Back to homepage

Latest News

आईजीआरएस, सीएम हेल्प लाइन पर दर्ज शिकायतों में सिथिल अधिकारियों डीएम हुए नाराज

आईजीआरएस, सीएम हेल्प लाइन पर दर्ज शिकायतों में सिथिल अधिकारियों डीएम हुए नाराज347

👤18-07-2024-

उन्नाव। आइजीआरएस आइजीआरएस मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों का समय से निस्तारण न होने पर जिला अधिकारी के तर्क हुए जिन्होंने स्पष्ट रूप से सभी को निर्देशित किया यदि समय से सभी समस्याओं का निस्तारण नहीं होता है तो जिम्मेदार अधिकारी कठोर कार्रवाई भुगतने के लिए तैयार रहे।कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में आईजीआरएस ऑनलाइन एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों की विभागवार व तहसील वार विस्तृत मासिक समीक्षा की गयी।
      इस अवसर पर डीएम ने सर्वाधिक असंतुष्ट फीडबैक वाले विभागों की समीक्षा करते हुए कहा कि आईजीआरएस ऑनलाइन एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में गम्भीरता लायी जाए और सभी शिकायतों का निस्तारण गुण-दोष के आधार पर करें।इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। आईजीआरएस ऑनलाइन एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप ससमय एवं गुणवत्तापरक किया जाए ताकि असंतुष्ट फीडबैक कम से कम मिले। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण करते समय शिकायत कर्ता से बात जरूर कर लें।भूमि से संबंधित शिकायतों का निस्तारण पुलिस व राजस्व विभाग के कर्मचारियों की टीम बनाकर एवं मौके का मुआयना कराकर ही किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारी गण गम्भीरतापूर्वक शिकायतों का निस्तारण करें, ताकि जनपद की रैकिंग टाॅप 10 के अन्दर रहे।
      बैठक में सीडीओ प्रेम प्रकाश मीना, एडीएम (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह, एडीएम न्यायिक विकास कुमार सिंह, डीडीओ संजय पाण्डेय, पीडी कमलेश कुमार सहित समस्त विभागीय अधिकारी गण मौजूद रहे।

🕔लखनऊ का अभिमान

18-07-2024-


उन्नाव। आइजीआरएस आइजीआरएस मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों का समय से निस्तारण न होने पर जिला अधिकारी के तर्क हुए जिन्होंने स्पष्ट रूप से सभी को निर्देशित...

Read Full Article
आदर्श नगर पंचायत द्वारा स्वच्छता के लिए उठाए जा रहे है ठोस कदम।

आदर्श नगर पंचायत द्वारा स्वच्छता के लिए उठाए जा रहे है ठोस कदम।185

👤18-07-2024-

बाराबंकी। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। बरसात के पानी की वजह से किसी वार्ड में जलभराव न हो इसके लिए समस्त वार्डो की नालियों एवं नालों की वृहद स्तर पर सफाई की जा रही है एवं मच्छर न पनप पाए इसके लिए नालियों एवं नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। सांय काल मच्छरों की रोकथाम के लिए फागिंग भी निरंतर प्रत्येक वार्ड में कराई जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को सुपरवाइजर आफताब आलम की निगरानी में सफाई कर्मियों द्वारा मिर्दहनपूर्वा एवं बीबीपुर मे एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया। नगर पंचायत चेयरमैन इरशाद अहमद कमर ने बताया कि प्रत्येक दिन हुए सफाई कार्यों की मॉनिटरिंग की जाती है ताकि सफाई कार्यों मे सफाई कर्मी किसी तरह की ढिलाई न कर पाएं, साथ ही साथ समस्त सभासदों से उनके वार्डों की सफाई व्यवस्था की निगरानी करने एवं कमी पाए जाने पर नगर पंचायत को अवगत कराने को कहा गया है ताकि अवाम को किसी तरह की समस्या न हो।

🕔tanveer ahmad

18-07-2024-


बाराबंकी। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। बरसात के पानी की वजह से किसी वार्ड में जलभराव न हो इसके लिए समस्त वार्डो की नालियों...

