Back to homepage

Latest News

मंगेतर ने प्रेमी व उसके चार अन्य साथियों संग मिलकर उतारा होने वाले पति को मौत के घाट

मंगेतर ने प्रेमी व उसके चार अन्य साथियों संग मिलकर उतारा होने वाले पति को मौत के घाट106

👤13-03-2021-


मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के कल्ली पूरब में हुयी खराद कारीगर शाहबुद्दीन उर्फ मनीष की हत्या के मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ,खराद कारीगर की हत्या‌ उसकी होने वाली पत्नी ने अपने प्रेमी व दोस्तो से करायी थी,मोहनलालगंज पुलिस ने पूरे हत्याकांड का 24घंटे के अन्दर राजफाश कर आरोपी पत्नी,प्रेमी सहित चार दोस्तो को गिरफ्तार कर आलाकत्ल व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है,हालाकि पुलिस मृतक का गायब मोबाइल व पर्स बरामद करने में नाकाम रही।

डीसीपी दक्षिणी रवि कुमार ने एसीपी दिलीप कुमार सिहं की मौजूदगी में शनिवार को कोतवाली में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया बीते शुक्रवार की सुबह खराद कारीगर शाहबुद्दीन उर्फ मनीष निवासी बनी थाना बंथरा का चाकु से गोदकर हत्या किया हुआ शव कल्लीपूरब गांव के बाहर एक प्लाटिगं साइड के पास खेत में उगी झाड़ियों के बीच पड़ा मिला था,प्लाटिगं साइड पर उसकी बाइक लावारिस खड़ी मिली थी,जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा गया था,मृतक के भाई अनीस ने मृतक भाई की होने वाली पत्नी हसमतुल निशां निवासी एकतानगर थाना पीजीआई व उसके दो भाईयों अब्दुलाशाह व अबूतालिव पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था,जिसके बाद हत्याकांड के सफल अनावरण के लिये इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस सहित सर्विलांस सेल की टीमो को लगाया गया था।जिसके बाद पुलिस टीम ने मृतक की होने वाली पत्नी हसमतुल निशा को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू की तो पुलिस को गुमराह कर  सच्चाई छुपाती रही लेकिन कुछ घंटो बाद मृतक मनीष के फोन काल की सीडीआर निकली ओर जिसमें मृतक के मोबाइल पर बात करने के चलते प्रेमी शानेअली उर्फ सोनू निवासी कल्लीपश्चिम थाना पीजीआई पुलिस की रडार पर आया ओर पुलिस ने सोनू को उसके घर से हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ शुरू की तो प्रेमिका हसमतुल निशां के कहने मनीष की हत्या की वारदात अपने दोस्तो के साथ अजांम दिये जाने की बात कबूल करते हुये जो बताया वो बेहद खौफनाक था,सोनू ने बताया वो रिश्ते में बुआ लगने वाली हसमतुल निशा निवासी एकता नगर से प्रेम करता था ओर शादी भी करना चाहता था,जिसका प्रेमिका के परिजन विरोध करते थे ओर उसकी शादी छः माह पहले शाहबुद्दीन उर्फ मनीष से तय कर दी,ये बात दोनो को नागवार गुजरी थी,जिसके बाद प्रेमिका ने उसे अपने प्यार की कसमें खिलाकर प्रेम में‌ बांधा बन रहे मनीष को रास्ते से हटाने के लिये हत्या की साजिश रच दी,ओर प्लान के तहत हसमतुल निशा ने अपने होने वाले पति मनीष को गुरूवार की रात आठ बजे के करीब मिलने के लिये पीजीआई के एक निजी स्कूल के पास बुलाया था,जहां  सोनू पहले से ही अपने चार दोस्तो अरकान निवासी लोनीकटरा,बाराबंकी,संजू गौतम निवासी परवर-पूरब,मोहनलालगंज,अमन कश्यप निवासी परवर-पश्चिम,मोहनलालगंज,समीर मोहम्मद निवासी कल्ली पश्चिम थाना पीजीआई के साथ मौजूद था,मनीष के बाइक से पहुंचने पर अपने दोस्तो के साथ ये कहकर ले गया कि उसकी पत्नी कल्लीपूरब गांव के बाहर एक प्लाटिगं साइड पर मिलने आयेगी,जहा पहुंचकर बाइक खड़ी करने के बाद सूनसान खेत में पहुंचकर मनीष पत्नी के आने का इन्तजार करने लगा इसी बीच मौका मिलते ही सोनू के दो दोस्तो ने डांग चैन से मनीष का गला कस दिया ओर दो दोस्तो ने उसे जमीन पर गिरा दिया,जिसके बाद सोनू ने चाकु से मनीष के सीने पर चाकुओ से दर्जन भर से अधिक वार कर मौत के घाट उतार दिया,इस दौरान हुये संघर्ष में एक हत्यारोपी की घड़ी मौके पर गिर गयी,जिसके बाद सोनू अपने चारो साथियों के साथ मृतक मनीष के जेब से उसका मोबाइल व पर्स निकालकर एक बाइक पर सवार होकर पांचो मौके से भाग निकले थे।वही पुलिस की सूझबूझ से हत्या मे नामजद किये गये  दोनो सगे भाई अब्दुलाशाह व अबूतालिव जेल जाने से बच गये।


🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

13-03-2021-



मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के कल्ली पूरब में हुयी खराद कारीगर शाहबुद्दीन उर्फ मनीष की हत्या के मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ,खराद कारीगर की हत्या‌ उसकी होने...

Read Full Article
गुर्दे को स्वस्थ रखने के लिए नियमित व्यायाम करना व आयली भारी भोजन से बचना चाहिए-डा.दीपक दीवान

गुर्दे को स्वस्थ रखने के लिए नियमित व्यायाम करना व आयली भारी भोजन से बचना चाहिए-डा.दीपक दीवान825

👤10-03-2021-
लखनऊ। राजधानी के रीजेंसी सुपरस्पेशलटी हास्पिटल के द्वारा बुधवार को विश्व गुर्दा दिवस के उपलक्ष्य में  प्रेस कांफे्रस के दौरान डा.दीपक दीवान गुर्दा रोग विशेषज्ञ व डायरेक्टर रीनल साइंसेज ने बताया यह हर साल आज के दिन 11 मार्च क ो  मनाया जाता है। गुर्दा रोगों के साथ गुणवत्ता पूर्वक जीवन की थीम के तहत जागरूकता का आयोजन किया गया ।डा.दीवान ने कहा बेहतर जीवन शैली में खान पान का ध्यान रखना चाहिए और मधुमेह के रोगियों के लिए जानकारी जरूरी है जिससे भारत में गुर्दा रोग क ा सबसे बड़ा कारण है ।बताया कि गुर्दा रोग एक ऐसी स्थिति है जिसमें गुर्दे ठीक से काम नही करते और रक्त से अपशिष्ट फिल्टर नही कर पाती है ।कहा भारत पिछले सालों में गुर्दा रोग के मरीजों की संख्या दोगुनी हो गयी है।कहा इसलिए गुर्दे की बीमारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जाना ही बचाव है ।बताया कि लोगों को गुर्दे का ख्याल रखने के लिए नियमित व्यायाम करना चाहिए ,नमक वाला पौष्टिक भोजन ,आयली भोजन से बचना चाहिए ।कहा मधुमेह रक्तचाप को नियंत्रित करना चाहिए जिसमें धुम्रपान तनाव मुक्त रहने से बीमारी से बचा जा सकता है ।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

10-03-2021-
लखनऊ। राजधानी के रीजेंसी सुपरस्पेशलटी हास्पिटल के द्वारा बुधवार को विश्व गुर्दा दिवस के उपलक्ष्य में  प्रेस कांफे्रस के दौरान डा.दीपक दीवान गुर्दा रोग विशेषज्ञ व डायरेक्टर...

Read Full Article
मिलिट्री नर्सिंग अधिकारी की स्वास्थ्य देखभाल में अहम भूमिका:मेजर रमेश कौशिक

