Back to homepage

Latest News

उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण के जिम्मेदारों के लालच ने अवैध प्रापर्टी डीलर बिना लेआउट नक्शा स्वीकृत के दी खुला छूट

उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण के जिम्मेदारों के लालच ने अवैध प्रापर्टी डीलर बिना लेआउट नक्शा स्वीकृत के दी खुला छूट521

👤10-05-2022-

पांच सैकड़ा से अधिक सक्रिय है अवैध रूप से प्रापर्टी डीलर का कार्य करने वाले लोग प्रदेश सरकार के राजस्व में करोड़ों रुपए का लग रहा चूना 


राजस्व जमा करने वाले जिम्मेदार अधिकारियो ने आंख कान मुंह किया बंद

अवैध रूप से संचालित गेस्ट हाउस,कमर्शियल भवन,अस्पताल , प्रापर्टी डीलर के कार्य


उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने झारखंड की आईएस भ्रष्टाचार में सम्मिलित होने वाली महिला के साथ लगाई प्रशिपर्धा

केवल अभिलेखीय कागजी घोड़े दौड़ा कर खोलते लाल मिर्ची पाउडर

उन्नाव।उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण में तैनात जिम्मेदार अधिकारी और इंजीनियर, जेई तथा सभी कर्मचारियों ने झारखंड प्रदेश की भ्रष्टाचार में संलिप्त मिली आईएएस अधिकारी से प्रतिस्पर्धा कर के भ्रष्टाचार की गंगोत्री में आकंठ तक डूब कर प्रदेश सरकार के राजस्व में प्रतिवर्ष करोड़ों अरबों रुपए का चूना लगा रहे हैं और वही धन अपनी जेबों में भरकर मौज मस्ती कर रहे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण हैं जनपद में मानक विहीन तरीके से बिना नक्शे के स्वीकृत गेस्ट हाउस तथा कमर्शियल भवन और कई सैकड़ा  लोगों के द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन और लेआउट नक्शा स्वीकृत कराए बगैर बिना रजिस्ट्रेशन करवाएं प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करने वाले लोगो से सांठगांठ करके हजम कर रहे हैं साथ ही इनकम टैक्स की भी चोरी करने में सहयोग कर रहे है और प्रदेश व शासन तथा जिला प्रशासन की आखों में लाल मिर्ची पाउडर झोंक कर अभिलेखीय कोरम के कागजी घोड़े दौड़ाए जा रहे जिसका प्रमाण है एक धनबली बाहुबली भू माफिया प्रापर्टी डीलिंग करने वाले को लेआउट नक्शा स्वीकृत के बिना प्लाटिंग करने वाले को नोटिस जारी किया है।


