Back to homepage

Latest News

संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क के किनारे पानी भरे गढ्ढे में मिला नवयुवक का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क के किनारे पानी भरे गढ्ढे में मिला नवयुवक का शव165

👤10-09-2021-

दोपहर करीब 2 बजे सड़क किनारे गढ्ढे में नवयुवक का शव मिलने से कोहराम मच गया। जो लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के शाहगढ चौकी परिक्षेत्र का है। वीरवार को बीररामपुर वासी धर्मेन्द्र उर्फ शेरू यादव पुत्र स्व राम अचल उम्र 26 वर्ष टन्डवा अपनी ससुराल गया था। शुक्रवार दोपहर 2 बजे बाद अपनी पत्नी किरन को घर जाने की बात करके निकल पड़ा। भुसियावा शाहगढ व रामगंज मार्ग पर पुरबगाव के पास लाला का पुरवा के पास उसका शव सड़क के बगल पानी भरे गढ्ढे संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा मिला। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने मुंशीगंज कोतवाली पुलिस को दी।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस मौत के कारणों का विभिन्न पहलुओं पर गहन अध्ययन कर रही हैं।

🕔असद हुसैन/इसराक अहमद

10-09-2021-


दोपहर करीब 2 बजे सड़क किनारे गढ्ढे में नवयुवक का शव मिलने से कोहराम मच गया। जो लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के शाहगढ चौकी परिक्षेत्र...

Read Full Article
व्यापारियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के आगमन पर किया स्वागत समारोह

व्यापारियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के आगमन पर किया स्वागत समारोह242

👤10-09-2021-

जिला पँचायत अध्यक्ष का चुनाव जीतने की खुशी में शाहगढ के व्यापारियों ने स्वागत समारोह का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला रहे। विदित हो कि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल शाहगढ के पदाधिकारी अपने संगठन के जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला का स्वागत समारोह में फूल मालाओं से स्वागत किया। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि राजेश मसाला ने कहा कि उनके कार्यकाल में जिले के चारो विधानसभा क्षेत्रों का चहुमुखी विकास किया जायेगा। हमारे दरवाजे पर मदद की अपेक्षा करके आने वालों को सदैव मदद होती रहेगी। इस मौके पर संजय मौर्य, बृज लाल अग्रहरि, हरिकेश यादव, विनय अग्रहरि, लाला सेठ, राम प्रकाश यादव, रिंकू मिश्रा, ओम प्रकाश शर्मा, राम सजीवन मौर्य, गिरीश श्रीवास्तव, संजय मिश्रा, राहुल सेठ आदि सहित काफी संख्या में व्यापारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन/इसराक अहमद

10-09-2021-


जिला पँचायत अध्यक्ष का चुनाव जीतने की खुशी में शाहगढ के व्यापारियों ने स्वागत समारोह का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला रहे। विदित...

Read Full Article
लूट की 04 अदद एंड्रायड फोन के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार

लूट की 04 अदद एंड्रायड फोन के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार194

👤10-09-2021-
 अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व0उ0नि0 मिथिलेश कुमार सिंह थाना शिवरतनगंज हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 01 मोटर साइकिल पर सवार 03 अभियुक्त 1.राम अवस्थी पुत्र सन्तोष अवस्थी नि0 कस्बा शिवरतनंगज थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी 2.शिवेन्द्र सिंह उर्फ शीबू पुत्र कुंवर बहादुर सिंह नि0 ग्राम पिण्डारा थाना शिवरतनगंज 3.सौरभ अवस्थी पुत्र शैलेन्द्र अवस्थी नि0 कस्बा व थाना शिवरतनगंज को पेडारिया मोड़ के पास समय करीब 06:45 प्रात: गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त राम अवस्थी के कब्जे से लूट का 02 एन्ड्राइड मोबाइल फोन, अभियुक्त शिवेन्द्र सिंह उर्फ शीबू के कब्जे से लूट का 01 एन्ड्रायड फोन, सौरभ अवस्थी के कब्जे से 01 लूट का मोबाइल फोन बरामद हुआ । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि OPPO मोबाइल फोन को हम तीनों लोग इसी मोटरसाइकिल से 10 दिन पहले हैदरगढ़ रोड़ पर कुकहा रामपुर मोड़ के पास से एक व्यक्ति से छीन लिया था। इसी तरह अन्य मोबाइल फोन भी हम लोगों ने इसी मोटरसाइकिल भिन्न-भिन्न स्थानों व व्यक्तियों से छीन लिये थे।थाना शिवरतनगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन/इसराक अहमद

10-09-2021-

 अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व0उ0नि0 मिथिलेश कुमार सिंह थाना शिवरतनगंज हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान...