मिलिट्री नर्सिंग अधिकारी की स्वास्थ्य देखभाल में अहम भूमिका:मेजर रमेश कौशिक217

👤10-03-2021-
लखनऊ। राजधानी छावनी में मध्य कमान अस्पताल के परेड ग्राउंड में बुधवार को कॉलेज आॅफ नर्सिंग के तीसरे बैच के नर्सिंग कैडेटों का कमीशन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मेजर जनरल रमेश कौशिक, कमांडेंट, कमान अस्पताल, मध्य कमान, लखनऊ ने कमीशनिंग परेड की समीक्षा की। मेजर जनरल रमेश कौशिक और ब्रिगेडियर सुनीता शर्मा, प्रिंसिपल मैट्रन, कमान अस्पताल, मध्य कमान , लखनऊ ने प्रतिष्ठित सैन्य नर्सिंग सेवा में लेफ्टिनेंट के रूप में नर्सिंग कैडेट की नियुक्ति की। संस्था अपने तीसरे बैच के स्नातकों को श्रेष्ठ बनाने में गर्व करती है, जो देश की सेवा के लिए सबसे अच्छा कर्तव्यनिष्ठ उत्पाद हैं। कमीशनिंग समारोह में अधिकारियों, मिलिट्री नर्सिंग अधिकारियों, अभिभावकों और गणमान्य अतथियों ने भाग लिया। मेजर जनरल रमेश कौशिक ने नए कमीशन प्राप्त नर्सिंग अधिकारियों को अपने संबोधन में कहा कि एक नर्सिंग अधिकारी की जिम्मेदारी चुनौतीपूर्ण और पुरस्कृत दोनों है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सशस्त्र बलों के निरंतर विस्तार और बदलते स्वास्थ्य परिदृश्य में, मिलिट्री नर्सिंग अधिकारी बहुमुखी और अद्वितीय स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं के रूप में एक अहम भूमिका निभाते हैं। विभिन्न सशस्त्र बलों के अस्पतालों में तैनात नर्सिंग अधिकारियों के पास शांति और युद्ध के समय में देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले सैनिकों और नागरिकों को नर्सिंग सेवा का विशिष्ट अवसर है। वे संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कर्नल एस गीता, प्रिंसिपल, कॉलेज आॅफ नर्सिंग, कमान अस्पताल, मध्य कमान लखनऊ ने अपनी कोर्स रिपोर्ट में इन होनहार नर्सिंग कैडेटों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, जो आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में नर्सिंग आॅफिसर के रूप में ट्राइ सर्विस अस्पतालों में शामिल होंगे। इस समारोह के दौरान लेफ्टिनेंट सुमन रावत को फाइनल ईयर केजीएमयू की परीक्षा में पहला स्थान हासिल करने के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया और लेफ्टिनेंट पूजा भारती ने बैच में दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल हासिल किया। लेफ्टिनेंट आयुषी मिश्रा को आॅल राउंड बेस्ट स्टूडेंट, लेफ्टिनेंट चनप्रीत कौर को बेस्ट क्लीनिकल नर्स चुना गया।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

10-03-2021-
लखनऊ। राजधानी छावनी में मध्य कमान अस्पताल के परेड ग्राउंड में बुधवार को कॉलेज आॅफ नर्सिंग के तीसरे बैच के नर्सिंग कैडेटों का कमीशन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि...

Read Full Article
परिषद व रोडवेज कर्मी प्रदर्शन कर देंगे धरना

परिषद व रोडवेज कर्मी प्रदर्शन कर देंगे धरना1

👤10-03-2021-
लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आवाहन पर प्रदेश के रोडवेज कर्मी भी 18 मार्च को एक दिवसीय उपवास रखेंगे और धरना देंगे, धरने के पश्चात मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेगें।बुधवार को कैसरबाग बस अड्डे पर एक दिवसीय गेट मीटिंग की गई, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जनपद अध्यक्ष सुभाष श्रीवास्तव ने मीटिंग की अध्यक्षता की । रोडवेज कर्मियों का कहना है कि अभी भी रोडवेज के कर्मचारी राज्य कर्मचारियों से कम महंगाई भत्ता पा रहे हैं जबकि बार-बार इसका समझौता हुआ है । कोविड-19 में रोडवेज के कर्मचारियों ने लाखों लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया मुख्यमंत्री ने स्वयं रोडवेज कर्मियों को विपत्ति का साथी बताया था परंतु दूसरे ही दिन प्रदेश के कई मुख्य राजमार्गों पर प्राइवेट वाहनों की अनुमति की बात कह कर वास्तव में मार्गों के निजीकरण की प्रक्रिया जो प्रारंभ की गई। रोडवेज के कर्मचारी लगातार मेहनत कर रहे हैं जिससे निगम फायदे में है, इसके बाद भी राजमार्गों का निजीकरण किया जाना कर्मचारियों के लिए रोष का कारण बन रहा है । रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद अब आंदोलन के लिए तैयार है और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के साथ उनके घटक के रूप में 18 मार्च को जनपद में प्रदर्शन करेगा और साथ ही पूरे प्रदेश के रोडवेज कर्मी भी प्रदर्शन में भागीदारी करेंगे । कैसरबाग बस स्टेशन पर गेट मिटिंग में उपस्थित पदाधिकारी केके सचान, कमल श्रीवास्तव, सर्वेश पाटिल, राजेश चौधरी, सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव,मो०अरसद, संजय पांडे,जीपी तिवारी, वीरेन्द्र मिश्र, अजय पांडेय ने कर्मचारियों को संबोधित किया । वहीं परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश रावत, महामंत्री अतुल मिश्रा, प्रमुख उपाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि तैयारी के क्रम में परिषद के अध्यक्ष मंत्री की टीम ने बुंदेलखंड के जनपदों का दौरा किया, झांसी ललितपुर सहित विभिन्न जनपदों के कर्मचारियों की सभा की गई ।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

