Back to homepage

Latest News

जल शक्ति मंत्री ने ऐरिया ग्रामीण पाइप पेयजल योजना का किया निरीक्षण

जल शक्ति मंत्री ने ऐरिया ग्रामीण पाइप पेयजल योजना का किया निरीक्षण 276

👤04-06-2022-

बहराइच 04 जून। तहसील व ब्लाक महसी अन्तर्गत जल जीवन मिशन फेज़-2, ‘‘हर घर जल’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत ऐरिया में रू. 324.23 लाख की लागत से निर्माणाधीन ग्रामीण पाइप पेयजल योजना का मा. प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, नेता विधान परिषद मा. मंत्री, जल शक्ति विभाग श्री स्वतन्त्र देव सिंह ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर मा. मंत्री श्री सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरण टेकलीवाल व अन्य ने ने परिसर में पौधरोपण भी किया। 
निरीक्षण के दौरान अधि.अभि. जल निगम ग्रामीण सौरभ सुमन ने बताया कि इस पेयजल परियोजना से ग्राम पंचायत के 07 मजरे ऐरिया, चोरपुरवा, हरिहरपुरवा, लोनियनपुरवा-1 व 2, बभवारी व बरूहाटेपरा की 2955 की जनसंख्या लाभान्वित होगी। श्री सुमन ने बताया कि विद्युत यांत्रिक कार्य अन्तर्गत 01 नग बोरिंगख् पम्पिंग प्लान्ट एवं क्लोरीनेटिंग प्लान्ट 1नग तथा 20 किलोवाट का सोलर प्लान्ट तथा सिविल कार्य अन्तर्गत आर.सीसी. ओवरहेड टैंक 1नग क्षमता (200 कि.ली./12मी. स्टेज़िंग), राइजिंग मेन 40 मीटर, वितरण प्रणाली अन्तर्गत 16.172 कि.मी. पाइप लाइन, 402 हाउस कनेक्शन, पम्प हाउस एवं क्लोरीनेटिंग रूम, बाउण्ड्रीवाल एवं गेट इत्यादि का निर्माण प्रस्तावित है। श्री सुमन ने बताया कि कार्यदायी संस्था मेसर्स पी.एन.सी.-एस.पी.एम.एल. द्वारा कार्य कराया जा रहा है। योजना के समस्त कार्यों को दिसम्बर 2022 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है। मा. मंत्री श्री सिंह ने परियोजना का निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा प्रोजेक्ट को समय से पूर्ण कर जनोपयोग में लाया जाय। 
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य डा. प्रज्ञा त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरण टेकड़ीवाल, अपर जिलाधिकारी मनोज, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, मुख्य अभियन्ता गोरखपुर महेन्द्र कुमार निगम, अधीक्षण अभियन्ता नवम् मण्डल जी.पी. यादव, सिचाई निर्माण खण्ड एस.के. प्रियदर्शी, एसडीएम महसी रामदास, अधिशाषी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड शोभित कुशवाहा, जल निगम सौरभ सुमन, तहसीलदार विपुल कुमार सिंह, सहायक अभियंता वीवी पाल व अन्य अधिकारी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू, राजन सिंह, महामंत्री नन्हे लाल लोधी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र गुप्त, पार्टी पदाधिकारी हेमा निगम सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे ।

🕔मोहम्मद बिलाल

04-06-2022-


बहराइच 04 जून। तहसील व ब्लाक महसी अन्तर्गत जल जीवन मिशन फेज़-2, ‘‘हर घर जल’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत ऐरिया में रू. 324.23 लाख की लागत से निर्माणाधीन ग्रामीण पाइप...

