Back to homepage

Latest News

परिषदीय विद्यालय में बाल वाटिका का आयोजन चल रहा

परिषदीय विद्यालय में बाल वाटिका का आयोजन चल रहा649

👤21-04-2022-
आगरा। प्राथमिक विद्यालय नगला रेवती ब्लॉक अकोला में बाल वाटिका का सफलतापूर्वक प्रतिदिन संचालन किया जा रहा है। प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनीता चाहर ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं निपुण भारत के अंतर्गत पूर्व प्राथमिक शिक्षा को प्रभावी बनाने के लिए। प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में बाल वाटिका का आयोजन किया जाना है।विद्यालय की नोडल टीचर श्रीमती सुनीता,आंगनवाड़ी कार्यकर्ती श्रीमती पुष्पा कुमारी और रेनू देवी (सहायक आगनवाड़ी) विभाग दुआरा जारी सप्ताहिक गतिविधि कैलेण्डर के अनुसार प्रति दिन गतिविधि करवाई जा रही एवं कार्य योजना बनाई गई है। जिसके अनुसार ही विद्यालय और आगनवाड़ी मिलकर इस योजना का सफल संचालन करेंगे। कु० संजनी का शिशु मित्र के लिए चयन किया गया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मधुबाला सोनी,शशि यादव,शशिबाला,ममता रानी,वंदना कुमारी सभी की योजना को सफल बना ने की जिम्मेदारी होगी।

🕔विष्णु सिकरवार

21-04-2022-

आगरा। प्राथमिक विद्यालय नगला रेवती ब्लॉक अकोला में बाल वाटिका का सफलतापूर्वक प्रतिदिन संचालन किया जा रहा है। प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनीता चाहर ने बताया कि राष्ट्रीय...

Read Full Article
ट्रीटमेंट प्लांट के घटिया निर्माण से ग्रामीण आक्रोशित

ट्रीटमेंट प्लांट के घटिया निर्माण से ग्रामीण आक्रोशित698

👤21-04-2022-

विकासखंड सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत पिरखौली में बेस्टेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य हो रहा है जिसमें घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है जो पिलर आदि का निर्माण हो रहा है उसमें मानक के विपरीत सरिया सीमेंट आदि का प्रयोग हो रहा है नींव की खुदाई एवं पडने वाले मटेरियल की मात्रा भी बहुत कम है मानक के विपरीत घटिया क्वालिटी के निर्माण की वजह से बरसात में  निर्माणाधीन बाउंड्री वाल आदि गिर सकता है। ग्राम प्रधान रियाज अली रामकेवल रावत राजकुमार त्यागी सोनू गुप्ता सोनू पांडेय आज ग्रामीणों ने बताया की यहां जो मिस्ट्रियल  सीमेंट आदि आते हैं उसमें से काफी मात्रा में दुकान एंव ग्रामीणों के हाथ बेंच भी दिए जातें हैं यह लोग मानक के विपरीत निर्माण कार्य कर सरकार की योजनाओं की धज्जियां उड़ा रहे हैं और सरकारी धन का बंदरबांट हो रहा है ग्रामीणों ने जिसकी  शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई है। और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

🕔tanveer ahmad

21-04-2022-


विकासखंड सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत पिरखौली में बेस्टेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य हो रहा है जिसमें घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है जो...

Read Full Article
भू माफियाओं का आतंक, नक्शा बदलकर दशकों पुराने तालाब पर किया कब्जा, लोगों ने पूछा- कैसे होगा जल संचय

भू माफियाओं का आतंक, नक्शा बदलकर दशकों पुराने तालाब पर किया कब्जा, लोगों ने पूछा- कैसे होगा जल संचय119

