Back to homepage

Latest News

लॉकडाउन के बीच दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आ रहे हैं अमिताभ बच्चन, आज रात 9 बजे सोनी टीवी पर करेंगे खुलासा

लॉकडाउन के बीच दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आ रहे हैं अमिताभ बच्चन, आज रात 9 बजे सोनी टीवी पर करेंगे खुलासा621

👤06-04-2020-
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन का ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में उन्होंने बताया है कि वे आज रात 9 बजे कुछ नया और  दिलचस्प प्रोजोक्ट लाने वाले हैं। गौरतलब है कि सोनी टीवी ने अमिताभ की एक वीडियो आपने ऑफिशियल चैनल पर शेयर किया है, जिसमें अमिताभ कहते नजर आ रहे हैं कि ये एक अद्भुत, अकल्पनीय और असाधारण प्रयत्न है जो ना पहले कभी देखा गया है और ना कभी हुआ है। एक संकल्प है, आपके लिए, हम सबके लिए। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के जारी एक स्टेटमेंट के अनुसार,  अमिताभ बच्चन द्वारा शुरू किए गए इस पहल पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया और कल्याण ज्वेलर्स ने सपॉर्ट किया है, जिसमें देशभर के 1 लाख घरों में महीने भर का राशन पहुंचाया जाएगा। सोनी के इस ट्वीट को अमिताभ ने इस वीडियो को ट्विटर पर रिट्वीट भी किया और कैप्शन में लिखा- हम एक परिवार हैं, लेकिन ये हमारा प्रयत्न है एक बेहतर और बड़े परिवार के लिए। अब अमिताभ के फैंस उनके इस प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन के पास अभी कई फिल्में हैं। वह अयान मुखर्जी की फिल्म \'ब्रह्मास्त्र\', सूजीत सरकार की फिल्म \'गुलाबो सिताबो\', रुमी जाफरी की फिल्म \'चेहरे\' और नागराज मंजुले की फिल्म \'झुंड\' में नजर आएंगे।

🕔 एजेंसी

06-04-2020-
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन का ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में उन्होंने बताया है कि वे आज रात 9 बजे कुछ नया और  दिलचस्प प्रोजोक्ट लाने वाले हैं।...

Read Full Article
कोविड-19: अकेले ही शारीरिक और मानसिक चुनौतियों से जूझने को मजबूर हैं गर्भवती महिलाएं

कोविड-19: अकेले ही शारीरिक और मानसिक चुनौतियों से जूझने को मजबूर हैं गर्भवती महिलाएं137