Read Full Article
डीएम ने कराया वृक्षारोपण

डीएम ने कराया वृक्षारोपण90

👤18-07-2024-
उन्नाव। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, के परिसर में जिलाधिकारी के द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में छात्र/छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। साथ ही साथ छात्र/छात्राओं को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने द्वारा लगाए गए पौधों की भी देख-रेख करें।
  कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी नीलम सिंह, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की प्रवक्ता श्रीमती शिल्पी सिंह, कोर्स को आॅर्डिनेटर  पीयुष श्रीवास्तव, योजना के अध्यापक अनुपम सिंह, आकाश तिवारी, दीपांशु एवं छात्र/छात्रा उपस्थित रहें।

🕔लखनऊ का अभिमान

18-07-2024-

उन्नाव। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, के परिसर में जिलाधिकारी के द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में छात्र/छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न कराया...

Read Full Article
वफा का सब्र का निशारों हक परस्ती का मेरा हुसैन पयंबर दिखाई देता है जमीन ए कर्बला में है ए किसका खून बहा लहू का एक समंदर दिखाई देता है जाहिद बाबा वारसी

वफा का सब्र का निशारों हक परस्ती का मेरा हुसैन पयंबर दिखाई देता है जमीन ए कर्बला में है ए किसका खून बहा लहू का एक समंदर दिखाई देता है जाहिद बाबा वारसी686

👤18-07-2024-
मगीन माहौल में निकला ताजिया का जुलूस। 
कर्बलाओ में ताजिए किए गए सुपुर्द ए खाक, सुरक्षा को लेकर पुलिस रही मुस्तैद।

10 मोहर्रम यौमे आशूरा शहर की कई जगहों पर जिक्र शोहदाए कर्बला करते शहर मानी जानी हस्ती मुस्लिम धर्मगुरु श्री श्री मुफ्ती मोइनुद्दीन अशरफी (मुफ्ती ए अवध)

अयोध्या 17जुलाई 2024 माहे मोहर्रम चांद की 10 तारीख यौमे आशूरा जनपद के सभी ताजिया दारो द्वारा मोहर्रम का जुलूस निकाला गया जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस जगह-जगह मुस्तैद रही। ताजिया का जुलूस निकालने के दौरान मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन संग 72 शहीदों की शहादत को याद करके हुए नौहा ख्वानी और सीना जनी करके लोगों ने गम का इजहार किया गया। गमगीन माहौल में ताजिए कर्बला में सुपुर्द ए खाक (दफन) की गई जनपद अयोध्या मुख्य कर्बला सहादतगंज के इंतजामिया श्री आफताब खान (शेरू एडवोकेट) तथा वक्फ बारी ताला बड़ी बुआ के मुतवल्ली श्री आसिफ नवाब ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कर्बला पर ताजिया दारो के लिए माकूल इंतजामात किया गया था।
सहादतगंज कर्बला पर परंपरागत कई पीढियां से श्री आफताब खान (शेरू एडवोकेट) के वालिद मरहूम श्री हाजी एकलाख खान द्वारा सबील (शरबत) पानी का इंतजाम  जायरीनो के लिए किया जाता रहा है वर्तमान में उसी परंपरा को कायम रखते हुए श्री आफताब खान (शेरू एडवोकेट) श्री आबाद खान आदि द्वारा सहादतगंज कर्बला शरीफ पर सबील (शरबत) पानी का इंतजाम जायरीनो के लिए किया गया था।

दूसरी तरफ बेनीगंज स्थित कर्बला वक्फ बारी ताला के सेक्रेटरी श्री आसिफ इकबाल (नवाब) सदर श्री शादमान खान और उनकी पूरी टीम सहित अयोध्या के मुस्लिम अंजुमन के सेक्रेटरी श्री काशिफ शेख चौधरी आदि ने कर्बला वक्फ बारी ताला पर सबील (शरबत) पानी आदि का इंतजाम जायरीनो के लिए किया था। 

इसी तरह जनपद अयोध्या के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर गमगीन माहौल में ताजिया का जुलूस निकाला गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जनपद अयोध्या के थाना कोतवाली नगर थाना अयोध्या थाना कैंट की पुलिस के अलावा संबंधित थानों और चौकी इंचार्ज अपने सिपाहियों के साथ मुस्तैद रही। अयोध्या फैजाबाद जुड़वा शहर में गमगीन माहौल रहा।
मोहर्रम की दसई पर सभी ने हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम  के नवासे हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और कर्बला में शहीद 72 शहीदों की शहादत को याद किया जिसमें सभी की आंखें नम रही।
बाबा जाहिद खाँ वारसी 
खादिम/प्रबंधक/मुतवल्ली 
आस्ताने आलिया हजरत शहीद मर्द रहमतुल्लाह अलैह लालबाग अयोध्या कैंट अयोध्या ने कहा की आज 10 मोहर्रम यौमे आशूरा सभी आशिकाने हुसैनी इमाम हुसैन की शहादत को अपने-अपने तरीके से याद करते हैं और उनकी याद में नोहा खानी सीना जानी मजलिस जिक्र सौहदाए कर्बला करके आपको याद करते हैं।

