Back to homepage

Latest News

बैंक मित्र से लूट के चारों आरोपी गिरफ्तार, लूटी रकम भी बरामद

बैंक मित्र से लूट के चारों आरोपी गिरफ्तार, लूटी रकम भी बरामद378

👤22-07-2021-

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बीते 26 जून को बैंक मित्र से हुई लूट की घटना में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लूट की रकम भी बरामद की है। आगरा: जिले की राजस्थान सीमा से लगे थाना सैंया क्षेत्र में करीब एक माह पूर्व बैंक मित्र से हुई लूट के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने चारों लुटेरों को अवैध असलहों समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लुटेरों से बैंक मित्र से हुई लूट की रकम भी बरामद कर ली है। थाना सैंया क्षेत्र की तेहरा चौकी क्षेत्र में ग्वालियर हाइवे के निकट तेहरा चौराहे के पास बृजपाल सिंह पुत्र राम सिंह निवासी नगला निहाल बिरहरू यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। घटना बीते 26 जून की है. एक बाइक पर सवार होकर तीन व्यक्ति आए। दो व्यक्ति ग्राहक सेवा केंद्र के अंदर आ गए और संचालक से बैंक खाता खुलवाने के संदर्भ में बात करने लगे और तीसरा बाइक के पास ही खड़ा रहा। ग्राहक सेवा केंद्र के अंदर घुसे व्यक्तियों में से एक ने चाकू और दूसरे ने तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी देकर काउंटर से 85 हजार की नगदी लूटकर फरार हो गए थे। जिसकी रिपोर्ट पीड़ित केंद्र संचालक ने थाना सैंया में दर्ज कराई थी।

🕔विष्णु सिकरवार

22-07-2021-


आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बीते 26 जून को बैंक मित्र से हुई लूट की घटना में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लूट की रकम...

Read Full Article
तहसील डलमऊ, लालगंज, सलोन की भूमि गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना हेतु पुनग्र्रहीत: डीएम

तहसील डलमऊ, लालगंज, सलोन की भूमि गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना हेतु पुनग्र्रहीत: डीएम847