👤04-04-2020-
जब पूरी दुनिया कोविड-19 संक्रमण से निपटने के लिए संघर्ष कर रही है और इसे काबू करने के लिए लॉकडाउन एवं सामाजिक दूरी बनाने जैसे कदम ही एकमात्र उपाय नजर आ रहे हैं, ऐसे में गर्भवती महिलाओं के लिए अपनी शारीरिक एवं मानसिक चुनौतियों से अकेले लड़ना बेहद मुश्किल हो गया है क्योंकि उन्हें इसी समय में किसी के साथ की सर्वाधिक आवश्यकता होती है।कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच गर्भवती महिलाओं को कई अप्रत्याशित परिस्थितियों से जूझना पड़ रहा है। हांगकांग में पहले लोकतंत्र समर्थक हिंसक प्रदर्शनों और उनके खिलाफ आंसू गैस छोड़ने जैसी कार्रवाई के कारण और फिर कोरोना वायरस महामारी के चलते जैमी चुई को गर्भधारण के बाद से लगभग नौ महीने अपने घर में अकेले ही रहना पड़ा और अब जब वह बच्चे को जन्म देने वाली है, तो ऐसे में भी उनके साथ कोई नहीं होगा और उनके पति कई दिन बाद ही अपने बच्चे को देख पाएंगे।
 हांगकांग और चीन ने मातृत्व इकाइयों में संक्रमण रोकने के लिए दुनिया के सबसे कड़े कदम उठाए हैं: गर्भवती महिला के पति को भी सरकारी अस्पताल की प्रसूति इकाइयों, प्रसव इकाइयों और प्रसवोत्तर इकाइयों में जाने की अनुमति नहीं है। इसके कारण कई महिलाओं को गर्भावस्था की कई प्रकार की समस्याओं और संक्रमण के भय से अकेले की लड़ना पड़ रहा है। इस समय अस्पतालों पर भी अत्यधिक दबाव के कारण संसाधनों का अभाव है।
    चुइ ने कहा, \'\'सच कहूं तो मैं घबराई हुई हूं। मुझे नहीं पता कि मैं और क्या कर सकती हूं। उन्होंने कहा कि उन्हें सर्वाधिक तनाव इस बात का है कि अस्पताल में किसी को साथ आने की अनुमति नहीं है। प्रसव के दौरान अपने साथी के साथ जाने पर प्रतिबंध लगाना विश्व स्वास्थ्य संगठन की \'सुरक्षित प्रसव जांच सूची के खिलाफ है। संगठन के अनुसार प्रसव के दौरान महिला के साथ कोई भरोसेमंद व्यक्ति होना चाहिए।न्यूयार्क के कुछ अस्पतालों में भी इसी प्रकार का प्रतिबंध लगाने की कोशिश की गई थी लेकिन लोगों के विरोध जताने पर राज्यपाल एंड्रयू कुओमो ने यह सुनिश्चित करने के लिए कार्यकारी आदेश जारी किया कि \'कोई महिला बच्चे को जन्म देने के समय अकेली नहीं होगी। चीन और हांगकांग में गर्भवती महिलाएं यदि अपने साथी को साथ लाना चाहती हैं तो उन्हें निजी अस्पताल में प्रसव कराना पड़ रहा है जहां 10,000 डॉलर खर्च करने पड़ते हैं अन्यथा उनके पास सरकारी अस्पतालों में अकेले ही चुनौतियों से जूझने का विकल्प है।
 मकाउ में रह रही कनाडाई दाई और लोक स्वास्थ्य अनुसंधानकर्ता का कहना है कि इस प्रकार का प्रतिबंध समस्या पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाएं पहले ही बच्चे के वायरस से संक्रमित होने या थकी हुई चिकित्सकीय टीम को लेकर चिंतित हैं, ऐसे में उनकी चिंता को और बढ़ाने से उनका प्रसव बेहद मुश्किल हो सकता है। हालांकि शिशुओं में कोरोना वायरस संक्रमण और इससे मौत की संख्या बहुत कम है लेकिन हाल में अमेरिका में इस बीमारी संबंधी जटिलताओं के कारण छह माह के बच्चे की मौत हुई है। उल्लेखनीय है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख के पार चली गई है तथा 50,000 लोग जान गंवा चुके हैं।
🕔 एजेंसी

04-04-2020-
जब पूरी दुनिया कोविड-19 संक्रमण से निपटने के लिए संघर्ष कर रही है और इसे काबू करने के लिए लॉकडाउन एवं सामाजिक दूरी बनाने जैसे कदम ही एकमात्र उपाय नजर आ रहे हैं, ऐसे में गर्भवती...