👤21-04-2022-

उन्नाव।भू माफियाओं का आतंक, नक्शा बदलकर दशकों पुराने तालाब पर किया कब्जा, लोगों ने पूछा- कैसे होगा जल संचय
सुरेन्द्र ने हाईकोर्ट (High Court) में वाद दायर कर विभाग को चुनौती दी है।वहीं पुराना नक्सा पेश किए जाने पर विभाग के अधिकारियों के होश उड़े हुए हैं, जब कि 2005 का नक्शा राजस्व और सर्वे विभाग ने ही तैयार किया
भू माफियाओं का आतंक, नक्शा बदलकर दशकों पुराने तालाब पर किया कब्जा, लोगों ने पूछा- कैसे होगा जल संचय भू माफियाओं ने राजस्व विभाग के साथ मिलकर नक्से से तालाब को ही गायब कर दिया भूमाफियाओं का आतंक जारी है. आरोप है कि भू माफियाओं ने राजस्व विभाग के साथ मिलकर नक्से से तालाब को ही गायब कर दिया. अब इसे लेकर हाई कोर्ट (High Court) में याचिका दायर की गई है. खबर के मुताबिक जमीन पर कब्जे के साथ ही अब भू माफिया (Land Mafia) तालाब पर भी कब्जा जमा रहे हैं. दशकों से बने तालाब को दबंगों ने पाट दिया. आरोप है कि वह उस पर निर्माण कार्य कराने की फिराक में है. प्रशासनिक अधिकारियों की नजर भी इन भू माफियाओं पर नहीं पड़ रही है।लेखपाल की मिलीभगत की वजह से अवैध कब्जेदारी और ग्राम समाज की जमीन पर भी कब्जा किया जा रहा है. बता दें कि गंगाघाट के मझरा पीपर खेड़ा एहतमाली ग्राम सभा में मरहला चौराहे के पास दशकों से भारी भरकम तालाब (Old Pond) हुआ करता था. राजस्व और सर्वे विभाग ने ऐसा नक्से का खेल खेला कि नक्शा बदलकर (Map Change) तालाब ही गायब कर दिया. पालिका क्षेत्र में जगह आने पर वहां कूड़ा डंप कर दिया गया. ऐसे में अब यह चिंता सताने लगी है कि जल संचय कैसे होगा।हाई कोर्ट से न्याय की गुहार
लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पुराना तालाब लाने की गुहार लगाई है. राजधानी मार्ग आर्य नगर के रहने वाले सुरेंद्र मिश्रा के अनुसार भूमि संख्या 4 नान जेड ए में तालाब और सरकारी जमीन दर्ज है. जबकि भूमि नंबर पांच भूमिधरी है, जो पच्चीस बीघे का रकवा है. मरहला चौराहे पर ग्राम समाज की जमीन पर करीब सौ साल से अधिक पुराना तालाब था. इस जगह आस पास के लोग शादी, विवाह के मंडप किया करते थे।साथ ही तालाब में सिंघाड़े की फसल भी हुआ करती थी. तालाब का पानी साफ होने की वजह से पशु पक्षी भी इसका पानी पीते थे. विभाग ने ऐसा खेल खेला कि साल 2005 का नक्सा बदल कर 2016 में दूसरा नक्सा पेश किया. नए नक्शे में तालाब ही गायब कर दिया. इस तालाब की जमीन नगर पालिका गंगाघाट क्षेत्र में शामिल हो गई. वहीं नगर पालिका भी पार्क बनाने पर आमादा हो गई. वहां पर शहरभर का निकल हुआ कूड़ा डंप कर दिया गया. कूड़े की बदबू की वजह से आसपास के लोग काफी परेशान हैं।सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को चुनौती
सुरेन्द्र ने हाईकोर्ट में वाद दायर कर विभाग को चुनौती दी है. वहीं पुराना नक्शा पेश किए जाने पर विभाग के अधिकारियों के होश उड़े हुए हैं, जब कि 2005 का नक्शा राजस्व और सर्वे विभाग ने ही तैयार किया था. उसी को गलत बताकर विभाग अब खुद फंस गया है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने साफ निर्देश दिए हैं कि ताल तलैया पोखर को किसी भी हालत में खत्म नहीं किया जा सकता, क्योंकि यही जल संचय के साधन हैं।अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए शहर से तालाब ही खत्म कर दिया है. हालात इस कदर खराब हैं कि भू माफियाओं ने स्टेडियम के पास पुलिया की जमीन को भी नहीं बख्सा है. उस पर भी माफियाओं ने अपना कब्जा जमा लिया है. उस जगह पर मकान बना दिए गए हैं. इसके बावजूद भी प्रशासन मूकदर्शक बनकर देखता रहा. अब तालाब पर कब्जे के बाद जल संचय पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

और आपको जानकर आश्चर्य होगा कि करीब पांच लाख की आबादी वाले शहर में ड्रेनेज सिस्टम तक नहीं है। यानि शहर में सीवर लाइन नहीं है। लोगों ने टैंक बनवा रखे हैं। नाली और नाले हैं भी वह भी सफाई न होने व अवैध कब्जों के कारण जाम पड़े हैं। रोजमर्रा घरों से निकलने वाले वेस्ट वाटर को व्यवस्थित ढंग से शहर के बाहर तक पहुंचाने के लिए शहर में पर्याप्त इंतजाम तक नहीं हैं। शहर का वेस्ट वाटर जिन तालाबों में जाता भी था उन्हें कब्जेदारों ने पाट दिए हैं और यह काम अभी भी तेजी से चल रहा है। जिम्मेदारों की लापरवाही का खामियाजा शहरियों को जलभराव के रूप में झेलना पड़ता है। आलम यह है कि गलियां तो गलियां लोगों के घरों में भी पानी भर जाता है। बारिश के दिनों तो स्थिति और ज्यादा खराब होती दिख रही है।शहर में जलनिकासी की व्यवस्था 50 वर्ष पहले बनाई गई ड्रेनेज सिस्टम पर चल रही है। पहले शहर की आबादी कम थी। शहर में 50 तालाब थे। इसलिए उन्नाव को तालाबों का शहर भी कहा जाता था। मोहल्लों का पानी आसपास बने तालाबों में जाता था। कल्याणी व आसपास के मोहल्लों का पानी कल्याणी तालाब, गांधीनगर, आदर्शनगर आदि का सत्ती तालाब सहित क्वेटा तालाब व अन्य में जाता था। आबादी बढ़ी तो भूमाफिया की नजरें तालाबों पर पड़ीं। सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से धीरे-धीरे तालाब पाटकर घर बनने शुरू हो गए। वर्तमान में अधिकतर तालाब पाटे जा चुके हैं। वर्षोें पुरानी ड्रेनेज की व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। जिसके चलते शहर में जलनिकासी की समस्या खड़ी हो गई है। नई बस रही शिवनगर, बन्धूहार, कब्बाखेड़ा, जुराखनखेड़ा, इंद्रानगर आदि बस्तियों में भी जलनिकासी की कोई सुचारु व्यवस्था नहीं है। जिससे बारिश तो दूर गर्मी व ठंड में भी गलियों में जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। जनप्रतिनिधि भी जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कोई ठोस प्रबन्ध नहीं कर रहे हैं। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

