Back to homepage

Latest News

मध्यप्रदेश राजस्थान में बारिश होने से चंबल नदी में उफान

मध्यप्रदेश राजस्थान में बारिश होने से चंबल नदी में उफान 920

👤28-07-2021-
आगरा। मध्यप्रदेश राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से बारिस का पानी चंबल नदी में आने से चंबल नदी भी तेज उफान आ गया है। वही एक दिन में दस मीटर पानी बढ जाने से शासन प्रशासन भी  अलर्ट हो गया। तहसील प्रशासन द्वारा बाढ नियंत्रण के लिए एक चौकी व आठ टीमें बनाकर तटवर्ती गांवों में लगाकर दी गयी है। जो पल पल की अपडेट पर नजर बनाये हुऐ है। साथ उपजिलाधिकारी बाह तहसीलदार बाह भी तटवर्ती गांवों के दौरे पर दिनभर घूमते नजर आये। चम्बल में स्टीमर का सचालन भी बंद कराया गया।
मध्यप्रदेश व राजस्थान में लगातार हो रही बारिस से मध्यप्रदेश में बहने वाली पार्वती नदी में पानी आया और नदी उफनती हुई चंबल नदी में आ गया। पार्वती नदी का पानी चंबल में आकर समाहित होता है वही पार्वती नदी के पानी से चंबल नदी  भी तेज उफान पर आ गयी है। मंगलवार रात से चंबल नदी के बहाब में अचानक से परिवर्तन आया और तेज बहाब के साथ नदी का जलस्तर बढने लगा। पिनाहट घाट पर लगे मीटर के अनुसार मंगलवार रात नदी का जलस्तर 112 मीटर पर था। जो बुधवार सुबह करीब एक बजे तक 117 पर पहुंच गया। शाम पांच बजे 122 के करीब पहुंच गया। वही नदी के बढ़ते जल स्तर का कारण बारिस का पानी ही माना जा रहा है। क्योकि चंबल नदी स्थित राजस्थान कोटा बैराज से नदी में पानी छोड़े जाने की कोई सूचना नही है। वही नदी  में एक साथ दस मीटर पानी बढ़ने से समूचे क्षेत्र में भारी दहशत का माहौल बन गया है। शासन प्रशासन भी नदी के बहाब को देख हाई अलर्ट कर दिया है। बुधवार दोपहर करीब एक बजे उपजिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित चंबल नदी की स्थित को देखने पिनाहट घाट पहुंचे जहां मौजूद राजस्व विभाग की टीम को निर्देश दिये कि पल पल की खबर पर नजर रखें।

-बाढ नियंत्रण चौकी गठित 

उपजिलाधिकारी बाह ने नदी के बहाब को देखते हुऐ बाह स्थित तहसील कार्यालय पर बाढ नियंत्रण चौकी का गठन कर दिया है। जिससे तटवर्ती गांवों के लोगों से सम्पर्क बनाया जा रहा है। अधिकारियों का एक दल इन गांवोंका निरीक्षण करते रहेगा। बुधवार को उपजिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित ने पिनाहट क्योरी बीचकापुरा मनसुखपुरा में पहुचकर स्थित का जायजा लिया। वही उपजिलाधाकारी बाह ने बताया कि नदी का पानी चंबल में आया है। कोटा बैराज से पानी नहीं छोड़ा गया है। ज्यादा पानी नही है,फिर भी टीमें गठित कर निगरानी की जा रही है।

-तटवर्ती गांवो के लिये आठ टीमें गठित 

चंबल नदी से सटे गांवों की स्थित का आकंलन व नदी के पानी बढ़ने पर इन गांवों के लोगों को हर संभव सुविधा मुहैया कराने के लिये उपजिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित द्वारा आठ टीमें गठित की गयी है। जो तटवर्ती आठ गांवों  में तैनात रह कर स्थित पर नजर बनाये रखेंगीं। जिनमें मनसुखपुरा,पिनाहट पुराभगवान,सिमराई,उमरैठा,बासोनी खैडा राठौर,नंदगंवा आदि गांव शामिल है।