Read Full Article
अमेठी में वायरल बुखार का कहर, एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत

अमेठी में वायरल बुखार का कहर, एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत669

👤10-09-2021-

एक तरफ जहां कोरोना का दंश झेलने के बाद अब लोग बुखार की बीमारियों से ग्रस्त हों रहे है वही उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बुखार के कारण एक ही परिवार के दो व्यक्तियों की पिछले दो दिनों में मौत हुई है । और परिवार का एक और युवक भी बुखार से ग्रस्त है...
कोरोना का कहर थमने के बाद अब उत्तर प्रदेश में अब तमाम तरह के बुखार का कहर देखने को मिल रहा है। विशेष रूप से ग्रामीण इलाके इसकी चपेट में आते जा रहे हैं। वायरल बुखार के साथ मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू और रहस्यमयी बुखार से लोग दम तोड़ रहे हैं.....

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के परसावां गांव में पिछले दो दिनों के अंदर बुखार से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई है। कविता कश्यप और हर्षित ने बुखार से दम तोड़ दिया। वहीं, परिवार का एक अन्य युवक भी बुखार से ग्रस्त है। परिजनों के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते बुखार का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है। लोग मरीज को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज घूम रहे हैं, लेकिन कहीं भी इलाज न मिलने से मरीज दम तोड़ रहे हैं।
पीड़ित के घर पंहुचे सीएमओ और एसडीएम-
सूचना जैसे ही जिले के अधिकारियों को लगी तुरन्त आनन-फानन गांव में एसडीएम महात्मा सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष दुबे डॉक्टरो की टीम लेकर गांव पहुंच गए। बुखार की जांच प्रकिया शुरू कर दी। सीएमओ आशुतोष दुबे गांव में लगभग तीन घंटे तक परसावां गांव में रहकर बारीकी से निरीक्षण करते हुए परिवार और रिश्तेदारों से पूछताछ की।
परिवार ने सफाई व्यवस्था पर खड़े किए सवाल-
मृत लड़के और लड़की की चाची ने रोते हुए सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि जगह-जगह गोबर पड़ा है, गंदगी पड़ी हुई है। किसी अधिकारी को दिखाई नहीं पड़ता है। हमारे बच्चे को डेंगू कहां से आया, कैसे आया। मेरी बेटी खत्म हुई और आज मेरा बेटा खत्म हो गया। हमें कैसे डेंगू की बीमारी से बचाएंगे डॉक्टर।
सीएमओ ने कहा- टीम गांव आ गई है, जांच की जा रही है-
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष दुबे ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह वायरल फीवर का मामला दिखाई पड़ रहा है। अभी परिजन बहुत कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। बेटी को लोगों द्वारा जिला अस्पताल सुलतानपुर में भर्ती कराया गया था और वहां से लखनऊ के लिए रेफर हुई थी। जहां पर उसकी मौत हो गई है। इसके बाद बेटे को भी जिला अस्पताल में भर्ती करा आए थे, वहां से फिर यहां लेकर आए और यहां से प्रतापगढ़ लेकर गए, जबकि वहां पर बेड खाली ना होने के चलते इलाहाबाद ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। गांव में निरोधात्मक टीम आ गई है। यह टीम घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करेगी और डेंगू और मलेरिया की जांच करेगी। उसके बाद कुछ पता चल पाएगा।

🕔असद हुसैन/इसराक अहमद

10-09-2021-


एक तरफ जहां कोरोना का दंश झेलने के बाद अब लोग बुखार की बीमारियों से ग्रस्त हों रहे है वही उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बुखार के कारण एक ही परिवार के दो व्यक्तियों...

