शादी में सिर्फ़ 30 मेहमान ही शामिल होंगे। शादी तेलुगु और मारवाड़ी रीति-रिवाज़ से होगी।  टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिये इंटरव्यू में राणा के पिता सुरेश बाबू दग्गूबटी ने बताया कि सिर्फ़ परिवा के लोगों को ही बुलाया गया है। फ़िल्म इंडस्ट्री के अंदर और बाहर अपने नज़दीकी दोस्तों को भी न्योता नहीं दिया है। सच्चाई यह है कि कोविड 19 के केस लगातार बढ़ रहे हैं और हम अपने जश्न की वजह से किसी की सेहत ख़तरे में नहीं डालना चाहते। जो भी शादी में आएगा, उसका कोविड 19 टेस्ट होगा। शादी स्थल पर हर जगह सैनिटाइज़र रखे होंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। यह ख़ुशी का मौक़ा है और हम इसे सुरक्षित भी बनाना चाहते हैं।  बता दें कि राणा ने 12 मई को मिहिका के साथ अपनी रिलेशनशिप पब्लिक करके सबको चौंका दिया था। उन्होंने मिहिका के साथ अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी और इसके साथ लिखा था- और उसने हां कह दिया। इसके बाद राणा को राम चरन, श्रुति हासन, हंसिका मोटवानी, अनिल कपूर, कियारा आडवाणी, तमन्ना भाटिया, दुल्कर सलमान, काजल अग्रवाल, कृति खरबंदा समेत तमाम सेलेब्स ने ख़ुशी जताते हुए शुभकामनाएं दी थीं। राणा दग्गूबटी ने अपनी लव लाइफ़ काफ़ी छिपाकर रखी थी। मिहिका की इवेंट मैनेजमेंट और डेकोर कम्पनी है, जिसका नाम डियू ड्रॉप डिज़ाइन स्टूडियो है। मिहीका ने इंटीरियर डिज़ाइन में मुंबई से डिप्लोमा किया है, जबकि लंदन की चेल्सा यूनिवर्सिटी से आर्ट और डिज़ाइन में एमए किया है। मिहीका बॉलीवुड में सोनम कपूर की अच्छी दोस्त हैं और उनकी शादी में भी मौजूद रही थीं।
🕔 एजेंसी

04-08-2020-नई दिल्ली  बाहुबली सीरीज़ के भल्लाल देव यानि राणा दग्गूबटी 8 अगस्त को मिहिका बजाज के साथ सात फेरे लेंगे। राणा ने मई में मिहिका के लिए अपने प्यार का एलान सोशल मीडिया के ज़रिए...

Read Full Article
भावुक हुईं 'रामायण' की सीता, बोलीं- इस साल दिवाली जल्दी आ गयी!

भावुक हुईं 'रामायण' की सीता, बोलीं- इस साल दिवाली जल्दी आ गयी!748

👤04-08-2020-नई दिल्ली,। अयोध्या में आख़िरकार वो घड़ी आ ही गयी, जब सालों के इंतज़ार के बाद भव्य राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू होगा। 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम है, जिसके साथ मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। राम मंदिर निर्माण आरम्भ होने से रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया भी काफ़ी ख़ुश हैं। उन्होंने कहा, ऐसा लग रहा है, इस बार दिवाली जल्दी आ गयी। दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर कहा- कल राम जन्मभूमि शिलान्यास होगा। आख़िरकार लम्बा इंतज़ार ख़त्म हुआ। रामलला की घर वापसी हो रही है। यह बेहद आलीशान अनुभव होने जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि दिवाली इस साल जल्दी आ गयी। यह सब सोचकर इमोशनल हो रही हूं। कल का इंतज़ार बेसब्री से है। बता दें, अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर देश के साथ विदेश में भी उल्लास का माहौल है।  बता दें कि दीपिका ने रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण में सीता का किरदार निभाया था, जो अस्सी के दौर में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था। यह सीरियल बेहद लोकप्रिय रहा था और रामायण के सभी मुख्य पात्रों को दर्शकों से बेहद प्यार मिला था। वास्तविक जीवन में भी लोग इन कलाकारों को श्रद्धा से देखते थे। पहले लॉकडाउन के दौरान रामायण का दूरदर्शन के डीडी नेशनल चैनल पर पुन: प्रसारण किया गया था, जिसे काफ़ी लोकप्रियता मिली थी। धारावाहिक ने कामयाबी के पुराने कीर्तिमान चकनाचूर कर दिये थे। इसी के साथ रामायण के मुख्य किरदार निभाने वाले कलाकारों को भी सोशल मीडिया के ज़रिए दर्शकों का ख़ूब प्यार मिला। रामायण में राम का किरदार अरुण गोविल और लक्ष्मण का किरदार सुनील लहरी ने निभाया था। हनुमान के रोल में दारा सिंह नज़र आये थे।
🕔 एजेंसी

