Back to homepage

Latest News

लखनऊ में कोरोना का खतरा बरकरार, 4437 नए पॉजिटिव-39 की मौत

लखनऊ में कोरोना का खतरा बरकरार, 4437 नए पॉजिटिव-39 की मौत142

👤27-04-2021-लखनऊ। राजधानी में कोरोना वायरस का खतरा बरकरार है। संक्रमितों के आंकड़ों में उठापटक जारी है। मंगलवार को 4437 रोगी पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 6242 रोगी स्वस्थ्य हुए। वहीं, 39 मरीजों की वायरस से मौत हो गई। उधर,  6020 रोगियों के द्वारा होम आइसोलेशन की अवधि को पूरा किया गया और 222 रोगी स्वस्थ्य होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए।मौतों के आंकड़ों में उतार चढ़ाव बरकरार: बता दें, बीते दिन सोमवार को 4566 लोग संक्रमण की चपेट में आए। ठीक एक दिन पहले (रविवार को) 14 मौतें और शनिवार को 42 मौते दर्ज की गईं थी। डॉक्टरों के अनुसार लोहिया, पीजीआई, केजीएमयू, एरा, लोकबंधु समेत दूसरे अस्पतालों में बड़े पैमाने में आईसीयू-वेंटिलेटर और हाई डिपेंडेंसिव यूनिट में मरीज भर्ती किए गए हैं। 30 प्रतिशत ऐसे मरीज हैं जो पहले से किसी ने किसी गंभीर बीमारी की चपेट में हैं।  जिले की तीन और शख्सियत को कोरोना ने निगल लिया। चार की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। कई लोग निजी व घरों पर आइसोलेट हैं। ऑक्सीजन न मिलने से परिवारजन परेशान हैं। उनका कहना है कि सरकारी हॉस्पिटल में भी उन लोगों को जरूरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। उद्योगपति कमल गरोडिया का दिल्ली के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया। हालत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली ले जाया गया था। किसान पीजी कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर व ब्राह्मण सभा के प्रांतीय पदाधिकारी रहे डॉ. विवेक दीक्षित 15 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुए थे। दो दिन पहले सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें एल-टू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को दोपहर अचानक ऑक्सीजन लेवल घट गया, जब तक चिकित्सक कुछ उपाय करते उनकी मौत हो गई। गोकुलपुर रैकवारी के रहने वाले भाजपा के पूर्व अवध प्रांत किसान मोर्चा प्रभारी जयचंद्र सिंह की भी कोरोना से मौत हो गई। लखनऊ में उनका उपचार चल रहा था। इसके अलावा विभिन्न प्रांतों से लौटे व संपर्क में आए 98 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 10 की हालत गंभीर होने पर एल-टू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

27-04-2021-लखनऊ। राजधानी में कोरोना वायरस का खतरा बरकरार है। संक्रमितों के आंकड़ों में उठापटक जारी है। मंगलवार को 4437 रोगी पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 6242 रोगी स्वस्थ्य हुए। वहीं, 39 मरीजों...

Read Full Article
सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा आरोप- भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को बना दिया कोरोना प्रदेश

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा आरोप- भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को बना दिया कोरोना प्रदेश839

👤26-04-2021-लखनऊ । कोरोना महामारी को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव का सरकार पर हमले जारी है। सोमवार को जारी बयान में अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर उत्तर प्रदेश को कोरोना प्रदेश बना देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लगातार बदइंतजामी से बढ़ती मौतों के कारण भाजपा को सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं रह गया है।सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, भाजपा सरकार को सत्ता का दम्भ छोड़कर एक परिवार वाले की तरह सोचना चाहिए और उसे तत्काल कोरोना पीड़ितों के घरों पर भी आक्सीजन का इंतजाम करना चाहिए। वैक्सीन टीके के दामों में एक रूपता हो और देश भर में त्वरित व मुफ्त टीकाकरण की व्यवस्था हो। अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कोरोना संक्रमण के दौर में लोगों की हर संभव मदद करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दूरदर्शिता की कमी और कुप्रबंधन से प्रदेश को कोराना प्रदेश बना दिया गया है। सरकार मृतकों की संख्या कमतर दिखाने को फर्जी आंकड़े दे रही है जबकि श्मसान में चिताएं बुझने का नाम नहीं ले रही है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-04-2021-लखनऊ । कोरोना महामारी को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव का सरकार पर हमले जारी है। सोमवार को जारी बयान में...