नालों पर बना लिए घर व सजा लीं दुकानें नालों की सफाई में अतिक्रमण आगे आ जाता है। शहर में करीब 17 बड़े व 52 मध्यम व छोटे नाले हैं। इनके सहारे शहर के 29 वार्डों की जलनिकासी की व्यवस्था बनी हुई है। बताया जाता है कि कब्जे के चक्कर में लोगों ने अधिकतर नालों पर अतिक्रमण कर रखा है। नालों को पाटने में दुकानदार के अलावा आम लोग भी पीछे नहीं हैं। मोतीनगर, अताउल्ला, एबीनगर, टाइप टू कालोनी, नुरुद्दीनगर, अनवार नगर, कृष्णानगर बड़े नाले में गिने जाते हैं, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने इन नालों को नहीं बख्शा। दुकानदारों ने अपनी दुकानें आगे बढ़ाकर नालों पर ही सजा लीं वहीं लोगों ने भी अपने घरों को नालों पर बनवा लिया।

अतिक्रमित तालाबों की सूची
1- अताउल्लाह से संपर्कित शाहगंज पुरानी स्टेट बैंक का तालाब
2- टाइप-2 कालोनी एबी नगर शहर कोतवाली के पीछे का तालाब।
3- जेल ड्रेन से संपर्कित केवटा तालाब
4- रेलवे लाइन के किनारे सत्ती तालाब
5- तालिब सराय का तालाब
6- बसतनिया तालाब नरेंद्र नगर, कलक्टरगंज फाटक के पीछे
7- पक्का तालाब मोतीनगर
8- अब्बासबाग कासिम हुसैन जैदी की मिलकियत का तालाब
9- कल्याणी देवी का तालाब
10- शीतला माता मंदिर तालाब

क्या कहा था जिम्मेदार

तालाबों पर कब्जा करने वालों पर होगी कार्रवाई
डीएम विजय किरन आनंद ने कहा था कि अतिक्रमित तालाबों की सूची मांगी गई है। जांच कराई जाएगी। तालाबों पर कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। हर हाल में कार्रवाई होगी। लेकिन जबतक कार्यवाही अमल में आती तो जिलाधिकारी का स्थानातरण हो गया था और उसी समय से पूरा प्रकरण ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था और भू माफियाओं के हौसले बुलंद होकर अवैध कब्जा करके प्लाटिंग कर करोड़ों रुपए गरीबों की रकम बटोर रहे हैं।

🕔राजेश कुमार

21-04-2022-


उन्नाव।भू माफियाओं का आतंक, नक्शा बदलकर दशकों पुराने तालाब पर किया कब्जा, लोगों ने पूछा- कैसे होगा जल संचय
सुरेन्द्र ने हाईकोर्ट (High Court) में वाद दायर कर विभाग को...

Read Full Article
बिलग्राम उन्नाव प्रयागराज राज्य मार्ग 9वी बार ऐसे स्थानों पर हुआ ध्वस्त जिससे हो सकता बड़ा हादसा

बिलग्राम उन्नाव प्रयागराज राज्य मार्ग 9वी बार ऐसे स्थानों पर हुआ ध्वस्त जिससे हो सकता बड़ा हादसा552

👤21-04-2022-

उन्नाव।लोक निर्माण विभाग द्वारा एक वर्ष पूर्व करीब 3.50 करोड़ की लागत से नवीनीकरण का कार्य बिलग्राम उन्नाव प्रयागराज राज्य मार्ग सड़क का मध्य भाग उन्नाव से चकलवंशी तक 15 किलो मीटर का कार्य हुआ था जो  मानक विहीन तरीके से हुए कार्य के चलते 9 वी बार करीब आधा दर्जन स्थानों पर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका जो ऐसे स्थान है जो सड़क मार्ग से गुजरने वाले लोगो का अंतिम सफर साबित हो सकते हैं फिर भी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी मौन साधे हुए है जिससे लग रहा है कि शायद जिला प्रशासन को भी किसी बड़े हादसे का इंतजार है लोक निर्माण विभाग के प्रदेशस्तरीय चीफ इंजीनियर ने बताया यदि ऐसा है तो जांच करवाकर जमीनी हकीकत देखता हूं।


