Back to homepage

Latest News

लखनऊ में ग्रीन कारिडोर का पूरा खाका 20 तक हो जाए तैयार, बैठक में डीएम ने दिए निर्देश

लखनऊ में ग्रीन कारिडोर का पूरा खाका 20 तक हो जाए तैयार, बैठक में डीएम ने दिए निर्देश93

👤02-04-2021-लखनऊ । शहीद पथ से आइआइएम तक बनने वाले ग्रीन कारिडोर को लेकर कवायद तेज हो गई है। डीएम एवं लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने लोक निमाZण विभाग पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, लविप्रा, आवास व राजस्व अफसरों के साथ गुरुवार को बैठक करके हर कार्य करने की तिथि मुकर्रर कर दी है। सिंचाई विभाग को आठ अप्रैल तक बंधे के दाए और बाए ओर आने वाली जमीन चिन्हित करके रिपोर्ट देनी होगी, इस जमीन को बंधे के लिए अधिगृहण किया जाना है। सिंचाई विभाग बीस किमी. बनने वाले बंधे के बीच बैरल की चौड़ाई, संख्या, लंबाई, नए बैरल को लेकर आने वाले खर्च का आंकलन करके भी बीस अप्रैल तक डीएम के समक्ष रिपोर्ट रखेगा। काम शुरू करने से पहले डीएम एंव लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने संबंधित विभागों से नोडल व सहायक नोडल अफसर के नामों की सूची फाइनल करने के आदेश दिए हैं।गुरुवार को लविप्रा में डीएम अभिषेक प्रकाश ने बैठक लेते हुए आदेश दिए कि लोक निमाZण विभाग बताए कि फोर लेन सड़क बनाने में कितना खर्च आएगा। इसके अलावा डीपीआर के मुताबिक ओवर ब्रिज को लेकर लागत का आंकलन करके बीस अप्रैल तक रिपोर्ट सबमिट करे। पूरे प्रोजेक्ट पर निगरानी रखने के लिए तीन सदस्यीय परियोजना क्रियान्वयन इकाई (पीयूआइ) का गठन करे। इस तीन सदस्यीय टीम में वास्तुविद, जमीन व प्रबंधन से जुड़ा विशेषज्ञ और वरिष्ठ अभियंता रहेगा। छह माह के लिए पीयूआइ करेगी काम : परियोजना क्रियान्वयन इकाई (पीयूआइ) के लिए लविप्रा में स्थान निधाZरित किया जाएगा। इसके अलावा छह माह के लिए यह टीम काम करेगी। जरूरत पड़ने पर पीयूआइ टीम का कार्यकाल बढ़ाया भी जा सकता है। सदस्यों को रखने की कवायद जल्द शुरू होगी। उधर कंसलटेंट का चयन के लिए तीन अप्रैल को प्री बिड होगी। उसके बाद संबंधित कंपनी थ्री डी में अपना ग्रीन कारिडोर को लेकर प्रजेंटेशन देगी। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

02-04-2021-लखनऊ । शहीद पथ से आइआइएम तक बनने वाले ग्रीन कारिडोर को लेकर कवायद तेज हो गई है। डीएम एवं लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने लोक निमाZण विभाग पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, लविप्रा,...

Read Full Article
905 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर किया करोड़ो के वारे-न्यारे

905 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर किया करोड़ो के वारे-न्यारे334

