Back to homepage

Latest News

35 लाख की संपत्ति कुर्क की गई

35 लाख की संपत्ति कुर्क की गई798

👤04-06-2022-

बहराइच जिलाधिकारी द्वारा मु,अ,स, 528/2021धारा3(१) गैंगस्टर अधिनियिम बनाम एचएस 52(a)अजमत अली उर्फ भूरी सन ऑफ स्व.हाजी मुन्नू घोसी निवासी हमजापुरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच की अंतर्गत धारा 14 (१) में कुर्क की गई संपत्ति 2 आदद मोटरसाइकिल नंबर यूपी 40 जेड 9101 और स्प्लेंडर व यूपी 40 बाई 0 914 अपाचीव खाता संख्या 430k गाटा संख्या 175/१ के रकबा 1.228 हेक्टेयर में से0.405 हेक्टेयर तथा खाता संख्या 57( k) गाटा संख्या 84( क) रकबा2.613 हेक्टेयर में से0.405 हेक्टेयर जो अभियुक्त अजमत अली की पत्नी शकीला के नाम से है वअजमत अली के पुत्र रिजवान के नाम से खाता संख्या 57 के गाटा संख्या 84 क( रकबा 2.613 मैं से0.972 हेक्टेयर अजमत अली उर्फ भूरी के नाम से गाटा संख्या 1146 रकबा 0.0 251 हेक्टेयर तथा खाता संख्या 156 (k)गाटा संख्या 643 रकबा0.567 हेक्टेयर का १/४ व ग्राम अधराचक  खाता संख्या001k गाटा संख्या 84( क)रकबा0.78 का पूर्ण भाग व ग्राम मोहल्ला बक्शी पुरा के खाता संख्या 493k गाटा संख्या148/8 रकबा0.081 हेक्टेयर में से0.0068 भूमि को तहसीलदार नगर नायब तहसीलदार नगर लेखपाल बक्शी पुरा लेखपाल अधराचक तक की उपस्थिति में अधिग्रहित कर कब्जे में लिया गया कुर्क की गई वह कब्जे में ली गई संपत्ति की कीमत करीब 3500000 रुपए है।

🕔मोहम्मद बिलाल

04-06-2022-


बहराइच जिलाधिकारी द्वारा मु,अ,स, 528/2021धारा3(१) गैंगस्टर अधिनियिम बनाम एचएस 52(a)अजमत अली उर्फ भूरी सन ऑफ स्व.हाजी मुन्नू घोसी निवासी हमजापुरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच...

Read Full Article
गौशाला में भूख से दम तोड़ रही गायें, चौदह माह से सरकार की तरफ से नहीं आया रुपया

गौशाला में भूख से दम तोड़ रही गायें, चौदह माह से सरकार की तरफ से नहीं आया रुपया553

👤02-06-2022-
आगरा। केंद्र और राज्य सरकार गायों के संरक्षण के लिए तमाम तरह के प्रयास और दावे  कर रही है। गौशाला संरक्षकों को गाय पालने के लिए सरकार पैसा भी दे रही है। लेकिन योजनाओं को अमलीजामा पहनाने वाले सरकारी अफसर पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। हम बात कर रहे है कस्बा कागारौल स्थित क्षेत्रीय गौसेवा सदन नगला जोधना गौशाला की। इस गौशाला पर पिछले तीन दिन से भूसा नहीं है। दो गायों ने भूख से तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया है और दर्जनों गायें भूख से दम तोड़ने की कगार पर हैं। लेकिन संरक्षक अशोक तिवारी द्वारा बार बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं जाने के बावजूद अधिकारी के कान पर जूं तक नही रेंगी है। अब अशोक तिवारी पहले करीब 15 दिन से लखनऊ में पिछले 14 महीने से नहीं आये पैसो को निकलवाने के चलते दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन गायों के नाम पर वोट मांगने वाली सरकार के अधिकारी सिर्फ सरकार को बदनाम करने में लगे हुए हैं। गायों की  दुर्दशा देख क्षेत्रीय ग्रमीणों लोगों का अधिकारियों के खिलाफ रोष व्यक्त है।

🕔विष्णु सिकरवार

02-06-2022-

आगरा। केंद्र और राज्य सरकार गायों के संरक्षण के लिए तमाम तरह के प्रयास और दावे  कर रही है। गौशाला संरक्षकों को गाय पालने के लिए सरकार पैसा भी दे रही है। लेकिन योजनाओं...