खतरे के निशान से दस मीटर नीचे है नदी का जलस्तर 

चंबल नदी में आये बरसात के पानी से जलस्तर दस मीटर बढ़कर 122 मीटर पर पहुंच गया है। जबकि खतरे का निशान 132 मीटर पर है।वर्तमान में नदी का जलस्तर खतरे के निशान से दस मीटर निचे है। वही नदी के बहाब की गति बहुत तेज है। जिससे खतरे के निशान तक पहुचने में ज्यादा समय नही लगेगा।

-इन इन गांवों में रहता है नदी से बाढ़ का खतरा 

चंबल नदी का जलस्तर बढने से बाह तहसील के इन गांवों में बाढ़ का खतरा रहता है। रैहा,बरैण्डा,क्योरी बीचकापुरा,बासोनी,गुढा,गहरा,रानीपुरा,भटपुरा,झरना का पुरा,सिमराई,मऊ की मढैया है। नदी का जलस्तर बढने ही इन गांवों में पानी भरना शुरू हो जाता है। सम्पर्क मार्ग बंद हो जाते है जिससे इनका तहशील मुख्यालय से सम्पर्क टूट जाता है।

-दिनभर बंद रहा स्टीमर 

चंबल नदी के बहाब की गति व बढ़ते जलस्तर को देखते हुऐ खतरे की आशंका से पिनाहट घाट पर लोक निर्माण विभाग द्वारा आवागमन के लिये संचालित स्टीमर को सुबह आठ बजे बंद करा दिया गया जो दिनभर बंद रहा।

🕔 विष्णु सिकरवार

28-07-2021-

आगरा। मध्यप्रदेश राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से बारिस का पानी चंबल नदी में आने से चंबल नदी भी तेज उफान आ गया है। वही एक दिन में दस मीटर पानी बढ जाने से शासन प्रशासन...

Read Full Article
टीकाकरण सत्र का डीएम ने किया निरीक्षण

टीकाकरण सत्र का डीएम ने किया निरीक्षण148

👤28-07-2021-
बहराइच 28 जुलाई। बैठक के उपरान्त कोविड-19 टीकाकरण का जायजा लेने के उद्देश्य से नानपारा के मोहल्ला जुबलीगंज के डालमिया धर्मशाला में संचालित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों से टीकाकरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही दिव्यांग जयचन्द का टीकाकरण भी अपने समक्ष कराया। इस अवसर पर एसडीएम नानपारा राम आसरे वर्मा, सीओ नानपारा डा. जंग बहादुर यादव, डीसीओ शैलेश कुमार मौर्या, सीवीओ डा. बलन्त सिंह, तहसीलदार नानपारा अमरचन्द्र वर्मा व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

28-07-2021-

बहराइच 28 जुलाई। बैठक के उपरान्त कोविड-19 टीकाकरण का जायजा लेने के उद्देश्य से नानपारा के मोहल्ला जुबलीगंज के डालमिया धर्मशाला में संचालित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण कर...

Read Full Article
डीएम की अध्यक्षता में चीनी मिल नानपारा की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक सम्पन्न

डीएम की अध्यक्षता में चीनी मिल नानपारा की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक सम्पन्न 346

