Back to homepage

Latest News

अस्तित्व खो रहे तालाब पोखरे पानी समेत तालाब पोखरे सोख गया प्रशासन

अस्तित्व खो रहे तालाब पोखरे पानी समेत तालाब पोखरे सोख गया प्रशासन768

👤15-05-2022-

बाजार शुक्ल अमेठी।संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक माने जाने वाले तालाब और पोखरे बदहाल है। जल संरक्षण के साथ तालाब व पोखरों को संरक्षित करने का प्रदेश सरकार का फरमान हवा हवाई साबित हो रहा है। तालाब और सरोवर धीरे-धीरे अस्तित्व खोते जा रहे है लेकिन इनको बचाने का प्रयास कहीं से भी नहीं हो रहा है।
आज भी कई तरह के पूजा पाठ धार्मिक अनुष्ठान इन तालाबों के तट पर ही किए जाते है। आर्थिक संपन्नता के चलते जहां लोगों में तालाबों के प्रति बेरूखी है वहीं इनका लगातार अतिक्रमण होने से इनका अस्तित्व खतरे में है।  क्षेत्र के सभी दिशाओं में तालाब पोखरे शासन प्रशासन की अनदेखी से आज अपना अस्तित्व धीरे-धीरे खोते जा रहे है। दशकों पूर्व तालाबों पोखरों में नहाने के लिए लोगों की भीड़ जुटती थी। वर्तमान में इन पोखरों के रख-रखाव के चलते जलकूम्भी से पानी स्नान करने लायक नहीं रह गया है। तालाबों पोखरों के आसपास गंदगी का अंबार लगा हैं। गंदगी व पटाव के कारण जमींदोज होते जा रहे है।
तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए सरकार द्वारा दभ भरती देखी जाती है हालात ढाक के तीन पात जैसे ही रह जाता है सरकार द्वारा घोषणा किया जाता है तालाब पोखरे की बाउंड्री बनाने के साथ कायाकल्प किया जायेगा। लेकिन इस दिशा में कुछ भी न होने से क्षेत्रवासी  मायूस है। 
राजस्व अभिलेखों के आधार पर  प्रशासन क्षेत्र में पोखरे व तालाब के अस्तित्व को भले ही नकारे, पर सच यह है कि राजस्व कर्मियों की सांठगांठ से भू-माफियाओं ने राजस्व अभिलेखों से ऐसे खेल खेले हैं, जिन पर पर्दा डालना आसान नहीं होगा। जानकारी के अनुसार राजस्व अभिलेखों से क्षेत्र के बहुतयात ऐसे हैं तालाब जो नदारद हैं जो फिलहाल अस्तित्व में हैं। बाबा के बुलडोजर से जहां प्रशासनिक गलियारे से खलबली मची देखी जा रही वहीं भू माफियो के हौसले पस्त देखे जा रहे हैं। माना जा रहा है कि यदि जांच हुई तो कई की गर्दन फंसनी तय है।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

15-05-2022-


बाजार शुक्ल अमेठी।संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक माने जाने वाले तालाब और पोखरे बदहाल है। जल संरक्षण के साथ तालाब व पोखरों को संरक्षित करने का प्रदेश सरकार का फरमान...

Read Full Article
मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 345 लोगों का स्वाथ्य परीक्षण

मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 345 लोगों का स्वाथ्य परीक्षण601

👤15-05-2022-

जगदीशपुर, अमेठी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें सभी रोगों के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया गया। कोविड की भी जांच की गई।आरोग्य मेले का शुभारंभ प्रभारी डॉ प्रदीप तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार के महत्वाकांक्षी योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों मे समुचित रूप से मिले। लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। स्वास्थ्य मेले मे पहुंचे कर्मचारियों को नसीहत दी। स्वास्थ्य मेले में 345 लोगों का स्वाथ्य परीक्षण किया, जिसमें 170  महिला रोगी एंव 135 पुरुष देखे गए वही 40 बच्चों की का भी इलाज किया गया। जांच के दौरान मरीजों की भारी भीड़ लगी रही। स्वास्थ्य मेले की जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित रुप से स्वाथ्य परीक्षण करना है। साथ ही 56 मरीजों कोविड जांच भी की गई व 24 मरीजों का गोल्डन कार्ड बनाया गया ।इस दौरान फार्मासिस्ट समेत कई अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

🕔अंकित यादव

15-05-2022-


जगदीशपुर, अमेठी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें सभी रोगों के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण...