आपको अवगत कराते चले कि बिलग्राम उन्नाव प्रयागराज राज्य मार्ग का नवीनीकरण कार्य 3.50 करोड़ रुपए से करवाया जा रहा था और विकास खण्ड फत्तेपूर चौरासी क्षेत्र के ग्राम बुचा गाड़ा में सीसी रोड तथा दोनो किनारों पर नाली निर्माण कार्य हो रहा था उसी समय मानक विहीन तरीके से होना देखकर लोगो ने सभी जिम्मेदारों यानी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिला अधिकारी से भी लगातार सिखाते करते रहें यहां तक की लगातार एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र विभाग की भ्रष्ट कार्य शायरियों का भी उजागर करता रहा जिस पर गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मनी लाल यादव ने लोक निर्माण विभाग cd1 के इंजीनियरों को लिखित तौर पर यह निर्देश जारी किया था की तत्काल मौके पर पहुंचकर गंभीरता पूर्वक जांच करके ठेकेदार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए टेंडर को निरस्त करें और ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने के बाद संपूर्ण आख्या उपलब्ध कराएं लेकिन अवैध धन के चकाचौंध में यह सभी जिम्मेदार अधीक्षण अभियंता के लिखित आदेश को रद्दी की टोकरी में फेंक कर अपनी मनमानी पर उतारू है इन भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों का लगातार प्रकाशन होने पर प्रदेश स्तरीय अधिकारियों ने अधीक्षण अभियंता का ही स्थानांतरण का मुख्यालय से संबंध कर दिया था जिसके बाद एडिशनल चार्ज पर तैनात अधीक्षण अभियंता आंख कान मुंह बंद करके केवल कार्यालय में बैठकर औपचारिकता पूर्ण कार्य निभा रहे हैं जिसमें किसी भी अधिकारी ने ना ही किसी प्रकार का मार्ग नवीनीकरण कार्य में सुधार लाया गया ना ही मुख्य मार्ग पर भी सुधार किया गया जोकि बिलग्राम उन्नाव प्रयागराज राजमार्ग कहलाता है उसके मध्य करीब 15 किलोमीटर चकलवंशी से उन्नाव तक की नवीनीकरण का कार्य हुआ तो इतना मानक विहीन हुआ कि जो नवीनीकरण का समय और जिम्मेदार अधिकारियों को यहां तक कि लोगों ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जमीनी हकीकत का आईना भी दिखाया था किसी ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई जिसका खामियाजा है कि वर्तमान समय में सड़क मार्ग कुछ ऐसे स्थानों पर ध्वस्त होने लगी है जिससे कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है और आशा में दर्जनों लोग मौत के मुंह में समा सकते हैं शायद इसी बात का इंतजार जिला प्रशासन व लोक निर्माण विभाग के सभी अधिकारियों को तथा भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों को है फिलहाल इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर ने बताया जांच कराकर जमीनी हकीकत देखता हूं उसके बाद ही कार्रवाई के लिए निर्णय लिया जा सकता है अब देखने वाली बात होगी यह केवल मात्र कहने के लिए औपचारिकता निभाई जा रही है या इससे संबंधित दोषी अधिकारियों और ठेकेदार के विरुद्ध क्या कोई कठोर दंडात्मक कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी या तो आने वाला वक्त ही बताएगा।


इनसेट

ध्वस्त सड़क मौतों को दे रही दावत

बिलग्राम उन्नाव प्रयागराज राज्य मार्ग पर स्थित दोस्ती नगर नहर पुल से कुछ मीटर पहले और भदनी ड्रेन पुल से कुछ पहले सड़क मार्ग ध्वस्त होने का मतलब है कि कोई भी वाहन यदि गति अधिक हुई और ध्वस्त सड़क में बने गढ्ढों में जाता है तो निश्चित है कि वाहन अनियंत्रित होकर नहरों में जाकर गिरेगा और मौतों से जनपद गुजमाए हो जायेगा।

🕔राजेश कुमार

21-04-2022-


उन्नाव।लोक निर्माण विभाग द्वारा एक वर्ष पूर्व करीब 3.50 करोड़ की लागत से नवीनीकरण का कार्य बिलग्राम उन्नाव प्रयागराज राज्य मार्ग सड़क का मध्य भाग उन्नाव से चकलवंशी...

Read Full Article
शीघ्र ही जिले भर के तालाब पानी से भरे मिलेंगे- बृजेश तिवारी

शीघ्र ही जिले भर के तालाब पानी से भरे मिलेंगे- बृजेश तिवारी201

👤21-04-2022-
सोहावल अयोध्या
अप्रैल माह में ही जून की याद दिला रही गर्मी से परेशान मनुष्य, पशु पंक्षियों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है क्योंकि जिले भर के तालाब पोखरे व झीलें सूखी पडी है
इस बारे में भाजपा नमामि गंगे के जिला संयोजक बृजेश त्रिपाठी ने जिला पंचायत राज अधिकारी शीतला सिंह व उपायुक्त मनरेगा नागेंद्र मोहन त्रिपाठी से मिलकर जिले के सभी तालाबों को पानी से लबालब भरवाने की मांग की
इस पर अधिकारियों ने शासन से आदेश दिलवाने व धन अव मुक्त करवाने की मांग की
इस बारे में भाजपा नेता बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश के जलशक्ति मंत्री व अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मिलकर सूखे तालाबों में पानी भरवाने का निर्देश देने का अनुरोध किया
बृजेश त्रिपाठी के अनुसार जलशक्ति मंत्री ने त्रिपाठी के सुझाव से सहमत होते हुए प्रदेश भर के तालाबों को भरवाने का निर्देश अधिकारियों को दिया.