👤28-07-2021-

बहराइच 28 जुलाई। श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल नानपारा की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक गोल्डेन पाम लाज नानपारा में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा सचिव/प्रधान प्रबन्धक प्रदीप त्रिपाठी को बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ करने के लिए निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान गत बैठक के कार्यवाही की पुष्टि तथा सत्र 2020-21 तक बनाये गये नये सदस्यों का अनुमोदन सर्वसम्मति से सदस्यों द्वारा किया गया। वर्ष 2021-22 के लिए चीनी मिल समिति हेतु संघ द्वारा स्वीकृत बजट के अनुमोदन पर विचार, आगामी पेराई सत्र 2021-22 हेतु गन्ना क्षेत्रों में आयी कमी के कारण मिल को आवश्यकतानुसार कम गन्ना प्राप्त होने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए चीनी मिल समिति के 05 क्रय केन्द्र जो एैरा चीनी मिल को अभ्यर्पित है, उसे पुनः चीनी मिल नानपारा आवंटित करने पर विचार किया गया। इसके अलावा समितियों को बहराइच समिति में सम्मिलित करने व अन्य बिन्दुओं पर भी विचार विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिये गये। 
पेराई सत्र 2021-22 के लिए कैश क्रेडिट लिमिट की स्वीकृति के विचार पर चर्चा के दौरान प्रधान प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि 121 करोड़ 52 लाख रूपये कैश क्रेडिट लिमिट, 35 लाख रूपये स्टोर हायपोफिकेशन तथा 03 करोड़ 48 लाख रूपये मिल के मरम्मत हेतु प्रस्तावित है। इस पर सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया गया। आगामी पेराई सत्र 2021-22 हेतु गन्ना क्षेत्रों में आयी कमी के कारण मिल को आवश्यकतानुसार कम गन्ना प्राप्त होने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए चीनी मिल समिति के 05 क्रय केन्द्र जो एैरा चीनी मिल को अभ्यर्पित है, उसे पुनः चीनी मिल नानपारा को आवंटित करने के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श के दौरान सदस्यों द्वारा प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। समितियों को बहराइच समिति में सम्मिलित करने के प्रस्ताव को भी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया गया। 
चीनी मिल में गन्ना किसानों के ठहरने की बेहतर व्यवस्था के सम्बन्ध में जिलाधिकारी डॉ चन्द्र द्वारा जिला गन्नाधिकारी, प्रगतिशील किसान योगेन्द्र प्रताप सिंह ‘बैजू सिंह’ व शिवशंकर सिंह को अधिकृत किया गया कि किसानो के ठहरने की सुदृढ़ व्यवस्था के सम्बन्ध में अपना महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान करेंगे। बैठक के अन्त में जिलाधिकारी ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व गन्ना मंत्री सुरेश राणा के नेतृत्व में किसानों के हितों का ध्यान रखा जा रहा है और गन्ना मूल्य का भुगतान भी समय से सुनिश्चित कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों के हित को दृष्टिगत रखते हुए प्रस्तावों पर गम्भीर विचार-विमर्श कर सर्वसम्मति से निर्णय लिये गये। उन्होंने कहा कि पेराई सत्र के दौरान किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए मिल प्रशासन पुख्ता प्रबन्ध करें तथा गन्ना मूल्य का भुगतान भी समय से सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने कहा कि किसानों के हित को ध्यान में रखकर एडीशनल बाइडिंग की प्रकिया शुरू की जाय। मिल के महाप्रबन्धक व जिला गन्नाधिकारी किसानों का सुझाव प्राप्त करते हुए उसका अध्यन कर शासन को भेजा जाय। बैठक के दौरान डेलीगेट्स योगेन्द्र प्रताप सिंह, शिवशंकर सिंह सहित अन्य डेलीगेट्स द्वारा भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। 
बैठक के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 से तहसील नानपारा के ग्राम महरू, लखैयाकला, लालबोझी, मझौव्वा भुलौरा व नानपारा देहाती के मृतक कृषकों के 12 उत्तराधिकारियों को खतैनी का वितरण भी किया। इस अवसर पर एसडीएम नानपारा राम आसरे वर्मा, सीओ नानपारा डा. जंग बहादुर यादव, डीसीओ शैलेश कुमार मौर्या, सीवीओ डा. बलन्त सिंह, तहसीलदार नानपारा अमरचन्द्र वर्मा, चीनीमिल के अधिकारी, कर्मचारी, डेलीगेट्स सुशीला देवी सहित अन्य डेलीगेट्स मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

28-07-2021-


बहराइच 28 जुलाई। श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल नानपारा की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक गोल्डेन पाम लाज नानपारा में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में...

Read Full Article
सूर्या हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने की पत्रकार से अभद्रता

सूर्या हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने की पत्रकार से अभद्रता128