Read Full Article
जिम्मेदारों की लापरवाही से लाखो लोगों का जीवन लगा दाव पर

जिम्मेदारों की लापरवाही से लाखो लोगों का जीवन लगा दाव पर69

👤15-05-2022-

लक्ष्मी टेक्नोक्रेट ट्रांसफार्मर फैक्ट्री नाली में बहाया जा रहा था ऑयल लगी आग, लोगों में मचा हड़कंप

थाना प्रभारी की सक्रियता से समय रहते पाया गया नियंत्रण

उन्नाव।जिला प्रशासन और क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की भ्रष्ट कार्यशैली के चलते एक बहुत बड़ी दुर्घटना उस समय टल गई जिसकी सूचना  जैसे ही दही थाना प्रभारी को मिली त्वरित मैके पर पहुंचकर फायर सर्विस को बुलाकर घंटो कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया जिससे औधोगिक क्षेत्र के उद्योग संचालकों के साथ पास के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

आप लोगों को बताते चले कि औधोगिक क्षेत्र दही थाना क्षेत्र में जिला प्रशासन और क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की बंद आंखे होने के कारण मानक विहीन तरीके से फैक्ट्री लक्ष्मी  टेक्नोक्रेट ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री संचालित थी जिससे कर्मचारियों और प्रबंधतंत्र की लापरवाही से संचालित की जा रही फैक्ट्री जो लाखो लोगो के जीवन को खतरे में डालकर चलाई जा रही थी जिसका आयल नाली में जाने के फल स्वरुप नाली में आग लग गई जिससे सामने खड़े हुए हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस कंपनी का गैस टैंकर में आग लग गई थी जिसको फायर सर्विस को बुलाकर आग बुझाई गई है यदि कही गैस प्लांट या गैस भरा टैंकर होता तो क्या होता यही सोचकर लोगो की रूह कापने लगती है लेकिन धनलोभी जिम्मेदारों पर इसका कोई फर्क नही पड़ता हैं।

🕔राजेश कुमार

15-05-2022-


लक्ष्मी टेक्नोक्रेट ट्रांसफार्मर फैक्ट्री नाली में बहाया जा रहा था ऑयल लगी आग, लोगों में मचा हड़कंप

थाना प्रभारी की सक्रियता से समय रहते पाया गया नियंत्रण

उन्नाव।जिला...

Read Full Article
पुलिस अधीक्षक ने एडीजी के निरीक्षण के बाद अपराध शाखा निरीक्षकों तथा चौकी प्रभारियों में भारी किया फेरबदल

पुलिस अधीक्षक ने एडीजी के निरीक्षण के बाद अपराध शाखा निरीक्षकों तथा चौकी प्रभारियों में भारी किया फेरबदल617

👤15-05-2022-
पुलिस अधीक्षक ने एडीजी के निरीक्षण के बाद अपराध शाखा निरीक्षकों तथा चौकी प्रभारियों में भारी किया फेरबदल

काले कारोबार संचालकों को संरक्षण देने वाले जिम्मेदारों पर की रहमत की बारिश

हौसला बुलंद हो कर देंगे अपनी मनमानी पूर्ण कार्यशैली का परिचय

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए चौकी प्रभारियों तथा अपराध शाखा प्रभारी निरीक्षक का बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है।