आप लोगों को बताते चले कि बहुत कम समय और कम धन खर्च करके करोड़पति और अरबपति बनने के लिए सबसे आसान तरीका है आप संबंधित विभाग और क्षेत्रीय सत्ताधारी नेता से संरक्षण प्राप्त कर लीजिए और प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य प्रारंभ कर दीजिए जिसको करने के लिए गरीब मजबूर बेबस मध्यमवर्गीय लोगों को चिन्हित करके अपने ही साथियों से सहयोग लेकर उनकी भूमि पर विवाद शुरू करा दीजिए फिर कुछ अन्य साथियों के सहयोग से सौदेबाजी का खेल खेलना शुरू कर दीजिए अंतिम में स्वयं तथा तीसरे साथी के साथ मिलकर क्षेत्र में जो भूमि रेट चल रहा हो उससे थोड़ा अधिक दाम लगाकर सौदा कर लीजिए और कचेहरी लाकर अपने अधिकताओ से रणनीति के तहत एग्रीमेंट बिना समय तिथि के करवा ली दीजिए फिर अपने दामों पर प्लाटिंग का कार्य शुरू कर दीजिए।
जबकि प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करने से पहले एक फर्म का बीज तैयार किया जाता है जिसका संबंधित विभागों से रजिस्ट्रेशन कराया जाता है और जिस भूमि का एग्रीमेंट हुआ खरीद कर विकास कराना होता है उसमें है रातों के आधार पर नक्शा तैयार करके लेआउट नक्शा किसे कहते हैं उसको उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों जियों इंजीनियरों आज से स्वीकृत कर आना होता है जिसके लिए सरकारी फीस भी जमा होती है साथ ही जीएसटी नंबर भी लेना पड़ता है और फायर ब्रिगेड विभाग के द्वारा  पहले एनओसी लेनी होती है प्रदूषण विभाग तथा वन विभाग से भी एनओसी प्राप्त करनी होती है लेकिन सरकारी धन को हजम करके जिम्मेदार अधिकारियों से कम धन में सौदेबाजी करके अवैध रूप से प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया जाता है जिससे सरकार को दोहरा राजस्व में भारी नुकसान पहुंचता है जब कभी विभाग की इन कमियों को कोई भी समाचार पत्र प्रमुखता से प्रकाशित करता है तो एक दो लोगो को सांठ गांठ करके नोटिस जारी करके प्रदेश सरकार व शासन तथा जिला प्रशासन की आखों में लाल मिर्ची पाउडर झोंकने के लिए अभिलेखीय कोरम पूरा करने के लिए कागजी घोड़े दौड़ा कर सक्रियता का प्रमाण पत्र जारी किया जाता है जिसका उदाहरण है प्रापर्टी डीलर पवन वर्मा का जोड़ा। उक्त प्रापर्टी डीलर अवैध प्लाटिंग का कारोबार नगर पालिका छेत्र शहर के शेख़पुर बनकी देवी  मंदिर कृष्णा पुरम के पास लगभग चार बीघे से ऊपर की प्लाटिंग का कारोबार कर रहा था। विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने मौक़े पर जाकर निरीक्षण किया जिसमें उक्त प्रॉपर्टी डीलर पवन वर्मा  ले-आउट मानचित्र नहीं दिखा पाया जिस पर विभाग ने पत्र संख्या 02 वी०प्र० 2223 विकास अधिनियम 1973 की धारा- 27 एवं विकास अधिनियम धारा 14 के अंतर्गत कार्यवाही हेतु 11/05/2022 को समय 11 बजे डीलर को उपस्तिथ होकर अपना पछ रखने को कहा तथा नोटिस में ये भी उल्लेख किया कि अवैध प्लाटिंग व अवैध निर्माण की कार्यवाही प्राधिकरण क्यू ना करे।
देखने वाली बात ये होगी की उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण ऐसे अवैध प्लाटिंग करने वालों को नोटिस काट कर विभागीय खानापूरी हो जाती है। ऐसे क्रत से विभाग पर भी सवालिया निशान उठते है जिससे कि सरकार का बड़े पैमाने पर राजस्व का नुक़सान होता है  और भू-माफिया प्रापार्टी डीलर सफ़ाई से बच कर निकल जाते है।
कहने को तो है की उक्त विभाग प्राधिकरण जनपद के ज़िलाधिकारी के सीधे सम्पर्क में रहता है मगर वहाँ के अधिकारी कर्मचारी के आशीर्वाद से अवैध प्लाटिंग का कारोबार पूरे शहर में फलता फूलता रहता है ।
प्राधिकरण ने जिस अवैध प्लाटिंग करने वाले पवन वर्मा के ख़िलाफ़ नोटिस काटी है 11 मई के बाद देखने वाली बात ये होगी कि  विभाग ने इस डीलर पर क्या करवाही सुनिसचित की है व पूर्व में विभाग द्वारा अवैध प्लाटिंग करने वालों को जो नोटिस देकर दोषी माना था उन पर अब तक क्या कार्यवाही सुनिसचित की गयी है।


इनसेट

दबंग भू माफिया और अवैध प्रापर्टी डीलर का था कारनामा

यह प्रापर्टी डीलर धनबली बाहुबली के साथ बहुत बड़ा दबंग भू माफिया है क्योंकि 2007 से 2012 तक रही बसपा शासन में जबरिया सड़क किनारे की भूमि की रजिस्ट्री करवाने के लिए पूरे परिवार का अपहरण करके बंधक बनाकर निबंधन कार्यालय लेकर पहुंच गया था जिसकी जानकारी सच्चा का आईना दिखाने वाले कलमकार को हुई तो कलम के सिपाही अपने साथियों के साथ पहुंचकर बचाया था और पुलिस से हुई शिकायत पर माफी नामा देकर तथा हर्जाना भुगत कर बचा था जो गदन खेड़ा का पीड़ित परिवार था।

🕔राजेश कुमार

10-05-2022-


पांच सैकड़ा से अधिक सक्रिय है अवैध रूप से प्रापर्टी डीलर का कार्य करने वाले लोग प्रदेश सरकार के राजस्व में करोड़ों रुपए का लग रहा चूना 


राजस्व जमा...