👤01-04-2021-
लखनऊ। कहते है कि बुरे काम का बुरा नतीजा ही होता है ऐसा ही एक मामला राजधानी लखनऊ में सामने आया है कि जिसमें सरकारी सम्पति को बेचा गया है। जिसपर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि सरकारी सम्पत्ति को छति पहूंचाना या बेचना दण्डनीय अपराध है। इसी के मद्देनजर पुलिस ने कार्रवाई की है। बतादें कि  पब्लिशिंग हाउस सोसायटी के नाम से माईकल पाल रविन्द्र पाल फ्लिप सिलास मशी निवासीगण 37 कैण्टोन्मेन्ट रोड लखनऊ व हर्बट एबल व जैसमिन जाएस एबल निवासीगण लालबाग गर्लस इंटर कालेज कैंपस लालबाग लखनऊ द्वारा 37 कैटोनमेंट रोड पर स्थित सरकार की 905 बीघा जमीन को कब्जा अवैध रूप से करोड़ो रूपये मे बेचने के अपराध के संबंध मे प्रथम सूचना है। दिनांक / 03 / 2021 महोदय यह कि शिकायतकर्ता मैक्सवेल खान पुत्र स्वर्गीय एमआर खान निवासी ए -5 / 5 पेपर मिल कालोनी निशातगंज लखनऊ एक मेथोडिस्ट क्रिश्चियन काउंसिल का फाउंडर डायरेक्टर भी है एवं आरटीआई एक्टिविस्ट है व विसलब्लोअर के रूप में सरकारी संपतियों को बचाने का लोक हित में कार्य करता है। यह कि लखनऊ पब्लिशिंग हाउस सोसाइटी के नाम से माइकल पाल, रविंद्र पाल, फ्लिप सिलाह सिलास मशी निवासीगण 37 कैण्टोन्मेन्ट रोड लखनऊ व हर्बट एबल व जैसमिन जाएस एबल निवासीगण लालबाग गर्लस इंटर कालेज कैंपस लालबाग लखनऊ द्वारा 37 कैटोनमेंट रोड लखनऊ व हर्बट एबल व जैसमिन जाएस एबल निवासी गण लालबाग गर्लस इंटर कलेज केंपस लालबाग लखनऊ , न्यूटन परमार महासचिव एमसीआई 21 वाईएमसीए रोड मुंबई -400008 द्वारा एक मत होकर साजिश कर करोड़ो रूपये का निजी लाभ प्राप्त कर 37 कैंटोनमेंट रोड पर स्थित सरकार की 9.5 बीघा जमीन अवैध रूप से करोड़ो रूपये में बेचने के अपराध के संबंध में प्रथम सूचना है । यह कि 37 कैण्टोमण्ट रोड लखनऊ पर 9.5 बीघा जमीन डेविड लाइट थबर्न की निजी जायजाद थी। जो उसने अपने निजी पैसे से खरीदी थी जो 4.5 बीघा और 5 बीघा आपस सें मिली हुई कुल 9.5 बीघा जमीन है जो उन्होने रजिस्टर्ड सेल डील दिनांक 15 जून 1905 की कपी संलग्न संख्या 1 के रूप में संलग्न है। वर्तमान में उक्त 9.5 बीघा जमीन जिसकी मालियत लगभग 100 करोड़ रूपए से अधिक है, डेविड लाइट थबर्न के देहांत के पश्चात उनका कोई भी वारिस भारत में नहीं बचा और उक्त 9.5 बीघा जमीन उत्तर प्रदेश सरकार में निहित हो गई डेविड लाइट थाबर्न का कोई वारिस न होने के कारण और संवैधानिक रूप से उक्त संपति भारतीय संविधान के अनुच्छेद 296 के अनुपालन में राज्य सरकार / उत्तर प्रदेश सरकार में निहित हो गई और उत्तर प्रदेश सरकार उसकी मालिक हो गई। संविधान का अनुच्छेद 296 की छाया प्रति संलग्न संख्या 2 के रूप में संलग्न है। परंतु अभियुक्तगण  माइकल पाल, रविंद्र पाल , फ्लिप सिलास मसीह निवासी गण 37 कैंटोनमेंट रोड लखनऊ व हर्बट एबल व जैसमिन जाएस एबल निवासी गण लालबाग लखनऊ न्यूटन परमार महासचिव ए मसीआई 