आप लोगों को बताते चलें एडीजी बृजभूषण सिंह के निरीक्षण के बाद जैसे ही लौट कर लखनऊ चले गए उसके ठीक तीसरे दिन ही पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने अपराध शाखा प्रभारियों तथा चौकी प्रभारियों में बहुत बड़ा फेरबदल किया है जिससे कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त शासन की मंशा के अनुरूप कायम की जा सके जिसमें निरीक्षक राजेश पाठक को पुलिस लाइन से शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी बनाया गया विजय यादव थाना बेटा मुजावर से अपराध शाखा फतेहपुर 84 ैनुद्दीन सफीपुर से थाना अधिकारी अपराध शाखा सुरेंद्र कुमार अपराध शाखा हसनगंज से सफीपुर कोतवाली राजा भैया सफीपुर से अपराध शाखा हसनगंज संदीप यादव राजा बाग चौकी प्रभारी अध्ययन से अपराध शाखा बांगरमऊ उप निरीक्षक विजय कुमार कालूखेड़ा थाना असोहा से राजा बाग चौकी प्रभारी मोहित कुमार कनौजिया चौकी गंगा बैराज थाना गंगाघाट से कालूखेड़ा चौकी प्रभारी थाना असोहा सर्वेश कुमार सफीपुर कोतवाली से चौकी प्रभारी गंगा बैराज थाना गंगा घाट सुशील कुमार पुलिस लाइन से कोतवाली सफीपुर वीर बहादुर हसनगंज थाना से लाल कुआं चौकी प्रभारी बीघापुर राजेश कुमार यादव पुलिस लाइन से थाना हसनगंज राम मोहन लाल कुआं चौकी प्रभारी बीजापुर हसनगंज रामबाबू पुलिस लाइन से थाना बेहटा मुजावर हसमत अली सदर कोतवाली चौकी खेड़ा से औरास थाना विनोद कुमार पाटन चौकी थाना बिहार को सदर कोतवाली चौकी ललऊ खेड़ा प्रभारी भास्कर तिवारी थाना बिहार से चौकी प्रभारी पाटन देवेंद्र सिंह भदोरिया पुरवा से दही थाना की चौकी दरोगा खेड़ा अवधेश सिंह यादव थाना हसनगंज से थाना फतेहपुर 84 अमर सिंह थाना औरास से थाना मौरावां अबू मोहम्मद कासिम सदर कोतवाली की चौकी जिला अस्पताल का स्थानांतरण निरस्त किया गया श्रवण कुमार पुलिस लाइन से ए0एम0टी0यू0 जितेंद्र सिंह यादव पुलिस लाइन से गंगा घाट चौकी जाजमऊ अनुपम सिंह भदौरिया गंगा घाट थाना चौकी जाजमऊ से थाना आसीवन विनय कुमार यादव सदर कोतवाली से दही थाना चौकी दरोगा खेड़ा खेड़ा स्थानांतरण निरस्त किया गया 25 लोगो को तैनाती की गई हैं प्रश्न इस बात पर उठने लगा है अवैध धन उगाही करने वाले जो जिम्मेदार लोग सुर्खियों में बने हुए थे उन लोगो का बाल भी बांका नहीं हुआ है जिससे अब हौसला बुलंद हो कर अपनी कार्यशैली में बदलाव लाना तो दूर की बात रही वह बेखौफ होकर अपनी मनमानी पूर्ण कार्यशैली का परिचय देंगे जो जनहित के लिए अभिशाप साबित होगा।

🕔राजेश कुमार

15-05-2022-

पुलिस अधीक्षक ने एडीजी के निरीक्षण के बाद अपराध शाखा निरीक्षकों तथा चौकी प्रभारियों में भारी किया फेरबदल

काले कारोबार संचालकों को संरक्षण देने वाले जिम्मेदारों...

Read Full Article
महिला हेल्पडेस्क एवं परिवार परामर्श केन्द्र के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 15 विवादित जोड़े साथ रहने को हुए राजी

महिला हेल्पडेस्क एवं परिवार परामर्श केन्द्र के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 15 विवादित जोड़े साथ रहने को हुए राजी923