Read Full Article
एसडीएम ने शमसाबाद में हटवाया अतिक्रमण, जमकर चला योगी का बुलडोजर

एसडीएम ने शमसाबाद में हटवाया अतिक्रमण, जमकर चला योगी का बुलडोजर488

👤02-06-2022-

आगरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के अनुपालन में शमसाबाद में एसडीएम जेपी पांडे ने कस्बे के राजाखेड़ा रोड़ पर हो रहे अवैध रूप से अतिक्रमण को हटवाया। इस दौरान जेसीबी की मदद से बांस के टटिया, टीन, तिरपाल, रैंप , सीडी आदि हटवाए गए। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। 
कस्बा में गुरुवार को योगी का बुलडोजर जमकर गरजा। राजाखेड़ा रोड स्थित बाईपास से एसडीएम फतेहाबाद जेपी पांडे द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कस्बे से दर्जनों दुकानों के सामने लगे अवैध रूप से सड़क तक लगाए गए रैंप ,सीडी को तोड़ दिये गए। वहीं दूसरी ओर सड़कों पर लगाए गए बोर्ड को भी टीम ने हटा दिया। प्रशासन की कार्यवाही से कस्बे में हड़कंप मचा रहा लोग अपने हाथों से ही अपने अतिक्रमण हटाते हुए देखे गए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह, तहसीलदार मनोज कुमार, अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार सोलंकी के साथ नगर पालिका की टीम के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। इस दौरान एसडीएम ने चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही कस्बे के अन्य स्थानों पर भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा।

🕔 विष्णु सिकरवार

02-06-2022-


आगरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के अनुपालन में शमसाबाद में एसडीएम जेपी पांडे ने कस्बे के राजाखेड़ा रोड़ पर हो रहे अवैध रूप से अतिक्रमण...

Read Full Article
शस्त्र प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग करने वालों पर हुई कार्यवाही,छः शस्त्र लाइसेंस किए निरस्त

शस्त्र प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग करने वालों पर हुई कार्यवाही,छः शस्त्र लाइसेंस किए निरस्त 710

👤02-06-2022-

आगरा। शमसाबाद थाना क्षेत्र में कुछ समय पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में एक शादी समारोह में कुछ युवकों द्वारा जमकर हर्ष फायरिंग की गई थी और कुछ युवकों द्वारा शस्त्र प्रदर्शनी करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। थाना पुलिस द्वारा हर्ष फायरिंग और शस्त्र प्रदर्शनी करने वाले युवकों के लाइसेंस निरस्त तथा अभियोग पंजीकरण की कार्रवाई की गई है। 
शमसाबाद पुलिस ने शस्त्र प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। कुछ समय पहले थाना क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वायरल वीडियो में कुछ युवक शस्त्र प्रदर्शन कर रहे हैं तो कुछ युवक शादी समारोह में अलग-अलग हथियारों से हर्ष फायरिंग कर रहे हैं। वायरल वीडियो के आधार पर थाना शमसाबाद में हर्ष फायरिंग और प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था तथा लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट जिला अधिकारी आगरा को प्रेषित की गई थी। जिलाधिकारी आगरा ने मामले पर संज्ञान लेकर छः सस्त्र लाइसेंसों को निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं। थानाध्यक्ष शमशाबाद राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शस्त्र प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वायरल वीडियो की जांच पड़ताल की गई तो मामला सामने आया कि थाना शमसाबाद क्षेत्र के चितौरा गांव निवासी भगवान सिंह, लाखन सिंह व दिनेश सिंह पुत्रगण फतेह सिंह के छह शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं तथा इन तीनों के खिलाफ थाना शमसाबाद में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

🕔विष्णु सिकरवार

02-06-2022-


आगरा। शमसाबाद थाना क्षेत्र में कुछ समय पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में एक शादी समारोह में कुछ युवकों द्वारा जमकर हर्ष फायरिंग...