👤28-07-2021-
जगदीशपुर अमेठी ।दवा कराने गए पत्रकार के साथ अस्पताल कर्मियों ने मास्क को लेकर की अभद्रता और मारपीट पर हुए आमादा भुक्तभोगी ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की ।
जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 16में स्थित सूर्या हॉस्पिटल हमेशा किसी न किसी मामले को लेकर अखबारों के पन्नों पर अपनी सुर्खियाँ बटोरता हुआ दिखाई पड़ता है वहीं भाई की दवा कराने गये पत्रकार के साथ अस्पताल स्टाफ द्वारा की गई अभद्रता का वीडियो बनाने पर मारपीट का प्रयास किया और मारपीट का प्रयास करते हुए  मोबाईल छीनकर वीडियो डिलीट कर दिया तथा लोगों के बीच बचाव करने पर उसकी जान बची ।जानकारी के अनुसार दैनिक समाचार पत्र लखनऊ का अभियान के ब्यूरो चीफ असद हुसैन 26जुलाई को देर रात अपने भाई को लेकर ईलाज हेतु सूर्या हास्पिटल पहुंचे जहां उसे ईलाज हेतु भर्ती कराया वहीं दूसरे दिन सुबह पहुंचने पर गार्ड ने मास्क खरीदने के लिए कहा तो पत्रकार मास्क खरीदने के लिए अस्पताल परिसर में मास्क बेंच रहे कर्मचारी ने उसका दाम मूल्य से अधिक बताया तो पत्रकार ने बाहर से खरीदने को कहा तत्पश्चात गार्ड ने अनाप सनाप बोलना शुरू कर दिया बात बढ़ती देख पत्रकार ने अपना मोबाइल निकाल कर  घटना की वीडियो बनाने लगा ।इस दौरान अपने साथ हो रही घटना का वीडियो बनाता देखकर अस्पताल स्टाफ आग बबूला हो गए और इकट्ठा होकर मारपीट पर उतारू हो गए और गाली गलौज करते हुए पत्रकार का मोबाईल छीनकर रख लिया वहीं कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा बीच बचाव करने पर उसकी जान बची ।जिसकी जानकारी होने पर स्थानीय पत्रकारों ने इसकी कड़ी निन्दा की ।वहीं पीड़ित पत्रकार ने स्थानीय थाना कमरौली मे तहरीर देकर मामले से अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की है ।इस मौके पर जगदीशपुर व कमरौली के सभी पत्रकार मौजूद रहे ।

🕔इसराक अहमद

28-07-2021-

जगदीशपुर अमेठी ।दवा कराने गए पत्रकार के साथ अस्पताल कर्मियों ने मास्क को लेकर की अभद्रता और मारपीट पर हुए आमादा भुक्तभोगी ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर कार्यवाही...

Read Full Article
अवैध शस्त्र व जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध शस्त्र व जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार187

👤28-07-2021-
रायबरेली/बछरावां
बछरावां रायबरेली। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत स्थानीय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर सुखराम पुत्र सुकरू निवासी ग्राम  झाम खेड़ा मजरे अटरा थाना बछरावां को झामखेड़ा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसकी तलाशी में एक अदद अवैध तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 385/2021 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक श्रीमती नीलम यादव, कांस्टेबल गण राहुल कुमार, अजय तिवारी व हेमराज मौजूद रहे।

🕔बलवंत कुमार

28-07-2021-

रायबरेली/बछरावां
बछरावां रायबरेली। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत स्थानीय पुलिस टीम द्वारा...

Read Full Article
आरसीसीपीएल प्राइवेट लिमिटेड ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सौंपी स्वास्थ्य सामग्री

आरसीसीपीएल प्राइवेट लिमिटेड ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सौंपी स्वास्थ्य सामग्री700