👤15-05-2022-

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में पुलिस लाइन एवं समस्त थानों की महिला हेल्पडेस्क में परिवार परामर्श केन्द्र का आयोजन किया गया। महिला हेल्पडेस्क में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया तथा परिवार परामर्शदाताओं की सहायता से महिला हेल्पडेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षियों द्वारा उपस्थित जोड़ों की समस्याओं को सुना गया। परामर्शदाताओं एवं महिला आरक्षियों द्वारा समस्याओं का काउंसलिंग के द्वारा निवारण करने का प्रयास करते हुए सभी जोड़ों की आपस में परस्पर वार्ता करायी गई तथा उनके परिजनों से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं के सभी पहलुओं को समझा गया एवं उनके निराकरण के प्रयास किये गये। परिवार परामर्श केन्द्र एवं महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयास रंग लाये तथा कुल 15 पति-पत्नी के विवादित जोड़े साथ रहने हेतु राजी हुए, जिसमें परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थित 09 विवादित जोड़ों में 04 विवादित जोड़ों की विदाई शामिल है। परिवार परामर्श केन्द्र से निरीक्षक प्रेमलता दीक्षित, म0आ0 रीता, म0आ0 अर्चना, म0आ0 शिवम व महिला हेल्प डेस्क में नियुक्त महिला आरक्षियों, परिवार परामर्शदाताओं में डा0 आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र समिति, राजेन्द्र सिंह सेंगर, रामशंकर वर्मा,  राम स्नेही यादव, प्रभा यादव तबस्सुम नफीज  अशोक रस्तोगी का विशेष योगदान रहा ।

🕔राजेश कुमार

15-05-2022-


उन्नाव। पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में पुलिस लाइन एवं समस्त थानों की महिला हेल्पडेस्क...

Read Full Article
समूह द्वारा कोटा कराए जाने से नाराज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने आम जनता द्वारा राशन दुकान का आवंटन कराए जाने की किया मांग

समूह द्वारा कोटा कराए जाने से नाराज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने आम जनता द्वारा राशन दुकान का आवंटन कराए जाने की किया मांग213

👤15-05-2022-

जनपद बहराइच जरवल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नासिरगंज में स्थापित राशन दुकान प्रथम लगभग आठ माह से निरस्त है और गांव वालों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है/ ग्राम पंचायत निवासी चंद्रपाल यादव व मंगल प्रसाद यादव बीडीसी प्रतिनिधि ने सैकड़ों राशन उपभोक्ताओं के साथ मिलकर सांकेतिक प्रदर्शन करने के उपरांत जिलाधिकारी बहराइच को भेजा मांग पत्र/ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को अवगत कराते हुए चंद्रपाल यादव ने कहा कि मेरे गांव में गुपचुप तरीके से कोटि का चुनाव समूह द्वारा कराया जा रहा है जो बिल्कुल ही अनुचित है/ उन्होंने कहा कि हम सभी राशन उपभोक्ता चाहते हैं कि कोठे का चयन आम जनता की खुली बैठक में कराया जाए/ जिससे भविष्य में राशन उपभोक्ताओं को सही तरीके से राशन प्राप्त हो सके/ मंगल प्रसाद यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने कहा कि अगर जनता द्वारा कोटे का चयन नहीं किया गया तो हम सभी राशन उपभोक्ता ब्लॉक मुख्यालय जरवल पर इकट्ठा होकर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी उच्चाधिकारियों की होगी/ इस मौके पर- रामसेवक ग्राम पंचायत सदस्य, मुलायम यादव ग्राम पंचायत सदस्य, शिवपाल यादव, राजेश कुमार यादव समाजसेवी, कमलेश कुमार, हरनाम, पारस राम, तिलकराम, रामजगे, रामसेवक, जगतराम, शिवपाल, रामादेवी, मुरारी, रामलाल, सुकाई, राम दुलारे, शीतल प्रसाद, रामदीन, गुरुचरण यादव, मिल्खी राम, केशवराम, रामराज, भगवती प्रसाद, रामाधार, पुत्तू लाल, कमलेश, रामअवतार के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद।

🕔मोहम्मद बिलाल

15-05-2022-


जनपद बहराइच जरवल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नासिरगंज में स्थापित राशन दुकान प्रथम लगभग आठ माह से निरस्त है और गांव वालों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा...