Read Full Article
राष्ट्रवादी शिक्षक महासंघ का शिक्षक मण्डल शिक्षकों की समस्याओं को लेकर एडी बेसिक से मिला

राष्ट्रवादी शिक्षक महासंघ का शिक्षक मण्डल शिक्षकों की समस्याओं को लेकर एडी बेसिक से मिला163

👤10-05-2022-

 आगरा। मंगलवार को राष्ट्रवादी शिक्षक महासंघ का शिक्षक मंडल मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक आगरा से मिला। जिसमें मथुरा तथा आगरा दोनों जिलों में कार्यरत हजारों शिक्षकों के बरसों से पेंडिंग में पड़े एरियर बिलों, बीआरसी केंद्र पर शासनादेश के विपरीत अटेच्ड लोगों को जल्द कार्यमुक्त करने के संबंध में फार्म 16 ए समय से निर्गत कराने के संबंध में एवं अग्रिम कटौती रुकवाने के संदर्भ में मुलाकात की गई। जिसमें मुकेश डागुर, कीर्ति पाल सिंह,भूपेंद्र सिंह,दिग्विजय पचौरी, विजय कुमार,अजय चौधरी,मोनू आदि रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

10-05-2022-


 आगरा। मंगलवार को राष्ट्रवादी शिक्षक महासंघ का शिक्षक मंडल मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक आगरा से मिला। जिसमें मथुरा तथा आगरा दोनों जिलों में कार्यरत हजारों शिक्षकों...

Read Full Article
क्षत्रिय सभा, जिला आगरा द्वारा शहीद स्मारक पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी और कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय हस्तियों ने किया महाराणा प्रताप को नमन

क्षत्रिय सभा, जिला आगरा द्वारा शहीद स्मारक पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी और कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय हस्तियों ने किया महाराणा प्रताप को नमन378

👤10-05-2022-

आगरा। क्षत्रिय सभा, जिला आगरा द्वारा राष्ट्रपुरुष महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को शहीद स्मारक पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी और राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में जहाँ राष्ट्रीय स्तर की हस्तियों ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के शौर्य और पराक्रम को नमन किया। वहीं शहीद स्मारक से क्षत्रिय सदन तक निकाली गई भव्य शोभायात्रा में सामाजिक सद्भाव, समरसता और राष्ट्रीय सरोकारों की झलक देखने को मिली। 
      घोड़ों, ऊँटों, बैंड बाजों और गगनभेदी जयकारों के साथ महाराणा प्रताप, भामाशाह, चेतक, रानी लक्ष्मीबाई, पन्नाधाय, महाराजा अग्रसेन, महर्षि  परषुराम, गुरु गोविंद सिंह और महावीर स्वामी सहित दो दर्जन झांकियों ने सबका मन मोह लिया। राह में जगह-जगह स्वागत किया गया। 
        शोभा यात्रा का शुभारंभ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह एवं बलवंत एजुकेशनल सोसायटी के सचिव युवराज अम्बरीश पाल सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर और महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया।
      इस दौरान केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री कुंवर राघवेंद्र सिंह राजू, महापौर नवीन जैन,विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, विधायक छोटे लाल वर्मा,ओटा अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान,पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया,पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह चौहान प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 
       क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष भंवर सिंह चौहान, कार्यकारी अध्यक्ष जवाहर सिंह जादौन, कार्यक्रम संयोजक पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान, महामंत्री गजेंद्र सिंह परमार, कोषाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह सिकरवार, दिनेश सिंह सिकरवार,सह संयोजक बृजेश सिसोदिया,विष्णु सिकरवार ने अतिथियों का स्वागत किया।
क्षत्रिय सभा द्वारा शहीद स्मारक पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में राष्ट्रीय स्तर के वक्ताओं ने महाराणा प्रताप को राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक बताते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्र की रक्षा के लिए अनथक लड़ाई लड़ी और सब के लिए शौर्य, एकता और प्रेरणा का स्रोत बन गए। वह किसी एक जाति या धर्म के नहीं, पूरे राष्ट्र के गौरव हैं।
क्षत्रिय सभा द्वारा प्रातः बेला में क्षत्रिय सदन पर हवन-पूजन के बाद दोपहर को शहीद स्मारक पर आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में ख्याति प्राप्त कवि सतीश मधुप के संचालन में अजय अंजाम, मनोज चौहान, विकास सिंह बौखल, योगिता चौहान और विपिन चौहान मन ने महाराणा प्रताप के शौर्य और वीरता को व्यक्त कर सबको भाव विभोर कर दिया।
आगरा के विपिन चौहान मन की इन पंक्तियों ने सबका दिल जीत लिया-  "उस नर नाहर ने मातृभूमि का पूरा कर्ज उतारा था। राणा प्रताप मेवाड़ गगन पर चमका एक सितारा था।"
    मैनपुरी के मनोज चौहान की इन पंक्तियों को भी सबकी वाहवाही मिली- "उनके शौर्य और स्वाभिमान पर नहीं किसी को शंका थी। उस अकेले बबर शेर ने फूँकी मुगलों की लंका थी। वही बक्ताओं ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के चरित्र पर प्रकाश डाला। उसके बाद संजय प्लेस सेक्षत्रिय सदन वाटर बक्स तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