Read Full Article
'देख भाई देख' को बेटों संग नहीं देखना चाहती हैं उर्वशी ढोलकिया

'देख भाई देख' को बेटों संग नहीं देखना चाहती हैं उर्वशी ढोलकिया409

👤04-04-2020-
कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। ऐसे में सरकार टीवी पर पुराने सीरियल्स की वापसी कर रही है। इसमें एक प्रचलित सीरियल देख भाई देख का नाम भी शामिल है। इस बात से शो का हिस्सा रहीं उर्वशी ढोलकिया काफी खुश हैं लेकिन उन्होंने कहा है कि वह शो को बेटों के साथ नहीं देखना चाहती हैं। उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया।  उर्वशी ने कहा, \'मेरे बेटों ने \'देख भाई देख\' के कुछ एपिसोड्स को यूट्यूब पर देखा हुआ है। मैं इसके दोबारा टीवी पर आने के बाद इसे उनके साथ नहीं देखूंगी। मुझे लगता है कि अगर मैंने इसे उनके साथ देखा तो मैं अपनी हंसी नहीं रोक पाउंगी।\' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस शो का रीमेक बनना चाहिए और यह लोगों को जरूर पसंद आएगा।\r\nस्पॉटबॉय से बात करते हुए उर्वशी ढोलकिया ने बताया, \'मुझे लगता है इस शो को एक बार फिर से बनाया जाना चाहिए। इसका रीमेक टीवी की दुनिया में धमाल मचा देगा। आजकल तो वैसे भी किसी शो में लीप आना बड़ी बात नहीं है। ऐसे में हम लीप के साथ इस शो की कहानी दर्शकों को दिखा सकते हैं। इसकी कास्ट तलाशने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी। यह पहला ऐसा टीवी शो था जो कि मल्टी कैमरा सेटअप पर फिल्माया गया था। मुझे इस शो का हिस्सा बनने का आज भी गर्व होता है।\'\r\nबता दें कि सीरियल देख भाई देख का प्रसारण टीवी पर 1993 में शुरू हुआ था। इस शो में उर्वशी के अलावा शेखर सुमन, भावना बलसावर, नवीन निश्चल , फरीदा जलाल, देवेन भोजानी , सुष्मा सेठ और अमर उपाध्याय के अलावा कई कलाकारों ने काम किया है।
🕔 एजेंसी

04-04-2020-
कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। ऐसे में सरकार टीवी पर पुराने सीरियल्स की वापसी कर रही है। इसमें एक प्रचलित सीरियल देख भाई देख का नाम भी शामिल...

Read Full Article
लॉकडाउन के चलते जालंधर की हवा हो गई इतनी साफ कि दिखने लगे हिमाचल के पहाड़

लॉकडाउन के चलते जालंधर की हवा हो गई इतनी साफ कि दिखने लगे हिमाचल के पहाड़598

👤04-04-2020-
कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते सभी लोग अपने घरों में है। 21 दिनों के लॉकडाउन में घर में रहने की कई चुनौतियां हैं लेकिन इस लॉकडाउन का एक सकारात्मक पहलू पर्यावरण स्वच्छता से जुड़ा नजर आया। जहां शहरों में प्रदूषण का स्तर काफी कम देखने को मिला, वहीं इससे हवा भी काफी साफ हो गई है।\r\nएक सुखद खबर जालंधर से आई है। पंजाब में हवा के स्त र में जबरदस्तं सुधार देखने को मिला है।हिमाचल प्रदेश में हिमालय पर्वत की धौलाधार रेंज के पहाड़ जालंधर से दिखाई दे रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में धौलाधार पर्वत श्रृंखला कांगड़ा और मंडी जिले के बीच फैली हुई है। इस खबर को हिमाचल प्रदेश टूरिज्म ने ट्वीट करके लोगों से शेयर किया। \r\nलुधियाना जो कि आमतौर पर देश के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है, वह 23 मार्च को भारत के सबसे साफ शहर की सूची में शामिल हो गया था। धौलाधार को \'सफेद पर्वत\' के नाम से भी जाना जाता है। यह हिमाचल प्रदेश में स्थित पर्वतमाला है। यह राज्य के पश्चिम में चम्बा जिले से शुरू होकर पूर्व में किन्नौर जिले से जाते हुए उत्तराखंड से होते हुए पूर्वी असम तक फैली हुई है।\r\nइन पहाड़ों को देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से धर्मशाला पहुंचते हैं। लेकिन हवा में दूर हुए प्रदूषण के चलते यह पर्वत श्रृंखला जालंधर के लोगां को अपने घरों से ही दिखने लगी है। यह देखकर स्थानीय लोग बेहद उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। साथ ही वरिष्ठ जनों का कहना है कि उन्होंने एक पीढ़ी बाद ऐसा अद्भुत नजारा देखा है। 
भारत में भी गाड़ियों की आवाजाही रुकी हुई है और फैक्ट्रिथयां पूरी तरह से बंद हैं। राष्ट्री य राजधानी दिल्लीो में जहां आमतौर पर हवा बेहद खराब रहती है वहां भी पिछले हफ्ते AQI 95 से नीचे दर्ज किया गया। कोरोना वायरस की खबरों के बीच इस खबर को लॉकडाउन के एक सुखद पहलू के तौर पर देखा जा रहा है। 
🕔 एजेंसी

