Back to homepage

Latest News

यूपी में अब चिकित्सा उपकरण बनाने वाले उद्योगों को मिलेगी सब्सिडी, योगी कैबिनेट ने मंजूर की योजना

यूपी में अब चिकित्सा उपकरण बनाने वाले उद्योगों को मिलेगी सब्सिडी, योगी कैबिनेट ने मंजूर की योजना296

👤16-05-2021-लखनऊ । कोरोना महामारी से जंग लड़ रही उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ तो संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रयासरत है। साथ ही संसाधनों के हिसाब से भी प्रदेश को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से सरकार ने चिकित्सा उपकरणों का उत्पादन बढ़ाने के लिए सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम इकाइयों को नए निवेश और विस्तार करने पर पूंजी अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए शनिवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन उत्तर प्रदेश इमरजेंसी वित्त पोषण योजना को स्वीकृति दे दी गई।अपर मुख्य सचिव एमएसएमई डॉ. नवनीत सहगल ने बताया कि उत्तर प्रदेश इमरजेंसी वित्त पोषण योजना का लाभ उन इकाइयों को मिलेगा, जो कोविड संबंधी अधिसूचित सामग्री का उत्पादन करेंगी। वर्तमान क्षमता में वृद्धि करने या नई इकाई स्थापित करने वाले इसके पात्र होंगे। योजना अधिसूचित होने के एक वर्ष तक प्रभावी रहेगी।पात्रता के लिए प्लांट, मशीनरी, उपकरण में पूंजी निवेश की न्यूनतम सीमा 20 लाख रुपये होगी। पात्र इकाइयों को वित्तीय सहायता देने के लिए रिवाल्विंग फंड बनाया जाएगा। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि स्थापना और विस्तार से संबंधित सभी एनओसी-स्वीकृतियां 72 घंटे में दिलाई जाएंगी, साथ ही केंद्र संबंधी स्वीकृतियां दिलाने में भी मदद की जाएगी। प्लांट, मशीनरी और उपकरण पर हुए खर्च का 25 फीसद या अधिकतम दस करोड़ में जो भी कम हो, उतनी वित्तीय सहायता पूंजी उपादान के रूप में प्रतिपूर्ति की जाएगी। यह वित्तीय सहायता इकाई का संचालन शुरू होने के बाद दावा करने पर दी जाएगी। इसके लिए शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक या सिडबी में आवेदन करना होगा। बैंक आवेदन का परीक्षण कर उसे उपायुक्त उद्योग कार्यालय में प्रेषित करेंगे। वहां से आवेदन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष भेजे जाएंगे। अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन की अध्यक्षता में गठित शासन स्तर की कार्यकारी समिति के पास वह आवेदन निदेशालय के माध्यम से आएंगे। अंतिम निर्णय यही शासन स्तर की समिति करेगी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-05-2021-लखनऊ । कोरोना महामारी से जंग लड़ रही उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ तो संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रयासरत है। साथ ही संसाधनों के हिसाब से भी प्रदेश को मजबूत करने का प्रयास...

Read Full Article
ब्लैक फंगस पीड़ितों की संख्या यूपी में बढ़ी : वाराणसी, गोरखपुर व लखीमपुर खीरी में 4 और मरीजों की मौत

ब्लैक फंगस पीड़ितों की संख्या यूपी में बढ़ी : वाराणसी, गोरखपुर व लखीमपुर खीरी में 4 और मरीजों की मौत678