Read Full Article
कोचिंग में अध्ययनरत 78 छात्र/छात्राओं को मिले टैबलेट

कोचिंग में अध्ययनरत 78 छात्र/छात्राओं को मिले टैबलेट905

👤04-06-2022-

आगरा। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित डा0 बी आर आम्बेडकर आईएएस/पीसीएस परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र खन्दारी में कोचिंग में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री, भारत सरकार प्रो0 एस पी सिंह बघेल द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर एवं डा0 बी आर आम्बेडकर की प्रतिमा पर  माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम में मा0 मंत्री जी ने आजादी के बाद शिक्षा प्रणाली में किस प्रकार सुधार हुआ है एवं वर्तमान में सभी वर्ग, जाति के लोगों को समान अवसर के साथ देश में आयोजित सिविल सेवा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के महत्व के बारे में छात्रों से विचार साझा किया तथा भविष्य में शिक्षा के महत्व को सर्वोपरि बताते हुये स्वयं के लिये उच्च स्तर की शिक्षा ग्रहण करते हुये अपने परिवार, समाज के उन लोगों को जागरुक करें, जिससे सभी वंचितों को सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ समान रूप से मिल सके। कार्यक्रम में मा0 मंत्री जी द्वारा 78 छात्रों को टैबलेट वितरण किये गये।
मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकन्डन ने अपने उद्धबोधन में सिविल सेवा की तैयारी हेतु छात्रों को उत्साहित किया एवं माह जून 2022 में आयोजित यूपीएससी परीक्षा हेतु छात्रों को शुभकामनाऐं दीं। कार्यक्रम में उपस्थित विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल ने शिक्षा क्षेत्र में डिजिटल उपकरणों का महत्व के सम्बन्ध में विचार व्यक्त किया तथा विधायक डा0 जी एस धर्मेंश ने उ0प्र0 सरकार द्वारा दिये जा रहे टैबलेट्स का प्रयोग करके छात्रों से पूरी लगन व ईमानदारी के साथ अपनी शिक्षा के स्तर को अधिक बेहतर ढंग से बनाये जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी।
उक्त अवसर पर उप निदेशक, समाज कल्याण अजयवीर सिंह यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

🕔 विष्णु सिकरवार

04-06-2022-


आगरा। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित डा0 बी आर आम्बेडकर आईएएस/पीसीएस परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र खन्दारी में कोचिंग में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को टैबलेट...

Read Full Article
खेरागढ़ की आशाएं सीएचसी स्टाफ के खिलाफ हुई लामबंद, अवैध वसूली और आर्थिक शोषण करने का लगाया आरोप एसडीएम मामले को लेकर पहुंची अस्पताल

खेरागढ़ की आशाएं सीएचसी स्टाफ के खिलाफ हुई लामबंद, अवैध वसूली और आर्थिक शोषण करने का लगाया आरोप एसडीएम मामले को लेकर पहुंची अस्पताल512

👤04-06-2022-

आगरा। ताज नगरी आगरा के कस्बा खेरागढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अवैध वसूली और आर्थिक शोषण के मामले में सुर्खियों में आ गया है। यह आरोप खेरागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित आशाओं ने लगाते हुए उपजिलाधिकारी खेरागढ़ को अपना दुखड़ा सुनाया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने तत्काल सीएचसी का दौरा कर मामले की जांच पड़ताल की और सीएचसी स्टाफ को सख्त हिदायत देते हुए चेतावनी दी। साथ ही आशाओं को आश्वाशन दिया कि अब आगे से कोई भी परेशान करे तो उन्हें फोन करके जानकारी दें। 
मामला सीएचसी खेरागढ़ की आशा कार्यकर्ताओं से जुड़ा है। शुक्रवार को खेरागढ़ की आशा कार्यकर्ताएं एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय पहुंची और उन्होंने अपने साथ हो रही परेशानियों को बताया। उन्होंने सीएचसी खेरागढ़ के स्टाफ पर अवैध वसूली और आर्थिक शोषण करने का आरोप लगाया है। आशाओं का कहना है कि जब वे गर्भवती महिलाओं और मरीजों को लेकर जांच कराने सीएचसी पर आती है तो स्टाफ नर्स द्वारा उनसे रुपए की मांग की जाती है। अगर उन्हें रुपए दे देते है तो स्टोर से ग्लब्स, दवाएं दे दी जाती है, पैसे नहीं देने पर बाहर से दवाएं मंगाई जाती है। इसकी शिकायत उन्होंने सीएचसी के अन्य स्टाफ से करते है तो वह उल्टे उन्हें पैसे दे देने की कह देते है। वहीं पैसे देने वाले मरीज और आशाओं से मधुर व्यवहार, नहीं देने पर दुर्व्यवहार करते हुए गाली गलौज तक दे देते है। इसमें सीएचसी का समस्त स्टाफ की जुगलबंदी से समस्त आशाएं परेशान है। आशा कार्यकर्तियो से भुगतान करने से पहले दो सौ रुपए प्रति केश के हिसाब से चौथ मांगी जाती है। रुपए नहीं देने अथवा शिकायत करने पर सेवा समाप्त करने की धमकी दी जाती है। 
आशाओं की परेशानी को देखते हुए एसडीएम खेरागढ़ अनुज नेहरा सीएचसी खेरागढ़ पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक के सामने स्टाफ नर्स द्वारा आशाओं से रुपए मांगने और उन्हें परेशान किए जाने को लेकर सख्त कार्रवाई की हिदायत देते हुए चेतावनी दी कि अगर आगे से उन्हें शिकायत मिली तो कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। साथ ही आशाओं से कहा कि उन्हें अब अगर सीएचसी की ओर से कोई भी स्टाफ परेशान करता है अथवा आर्थिक शोषण करता है तो उन्हे इसकी जानकारी फोन पर ही दे दीजिए।