04-04-2020-
कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते सभी लोग अपने घरों में है। 21 दिनों के लॉकडाउन में घर में रहने की कई चुनौतियां हैं लेकिन इस लॉकडाउन का एक सकारात्मक पहलू पर्यावरण स्वच्छता से...

Read Full Article
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सामने आए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण-पीएम-केयर्स फंड में दिये पैसे

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सामने आए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण-पीएम-केयर्स फंड में दिये पैसे419

👤04-04-2020-
कोरोना से जंग ने पूरी दुनिया को एक जैसा कर दिया है। आम लोगों से लेकर नामी चेहरों तक सब अपने घरों में बंद हैं। अगर फिल्मी सितारों की बात की जाए तो कोरोना और लॉकडाउन की वजहों से फिल्में रिलीज नहीं हो रही हैं। ऐसे में दुनियाभर में शूटिंग करने वाले फिल्मी कलाकार अपनों के साथ पल बिता रहे हैं। वहीं पीएम मोदी ने एक राहत कोष की जानकारी सोशल मीडिया पर देश को दी, जिसमें उन्होंने कहा कि दान दी गई राशि का इस्तेमाल देश की किसी भी विपदा से लड़ने के खिलाफ किया जाएगा। इस एलान के साथ ही कई बॉलीवुड सितारों ने लाखों-करोड़ों रुपये दान दिए हैं। कोरोना से जारी जंग जीतने के लिए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपना हाथ बढाया है। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने पीएम केयर्स फंड में कितना राशि डोनेट किया है इस बारें में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कोरोना रिलीफ फंड में डोनेशन देने की बात खुद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से की है। इन दोनों ने एक जैसा ही पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि  मौजूदा परिस्थितियों में छोटे से छोटा प्रयास भी मायने रखता है। हम पूरी विनम्रता के साथ पीएम-केयर्स फंड में योगदान देने का संकल्प लेते हैं और आशा है कि आप भी इसमें योगदान देंगे। इस संकट की घड़ी में हम सब एक साथ हैं। जय हिंद!  रणवीर-दीपिका के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस उनकी तारीफ करते हुए कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि कोरोना जंग में अभी तक ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, वरुण धवन, सलमान खान, शाहरुख खान, शिल्पा शेट्टी, माधुरी दीक्षित, करीना और करिश्मा कपूर के साथ ही साथ बॉलीवुड के कई सितारों का नाम शामिल है।
🕔 एजेंसी

04-04-2020-
कोरोना से जंग ने पूरी दुनिया को एक जैसा कर दिया है। आम लोगों से लेकर नामी चेहरों तक सब अपने घरों में बंद हैं। अगर फिल्मी सितारों की बात की जाए तो कोरोना और लॉकडाउन की वजहों...