21 वाईएमसीए रोड मुंबई -400008 ने । मत होकर साजिश कर करोड़ो रूपये का निजी लाभ प्राप्त कर 37 कैंटोनमेंट रोड स्थित उक्त सरकारी संपत्ति पर नाजायज कब्जा करके व फर्जी म्युटेशन पेपर बना कर उसका बहुत सा हिस्सा पहले ही फर्जी रूप से फाइव स्टार नामक शैल कंपनी को बेचा गया है और करोड़ों रुपए कमा चुके है और वर्तमान में आठ प्लट काटे हैं जिसकी 99 वर्ष हेतु बेचने के लिए लोगो से करोड़ो रूपये हासिल कर अविधिक रूप से करोड़ो रूपए अर्जित किये और कुमुद टाईटस, पत्नी शैलेश कुमार टाईटस निवासी क्राईस्ट मेथोडिस्ट चर्च गायत्री मंदिर के पीछे रामपुरम कुर्सी रोड लखनऊ वर्तमान निवासी डालीगंज मेथोडिस्थ चर्च डालीगंज लखनऊ, जेस्मिन जायस एबुल पत्नी हरबर्ट एबुल निवासी लालबाग गर्लस इण्टर कालेज कैम्पस लखनऊ रोहित रोबिनसन पुत्र क्रिस्टोफर पाल रोबिनसन आइरिन तिलोत्मा रोबिनसन पत्नी क्रिस्टोफर पाल रोबिनसन निवालीगण सी 2563 राजाजीपुरम लखनऊ मंजुलिका मैगी पत्नि राजा मैगी निवासी कलकता ब्वायज स्कूल 72 एस 0 एन 0 बनर्जी रोड कोलकाता इनटेली वेस्ट बंगाल 700014 को रजिस्ट्री कर दिया गै उक्त खरीदार भी अभियुक्त गणों के बराबर ही दोषी है और शाजिश मे बराबर के शरीक है क्यो कि उन्होने जानते समझते हुए कि उक्त जमीन सरकार जमीन है अपने नाम बैनामा / डीड संख्या 1866/2021 . 1867/2021 , 1868/2021 दिनांक 28.02.2021 व बैनामा / डीड संख्या 1885/2021 दिनांक 29.01.2021 करवाया है । उक्त बैनामो की डिटेल सलग्नक संख्या 3 , 4 , 5 , 6 न 7 के रूम मे संलग्न है । उक्त शिकायत से संबंधित सभी दस्तावेजी सुबूत / कागजात संलग्न है। यह कि शिकायतकर्ता ने थाना कैसरबाग मे भी लिखित शिकायत एफआईआर गर्ज करने हेतु प्रस्तुत की थी परंतु थाने अधिकारियों ने विपक्षीगण के प्रभाव मे एफआईआर नही लिखी । शिकायतकर्ता ने पुलिस कमिश्नर को भी डाक के माध्यम से एफ 0 आई 0 आर 0 लिखने हेतु प्रार्थना पत्र प्रेषित किया था परंतु वहां से भी आज तक एफ 0 आई 0 आर 0 नही लिखी गई है डाक की रसीद शिकायतकर्ता प्रस्तुत कर रहा है । उपरोक्त परिस्थितियों मे शिकायतकर्ता के पास माननीय के समक्ष उपस्थित होकर याचना करने के अतिरिक्त और कोई मार्ग नहीं बचा है । अत: आपसे विनम्र निवेदन है कि अभियुक्त गणो के विरुद्ध फर्जी म्यूटेशन पेपर बनाने व शाजिश करके सरकारी जमीन बेचने के अपराध कारित करने व करोड़ो पये का अविधिक निजी लाभ प्राप्त करने के लिए एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी कर दंडित किया जाने संबंधी एफआईआर गर्ज कर विवेचना करने हेतु आदेशित करने की कृपा करें। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-04-2021-
लखनऊ। कहते है कि बुरे काम का बुरा नतीजा ही होता है ऐसा ही एक मामला राजधानी लखनऊ में सामने आया है कि जिसमें सरकारी सम्पति को बेचा गया है। जिसपर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते...