04-08-2020-नई दिल्ली,। अयोध्या में आख़िरकार वो घड़ी आ ही गयी, जब सालों के इंतज़ार के बाद भव्य राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू होगा। 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम...

Read Full Article
Sara Ali Khan ने एक्सेप्ट किया ब्लैक एंड व्हाइट चैलेंज

Sara Ali Khan ने एक्सेप्ट किया ब्लैक एंड व्हाइट चैलेंज280

👤28-07-2020-नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इस वक्त ब्लैक एंड व्हाइट चैलेंज काफी सुर्खियों में है। न सिर्फ आम लड़कियों ने, बल्कि कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया है और सोशल मीडिया पर अपनी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है। सारा अली खान, कटरीना कैफ, जाहन्वी कपूर समेत कई एक्ट्रेसज़ ने इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत ब्लैक एंड व्वाइट फोटो शेयर की है। इस बीच सारा अली ख़ान ने अपनी फोटो के साथ-साथ अपनी मां अमृता सिंह की भी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें अमृता बहुत खूबसूरत लग रही हैं।\r\nसारा ने जो फोटो शेयर की है उसमें अमृता सिंह व्हाइट कलर का टॉप पहने नज़र आ रही हैं जिसके साथ उन्होंने अपने बालों को खोल रखा है और अमृता के चेहरे पर हल्की सी मुस्कुराहट है। ये अमृता की काफी पुरानी फोटो हैं। इस तस्वीर में वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं।
🕔 एजेंसी

28-07-2020-नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इस वक्त ब्लैक एंड व्हाइट चैलेंज काफी सुर्खियों में है। न सिर्फ आम लड़कियों ने, बल्कि कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया है और...

Read Full Article
क्या सौम्या टंडन की जगह शो में नजर जाएंगे 'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला?

क्या सौम्या टंडन की जगह शो में नजर जाएंगे 'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला?955

👤25-07-2020-नई दिल्ली। टीवी का फेमस कॉमेडी शो \'भाभी जी घर पर हैं\' दर्शकों का पसंदीदा सीरियल है। इस शो के सभी कैरेक्टरर्स को लोग काफी पसंद करते हैं। शो ने शुरू से ही काफी धमाल मचा रखा है। वहीं अब इस शो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसे जानकर आपका दिल एक बार को जरूर टूट सकता है। ये खबर शो की  अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन से जुड़ा है। खबरों की मानें तो अब उनकी जगह सीरियल में कोई और एक्ट्रेस नजर आने वाली है। हलांकि अभी तक सौम्या टंडन और शेफाली जरीवाला की तरफ से इस बात को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अगर सौम्या शूटिंग पर नहीं आएंगी तो निर्माता को उन्हें रिप्लेस करना होगा। वहीं अभी निर्मताओं ने सौम्या के रिप्लेसमेंट को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है। बता दें कि हाल ही में सौम्या टंडन ने कोविड-19 में दोबारा शूटिंग शुरू करने को लेकर भी चिंता व्यक्त की थी। वहीं जब से उनकी हेयरड्रेसर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एक्ट्रेस घर पर ही अपना समय बिता रह हैं। तब से सौम्या और भी डर गई हैं।  आपको बता दें ​कि शेफाली जरीवाला साल 2002 में​ रिलीज हुए गाने ‘कांटा लगा’ से पॉपुलर हुई थीं। शेफाली का ये गाना उस वक्त काफी हिट हुआ था।  इस गाने ने शेफाली जरीवाला रातों-रात स्टार बना दिया था। इसी गाने को बाद से ही वह ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से फेमस हो गई थीं। वह बिग बॉस शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
🕔 एजेंसी

25-07-2020-नई दिल्ली। टीवी का फेमस कॉमेडी शो \'भाभी जी घर पर हैं\' दर्शकों का पसंदीदा सीरियल है। इस शो के सभी कैरेक्टरर्स को लोग काफी पसंद करते हैं। शो ने शुरू से ही काफी धमाल मचा रखा है।...