👤16-05-2021-लखनऊ। कोरोना महामारी के इस दौर में ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) से जीवन खतरे में पड़ गया है। उत्तर प्रदेश में शनिवार को इससे महिला समेत चार लोगों की मौत हुई। इनमें गोरखपुर के दो और वाराणसी व लखीमपुर खीरी के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके अलावा विभिन्न जिलों में ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कई मरीजों का उपचार जारी है। इसके पूर्व लखनऊ व मेरठ में इस बीमारी से एक-एक और झांसी में दो लोग दम तोड़ चुके हैं।वाराणसी में ब्लैक फंगस से पीड़ित महिला की शनिवार को बीएचयू में मौत हो गई। वह कोरोना से भी पीड़ित थी। बीएचयू के कोविड हास्पिटल में भर्ती थीं। 54 वर्षीय तनिमा मित्रा मूलत: बिहार की निवासी थीं। पिछले बुधवार को ही उसका ब्लैक फंगस का सफल आपरेशन हुआ था। ऐसा कहा जा रहा कि कोरोना से रिकवरी के बाद उन्हें नकली जबड़ा, सिलिकान के गाल और पत्थर की आंख लगाई जानी थीं। बनारस में ब्लैक फंगस से पीड़ित वह एकमात्र मरीज थीं जिनकी मौत हो गई। बीएचयू में शनिवार को भी ब्लैक फंगस के छह गंभीर मरीज आए, जिनमें फंगस का संक्रमण पाया गया है। रखपुर में ब्लैक फंगस के लक्षण वाले दो मरीजों की शनिवार को निजी अस्पताल में मौत हो गई। कोरोना संक्रमण के बाद दोनों को सांस में परेशानी के चलते भर्ती कराया गया था। डाक्टरों ने मौत की वजह कोरोना संक्रमण बताई है। शहर में अब तक 30 से ज्यादा मरीजों में ब्लैक फंगस के लक्षण मिल चुके हैं।लखीमपुर खीरी के मुहल्ला संतोषनगर में कोरोना संक्रमण से उबरे गजेंद्र जैन को जानलेवा बीमारी ने शिकार बना लिया है। इसकी पुष्टि उनके भाई उपेंद्र जैन ने की है। उन्हें लखनऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रवि प्रकाश दीक्षित ने बताया कि खीरी जिले में ब्लैक फंगस का यह मामला पहला है। बरेली में ब्लैक फंगस के चार मरीज मिले हैं, जिनका श्री राममूर्ति स्मारक मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा। शनिवार को इनमें एक का आपरेशन कर दिया गया। मेडिकल कालेज के ईएनटी विभाग के हेड डा. रोहित शर्मा ने बताया कि तीन दिन के अंदर चार मरीजों में ब्लैक फंगस के लक्षण दिखाई दिए थे, जिनका ट्रीटमेंट शुरू किया गया। इनमें से तीन बरेली के ही रहने वाले हैं, जबकि एक खटीमा (उत्तराखंड) निवासी हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-05-2021-लखनऊ। कोरोना महामारी के इस दौर में ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) से जीवन खतरे में पड़ गया है। उत्तर प्रदेश में शनिवार को इससे महिला समेत चार लोगों की मौत हुई। इनमें गोरखपुर...

Read Full Article
चित्रकूट जेल कांड के बाद बांदा जेल की सुरक्षा और कड़ी, जेल अधीक्षक के रूप में एके सिंह की तैनाती

चित्रकूट जेल कांड के बाद बांदा जेल की सुरक्षा और कड़ी, जेल अधीक्षक के रूप में एके सिंह की तैनाती408

👤16-05-2021-लखनऊ। बांदा जिला जेल से महज 90 किलोमीटर की दूरी पर चित्रकूट जिला जेल में गैंगवार के बाद पुलिस एनकाउंटर से उत्तर प्रदेश में खलबली मच गई। बांदा जिला जेल में बंद बहुजन समाज पार्टी के विधायक बाहुबली मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने के बाद प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बांदा जेल की सुरक्षा सख्त करने के साथ बढ़ा भी दी है। अभी तक यहां पर खाली पड़े जेल अधीक्षक के पद पर भी अधिकारी को तैनात किया गया है।उन्नाव जिला जेल से अधीक्षक एके सिंह को बांदा भेजा जा रहा है। इनका आज ही तबादला किया गया है। उन्नाव जिला जेल में करीब तीन वर्ष से तैनात एके सिंह दो वर्ष पहले तब चर्चा में आए थे, जब यहां बंद कुछ बदमाशों का असलहे के साथ वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसके बाद एके सिंह को जिलाधिकारी उन्नाव तथा डीजी जेल आनंद कुमार से कड़ी फटकार लगी थी। इसके बाद एके सिंह ने उन्नाव जिला जेल में ही जेल रेडियो शुरू करवा कर शोहरत भी बटोरी थी। उन्नाव जेल के अधीक्षक एके सिंह aका तबादला बांदा जिला जेल में अधीक्षक के पद पर किया गया है। वहां पर मुख्तार अंसारी और बांदा जिला जेल की सुरक्षा को देखते हुए यह अहम तैनाती है। बांदा में अभी तक तो जेलर के पास ही जेल अधीक्षक का भी चार्ज था। शुक्रवार को चित्रकूट जिला जेल में गैंगवार के बाद प्रदेश की सभी जेल के साथ ही बांदा में भी सुरक्षा काफी सख्त कर दी गई है। अब यहां पर जेल अधीक्षक की तैनाती होने के बाद कोरोना संक्रमण से उबरे बैरक नम्बर 16 में बंद मुख्तार अंसारी पर भी विशेष नजर रहेगी। वैसे तो लखनऊ से डीजी जेल आनंद कुमार बांदा जिला जेल में बंद मुख्तार अंसारी पर नजर रखें हैं, लेकिन एके सिंह की तैनाती के बाद अब स्थलीय निगाह भी बढ़ जाएगी। चित्रकूट जिला जेल के कांड के बाद प्रदेश की हर जेल की सुराख तलाशी जा रही है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-05-2021-लखनऊ। बांदा जिला जेल से महज 90 किलोमीटर की दूरी पर चित्रकूट जिला जेल में गैंगवार के बाद पुलिस एनकाउंटर से उत्तर प्रदेश में खलबली मच गई। बांदा जिला जेल में बंद बहुजन समाज...