Read Full Article
रायबरेली में पेट्रोलपंप के सेल्समैन से असलहे के बल पर आठ लाख की लूट, दो संदिग्ध लुटेरों को ग्रामीणों ने दबोचा

रायबरेली में पेट्रोलपंप के सेल्समैन से असलहे के बल पर आठ लाख की लूट, दो संदिग्ध लुटेरों को ग्रामीणों ने दबोचा271

👤26-04-2021-रायबरेली। जिले में पेट्रोलपंप के दिन दहाड़े एक पेट्रोल पंप सेल्समैन से असलहे के बल पर आठ लाख रुपये लूट लिए गए। वहीं ग्रामीणों ने दो संदिग्ध लुटेरों को पकड़ लिया है। उनके पास से नकदी भी बरामद हुई है। ये दुस्साहसिक वारदात महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में हुई। वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों के आक्रोश का सामना पुलिस को भी करना पड़ा। काफी समझाने बुझाने के बाद जाकर ग्रामीणों ने बदमाशों को पुलिस के सिपुर्द किया।क्षेत्र के महराजगंज-हैदरगढ़ मार्ग स्थित मां वैष्णव पेट्रोलपंप का सेल्समैन कैश जमा करने बैंक जा रहा था। रास्ते मे सवार लुटेरो ने पिस्टल लगाकर आठ लाख रुपये लूट लिए।सेल्समैन की चीख पुकार सुन पेट्रोल पम्प के कर्मचरियों व ग्रामीणों ने उनका पीछा किया। खुद को घिरता देख लुटेरे कुछ दूर पर ही  बाइक छोड़ कर भाग पैदल भागने लगे। ग्रामीणों ने फिर भी पीछा नहीं छोड़ा। नरायनपुर मजरे मोन ग्राम पहुंचे तो एक लुटेरे का चप्पल टूट गया। गांव में कुछ लोगों को बैठे देख लुटेरे ने बहाना बनाया। बताया कि उसकी मां बीमार है, चप्पल नही है, उन्हे दिखाने जाना है। इसी बीच गांव के ही पवन साहू के मोबाइल पर लूट की घटना व लुटेरों के इसी गांव की तरफ भागने की खबर आई। युवक को संदिग्ध देख ग्रामिणों ने उसे पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस को दी। मौके पर पुलिस व पेट्रोलपंप के कर्मचारी भी पहुंच गए। पकड़े गए लुटेरे के पास से पुलिस ने लगभग ढाई लाख रुपये बरामद किए। पुलिस द्वारा पैसे कोतवाली ले जाते देख पेट्रोल पम्प के कर्मचारी व ग्रामीण रुपये दिलाने को लेकर पुलिस से अड़ गए। इस दौरान पुलिस से कहासुनी भी हुई। ग्रामीण कुछ देर के लिए कोतवाल की गाड़ी की चाबी भी निकाल ली। समझाने के बाद ग्रामीणो ने कोतवाल को चाबी दी। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-04-2021-रायबरेली। जिले में पेट्रोलपंप के दिन दहाड़े एक पेट्रोल पंप सेल्समैन से असलहे के बल पर आठ लाख रुपये लूट लिए गए। वहीं ग्रामीणों ने दो संदिग्ध लुटेरों को पकड़ लिया है। उनके...