Read Full Article
रेलवे विभाग की अनदेखी से ट्रेक से बना अवैध आवागमन पर ट्रेन से टकराई बाईक लोको पायलट की सूझबूझ से टला बडा हादसा

रेलवे विभाग की अनदेखी से ट्रेक से बना अवैध आवागमन पर ट्रेन से टकराई बाईक लोको पायलट की सूझबूझ से टला बडा हादसा547

👤02-06-2022-

सोहावल अयोध्या  ।लखनऊ अयोध्या रेलवे प्रखंड देवराकोट सोहावल स्टेशन के बीच कपासी गांव के सामने रेलवे विभाग की लापरवाही के कारण स्थानीय ग्रामीणो द्वारा इस पार से उस पार जाने के लिए अवैध  ट्रेक पार करने के लिए गिट्टी मिट्टी मिश्रित रास्ता बनाना सुबह मंहगा पड गया बताया जाता है कि सुबह कपासी गांव निवासी 22 वर्षीय युवक बाइक लेकर पार कर रहा था। इसी बीच अमृतसर से टाटा जा रही एक्सप्रेस अपनी ओर आता देख बाइक छोड़ फरार हो गया। लोको पायलट ने अचानक बाइक को देखते ब्रेक लगाई। बावजूद इसके बाईक घिसटते हुए कुछ दूरी तक चली गयी कुछ दूरी पर खडी हुई ट्रेन के चालक ने 5 मिनट तक इंतजार करने के बाद बाइक की नंबर प्लेट लेकर अधिकारियो के संपर्क एवं दिशा निर्देश पर। गंतव्य की रवाना हुआ।  तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन को चालक की सूझबूझ से किसी बडे हादसे से निजात दिलाने का काम किया। इस बाबत मे रेलवे अधिकारियो ने बताया कि नंबर प्लेट के आधार स्थानीय पुलिस से घटना मे शामिल हुए युवक की तालाश की जा  रही है। घटना मे शामिल युवक पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

🕔tanveer ahmad

02-06-2022-


सोहावल अयोध्या  ।लखनऊ अयोध्या रेलवे प्रखंड देवराकोट सोहावल स्टेशन के बीच कपासी गांव के सामने रेलवे विभाग की लापरवाही के कारण स्थानीय ग्रामीणो द्वारा इस पार से...

Read Full Article
मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल जिम्मेदार अधिकारियों के लिए बना अवैध कमाई का जरिया

मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल जिम्मेदार अधिकारियों के लिए बना अवैध कमाई का जरिया203

👤02-06-2022-

दबंग बाहुबली धन बली  सेवानिवृत्त अर्दली के सामने घुटने टेक चुका है जिम्मेदारों की गुणा गणित के चलते सीएम जनसुनवाई पोर्टल

सेवानिवृत्त जिला अधिकारी का अर्दली सार्वजनिक मार्ग पर कर रखा है अवैध रूप से कब्जा और निर्माण सैकड़ों मोहल्ले वासियों का निकलना हुआ दूभर

बाबा के बुलडोजर का भय दिखाकर जिम्मेदार लूट रहे अवैध तरीके से धन कोरम के लिए शिकार बन रहे गरीब और विपक्षी पार्टियों के नेता,कार्यकर्ता