10-03-2021-
लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आवाहन पर प्रदेश के रोडवेज कर्मी भी 18 मार्च को एक दिवसीय उपवास रखेंगे और धरना देंगे, धरने के पश्चात मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेगें।बुधवार...

Read Full Article
केजीएमयू में 25वें एएलटीएस प्रोवाइडर कोर्स सम्पन्न

केजीएमयू में 25वें एएलटीएस प्रोवाइडर कोर्स सम्पन्न31

👤10-03-2021-
लखनऊ। केजीएमयू में उत्तर प्रदेश के स्किल सेंटर व यूपी चैप्टर एसोसिएशन आफ सर्जन्स इंडिया द्वारा तीन दिवसीय एएलटीएस प्रोवाइडर कोर्स के 25वें सिल्वर जुबली का समापन हुआ।केजीएमयू प्रदेश का पहला इकलौता केंद्र है प्रदेश में एटीएलएस प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है ।पिछले पांच वर्षो से तीन दिवसीय कार्यक्रम निंरतर किया जा रहा है।बुधवार क ो 25 वां कोर्स सम्पन्न हुआ।कोर्स निदेशक डा. विनोद  जैन ने बताया कि प्रशिक्षण में प्रतिभागियों क ो ट्रामा रोगियों के जीवन बचाने की विधा सिखाई जाती है।इस प्रशिक्षण में श्वास मार्ग की देखभाल श्वसन में रूकावट रक्त चाप ,रोकने की विधियां शाक  मैनेजमेंट सिर व मेरूदंड की चोट की पहचान व उपचार ,बच्चों बुजुर्गो व गर्भवती महिलाओं क ा विशेष देखभाल , रोेगी के स्थानांतरण का प्रोटोकाल हास्पिटल का बारीकी से प्रशिक्षण दिया जाता है।विभिन्न चिकित्सालयों के प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ,डा.विनोद जैन डा. समीर मिश्रा ,कर्नल विकास चावला ,डा.विकास सिंह ,डा.नेहा ठाकु र डा. दिव्य नारायण उपाध्याय,डा.जाफर,व डा.मदन मिश्रा द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।कोर्डिनेटर शालिनी गुप्ता व असिस्टेंट क ो आर्डिनेटर राघवेन्द्र शर्मा व बीनू दुबे सहायक के रूप में अभिषेक सिंह व अभिषेक यादव व शालिनी दुबे का विशेष योगदान रहा ।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

10-03-2021-
लखनऊ। केजीएमयू में उत्तर प्रदेश के स्किल सेंटर व यूपी चैप्टर एसोसिएशन आफ सर्जन्स इंडिया द्वारा तीन दिवसीय एएलटीएस प्रोवाइडर कोर्स के 25वें सिल्वर जुबली का समापन हुआ।केजीएमयू...