Read Full Article
: बाराबंकी में पांच बजे तक 72 व अमेठी में 55.92 और बलरामपुर में 58 फीसद हुआ मतदान

: बाराबंकी में पांच बजे तक 72 व अमेठी में 55.92 और बलरामपुर में 58 फीसद हुआ मतदान974

👤26-04-2021-लखनऊ।  उत्‍तर प्रदेश में सोमवार को पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के ल‍िए मतदान कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के साथ पूरे हुए। शाम पांच बजे तक बाराबंकी में 62.71 फीसद व अमेठी में 55.92 फीसद मतदान हुए। बलरामपुर में फर्जी मतदान को लेकर पुलिस ने लाठी भांजी। इसके साथ ही शाम पांच बजे तक 58 प्रतिशत वोट पड़े।  बता दें, बाराबंकी जिले में डीडीसी, बीडीसी, ग्राम सदस्य और ग्राम प्रधान के 17 हजार 131 पदों पर 21 हजार 363 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं, जिले की 800 ग्राम पंचायतों में 15619 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 16,78,774 मतदाताओं के हाथ में है, जबकि अमेठी में  23 हजार 70 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदाता मतपेटी में बंद हो गया। अमेठी में 23070 उम्मीदवारों के भाग्य मतपेटियों में कैद: अमेठी में छिटपुट घटनाओं के बीच पंचायत चुनाव सम्पन्न हो गया। इसी के साथ 23070 उम्मीदवारों का भाग्य भी मत पेटियों में कैद हो गया। जिसका फैसला अब दो मई को होगा। सोमवार को हुए मतदान में जिला पंचायत की 36 सीटों के लिए 621, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 864 पदों के लिए 5671, ग्राम प्रधान के 679 पद पर 6608, ग्राम पंचायत सदस्य के 8642 पद पर 10170 उम्मीदवार आमने-सामने थे। 942 मतदान केंद्रों के 2430 बूथों सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई। जिलाधिकारी अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह पूरे दिन सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी में लगे रहे। मुंशीगंज के गरथेलिया मतदान केंद्र पर पुलिस के वाहन को किसी प्रत्याशी का वाहन समझकर एक पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया। वहीं जिले तमम बूथों पर मतदान की रफ्तार मंद होने के कारण छह बजे के बाद भी वोटिंग हो रही है। जिलाधिकारी ने बताया शाम पांच बजे तक 55.92 फीसद मतदान हो गया था। वहीं, बूथों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर कोई मास्क लगाकर ही वोटिंग के लिए आया था। मुसाफिरखाना स्थित धरौली गांव में वोटरों को धमकाने को लेकर बढ़ी रार में प्रधान पद प्रत्याशी समर्थकों ने एक व्यक्ति की जमकर धुनाई कर दी। सीएचसी पर इलाज के दौरान उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बवाल करने वालों को बूथ से लेकर गांव तक दौड़ाया। लेकिन, वे भाग निकले। इस दौरान मतदान पर कोई असर नहीं पड़ा। पुलिस की मानें तो धरौली गांव निवासी दुर्गेश पांडेय अपने साथियों के साथ गांव में वोट मांग रहे थे। इसी बीच गांव के ही एक प्रत्याशी के समर्थक रंजीत सिंह व विनोद सिंह से उनकी वोटर से बात करने को लेकर नोंकझोंक हो गई। आरोप है कि रंजीत सिंह व विनोद सिंह ने गांव में दुर्गेश पांडेय को पिस्टल की बट व डंडे से जमकर पीटा। कोतवाल परशुराम ओझा ने बताया कि मारपीट की तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-04-2021-लखनऊ।  उत्‍तर प्रदेश में सोमवार को पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के ल‍िए मतदान कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के साथ पूरे हुए। शाम पांच बजे तक बाराबंकी में 62.71 फीसद व अमेठी में...

Read Full Article
लखनऊ में सस्ते एंटीबायोटिक इंजेक्शन पर 20 हजार के रेमडेसिविर का रैपर लगाकर बेचने वाले गिरफ्तार

लखनऊ में सस्ते एंटीबायोटिक इंजेक्शन पर 20 हजार के रेमडेसिविर का रैपर लगाकर बेचने वाले गिरफ्तार521