Read Full Article
स्वीट, सिंपल और संजीदा लव स्टोरी के साथ हाज़िर है सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फ़िल्म

स्वीट, सिंपल और संजीदा लव स्टोरी के साथ हाज़िर है सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फ़िल्म92

👤25-07-2020-नई दिल्ली। \'जन्म कब लेना और मरना कब है ये हम डिसाइड नहीं कर सकते, लेकिन कैसे जीना है वो हम कर सकते हैं।\' सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फ़िल्म \'दिल बेचारा\', मूवी के इस डायलॉग के इर्द-गिर्द रची-बुनी गई है। यह सुशांत सिंह आखिरी फ़िल्म है, लेकिन बेस्ट नहीं है। लेकिन फ़िल्म देखने के बाद इस बात का अहसास होता है कि शायद बेस्ट आना अभी बाकि था। बेस्ट हो ना हो, लेकिन \'दिल बेचरा\' एक अच्छी और संजीदा फ़िल्म है। कहानी यूं हैं कि जमशेदपुर में एक बंगाली फैमिली रहती है। इस फैमिली की लड़की है कीज़ी बासु। कीज़ी को थाइरॉयड कैंसर है और अपने साथ हमेशा एक ऑक्सीज़न सिलेंडर लेकर घूमती है। एक लड़का है, इमैन्युल राजकुमार जूनियर उर्फ मैनी। मैनी एक दिल फेंक लड़का है। उसे लाइफ़ में सिर्फ खुश रहना आता है। यह खु़शी धीरे से एक दिन कीज़ी बासु ज़िंदगी में उतर जाती है। एक था राज और एक थी रानी, कहानी इससे कहीं आगे की है। इस प्यार के बाद फ़िल्म की कहानी में कई मोड़ आते हैं। एक सिंगर की तलाश में मैनी, कीज़ी और उसकी मां के साथ पेरिस भी जाता है। लेकिन पेरिस से लौटने के बाद फ़िल्म बिल्कुल दूसरे करवट बदल जाती है। ट्रेलर में जितना दिखाया गया है, कहानी में उससे कहीं ज़्यादा सरप्राइस देखने को मिलते हैं। लेकिन इस सरप्राइज को देखने के लिए भी आपको फ़िल्म देखनी होगी। \r\nक्या है ख़ास\r\n.फ़िल्म कहानी में लव स्टोरी है। इससे पहले भी आप ऐसी लव स्टोरी बॉलीवुड फ़िल्मों देख चुके हैं। इसके बावजूद भी आप इसे देखकर बोर नहीं होते हैं। ओटीटी पर रिलीज़ होने की वज़ह से इंटरवल में भी ब्रेक लेने की जरूरत महसूस नहीं होती है। कहानी अपनी पूरी रफ़्तार से चलती है। .सुशांत सिंह राजपूत ने जाते-जाते अपनी अदाकारी से दिल जीतने वाला काम किया है। वहीं, संजना संघी के लिए बतौर लीड एक्टर यह पहली फ़िल्म है। वह काफी क्यूट और अपने किरदार में जमती भी हैं। पाताल लोक की स्वास्तिका मुखर्जी ने कीज़ी का मां का किरदार निभाया है। उनकी एक्टिंग भी अच्छी लगती है। इसके अलावा शाश्वत चटर्जी और साहिल वेद की स्क्रीन प्रजेंट आकर्षित करने वाली है। वहीं, बीच में सैफ अली ख़ान को देखना मजेदार लगता है। .एक्टिंग इसलिए अच्छी लगती है, क्योंकि कास्टिंग काफी सही है। मुकेश छाबरा के कास्टिंग का अनुभव फ़िल्म में देखने को मिलता है। ख़ासकर कीज़ी के लिए संजना और कीज़ी के फादर के लिए शाश्वत का चुनाव बिल्कुल सटिक लगता है। .फ़िल्म का संगीत भी काफी मधुर है। ए आर रहमान का जादू देखने को मिलता है। वहीं, बैंकग्राउंड में बजने वाला अधूरा गाना पूरा फील देता है। हालांकि, अंत तक पहुंचते-पहुंचते आप फ़िल्म में इतने घुस जाते हैं कि लिरिक्स पर ध्यान नहीं जाता है। फ़िल्म ख़त्म होने के बाद सिर्फ मुस्कान और म्यूज़िक आपके साथ रह जाती है। फ़िल्म में लोकेशन, लाइटिंग और कैमरा का इस्तेमाल भी काफ़ी सही किया गया है। \r\nकहां रह गई कमी\r\n.कमी कहना सही नहीं है। हालांकि, फ़िल्म कुछ जगह रुकती है। ऐसा लगता है कि अगर कुछ पैमानों पर और कसा जाता, तो रचना काफी बेहतर बन सकती थी।
🕔 एजेंसी