Read Full Article
 उत्तर प्रदेश में 24 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, मंत्रिपरिषद की बैठक में फैसला

उत्तर प्रदेश में 24 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, मंत्रिपरिषद की बैठक में फैसला573

👤16-05-2021-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के सेकेंड स्ट्रेन पर कोरोना कर्फ्यू के दौरान काफी प्रभावी असर होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बैठक के बाद इनको और बढ़ाने का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश में अब 24 मई की सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रहेगी। मुख्यमंत्री ने यह निर्णय सभी मंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक में लिया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर सम्पूर्ण मंत्रिमंडल की बैठक में कैबिनेट मंत्री के साथ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार तथा राज्य मंत्री भी शामिल थे। इसमें निर्णय लिया गया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को 24 मई तक बढ़ाया जाए। एक हफ्ते तक इसको बढ़ाया गया है। इसके साथ ही सरकार ने सभी पंजीकृत पटरी दुकानदारों को आर्थिक सहायता के रूप में 1000 रूपया देने का भी निर्णय लिया गया। इन सभी को प्रदेश सरकार तीन महीने का राशन भी देगी। सरकार ने कोरोना कर्फ्यू के मद्देनजर रेहड़ी, ठेला, खोमचे वालों को एक हजार रुपये भरण-पोषण भत्ता देने का भी फैसला लिया है। कैबिनेट मीटिंग में यूपी ऑक्सीजन उत्पादन प्रोत्साहन योजना 2021 को भी मंजूरी दी गई है। कसा निजी अस्पतालों पर शिकंजा: इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने सभी कोविड संक्रमितों का उत्पीडऩ रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत संक्रमितों से अधिक वसूली करने वालों अस्पतालों को तीन वर्ष तक के लिए सील कर दिया जाएगा। अगर किसी से भी शिकायत मिली कि किसी प्राइवेट अस्पताल ने निर्धारित दर से अधिक वसूली की तो अस्पतालों का लाइसेंस भी निरस्त होगा। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-05-2021-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के सेकेंड स्ट्रेन पर कोरोना कर्फ्यू के दौरान काफी प्रभावी असर होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल के सदस्यों के...

Read Full Article
000 करोड़ पहुंचा भिवाड़ी का फार्मा कारोबार, 6 कंपनियों ने नए प्लांट भी डाले