👤28-07-2021-

रायबरेली/बछरावां
बछरावां रायबरेली। बछरावां नगर व क्षेत्र वासियों के कोविड-19 व आगामी तीसरी लहर से बचाव के लिए आरसीसीपीएल प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर मैनेजर हरबंस मिश्रा व उनकी टीम द्वारा उपजिलाधिकारी महाराजगंज सविता यादव व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ ए.के. जैसल की मौजूदगी में कोविड से बचाव में उपयोग आने वाली स्वास्थ्य सामग्री 02 कंसंट्रेटर, 02 बॉक्स सैनिटाइजर, 15 पैकेट फेस मास्क, 10 ऑक्सीमीटर, 10 थर्मल स्कैनर, 15 पैकेट सर्जिकल ग्लब्स व आम जनमानस को महामारी से जागरूक करने के लिए महामारी से बचाव के तरीकों से विज्ञापित 08 बैनर सौंपा। सीनियर मैनेजर हरबंस मिश्रा ने बताया कि महामारी से बचाव के लिए फैक्ट्री द्वारा क्षेत्रवासियों को सतत जागरूक किया जा रहा है व स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। उन्होंने आगे बताया कि क्षेत्र के लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आरसीसीपीएल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मेडिकल फैसिलिटी सेंटर का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है, जिसकी शुरुआत फैक्ट्री के पास शीघ्र की जाएगी, मेडिकल फैसिलिटी सेंटर खुलने से आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो सकेगी।  इस मौके पर एन बी ओझा, देवीदास दिनकर, सौरभ शर्मा, जितेंद्र वर्मा, डॉ हुमा कौशर, डॉ आर के सैनी, एच ई ओ नंदलाल, फार्मासिस्ट वीके सैनी, विकास कुमार, दीपा मनराल, दीपा रावत, मिथिलेश पांडे व धर्मेंद्र सिंह मौजू द रहे।

🕔 बलवंत कुमार

28-07-2021-


रायबरेली/बछरावां
बछरावां रायबरेली। बछरावां नगर व क्षेत्र वासियों के कोविड-19 व आगामी तीसरी लहर से बचाव के लिए आरसीसीपीएल प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर मैनेजर हरबंस...

Read Full Article
बारिश होने से खिले किसानों के चेहरे, लघु सीमांत किसान करने लगे धान की रोपाई

बारिश होने से खिले किसानों के चेहरे, लघु सीमांत किसान करने लगे धान की रोपाई588

👤28-07-2021-

डलमऊ रायबरेली,बुधवार सुबह शुरू हुई बारिश से सीमांत किसानों ने राहत की सांस ली है। बारिश से जहां खेत पानी से लबालब भर गए वहीं इसको लेकर किसानों ने भी राहत की सांस भरी। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल गयी।उधर किसानों के चेहरों पर खुशी नजर आई। धान की रोपाई के लिए किसानों ने खेतों में काम शुरू कर दिया है। बुधवार सुबह से हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। इसके साथ ही धान की रोपाई का काम भी तेज हो गया है। यह बारिश फसलों के लिए संजीवनी बूटी से कम नहीं है।क्षेत्र में हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत महसूस हुई तो वहीं किसानों के चेहरों पर भी रौनक आ गई। बारिश न होने के कारण धान रोपाई के बाद खेतों में दरारें पड़ने लगी थी। जिससे किसान मायूस हो गए थे। किसान जैसे-तैसे निजी संसाधनों से अपनी फसल को बचाने में जुटे हुए थे हालांकि छोटे किसान फसल की सिंचाई व रोपाई के लिए आसमान की ओर टकटकी लगाए थे।

🕔बलवंत कुमार

28-07-2021-


डलमऊ रायबरेली,बुधवार सुबह शुरू हुई बारिश से सीमांत किसानों ने राहत की सांस ली है। बारिश से जहां खेत पानी से लबालब भर गए वहीं इसको लेकर किसानों ने भी राहत की सांस भरी।...

Read Full Article
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक कर किया बृक्षारोपण

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक कर किया बृक्षारोपण 385

👤27-07-2021-
    आगरा। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की बरौली अहीर कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम कुशवाह की अध्यक्षता में नैनाना जाट शक्ति केंद्र पर हुई। बैठक में बरौली अहीर मण्डल के प्रभारी व ब्रज क्षेत्र के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने कार्यकारिणी सदस्यों को भविष्य में पार्टी के कार्यक्रमों को निरंतर व प्रभावी ढंग से चलाने के विषय में विस्तार पूर्वक बताया। इसके साथ ही उन्होंने पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत पुलिस चौकी बुन्दू कटरा प्रांगण में विरेन्द्र अग्रवाल के करकमलों से वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर हरीमोहन कुशवाह दीपक वर्मा लोधी महामंत्री हेत सिंह लोधी मंत्री  देवेंद्र सिंह वरिष्ट नेता ऋषि अग्रवाल जितेंद्र रावत सेक्टर प्रभारी गोविंद सिंह चाहर हाकिम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

27-07-2021-

    आगरा। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की बरौली अहीर कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम कुशवाह की अध्यक्षता में नैनाना जाट शक्ति केंद्र पर...