Read Full Article
कोटेदार संघ अध्यक्ष ने रिफाइड तेल में हो रहे भ्रष्टाचार की खोली पोल

कोटेदार संघ अध्यक्ष ने रिफाइड तेल में हो रहे भ्रष्टाचार की खोली पोल916

👤14-05-2022-

शुकुल बाजार कोटेदार संघ अध्यक्ष प्रताप नारायण सिंह ने जैनबगंज स्थित खाद्य एवं रसद विभाग के राशन गोदाम में पहुँच कर रिफाइड तेल में हो रही कालाबाजारी का खुलासा किया। जैनबगंज राशन गोदाम में कोटेदारों के राशन उठान के समय गोदाम प्रभारी अमित वर्मा रहते गायब और गोदाम प्रभारी के द्वारा रखे गये प्राइवेट आदमियो के निगरानी में कोटेदारों के राशन का होता है। उठान कोटेदारों ने रिफाइड तेल में हो रहे कालाबाजारी से जम कर हंगामा काटा कोटेदारों ने कोटेदार संघ अध्यक्ष प्रताप नारायण सिंह को फोन करके जैनबगंज स्थित खाद्य एवं रसद विभाग के गोदाम में बुलाया गेंहू ,चावल के साथ मिलने वाले रिफाइड तेल में हो रही काला बाजारी को रोकने की अपील की कोटेदार संघ अध्यक्ष प्रताप नारायण सिंह ने गोदाम प्रभारी अमित वर्मा से फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश की लेकिन गोदाम प्रभारी अमित वर्मा ने फोन नही उठाया   


कोटेदारों ने इस संबंध मे आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही। वही कथित तौर पर जैनबगंज स्थित खाद्य व रसद विभाग के गोदाम से गोदाम प्रभारी अमित वर्मा के द्वारा रिफाइड तेल की हेरा-फेरी की जा रही है। कथित तौर लोगो का कहना है। कि गोदाम प्रभारी अमित वर्मा ने प्राइवेट में अपने कुछ आदमी रखे है। उन्ही से राशन और रिफाइड तेल की कालाबाजारी करवाते हैं। वही कोटेदारों का कहना है। कि

  खाद्यान्न के साथ रिफाइड तेल कम मिलने पर कार्डधारकों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है।

इस सम्बन्ध में जब गोदाम प्रभारी अमित वर्मा से  बात करना चाहा तो फोन नहीं उठा

🕔असद हुसैन

14-05-2022-


शुकुल बाजार कोटेदार संघ अध्यक्ष प्रताप नारायण सिंह ने जैनबगंज स्थित खाद्य एवं रसद विभाग के राशन गोदाम में पहुँच कर रिफाइड तेल में हो रही कालाबाजारी का खुलासा किया।...

Read Full Article
बाबा अहमद अली शाह रहमतुल्लाह अलैह का धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उर्स

बाबा अहमद अली शाह रहमतुल्लाह अलैह का धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उर्स417

👤14-05-2022-

शुकुल बाजार-अमेठी विकास खण्ड के महोना पश्चिम गाँव मे बाबा अहमद अली शाह का वार्षिक उर्से पाक मनाया गया। दूर-दराज़ से आये जायरीन क़ुरआन खानी तथा अपने सिर पर गागर रखकर दरगाह पर शर्बत चढ़ाया तो बैंड पार्टी व कव्वालों ने शमा बांधा लंगर में सैकड़ो आये हुए जायरीनों ने भरपेट खाना खाया। वही यहाँ की मान्यता है कि यहां आज भी कोई झूठी कसम नही खाता, किसी भी विवाद पर इस दरगाह शरीफ़ पर दो पक्षो के तमाम फ़ैसले आज भी यहां हो जाता हैं। एक जिन्दा करामत आज भी आने वाले जायरीन को यहाँ देखने को मिलती है कि दरगाह शरीफ़ के पास पुराना मोमशीरी का पेड़ है जिसमें फूल तो निकलते हैं लेकिन फल एक भी नहीं लगता। आने वाले जायरीन दरगाह शरीफ़ पर खड़े होकर इसाले शवाब भेजते हैं तथा बारगाहे इलाही में अपनी मुरादें पूरी होने की दुआएं करतें हैं। इस मौके पर तौसीफ, साहिल, तंजीम, शाहआलम, शहजाद, इलियास, मौलाना साकिर, लईक अहमद, इमरान, अंसार, महमूद, मुस्तकीम, मकसूद बाबा, अब्दुल रहमान आदी काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

🕔 असद हुसैन, रहबर सिद्दीकी

14-05-2022-


शुकुल बाजार-अमेठी विकास खण्ड के महोना पश्चिम गाँव मे बाबा अहमद अली शाह का वार्षिक उर्से पाक मनाया गया। दूर-दराज़ से आये जायरीन क़ुरआन खानी तथा अपने सिर पर गागर रखकर...