Read Full Article
 सूबे की पंचायतों में इस बार तजुर्बे के मुकाबले जोश को तरजीह, बदला माहौल

सूबे की पंचायतों में इस बार तजुर्बे के मुकाबले जोश को तरजीह, बदला माहौल898

👤01-04-2021-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार चुनी जाने का बिगुल बजने के बाद दृश्य भी अलग दिख रहा है। इस बार युवाओं और महिलाओं को पंचायत चुनावों में बड़ी संख्या में मौका मिलेगा। विकास कार्यों के साथ ही साथ महिला सशक्तिकरण अभियान से गांवों का माहौल काफी बदला है।उत्तर प्रदेश की पंचायतों का परिदृश्य बदल रहा है। कुछ वर्ष पहले सूबे के ग्रामीण क्षेत्रों में इलाके के सबसे बुजुर्ग को पंचायत की कमान सौंपना सबसे तसल्लीबख्श काम माना जाता था, लेकिन अब माहौल बदला है। सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार के महिला सशक्तिकरण अभियान और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों के चलते अब ग्रामीण युवा और महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहें हैं। ऐसे ही बदले माहौल के बीच बीती 28 मार्च को आगरा में बडेगांव के ग्रामीणों ने पंचायत कर एक शिक्षित बेटी कल्पना सिंह गुर्जर को गांव का प्रधान बनाने का फैसला ले लिया। ग्रामीण लोकतंत्र और आपसी भाईचारे को मजबूत करने की यह एक शानदार पहल है।  अपर निर्वाचन आयुक्त वेदप्रकाश वर्मा मानते हैं कि अब इस तरह की पहल राज्य के अन्य गांवों में भी हो सकती है। इस तरह के प्रयासों से जहां चुनाव खर्च बचता है, वही गांवों में पढ़ा लिखा युवा ग्राम प्रधान बनता है। गुजरात में इस तरह से तमाम लोगों को ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान चुना है। वेदप्रकाश को उम्मीद है कि बीते पंचायत चुनावों के मुकाबले इस बार बड़ी संख्या में पढ़े लिखे युवा और महिलाएं गांव की राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने उतरेंगे। इसके चलते गांवों में विकास संबंधी कार्यों में तेजी आयेगी और ग्रामीण लोकतंत्र भी मजबूत होगा। अपर निर्वाचन आयुक्त वेदप्रकाश वर्मा के यह कथन पंचायत चुनाव के आंकड़ों पर आधारित है। पंचायत चुनावों के पुराने नतीजे यह बताते हैं कि गांवों का परिदृश्य लगातार बदल रहा है। अब चुनाव दर चुनाव युवा प्रत्याशियों की जीत का ग्राफ बढ़ रहा है। वर्ष 2015 में पंचायत चुनाव जीतने वाले कुल उम्मीदवारों में 21 से 35 साल वालों की संख्या लगभग 35.18 प्रतिशत थी। इस चुनाव में 43.8 प्रतिशत महिला उम्मीदवार चुनाव जीती थी। चुनाव जीतने वालों में मात्र 9.6 प्रतिशत ही निरक्षर उम्मीदवार चुनाव जीते थे। इस बदलाव को लेकर जय नारायण पोस्ट ग्रेजुएट कालेज के एसोसियेट प्रोफेसर बृजेश मिश्र कहते हैं कि अब पंचायत चुनाव जिस तर्ज पर होने लगे हैं, उसमें बड़ी उम्र के लोग धीरे-धीरे अनफिट होते जा रहे हैं। दूसरे अब पंचायतों की भूमिका भी बदल गई है। पंचायतें पहले आपसी झगड़ा-झंझट निपटाने का केंद्र हुआ करती थी, लेकिन अब वह विकास की धुरी बन चुकी हैं। आम लोग विकास को लेकर बहुत जागरूक हुए हैं। वह अपने इलाके का ज्यादा से ज्यादा विकास चाहते हैं। उन्हेंं लगता है कि किसी बड़ी उम्र वाले व्यक्ति के मुकाबले एक युवा ज्यादा दौड़-धूप कर विकास के साधन की जुटान कर सकता है। इसी कारण पंचायतों में अब ज्यादा नई उम्र के लोग जीत कर आ रहे हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-04-2021-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार चुनी जाने का बिगुल बजने के बाद दृश्य भी अलग दिख रहा है। इस बार युवाओं और महिलाओं को पंचायत चुनावों में बड़ी संख्या में मौका मिलेगा।...