उन्नाव।दबंग अपराधिक प्रबर्ती का जिलाधिकारी का रह चुका अर्दली  ने सार्वजनिक रास्ते पर किया अवैध कब्जा की मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत पर जिम्मेदारों ने सत्य पाए जाने पर 15 दिनों में अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिया था जिसके बाद दबंग सेवानिवृत अर्दली जैसे ही जिम्मेदारों के कार्यालय में मिलने पहुंच गया फिर क्या अवैध धन पिपासु निशाचर किस्म के जिम्मेदार अधिकारियों ने प्रदेश के कर्मठ निष्ठावान ईमानदार छवि वाले गरीबों मध्यमवर्गीय लोगों के लिए ईश्वरी अवतार कहे जाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल की शिकायत पर 15 दिनों बाद ही रिपोर्ट बदल कर अवगत आख्या में आगे अतिक्रमण अभियान दौरान हटाने की भेज कर कर्तव्यों से इतिश्री कर लिया जिसकी मोहल्ला वासियों ने जितने बार शिकायत की उतने बार क्रमांक संख्या बदलकर वही रिपोर्ट लगातार भेजी जा रही है पुनः शिकायत की गई है जिसपर जारी निर्देश पर नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी ने  फिर वही आख्या भेज दी है जबकि वर्तमान समय में मुख्यमंत्री जी ने गंभीरता से लेते हुए अवैध अतिक्रमण हटाने का निर्देश जारी कर चुके हैं फिर भी जिम्मेदार अधिकारी मुख्यमंत्री जी की आंखो में अभिलेखीय कागजी कोरम पूरा करके लाल मिर्ची पाउडर झोंकने का कार्य कर है वही सैकड़ों मोहल्ला वासियों का कहना है भ्रष्टाचार में डूबे अधिकारियों के सामने मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल असहाय विकलांग साबित हो रहा है जिसे माननीय मुख्यमंत्री जी को इसे बंद कर देना चाहिए जिससे गरीब बेबस मध्यमवर्गीय लोगों का जो दौड़ भाग और कागजी जी खर्च करना पड़ता हैं कमसे कम वही बच सके।

आप लोगों को अवगत कराता चालू कि शहर मोहल्ला ए बी नगर  दक्षिणी डीएसएन कालेज रोड स्थित पुराना देश शराब गोदाम से सटी हुई करीब 25 फीट चौड़ी इंटरलाकिंग सड़क गई हुई हैं जिससे करीब एक सैकड़ा से अधिक भवनों को रास्ता जाता है यही के निवासी मनीष कुमार सहित करीब आधा सैकड़ा लोगो के अनुसार छोटेलाल मूल निवासी ग्राम भतावा का भी सुरूआत में ही नव निर्माण कराया गया है जो पहले जिलाधिकारी का सरकारी अर्दली था उसी दौरान अपनी पहुंच के बल पर घमंड के नशे चूर होकर अवैध संपति के लालच में एक गरीब महिला का अपहरण करके बंधक बनाकर हत्या आदि से भयभीत करके लिखवा लिया था खुलासा होने पर जिलाधिकारी ने निलंबित करते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाकर जेल भेजा गया था कई वर्ष तक जेल में रहा जब जमानत याचिका तक खारिज हो गई थी फिर नाते रिश्तेदारों के माध्यम महिला से समझौता किया तब जेल से छूटा और हाई कोर्ट के निर्देश पर बहाली हुई थी सेवानिवृत होने के बाद भवन का नवीनीकरण कराया उसी समय आधे से अधिक सड़क मार्ग पर अवैध रूप से कब्जा करके सालोप बनवा लिया शेष भाग में अपना चौपहिया खड़ा करता है जिससे परेशान होकर मोहल्ला वासियों ने लिखित शिकायत जिलाधिकारी को दी सुनवाई नहीं होने पर बड़े ही विश्वास के साथ मुख्यमंत्री जी के जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत 10 जनवरी वर्ष 2020 को की थी जिसके ज़बाब में तुड़वाने का आदेश दिया था लेकिन कार्यालय में मुलाकात होते ही पालिका अधिकारियों के सुर बदल गए और 13 मार्च 2020 को रिपोर्ट में आगामी अतिक्रमण अभियान दौरान हटवाने की रिपोर्ट शासन को भेज दी जब दो वर्ष बाद 30 मई 2022 को  शिकायत की गई तो फिर वही रिपोर्ट लगाकर भेज दिया केवल प्रतांक और रिपोर्ट संख्या बदल कर भेज दिया जहां से जारी निर्देश पर नगर पालिका परिषद के जिम्मेदारों ने मुख्यमंत्री के जन सुनवाई पोर्टल को मजाक बना दिया है क्योंकि वर्तमान समय में मुख्यमंत्री के निर्देश पर अभियान के तहत अतिक्रमण हटाने की मुहिम चल रही हैं लेकिन खून पिपासु अधिकारियों की कार्यशैली से कर्मठ निष्ठावान ईमानदार छवि वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की छवि पर कालिक पोतने में मदमस्त है