000 करोड़ पहुंचा भिवाड़ी का फार्मा कारोबार, 6 कंपनियों ने नए प्लांट भी डाले157

👤13-05-2021-कोरोना काल में भिवाड़ी के फार्मा उद्योगों में कारोबार दोगुना हो गया है। करीब 500 करोड़ रुपए के कुल टर्नओवर वाले यहां की फार्मा कंपनियों का कुल कारोबार 1000 करोड़ रुपए पार कर गया है। फार्मा कारोबार में आए उछाल के बाद छह बड़ी कंपनियों ने तो भिवाड़ी में ही अपने अन्य प्लांट डाल लिए हैं। भिवाड़ी का फार्मा कारोबार दुनियाभर में प्रसिद्ध है।यहां करीब 46 कंपनियों में 15 हजार से अधिक लोग काम करते हैं। कोरोनाकाल में जहां दुनियाभर के उद्योग धंधों को हानि पहुंचाई। वहीं भिवाड़ी का फार्मा उद्योग नित नए आयाम लिखता गया। दवा की बढ़ती मांग के बाद भिवाड़ी की ग्रेक्योर फॉर्मास्युटिकल, एल्कोन, अरविंदो ग्रुप की ओरोनेस्ट, मेडिकामेन, कुसुम हेल्थ केयर व अलका लेबोरेटरी ने अपने नए प्लांट डाल लिए।72 फीसदी कच्चा माल चीन से आ रहा, इसलिए कीमत बढ़ीकेंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की हाल में जारी रिपोर्ट के अनुसार काफी तनातनी के बाद भी दवा उद्योग में चीन की निर्भरता कम नहीं हो पा रही है। गत वर्ष भी भारत को 72 फीसदी से अधिक कच्चा माल चीन से मंगवाना पड़ा। इतना ही नहीं पिछले तीन सालों के आंकड़ों पर गौर किया जाए कच्चे माल के लिए भारत की चीन पर निर्भरता लगातार बढ़ती जा रही है। सीडीएससीओ के अनुसार दुनियाभर में 80 फीसदी तक जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने वाला भारत कच्चे माल के लिए चीन पर निर्भर है। वर्ष 2018 में 66.53, 2019 में 72.40 और साल 2020 में 72.15 फीसदी कच्चा माल चीन से आयात हुआ है।पैरासिटामोल में ढाई गुना की बढ़ोतरी
हालांकि यह भी सही है कि दवा उद्योग में भारत के बढ़ते प्रभाव के बाद अब चीन भी सकपका गया है। उसने कच्चे माल की कीमतों में भी काफी हद तक बढ़ोतरी की है। सालभर पहले तक पैरासिटामोल की गोली के लिए 320 रुपए प्रति किलोग्राम एपीआई उपलब्ध होती थी।
लेकिन अब इसमें ढाई गुना तक फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है। अब यह माल भारतीय कंपनियों को 700 रुपए प्रति किलोग्राम में मिल रहा है। इसके अतिरिक्त विटामिन ई ऑयल 1400 रुपए किलो से बढ़कर 2200 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। प्रिंटिंग भी 570 प्रति फायल बढ़ गई है।रोजगार भी मजदूरों की संख्या भी 15 हजार से 25 हजार हुईइनके नए प्लांट डालने एवं फार्मा उद्योग के दोगुना होने के बाद इस क्षेत्र में मजदूरों की संख्या भी 15 हजार से बढ़कर 25 हजार से अधिक हो गई है। एक्सल लेबोरेटरी प्राइवेट लिमिटेड के डीजीएम रंजन मेहता ने बताया कि छह बड़ी कंपनियों के बाजार में अपना काम बढ़ाने से निश्चित तौर पर फार्मा उद्योग की हालत मजबूत होगी। अब हम आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं स्वास्तिक इंडस्ट्रीज की निदेशक नीना भार्गव के अनुसार फार्मा उद्योग अपनी दोगुनी रफ्तार से चल रहा है।


🕔 एजेंसी

13-05-2021-कोरोना काल में भिवाड़ी के फार्मा उद्योगों में कारोबार दोगुना हो गया है। करीब 500 करोड़ रुपए के कुल टर्नओवर वाले यहां की फार्मा कंपनियों का कुल कारोबार 1000 करोड़ रुपए पार कर गया...

Read Full Article
आजम खां की हालत स्थिर, ऑक्सीजन रिक्वायरमेंट हुई कम; डॉक्टर बोले- अगले 72 घंटे अहम

आजम खां की हालत स्थिर, ऑक्सीजन रिक्वायरमेंट हुई कम; डॉक्टर बोले- अगले 72 घंटे अहम663