करीब एक माह पूर्व सीडीओ के समक्ष सीएचसी पर लगे मेले में भी उठा था मुद्दा

आशा कार्यकर्ताओं के आर्थिक और मानसिक शोषण का मुद्दा बीते करीब एक माह पूर्व सीएचसी पर लगे मेले में सीडीओ आगरा और विधायक भगवान सिंह कुशवाह के सामने उठा था। जिस पर सीडीओ आगरा ने शिकायत मिलने पर मामले की जांच पड़ताल करा कर कार्रवाई करने की बात कही थी। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी गयी।

🕔 विष्णु सिकरवार

04-06-2022-


आगरा। ताज नगरी आगरा के कस्बा खेरागढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अवैध वसूली और आर्थिक शोषण के मामले में सुर्खियों में आ गया है। यह आरोप खेरागढ़ सामुदायिक...

Read Full Article
कलावती देवी महाविद्यालय के स्टाफ ने एम एस सी के छात्र का खोया हुआ मोबाइल लौटाया

कलावती देवी महाविद्यालय के स्टाफ ने एम एस सी के छात्र का खोया हुआ मोबाइल लौटाया953

👤04-06-2022-

आगरा। क्षेत्र के गॉंव बांगूरी में स्थित कलावती देवी महाविद्यालय के स्टाफ का सहरानीय कार्य देखने को मिला। अगर किसी व्यक्ति का कुछ सामान खो जाए तो वह व्यक्ति पूरे दिन चिंतितसा रहता है। खोए हुए समान में मोबाइल है और वह मोबाइल उस व्यक्ति को मिल जाए तो काफी खुशी महसूस करता है। हाल ही में मामला शमसाबाद क्षेत्र के गांव बांगुरी कलावती देवी महाविद्यालय का है एम एस सी के छात्र का मोबाइल फोन खो गया था। वह मोबाइल फोन महाविद्यालय के स्टाफ को मिला. स्टाफ ने यह जानकारी महाविद्यालय के संचालक ठा भानु प्रताप सिंह को दी। महाविद्यालय के संचालक ठा भानु प्रताप सिंह ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अधिक डिटेल्स जुटाकर छात्र को महाविद्यालय में बुलाकर 24 घंटे के अन्दर मोबाइल फोन लौटाया। छात्र ने बताया कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरा मोबाइल मुझे वापस मिल जाएगा. और मेरे मोबाइल फोन में महत्वपूर्ण डाटा है इस लिए में काफी परेशान था। लेकिन कलावती देवी महाविद्यालय के स्टाफ ने मेरी उम्मीद को साकार बनाया छात्र ने महाविद्यालय के पूरे स्टाफ को धन्यवाद दिया। आपको बताते दें की इस वक्त महाविद्यालयों में एम एस सी की परीक्षाएं चल रही हैं। ठा भानु प्रताप सिंह ने परीक्षार्थीयों से अपील करते हुए कहा है कि परीक्षार्थी केंद्र पर परीक्षा देने से पहले अपने वाहन और मोबाइल फोन की रखवाली के लिए घर का एक जिम्मेदार सदस्य जरूर साथ लाएं। लावारिस अवस्था में वाहन खड़ा न करें. इन गलतियों के कारण चोर अपनी चोरी की घटना को कभी भी अंजाम दे सकते हैं। इसलिए  परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर मोबाइल व अन्य क़ीमती सामान लेकर न आयें।