👤22-07-2021-
रायबरेली,यूपीडा, पर्यटन भवन लखनऊ के अनुक्रम में उप जिला मुख्यालयधिकारी सलोन जिला रायबरेली के संस्तुति सहित पुनग्र्रहण प्रस्ताव व शासनादेश तथा शासकीय अधिसूचना द्वारा प्रतिनिहित अधिकारो का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने ग्राम मीरजहांपुर, परगना व तहसील सलोन जिला रायबरेली की 3 भूमि को जो अब तक उपरिवर्णित शासनादेश के अनुसार अपने अधिकार लेकर कर भूमि का जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार (समस्त परिसम्पत्तियों को सम्मिलित करते हुए) कुल मूल्य रूपये 39,67,200 (उन्तालिस लाख सरसठ हजार दो सौ) रूपये एवं पुनर्ग्रहीत भूमि का पंजीकृत मूल्य मालगुजारी का 150 गुना अर्थात् 6120 (छः हजार एक सौ बीस) रूपये होता है, इसी तरह ग्राम मीरजहापुर परगना व तहसील सलोन में जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार (समस्त परिसम्पत्तियों को सम्मिलित करते हुए) कुल मूल्य रूपये 16,15,920 (सोलह लाख पन्द्रह हजार नौ सौ बीस) रूपये एवं पुनर्ग्रहीत भूमि का पंजीकृत मूल्य मालगुजारी का 150 गुना अर्थात् 2494 (दो हजार चार सौ चैरानन्बे) रूपये होता है, इसी तरह ग्राम मीरजहापुर परगना व तहसील सलोन में जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार (समस्त परिसम्पत्तियों को सम्मिलित करते हुए) कुल मूल्य रूपये 8,12,400 (आठ लाख बारह हजार चार सौ) रूपये एवं पुनर्ग्रहीत भूमि का पंजीकृत मूल्य मालगुजारी का 150 गुना अर्थात् 1254 (एक हजार दो सौ चैव्वन) रूपये होता है, जिसे ‘‘उत्तर प्रदेश शासन, एवं औद्योगिक विकास विभाग लखनऊ’’ के निवर्तन में रखते हुए गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना हेतु उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) लखनऊ के पक्ष में शासनादेश के अनुसार निहित व्यवस्थानुसार, निःशुल्क प्रदत्त की है।
इसी प्रकार जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने उप जिलाधिकारी लालगंज जिला रायबरेली के संस्तुति सहित पुनग्र्रहण प्रस्ताव व शासनादेश तथा शासकीय अधिसूचना द्वारा प्रतिनिहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने ग्राम निहस्था, परगना खीरो, तहसील लालगंज जिला रायबरेली को जो अब तक उपरिवर्णित शासनादेश के अनुसार अपने अधिकार लेकर कर भूमि का जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार (समस्त परिसंपत्तियों को सम्मिलित करते हुए) कुल मूल्य रूपये 4,48,800 (चार लाख अडतालीस हजार आठ सौ) रुपये एवं पुनर्ग्रहीत भूमि का पंजीकृत मूल्य मालगुजारी का 150 गुना अर्थात् 786 (सात सौ छियासी) रुपये होता है।
इसी प्रकार जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने ग्राम रमवापुर दुबई, परगना खीरों, तहसील लालगंज, जिला रायबरेली को जो अब तक उपरिवर्णित शासनादेश के अनुसार अपने अधिकार लेकर कर भूमि का जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार (समस्त परिसम्पत्तियों को सम्मिलित करते हुए) कुल मूल्य रूपये 18,400 (अट्ठारह हजार चार सौ) रूपये एवं पुनर्ग्रहीत भूमि का पंजीकृत मूल्य मालगुजारी का 150 गुना अर्थात् 44 (चवालिस) रूपये होता है।
जिलाधिकारी ने ग्राम उगाभाद, परगना खीरों, तहसील लालगंज, जिला रायबरेली को जो अब तक उपरिवर्णित शासनादेश के अनुसार अपने अधिकार लेकर कर भूमि का जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार (समस्त परिसंपत्तियों को सम्मिलित करते हुए) कुल मूल्य रूपये 17,53,670 (सत्रह लाख तिरपन हजार छः सौ सत्तर) रुपये एवं पुनर्ग्रहीत भूमि का पंजीकृत मूल्य मालगुजारी का 150 गुना अर्थात् 2180 (दो हजार एक सौ अस्सी) रूपये होता है।
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने उप जिलाधिकारी डलमऊ जिला रायबरेली के संस्तुति सहित पुनग्र्रहण प्रस्ताव व शासनादेश तथा शासकीय अधिसूचना द्वारा प्रतिनिहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने ग्राम अलावलपुर, परगना व तहसील डलमऊ जिला रायबरेली को जो अब तक उपरिवर्णित शासनादेश के अनुसार अपने अधिकार लेकर कर भूमि का जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार (समस्त परिसम्पत्तियों को सम्मिलित करते हुए) कुल मूल्य रूपये 30,56,400 (तीस लाख छप्पन हजार चार सौ) रूपये एवं पुनर्ग्रहीत भूमि का पंजीकृत मूल्य मालगुजारी का 150 गुना अर्थात् 6623 (छः हजार छः सौ तेइस) रूपये होता है।
जिलाधिकारी ने ग्राम कठगर, परगना व तहसील डलमऊ, जिला रायबरेली को जो अब तक उपरिवर्णित शासनादेश के अनुसार अपने अधिकार लेकर कर भूमि का जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार (समस्त परिसंपत्तियों को सम्मिलित करते हुए) कुल मूल्य रूपये 28,98,540 (अट्ठाईस लाख, अठानवे हजार पांच सौ चालीस) रुपये एवं पुनर्ग्रहीत भूमि का पंजीकृत मूल्य मालगुजारी का 150 गुना अर्थात् 6279 (छः हजार दो सौ उन्यासी) रुपये होता है। इसी सभी भूमि को ‘‘उत्तर प्रदेश शासन, एवं औद्योगिक विकास विभाग लखनऊ’’ के निवर्तन में रखते हुए गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना हेतु उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) लखनऊ के पक्ष में शासनादेश के अनुसार निहित व्यवस्थानुसार, निःशुल्क प्रदत्त की है।

🕔बलवंत कुमार

22-07-2021-

रायबरेली,यूपीडा, पर्यटन भवन लखनऊ के अनुक्रम में उप जिला मुख्यालयधिकारी सलोन जिला रायबरेली के संस्तुति सहित पुनग्र्रहण प्रस्ताव व शासनादेश तथा शासकीय अधिसूचना द्वारा...