👤12-05-2021-लखनऊ। कोरोना वायरस से संक्रमित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व रामपुर के सांसद आजम खां की लखनऊ मेदांता अस्पताल में हालत पहले से स्थिर हो गई है। 72 वर्ष के आजम खां की स्थिति पर डॉक्टर लगातार नजर बनाए हुए हैं। बुधवार दोपहर मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ राकेश कपूर ने बताया कि कल की तुलना में आज आजम खां की ऑक्सीजन की स्थिति में सुधार आया है। ऑक्सीजन की रिक्वायरमेंट कम हुई है। वो भोजन भी ले रहे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, अब अगले 72 घंटे आजम खान के लिए अहम हैं। बता दें, मंगलवार शाम अस्पताल प्रशासन ने हाई ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत को देखते हुए आजम खां को कोविड आइसीयू में रखा। इस बीच आजम खान के निधन की अफवाह भी शाम को तेजी से वायरल हुई। इस खबर को खारिज करते हुए मेदांता अस्पताल ने कहा कि उन्हें अभी आइसीयू में रखा गया है और क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। मालूम हो कि 9 मई को आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला खां को सीतापुर जेल से मेदांता अस्पताल लखनऊ सिफ्ट किया गया। उस समय उन्हें मोडरेट बीमारी थी, दो दिन बाद आजम की बीमारी बढ़ी और उन्हें आइसीयू मे सिफ्ट किया गया। कोविड निमोनिया के कारण उन्हें हाई ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता पड़ी थी। वहीं, उनके पुत्र अब्दुल्ला खां की स्थिति स्थिर और संतोषजनक है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-05-2021-लखनऊ। कोरोना वायरस से संक्रमित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व रामपुर के सांसद आजम खां की लखनऊ मेदांता अस्पताल में हालत पहले से स्थिर हो गई है। 72 वर्ष के आजम खां की स्थिति...

Read Full Article
लखनऊ में नहीं दिखा चांद, अब जुमे के दिन 14 मई को रोजेदारों की ईद

लखनऊ में नहीं दिखा चांद, अब जुमे के दिन 14 मई को रोजेदारों की ईद519

👤12-05-2021-लखनऊ। इबादत का महीना रमजान का 27वां रोजा सोमवार को पूरा हो चुका है। अब ईद के चांद के दीदार को बुधवार की शाम से ही मौलाना आसमान की ओर से टकटकी लगाए देख रहे थे। हर कोई खुले आसमान में चांद की एक झलक पाने को बेकरार था। मरकजी चांद कमेटियों ने जब देर शाम चांद न दिखने का एलान किया तो एक ओर से रोजेदारों में ईद न होने की उदासी थी तो दूसरी ओर 30वें रोजे पर एक दिन और अल्लाह की इबादत करने का मौका मिलने की खुशी थी। 30 दिन का रोजा रहने का मौका मिलने पर रोजेदारों ने एक दूसरे को फोन पर बधाई दी। शुक्रवार को जुमे के दिन ईद होने से तैयारियों का समय मिलने का संतोष भी रोजेदारों में नजर आया।इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि बुधवार को चांद नहीं दिखाई दिया। जिसकी वजह से ईद अब शुक्रवार को होगी। ऐसे में रोजेदार 30वीं रमजान पर एक दिन का रोजा गुरुवार को भी रख सकेंगे। मौलाना ने नमाज के साथ ही अल्लाह से समाज को कोरोना से महफूज करने की दुआ करने की अपील की है। उन्होंने ईद पर गले न मिलने और सोशल मीडिया के माध्यम से मुबारकबाद देने और घर में परिवार के साथ ईद की खुशियां मनाने की गुजारिश भी की है। शिया धर्म गुरु और इमाम-ए-जुमा मौलाना कल्बे जवाद ने सभी को ईद के मुबारक दिन शारीरिक दूरी बनाकर नमाज घरों में नमाज पढ़ने और गले लगाने से परहेज करने की गुजारिश की है। इफ्तारी के बाद चांद देखने की उत्सुकता सभी रोजेदारों में नजर आई। मरकजी चांद कमेटियों की ओर से रोेजेदारों से भी चांद के दिखाई देने की सूचना देने की अपील की थी जिसके चलते रोजेदार छतों पर आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे थे। देर शाम चांद न दिखाई देने और शुक्रवार को ईद होेने की घोषणा की गई। वहीं पुराने लखनऊ और अमीनाबाद सहित सभी बाजारों में में लॉकडाउन के प्रतिबंध के चलते दुकानें बंद थीं । इसकी वजह से ईद की खरीदारी का बाजार भी ठंडा रहा। कोरोना संक्रमण के चलते व लॉकडाउन की पाबंदियों पर अमल करने के लिए ईदगाह या जामा मस्जिद और शहर की अन्य मस्जिदों में ईद पर पांच रोजेदार ही नमाज अदा करेंगे। काजी-ए- शहर मुफ्ती इरफान मियां फरंगी महली ने इसका फतवा भी बीते दिनों जारी किया था। वहीं मजलिस-ए-उलमाए हिंद की वेबसाइट पर ईद की लाइव  नमाज होगी। वरिष्ठ शिया धर्मगुरु और इमाम-ए-जुमा मौलाना कल्बे जवाद ने सभी को शुक्रवार को ईद के मुबारक दिन शारीरिक दूरी बनाकर नमाज घरों में नमाज पढ़ने और गले लगाने से परहेज करने की गुजारिश की है। उन्होंने बताया कि मजलिस-ए-उलमाए हिंद की वेबसाइट पर लाइव होगी ईद की नमाज लाइव होगी। सुबह 11 बजे से नमाज अदा की जाएगी। ईद के लिए हमेशा से ही रहा है कि पहले गरीबो की मदद करें फिर खुद ईद मनाएं। ऐसे में इस बार इसका खास ख्याल रखें। अच्छे-अच्छे पकवान खाने से अच्छा है कि जरूरतमंदों की मदद करें।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-05-2021-लखनऊ। इबादत का महीना रमजान का 27वां रोजा सोमवार को पूरा हो चुका है। अब ईद के चांद के दीदार को बुधवार की शाम से ही मौलाना आसमान की ओर से टकटकी लगाए देख रहे थे। हर कोई खुले आसमान...