🕔 विष्णु सिकरवार

04-06-2022-


आगरा। क्षेत्र के गॉंव बांगूरी में स्थित कलावती देवी महाविद्यालय के स्टाफ का सहरानीय कार्य देखने को मिला। अगर किसी व्यक्ति का कुछ सामान खो जाए तो वह व्यक्ति पूरे...

Read Full Article
श्रीनाथजी सेवा संस्थान का आठवां परिवार सम्मेलन चित्रकूट में सम्पन्न

श्रीनाथजी सेवा संस्थान का आठवां परिवार सम्मेलन चित्रकूट में सम्पन्न51

👤04-06-2022-

आगरा। श्रीनाथजी सेवा संस्थान का आठवां परिवार सम्मेलन चित्रकूट में जाकर सभी सदस्यों ने अपने परिजनों के साथ बड़े हर्ष के साथ मनाया। नोवें 31 बेटियों के वैवाहिक समारोह की तैयारियों की रुपरेखा तय की गई व सबको जिम्मेदारी दी गयी। चित्रकूट की पावन धरती पर संस्था ने नववां परिवार सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें अध्यक्ष  कुंजबिहारी अग्रवाल ने नववे सम्मेलन में 31 कन्यायों की निशुल्क शादी करने की घोषणा की। संस्था के सभी सदस्यों को पट्टीका पहना कर व मुमेंटो देकर सम्मानित किया। प्रबंधक जयकिशन वर्मा ने बताया की रजिस्ट्रेशन के फार्म एक जून से वितरण शुरू हों गए हैं। इस अवसर पर सुरेंद्र प्रधान राजू टाईगर, मेघ श्याम, सुधाकर सिंह रामभजन, रतन गुप्ता, डा सोमेन्द्र, बच्चू सिंह, उमेश गुप्ता, विनोद राठोर, अमरीष दुबे, श्रीभगवान गुप्ता सर्राफ, पवन अग्रवाल, राकेश हिरनेर वाले, गिर्राज शर्मा, मदन अग्रवाल, महेश शर्मा, श्री निवास गोलश, मोती गुप्ता, दिनेश अग्रवाल,डा सत्येन्द्र नायक, मनोज गुप्ता, अजय रामपूरिया, प्रवीण कुलश्रेष्ठ, योगेश सेठी उपस्थित रहें।

🕔विष्णु सिकरवार

04-06-2022-


आगरा। श्रीनाथजी सेवा संस्थान का आठवां परिवार सम्मेलन चित्रकूट में जाकर सभी सदस्यों ने अपने परिजनों के साथ बड़े हर्ष के साथ मनाया। नोवें 31 बेटियों के वैवाहिक समारोह...

Read Full Article
जमीनी विवाद को सुलझाने के दौरान राजस्व कर्मी और शिकायत कर्ता पक्ष में हुई हाथापाई और गाली गलौज, वीडियो वायरल

जमीनी विवाद को सुलझाने के दौरान राजस्व कर्मी और शिकायत कर्ता पक्ष में हुई हाथापाई और गाली गलौज, वीडियो वायरल326