25-07-2020-नई दिल्ली। \'जन्म कब लेना और मरना कब है ये हम डिसाइड नहीं कर सकते, लेकिन कैसे जीना है वो हम कर सकते हैं।\' सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फ़िल्म \'दिल बेचारा\', मूवी के इस डायलॉग के...

Read Full Article
स्टाइल और कम्फर्ट दोनों ही मामलों में बेस्ट शॉर्ट्स की शॉपिंग के दौरान काम आएंगे ये टिप्स

स्टाइल और कम्फर्ट दोनों ही मामलों में बेस्ट शॉर्ट्स की शॉपिंग के दौरान काम आएंगे ये टिप्स517

👤24-07-2020-\r\nगर्मी के साथ ही मानसून भी अपने पूरे खुमार पर हैं। ऐसे में हर किसी की चाहत एक ऐसे आउटफिट की होती है, जो स्टाइलिश होने के साथ कंफर्टेबल भी हो। जिसमें शॉर्ट्स एकदम फिट है। तो इसे खरीदते वक्त कुछ बातों का रखें खास ध्यान फिर चाहे वो ऑनलाइन हो या ऑफलाइन।\r\n1. लेंथ देखें\r\nशॉर्ट्स खरीदने से पहले उसकी लंबाई जरूर देख लें। हाइट ज़्यादा हो तो घुटनों तक की लंबाई वाले शॉर्ट्स चुनने चाहिए।2. हाइट पर दें ध्यान\r\nहाइट कम हो तो घुटनों से 3-5 इंच ऊपर तक की लंबाई वाले शॉर्ट्स पहनने चाहिए।\r\n3. लूज के बजाय स्लिम-फिट शॉर्ट्स\r\nस्लिम-फिट शॉर्ट्स अच्छा लुक देते हैं।\r\n4. चुनें सही रंग\r\nशॉर्ट्स का कलर वर्सटाइल होना चाहिए ताकि इसे ज़्यादा से ज़्यादा टी-शर्ट्स के साथ पेयर किया जा सके। ब्लैक, ग्रे, खाकी और रस्ट जैसे कलर्स अच्छे विकल्प हो सकते हैं।\r\n5. डेनिम शॉर्ट्स\r\nडेनिम हर उम्र के लोगों पर जंचता है। इसे टी-शर्ट या शर्ट के साथ भी पेयर किया जा सकता है।\r\n6. हाई वेस्टेड शॉर्ट्स\r\nहाई वेस्टेड डेनिम शॉर्ट्स गर्मियों के लिए परफेक्ट च्वॉइस बन सकते हैं। इनके साथ क्रॉप टॉप का कॉम्बिनेशन अच्छा लगता है।\r\n7. कैजुअल शॉर्ट्स\r\nये हर किसी पर जंचते हैं। इन्हें कॉलर या राउंड नेक टी-शर्ट के साथ पेयर किया जा सकता है।
🕔 एजेंसी

24-07-2020-\r\nगर्मी के साथ ही मानसून भी अपने पूरे खुमार पर हैं। ऐसे में हर किसी की चाहत एक ऐसे आउटफिट की होती है, जो स्टाइलिश होने के साथ कंफर्टेबल भी हो। जिसमें शॉर्ट्स एकदम फिट है। तो...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article