Read Full Article
गरीब को नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

गरीब को नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ252

👤22-07-2021-
रायबरेली,प्रदेश सरकार भले ही गरीबों को पीएम आवास दिलाकर लाभान्वित करने का दावा कर रही है। लेकिन अभी भी बहुत से गरीब परिवार इस योजना से वंचित हैं। बरसात के महीने में पुराने मकानों में रहने को मजबूर हैं। बारिश से बचने के लिए इन परिवारों को पालीथिन या दूसरे के छत का सहारा लेना पड़ रहा है। ramshanker ने उपjiladhikari से शिकायत करते हुए बताया कि उसके पास रहने के लिए छत नहीं है।वह आज भी झोपड़ी बनाकर जीवन यापन कर रहा है। छत के नाम पर कुछ भी नहीं है। और थोड़ी सी बारिश के बाद झोपड़ी में चारों ओर पानी टपकने लगता है। इस दौरान सामान भी भीग जाता हैं। रामशंकर ने बताया कि वह बेहद गरीब हैं। निकलने के लिए भी कोई समुचित रास्ता नहीं है। रास्ता खाली होने के कारण जलभराव हो जाता है। जमीन ना होंने कारण पति मजदूरी कर जैसे-तैसे तीन बच्चों सहित पांच लोग पेट का भरण पोषण कर रहे हैं। उसका कहना कि कई बार प्रधान से आवास की मांग की गई लेकिन आज तक आवास नहीं मिला है। चन्दर का कहना है कि गांव में पात्रों का सर्वे हुआ था। जिसमें नाम भेजा गया था। इसके बाद भी उसे आवास का लाभ नहीं मिला है। बिना आवास रामशंकर को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित ने उपजिलाधिकारी से आवास दिलाये जाने की मांग की है। यही हाल गांव में कई अन्य गरीबों का भी है।

🕔बलवंत कुमार

22-07-2021-

रायबरेली,प्रदेश सरकार भले ही गरीबों को पीएम आवास दिलाकर लाभान्वित करने का दावा कर रही है। लेकिन अभी भी बहुत से गरीब परिवार इस योजना से वंचित हैं। बरसात के महीने में पुराने...

Read Full Article
नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख सोहावल का हुआ शपथ ग्रहण

नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख सोहावल का हुआ शपथ ग्रहण894

👤22-07-2021-
बड़ागांव अयोध्या =  भाजपा की केंद्र,वह प्रदेश सरकार गरीब, मजलूमों,व पीड़ितों की सरकार है जिस तरह यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने वैश्विक महामारी काल में गरीब मजदूरों को राशन मुहैया कराया और जन धन योजना,  प्रधानमंत्री किसान योजना, उज्जवला योजना, सहित तमाम योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा कर सबका साथ सबका विकास कर बीती सरकार से अच्छी होने का नजीर पेश किया कहि मंत्रिमंडल विस्तार में जिन 43 लोगों को रखा गया वह छोटे और गरीब तबके के लोग हैं विपक्ष 10 साल से सड़क पर आने के लिए तरस रहा है।।जिस तरह केंद्र और प्रदेश की सरक यह बातें नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख सोहावल रमेश कुमार प्रियदर्शी के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने कही। इस मौके पर मुख्य अतिथि का भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण भव्य स्वागत किया गया। उपस्थित उप जिला अधिकारी सोहावल स्वलिप्न यादव ने ब्लाक प्रमुख व क्षेत्र पं0स0 सदस्यो को गोपनीयता की शपथ दिलाई।उपस्थित विधायक प्रतिनिधि अमित सिंह चौहान व जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे  ने संबोधित किया।
इस मौके पर प्रधान अमरीश पांडे, सर्वेश सिंह चौहान, धन्ना सिंह सरदार बहादुर सिंह, प्रधान कप्तान तिवारी,प्रधान गिरजेश त्रिपाठी,राम जी वर्मा,रज्जन सिंह, अनुपम मिश्रा, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि वीर सिंह, राजकुमार त्यागी, पूर्व प्रधान राजेश तिवारी, सभापति गौतम पांडे, अवनीश तिवारी,तमाम लोग उपस्थित रहे।

🕔"शिव कुमार पांडे"

22-07-2021-

बड़ागांव अयोध्या =  भाजपा की केंद्र,वह प्रदेश सरकार गरीब, मजलूमों,व पीड़ितों की सरकार है जिस तरह यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ...