Read Full Article
घर में वर्कआउट करने के ऐसे कमाल के टिप्स क्या आपने कभी ट्राई किए हैं? सेलिब्रिटीज भी कर रहे हैं फॉलो

घर में वर्कआउट करने के ऐसे कमाल के टिप्स क्या आपने कभी ट्राई किए हैं? सेलिब्रिटीज भी कर रहे हैं फॉलो453

👤03-04-2020-
लॉकडाउन के दौरान घर में रहना किसी चुनौती से कम नहीं है। खासकर उन लोगों के लिए जो अपनी फिटनेस का बेहद ख्याल रखते हैं। हम आपकी मुश्किल आसान करते हुए आपके लिए कुछ ऐसे होम वर्कआउट के आइडियाज लेकर आए हैं, जिन्हें आप घर पर रहकर ही घर सकते हैं। खास बात यह है कि कई सेलिब्रिटी भी यह वर्कआउट टिप्स ट्राई कर चुके हैं।\r\nबच्चे को पीठ पर बैठाकर पुशअप 
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने लॉकडाउन के दौरान इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने बच्चे जॉडन को पीठ पर बैठाकर पुशअप्स कर रही हैं।\r\n \r\nगमला वेट लिफ्टिंग ट्रिक 
एक्ट्रेस रिया चक्रवती ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे गमले के साथ वर्कआउट करते हुए नजर आ रही हैं। \r\nटॉयलेट पेपर रोल्स वर्कआउट 
हेल्थ और फिटनेस एक्सपर्ट डैनी पांडे ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे टॉयलेट पेपर रोल्स के साथ वर्कआउट करती हुई नजर आ रही हैं।\r\n 
🕔 एजेंसी

03-04-2020-
लॉकडाउन के दौरान घर में रहना किसी चुनौती से कम नहीं है। खासकर उन लोगों के लिए जो अपनी फिटनेस का बेहद ख्याल रखते हैं। हम आपकी मुश्किल आसान करते हुए आपके लिए कुछ ऐसे होम वर्कआउट...

Read Full Article
दीपिका पादुकोण ने सोते हुए रणवीर सिंह के माथे पर लगाया ‘हस्बैंड’ का लेबल, अर्जुन कपूर ने लिए मजे

दीपिका पादुकोण ने सोते हुए रणवीर सिंह के माथे पर लगाया ‘हस्बैंड’ का लेबल, अर्जुन कपूर ने लिए मजे433

👤03-04-2020-
दीपिका पादुकोण को अपनी चीजें ठीक से रखना पसंद है। हर चीज उन्हें ऑर्गेनाइज चाहिए। 21 दिन के लॉकडाउन की वजह से दीपिका पादुकोण घर पर हैं और वह इस दौरान क्या-क्या कर रही हैं, उससे जुड़ी फोटो वह सोशल मीडिया पर फैन्स संग शेयर कर रही हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण ने सोते हुए रणवीर सिंग के माथे पर हस्बैंड का टैग लगाकर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है। \r\nजैसे ही दीपिका पादुकोण ने पति रणवीर सिंह की यह फोटो शेयर की, अर्जुन कपूर ने कमेंट कर मजे लेने शुरू कर दिए। इसके अलावा शायद पति रणवीर को उनका यह फोटो अपलोड करना अच्छा नहीं लगा और उन्होंने कमेंट कर थोड़ा गुस्सा किया। रणवीर लिखते हैं कि मैरी कॉन्दो (जानी-मानी जापानी ऑर्गेनाइजर) की बच्ची, तुम इसे काफी ज्यादा कर रही हो, देख लूंगा मैं तुझे। वहीं अर्जुन कपूर रणवीर सिंह के लिए कमेंट करते हुए लिखते हैं कि यह पुरुष ही नहीं महापुरुष है। इससे पहले दीपिका पादुकोण ने दो फोटोज़ शेयर कीं, जिसमें से एक में वह जूस पीती नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी फोटो में वह फ्रूट का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं। ऐसे में वरुण धवन ने दीपिका की फोटो पर कमेंट करते हुए एक सवाल किया है। सवाल एक तरह से देखा जाए तो सीरियस भी है और फनी भी। वरुण धवन एक्ट्रेस से पूछते हैं कि आप हर समय नाइट सूट में क्यों रहती हैं? एक्ट्रेस जवाब देते हुए कहती हैं कि वरुण धवन, क्योंकि मैं कभी-भी किसी-भी समय आराम से सो सकती हूं।   
🕔 एजेंसी