Read Full Article
बीजे वाटलिंग ने संन्यास की घोषणा की

बीजे वाटलिंग ने संन्यास की घोषणा की670

👤12-05-2021-न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बैट्समैन बीजे वाटलिंग ने संन्यास की घोषणा कर दी है। वे इंग्लैंड टूर के बाद संन्यास ले लेंगे। न्यूजीलैंड को इंग्लैंड दौरे पर 2 जून से दो टेस्ट और 18 जून से भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना है। ये फाइनल वाटलिंग का आखिरी मैच होगा। अगर वाटलिंग इन तीनों टेस्ट में खेलते हैं, तो वे बतौर कीवी विकेटकीपर एडम परोरे के सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। परोरे ने बतौर विकेटकीपर 67 टेस्ट खेले थे। वहीं, वाटलिंग अब तक 65 टेस्ट में टीम के लिए विकेटकीपिंग कर चुके हैं।
संन्यास की घोषणा करते वक्त वाटलिंग ने कहा कि यही सही समय है। टेस्ट में न्यूजीलैंड टीम का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है। टेस्ट क्रिकेट वाकई बाकी सभी फॉर्मेट में बेस्ट है। ड्रेसिंग रूम में बैठकर बाकी प्लेयर्स के साथ इंजॉय करना वाकई मेरे लिए शानदार अनुभव रहा है। टीम में मैंने काफी अच्छे दोस्त बनाए। कई प्लेयर्स ने मेरी मदद भी की और इसका मैं अहसानमंद रहूंगा।वाटलिंग ने कहा- मेरी पत्नी जेस मेरे लिए प्रेरणास्त्रोत रही है। मैं उसके साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताने को लेकर उत्साहित हूं। मैं अपनी मां को भी धन्यवाद कहना चाहूंगा। उन्होंने हमेशा मुझे मुश्किल समय में सपोर्ट किया और मेरे करियर के शुरुआती दिनों में मुझे और अच्छा करने के लिए हिम्मद दी। फिलहाल मेरा पूरा फोकस इंग्लैंड दौरे पर है। 35 साल के वाटलिंग टेस्ट में न्यूजीलैंड के अब तक के बेस्ट विकेटकीपर बैट्समैन रहे हैं। उन्होंने अब तक 65 टेस्ट में विकेटकीपिंग की है और 39.77 की औसत से 3381 रन बनाए हैं। यह उनके देश के किसी भी विकेटकीपर द्वारा टेस्ट में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इसके बाद 2803 रन के साथ ब्रेंडन मैकुलम दूसरे नंबर पर हैं। उनके बतौर विकेटकीपर 257 शिकार किए। यह टेस्ट में किसी भी कीवी विकेटकीपर से ज्याद है। इसके बाद परोरे ने 201 शिकार किए हैं।
🕔 एजेंसी

12-05-2021-न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बैट्समैन बीजे वाटलिंग ने संन्यास की घोषणा कर दी है। वे इंग्लैंड टूर के बाद संन्यास ले लेंगे। न्यूजीलैंड को इंग्लैंड दौरे पर 2 जून से दो टेस्ट...