जनपद अयोध्या के समाजसेवी श्री सुहेल अहमद बकाई कहते हैं की कर्बला वाले पानी को नहीं तरसे बल्की पानी खुद कर्बला वालों और लबे हुसैन को तरस गया जिनकी जिंदा मिशाल आपकी कई पीढियां के बाद आए हिंदुस्तान में ख्वाजा गरीब नवाज अजमेरी ने पूरा आना सागर ताशे में करके दिखा दिया।

🕔तुफैल अहमद

18-07-2024-

मगीन माहौल में निकला ताजिया का जुलूस। 
कर्बलाओ में ताजिए किए गए सुपुर्द ए खाक, सुरक्षा को लेकर पुलिस रही मुस्तैद।

10 मोहर्रम यौमे आशूरा शहर की कई जगहों पर...

Read Full Article
आशीष फ़ाउंडेशन ने वर्षा ऋतु के साथ शुरू किया पाधारोपण कार्यक्रम

आशीष फ़ाउंडेशन ने वर्षा ऋतु के साथ शुरू किया पाधारोपण कार्यक्रम 563

👤18-07-2024-

सोहावल अयोध्या। आशीष फाउंडेशन ने वर्षा ऋतु के साथ वृक्ष रोपने का कार्य आरंभ किया !  जिसकी शुरुवात अयोध्या के पवित्र स्थल ब्रह्म कुण्ड गुरुद्वारा साहिब जी से वहा के पूज्य ज्ञानी गुरू जीत सिंह जी के नेतृत्व में किया ! जिन्होंने कहा वृक्षारोपण हमारे जीवन का आधार है ये न केवल हमें शुद्ध हवा और छाया देते है  बल्कि पर्यावरण को संतुलित रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है ! एक वृक्ष लगाकर हम अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और सुंदर धरती का निर्माण कर सकते है चलो मिलकर वृक्षारोपण करें और प्रकृति को संजीवनी दे। हर वृक्ष, हर जीवन के लिए लिए ज़रूरी है ! इस मौक़े पर आशीष कौर जी ,शशि रावत,इंदर प्रीत सिंह बेदी,संजय यादव, शैल कुमारी,पूजा रावत, आशुतोष विश्वकर्मा, हेमन्त कुमार, अभिमन्यु,रजनी छेत्री जी मौजूद रहे !

🕔मोहम्मद फहीम

18-07-2024-


सोहावल अयोध्या। आशीष फाउंडेशन ने वर्षा ऋतु के साथ वृक्ष रोपने का कार्य आरंभ किया !  जिसकी शुरुवात अयोध्या के पवित्र स्थल ब्रह्म कुण्ड गुरुद्वारा साहिब जी से...

Read Full Article
ताजियादारो ने कर्बलाओ में किया ताजिया सुपुर्द ए खाक, सुरक्षा को लेकर पुलिस रही मुस्तैद

ताजियादारो ने कर्बलाओ में किया ताजिया सुपुर्द ए खाक, सुरक्षा को लेकर पुलिस रही मुस्तैद74

