मंगेतर ने प्रेमी व उसके चार अन्य साथियों संग मिलकर उतारा होने वाले पति को मौत के घाट106
👤13-03-2021-मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के कल्ली पूरब में हुयी खराद कारीगर शाहबुद्दीन उर्फ मनीष की हत्या के मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ,खराद कारीगर की हत्या उसकी होने वाली पत्नी ने अपने प्रेमी व दोस्तो से करायी थी,मोहनलालगंज पुलिस ने पूरे हत्याकांड का 24घंटे के अन्दर राजफाश कर आरोपी पत्नी,प्रेमी सहित चार दोस्तो को गिरफ्तार कर आलाकत्ल व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है,हालाकि पुलिस मृतक का गायब मोबाइल व पर्स बरामद करने में नाकाम रही।
डीसीपी दक्षिणी रवि कुमार ने एसीपी दिलीप कुमार सिहं की मौजूदगी में शनिवार को कोतवाली में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया बीते शुक्रवार की सुबह खराद कारीगर शाहबुद्दीन उर्फ मनीष निवासी बनी थाना बंथरा का चाकु से गोदकर हत्या किया हुआ शव कल्लीपूरब गांव के बाहर एक प्लाटिगं साइड के पास खेत में उगी झाड़ियों के बीच पड़ा मिला था,प्लाटिगं साइड पर उसकी बाइक लावारिस खड़ी मिली थी,जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा गया था,मृतक के भाई अनीस ने मृतक भाई की होने वाली पत्नी हसमतुल निशां निवासी एकतानगर थाना पीजीआई व उसके दो भाईयों अब्दुलाशाह व अबूतालिव पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था,जिसके बाद हत्याकांड के सफल अनावरण के लिये इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस सहित सर्विलांस सेल की टीमो को लगाया गया था।जिसके बाद पुलिस टीम ने मृतक की होने वाली पत्नी हसमतुल निशा को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू की तो पुलिस को गुमराह कर सच्चाई छुपाती रही लेकिन कुछ घंटो बाद मृतक मनीष के फोन काल की सीडीआर निकली ओर जिसमें मृतक के मोबाइल पर बात करने के चलते प्रेमी शानेअली उर्फ सोनू निवासी कल्लीपश्चिम थाना पीजीआई पुलिस की रडार पर आया ओर पुलिस ने सोनू को उसके घर से हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ शुरू की तो प्रेमिका हसमतुल निशां के कहने मनीष की हत्या की वारदात अपने दोस्तो के साथ अजांम दिये जाने की बात कबूल करते हुये जो बताया वो बेहद खौफनाक था,सोनू ने बताया वो रिश्ते में बुआ लगने वाली हसमतुल निशा निवासी एकता नगर से प्रेम करता था ओर शादी भी करना चाहता था,जिसका प्रेमिका के परिजन विरोध करते थे ओर उसकी शादी छः माह पहले शाहबुद्दीन उर्फ मनीष से तय कर दी,ये बात दोनो को नागवार गुजरी थी,जिसके बाद प्रेमिका ने उसे अपने प्यार की कसमें खिलाकर प्रेम में बांधा बन रहे मनीष को रास्ते से हटाने के लिये हत्या की साजिश रच दी,ओर प्लान के तहत हसमतुल निशा ने अपने होने वाले पति मनीष को गुरूवार की रात आठ बजे के करीब मिलने के लिये पीजीआई के एक निजी स्कूल के पास बुलाया था,जहां सोनू पहले से ही अपने चार दोस्तो अरकान निवासी लोनीकटरा,बाराबंकी,संजू गौतम निवासी परवर-पूरब,मोहनलालगंज,अमन कश्यप निवासी परवर-पश्चिम,मोहनलालगंज,समीर मोहम्मद निवासी कल्ली पश्चिम थाना पीजीआई के साथ मौजूद था,मनीष के बाइक से पहुंचने पर अपने दोस्तो के साथ ये कहकर ले गया कि उसकी पत्नी कल्लीपूरब गांव के बाहर एक प्लाटिगं साइड पर मिलने आयेगी,जहा पहुंचकर बाइक खड़ी करने के बाद सूनसान खेत में पहुंचकर मनीष पत्नी के आने का इन्तजार करने लगा इसी बीच मौका मिलते ही सोनू के दो दोस्तो ने डांग चैन से मनीष का गला कस दिया ओर दो दोस्तो ने उसे जमीन पर गिरा दिया,जिसके बाद सोनू ने चाकु से मनीष के सीने पर चाकुओ से दर्जन भर से अधिक वार कर मौत के घाट उतार दिया,इस दौरान हुये संघर्ष में एक हत्यारोपी की घड़ी मौके पर गिर गयी,जिसके बाद सोनू अपने चारो साथियों के साथ मृतक मनीष के जेब से उसका मोबाइल व पर्स निकालकर एक बाइक पर सवार होकर पांचो मौके से भाग निकले थे।वही पुलिस की सूझबूझ से हत्या मे नामजद किये गये दोनो सगे भाई अब्दुलाशाह व अबूतालिव जेल जाने से बच गये।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)
13-03-2021-
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के कल्ली पूरब में हुयी खराद कारीगर शाहबुद्दीन उर्फ मनीष की हत्या के मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ,खराद कारीगर की हत्या उसकी होने...
Read Full Article▸
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article