🕔tanveer ahmad

21-04-2022-

सोहावल अयोध्या
अप्रैल माह में ही जून की याद दिला रही गर्मी से परेशान मनुष्य, पशु पंक्षियों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है क्योंकि जिले भर के तालाब पोखरे व झीलें सूखी...

Read Full Article
सफाई कर्मी प्रतिदिन नहीं उठाते कूड़ा, जिससे लगता है गंदगी  का अंबार

सफाई कर्मी प्रतिदिन नहीं उठाते कूड़ा, जिससे लगता है गंदगी का अंबार256

👤21-04-2022-

अयोध्या।पार्षद प्रतिनिधि ने नगर निगम अयोध्या पर लगाए गंभीर आरोप, कहा कम सफाई कर्मी होने के कारण नहीं हो पा रही वार्ड की सफाई, एक तरफ जहां मोदी योगी स्वच्छता सफाई अभियान का निर्देश देते रहते हैं वही नगर निगम द्वारा स्वच्छता अभियान न चलाकर उनके निर्देशों को कर रहे हैं अनदेखा।
कोतवाली क्षेत्र बहु बेगम वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि मुरारी सिंह यादव ने नगर आयुक्त विशाल सिंह व मेयर ऋषिकेश पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारा क्षेत्र काफी बड़ा है और यहां सफाई कर्मी की कमी है 12 की जगह सिर्फ 6 आदमी ही आ रहे हैं लेकिन निगम निगम द्वारा सफाई कर्मियों की संख्या नहीं बढ़ाई जा रही है,जिससे प्रतिदिन  सफाई नहीं हो पाती जिससे नाका क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगने से लोगों में आक्रोश रहता है। नाका हनुमानगढ़ी के सामने  पेशाब घर में काफी गंदगी रहती है, काफी कूड़ा इकट्ठा रहता है,लेकिन सफाईकर्मी साफ नहीं करते, जबकि नगर निगम में पेशाब घर साफ करने वाली मशीन भी है, लेकिन फिर भी नगर निगम सफाई नहीं करवा रहा है। एक तो सफाई कर्मी काम नहीं करना चाह रहा है और कम सफाईकर्मी होने की वजह से और सफाई का कार्य नहीं हो पा रहा है। नगर निगम  अधिकारियों से सफाई कर्मी बढ़ाने के लिए कई बार कहा लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। वही नाका हनुमत नगर में न नाली की सफाई हो रही है ना ही कूड़ा उठाया जाता है,जिससे पूरे मोहल्ले में गंदगी लगी रहती है।

🕔राकेश सिंह

21-04-2022-


अयोध्या।पार्षद प्रतिनिधि ने नगर निगम अयोध्या पर लगाए गंभीर आरोप, कहा कम सफाई कर्मी होने के कारण नहीं हो पा रही वार्ड की सफाई, एक तरफ जहां मोदी योगी स्वच्छता सफाई...

Read Full Article
निर्देश : कब्जे न तोड़ने पर इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई होगी : अक्षय त्रिपाठी

निर्देश : कब्जे न तोड़ने पर इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई होगी : अक्षय त्रिपाठी48

👤21-04-2022-


मौका न नोटिस, अवैध कब्जों पर चलेगा योगी सरकार का बुलडोजर, एलडीए की लिस्ट तैयार : एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी


लखनऊ। अवैध कब्जों तथा निर्माणों पर एलडीए की कार्रवाई 28 मार्च से शुरू होगी। इस संबंध में एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने पहले ही स्वयं शक्ति बरतते हुए इंजीनियरों तथा जोनल अधिकारियों के साथ बैठक कर सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं। बता दें कि बैठक के दौरान उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी साफ तौर पर सभी अधिकारियों को कह रखा है कि अवैध कब्जों को तोड़ने के लिए किसी तरह की नोटिस देने की जरूरत नहीं है। ऐसे निर्माणों को ध्वस्त कराया जाना ही उचित है।

एलडीए की अरबों रुपए की जमीन पर अवैध कब्जा है। कहीं प्रभावशाली लोगों ने कब्जा कर रखा है तो कहीं कुछ नेताओं ने ही कब्जे कर रखे हैं। प्राधिकरण इन्हें तोड़ नहीं पा रहा है। तो वहीं कुछ अधिकारी व कर्मचारिगण हैं कि अवैध कब्जे धारियों को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। अवैधकब्जा की पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई तो दूर उल्टा बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। 