Read Full Article
अब मिल सकेगी बेहतर निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा हेल्प डेस्क का हुआ उद्घाटन

अब मिल सकेगी बेहतर निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा हेल्प डेस्क का हुआ उद्घाटन140

👤22-07-2021-
 सी.एच.सी. बेलभेला अस्पताल पर मंगलवार को 108,102 निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा के लिए हेल्प डेस्क काउंटर का अधीक्षक डॉ. संजीव ने फीता काट के शुभारम्भ किया। हेल्प डेस्क शुरू होने के बाद महिलाओं और उनके स्वजन को एंबुलेंस सुविधा मिलने में आसानी होगी।जिससे कि अब मरीजों को और बेहतर निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा समय से मिल सकेगी। सी. एच. सी. पर अब एक हेल्प डेस्क बैठेगा जिसमें गर्भवती महिलाओं के लिए 102 से घर से अस्पताल और अस्पताल से घर लाने ले जाने की सुविधा निःशुल्क दी जा रही है।अधीक्षक डॉ. संजीव ने बताया कि महिलाएं हेल्पडेस्क काउंटर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर 102 एंबुलेंस की सुविधा ले सकेंगी। आने वाले मरीजों को अब अपने साधन से नहीं बल्कि अब एंबुलेंस मरीजों को घर से अस्पताल लाएगी उसके लिए मरीज के घर वालों को 108,102 डायल करना होगा और एंबुलेंस उनके घर से अस्पताल लाएगी।
    जिस मौके पर जिला प्रभारी अमित मिश्रा, सी.एच. सी. के समस्त स्टाफ और मानू प्रताप सिंह, मनोज कुमार, पंकज यादव, प्रमोद कुमार, आयुष कुमार, अजय शंकर यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

🕔बलवंत कुमार

22-07-2021-

 सी.एच.सी. बेलभेला अस्पताल पर मंगलवार को 108,102 निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा के लिए हेल्प डेस्क काउंटर का अधीक्षक डॉ. संजीव ने फीता काट के शुभारम्भ किया। हेल्प डेस्क शुरू होने...

Read Full Article
सी.एचसी डलमऊ में अधीक्षक गायब महिला कर्मचारी दे रही थी दवा, पूछने पर बताया आ जायेंगे

सी.एचसी डलमऊ में अधीक्षक गायब महिला कर्मचारी दे रही थी दवा, पूछने पर बताया आ जायेंगे997

👤22-07-2021-

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के सी.एच. सी की बात कर रहे है जहाँ नयी जगह तबादला होने पर भी समय की कोई कीमत नही घंटो इतजार करते रहे साहब गायब, पूछने पर दवा वितरण कर रही महिला कर्मचारी ने बताया कि बाहर बैठिये अभी आ जायेंगे, लेकिन इतजार करता रहा, लेकिन अधीक्षक महोदय का कुछ पता नहीं, इस तरह अगर डा़. गायब रहेगें तो मरीज व तीमारदार कहा जायेंगे! ऐसे में कोई जरूरत पडती है तो अधीक्षक ही नही तो सिकायत किसके पास करेगा, जी हा ये डलमऊ  अधीक्षक की बात कर रहे है जिन के पास आम जन मानस के लिए समय नही, इस मामले को संज्ञान मे लेते हुए आला अधिकारियों को कड़े रुख में निर्देशित करना चाहिए ताकि आम जन मानस का इलाज व समस्याओ का निदान हो सके!

🕔 बलवंत कुमार

22-07-2021-


डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के सी.एच. सी की बात कर रहे है जहाँ नयी जगह तबादला होने पर भी समय की कोई कीमत नही घंटो इतजार करते रहे साहब गायब, पूछने पर दवा वितरण कर रही महिला कर्मचारी...