👤18-07-2024-

सोहावल अयोध्या। सोहावल अकीदत के साथ मोहर्रम पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस जगह-जगह मुस्तैद रही। ए एसपी ट्रैफिक ए पी सिंह थाना प्रभारी पंकज सिंह चौकी प्रभारी की देखरेख अंजुमन जीनतुल वतन  मुस्तफाबाद से दीदार अब्बास की अगुवाई। मे ताजिया का जुलूस निकालने के दौरान मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद कर के नौहा और जंजीर का मातम  कर के गम का इजहार  गमगीन माहौल में ताजिए कर्बला में सुपुर्द ए खाक किए गए।  इस दौरान तिरंगे के बीच निकाले गये मातमी महौल मौलाना ने इमाम ए हुसैन मजलूकियत और यजीद की बर्बरता के बारे बताते हुए मुल्क,की सलामती सुख चैन की दुआऐ की। इमाम साहब क्षेत्र के गांव अकीदत के साथ परंपरागत से हनुमान मंदिर  पहुंचने पर हिंदू समुदाय के आचार्य अर्जुन तिवारी रजनीश यादव बाबा अखंडी नाथ शत्रोहन यादव राकेश जायसवाल ने ताजियादारो की अगुवाई की।इसी तरह से रौनाही, शेखपुर जाफर, कोला, नगर पंचायत के खिरौनी बाजार, रसूल पुर,भुलई का पुरवा, आदि मे विभिन्न स्थानों पर गमगीन माहौल में ताजिया का जुलूस निकाला गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर  थाना रौनाही  की पुलिस मुस्तैद रही। क्षेत्र में गमगीन माहौल के दौरान निकाले गए ताजिया जुलूस में  मुस्लिम समुदाय के लोग मोहर्रम का त्यौहार पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद को ताजा किया। ताजिया जुलूस में  प्रमुख रूप से मुस्तकीम, दिशान अहमद, नन्हे, शमशाद, मोहम्मद सलीम , मोहम्मद अकदस ,अफजल, तौकीर, अदनान, ,राजू ,अजीज ,चंदर चौधरी, हामिद अली, जलील ,गंगू, , मास्टर शकील, ,अकलीम, मुहीब, अख्तर रफ़ी, अब्दुल कादिर,बरसाती ,नरेश ,मोकल, राम विशाल, सिद्दीक नगर पंचायत खिरौनी सुचिता गंज से चेयरमैन प्रतिनिधि रामसुमेर भारती, किसान नेता फरीद अहमद ,राशिद जमील सिद्दीकी  ,अबरार खान ,कल्लू नेता, दानिश खान, अरशद खान ,बड़ी संख्या में गमजदा लोग कर्बला पहुंचे

🕔मोहम्मद फहीम

18-07-2024-


सोहावल अयोध्या। सोहावल अकीदत के साथ मोहर्रम पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस जगह-जगह मुस्तैद रही। ए एसपी ट्रैफिक ए पी सिंह थाना प्रभारी पंकज सिंह चौकी प्रभारी...

Read Full Article
उदय यश मदद फाउंडेशन ने दान किया पौधा

उदय यश मदद फाउंडेशन ने दान किया पौधा220

👤18-07-2024-

सोहावल अयोध्या। पूरे प्रदेश में चल रहे वृक्षारोपण के तहत उदय यश फाउंडेशन  (एन जी ओ)  का प्रकृति संरक्षण हेतु वृक्षारोपण  लगातार जारी है। संस्था के सदस्य सरकारी पड़ी जमीनों विद्यालय व अन्य सरकारी कार्यालय में  पहुंच कर वृक्षारोपण  कर  लोगों को भी  इसके प्रति जागरूक कर रहे हैं। इसी क्रम में आज संस्था संस्थापक  बालगोविंद  ने जिला अस्पताल अयोध्या पहुंचकर अपनी तरफ से अस्पताल को अनेक प्रकार के पौधों को भेंट कर वृक्षारोपण  के लिए प्रेरित किया ।जिला अस्पताल की अधीक्षकश्री विपिन कुमार ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा जो पौधा  वृक्षारोपण के लिए अस्पताल को दिया गया है वह अस्पताल परिसर में रोपित किया जाएगा उन्होंने कहा की लगातार पेड़ों के कट जाने से पर्यावरण संतुलन बिगड़ गया है पेड़ों के रहने से हम लोगों को शुद्ध वायु के साथ फल भी मिलता रहता है। उन्होंने फाउंडेशन की सराहना करते हुए पौधा दान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उदय यश मदद फाउंडेशन के  व्यवस्थापक रंजीत कुमार, दीपक भार्गव , डॉक्टर रजनीश वर्मा जिला चिकित्सालय के एसआईसी डॉक्टर उत्तम कुमार ,अधीक्षक डॉ विपिन कुमार,सर्जन डॉक्टर आलोक कुमार वर्मा ,फार्मासिस्ट संजय गुप्ता, प्रबन्धक राजेंद्र कुमार,  शिव कुमार सिंह एवम चिकित्सालय के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।

🕔मोहम्मद फहीम

18-07-2024-


सोहावल अयोध्या। पूरे प्रदेश में चल रहे वृक्षारोपण के तहत उदय यश फाउंडेशन  (एन जी ओ)  का प्रकृति संरक्षण हेतु वृक्षारोपण  लगातार जारी है। संस्था के सदस्य सरकारी...