इनसेट
बाबा के बुलडोजर का भय दिखाकर जिम्मेदार उठा रहे हैं बड़ा लाभ और कोरम पूरा करने के लिए शिकार बन रहे गरीब या विपक्षी पार्टियों के नेता,कार्यकर्ता

प्रदेश के कर्मठ निष्ठावान इमानदार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का उद्देश्य अपराधियों,अवैध रूप से अतिक्रमण कारियो तथा अवैध रूप से सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालो व भू माफियाओं,भ्रष्टाचारियों की अवैध रूप से एकत्र की गई संपतियों के विरुद्ध बुलडोजर चलाने के सक्त निर्देश जारी कर रखे है लेकिन जिम्मेदार मुख्या के आदेशों और निर्देशों को धत्त साबित करते हुए दोहरा लाभ उठा रहे है पहला अपने नंबर बढ़ाने के लिए गरीब मजबूर बेबस मध्यमवर्गीय लोगों तथा विपक्षी पार्टियों के नेताओं के विरुद्ध बुलडोजर चला रहे है जिससे सरकार की छवि जनता के बीच जबरदस्त तरीके से खराब हो रही हैं वही धनबलियों बाहुबलियों कारोबारियों तथा भू माफियाओं और अवैध तरीके से सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले लोगों को बाबा के बुलडोजर का भय दिखाकर अपनी मुरादे पूरी करने में मदमस्त है यदि किसी के द्वारा सवाल जबाब किया जाता है तो अभिलेखीय कागजी कोरम का पाठ पढ़ाते हुए संविधान के तहत लागू नियमों कानूनों को गिनाकर मुंह पर ताला  लगाकर बंद रखने को मजबूर कर दिया जाता है जैसे आरसी बाजपेई मेमोरियल जांच केंद्र के स्वामी के द्वारा अवैध रूप से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा  होना जांच में पाया गया है फिर भी जब जांच करने वाले अधिकारी से इस विषय में पूछा गया कि बाबा का बुलडोजर कब चलेगा तो उन्होंने कहा अभी अभिलेखीय कार्रवाई होगी उसके बाद आगे जिला प्रशासन जैसा निर्देश करेगा उसी तरह से कार्रवाई होगी वहीं शहर के मोहल्ला एबी नगर डीएसएन कॉलेज रोड दक्षिणी शराब गोदाम के निकट जिला अधिकारी का सेवानिवृत्त अर्दली सार्वजनिक रास्ते पर अवैध रूप से अतिक्रमण करके निर्माण कार्य करा लिया है जिसकी बीते 2 वर्षों से लगातार सैकड़ों मोहल्ला वासी शिकायत करते चले आ रहे हैं यहां तक मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर भी कई बार शिकायत की किंतु अवैध धन के लालची जिम्मेदार अधिकारी किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई आज तक नहीं की और एक ही रिपोर्ट शासन को क्रमांक और प्रताँक संख्या बदल कर भेज देते हैं ऐसे में क्या कहा जाए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप क्या कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई कर रहा है या नहीं इसका जवाब तो आम जनता ही दे सकती है।

🕔राजेश कुमार

02-06-2022-


दबंग बाहुबली धन बली  सेवानिवृत्त अर्दली के सामने घुटने टेक चुका है जिम्मेदारों की गुणा गणित के चलते सीएम जनसुनवाई पोर्टल

सेवानिवृत्त जिला अधिकारी का...