Read Full Article
लखनऊ में मनचाहा फ्लैट पाने का सपना होगा पूरा, LDA ने तीस जून तक बढ़ाई योजना

लखनऊ में मनचाहा फ्लैट पाने का सपना होगा पूरा, LDA ने तीस जून तक बढ़ाई योजना704

👤01-04-2021-लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) ने तीन माह में 355 फ्लैट बेचने का काम किया है। लोगों में प्राधिकरण के फ्लैटों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए पहले आओ पहले पाओ योजना का विस्तार 30 जून 2021 तक कर दिया गया है। यह योजना 31 मार्च को खत्म हो रही थी। डीएम एवं लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाशन ने पंजीकरण फार्म भी तीस जून तक मुफ्त में देने का निर्णय किया है। बता दे कि उपाध्यक्ष द्वारा फ्लैट बिकवाने में विशेष रूचि लेने पर यह परिणाम सामने आए हैं।अफसरों के मुताबिक तीस जून के बाद फिर योजना का विस्तार तीन माह के लिए कर दिया जाएगा। वर्तमान में प्राधिकरण के पास कई हजार फ्लैट अभी बचे हैं। ऐसे में फ्लैट लेने वालों के सामने अभी मौका है। वहीं वर्ष 2020 में लविप्रा ने 210 फ्लैट बेचे थे। विशेष कार्याधिकारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि फ्लैट में जो छूट पहले चल रही थी, वह अभी भी मिल रही है। उनके मुताबिक शारदा नगर के रश्मि लोक, आद्रा अपार्टमेंट, मानसरोवर योजना के दीपशिखा, रतन लोक, अनुभूति अपार्टमेंट, फाल्गुनी अपार्टमेंट, मृगशिरा ब्लाक, सृजन अपार्टमेंट, सोपान इन्क्लेव फेस प्रथम प्रियदशनीZ सीतापुर रोड, श्रवण अपार्टमेंट, अश्लेषा, भरणी, मद्या, पंचशील आश्रय तीन, सोपान इन्क्लेव, जनेश्वर इन्क्लेव, स्मृति अपार्टमेंट, सृष्टि अपार्टमेंट, सरगम अपार्टमेंट, सरयू अपार्टमेंट, ऐशबाग हाईटस, समाजवादी लोहिया इन्क्लेव में सैकड़ों की संख्या में फ्लैट खाली हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-04-2021-लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) ने तीन माह में 355 फ्लैट बेचने का काम किया है। लोगों में प्राधिकरण के फ्लैटों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए पहले आओ पहले पाओ योजना का विस्तार...

Read Full Article
बलरामपुर में मातम में बदल गई शादी की खुश‍ियां, दहेज के ल‍िए खरीदी बाइक से हादसे में दो की मौत

बलरामपुर में मातम में बदल गई शादी की खुश‍ियां, दहेज के ल‍िए खरीदी बाइक से हादसे में दो की मौत310

👤01-04-2021-बलरामपुर,। क्षेत्र के तुलसीपुर मार्ग स्थित बेलवा गांव के पास ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार जनकपुर निवासी माता प्रसाद व उसके पड़ोसी सुरेश कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को थाने में लाकर सीज कर दिया है। मृतक के भाई जग प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।बताया जाता है कि माता प्रसाद अपनी बड़ी बेटी चांदनी की शादी के लिए नई बाइक खरीदकर लाया था। गुरुवार को वह बाइक की पहली सर्विसिंग कराने के लिए तुलसीपुर गया था। उसे बाइक चलाना नहीं आता था, इसलिए पड़ोसी सुरेश कुमार को साथ लेकर गया था।वापस लौटते समय बेलवा गांव के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को ठोकर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर गए। घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया। जो जिस हाल में था, घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ा। पुलिस ने घटनास्थल पर जमा भीड़ को हटाकर ट्रैक्टर-ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष कलाधर दुबे ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली को थाने लाकर सीज कर दिया गया है। मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा लिखकर मामले की छानबीन की जा रही है। एक माह बाद बड़ी बेटी चांदनी की शादी का अरमान लिए माता प्रसाद तैयारियों में जुटा था। दामाद को भेंट देने के लिए खरीदी बाइक की पहली सर्विसिंग कराकर घर लौट रहा था। उसे क्या मालूम था कि रास्ते में काल उसके अरमानों को रौंदने का इंतजार कर रहा है। बेलवा गांव के पास ट्रैक्टर-ट्राली की ठोकर से हंसते-खेलते परिवार की खुशियां तबाह हो गईं। बेटी की डोली उठने का ख्वाब लिए माता प्रसाद ने हमेशा के लिए आंख मूंद ली। जिस घर में एक माह बाद शहनाई बजनी थी, वहां परिवारजन के करुण क्रंदन से कोहराम मचा हुआ है। सारथी बनकर गया सुरेश उर्फ कल्लू भी दुर्घटना की भेंट चढ़ गया। दुर्घटना से पूरा गांव शोकाकुल है। ग्रामीण पीड़ित परिवारों को ढांढ़स बंधाने में जुटे हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-04-2021-बलरामपुर,। क्षेत्र के तुलसीपुर मार्ग स्थित बेलवा गांव के पास ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार जनकपुर निवासी माता प्रसाद व उसके पड़ोसी सुरेश कुमार की मौत हो...