🕔 विष्णु सिकरवार

10-05-2022-


आगरा। क्षत्रिय सभा, जिला आगरा द्वारा राष्ट्रपुरुष महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को शहीद स्मारक पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी और राष्ट्रीय कवि सम्मेलन...

Read Full Article
विसैरा के सरकारी स्कूल में गर्मी से प्रार्थना के दौरान गश खाकर गिरा छात्र,बिजली कटौती से ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों की हालत खराब

विसैरा के सरकारी स्कूल में गर्मी से प्रार्थना के दौरान गश खाकर गिरा छात्र,बिजली कटौती से ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों की हालत खराब731

👤10-05-2022-

आगरा। जिले के विकास खण्ड सैंया स्थित प्राथमिक विद्यालय विसैरा में उमस भरी गर्मी के कारण सोमवार  सुबह बच्चे प्रार्थना में ही गश खाकर गिर पड़े। उस दौरान स्कूल स्टाफ के होश  उड़ गए। जब पांचवी का बच्चा कर्ण गर्मी के कारण प्रार्थना के दौरान गश खाकर गिर गया। बच्चे के बेहोश होते ही शिक्षक शिक्षिकाओं के हाथ पांव फूल गए। बच्चे के चेहरे पर पानी छिड़का, जिसके बाद वह होश में आया। कर्ण के साथ कक्षा दो के गौरव की भी तबीयत बिगड़ गयी। प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों के परिजनों को बुलाकर उन्हें घर भेजा। बच्चियों के बेहोश होने से शिक्षकों की मांग है। बिजली व्यवस्था ठीक चले।  सोमवार सुबह विकास खंड सैंया स्थित प्राथमिक विद्यालय विसैरा में उमस भरी गर्मी के कारण दो छात्रों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इस विद्यालय में 120 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। जिसमें से 98 छात्र उपस्थित रहे। चिलचिलाती धूप में दिन के साढे बारह बजे विद्यालयों में छुट्टी होती है। इससे घर लौटने में बच्चों के साथ ही शिक्षकों को कड़ी धूप में झुलसना पड़ रहा। आगरा में भीषण गर्मी एवं जानलेवा धूप से मासूम स्कूली बच्चों की विवशता झेलनी पड़ रही है। कि परेशानी बढ़ गई है। प्रायः प्रतिदिन इलाके के अभिभावकों ने डीएम से किसी न किसी विद्यालय के बच्चे एवं की स्कूल की कार्यावधि में बदलाव करने की मांग की है।

प्रधानाध्यापकों को स्कूल में मिले इनवेटर

इनवेटर खरीदने की अनुमति उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन मंत्री बृजेश दीक्षित का कहना है। कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस समय बड़े पैमाने पर विद्युत कटौती की जा रही है। विद्यालयों में कमरों की संख्या कम है और बच्चों की संख्या ज्यादा है। गर्मी के मौसम में बच्चों का बिना पंखे के रहना मुश्किल है। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल प्रधानाध्यापक को तुरंत इनवेंटर खरीदने की अनुमति दें। जिससे गर्मी के मौसम में बिजली जाने पर बच्चों की पढ़ाई व उनका स्वास्थ्य प्रभावित न हो सके।

🕔 विष्णु सिकरवार

10-05-2022-


आगरा। जिले के विकास खण्ड सैंया स्थित प्राथमिक विद्यालय विसैरा में उमस भरी गर्मी के कारण सोमवार  सुबह बच्चे प्रार्थना में ही गश खाकर गिर पड़े। उस दौरान स्कूल स्टाफ...