Read Full Article
उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार ब्रजेश पाठक ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार ब्रजेश पाठक ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण 703

👤02-06-2022-

कमियां मिलने पर जिम्मेदारों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

लोगों में चर्चा बनी है स्वास्थ्य मंत्री ने निरीक्षण की निभाई है औपचारिकता यदि औचक निरीक्षण करते तो गंभीर मिलती अनियमितताएं

निजी अस्पतालों नर्सिंग होम जांच केंद्रों आदि पर नहीं दिया कोई ध्यान जनता का शोषण जहां पर लगातार है जारी

उन्नाव। उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार ब्रजेश पाठक द्वारा जिला चिकित्सालय उन्नाव का औचक निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा सर्वप्रथम जिला चिकित्सालय स्थित इमरजेन्सी ब्लाक का गहन निरीक्षण किया गया इमरजेनसी वार्ड में भर्ती मरीजो का हाल-चाल जाना एवं इमरजेन्सी में उपलब्ध दवाओ की जानकारी प्राप्त की। उपमुख्यमंत्री आपातकाल की चिकित्सा व्यवस्था से संतुष्ट दिखें , उनके द्वारा इमरजेन्सी ब्लाक स्थित सी0टी0 स्कैन यूनिट का भी निरीक्षण किया गया। उनके साथ चल रहे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने अवगत कराया कि सी0टी0 स्कैन सुविधा मरीजो को सरकार द्वारा पीपीपी माडल पर दी जा रही है। वहां मरीज के उपस्थित होने पर  उपमुख्यमंत्री को सी0टी0 स्कैन फर्म के कर्मचारी ने बताया कि वर्तमान समय में सर्वर डाउन होने के कारण सी0टी0 कार्य में समय लग रहा है , तत्काल  सर्वर की समस्या को दूर करने के लियें अपने मुख्यालय से सम्पर्क करने हेतु निर्देशित किया गया। उपमुख्मंत्री द्वारा ओ0पी0डी0 कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। ओ0पी0डी0 में मरीजो से उपचार एवं चिकित्सालय से दवा मिल रही है कि नहीं , के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई। मरीजो के उत्तर से  उपमुख्यमंत्री ने संतोष जाहिर किया गया। तत्पश्चात उनके द्वारा चिकित्सको सहित अन्य स्टाफ का के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। जो चिकित्सक/कर्मचारी अवकाश पर थे उनके अवकाश पर होने सम्बन्धी अभिलेखो का गहन निरीक्षण किया गया। उपमुख्यमंत्री ने ओ0पी0डी0 स्थित दवा वितरण कक्ष का भी निरीक्षण किया गया , दवाओ की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की गई। माननीय  को अवगत कराया गया कि चिकित्सालय में आवश्यक जीवन रक्षक दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। ओ0पी0डी0 से निकलते समय चिकित्सालय में स्थापित आर0ओ0 प्लान्ट का भी निरीक्षण किया। उनके द्वारा आर0ओ0 कक्ष को ओर सुव्यवस्थ्ति करने हेतु निर्देशित किया गया। परिसर की साफ सफाई व्यवस्था पर उपमुख्यमंत्री द्वारा संतोष प्रकट करते हुए इस क्षेत्र में और बेहतर करने हेतु निर्देशित किया है।

🕔राजेश कुमार

02-06-2022-


कमियां मिलने पर जिम्मेदारों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

लोगों में चर्चा बनी है स्वास्थ्य मंत्री ने निरीक्षण की निभाई है औपचारिकता यदि औचक निरीक्षण करते...