अधिकारी जब अपने मंसूबों के प्रति जरसों नहीं चेतते तो पीड़ित को बार-बार शिकायत करने पर विवश होना पड़ता है जब इस मामले को लेकर पीड़ित बार-बार एलडीए में शिकायत करने जाता है तो अधिकारी कौन है कार्रवाई करने का काम हमारा है मैं कार्रवाई करूं या ना करूं आप कौन जहां शिकायत करनी है कर दीजिए मैं अपने मन के मुताबिक कार्रवाई करूंगा नहीं मन होगा नहीं करूंगा जो करना हो कर लो। कार्रवाई का दायित्व हमें मिला है या आपको नहीं इस तरह कहकर पीड़ित  को लज्जित कर दिया जाता है यह शब्द साफ-साफ एलडीएच जेई संजय शुक्ला जी ने कहा पीड़ित पत्रकार हर्षित मिश्रा से कहा।

ये दो मामलों पर अभी तक नहीं हुई कोई कार्रवाई

1. पहला मामला कमलेश वर्मा निवासी L1-312 Sector-b प्रियदर्शनी का है जो की 3 फुट नाली की जगह में अवैध कब्जा 4 मंजिला इमारत के रूप में मकान की दीवार  खड़ी किए हैं इस मामले पर तो नोटिस पे नोटिस और सुनवाई पर सुनवाई ही चल रही है नोटिस की कारण बताओ सुनवाई का निष्कर्ष दूर-दूर तक शुन्य दिखाई दे रहा है अब ऐसे में सवाल बड़ा यह खड़ा होता है कि एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के निर्देश जो कि पहले ही दे चुके हैं कि अवैध कब्जों को तोड़ने के लिए किसी तरह की नोटिस देने की जरूरत नहीं है। ऐसे निर्माणों को तत्काल ध्वस्त कराया जाए तो बावजूद इसके कमलेश वर्मा के इस अवैध कब्जे का नोटिस व सुनवाई का खेल कब तक यूं ही चलता रहेगा आखिर क्यों लखनऊ विकास प्राधिकरण कमलेश वर्मा के अवैध कब्जे पर बुलडोजर नहीं चला रहा आखिर क्यों किसी भी तरह का अवैध कब्जे के ध्वस्तीकरण का आदेश अभी तक नहीं जारी किया गया। क्या एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के आदेश एलडीए कि आलाधिकारियों व कर्मचारियों के कोई मायने नहीं रखते। अगर रखते हैं तो क्यों आदेशों को दरकिनार कर अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आते।

2. बिना कमर्शियल नक्शा पास संजय नाग द्वारा बनवाई गई अवैध कमर्शियल कंपलेक्स का है

बता दें कि, इस मामले पर एलडीए के बिना कमर्शियल नक्शा पास किए जाने को लेकर है। कंपलेक्स जबकि लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से निर्माण को रोकने की नोटिस भी जारी की गई है यह बात स्वयं एलडीए के जेई संजय शुक्ला ने बताया जब इस मामले को लेकर पहली बार अखबार में खबर प्रकाशित की गई थी। इस पर क्या कार्रवाई हुई स्थानीय क्षेत्र के जेई संजय शुक्ला से पूछा गया। तो उन्होंने बताया कि कार्रवाई शुरू कर दी गई है और इस मामले को लेकर संजय नाग को नोटिस भी भेज दी गई है जिसके तहत निष्पक्ष पूर्ण विधिवत कार्रवाई की जा रही है। इतना सब होने के बाद आलम यह है कि इस कांप्लेक्स का निर्माण हुआ और इतनी तेजी से हुआ कि कांप्लेक्स तैयार होने के साथ-साथ पुताई कभी कार्य तेज गति से चल रहा है क्या इसकी कार्यवाही लखनऊ विकास प्राधिकरण की नोटिस तक ही सीमित है या एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी जी के संज्ञान में भी है और अगर बीसी साहब के संज्ञान में है तो क्या यही है उचित कार्रवाई जो बिना नक्शा पास पूरी तरह से इन्लीगल कंपलेक्स खड़ी है जिस पर अब तक एलडीए की गाज गिर जानी चाहिए तो अभी तक जस की तस विकास का कार्य धड़ल्ले से एलडीए के ठेके पर चल रहा है।

प्राधिकरण उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने इस संबंध में बैठक बुलाई थी। उन्होंने अधिकारियों से कहा की अवैध कब्जों को तोड़ने के लिए नोटिस देने की जरूरत नहीं है। इसके तहत निर्माणों को सीधे तोड़ा जा सकता है। इसके अलावा बिना नक्शा या नक्शे के विपरीत बने मकानों इमारतों को भी ध्वस्त करने को कहा गया है। जिन इमारतों के ध्वस्तीकरण का आदेश पारित हो गया है उनको तत्काल गिराने को कहा गया है। इस संबंध में इंजीनियरों ने अवैध बिल्डिंग तथा कब्जों की सूची तैयार कराई है।
 
वही संजय शुक्ला है कि समस्त कार्रवाई को अपने ठेंगे में  लेने का कार्य करते आ रहे हैं। इनके उनके चेहरे में तो ऐसे मामले संज्ञान में आए हैं जिस पर संजय शुक्ला जी ने अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की पूछे तो कहते हैं नोटिस जारी कर दी गई है संजय शुक्ला जी के लिए नोटिस में महत्त्व एक सहारा है आश्वासन जाहिर करने का सच पूछो तो लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के निर्देश जेई संजय शुक्ला के ठेंगे के पर है। बता दें कि ना अभी तक किसी प्रकार का ध्वस्तीकरण हुआ ध्वस्तीकरण का आदेश जारी हुआ।