Read Full Article
मुख्तार अंसारी का बाराबंकी में है मजबूत नेटवर्क, जेलर हत्याकांड के शूटर से भी नजदीकी

मुख्तार अंसारी का बाराबंकी में है मजबूत नेटवर्क, जेलर हत्याकांड के शूटर से भी नजदीकी961

👤01-04-2021-बाराबंकी। पूर्वांचल का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले जिले में माफिया डान मुख्तार अंसारी का नेटवर्क काफी मजबूत है। हास्पिटल की संचालिका मऊ जिले की डा. अलका राय हैं और एंबुलेंस की आरसी में दर्ज मोबाइल नंबर भी मऊ के व्यक्ति का बताया जाता है। इतना ही नहीं बहुचर्चित जेलर हत्याकांड के बाराबंकी के रहने वाले शूटर को भी मुख्तार का करीबी बताया जाता है। अब पेशी के दौरान बाराबंकी की एंबुलेंस के प्रयोग ने नेटवर्क की जड़ें गहरी होने की बात को और पुख्ता कर दिया है। फिटनेस वैधता और इंश्योरेंस समाप्त होने के बावजूद एंबुलेंस पांच साल तक कहां रही इसकी जानकारी परिवहन और स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं थी। उत्तर प्रदेश से एंबुलेंस पंजाब पहुंच गई, पर इसका कभी कहीं चालान नहीं हुआ। बताया यह भी जा रहा है कि एंबुलेंस को बुलेट प्रूफ बना दिया गया, यही कारण था कि इसे फिटनेस के लिए नहीं लाया गया। इन सबके अलावा फाइल के गुम हो जाने को भी मुख्तार के प्रभाव से जोड़कर देखा जा रहा है। र्ष 2006 में मुख्तार के शूटर कहे जाने वाले सफेदपोश की कोतवाली नगर में हिस्ट्रीशीटर खुली थी। हालांकि, 2011 से किसी प्रकरण में इसका नाम नहीं आया और अब वह कचहरी में वकालत रहा है। अभी इससे जुड़े छह और लोग पुलिस के रडार पर हैं।केवल आरसी पर मिला हास्पिटल : श्याम संजीवनी हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के नाम से पंजीकृत एंबुलेंस का मामला जब से प्रकाश में आया है, पूरा प्रशासन इस हास्पिटल को तलाश रहा है। पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इसे नहीं तलाश सका, लेकिन परिवहन विभाग ने इसे खोज निकाला। यह अस्पताल केवल एंबुलेंस की आरसी पर दर्ज मात्र पाया गया, भौतिक रूप से इसका पता नहीं चल सका। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-04-2021-बाराबंकी। पूर्वांचल का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले जिले में माफिया डान मुख्तार अंसारी का नेटवर्क काफी मजबूत है। हास्पिटल की संचालिका मऊ जिले की डा. अलका राय हैं और एंबुलेंस...