Read Full Article
अक्षत ने रुदौली का नाम किया रौशन

अक्षत ने रुदौली का नाम किया रौशन478

👤10-05-2022-


रुदौली- अयोध्या। लायंस क्लब रुदौली के सचिव लायन अनिल खरे के छोटे बेटे अक्षत खरे का आंध्र प्रदेश के प्रतिष्ठित राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल  साइंसेस में एमबीबीएस. में चयन के समाचार  ने लायंस क्लब के प्रत्येक सदस्य, रुदौली  के सैकड़ों लोगों तथा हिंदू इंटर कॉलेज परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लायन अनिल खरे को बधाई दी। अनिल खरे फरवरी 1993 से स्थानीय हिन्दू इंटर कॉलेज में गणित लेक्चरर के रूप में कार्यरत है। रुदौली आने के एक वर्ष बाद ही उन्होंने लायंस क्लब ज्वाइन किया, कठिन मेहनत और समाज सेवा की भावना ने उन्हें कुछ वर्षों बाद क्लब के सचिव के पद तक पहुंचा दिया। अनिल खरे के दोनों पुत्रों का जन्म रुदौली में ही हुआ था। विदित हो के उनके बड़े बेटे अर्पित खरे एमटेक. करने के उपरांत  टीसीएस में कार्यरत है। अर्पित ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीएसएम. लायंस पब्लिक स्कूल  रुदौली से प्राप्त की थी। अक्षत ने एमबीबीएस. में चयन का श्रेय अपने माता पिता तथा शिक्षकों को दिया। अक्षत कहते हैं कि छात्रों को मेहनत और लगन से पढ़ाई करना चाहिए और कभी हिम्मत नही हारना चाहिए। पहले अटेम्ट में चयन न होने के पश्चात् वो हिम्मत नही हारे और पहले से अधिक मेहनत करके और अच्छे नम्बरों से परीक्षा उत्तीर्ण की। लायन अध्यक्ष निष्काम गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष गोपाल दास अग्रवाल, रवीश कुमार अग्रवाल, देवेन्द्र कुमार अग्रवाल तथा डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ निहाल रज़ा ने बधाई देते हुए अक्षत से मेडिकल के शिखर पर पहुँचने की कामना की है।

🕔tanveer ahmad

10-05-2022-



रुदौली- अयोध्या। लायंस क्लब रुदौली के सचिव लायन अनिल खरे के छोटे बेटे अक्षत खरे का आंध्र प्रदेश के प्रतिष्ठित राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल  साइंसेस...

Read Full Article
बार एसोसिएशन फैज़ाबाद में ईद मिलन समारोह  आयोजित किया गया

बार एसोसिएशन फैज़ाबाद में ईद मिलन समारोह आयोजित किया गया256

👤10-05-2022-

सोहावल अयोध्या  ।ईद को लगभग1 हप्ता बीत चुका है लेकिन  ईद मिलन समारोह अभी भी चल रहा है।जिसमें सभी धर्मों के लोग इकट्ठा होकर एक दूसरे  के गला मिलकर  ईद की बधाई दे रहे हैं।इसी क्रम में आज  फैज़ाबाद बार एसोसिएशन के तत्वाधान में ईद मिलन समारोह आयोजित किया गया।जिसमें सभी धर्म के भाइयों ने इकट्ठा होकर  अयोध्या की गंगाजमुनी तहजीब को कायम रखते हुए  एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी।इस ईद मिलन समारोह में बोलते हुए  राघवेंद्र प्रताप सिंह एड.पूर्व अध्यक्ष  कलिका प्रसाद मिश्रा एड.पूर्व अध्यक्ष रनजीत  बहादुर सिंह एड. पूर्व मंत्री सूर्यनरायण सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता कैसर मेहदी ने  त्यौहार हमे एकता कायम रखने का संदेश देते है हमारा अयोध्या जिला हमेशा गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है चाहे हिंदू के त्यौहार होली दीवाली हो या मुस्लिम त्यौहार ईद बकरीद हो हम सभी एकसाथ इकट्ठा मिलकर मनाते हैं।उन्होंने देश में अमन चैन  कायम रहने के लिए अल्लाताला से गुजारिस की इस मौके पर एड. कंचनदुबे एड. लल्ला सिंह एड. सुधांशु वाजपेयी एड. मंसूर इलाही एड. महफूज़ उस्मानी एड  क़ैसर मेहँदी एड.,शावेज़ जाफ़री, मुश्फिक ज़ैदी एड. बख्तियार खान,इत्यादि तमाम अधिवक्तागण उपस्थित  मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

10-05-2022-


सोहावल अयोध्या  ।ईद को लगभग1 हप्ता बीत चुका है लेकिन  ईद मिलन समारोह अभी भी चल रहा है।जिसमें सभी धर्मों के लोग इकट्ठा होकर एक दूसरे  के गला मिलकर  ईद की बधाई...