Read Full Article
मजलिसे शामे ग़रीबा का हुआ आयोजन डॉ मिर्जा शाह साहब ने किया संबोधित

मजलिसे शामे ग़रीबा का हुआ आयोजन डॉ मिर्जा शाह साहब ने किया संबोधित 431

👤18-07-2024-

अयोध्या। इंसान बगैर कुर्बानी दिए न दीन हासिल कर सकता है, ना दुनिया। जिस तरह बिना त्याग एवं संघर्ष के हम दुनिया में सफलता नहीं हासिल कर सकते। उसी तरह जन्नत एवं रजा ए ईलाही बगैर कुर्बानी के नहीं हासिल हो सकती। यह बात इमामबाड़ा जवाहर अली खान में आयोजित मजलिस ए शामे गरीबा को संबोधित करते हुए प्रो (डॉ) मिर्जा शहाब शाह ने कहीं । फैजाबाद में 1936 से यह मजलिसे शामे गरीबा आयोजित हो रही है। जाकिरे अहलेबैत प्रो शाह  ने मजलिस को संबोधित करते हुए कहा कि 10 मोहर्रम सन 61 हिजरी  यजीदी फौज ने इमाम हुसैन और उनके 71 साथियों को प्यासा शहीद करने के उपरांत उनके खेमो में आग लगा दी। घर का सामान लूटा व उनके परिवार की महिलाओं और बच्चों एवं उनके बेटे सैयद सज्जाद को कैदी बना लिया था। अंधेरी रात, खुले आसमान के नीचे जमीन ए कर्बला पर जहां हुसैन एवं उनके साथियो के लाशे पड़े हुए थे, हुसैन के परिवार एवं दोस्तों के घर की महिलाओ एवं बच्चों को पूरी रात बिठाये रक्खा। उस गम की रात, की याद में यह मजलिस शामे गरीबा आयोजित होती है। मजलिस के पूर्व मोहम्मद मेहंदी आमिर,शावर हुसैन एवं रूमी परवेज ने पेशखानी की। मजलिस का संचालन मोहम्मद हसनैन लेखपाल ने किया। मजलिस के बाद अंजुमन मासूमिया के तत्वाधान में आलम का जुलूस इमामबाड़े से बरामद होकर राठ हवेली स्थित मरहूम मिर्जा सरफराज हुसैन के अजाखाने पर समाप्त हुआ।

🕔तुफैल अहमद

18-07-2024-


अयोध्या। इंसान बगैर कुर्बानी दिए न दीन हासिल कर सकता है, ना दुनिया। जिस तरह बिना त्याग एवं संघर्ष के हम दुनिया में सफलता नहीं हासिल कर सकते। उसी तरह जन्नत एवं रजा...

Read Full Article
हज़रत इमाम हुसैन ने सजदे में सर कटा कर इंसानियत को बुलंदी अता की