Read Full Article
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वर्चुल मोड़ में जिला कारागार का किया गया निरीक्षण

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वर्चुल मोड़ में जिला कारागार का किया गया निरीक्षण240

👤22-07-2021-
  आगरा। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नलिन कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री मुक्ता त्यागी द्वारा आज वर्चुल मोड़ में जिला कारागार, आगरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डिप्टी जेलर हरवंश पाण्डेय उपस्थित थे। जिला कारागार, आगरा में बन्दियों के विधिक अधिकारों के सम्बन्ध में शिविर में निरुद्ध बंन्दियों की समस्याओं के विषय पर चर्चा की गयी एवं निरीक्षण में सुश्री मुक्ता त्यागी द्वारा बंदियों को रिहा किये जाने व बंन्दियों के मुलाकात के विषय के बारे में पूछताछ की गयी तो डिप्टी जेलर द्वारा बताया गया कि वर्तमान में अभी बंन्दियों से मुलाकात नहीं करायी जा रही है। किन्तु बन्दियों के परिजनों से फोन द्वारा वर्तालाप करायी जाती है, जिसमें प्रत्येक बन्दियों को  पांच मिनट का समय दिया जाता है। बंन्दियों की स्वास्थ्य के बारे पूछा गया तो अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जेल में दो डाक्टर नियुक्त किये गये हैं। जिसमें एक डाक्टर सुबह कार्यरत है एवं द्वितीय डाक्टर रात में मरीजों के उपचार हेतु नियुक्त है। निरीक्षण के दौरान कोविड महामारी के फैलने के चलते किन-किन दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है उस सम्बन्ध में भी चर्चा की गयी।
निरीक्षण में उपस्थित डिप्टी जेलर द्वारा अवगत कराया गया की कोविड-19 के सभी नियमों का पालन निरुद्ध बंदियों से कराया जा रहा है। साफ-सफाई भी नियमित करायी जा रही है एवं सभी बैरकों का सैनिटाईजेशन एक दिन छोड़कर कर कराया जाता है और सभी बंन्दियों को मास्क एवं साबुन/सेनिटाईजर भी दिया जा रहा है। कोविड-19 के सम्बन्ध में जिला कारागार के अधीक्षक को निर्देशित भी किया गया कि सभी बन्दियों को नियमित मास्क/ सैनेटाईजर व कोविड-19 के लक्षण दिखने पर तुरन्त कोविड-19 जाँच कराये एवं नियमित रूप से जिला कारागारा का सैनेटाईजेशन एवं साफ-सफाई पर उचित ध्यान रखें। बन्दियों एवं स्टाफ के वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में पूछने पर डिप्टी जेलर द्वारा बताया गया कि सभी स्टाफ एवं कर्मचारीगणों को वैक्सीन की प्रथम डोज लग चुकी है एवं द्वितीय डोज लगभग 300 निरुद्ध बन्दियों/स्टाफ को लग चुकी है तथा बचे हुऐ बन्दियों को द्वितीय 28 तारीख को दी जायेगी। इसके अतिरिक्त निरुद्ध बंन्दियों की विधिक समस्याओं के बारे में भी पूछा गया एवं उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कारागार आगरा के अधीक्षक को निर्देशित भी किया गया है।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री मुक्ता त्यागी द्वारा यह भी बताया गया कि  भारतीय दण्ड संहिता में संशोधन अधिनियम के तहत् प्ली बारगेनिंग नामक शीर्षक जोड़कर दण्डित प्रकरणों को शीघ्रता से निपटाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि प्ली बारगेनिंग अवधारणा के अन्तर्गत अभियुक्त व अभियोजन व पीड़ित पक्ष आपसी सामंजस्य से प्रकरण के निपटारे हेतु न्यायालय के अनुमोदन से एक रास्ता निकालते है इसके तहत् अभियुक्त द्वारा अपराध स्वीकृति पर हल्के दण्ड से दण्डित किया जाता है। प्ली बारगेनिंग अपराधिक मामलों में समझौते का एक तरीका है, इसके तहत अभियुक्त कम सजा के बदले में अपने द्वारा किये गये अपराध को स्वीकार करके और पीड़ित व्यक्ति को हुए नुकसान और मुकदमें के दौरान हुए खर्चे की क्षतिपूर्ति करके कठोर सजा से बच सकता है। प्ली वारेगनिंग केवल उन अपराधों पर लागू होता जिनके लिए कानून में सात वर्ष तक सजा का प्रावधान है।

🕔विष्णु सिकरवार

22-07-2021-

  आगरा। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नलिन कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री मुक्ता त्यागी द्वारा आज वर्चुल...