Read Full Article
नेशनल बेकरी का हुआ भव्य शुभारंभ

नेशनल बेकरी का हुआ भव्य शुभारंभ515

👤01-06-2022-


ग्रामीण क्षेत्र मे रोजगार के अवसर बढेंगे ..लालजीत सिंह।

रुदौली। अयोध्या- मवई ब्लाक क्षेत्र के माँजनपुर उसरी पर नेशनल बेकरी का उदघाटन पूर्व ब्लाक प्रमुख सर्वजीत सिंह के भाई लाल जीत सिंह ने किया इस अवसर पर उन्होने बेकरी के मैनेंजिंग डारेक्टर अलीमुद्दीन खाँ उर्फ पप्पू की सराहना करते हुए कहा की आपके प्रयास से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा और रोजी रोटी के लिए अपनो से दूर जाकर प्रदेश व विदेश मे जाकर बसने वालो के लिए आप प्रेरणा का काम कर रहे है।दूसरे लोग प्रेरित होकर अपना व्यापार करने के विषय मे सोचेंगे।सिपाहिया निवासी अलीमुद्दीन खाँ उर्फ पप्पू की क्षेत्र सफल व्यापार करने वालो की श्रेणी मे गिने जाते है।उक्त अवसर पर निजामुद्दीन खाँ,सर्फुद्दीन खाँ,फरहान हुसेन खाँ,कफील खाँ,शैलेंद्र वर्मा,सुबाष गुप्ता,दाऊद खान,सलाउद्दीन खाँ,सारिक खाँ,शाकिब खाँ,रफी,राकेश यादव,श्री नाथ,रामसजीवन यादव,पप्पू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

🕔 शाहिद सिद्दीकी

01-06-2022-



ग्रामीण क्षेत्र मे रोजगार के अवसर बढेंगे ..लालजीत सिंह।

रुदौली। अयोध्या- मवई ब्लाक क्षेत्र के माँजनपुर उसरी पर नेशनल बेकरी का उदघाटन पूर्व ब्लाक...

Read Full Article
4 वर्ष की बच्ची का अपहरण कर हत्या करने के मामले मे दो महिला सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार

4 वर्ष की बच्ची का अपहरण कर हत्या करने के मामले मे दो महिला सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार 380

👤01-06-2022-

बहराइच। पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा ग्राम कल्लूगौढ़ी दा0 कुड़वा थाना मोतीपुर बहराइच में घटित 4 वर्ष की बच्ची का अपहरण एवं हत्या के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में  दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अशोक कुमार व  क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा श्री जंग बहादुर यादव के निर्देशन में रोकने हेतु मुझ प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह द्वारा  उक्त घटना का अनावरण कर मंजू कुमारी पुत्री हरिराम,श्रीमती ननका पत्नी हरिराम व हरिराम पुत्र भगौती नि0गण कल्लूगौढ़ी दा0 कुड़वा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को आज  थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कल्लूगौढ़ी अभियुक्तगण के घर से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्ता मंजू कुमारी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खुनालूदा ईंट का टुकड़ा बरामद कर जेल भेजा गया। 
उल्लेखनीय है कि दिनांक 29.05.22 को वादी शिवम कुमार पुत्र सोहनलाल नि0 कल्लूगौढ़ी दा0 कुड़वा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया कि मेरी भतीजी प्राची पुत्री मुकेश कुमार उम्र करीब 04 वर्ष दिनांक 29.05.22 को समय 16.00 बजे द्वार पर खेलते-खेलते कहीं गायब हो गयी है। जिसका काफी खोजबीन करने के बाद भी पता नही चल सका, के संबंध में एक किता प्रा0 पत्र दिया, प्रा0 पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 257/22 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा टीम गठित कर गुमशुदा की तलाश में लगायी गयी तथा एसएसबी से पत्राचार कर डॉग स्कवायड से भी सर्च कराया गया। दिनांक 30.05.22 को प्रातः 5 बजे ग्राम कल्लू गौढ़ी के शम्भूनाथ के घर के पीछे गुमशुदा प्राची का शव बरामद हुआ। जिसके शरीर पर चोट के निशान भी थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मु0 उपरोक्त में धारा 302/201 की भादवि बढ़ोत्तरी कर घटना के  संबंध में मुझ प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह मय टीम द्वारा घटना का अनावरण करते हुए 1.मंजू कुमारी पुत्री हरिराम, 2.श्रीमती ननका पत्नी हरिराम 3.हरिराम पुत्र भगौती नि0गण कल्लूगौढ़ी दा0 कुड़वा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त खुनालुदा ईंट का टुकड़ा अभियुक्ता मंजू कुमारी के निशानदेही पर बरामद कर अभियुक्तगण को मु0अ0सं0 257/22 धारा 363/302/201 भादवि रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
  विवेचना से अभियुक्ता मंजू कुमारी पुत्री हरिराम व गुमशुदा/ मृतका के पिता मुकेश कुमार पुत्र सोहनलाल के बीच प्रेम संबंध था। मुकेश कुमार द्वारा पूनम देवी से शादी कर लिया तथा उनके बीच एक बच्ची मृतका प्राची (4 वर्ष) थी। इसी बात को लेकर मंजू कुमारी व मकेश कुमार के  बीच वाद- विवाद होता रहता था। अभियुक्ता मंजू कुमारी द्वारा मुकेश पर अपनी पत्नी पूनम देवी को छोड़ने व स्वयं से शादी करने का दबाव बना रही थी। मुकेश द्वारा इन्कार किया जा रहा था। घटना के दो दिन पूर्व मंजू कुमारी व मुकेश के बीच में इसी बात को लेकर वाद-विवाद हुआ था। तथा मंजू कुमारी द्वारा अंजाम भुगतने की धमकी भी दिया जा रहा था। दिनांक 29.05.22 को शाम 16.00 बजे प्राची घर के बाहर खेल रही थी। अभियुक्ता मंजू कुमारी द्वारा बहला फुसलाकर घर के अन्दर बुला लिया। तथा उसके चेहरे पर ईंट से वार कर दिया। प्राची बेहोश हो गयी। जिसे कमरे के अन्दर ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दिया। तथा लाश को प्लास्टिक की बोरी से ढक दिया जब अभियुक्ता मंजू देवी के पिता हरीराम व मां ननका देवी  खेत से वापस आये तो अभियुक्ता द्वारा बताया गया, अभियुक्ता के पिता व माता द्वारा शव को ठिकाने लगाने की बात बतायी गयी, मंजू कुमारी व उसके पिता  हरिराम व माता ननका देवी द्वारा शव को छत पर ले  जाकर जलौनी की ढेर में छिपा दिया तथा रात में शम्भुनाथ के घर के पीछे फेंक दिया ताकि हम लोगो पर कोई शक न करे।