03-04-2020-
दीपिका पादुकोण को अपनी चीजें ठीक से रखना पसंद है। हर चीज उन्हें ऑर्गेनाइज चाहिए। 21 दिन के लॉकडाउन की वजह से दीपिका पादुकोण घर पर हैं और वह इस दौरान क्या-क्या कर रही हैं, उससे...

Read Full Article
कोरोना वायरस के खतरे के बीच भी भारत घूमना चाहते हैं विदेशी पर्यटक, टूरिज्म पोर्टल पर आए इतने अनुरोध

कोरोना वायरस के खतरे के बीच भी भारत घूमना चाहते हैं विदेशी पर्यटक, टूरिज्म पोर्टल पर आए इतने अनुरोध623

👤03-04-2020-
पर्यटन मंत्रालय को अपने \'स्ट्रैंडेड इन इंडिया पोर्टल पर 31 मार्च तक विदेशी पर्यटकों के 500 से अधिक अनुरोध प्राप्त हुए हैं। मंत्रालय ने एक बयान में यह कहा है। 
इनमें से ज्यादा अनुरोध कोरोना वायरस संकट के चलते लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर स्वदेश लौटने या भारत में रुकने के लिये वीजा अवधि बढ़ाने के बारे में हैं। मंत्रालय ने कहा है कि भारत में छोटे शहरों या ग्रामीण इलाकों में फंसे विदेशी पर्यटकों ने इस बारे में सूचना मांगी है कि वे दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों तक कैसे पहुंच सकते हैं, जहां से वे लोग लॉकडाउन खत्म होने पर अपने-अपने देश वापस लौट सकें। 
मंत्रालय ने कहा कि यह पर्यटकों को सहायता भी पहुंचा रहा है और विदेश मंत्रालय तथा राज्य के अधिकारियों के समन्वय के साथ उनके सवालों का जवाब दे रहा है। मंत्रालय विदेशी पर्यटकों को पेश आ रही समस्याओं के बारे में संबद्ध दूतावासों के साथ भी समन्वय कर रहा है। 
पर्यटन मंत्रालय ने कहा, \'\'विदेशी पर्यटकों से मिले ज्यादातर अनुरोध उनके स्वदेश लौटने के लिये जानकारी मांगने और वापस नहीं जा सकने को ध्यान में रखते हुए भारत में वीजा अविध बढ़ाने पर गौर करने के बारे में हैं।
मंत्रालय ने कहा कि वह विदेशी पर्यटकों को पेश आ रही समस्याओं का हल उपलब्ध कराने के लिये राज्य के अधिकारियों के साथ सक्रियता से काम कर रहा है जबकि भोजन, दवा और बुजुर्ग पर्यटकों की देखभाल जैसे अनुरोध बढ़ गये हैं। मंत्रालय का होटल एवं रेस्तरां खंड उन कई होटलों के साथ नियमित रूप से संपर्क में है जहां लॉकडाउन के दौरान अतिथि ठहरे हुए हैं। साथ ही, अतिथियों को समस्या पेश आने पर संबद्ध दूतावासों के साथ समन्वय किया जा रहा। 
मंत्रालय ने कहा कि ऐसे अतिथियों की रवानगी तक होटलों से उनकी मदद करने और प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है। 
मंत्रालय ने इस समस्या से जुड़े विषयों का हल करने के लिये अपने अधिकारियों, केंद्रीय एवं क्षेत्रीय स्तरों पर, राज्य पर्यटन विभागों के प्रतिनिधियों की सदस्यता वाली एक टीम गठित की है। 
 चौबीसों घंटे चलने वाली एक हेल्पलाइन --1363--भी बनाई गई है। 

🕔tanveer ahmad

03-04-2020-
पर्यटन मंत्रालय को अपने \'स्ट्रैंडेड इन इंडिया पोर्टल पर 31 मार्च तक विदेशी पर्यटकों के 500 से अधिक अनुरोध प्राप्त हुए हैं। मंत्रालय ने एक बयान में यह कहा है। 
इनमें से ज्यादा...