👤04-06-2022-

आगरा। ताज नगरी आगरा की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में वर्षों पुराने जमीनी विवाद को सुलझाने गई तहसील की टीम और शिकायत कर्ता पक्ष के लोगों में हाथापाई और गाली गलौज हो गई जिसका एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में तहसील कर्मी और शिकायत कर्ता पक्ष की महिलाएं एक दूसरे पर मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप लगा रहे है। 
मामला थाना खेरागढ़ क्षेत्र के गांव चीत का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार वर्षों पूर्व चीत निवासी पंचम सिंह के घरवालों ने अपनी जमीन पर दस दस रुपए के स्टांप पेपर में प्लाटिंग कर दी लेकिन उसकी रजिस्ट्री कार्यालय में बैनामा नहीं हुआ। लोगों ने खरीदी जमीन पर अपने घर मकान बनवा कर रहने लगे। अब कई वर्षों से पंचम सिंह उस जमीन को खाली करवाने के लिए तहसील, कलेक्ट्री, पुलिस, कमिश्नर आदि दफ्तरों के अपनी दरखास्त लेकर चक्कर लगा रहा है। दरखास्त पर अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए जमीन के कुरा बंटवारे करा दिए लेकिन उससे वह संतुष्ट नहीं हुए। जिस पर उसने मंडलायुक्त को अपनी शिकायत दी। शिकायत पर मंडलायुक्त ने मामले की जांच पड़ताल कर निस्तारण कराने का आदेश दिए। जिस पर लेखपाल मोहर सिंह राजस्व की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान लेखपाल मोहर सिंह और पंचम सिंह की पत्नी, बच्चों में झगड़ा हो गया। इस दौरान झगड़े का किसी ने वीडियो बना लिया। वीडियो में तहसील कर्मी और शिकायत कर्ता पक्ष की महिला एक दूसरे पर मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप लगा रहे है। 
तहसील कर्मी मोहर सिंह ने बताया कि वह कागारोल में इंचार्ज राजस्व निरीक्षक है। लेखपाल रामकिशन के साथ वह उच्चाधिकारियों के आदेश पर मौके पर गए और पंचम सिंह को बुलाने के लिए कहा लेकिन वह नहीं आए। उनकी पत्नी और बेटे, बेटी आ गए। उनसे बातचीत करने लगे तो वह अभद्रता करने लगे।

🕔 विष्णु सिकरवार

04-06-2022-


आगरा। ताज नगरी आगरा की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में वर्षों पुराने जमीनी विवाद को सुलझाने गई तहसील की टीम और शिकायत कर्ता पक्ष के लोगों में हाथापाई और गाली गलौज हो गई...

Read Full Article
पूर्व विधायक के भाई की दबंगई, डिफेंस कालोनी की बिजली कटवाई

पूर्व विधायक के भाई की दबंगई, डिफेंस कालोनी की बिजली कटवाई242

👤04-06-2022-
अयोध्या।पूर्व  विधायक  के  भाई की दबंगई का मामला प्रकाश में आया है। दबंगई के बल पर  मोहल्ले वासियों की लाइट कटवाई। लाइट कटवाने का मुख्य कारण ट्रांसफॉर्मर का लोड कम हो जाना बताया जा रहा है। पूर्व भाजपा विधायक मिल्कीपुर गोरखनाथ बाबा के भाई ने दबंगई के बल पर सिविल लाइन क्षेत्र की  डिफेंस कालोनी की बिजली की केबिल गुरुवार रात में कटवा दी। बिजली की केबल कटवाने की जानकारी जब  कालोनी के लोगों को हुई, तो लाइनमैन को बुलाकर बिजली की केबिल जुड़वाना चाहा तो इस बीच पूर्व विधायक के भाई विक्की बाबा अपने कुछ साथियों के साथ आया और खंबे की सीढ़ी अपने पास रख ली, और बिजली कर्मियों को केबिल न जोड़ने की धमकी दी। इस दौरान काफी संख्या में मोहल्ले वासी इकट्ठा होकर जब हंगामा  करने लगे तो मौके पर पुलिस के पहुंचने पर बिजली कर्मियों ने लाइन जोड़ी।  शुक्रवार को मोहल्ले वासियों ने अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता से मुलाकात कर पूरे मामले की घटना से अवगत कराया। विधायक ने आश्वासन दिया की उस क्षेत्र की बिजली क्षमता की लोड बढ़ाई जाएगी व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई  की जायेगी। 

🕔राकेश सिंह

04-06-2022-

अयोध्या।पूर्व  विधायक  के  भाई की दबंगई का मामला प्रकाश में आया है। दबंगई के बल पर  मोहल्ले वासियों की लाइट कटवाई। लाइट कटवाने का मुख्य कारण ट्रांसफॉर्मर का लोड...