🕔मोहम्मद बिलाल

01-06-2022-


बहराइच। पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा ग्राम कल्लूगौढ़ी दा0 कुड़वा थाना मोतीपुर बहराइच में घटित 4 वर्ष की बच्ची का अपहरण एवं हत्या के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी...

Read Full Article
उचक्के ने उड़ाए महिला के बैग से दस हजार रुपये

उचक्के ने उड़ाए महिला के बैग से दस हजार रुपये178

👤01-06-2022-

पुलिस सीसी फुटेज के सहारे जांच में जुटी

अयोध्या
अयोध्या। चोर उचक्के के हौसले बुलंद, हौसले इतने बुलंद कि मंदिर में भी चोरी करने का नहीं रहा डर। एक तरफ जहां प्रशासन चोर गुंडे  बदमाशों को पकड़ने का अभियान चला रहा है तो वहीं दूसरी तरफ चोर उचक्के बेखौफ  क्राइम को दे रहे हैं अंजाम।  चोर उचक्के ने उड़ाया , महिला के बैग से हजारों रुपए। दर्शन करने आई महिला के बैग से चोरी हुआ दस हजार रुपये।
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र की  मकबरा स्टेडियम निवासी विनीता गुप्ता नाका हनुमानगढ़ी मंदिर में सुबह लगभग 11 बजे लाइन में लगकर दर्शन कर रही थी इस दौरान वह कंधे पर पर्स टांगे हुई  हुई थी, तभी किसी उचक्के ने बड़े सफाई के साथ उनके बैग से दस हजार रुपये उड़ा दिया। महिला को जब इसकी जानकारी तो बदहवास होकर रोने लगी। इस दौरान पीड़िता ने बताया कि घर से निकले थे दस हजार रुपये लेकर बिजली का बिल जमा करने के लिए, लेकिन मंदिर आने पर यह घटना घट जाएगी इसका जरा सा भी अनुमान नहीं था।  मौके पर पुलिस पहुंच कर छानबीन में जुटी।

🕔 राकेश सिंह

01-06-2022-


पुलिस सीसी फुटेज के सहारे जांच में जुटी

अयोध्या
अयोध्या। चोर उचक्के के हौसले बुलंद, हौसले इतने बुलंद कि मंदिर में भी चोरी करने का नहीं रहा डर। एक तरफ...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article