Read Full Article
पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला

पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला3

👤22-07-2021-

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही पत्रकारों की सुरक्षा की बात करते हो लेकिन सच्चाई धरातल पर कुछ और है। लगातार पत्रकारों के ऊपर हमला किया जा रहा है। अभी सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ में पत्रकारों पर हमले की वारदात ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि अमेठी में भी एक मामला देखने को मिला। जिसमें एक पत्रकार पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया गया। मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के धोए का है, जहां के रहने वाले टीवी वन इंडिया न्यूज के पत्रकार असविन्द तिवारी उर्फ चंचल ने संग्रामपुर थाने में आकर प्रार्थना पत्र दिया है। आरोप है कि सोमवार को पत्रकार अपनी कार से अपने ड्राइवर को खाने देने बगल ईट भठ्ठे धोए में गया था धोए तभी वही के ही रहने वाले गुड्डू और सचिन आ के बोले यहाँ कार क्यों खड़े किए हो तुमको पता नही यहाँ के माफिया हम है अभी बताते है तुमको कुछ देर बाद जब पत्रकार घर जाने लगा तो थोड़ी दूर आगे एक मुर्गी फॉर्म पे ये दोनों लोग और 2 अज्ञात लोगों को लेके आये और पत्रकार के ऊपर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया पत्रकार ने जब तेजी से आवाज लगाई तो  स्थानीय नागरिकों के आने के आहट से दबंग लोग वहा से फरार हो गए और पत्रकार वहां से बच के अपने घर आया,घटना की सूचना पीड़ित पत्रकार द्वारा रात में ही चौकी प्रभारी  को सूचना दी गई, जब पत्रकार को न्याय नहीं मिला तो वहाँ के सभी पत्रकार थाने पहुंच के उच्च अधिकारियों से आपबीती बताई।लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि पत्रकार अगर सुरक्षित नहीं रहेंगे तो समाज में अराजकता का माहौल पनप जाएगा क्योंकि पत्रकार दो धारी तलवार पर काम करते हैं। अब देखना यह है कि क्या पत्रकार को न्याय मिल पायेगा या नहीं?

🕔 असद हुसैन

22-07-2021-


उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही पत्रकारों की सुरक्षा की बात करते हो लेकिन सच्चाई धरातल पर कुछ और है। लगातार पत्रकारों के ऊपर हमला किया जा रहा है। अभी...

Read Full Article
प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर हुआ जोरदार स्वागत

प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर हुआ जोरदार स्वागत 780

👤22-07-2021-  आगरा। प्रदेश संगठन के दिशानिर्देश में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य ने ब्रज क्षेत्र की क्षेत्रीय अध्यक्ष बबिता चौहान को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत करने पर खेरागढ़ की भाजपा महिला संगठन ने जोरदार स्वागत किया। नवागत उपाध्यक्ष बबिता चौहान ने बताया कि उन्हें प्रदेश संगठन ने जिम्मेदारी सौंपी है वह उसे बख़ूबी निभाएंगी। भाजपा महिला मोर्चा की नवमनोनीत प्रदेश उपाध्यक्ष बबिता चौहान का खैरागढ़ कस्बे में पहली बार आगमन पर महिला मोर्चा की टीम ने सभासद ममता गोयल के निवास पर माला पहनाकर और शॉल, दुपट्टा ओढाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा श्रीमती कृष्णा गर्ग,सभासद ममता गोयल,पूर्व सभासद ,लक्ष्मी गर्ग,ललिता मित्तल,ममता गर्ग,      श्यामसुंदर पराशर,दिनेश गोयल,मोहन गोयल,महेश गर्ग,अनारसिंह सिकरवार, विष्णु सिकरवार, उपेंद्र धाकरे,श्रीकांत पराशर,मोहन गोयल, श्यामवीर सिंह सिकरवार, शिशुपाल सिंह,संतोष शर्मा पूर्व सभासद, कैलाशचंद कटारा,धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, संदीप सिंह सिकरवार, ए पी सिंह सिकरवार, शेलेन्द्र तौमर, शिवकुमार तौमर,लायकसिंह सिकरवार,ओमप्रकाश पौनिया,शैलेन्द्र सिंह सिकरवार,अशोक सिंह प्रधान,भगतसिंह प्रधान,रामेंद्र सिंह सिकरवार,नीरज सिकरवार,परिमालसिंह प्रधान,संतोष सिकरवार आदि लोगों ने हर्ष व्यक्ति किया।
🕔 विष्णु सिकरवार

22-07-2021-  आगरा। प्रदेश संगठन के दिशानिर्देश में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य ने ब्रज क्षेत्र की क्षेत्रीय अध्यक्ष बबिता चौहान को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत करने पर...