👤26-04-2021-लखनऊ। 98 रुपये कीमत के पीआइपी (पिपरा सिलीन टैजोबैक्टम) एंटीबायोटिक इंजेक्शन पर रेमडेसिविर का रैपर लगाकर 15-20 हजार रुपये में बेचने वाले गिरोह के दो दवा व्यापारी समेत पांच लोगों को पुलिस ने सोमवार को धर दबोचा। अमीनाबाद पुलिस ने कालाबाजारी करने वाले पांचों आरोपितों को पुरानी मेडिसिन मार्केट से गिरफ्तार किया है। उनके पास रेमडेसिविर इंजेक्शन की 59 शीशी, पीआइपी के 240 इंजेक्शन, 4224 रेमडेसिविर इंजेक्शन के रैपर और 81840 रुपये की नकदी और एक बाइक बरामद की गई है।एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुतिबाक गिरफ्तार आरोपितों में पुरानी मेडिसिन मार्केट के व्यापारी मनीष तिवारी उर्फ तपन निवासी मुरमुरी टोला मुसाहिब गंज ठाकुरगंज उसका साला विकास दीक्षित निवासी केदार विहार बालागंज। इनकी मेडिसिन मार्केट में लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के नाम से दुकान है। इसके अलावा मोहित पांडेय, प्रवीण वर्मा निवासी नत्थमपुर कैसरगंज बहराइच, अब्दुश सुफियान निवासी सीतापुर लहरपुर, हाल पता काशीराम कालोनी पारा है। इंस्पेक्टर अमीनाबाद आलोक कुमार राय ने बताया कि मनीष तिवारी और विकास दीक्षित अपनी फर्म में पीआइपी इंजेक्शन का रैपर बदलवा देते थे। अब्दुश सुफियान के प्रिंटिंग प्रेस में रेमडेसिविर के रैपर की छपाई होती थी। उसके बाद शीशियों के रैपर बदलकर मनीष की फर्म में इंजेक्शन तैयार किए जाते थे। मनीष यह इंजेक्शन प्रवीण और मोहित पांडेय को छह हजार रुपये में देता था। प्रवीण अलीगंज स्थित इंदू हास्पिटल का कर्मचारी है। वह अस्पताल के अन्य कर्मचारी दीपांशू, मुकेश और संदीप की मदद से जरूरतमंदों को 15-20 हजार रुपये में बेचते थे। अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों के यह लोग संपर्क में थे। दीपांशू, मुकेश और संदीप फरार हैं। तीनों की तलाश में दबिश दी जा रही है। इनके मिलने पर इंजेक्शन की बिक्री में जुड़े और लोगों का भी पता चलेगा।विशेषज्ञों के मुताबिक पीआइपी इंजेक्शन एंटीबायोटिक इंजेक्शन है। वायरल इंफेक्शन में इसे दिया जाता है। यह इंजेक्शन लाइफ सेविंग ड्रग की कैटागिरी मेंे नहीं आता है। रेमडेसिविर के स्थान पर पीआइपी इंजेक्शन मरीज को लगना घातक है। इससे उसकी जान भी जा सकती है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-04-2021-लखनऊ। 98 रुपये कीमत के पीआइपी (पिपरा सिलीन टैजोबैक्टम) एंटीबायोटिक इंजेक्शन पर रेमडेसिविर का रैपर लगाकर 15-20 हजार रुपये में बेचने वाले गिरोह के दो दवा व्यापारी समेत पांच...

Read Full Article
लोगों को किया जागरूक, फरियादियों को बांटे मास्क

लोगों को किया जागरूक, फरियादियों को बांटे मास्क753

👤26-04-2021-महोबा : बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए प्रभारी एंटी रोमियो टीम निरीक्षक रचना सिंह ने शहर के मुख्य बाजार व मोहल्लों में भ्रमण कर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया। लोगों में मास्क का वितरण किया।लोगों को बताया गया कि सभी मास्क का प्रयोग करें। सामाजिक दूरी बनाए एवं हाथों को साबुन व सैनिटाइजर से धोते रहें। बहुत जरूरी होने पर ही घरों से निकले। टीम ने पाया कि कुछ नवयुवक अपने गली, मोहल्लों में बिना वजह घूम रहे हैं, जिन्हें टीम द्वारा हिदायत देकर घरों के अंदर रहने को कहा गया। एसपी कार्यालय में आई महिला फरियादियों को भी टीम द्वारा मास्क दिए गए। प्रभारी निरीक्षक महिला थाना अनिल कुमार ने कोविड-19 का उल्लंघन करने वालों की चेकिग की एवं का उल्लंघन करने वालों का चालान भी किया गया।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-04-2021-महोबा : बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए प्रभारी एंटी रोमियो टीम निरीक्षक रचना सिंह ने शहर के मुख्य बाजार व मोहल्लों में भ्रमण कर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक...