Read Full Article
शराब पीकर हंगामा करने से मना करने पर हैवान बना युवक

शराब पीकर हंगामा करने से मना करने पर हैवान बना युवक363

👤10-03-2021-

मलिहाबाद,लखनऊ। मलिहाबाद इलाके में नशे में धुत एक व्यक्ति ने अधेड़ को डंडे से पीट- पीट कर अधमरा कर डाला जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। अधेड़ का कसूर सिर्फ इतना था कि नशे की हालत में हंगामा करने वाले को वह हंगामा करने से रोक रहा था। इससे नाराज युवक ने उसके हाँथ से डंडा छीनकर कई बार ताबड़ तोड़ सर पर कई वार कर दिए जिससे उसको गम्भीर चोटे आगई इलाज के लिए उसे सीएचसी मलिहाबाद में भर्ती तो कराया गया लेकिन हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहाँ मंगलवार देर रात उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।
मलिहाबाद बस्ती धनवंत के रहने वाले रामखेलावन मलिहाबाद मोहान रोड के निकट देशी शराब ठेके के पास एक नर्सरी की देखरेख करते थे। मंगलवार भी वह वहीं मौजूद थे। जानकारी के अनुसार देशी शराब की दुकान से शराब पीकर मलिहाबाद समदा तालाब निवासी परवेस पुत्र वसीम वहाँ सड़क पर हंगामा करने लगा जिसको रामखेलावन ने हंगामा करने से मना किया। आरोप है कि इतने में ही आरोपी ने रामखेलावन के हाँथ से उनका ही डंडा छीनकर रामखेलावन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे रामखेलावन के गंभीर चोटें आगई। मौजूद लोगों की सूचना पर पुलिस ने घायल रामखेलावन को आनन फानन सीएचसी मलिहाबाद में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहाँ इलाज के दौरान मंगलवार रात ही अधेड़ रामखेलावन की मौत हो गई। मृतक रामखेलावन का शव बुधवार घर जैसे ही पहुंचा वैसे ही परिजन चीख चीख कर रोने बिलखने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि रामखेलावन के दो बेटे रामलखन, सर्वेश हैं। मृतक की पत्नी रघुरी ने कोतवाली मलिहाबाद में तहरीर दी है जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

10-03-2021-

मलिहाबाद,लखनऊ। मलिहाबाद इलाके में नशे में धुत एक व्यक्ति ने अधेड़ को डंडे से पीट- पीट कर अधमरा कर डाला जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। अधेड़ का कसूर सिर्फ इतना था कि नशे की...

Read Full Article
 विशेष मानसिक स्वास्थ्य एवं दिव्यांग शिविर आयोजित

विशेष मानसिक स्वास्थ्य एवं दिव्यांग शिविर आयोजित 765

👤09-03-2021-सरोजनीनगर । सरोजनी नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को विशेष मानसिक स्वास्थ्य एवं दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड्रा संजय  भट नागर व  देखरेख सरोजनी नगर  सामुदायिक  स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी ड्रा अंशुमान श्रीवास्तव द्वारा  किया गया ।इस शिविर में क्षेत्र से आए विभिन्न लाभार्थियों को  निशुल्क परामर्श के साथ ही उन्हें औषधियां भी दी गई ।इस मौके पर विशेष प्रमाण पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड्रा संजय भटनागर द्वारा वितरित किए गए। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं के लिए एच आर पी दिवस भी मनाया गया ।जिसमे क्षेत्र से तमाम महिलाओं को आवश्यक जांच एवम् उपचार भी दिया गया ।इस मौके पर स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद महिलाओं को  फल वितरित किए और विकलांग बच्चो को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया ।साथ  ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में बन रहे कंप्यूटरीकृत पर्ची काउंटर का भी निरीक्षण  किया ।इस निरीक्षण में कंप्यूटरीकृत मशीन से क्यू आर कोड में पर्ची  भी बन वाई गई ।कार्यक्रम में इस मौके पर  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड्रा संजय भटनागर ,सी एच सी प्रभारी ड्रा अंशुमान श्रीवास्तव के अलावा ड्रा अशोक कुमार , ड्रा नीरज कुमार ,ड्रा वसीम व मानसिक रोग विशेषज्ञ ड्रा अभय सिंह व पी एस डब्लयू रवी द्विवेदी  सहित कई चिकित्सको के साथ हीअन्य चिकित्सा कर्मियों के अलावा  शिविर में  महिलाए व दिव्यांग मौजूद थे ।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-03-2021-सरोजनीनगर । सरोजनी नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को विशेष मानसिक स्वास्थ्य एवं दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी...