Read Full Article
कोरोना वायरस के खतरे के बीच भी भारत घूमना चाहते हैं विदेशी पर्यटक, टूरिज्म पोर्टल पर आए इतने अनुरोध

कोरोना वायरस के खतरे के बीच भी भारत घूमना चाहते हैं विदेशी पर्यटक, टूरिज्म पोर्टल पर आए इतने अनुरोध763

👤03-04-2020-
पर्यटन मंत्रालय को अपने \'स्ट्रैंडेड इन इंडिया पोर्टल पर 31 मार्च तक विदेशी पर्यटकों के 500 से अधिक अनुरोध प्राप्त हुए हैं। मंत्रालय ने एक बयान में यह कहा है। 
इनमें से ज्यादा अनुरोध कोरोना वायरस संकट के चलते लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर स्वदेश लौटने या भारत में रुकने के लिये वीजा अवधि बढ़ाने के बारे में हैं। मंत्रालय ने कहा है कि भारत में छोटे शहरों या ग्रामीण इलाकों में फंसे विदेशी पर्यटकों ने इस बारे में सूचना मांगी है कि वे दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों तक कैसे पहुंच सकते हैं, जहां से वे लोग लॉकडाउन खत्म होने पर अपने-अपने देश वापस लौट सकें। 
मंत्रालय ने कहा कि यह पर्यटकों को सहायता भी पहुंचा रहा है और विदेश मंत्रालय तथा राज्य के अधिकारियों के समन्वय के साथ उनके सवालों का जवाब दे रहा है। मंत्रालय विदेशी पर्यटकों को पेश आ रही समस्याओं के बारे में संबद्ध दूतावासों के साथ भी समन्वय कर रहा है। 
पर्यटन मंत्रालय ने कहा, \'\'विदेशी पर्यटकों से मिले ज्यादातर अनुरोध उनके स्वदेश लौटने के लिये जानकारी मांगने और वापस नहीं जा सकने को ध्यान में रखते हुए भारत में वीजा अविध बढ़ाने पर गौर करने के बारे में हैं।
मंत्रालय ने कहा कि वह विदेशी पर्यटकों को पेश आ रही समस्याओं का हल उपलब्ध कराने के लिये राज्य के अधिकारियों के साथ सक्रियता से काम कर रहा है जबकि भोजन, दवा और बुजुर्ग पर्यटकों की देखभाल जैसे अनुरोध बढ़ गये हैं। मंत्रालय का होटल एवं रेस्तरां खंड उन कई होटलों के साथ नियमित रूप से संपर्क में है जहां लॉकडाउन के दौरान अतिथि ठहरे हुए हैं। साथ ही, अतिथियों को समस्या पेश आने पर संबद्ध दूतावासों के साथ समन्वय किया जा रहा। 
मंत्रालय ने कहा कि ऐसे अतिथियों की रवानगी तक होटलों से उनकी मदद करने और प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है। 
मंत्रालय ने इस समस्या से जुड़े विषयों का हल करने के लिये अपने अधिकारियों, केंद्रीय एवं क्षेत्रीय स्तरों पर, राज्य पर्यटन विभागों के प्रतिनिधियों की सदस्यता वाली एक टीम गठित की है। 
 चौबीसों घंटे चलने वाली एक हेल्पलाइन --1363--भी बनाई गई है। 

🕔tanveer ahmad

03-04-2020-
पर्यटन मंत्रालय को अपने \'स्ट्रैंडेड इन इंडिया पोर्टल पर 31 मार्च तक विदेशी पर्यटकों के 500 से अधिक अनुरोध प्राप्त हुए हैं। मंत्रालय ने एक बयान में यह कहा है। 
इनमें से ज्यादा...