Read Full Article
पर्याप्त डोज उपलब्ध होने के बाद भी 73 फीसद को लग सका टीका

पर्याप्त डोज उपलब्ध होने के बाद भी 73 फीसद को लग सका टीका433

👤10-09-2021-अंबेडकरनगर: पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध होने के बावजूद गुरुवार को टीका केंद्रों पर लाभार्थियों की आमद कम रही। ऐसे में लक्ष्य के सापेक्ष 73 फीसद टीकाकरण हो सका। हालांकि युवाओं की संख्या ठीक रही।गुरुवार को 11 केंद्रों पर कुल 42 बूथ बनाए गए थे। सभी केंद्रों पर 18 से 44 वर्ष के युवाओं का हुजूम उमड़ा। निर्धारित लक्ष्य 18800 के सापेक्ष 13881 लोगों को टीका लगाया गया। सीएमओ के बार-बार निर्देश के बाद भी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी आरएन सिद्धार्थ व नामित नोडल अधिकारी क्षेत्रों में भ्रमण के लिए नहीं निकल रहे। सीएमओ डा. श्रीकांत शर्मा ने बताया कि वैक्सीन अब पर्याप्त मात्रा में मुहैया हो रही है, इसलिए लक्ष्य बढ़ाया गया है। टीकाकरण के लिए समुचित व्यवस्थाओं को देखने के लिए विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।42 बूथों पर हुआ टीकाकरण : अभियान के तहत 18 से 44 वर्ष वालों में 9578 को टीका लगाया गया। 45 से अधिक उम्र वालों में 2922 के साथ 1131 को दूसरी डोज दी गई। अभिभावक केंद्र पर 160 और महिला स्पेशल केंद्र पर 90 को टीका लगाया गया।सम्मनपुर: सिकंदरपुर पीएचसी पर गुरुवार को सुबह से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई। बड़ी संख्या में टीकाकरण के लिए लोगों के पहुंचने से अव्यवस्था का माहौल रहा। यहां जुटी भीड़ ने कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाईं। पहले टीकाकरण के चक्कर में अफरातफरी का माहौल रहा। फार्मासिस्ट शराफत हुसैन ने बताया कि दोपहर तक 300 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। आनंद निगम, एएनएम सुषमा देवी, संगीता देवी, शीला देवी मौजूद रहीं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

10-09-2021-अंबेडकरनगर: पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध होने के बावजूद गुरुवार को टीका केंद्रों पर लाभार्थियों की आमद कम रही। ऐसे में लक्ष्य के सापेक्ष 73 फीसद टीकाकरण हो सका। हालांकि...

Read Full Article
03 शातिर चोर गिरफ्तार

03 शातिर चोर गिरफ्तार455

👤09-09-2021-
 पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 09 सितम्बर 2021 को अभियुक्त प्रभातचन्द्र शर्मा पुत्र स्व0 राम बहादुर शर्मा,02-रोहित शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा तथा 03- सुभाष चन्द्र शर्मा पुत्र स्व0 राम बहादुर शर्मा निवासीगण मीरगंज जैतपुर थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली को चोरी के 01 अदद मोबाइल ओप्पो टच स्क्रीन मोबाइल फोन बरामद कर  01 अदद मोटरसाइकिल डिस्कवर संख्या UP-33,AH-2022, के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-286/2021 धारा-380,411भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा अभियुक्तों को कब्जे से बरामद 01 अदद मोटरसाइकिल डिस्कवर संख्या UP-33,AH-2022 को मोटर वाहन अधिनियम की धारा-207 के  अन्तर्गत सीज कर दिया गया है ।

🕔बलवंत कुमार

09-09-2021-

 पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध...

Read Full Article
1200 ग्राम अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

1200 ग्राम अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार855

👤09-09-2021-

पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी सलोन के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत  दिनांक 09 सितम्बर 2021 को थाना डीह पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्त शिवपूजन यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी उमरपुर मजरे उस्मान पुर थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ को 1200 ग्राम अवैध गाँजा के साथ थाना क्षेत्र के पाण्डेपुर तिराहा से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या-337/2021 धारा-8/20 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त के कब्जे से बरामद मोटर साइकिल पल्सर यूपी-72,एएफ-7359 को मोटर वाहन अधिनियम की धारा-207 के अन्तर्गत सीज किया गया है ।

🕔बलवंत कुमार

09-09-2021-


पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी सलोन के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध...