Read Full Article
06 नफर अभि 0 गिरफ्तार मय बरामद शुदा 153.15 किग्रा अवैध गांजा मय 08 अदद मोबाइल व 4 अदद मोटरसाइकिल व 3 इलेक्ट्रानिक धर्मकाँटा ( छोटे व बड़े ) दिनांक- 10/5/2022 मु.अ.स. 130/22 धारा 8/20 NDPS ACT

06 नफर अभि 0 गिरफ्तार मय बरामद शुदा 153.15 किग्रा अवैध गांजा मय 08 अदद मोबाइल व 4 अदद मोटरसाइकिल व 3 इलेक्ट्रानिक धर्मकाँटा ( छोटे व बड़े ) दिनांक- 10/5/2022 मु.अ.स. 130/22 धारा 8/20 NDPS ACT 326

👤10-05-2022-
 पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत  अपर पुलिस अधीक्षक नगर बहराइच व क्षेत्राधिकारी  नगर के कुशल निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह मय हमराहीयान थाना दरगाह शरीफ के नेतृत्व में संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान 06 नफर  अभिO गण 1- राजकुमार उर्फ राजू पुत्र विश्वनाथ पाण्डेय उम्र करीब 35 वर्ष निवासी पतरहिया थाना नानपारा जनपद बहराइच 2- बौरा पुत्र मनोरथ वर्मा उम्र करीब 28 वर्ष निवासी राढ़नटोला कस्बा व थाना नानपारा बहराइच 3- राजू वर्मा पुत्र ज्वाला प्रसाद वर्मा उम्र करीब 35 वर्ष निवासी नई बस्ती हसनगंज कस्बा व थाना नानपारा बहराइच 4- विनोद पुत्र हरद्वारी पासी उम्र करीब 36 वर्ष निवासी बगियापुरवा थाना नानपारा बहराइच 5. रामू सोनी पुत्र सुन्दर सोनी उम्र करीब 35 वर्ष निवासी मो ० हसनगंज कस्बा व थाना नानपारा बहराइच 6- मुकेश निषाद पुत्र मिही लाल उम्र करीब 30 वर्ष निवासी मो ० हसनगंज निकट तुलसी टाकिज कस्बा व थाना नानपारा बहराइच को नई बस्ती बक्शीपुरा से कुल 153.15 किग्रा अवैध गांजा व 08 अदद मोबाइल व 4 अदद मोटरसाइकिल नम्बर क्रमशः UP40AR2354 हीरो ग्लैमर चेसिस नं0 MBLJAW1539J34161 इंजन नं0 JA07ACL9J34230 2- UP40Y2081 चेसिस नं0 MBLJA05EMG9D38031 इंजन नं0 - JA05ECG9D35604 सुपर स्पेलन्डर 3. UP26AJ3282 हीरो स्ट्रीम चेसिस नं0- MBLKCU021LHH00661 इंजन नं JA05ECG9D356044 UP40U1072 गलैमर चेसिस नं0- MBLJA06AKEGJ06282 इंजन नं ० JAO6ELEGJ06211 तथा छोटे व बड़े 3 धर्मकाँटा इलेक्ट्रानिक के - साथ गिरफ्तार कर मा ० न्यायालय रवाना किया गया । 


अभियुक्तगण का नाम व पता
 1- राजकुमार उर्फ राजू पुत्र विश्वनाथ पाण्डेय उम्र करीब 35 वर्ष निवासी पतरहिया थाना नानपारा जनपद बहराइच 
2- बौरा पुत्र मनोरथ वर्मा उम्र करीब 28 वर्ष निवासी राढ़नटोला कस्बा व थाना नानपारा बहराइच । 
3- राजू वर्मा पुत्र ज्वाला प्रसाद वर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी नई बस्ती हसनगंज कस्बा व थाना नानपारा बहराइच । 
4- विनोद पुत्र हरद्वारी पासी उम्र करीब 36 वर्ष निवासी बगियापुरवा थाना नानपारा बहराइच । 
5- रामू सोनी पुत्र सुन्दर सोनी उम्र करीब 35 वर्ष निवासी मो ० हसनगंज कस्बा व थाना नानपारा बहराइच । 
6- मुकेश निषाद पुत्र मिही लाल उम्र करीब 30 वर्ष निवासी मो ० हसनगंज निकट तुलसी टाकिज कस्बा व थाना नानपारा बहराइच । 


गिरफ्तारी व बरामदगी कर्ता अधिकारी / कर्मचारी गण के नाम- 
1- प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज सिंह 2- व 0 उ 0 नि 0 राजेश्वर सिंह 
3- उ 0 नि 0 कौसर अली 
4- उ 0 नि 0 शैलेन्द्र सोनकर 
5- का 0 राम किशोर 
6- का 0 जितेन्द्र 
7- का ० सत्यनरायन 
8- का 0 जितेन्द्र कुमार 
9- का ० आशीष 
10- का ० शुभम सिंह यादव थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच

🕔मोहम्मद बिलाल

10-05-2022-

 पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत  अपर पुलिस अधीक्षक नगर बहराइच व क्षेत्राधिकारी  नगर...