कब्जे न तोड़ने पर इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई होगी

28 मार्च को हुई बैठक में एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी तथा सचिव पवन कुमार गंगवार ने इंजीनियरों से साफ कहा है कि अगर अवैध कब्जे नहीं तोड़ते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। एक्ट में इसकी व्यवस्था दी गई है। ऐसे में कोई इंजीनियर यह है न सोचे कि वह बच जाएगा

🕔tanveer ahmad

21-04-2022-



मौका न नोटिस, अवैध कब्जों पर चलेगा योगी सरकार का बुलडोजर, एलडीए की लिस्ट तैयार : एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी


लखनऊ। अवैध कब्जों तथा निर्माणों...

Read Full Article
हिन्दू-मुस्लिम एकता और प्रदेश में अमन शांति की दुआ के साथ संपन्न हुआ रोजा इफ्तार

हिन्दू-मुस्लिम एकता और प्रदेश में अमन शांति की दुआ के साथ संपन्न हुआ रोजा इफ्तार325

👤21-04-2022-


विभिन्न धर्मगुरुओं ने एकसाथ बैठकर  खोला रोजा, प्रदेश वासियों को दिया भाईचारे का संदेश

लखनऊ। पाक रमजान माह के खास अवसर पर सभी धर्म सम्प्रदाय के आपसी सद्भाव व भाईचारे के  बन्धन को अटूट बनाये रखने की  दुआ के साथ जश्न-ए-आजादी ट्रस्ट एवं उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में एक रोजा-इफ्तार का कार्यक्रम होटल स्काइटेल, हजरतगंज, लखनऊ में सम्पन्न हुआ। पाक रमजान-उल-मुबारक के मौके पर आयोजित इस ‘रोजा इफ्तार’ पार्टी में  विभिन्न धर्मों के अनुयाइयों एवं धार्मिक गुरूओं के साथ ही समाजसेवियों,पत्रकारों ने शिरकत की। रोजा-इफ्तार में शामिल होने वाली प्रख्यात हस्तियों में लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया,,  मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद फिरंगी महली ईसाई धर्म के फादर डिसूजा, बौद्ध धर्मगुरु,जग्गी सरदार, मौलाना मुश्ताक,स्वामी सारंग नामचीन आरटीआई एक्टिविस्ट तनवीर अहमद सिद्दीकी ,माजसेवी सिराज मेहंदी,सुशील दुबे,रजिया नवाज, मोहम्मद अली साहिल,समाजसेवी रामलखन आहूजा,पत्रकार सुल्तान शाकिर हाशमी, वकास वारसी, मो अफजल,सोनू यादव आदि प्रमुख थे।जिन्होंने साम्प्रदायिक सद्भावना एवं सौहार्द की अनूठी मिसाल प्रस्तुत करते हुए लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब को नया आयाम प्रदान किया। रोजे में आये हुए  सभी प्रबुद्धजनो का स्वागत जश्न-ए-आजादी ट्रस्ट के महामंत्री श्री मुरलीधर आहूजा ने किया। इस विशाल रोजा इफ्तार की विशेषता यह रही कि इसमें विभिन्न धर्माे एवं सम्प्रदायों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रोजा इफ्तार के उपरान्त तमाम रोजेदारों ने नमाज अदा करते हुए देश की अखंडता, आपसी सौहाद्र एवं भाईचारा कायम रखने की दुआ की। मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने रोजेदारों को नमाज अदा करवायी।
इस अवसर पर जश्न-ए-आजादी ट्रस्ट के महामंत्री मुरलीधर आहूजा एवं उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पं. हरि ओम शर्मा ने कहा कि यह एसोसिएशन पत्रकारिता के दायित्व के साथ-साथ अपने सामाजिक एवं साँस्कृतिक दायित्व भी पूरी जिम्मेदारी से निभा रही है।

 एसोसिएशन के महामंत्री श्री अब्दुल वहीद ने कहा कि इस रोजा इफ्तार में आपसी एकता, मैत्री व सामाजिक सदभाव की भावना समाज के लिए एक  नजीर प्रस्तुत करती है। 

एसोसिएशन के प्रदेश सचिव श्री जुबेर अहमद ने कहा कि यह रोजा-इफ्तार में सभी धर्मों के अनुयाइयों के सामूहिक सहयोग से सम्पन्न हुआ और यही इसकी महत्वपूर्ण सफलता और खासियत है। श्री अहमद ने बताया कि रोजा-इफ्तार में जश्ने-ए-आजादी समिति के अध्यक्ष मुरलीधर अहुजार,महामंत्री सुश्री निगहत खान, वामिक खान,संजय सिंह,टीम केयर इंडिया के अध्यक्ष शहजादे कलीम,अभय अग्रवाल, एम. एम. मोहसिन,शाहिद सिद्दकी, नज़म अहसन,संजय गुप्ता,नावेद,डी. पी. शुक्ला, तौसीफ हुसैन,रहनुमा कुरैशी,कमर अली, इमरान खान,शहाबुद्दीन, हुमायूं, खुर्रम निजामी,अनीस वारसी,भानु प्रताप सिंह एवं आरिफ मुकीम, आरजू ,मो शरीफ अनवर अंजार, मुनव्वर अंजार,तौकीर,विजय गुप्ता,रामबाबू,आदि शामिल थे।

🕔tanveer ahmad

21-04-2022-



विभिन्न धर्मगुरुओं ने एकसाथ बैठकर  खोला रोजा, प्रदेश वासियों को दिया भाईचारे का संदेश

लखनऊ। पाक रमजान माह के खास अवसर पर सभी धर्म सम्प्रदाय के आपसी...