Read Full Article
संस्कृत महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को दिया गया टैबलेट

संस्कृत महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को दिया गया टैबलेट142

👤14-05-2022-

नरी/ जौनपुर

जिले के नरी खुन्शापुर के जयमंगल संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में शनिवार के दिन छात्र-छात्राओं को दिया गया टैबलेट प्राचार्य डॉ आलोक कुमार मिश्र के नेतृत्व में पूर्व प्राचार्य पं. अतुल प्रकाश मिश्र के हाथों 11 छात्र छात्राओं को टैबलेट दिया गया जिसमें 6 छात्राएं और 5 छात्र शामिल रहे वर्तमान प्राचार्य ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहां की आधुनिक शिक्षा में बच्चों को सहयोग टैबलेट के माध्यम से मिलेगा जहां सरकार के इस सराहनीय पहल से शिक्षा जगत में बदलाव होगा। इस मौके पर पूर्व प्राचार्य पं. अतुल प्रकाश मिश्रा आचार्य, वर्तमान प्राचार्य डॉ आलोक कुमार मिश्र सहायक अध्यापक राजबहादुर विश्वकर्मा, विमल प्रकाश मिश्र, अवनीश चौबे ,विनोद त्रिपाठी , कृपांजलि मिश्र व श्रीप्रकाश मिश्र, सौरभ मिश्र कंप्यूटर ऑपरेटर तथा रमाकांत तिवारी ,समरजीत यादव और क्षेत्र के लोगों मेंआशीष कुमार मिश्र, प्रिंस ,संदीप मंजुल मयंक, प्रदीप और कई लोग उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

14-05-2022-


नरी/ जौनपुर

जिले के नरी खुन्शापुर के जयमंगल संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में शनिवार के दिन छात्र-छात्राओं को दिया गया टैबलेट प्राचार्य डॉ आलोक कुमार...

Read Full Article
शराबियों का अड्डा बना पुलिस बूथ  चौराहा

शराबियों का अड्डा बना पुलिस बूथ चौराहा624

👤14-05-2022-

ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की मिलीभगत से  शराब बनाने का कारोबार इस तरह बढ़ चुका है कि नशे में धुत शराबी पुलिस बूथ के पीछे मस्त पड़े रहते हैं  जिन्हें देखकर गुजरने वाले राहगीर यह तमाशा देखकर खिल्ली उड़ाते रहते हैं कि पुलिस के नाक के नीचे ही तांडव मचाने के बाद बेहोश पड़ा शराबी खाकी वर्दी की कार्यशैली की पोल खोल रहा है
थाना क्षेत्र के अंतर्गत दर्जनों गांवों में  शराब बनाने का धंधा चरम पर चल रहा है  अंकुश लगाने के बजाय पुलिस इन अड्डों से मोटी रकम लेकर मलाई काट रहे हैं नशेड़ियों के तांडव से अभी तक ग्रामीण परेशान थे अब  नशेड़ी पुलिस बूथ चौराहा तक पांव पसार चुके हैं बूथ के  सामने पुलिस बैठी रहती है तो पीछे नशेड़ी  पहले आस पास के लोगों को भला बुरा कहने के पश्चात बेहोश होकर पुलिस बूथ के पीछे खर्राटे भरते रहते हैं

🕔अंकित यादव

14-05-2022-


ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की मिलीभगत से  शराब बनाने का कारोबार इस तरह बढ़ चुका है कि नशे में धुत शराबी पुलिस बूथ के पीछे मस्त पड़े रहते हैं  जिन्हें देखकर गुजरने...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article