Read Full Article
ओवर लोडिंग,अतिक्रमण,अवैध कब्जा,अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान जारी

ओवर लोडिंग,अतिक्रमण,अवैध कब्जा,अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान जारी601

👤04-06-2022-

एसडीएम के नेतृत्व में सीएम के मंशानुरूप अंजाम देने की छेड़ी मुहिम लोगो में बनी चर्चा 

एआरटीओ,खनन अधिकारी,पुलिस टीम ने 16 ओवर लोडिंग वाहनों को किया गया चालान 

अवैध खनन माफियाओ के विरुद्ध अभियान चलने से खनन अधिकारी और पुलिस की मंशाओ पर फिर रहा पानी

उन्नाव।बांगरमऊ उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में ओवर लोडिंग वाहनों और अतिक्रमियों अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालो के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा हैं जिसको लेकर लोगों में सराहे जा रहे है सुबह से ओवर लोडिंग वाहनों के विरुद्ध एआरटीओ प्रवर्तन दल तथा पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाया जिसमें आज फिर 16 वाहनों का चालान और सीज करने की कार्यवाही की गई।


आप लोगों को बताते चलें कि उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला का जनपद में आगमन हुआ था और सदर तहसील में न्यायिक का पद भार सभला था मात्र कुछ समय में ही गरीब मजबूर बेबस मध्यमवर्गीय लोगों के दिलों में अपना स्थान बनाने लगे थे लेकिन धनबलियों बाहुबलियों कारोबारियों राजनेताओं को राज नही आ रहे थे जिसके चलते यहां से स्थानांतरण बांगरमऊ का उपजिलाधिकारी के पद के लिए भेज दिया गया जिनकी कार्यशैली  गरीबों मजबूरो मध्यमवर्गीय लोगो में खूब सराही जा रही लेकिन अवैध कार्यों में संलिप्त धनबलियों बाहुबलियों कारोबारियों राजनेताओं को रास नहीं आ रहे हैं।तहसील बांगरमऊ के अंतर्गत एआरटीओ,खनन अधिकारी  के साथ ओवरलोडिंग का अभियान चलाया गया जिसमे 16 ट्रकों का चालान किया  गया जबकि समाचार पत्रों में अवैध रूप से ताड़ी का कारोबार करने वाले लोगों के विषय में समाचार जैसे ही प्रकाशित हुआ संज्ञान में लेकर अभियान चला दिया इसी क्रम में अतिक्रमण के विरुद्ध भी अभियान चला रखा है बताया जाता हैं कि उनके पास जो भी गरीब बेबस मजबूर मध्यमवर्गीय लोगो फरियाद लेकर आते हैं गंभीरता से लेकर जल्दी से जल्दी न्याय दिलाने का प्रयास करते हैं लोग तो यहां तक कहते है जो भी फरियादी आता है उसकी फरियाद जिस तरह से सुनते है आधा दुःख दर्द भूल जाता है।

🕔राजेश कुमार

04-06-2022-


एसडीएम के नेतृत्व में सीएम के मंशानुरूप अंजाम देने की छेड़ी मुहिम लोगो में बनी चर्चा 

एआरटीओ,खनन अधिकारी,पुलिस टीम ने 16 ओवर लोडिंग वाहनों को किया गया...

Read Full Article
योगी जी की मंशा भ्रष्टाचार जीरो ट्रूलेंस पर पानी फेर रही डायल 112 पिकेट पुलिस,जो अवैध वसूली में रहती मदमस्त

योगी जी की मंशा भ्रष्टाचार जीरो ट्रूलेंस पर पानी फेर रही डायल 112 पिकेट पुलिस,जो अवैध वसूली में रहती मदमस्त639

👤04-06-2022-

सबसे अधिक अवैध वसूली ओवर लोड मवेशी भरे वाहनों से और लकड़ी,भूसा,मिट्टी,कबाड़,अवैध कारोबारियों के ठिकानों आदि से स्थानों से