Read Full Article
टीडीआई मॉल के पास बंद एपोरियम में रात को जुए की महफिल सजी थी सूचना मिलने पर पुलिस ने मारा छापा

टीडीआई मॉल के पास बंद एपोरियम में रात को जुए की महफिल सजी थी सूचना मिलने पर पुलिस ने मारा छापा95

👤27-07-2021-

आगरा। आगरा के ताजगंज स्थित टीडीआई मॉल के पास बंद एपोरियम में रात को जुए की महफिल सजी थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने यहां छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने 19 जुआरियों को पकड़ लिया। उनके पास से 2.13 लाख रुपये बरामद किए। पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिए गए।
थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि रात को पुलिस टीडीआई मॉल के पास चेकिंग कर रही थी। तभी सूचना मिली कि एमएस कॉटेज इंडस्ट्री में जुआ खेला जा रहा है। यह एंपोरियम है। रविवार को बंद था। इसकी जानकारी पर पुलिस पहुंच गई। अंदर लोग जुआ खेल रहे थे। पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। 19 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। 
आरोपियों के पास से 2.13 लाख रुपये, 21 मोबाइल और ताश की गड्डी मिली। पकडे़ गए लोगों में सभी व्यापारी हैं। सुमित शर्मा जुआ करा रहा था। जुआरियों के पकड़े जाने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग भी पहुंच गए। इस पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को लगाकर लोगों को घर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपियों में ताजगंज निवासी नौशाद, राजन, अकरम, अमित राठौर, अमित कुमार, निर्भय कुमार, धौलपुर निवासी दिलीप, आमिर, राजेश गर्ग, सदर निवासी सुरेश चंद, दीपक कुमार, आयुष कुमार, राहुल कुमार, सुमित कुमार शर्मा, हरीपर्वत निवासी सोनू, बल्केश्वर निवासी शुभम बंसल, शमसाबाद निवासी लोकेश, बसंत कुमार और बाह निवासी राकेश हैं।

🕔 विष्णु सिकरवार

27-07-2021-


आगरा। आगरा के ताजगंज स्थित टीडीआई मॉल के पास बंद एपोरियम में रात को जुए की महफिल सजी थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने यहां छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने 19 जुआरियों को पकड़...

Read Full Article
कोबिड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ब्लॉक में शत प्रतिशत वैक्सिनेशन को सुनिश्चित करने के लिए चलाये जा रहे है

कोबिड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ब्लॉक में शत प्रतिशत वैक्सिनेशन को सुनिश्चित करने के लिए चलाये जा रहे है947

👤27-07-2021-

रूदौलीअयोध्यासामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रूदौली   के परिसर में पानी संस्थान अयोध्या और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्टॉफ रुदौली के सहयोग से कोबिड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ब्लॉक में शत प्रतिशत वैक्सिनेशन को सुनिश्चित करने के लिए चलाये जा रहे प्रोजेक्ट रूरल आउटरीच प्रोग्राम फॉर कोविड-19 वैक्सिनेशन एंड लाइवलीहुड ै सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉक्टर पी० के०गुप्ता ने दीप प्रज्वलित करके किया,प्रोग्राम के परियोजना निदेशक जगदीश गिरी जी द्वारा परियोजना का उद्देश्य एवम मुख्य गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया, मुख्य अतिथि.... के द्वारा शत प्रतिशत कोविड-19 वैक्सिनेशन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए रणनीति एवम सुझाव पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में बी पी एम आशुतोष जी,बी सी पी एम विकास जी ब्लाक समन्वय आदित्य मिश्रा सह ब्लॉक समन्वय अभिमन्यू सिंह के साथ समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्टॉफ ने भाग लिया
शत प्रतिशत वैक्सिनेशन को पूरा करने के लिए सभी ने अपने विचार , सुझाव प्रस्तुत किये

🕔मोहम्मद फहीम संवाददाता

27-07-2021-


रूदौलीअयोध्यासामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रूदौली   के परिसर में पानी संस्थान अयोध्या और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्टॉफ रुदौली के सहयोग से कोबिड प्रोटोकॉल...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article