Read Full Article
 व्यापारी को धमकी देने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

व्यापारी को धमकी देने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार 421

👤09-03-2021-लखनऊ। हरदोई जेल मे अकील अंसारी के द्वारा पेशी के दौरन सिपाही के मोबाईल से बालगंज के प्रापर्टी डीलर को फोन पर धमकी दिए जाने के बाद हरकत मे आई पुलिस ने श्रवण साहू और उनके बेटे आयुष साहू की हत्या के मामले मे जेल मे बन्द दुर्दान्त अपराधी अकील अंसारी के लिए रंगदारी मांगने वाले उसके चार गुर्गो को आज ठाकुरगंज पुलिस ने मरी माता मंदिर के पास से गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की है। 4 दिन पूर्व प्रापर्टी डीलर शरजील रहमान को धमकी दिए जाने के मामले मे लापरवाही बरतने के आरोप मे चाौकी इन्चार्ज बालागंज राजेन्द्र सिंह को कल ही पुलिस लाईन रवाना कर दिया गया था। दुर्दान्त अपराधी अकील अंसारी के चार साथी आदर्श नगर बरौरा हुसैन बाड़ी ठाकुरगंज के रहने वाले मो0 रूबीन, हसियामऊ ठाकुरगंज के रहने वाले अज़ीम उर्फ बाबू , शिवाली नगर हुसैनाबाद ठाकुरगंज के रहने वाले एजाज़ अहमद और आज़ाद नगर ठाकुरगंज के रहने वाले जावेद को आज ठाकुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए अकील के चारो गुर्गो के पास से वो मोबाईल फोन भी बरामद किए गए है जिनसे ये लोग अकील अंसारी के नाम का सहारा लेकर लोगो को धमकी देकर रंगदारी मांगते थे। पुलिस के अनुसार आज गिरफ्तार किए गए अज़ीम उर्फ बाबू के खिलाफ ठाकुरगंज थाने मे गुन्डा एक्ट सहित 6 मुकदमे गम्भीर धाराओ मे पहले से ही दर्ज है जावेद के खिलाफ दो और रूबीन के खिलाफ 1 मुकदमा दर्ज है। आपको बता दे कि इसी महीने की 5 तारीख को बालागंज के प्रापर्टी डीलर शरजील रहमान को हरदोई जेल मे बन्द अपराधी अकील अंनसारी ने फोन कर धमकी भरे लहज़े मे 10 तारीख को कचेहरी आने की लिए कहा था । अकील ने ये काल लखनऊ कोर्ट मे पेशी से वापस हरदोई जाते समय रास्ते मे उसी की सुरक्षा मे तैनात एक सिपाही के मोबाईल से किया था । ठाकुरगंज थाने मे मुकदमा भी दर्ज हुआ था अकील अंसारी ने जिस सिपाही का मोबाईल धमकी देने के लिए इस्तेमाल किया था उस सिपाही को हरदाई के एसपी अनुराग वत्स ने निलम्बित भी कर दिया था। हरदोई जेल मे बन्द अकील अंसारी ने 2013 मे लखनऊ के सआदतगंज मे रहने वाले तेल कारोबारी श्रवण साहू के पुत्र आयुष साहू की गोली मार कर हत्या की थी यही नही अकील के द्वारा अपने तीन पुलिस कर्मी मित्रो के साथ साज़िश रच कर आयुष के मुकदमे की पैरवी कर रहे उसके पिता श्रवण साहू को फसाने की साज़िश रची थी और चार बेगुनाह युवको को श्रवण साहू का शूटर बता कर गिरफ्तार किया गया था । साज़िश का पर्दाफाश हुआ तो एक दरोगा सहित तीन पुलिस कर्मियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ फरार पुलिस कर्मियो की गिरफ्तारी के लिए 15-15 हज़ार रूपए का इनाम घोषित हुआ था और उनहे पुलिस सेवा से बरखास्त भी कर दिया गया था। अकील अंसारी द्वारा जेल मे रहते हुए आयुष के पिता श्रवण साहू की अपने शूटर से हत्या करा दी थी। हरदोई जेल मे बन्द दुर्दान्त अपराधी अकील अंसारी से दोस्ती निभाने के चक्कर मे कृष्णा नगर की विजय नगर चैकी पर तैनात रहे निवर्तमान चैकी इन्चार्ज अनुराग उपाध्याय को निलम्बित किया गया था। पुलिस अब अकील अंसारी गैंग के अन्य सदस्यो की गिरफ्तारी की कोशिश भी कर रही है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-03-2021-लखनऊ। हरदोई जेल मे अकील अंसारी के द्वारा पेशी के दौरन सिपाही के मोबाईल से बालगंज के प्रापर्टी डीलर को फोन पर धमकी दिए जाने के बाद हरकत मे आई पुलिस ने श्रवण साहू और उनके...