डायल 112 पिकेट पुलिस प्रति कर्मी की प्रति 12 घंटे की इनकम 25 सौ से 4 हजार रुपए की होती विभागीय सूत्रों से

उन्नाव।बाबा जी आपके इतने सक्त निर्देश के बावजूद डायल 112 पुलिस जो लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात की गई है वह केवल अवैध धन उगाही मैं ही मदमस्त है जो मुख्य मार्गों पर डायल 112 पुलिस लगी हुई है वह मवेशी तस्करों से लेकर अवैध रूप से लकड़ी कटान वालों से तथा ओवरलोड वाहन चालकों से अवैध रूप से वसूली करके अपने गर्णताब्यो की ओर जाने के लिए रवाना कर देती है जिसके विषय में अजगैन कोतवाली क्षेत्र में तैनात कुछ पुलिस कर्मी होमगार्ड की जुबानी सत्य माने तो मात्र 12 घंटे में 2500 सौ रुपए से लेकर ₹4000 तक अवैध वसूली हो जाती है जब स्वता वसूली करने वाले बता रहे हो तो फिर आप सहज ही अनुमान लगा सकते हैं की हकीकत क्या हो सकती है यदि किसी को विश्वास ना हो तो गोपनीय तरीके से मुख्य मार्गों पर तैनात डायल 112 पुलिस की निगरानी कर सकता है।

आप लोगों को बताते चलें कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की पिछली सरकार से लेकर वर्तमान समय में दुबारा सरकार में कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जिनकी सबसे महत्व पूर्ण आकांक्षा है कि प्रदेश से भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करना है लेकिन भ्रष्टाचार में आकंठ तक डूबे जिम्मेदार किसी भी अवैध रूप से कमाई के मौके को नहीं छोड़ पा रहे हैं जिसमें सबसे अधिक भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही हैं वह पुलिस विभाग है यह हम नहीं कह रहे हैं ना ही दावा कर रहे हैं लेकिन अजगैन कोतवाली क्षेत्र में बाइक पर संचालित डायल 112 पुलिस कर्मी और होमगार्ड का कहना है कि प्रतिदिन 12 घंटे की ड्यूटी के दौरान कम से कम 25 सौ रुपए से लेकर 4 हजार रुपए की अवैध रूप से प्रति व्यक्ति को वसूली हो जाती है जिसमें ओवर लोड मवेशियों से भरे पिकप,डीसीएम, ट्रक,कंटेनर आदि से साथ ही भूसा वाहनों व प्रतिबंधित लकड़ी हो या कोई भी लकड़ी लोड वाहन हो तथा अवैध वैध खनन की मिट्टी वाहनों के साथ पीड़ित के द्वारा कल पर दोनो को पकड़ कर लाते समय दोनो में जेल का भय दिखाकर रास्ते में ही समझौता कराने में भी अवैध कमाई हो जाती है लोगों का कहना रहता हैं कि जनपद में मवेशी बध शालाएं आधा दर्जन संचालित है जिनमें मवेशियों की आपूर्ति के लिए जनपद से लेकर गैर जनपदों तथा गैर प्रांतों से मवेशी तस्कर ओवर लोडिंग करके वाहनों में लाते हैं जो केवल पुलिस के सामने डायल 112 पुलिस के प्रत्येक पिकेट वाले को 100 रुपए से लेकर 500 सौ रुपए फेक कर निकलते रहते है थाना और चौकी पुलिस को यही रकम दो गुनी ,तीन गुनी दी जाती हैं जिसको प्रत्यक्ष नजारा देखना हो या प्रमाण चाहिए तो मावेशी लोड वाहन जनपद की ओर आ रहे हो उन्ही पर गोपनीय तरीके से निगेहबानी करते हुए जाजमऊ से लखनऊ रायबरेली की ओर से आने वाले बांगरमऊ से आने वाले मोहन की ओर से आने वाहनों का पीछा करके देख ले जितने भी डायल 112 पिकेट पुलिस मिलेंगी सभी अवैध वसूली करते रहते है यदि जिस मवेशी तस्कर के द्वारा रुपए नही दिए जाते है उनका पीछा करके जबरिया वसूली की जाती है जबकि 2012 में उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार ने डायल हंड्रेड पुलिस का गठन किया था जिसका मुख्य मकसद यही था किसी भी पीड़ित व्यक्ति को बिना किसी समय गवाएं जितनी जल्दी हो सके उतनी ही जल्दी समय में पहुंचकर सुरक्षा सुनिश्चित की जाए यानी कि यूं कहा जाए कि मुख्य उद्देश्य था ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर नगर क्षेत्र हो या मुख्य मार्गों पर किसी भी परिस्थिति में कोई भी व्यक्ति अगर फंसा है और वह पुलिस की सहायता मांगता है तो उसके पास यह डायल हंड्रेड पुलिस पहुंच कर उसकी मदद करें जिसको 2017 में सत्ता परिवर्तन होते ही इसे डायल 112 पुलिस बना दिया गया और पुलिस का मकसद भी बदल गया यह सबसे अधिक अवैध वसूली में मस्त है।