Read Full Article
मॉल और बार पर लगा ताला, मंदिरों में पूजा-प्रसाद पर भी प्रतिबंध

मॉल और बार पर लगा ताला, मंदिरों में पूजा-प्रसाद पर भी प्रतिबंध686

👤01-04-2021-लखनऊ। विकराल हो रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राजधानी में अब पाबंदियां और सख्ती बढ़ रही है। धार्मिक स्थलों से लेकर बाजार और रेस्टोरेंट में बिना मास्क प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है। हनुमान सेतु गर्भग्रह में श्रृदालुओं के प्रवेश पर रोक के साथ होने वाली पूजा को भी अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का फैसला किया है। कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर फन मॉल और माय बार को सील कर दिया गया है। कल से शहर की मंडियों में फुटकर बिक्री पर भी रोक लग गयी है। राजधानी में कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए धार्मिक स्थलों और बाजारों में सुरक्षा के अतिरिक्त उपाय किए जा रहे हैं। हनुमान सेतु मंदिर में गर्भगृह तक जाने पर रोक लगा दी गई और मास्क पहनकर प्रसाद चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं से कहा गया है। मुख्य पुजारी चंद्रकांत द्विवेदी ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट ने सुरक्षा के चलते सभी पुजारियों को दो अप्रैल से अनिश्चितकालीन अवकाश पर घर भेज दिया है इसलिए वहां पर अब पूजा नहीं होगी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-04-2021-लखनऊ। विकराल हो रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राजधानी में अब पाबंदियां और सख्ती बढ़ रही है। धार्मिक स्थलों से लेकर बाजार और रेस्टोरेंट में बिना मास्क प्रवेश पर पूरी...

Read Full Article
लखनऊ में कल तक नहीं जमा किया हाउस टैक्स, तो भरना होगा 12 प्रतिशत ब्याज

लखनऊ में कल तक नहीं जमा किया हाउस टैक्स, तो भरना होगा 12 प्रतिशत ब्याज719

👤30-03-2021-लखनऊ। चालू वित्तीय वर्ष की अवधि कल बुधवार को खत्म हो जाएगी। अब अगर आपने अभी तक हाउस टैक्स नहीं जमा किया है तो बुधवार का दिन आखिरी है। इसके बाद आपको 12 प्रतिशत ब्याज के साथ ही हाउस टैक्स जमा करना होगा। हाउस टैक्स जमा कराने के लिए मंगलवार को नगर निगम के सभी दफ्तरों को खोला गया था। बुधवार को भी नगर निगम मुख्यालय और जोनल कार्यालयों में हाउस टैक्स जमा होता रहेगा, जब तक भवन स्वामी आते रहेंगे।नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि 31 मार्च तक हाउस टैक्स जमा करने वाले 12 प्रतिशत ब्याज से बच जाएंगे, जबकि एक अप्रैल से पुराने बकाये पर ब्याज देना होगा। उन्होंने बताया कि बुधवार को तब तक कार्यालयों में हाउस टैक्स जमा होगा, जब तक भवन स्वामी आते रहेंगे, कार्यालय खुले रहेंगे। नगर निगम सीमा में 5.59 लाख भवन है, लेकिन मंगलवार शाम तक तीन लाख एक हजार भवन स्वामियों ने ही हाउस टैक्स वसूला था। इस हिसाब से बुधवार के दिन शेष 2.58 लाख भवनों से हाउस टैक्स वसूलना टेढ़ी खीर जैसा है। दरअसल नगर निगम की तरफ से शत प्रतिशत बिलों का वितरण न होने और नगर निगम में हाउस टैक्स से जुड़े विवादित मामलों का निराकरण न होने से भी लोग हाउस टैक्स नहीं जमा कर पा रहे हैं। नगर निगम ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को एक बिल बांटने पर एक निश्चित राशि देने का भी आदेश दिया था लेकिन किसी भी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने आदेश को नहीं माना था तो कुछ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हाउस टैक्स का निर्धारण तक करते हैं और फिर राजस्व निरीक्षक का हस्ताक्षर करा कर फाइल तैयार कर लेते हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

30-03-2021-लखनऊ। चालू वित्तीय वर्ष की अवधि कल बुधवार को खत्म हो जाएगी। अब अगर आपने अभी तक हाउस टैक्स नहीं जमा किया है तो बुधवार का दिन आखिरी है। इसके बाद आपको 12 प्रतिशत ब्याज के साथ...