हज़रत इमाम हुसैन ने सजदे में सर कटा कर इंसानियत को बुलंदी अता की 647

👤18-07-2024-

रूदौली (अयोध्या) - 10 मोहर्रम यौमे आशूरा को दरगाह हुजूर शेखुल आलम की कदीम मस्जिद मे ज़िक्र शोहदाये करबला का आयोजन किया गया जिसमें दरगाह मखदूम अब्दुल हक़ के सज्जादा नशीन व मुतवल्ली शाह मोहम्मद अली आरिफ उर्फ़ सुब्बू मियां की सरपरस्ती में हुआ जिसमें हाफ़िज़ व कारी मोहम्मद सलीम कादरी ने करबला के शहीदों पर रौशनी डाली और बताया कि शोहदाये करबला अपनी कब्रों में जिंदा है और अल्लाह की तरफ से उनको रिज्क मिल रहा है । हज़रत इमाम हुसैन की शहादत रहती दुनिया तक याद किया जाएगा क्योंकि हजरत इमाम हुसैन व उनके साथियों ने मजहबे इस्लाम की खातिर कर्बला के मैदान में शहादत दी। उनकी शहादत ने इस्लाम और इंसानियत को बुलंदी अता की। इस अजीम कुर्बानी की याद ताजा करने व इंसानियत का पैगाम देने के लिए मुहर्रम की 10 तारीख को जिक्रे शोहदाएं कर्बला मनाया जाता है ।
करबला पहुंचे हजरत इमाम हुसैन
सन 61 हिजरी को मुहर्रम के महीने में आपका काफिला  इराक पहुंचा तो आपको कूफा के लोगों की गद्दारी और यजीद की साजिश का पता चला. इस दौरान आपका काफिला इराक के शहर करबला के मैदान में पहुंच चुका था. हजरत इमाम हुसैन ने अपने साथियों के साथ वहीं पर तंबू लगा दिए. इस दौरान यजीद ने अपने सरदारों से कई बार हजरत इमाम हुसैन के पास बैअत करने का पैगाम भेजा लेकिन हर बार आपने उसे ठुकरा दिया. 7 मुहर्रम की तारीख को यजीद की सेना ने बगल में बहने वाले दरिया फरात पर पहरा बैठाकर पानी पर रोक लगा दी ।यजीदी सैनिकों ने एक-एक कर हजरत इमाम हुसैन के घर वालों और उनके साथियों को शहीद करना शुरू किया बाबजूद इसके आपने जालिम यजीद के आगे झुकना मंजूर नहीं किया पानी बंद होने से हजरत इमाम हुसैन के खेमों में लोग प्यास से तड़पने लगे इस दौरान हजरत इमाम हुसैन के सबसे छोटे बेटे हजरत अली असगर (जिनकी उम्र 6 महीने की थी) को प्यास लगी. उनके होंठ प्यास की वजह से सूख गए थे. पानी के लिए हजरत इमाम हुसैन हजरत अली असगर को अपनी गोद में लेकर दरिया की ओर गए और वहां सैनिकों को अपने नन्ने प्यासे बेटे के लिए पानी मांगा तभी सैनिकों की ओर से एक तीर आया और हजरत अली असगर के प्यासे गले को चीर गया.
हजरत इमाम हुसैन ने की जंग 10 मुहर्रम की सुबह हजरत इमाम हुसैन नमाज पढ़कर जंग के लिए आ गए. काफी देर तक जंग होती रही हजरत इमाम हुसैन यजीद की फौज पर हावी होते रहे  यजीद का सेनापति इब्ने सअद को जब लगा कि ऐसे जंग नहीं जीती जा सकती तो उसने चारों ओर से सैनिकों की घेराबंदी कर हजरत इमाम हुसैन पर तीरों की बौछार शुरू करा दी तीरों की बारिश में आप छलनी हो गए. एक तीर आपके माथे पर लगा. जिससे आप बेहोश होकर जमीन पर सजदे की हालत में गिर गए. इतने में आप पर यजीद के सैनिक तलवारें लेकर टूट पड़े और इमाम हुसैन को शहीद कर दिया । इमाम हुसैन ने खुशी खुशी शहादत कुबूल कर ली लेकिन यजीद के हाथों बैंत नहीं किया । सभी शोहदाये इस्लाम को खिराजे अकीदत पेश की गई । दरूद सलाम का नजराना पेश किया गया। 
कार्यक्रम का समापन शाह मोहम्मद अली आरिफ उर्फ़ सुब्बू मियां की दुआ से हुआ ।

🕔tanveer ahmad

18-07-2024-


रूदौली (अयोध्या) - 10 मोहर्रम यौमे आशूरा को दरगाह हुजूर शेखुल आलम की कदीम मस्जिद मे ज़िक्र शोहदाये करबला का आयोजन किया गया जिसमें दरगाह मखदूम अब्दुल हक़ के सज्जादा नशीन...

Read Full Article
आज थाना समाधान दिवस के दौरान थाना जायस में डीएम व एसपी ने सुनी जन समस्याएं

आज थाना समाधान दिवस के दौरान थाना जायस में डीएम व एसपी ने सुनी जन समस्याएं49

👤13-07-2024-

अमेठी शासन के निर्देश पर जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से माह के द्वितीय शनिवार को जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने जायस थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचकर जन समस्याओं को सुना एवं उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद सभी लेखपालों से उनके क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि जो भी शिकायतें हैं उनका जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने सभी लेखपालों तथा कानूनगो को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्रों में जो भी समस्याएं हैं चाहे भूमि विवाद से संबंधित हो तथा नाली, चकमार्ग पर कब्जे, सरकारी भूमि पर कब्जे, तालाबों पर कब्जे, अवैध अतिक्रमण इत्यादि से संबंधित शिकायतें हो उनको तत्काल संज्ञान में लेकर निस्तारण कराया जाए तथा जहां पर पुलिस बल की आवश्यकता हो वहां पर संबंधित थाने से संपर्क कर पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी लेखपाल तथा कानूनगो के क्षेत्र में कोई भी शिकायत लंबित पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। थाना दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

🕔 असद हुसैन

13-07-2024-


अमेठी शासन के निर्देश पर जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से माह के द्वितीय शनिवार को जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article