Read Full Article
बारिश ने दी गर्मी से राहत, तीन-चार दिन छाए रहेंगे बादल

बारिश ने दी गर्मी से राहत, तीन-चार दिन छाए रहेंगे बादल44

👤12-05-2021-हमीरपुर : जिले में बुधवार शाम हुई बारिश ने पिछले एक हफ्ते से चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत दी। मौसम विज्ञानी ने अभी तीन से चार दिन और बादलों के छाए रहने की संभावना जताई है। वहीं कुरारा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए किसानों को खेती संबंधी सलाह दी है।जिले के कुरारा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी व मौसम विज्ञानी डॉ. मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि ग्रामीण कृषि मौसम सेवा भारत मौसम विज्ञान विभाग बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय से मौसम का पांच दिनों का पूर्वानुमान प्राप्त हुआ है। जिसके अनुसार तीन-चार दिन हल्के मध्यम बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही दक्षिण-पूर्व की ओर 10 से 15 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। ऐसे में किसानों को सलाह दी जाती है कि रबी फसलों की मड़ाई के बाद दाने का सुरक्षित भंडारण कर लिया जाए। बीजों का सुरक्षित भंडारण के लिए नमी 10 से 12 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए। कहा कि यह समय खेत की गहरी जुताई के लिए उपयुक्त है। खेत की जुताई मिट्टी पलटने वाले प्लाऊ से करें। ऐसा करने से खेत में मौजूद हानिकारक जीवाणु, विषाणु का कीटाणु तेज धूप में नष्ट हो जाते है। साथ ही फसल अवशेष खरपतवार खेत में दबकर मृदा को पोषक तत्व प्रदान करते है। साथ ही मिट्टी में जल धारण क्षमता बढ़ती है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-05-2021-हमीरपुर : जिले में बुधवार शाम हुई बारिश ने पिछले एक हफ्ते से चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत दी। मौसम विज्ञानी ने अभी तीन से चार दिन और बादलों के छाए रहने की संभावना जताई...

Read Full Article
पार्थिव पटेल ने की भारतीय टीम की तारीफ, कहा- फाइनल के लिए यह मजबूत टीम

पार्थिव पटेल ने की भारतीय टीम की तारीफ, कहा- फाइनल के लिए यह मजबूत टीम901

👤11-05-2021-नई दिल्ली : पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चुनी गई भारतीय टीम की प्रशंसा करते हुए कहा है कि उन्हें लगता है कि यह सच में मजबूत टीम है और भारत और न्यूजीलैंड की टीम की तुलना में सभी पक्षों को कवर किया गया है। पार्थिव ने कहा कि आप तेज गेंदबाजों की बात करें तो हमें जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी मिले हैं और अगर इनमें से कोई दो फिट नहीं होते हैं तो मोहम्मद सिराज और उमेश यादव का भी विकल्प उपलब्ध है। टीम में काफी गहराई है। अगर हम बल्लेबाजों के बारे में बात करें तो हमारे पास रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्या रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों का उचित दल है जो इंग्लैंड में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि इन सभी बल्लेबाजों ने रन बनाए हैं और टीम के पास लोकेश राहुल के रूप में एक अतिरिक्त बल्लेबाज भी है। अक्षर पटेल भी टीम मौजूद हैं, जो शायद इंग्लैंड के खिलाफ काफी मैचों में मैन ऑफ द मैच रहे। वह रवींद्र जडेजा की जगह पर टीम में आए थे और कभी भी टीम में जडेजा की कमी नहीं खलने दी और अब रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की भी वापसी होगी, इसलिए मुझे लगता है कि यह टीम सच में मजबूत है। 
🕔 एजेंसी

11-05-2021-नई दिल्ली : पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चुनी गई भारतीय टीम की प्रशंसा करते हुए कहा है कि उन्हें...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article