Read Full Article
गोंडवा, तहसीन पुर टोल प्लाजा तथा ज्वाला माता मंदिर पर हुआ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष का स्वागत

गोंडवा, तहसीन पुर टोल प्लाजा तथा ज्वाला माता मंदिर पर हुआ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष का स्वागत245

👤22-07-2021-
सोहावल अयोध्या भाजपा से नवनिर्वाचित  अनिल कुमार प्रियदर्शी के ब्लॉक प्रमुख के शपथ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आ रहे  भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह का भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोंडवा तहसीन पुर टोल प्लाजा तथा ज्वाला माता मंदिर सोहावल पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।सोहावल ब्लॉक में आयोजित भाजपा ब्लाक प्रमुख के स्वागत समारोह के दौरान भाजपा से बीकापुर विधायक शोभा सिंह चौहान , डॉ अमित सिंह चौहान जिल ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू, कप्तान तिवारी आदि ने पुष्पगुच्छ देकर मंचासीन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह का स्वागत किया( 
स्वागत समारोह के बाद भाजपा से नव निर्वाचित  ब्लॉक प्रमुख सोहावल अनिल कुमार प्रियदर्शी को उपजिलाधिकारी सोहावल स्वप्निल यादव ने पद व गोपनीयता की सपथ दिलाई।तत्पश्चात ब्लॉक प्रमुख ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद व गोपनीयता की सपथ दिलाई।
इस दौरान बोलते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने कहा कि बीकापुर की जनता के विकास और उत्थान के लिए वह हर संभव मदद करेंगे उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक शोभा सिंह चौहान सभी विधायकों में सरल स्वभाव की हैं यदि उन्हें इनके विधानसभा के विकास के लिए पंचायती राज मंत्री या मुख्यमंत्री से किसी कार्य के लिए निवेदन करना पड़ेगा तो वह करेंगे भाजपा के कार्यकर्ता भाजपा से दिल से जुड़े हैं इस बात का सीधा प्रमाण ब्लाक प्रमुख जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव से साबित होता है। उन्होंने कहा कि 43 लोगों के मंत्रिमंडल में भाजपा के जितने भी गरीब तबके से निकले हुए लोग हैं उनको रखा गया है इसका सिर्फ एक उद्देश्य है कि देश के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे जिन लोगों ने गरीबी नहीं देखी वह गरीबों का विकास क्या करेंगे किसी का नाम ना लेते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष पिछले 10 सालों से सड़कों पर दिखाई नहीं दे रहा है वह केवल ट्विटर और सोशल मीडिया तक ही सीमित हो गया है।
डॉ अमित सिंह चौहान ने कहा कि देश के 80 करोड़ परिवारों को इस कोरोनावायरस काल में अन्न मुहैया करा कर जो काम मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार तथा योगी आदित्यनाथ की राज्य सरकार के प्रयासों से किया जा रहा है वह किसी अन्य सरकार में संभव नहीं था। 

इस अवसर पर अमरीश पांडे, भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, कप्तान तिवारी , डॉक्टर अनुपम मिश्रा ,गिरिजेश तिवारी, डॉक्टर उत्तम वर्मा, धन्ना सिंह ,पिंकू सिंह ,राकेश जयसवाल ,सरोज जयसवाल, जितेंद्र तिवारी माही ,अनुज मिश्रा लबबू आदि सहित सभी बीडीसी वाह राजस्व कर्मी तथा ब्लॉक कर्मी मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम संवाददाता

22-07-2021-

सोहावल अयोध्या भाजपा से नवनिर्वाचित  अनिल कुमार प्रियदर्शी के ब्लॉक प्रमुख के शपथ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आ रहे  भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article