Read Full Article
जानकी बहन की शादी पर फाउंडेशन ने दिया 2100 ₹ चेक, साड़ियां, एक जोड़ी बिछुआ व घड़ी

जानकी बहन की शादी पर फाउंडेशन ने दिया 2100 ₹ चेक, साड़ियां, एक जोड़ी बिछुआ व घड़ी520

👤10-05-2022-

सोहावल अयोध्या   ।दि आयुष्मान फाउंडेशन ने जानकी बहन की शादी में 2100₹ का चेक, एक जोड़ी बिछुआ, घड़ी, साड़ियां देकर बहन को वैवाहिक जीवन के लिए अपनी शुभकामनाएं देने उनके  घर सोहावल ब्लाक के डयोड़ी बाज़ार के भग्गु का पुरवा गांव [ कुंदुरखा खुर्द ] निवासी जानकी बहन की मां जी व ग्रामवासी फाउंडेशन से मिले उपहार से बेहद खुश नजर आए और पूरी टीम को धन्यवाद कहा | टीम के सदस्य महेश शर्मा व शुभम पटेल ने बहन की मां को चेक सौपा | इस मौके पर सक्रिय सदस्य पिंटू गुप्ता जी ने फाउंडेशन को सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों को धन्यवाद अर्पित किया और कहा कि आगे भी बहनों की शादियों व बच्चो की शिक्षा के लिए टीम काम करती रहेगी | इससे पहले बहन ने सभी सदस्यों को रक्षा सूत्र बांधा और टीका लगा कर सभी भाइयों को अपना आशीर्वाद दिया | संस्था के पदाधिकारियों में समाजसेवी पटेल पवन वर्मा, सुरेन्द्र कोरी, शिवम जयसवाल साईं राम आदि ग्रामवासी मौजूद रहे |

🕔मोहम्मद फहीम

10-05-2022-


सोहावल अयोध्या   ।दि आयुष्मान फाउंडेशन ने जानकी बहन की शादी में 2100₹ का चेक, एक जोड़ी बिछुआ, घड़ी, साड़ियां देकर बहन को वैवाहिक जीवन के लिए अपनी शुभकामनाएं देने उनके ...

Read Full Article
गैर हाजिर मिली बीडीओ समेत कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

गैर हाजिर मिली बीडीओ समेत कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई315

👤10-05-2022-

मवई अयोध्या शासन के निर्देशों का किस हद तक मवई ब्लाक में पालन होता है।इसका खुलासा सीडीओ अनीता यादव के औचक निरीक्षण में हुआ।यहाँ जनता दर्शन में बैठने के बजाय खुद बीडीओ 10 बजकर 45 मिनट पर पहुची।जिनका करीब 1 घण्टे तक इंतजार सीडीओ करती रही।सीडीओ ने अनुपस्थित पाए गए कर्मियों और बीडीओ के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही है वही एक दिन पहले ही हस्ताक्षर बनाने वाले मनरेगा तकनीकी सहायक आशीष तिवारी के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि और तीन दिनों के अंदर जबाब देने की नोटिस जारी की गई है।
मंगलवार की सुबह शासन के निर्देशानुसार सीडीओ अनीता यादव ने मवई ब्लाक का औचक निरीक्षण करने सुबह करीब 9 बजकर 40 मिनट पर पहुच गई।जहाँ बीडीओ के साथ अधिकतर कर्मचारी अनुपस्थित रहे।सिर्फ अकेले मनरेगा सहायक शुभम मनरेगा तकनीकी सहायक प्रभाकर लघु सिंचाई तकनीकी सहायक मधु ही उपस्थित पाए गए।बीडीओ मोनिका पाठक करीब 10 बजकर 45 मिनट पर ब्लाक मुख्यालय पहुँची।जिस पर सीडीओ ने कड़ी नाराजगी जाहिर किया।सीडीओ को बीडीओ से मिलने के लिए ब्लाक में करीब 1 घंटे का इंतजार करना पड़ा।वही उपस्थिति रजिस्टर में मनरेगा तकनीकी सहायक आशीष कुमार तिवारी का हस्ताक्षर एक दिन पहले ही एडवांस बना हुआ मिला जिनके विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि अंकित हुई।उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है जिसका जबाब तीन दिनों के अंदर देना होगा।सीडीओ अनीता यादव ने बताया कि ब्लाक में गंदगी पाई गई जिस ओर निर्देश दिए गए है।उन्होंने बताया कि अनुपस्थित मिली बीडीओ और अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना की तीन साइट्स अशरफ नगर में चकमार्ग मिट्टी पटाई, पचलो में तालाब खुदाई,नूरपुर में चकमार्ग पटाई का कार्य निरीक्षण किया।निरीक्षण के समय बी डी ओ मोनिका पाठक अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी राकेश गुप्ता, तकनीकी सहायक आशीष तिवारी,प्रभाकर आदि उपस्थित थे।