Read Full Article
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में चल रही अवैध लकड़ीयो की कोयला भठ्ठिया

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में चल रही अवैध लकड़ीयो की कोयला भठ्ठिया878

👤09-09-2021-
डलमऊ रायबरेली। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दर्ज की संख्या में लकड़ी की कोयला भठ्ठिया धधक रही है।हम आपको बता दें वन क्षेत्र अंतर्गत मुनाफाखोरी के लिए प्राकृतिक दोहन और पर्यावरण प्रदूषण की दोहरी चपत लगाई जा रही है। कोयला भट्टी अधिनियमाें को दरकिनार कर डलमऊ क्षेत्र में मानकाें के विपरीत भट्टियाें का संचालन किया जा रहा है। वन विभाग महकमा भी इस कारोबार पर हो रही नियमित अनदेखी से खामोश है। जनपद के डलमऊ  क्षेत्र में कई वर्षों से कोयला भठ्ठिया गैर कानूनी ढंग से संचालित की जा रही है। कायदे कानूनाें को नजरंदाज कर फिर से यह कारोबार शुरू हो गया है। यहां बड़े पैमाने पर बेशकीमती लकड़ी का कटान कर बगैर वन विभाग के मार्का के ही लकड़ी का उपयोग खुलेआम किया जा रहा है। जिससे प्राकृतिक दोहन तो हो ही रहा है, साथ ही पर्यावरण प्रदूषण का खतरा भी बढ़ रहा है। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ वृक्षारोपण पर करोड़ों रुपए खर्च कर रहीं हैं। वहीं जनपद के आला अधिकारी अनजान बने बैठे हुए हैं। हरे वृक्षों को काटकर भट्ठियों  में जलाकर कोयला बनाया जाता है। जो गैर कानूनी ढंग से भठ्ठिया संचालित की जा रही है। वन क्षेत्र से पेड़ों की अवैध कटाई के साथ लकड़ी का काेयले बनाने के लिए पेड़ों से गीली (नमी) और छोटी लकड़ियों को भी काटा जा रहा है। कोयला बनाने वाले के अनुसार लकड़ी का कोयला बनाने के लिए गीली लकड़ी सबसे बेहतर होती है। ऐसे में हरे-भरे पेड़ों से लकड़ियां काटकर उपयोग करते हैं। क्षेत्रवासी बताते हैं कि वर्षों से दर्जनों की संख्या में भट्टियां संचालित हो रही है। यही नहीं आसपास भी गुपचुप तरीके से कोयला बनाया जा रहा है




ऐसे बनता है कोयला*

कोयला बनाने वाले ही एक व्यक्ति ने बताया कहीं भी  आवश्यकतानुसार 2 से 4 फीट गहरा और इतना ही लंबा-चौड़ा गड्ढा खोदा जाता है। उसमें गीली लकड़िया नहीं तो सूखी लकड़ी को गीला करके गड्ढे में जमाकर भरते हैं। नीचे की दो साइड में अंगारे और कपड़ा आदि रख देते हैं। जो धीरे-धीरे जलते रहें। लकड़ियों के ऊपर लोहे का पतरा आदि रखकर ढंक देते हैं, साथ ही मिट्टी डाल देते हैं। इस प्रकार भट्टी तैयार हो जाती है, अंदर जल रहे अंगारे का धुआं निकल सके, इसके लिए बीच व साइड में कुछ जगह छोड़ देते हैं। अंदर लकड़ियां जलती तो हैं लेकिन आॅक्सीजन नहीं मिलने के कारण लकड़ी पूरी तरह जलकर राख नहीं हाेती है। वह लकड़ी को कोयले के रूप में पका देती हैं। करीब 3 से 5 दिन में एक भट्टी काेयला निकालने के लिए तैयार हो जाती है।


*आसपास के क्षेत्र में कहीं खुलेआम तो कहीं चोरी-छिपे लकड़ी का कोयले बनाने की भट्टियां संचालित हैं। तट पर ही 7-8 भट्टियां चल रही हैं जबकि इतनी ही आसपास के क्षेत्रों में हैं। एक भट्टी से एक महीने में औसतन 18 से 20 क्विंटल कोयला तैयार होता है। वन क्षेत्र से पेड़ों की अवैध रूप से कटाई तो हो रही है, दिन-रात निकलने वाला धुआं भी हानिकारक है। इस बात की जानकारी हाेने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी कुछ करने की बजाए, दिखवाने की बात करते हैं

🕔बलवंत कुमार

09-09-2021-

डलमऊ रायबरेली। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दर्ज की संख्या में लकड़ी की कोयला भठ्ठिया धधक रही है।हम आपको बता दें वन क्षेत्र अंतर्गत मुनाफाखोरी के लिए प्राकृतिक दोहन...