Read Full Article
थम रहींं सांसे...हांफ रहे तीमारदार, खाली स‍िल‍िंडर भी म‍िलना मुश्‍क‍िल

थम रहींं सांसे...हांफ रहे तीमारदार, खाली स‍िल‍िंडर भी म‍िलना मुश्‍क‍िल247

👤25-04-2021-लखनऊ। कोरोना की दूसरी लहर से पूरे उत्तर प्रदेश में हाहाकार मचा है। बेतहाशा बढ़ती संक्रमितों की संख्या और ऑक्सीजन की किल्लत ने सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेपटरी कर दिया है। ऑक्सीजन नहीं मिलने से लोगों की सांसें थम रही हैं और तीमारदार ऑक्सीजन पाने के लिए हांफ रहे हैं। ऑक्सीजन पाने के लिए खाली सिलि‍ंडर लिए बीकेटी निवासी अली सुबह से लाइन में लगे थे। उन्होंने बताया कि उनकी मां कोविड संक्रमित और घर पर आइसोलेट थी। उनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो चुका था। जल्दी सिलिंडर मिल जाए इसके लिए सुबह से ही आ गए। घर से लगातार फोन आ रहे थे। हमे भी चिंता थी कि जल्दी सिलि‍ंडर लेकर जाएं, लेकिन यहां तो सिलिंडर कब मिलेगा पता ही नहीं तब तक घर से फिर फोन आया मां का निधन हो गया। अली रोते हुए सिस्टम को कोसने लगा और कहा कि अगर समय रहते ऑक्सीजन मिल जाती तो शायद मां को बचा ले जाता। अली की वेदना तो बानगी मात्र ही है ऐसे सैकड़ों लोग अपनो को बचाने के लिए ऑक्सीजन पाने की आस में घंटों लाइन में खड़े होकर अपनी बारी आने के इंतजार करते रहते हैं और काफी देर हो जाने के कारण लोग अपनो को खोते चले जा रहें हैं। टेढ़ी पुलिया निवासी अंकित की माता कोविड पॉज़िटिव है ऑक्सीजन के लिए सुबह से लाइन में लगे, राजाजीपुरम निवासी अतुल मणि त्रिपाठी अपनी बीमार भाभी, आलम नगर निवासी सूरज अपने भाई के लिए और आशियाना निवासी अनिल सक्सेना अपने बीमार दोस्त के लिए घंटों लाइन में लगे रहे। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

25-04-2021-लखनऊ। कोरोना की दूसरी लहर से पूरे उत्तर प्रदेश में हाहाकार मचा है। बेतहाशा बढ़ती संक्रमितों की संख्या और ऑक्सीजन की किल्लत ने सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेपटरी...

Read Full Article
डीएम ने दिया आक्सीजन की नियमित आपूर्ति बनाये रखने का निर्देश

डीएम ने दिया आक्सीजन की नियमित आपूर्ति बनाये रखने का निर्देश159

👤23-04-2021-

बस्ती -जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने महर्षि वशिष्ठ राजकीय मेडिकल कालेज पहुॅचकर आक्सीजन की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने इसके प्रभारी डाॅ0 सोमेश को निर्देश दिया कि आक्सीजन की नियमित आपूर्ति बनायी रखी जाय। इसके लिए निर्धारित डीपो खलीलाबाद को समय से डिमाण्ड भेज दिया जाय तथा इसकी आपूूर्ति भी समय से सुनिश्चित की जाय। उन्होने कहा कि जिले में मेडिकल कालेज में आक्सीजन का स्टोर बनाया जायेगा तथा यही से सभी सीएचसी/पीएचसी एवं कोविड डेडीकेटेड अस्पतालों को आक्सीजन की आपूर्ति की जायेंगी।उल्लेखनीय है कि जिले में ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी ने पूर्व में ही उप जिलाधिकारी सदर की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है, जो ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराएगी। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ0 सोमेश को इस पूरी व्यवस्था के लिए नोडल भी नामित किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि ऑक्सीजन की आपूर्ति एक महत्वपूर्ण कार्य है, जो कोविड-19 के मरीजों के जीवन के साथ जुड़ा है। ऑक्सीजन व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें तथा समय से इसे सुनिश्चित कराएं।निरीक्षण के दौरान प्राचार्य डाॅ0 नवनीत कुमार, सीएमओ डाॅ0 अनूप कुमार, डाॅ0 जीएम शुक्ला, डाॅ0 सोमेश, एसीएमओ डाॅ0 सीके वर्मा, जिला कृषि अधिकारी संजेश श्रीवास्तव, डीपीआरओ विनय कुमार उपस्थित रहें।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