Read Full Article
कोरोना वायरस के खतरे के बीच भी भारत घूमना चाहते हैं विदेशी पर्यटक, टूरिज्म पोर्टल पर आए इतने अनुरोध

कोरोना वायरस के खतरे के बीच भी भारत घूमना चाहते हैं विदेशी पर्यटक, टूरिज्म पोर्टल पर आए इतने अनुरोध725

👤03-04-2020-
पर्यटन मंत्रालय को अपने \'स्ट्रैंडेड इन इंडिया पोर्टल पर 31 मार्च तक विदेशी पर्यटकों के 500 से अधिक अनुरोध प्राप्त हुए हैं। मंत्रालय ने एक बयान में यह कहा है। 
इनमें से ज्यादा अनुरोध कोरोना वायरस संकट के चलते लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर स्वदेश लौटने या भारत में रुकने के लिये वीजा अवधि बढ़ाने के बारे में हैं। मंत्रालय ने कहा है कि भारत में छोटे शहरों या ग्रामीण इलाकों में फंसे विदेशी पर्यटकों ने इस बारे में सूचना मांगी है कि वे दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों तक कैसे पहुंच सकते हैं, जहां से वे लोग लॉकडाउन खत्म होने पर अपने-अपने देश वापस लौट सकें। 
मंत्रालय ने कहा कि यह पर्यटकों को सहायता भी पहुंचा रहा है और विदेश मंत्रालय तथा राज्य के अधिकारियों के समन्वय के साथ उनके सवालों का जवाब दे रहा है। मंत्रालय विदेशी पर्यटकों को पेश आ रही समस्याओं के बारे में संबद्ध दूतावासों के साथ भी समन्वय कर रहा है। 
पर्यटन मंत्रालय ने कहा, \'\'विदेशी पर्यटकों से मिले ज्यादातर अनुरोध उनके स्वदेश लौटने के लिये जानकारी मांगने और वापस नहीं जा सकने को ध्यान में रखते हुए भारत में वीजा अविध बढ़ाने पर गौर करने के बारे में हैं।
मंत्रालय ने कहा कि वह विदेशी पर्यटकों को पेश आ रही समस्याओं का हल उपलब्ध कराने के लिये राज्य के अधिकारियों के साथ सक्रियता से काम कर रहा है जबकि भोजन, दवा और बुजुर्ग पर्यटकों की देखभाल जैसे अनुरोध बढ़ गये हैं। मंत्रालय का होटल एवं रेस्तरां खंड उन कई होटलों के साथ नियमित रूप से संपर्क में है जहां लॉकडाउन के दौरान अतिथि ठहरे हुए हैं। साथ ही, अतिथियों को समस्या पेश आने पर संबद्ध दूतावासों के साथ समन्वय किया जा रहा। 
मंत्रालय ने कहा कि ऐसे अतिथियों की रवानगी तक होटलों से उनकी मदद करने और प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है। 
मंत्रालय ने इस समस्या से जुड़े विषयों का हल करने के लिये अपने अधिकारियों, केंद्रीय एवं क्षेत्रीय स्तरों पर, राज्य पर्यटन विभागों के प्रतिनिधियों की सदस्यता वाली एक टीम गठित की है। 
 चौबीसों घंटे चलने वाली एक हेल्पलाइन --1363--भी बनाई गई है। 

🕔tanveer ahmad

03-04-2020-
पर्यटन मंत्रालय को अपने \'स्ट्रैंडेड इन इंडिया पोर्टल पर 31 मार्च तक विदेशी पर्यटकों के 500 से अधिक अनुरोध प्राप्त हुए हैं। मंत्रालय ने एक बयान में यह कहा है। 
इनमें से ज्यादा...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article