Read Full Article
नवाबों के शहर लखनऊ में होली की धूम:पहली बार चौक में लालजी टंडन के बिना मनाई जा रही होली, रिवर फ्रंट पर जमकर उड़े गुलाल

नवाबों के शहर लखनऊ में होली की धूम:पहली बार चौक में लालजी टंडन के बिना मनाई जा रही होली, रिवर फ्रंट पर जमकर उड़े गुलाल448

👤30-03-2021-उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ नवाबों का शहर है। यहां होली का पर्व अपने अनूठे अंदाज में मनाया जाता है। लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की लंबे अरसे से तक विरासत संभालने वाले पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन की गैर मौजूदगी लोगों को खूब खली। वे हर साल चौक में लोगों के साथ होली मनाते थे, जिसमें सभी धर्मों के लोग एक-दूसरे के गले लगकर होली की मस्ती में डूब जाते थे। कोरोना के संक्रमण के चलते इस बार परिवार में ही होली खेलते नजर आए।लखनऊ के मोतीनगर के गोकुलधाम में मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने सज संवर कर न केवल पूजा-अर्चना की बल्कि फूलों की होली खेलकर खुशियां मनाई। इस दौरान कई महिलाओं ने नृत्य कर होलिका उत्सव मनाया। चौक के रंगोत्सव समिति की ओर से चौक चौराहे पर होली का आयोजन हुआ।
लखनऊ को तहजीब का भी शहर कहा जाता है। यहां चौक में तीन दिनों तक रंगोत्सव मनाया जाता है। जहां एक ओर रंगोत्सव जुलूस में होरियारे फाग के साथ जुलूस की शोभा बढ़ाते हैं तो दूसरी ओर नवाबी काल ने मुस्लिम समाज के लोग इत्र का छिड़काव कर एकता और भाईचारे के साथ गंगा जमुनी तहजीब को मजबूती प्रदान करते हैं। सदियों पुरानी परंपरा वर्तमान समय में भी उसी नजाकत के साथ कायम है। 

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

30-03-2021-उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ नवाबों का शहर है। यहां होली का पर्व अपने अनूठे अंदाज में मनाया जाता है। लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की लंबे अरसे से तक विरासत...

Read Full Article
UP में फिर पांव पसार रही महामारी:पिछले 24 घंटों में 1368 लोग पॉजिटिव मिले

UP में फिर पांव पसार रही महामारी:पिछले 24 घंटों में 1368 लोग पॉजिटिव मिले884

👤30-03-2021-उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना से पांच मरीजों की मौत हो गई जबकि प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 1368 नए रोगी मिले। हालांकि इस दौरान 299 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 499 नए रोगी राजधानी लखनऊ में मिले। इसके साथ ही लखनऊ में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2598 हो गई है।उत्तर प्रदेश में नए कोरोना वायरस से संक्रमितों के मुकाबले फिर कम रोगी ठीक हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में 299 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। पांच और मरीजों की मौत के साथ अब तक कुल 8790 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। नए मामलों की संख्या में लगातार इजाफा होने से प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस बढ़कर 8669 हो गए हैं।लखनऊ में 24 घंटे में 499 रोगी मिले
बीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 499 नए रोगी राजधानी लखनऊ में मिले। इसके साथ ही लखनऊ में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2598 हो गई है। इसके अलावा जिन जिलों में कोरोना के ज्यादा नए मामले सामने आए, उनमें वाराणसी में 75, मथुरा में 61, प्रयागराज में 57, कानपुर में 53, रयबरेली व उन्नाव में 48-48, गौतम बुद्ध नगर 46 लोग पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा गाजियाबद में 34 मरीज मिले हैं।
बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से लखनऊ में दो व कानपुर, वाराणसी और आगरा में एक-एक मरीज की मौत हो गई।यूपी में कुल 6.13 लाख लोग कोरोना से संक्रमित
उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 6.13 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 5.97 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। अब एक्टिव केस घटकर 97.4 फीसद हो गया है। मार्च के पहले हफ्ते में यह 98 प्रतिशत से ज्यादा था। पिछले 24 घंटे में 1.46 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। अब तक कुल 3.45 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

30-03-2021-उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना से पांच मरीजों की मौत हो गई जबकि प्रदेश में कोरोना से संक्रमित...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article