23-04-2021-

बस्ती -जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने महर्षि वशिष्ठ राजकीय मेडिकल कालेज पहुॅचकर आक्सीजन की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने इसके प्रभारी डाॅ0 सोमेश को निर्देश दिया कि...

Read Full Article
डीएम एसपी द्वारा बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत दवाओं की काला बाजारी रोकने हेतु किया गया मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण

डीएम एसपी द्वारा बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत दवाओं की काला बाजारी रोकने हेतु किया गया मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण955

👤23-04-2021-

संतकबीरनगर
जिलाधिकारी  दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा संयुक्त रुप से वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत पुलिस / प्रशासन के उच्चाधिकारियों के द्वारा थाना बखिरा क्षेत्र अन्तर्गत नन्दौर चौराहे पर थोक दवा व्यवसाईयों व मेडिकल की दुकानों का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान रेमेडेसिविर, एंटीबायोटिक दवा, बुखार में काम आने वाले विभिन्न कंपनियों के पेटेंट वाले पैरासीटामॉल सहित अन्य जरूरी दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी व इन दवाओं की जमाखोरी को रोकने हेतु स्टॉक मिलान को ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देशित किया गया । दोनों अधिकारियों ने संयुक्तरूप से कहा कि जो भी दवा दुकानदार दवा की कालबाजारी करेगा उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा। आमजनमानस को शासन द्वारा जारी कोविड-19 के नियमों का पालन करने, दुकानों के सामने गोले बनवाने जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके तथा दुकानों / प्रतिष्ठानों का समय-समय पर सैनेटाइजेशन करवाने व व्यापारियों को स्वतः सैनेटाइजेशन करने हेतु प्रेरित करने हेतु बताया गया । इस दौरान उपजिलाधिकारी मेहदावल  अजय कुमार त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी मेहदावल  रामप्रकाश उपस्थित रहे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

23-04-2021-


संतकबीरनगर
जिलाधिकारी  दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा संयुक्त रुप से वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत पुलिस / प्रशासन के...

Read Full Article
डीएम एसपी द्वारा स्ट्रांगरुम का किया गया औचक निरीक्षण

डीएम एसपी द्वारा स्ट्रांगरुम का किया गया औचक निरीक्षण142

👤23-04-2021-

संतकबीरनगर जिलाधिकारी  दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना बेलहरकला क्षेत्र अंतर्गत बनाये गये मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम लोकमान्य गंगाधर तिलक कन्या स्कूल झुडिया थाना बेलहरकला का निरीक्षण किया गया तथा वहां पर स्थापित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था चेक की गई व । निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम के सुरक्षा में लगायी गयी गार्द सतर्क पायी गयी। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि सभी पुलिस कर्मी कोविड 19 के से बचाव हेतु जारी गाइड लाइन का पालन करें तथा कोई भी पुलिस कर्मी बिना मास्क के ड्यूटी न करें, सभी मास्क अवश्य लगायें एवं लोगों से 02 गज दूरी बनाकर रखें । ड्यूटीरत कर्मचारियों को सतर्क रहकर ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया ।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

23-04-2021-


संतकबीरनगर जिलाधिकारी  दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना बेलहरकला क्षेत्र अंतर्गत बनाये गये मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम लोकमान्य गंगाधर...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article