Read Full Article
पत्रकारिता को कलंकित कर रहे दलाल पत्रकार, हर अवैध काम का लेते हैं ठेका

पत्रकारिता को कलंकित कर रहे दलाल पत्रकार, हर अवैध काम का लेते हैं ठेका726

👤19-04-2022-

तिलोई,अमेठी- तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कुछ तथाकथित पत्रकारों द्वारा पत्रकारिता की आड़ में दलाली का काम कर रहे हैं। इन दलाल पत्रकारों के कारण सम्मानित पत्रकार भी शक की नजर से देखे जाते हैं। तहसील क्षेत्र के कई ऐसे तथाकथित पत्रकार हैं जो पत्रकारिता को अपना व्यवसाय बना रखा है। पत्रकारिता की आड़ में हर अवैध काम कराए जाने का ठेका ले रहे हैं। इतना ही नहीं तहसील क्षेत्र के कुछ तथाकथित पत्रकार गरीब, मजलूम, बेसहारों की आवाज बनने के बजाय उनसे दलाली कर अपने परिवार का जीवन यापन करने में लगे हुए हैं। कुछ पत्रकार क्षेत्र में केवल कहां पर लकड़ी कटान हो रही है यही देखा करते हैं।और पत्रकारिता  का रौब दिखाकर उनसे अवैध वसूली करते हैं। इन तथाकथित पत्रकारों के कारण पत्रकारिता कलंकित हो रही हैं। साथ ही सम्मानित पत्रकार को भी जनता सम्मान की नजर से नहीं देख रही है। तिलोई तहसील क्षेत्र में आधा दर्जन ऐसे पत्रकार हैं जो तहसील, थाना, चौकी की दलाली करते हैं। इतना ही नहीं हर अवैध काम कराने का ठेका भी इन तथाकथित पत्रकारों द्वारा लिया जाता है। और जिम्मेदार अधिकारी भी उनके मान-सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। वजह यह है कि इन्हीं तथाकथित पत्रकारों के द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों का भी व्यापार चलता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तिलोई क्षेत्र के अंतर्गत एक तथाकथित पत्रकार द्वारा मुर्गी फार्म हाउस की  कई माह पहले चोरी की बैटरी को भी खरीदने का मामला प्रकाश में आया था।यह तथाकथित पत्रकार समाज सेवा के नियत से पत्रकारिता को नहीं चुना है।बल्कि अवैध धन उगाई व अधिकारियों पर धौस जमाने के लिए पत्रकारिता को अपनाए हुए हैं। वहीं कुछ गाड़ियों पर फर्जी प्रेस लिखा कर फर्राटे भरते हैं

🕔 वसीम अहमद

19-04-2022-


तिलोई,अमेठी- तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कुछ तथाकथित पत्रकारों द्वारा पत्रकारिता की आड़ में दलाली का काम कर रहे हैं। इन दलाल पत्रकारों के कारण सम्मानित पत्रकार भी...

Read Full Article
अनियंत्रित बस पेड से टकराई, चार घायल

अनियंत्रित बस पेड से टकराई, चार घायल80

👤19-04-2022-

जगदीशपुर-अमेठी ।रायबरेली से जगदीशपुर आ रही बस अनियंत्रित होकर पेड से जा टकराई जिसमे सवार चार लोग घायल हो गए ।जिन्हे उपचार के लिए सीएचसी जगदीशपुर में भर्ती कराया गया जहाँ दो की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने रिफर कर दिया ।
जगदीशपुर-जायस रोड पर स्थित जगेसरगंज गांव के निकट घटना उस वक्त घटी जब रायबरेली से जगदीशपुर के लिए बस आ रही थी अचानक स्टेयरिग फेल होने के कारण सडक के किनारे पेड से टकरा गई जिससे उसमें सवार  चालक राम दुलार पुत्र श्री राम  निवासी रायबरेली व परिचालक अविनाश शर्मा निवासी रायबरेली व अन्य दो यात्री घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए सीएचसी जगदीशपुर में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सकों ने बस में सवार सवार दो यात्रियों को मामूली उपचार के बाद घर भेजा गया वहीं चालक व परिचालक की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने रिफर कर दिया ।

🕔 अंकित यादव

19-04-2022-


जगदीशपुर-अमेठी ।रायबरेली से जगदीशपुर आ रही बस अनियंत्रित होकर पेड से जा टकराई जिसमे सवार चार लोग घायल हो गए ।जिन्हे उपचार के लिए सीएचसी जगदीशपुर में भर्ती कराया...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article