🕔राजेश कुमार

04-06-2022-


सबसे अधिक अवैध वसूली ओवर लोड मवेशी भरे वाहनों से और लकड़ी,भूसा,मिट्टी,कबाड़,अवैध कारोबारियों के ठिकानों आदि से स्थानों से

डायल 112 पिकेट पुलिस प्रति कर्मी...

Read Full Article
तालाब खुदाई का बहाना कर मिट्टी बेचने का खेला जा रहा खेल

तालाब खुदाई का बहाना कर मिट्टी बेचने का खेला जा रहा खेल971

👤04-06-2022-

ग्राम प्रधान ने जन सेवा के लिए मिट्टी खुदवाने की कही बात

खंड विकास अधिकारी ने कहा जांच के बाद होगी कार्रवाई

उन्नाव।नबाबगंज विकास खंड व तहसील हसनगंज अंतर्गत गांव में प्रधान के काम पर कोई शक न करे इसके लिये तालाब खुदाई का बहाना कर जेसीबी से केवाना ग्राम सभा के मजरे भगियाखेड़ा के तालाब से मिट्रटी निकालकर बेची जा रही है,जिसकी शिकाएत होने पर ग्राम प्रधान ने काम को जनसेवा का बताया और पल्ला झाड़ते रहे ।
       बताते चले कि गुरुवार की सुबह केवाना के मजरे भगियाखेड़ा में एक तालाब में सुबह से जेसीबी मशीन से खुदाई हो रही थी ।इसकी जानकारी जब गांव के लोगों को हुई तो इसकी शिकाएत हुई और अधिकारी पंहुचने लगे तो प्रधान से लेकर अधिकारी तक किसी भी तालाब की खुदाई से इंकार करते रहे ।और प्रधान तो जनसेवा के लिये एक मंदिर में मिट्रटी डालने की बात कह रहे है ।
तालाब में हो रही खुदाई के संबध में प्रधान पुत्र रजनीश बताते है की तालाब की खुदाई आसपास के खेतो में मिट्रटी न जाये इसलिये किया जा रहा है औऱ मिट्रटी एक मंदिर में डाली जा रही है जब पूछा गया की सुबह से जेसीबी से खुदाई हो रही है औऱ 4 ट्रैक्टर चल रहे है किसके आदेश से कुछ भी कहने से कतरा गये।
इस संबध में चौकी इंचार्ज अमित सिंह ने बताया की उनको कोई जानकारी नही है अगर खनन हुआ है तो कार्यवाही की जायेगी।
इस संबध में गांव में तैनात ग्राम विकास अधिकारी चरनजीत भगियाखेड़ा में किसी तालाब की खुदाई से इंकार कर रहे है 
इस संबध मे खण्ड विकास अधिकारी मुनीश कुमार ने बताया की उनकी जानकारी नही जांच करा रहे है अगर जेसीबी से काम मिला को रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्यवाही की जायेगी ।

🕔राजेश कुमार

04-06-2022-


ग्राम प्रधान ने जन सेवा के लिए मिट्टी खुदवाने की कही बात

खंड विकास अधिकारी ने कहा जांच के बाद होगी कार्रवाई

उन्नाव।नबाबगंज विकास खंड व तहसील हसनगंज...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article