🕔tanveer ahmad

10-05-2022-


मवई अयोध्या शासन के निर्देशों का किस हद तक मवई ब्लाक में पालन होता है।इसका खुलासा सीडीओ अनीता यादव के औचक निरीक्षण में हुआ।यहाँ जनता दर्शन में बैठने के बजाय खुद...

Read Full Article
संवाद से लाउडस्पीकर हटाने पर राम नाईक ने किया योगी आदित्यनाथ का अभिनंदन

संवाद से लाउडस्पीकर हटाने पर राम नाईक ने किया योगी आदित्यनाथ का अभिनंदन 151

👤09-05-2022-

संवाद स्थापित करने से सौहार्द की भूमिका में उत्तर प्रदेश में एक लाख से भी अधिक मंदिर व मस्जिदों ने लाउडस्पीकर हटाये इसलिए पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का विशेष रूप से अभिनंदन किया. योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद की दूसरी पारी शुरू होने के बाद आज मुख्यमंत्री आवास पर राम नाईक को योगी जी ने आमंत्रित किया था.  नयी पारी में शुरू किए विभिन्न कामों की तब योगी ने  नाईक को संक्षिप्त में जानकारी दी.  तब एक लाख से भी अधिक लाउडस्पीकर बातचीत कर सौहार्द से मंदिर, मस्जिद से हटाए गए यह सुनकर राम नाईक विशेष प्रसन्न हुए और उन्होंने इस बार पर मुख्यमंत्री को बधाई दी. स्वर्गीय पत्रकार तथा अवधनामा के संपादक वक़ार रिज़वी जी पहली पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी किताब ‘मेरा नज़रिया, मेरी बात’ का विमोचन करने हेतु श्री नाईक लखनऊ आये थे.  उर्दू के वरिष्ठ पत्रकार श्री वक़ार रिज़वी जी की कल्पना से ही श्री राम नाईक की पुस्तक ‘चरैवेति! चरैवेति!!’ के सभी संस्करणों पर आधारित उर्दू साहित्यकार, समिक्षकों के लेखों के संग्रह के साथ ‘कर्मयोद्धा राम नाईक’ पुस्तक की मूल संकल्पना श्री वक़ार रिज़वी की ही थी.  पुस्तक लगभग तैयार हुई और पिछले वर्ष 10 मई को श्री वक़ार रिज़वी दुर्भाग्य से करोना के कारण गुजर गए.  उसके बाद यह पुस्तक हालही में उन्हें समर्पित कर प्रकाशित हुई थी.  पुरोगामि नजरिये के श्री वक़ार रिज़वी अपनी कलम के माध्यम से देश की एकता और भाईचारा निरंतर बढे इसलिए हमेशा कार्यरत रहे.  उर्दू को बढ़ावा देने के साथ – साथ संपूर्ण शिक्षा का भी वो आग्रह रखते थे.  उनके इन विचारों को प्रकट करनेवाले चंद संपादकीयों का यह संग्रह कल श्री नाईक के हाथों विमोचित हुआ.  साथ ही अवधनामा फ़ौंडेशन की तरफ से उनके हाथों दो विद्यार्थियों को विशेष शिष्यवृत्ति भी प्रदान की गयी.

🕔tanveer ahmad

09-05-2022-


संवाद स्थापित करने से सौहार्द की भूमिका में उत्तर प्रदेश में एक लाख से भी अधिक मंदिर व मस्जिदों ने लाउडस्पीकर हटाये इसलिए पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक में मुख्यमंत्री...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article