Read Full Article
डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक609

👤09-09-2021-

बहराइच। गणेश चतुर्थी पूजा के धार्मिक आयोजन के अवसर पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा निर्गत गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने लोगों से अपील की कि कोविड-19 के संक्र्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा निर्गत गाइड लाइन का पालन करते हुए त्यौहार मनायें।
डीएम व एसपी द्वारा आश्वस्त किया गया कि त्यौहार के अवसर पर बिजली, पानी, साफ-सफाई, फागिंग इत्यादि के माकूल बन्दोबस्त के साथ-साथ गुड पुलिसिंग की व्यवस्था रहेगी। कोविड टीकाकरण में जनपदवासियों द्वारा दिखाये गये उत्साह की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए डीएम ने कहा कि इससे जनपद में कोविड-19 के प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन को सफलता प्राप्त हुई है। बैठक के माध्यम से जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की कि वैक्सीनेशन से छूटे हुए लोग भी अपना टीकाकरण अवश्य करायें। साथ ही ऐसे लोग जिन्होंने वैक्सीन की प्रथम डोज ले ली है, समय पर दूसरी खुराक भी अवश्य लें।
बैठक के दौरान राजेन्द्र गुप्ता, राकेश चन्द श्रीवास्तव, दीपक सोनी दाऊ जी, डॉ. मोहम्मद आलम सरहदी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तेजे खॉ सहित अन्य वक्ताओं ने त्यौहार के अवसर पर साफ-सफाई, बिजली, पानी की आपूर्ति इत्यादि के सम्बन्ध में आवश्यक सुझाव दिये गये साथ ही जिला प्रशासन को आश्वस्त किया गया कि आसन्न त्यौहारों को सभी लोग मिल जुलकर मनायेंगे। 
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानन्जय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, नानपारा के राम आसरे वर्मा, कैसरगंज के महेश कुमार कैथल, पयागपुर के कीर्ति प्रकाश भारती, मोतीपुर के ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट बाबू राम सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी व अन्य अधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

09-09-2021-


बहराइच। गणेश चतुर्थी पूजा के धार्मिक आयोजन के अवसर पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा निर्गत गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा कानून एवं शान्ति...

Read Full Article
आमजन की समस्याओं से भी रू-ब-रू हुए जिलाधिकारी

आमजन की समस्याओं से भी रू-ब-रू हुए जिलाधिकारी902

👤09-09-2021-

बहराइच । दाल की गुणवत्ता की जॉच हेतु विकास खण्ड मुख्यालय महसी पहुॅचे जिलाधिकारी ने ब्लाक मुख्यालय पर मौजूद लोगों से ब्लाक द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं इत्यादि के बारे में फीड बैक प्राप्त किया। इस दौरान गुड़िया बेवा सीता राम, निवासी ग्राम हंसराम टेपरा मकरन्दपुर, ब्लाक महसी द्वारा परिवार रजिस्टर की नकल न मिलने की बात कही गयी। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी महसी व बीडीओ महसी को निर्देश दिया कि फरियादी को नियमानुसार तत्काल परिवार रजिस्टर की नकल उपलब्ध करावा दी जाय।
इसके उपरान्त तहसील महसी पहुॅचकर जिलाधिकारी ने परिसर में मौजूद लोगों व अधिवक्ताओं से रू-ब-रू होते हुए तहसील प्रशासन द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। यहॉ पर ग्राम सिपहिया प्यूली निवासी निरंजन लाल बाजपेयी द्वारा बताया गया कि तहसील के कुछ गॉवों के नक्शे नहीं मिल पा रहे हैं। जिससे असुविधा होती है। एसडीएम द्वारा बताया गया कि इस सम्बन्ध में पूर्व में ही पत्राचार किया गया है। यह मामला तहसील प्रशासन के संज्ञान में है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रभावी पैरवी कर नक्शे प्राप्त कर लिये जायें।  
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी महसी एस.एन. त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, बी.डी.ओ. महसी वीरेन्द्र यादव, अभिहित अधिकारी विनोद कुमार शर्मा व खाद्य अधिकारियों की टीम मौजूद रही।

🕔मोहम्मद बिलाल

09-09-2021-


बहराइच । दाल की गुणवत्ता की जॉच हेतु विकास खण्ड मुख्यालय महसी पहुॅचे जिलाधिकारी ने ब्लाक मुख्यालय पर मौजूद लोगों से ब्लाक द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं इत्यादि...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article