Read Full Article
 10से 24 मार्च तक होगा  आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन

10से 24 मार्च तक होगा आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन537

👤09-03-2021-लखनऊ। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना  एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत चयनित लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए जिले में 10 से 24 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है।इसके तहत आयुष्मान कार्ड शिविर शहरों में कोटेदार की दुकान व गाँवों में पंचायत घर व कोटेदार की दुकान पर लगाये जायेंगे। शासन के निर्देश पर इस योजना के गोल्डन कार्ड का नाम बदलकर आयुष्मान कार्ड कर दिया गया है।यह जानकारी सीएमओ कार्यालय में मंगलवार को डा.संजय भटनागर द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान दी गयी।बताया  जिले में अभी तक कुल 32 फीसद परिवारों का ही कार्ड बन पाया है जबकि 68 फीसद परिवार छूटे है हमें कम से कम हर परिवार में एक कार्ड तो बनाना ही वर्तमान में ऐसा कोई भी गाँव नहीं है जहाँ एक भी गोल्डन कार्ड न बने हो सीएमओ ने बताया  शासन के निर्देश पर सभी जनसुविधा केन्द्रों पर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे , पहले इसके लिए लाभार्थी को 30 रुपए देने पड़ते थे ।इस पखवाड़े में करीब 1.85 लाख आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है जिसमें 71,269 ग्रामीण एवं 1,14,639 शहरी परिवार हैजनपद में कुल 14 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य हैं जिसमें अभी तक लगभग करीब 2.43 लाख कार्ड बनाये जा चुके है।आशा कार्यकर्ताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है,यदि आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में एक परिवार में किसी एक सदस्य का कार्ड बनवाती हैं तो उन्हें पांच रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी और यदि परिवार में एक से अधिक सदस्य का कार्ड बनवाती हैं तो अधिकतम 10 रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। लोगों को इस बात की जानकारी होनी बहुत जरूरी है कि यदि वह पहले से आयुष्मान कार्ड बनवा लेंगे तो उन्हें अस्पताल में इलाज के समय किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।सीएमओ ने बताया-जिस गाँव या वार्ड में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया जायेगा उससे पहले गांवों में आशा कार्यकर्ता और शहरों में आशा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा क्षेत्र के लाभार्थी परिवारों को बुलावा पर्ची वितरित की जाएगी व परिवार को शिविर के बारे में बताया जायेगा। पखवाड़े में आयोजित होने वाले शिविर के अतिरिक्त अपनी सुविधा के अनुसार अपने नजदीकी 42 सरकारी एवं 139 निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में जरूरी कागजातों के साथ उपस्थित होकर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।लाभार्थियों की सूची हर गाँव में आशा व पंचायत सेक्रेटरी को उपलब्ध करा दी गयी है।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनूप श्रीवास्तव ने बताया  पखवाड़े के सम्बन्ध में आठ मार्च को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई थी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला आपूर्ति अधिकारी को अपने अधीन खाद्य निरीक्षक के माध्यम से जिले के प्रत्येक कोटेदार की दुकान पर कार्ययोजना के अनुसार 10 से 24 मार्च तक आयोजित होने वाले आयुष्मान कार्ड अभियान में लक्षित सभी लाभार्थियों को कार्ड निर्गत कराने के निर्देश दे दिए गए है।
नोडल अधिकारी ने बताया भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाएँ मुहैया कराये जाने की दिशा में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एक मुख्य कार्यक्रम है इस योजना के तहत गंभीर बीमारियों जैसे ह्रदय रोग, किडनी रोग, घुटना प्रत्यारोपण, कैंसर, मोतियाबिन्द आदि की सर्जरी इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है।इस योजना के तहत 1450 हेल्थ पैकेज है आयुष्मान योजना के तहत जनपद में 42 सरकारी एवं 139 निजी अस्पताल सूचीबद्ध है जहाँ पर इस योजना का लाभ लिया जा सकता है लाभार्थी अपनी पात्रता जानने नि:शुल्क इलाज के लिए नि:शुल्क हेल्पलाइन नम्बर -1800 -180-4444 पर कॉल कर सकते हैं , नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जा सकते हैं या नजदीकी सूचिबद्ध अस्पताल में जाकर आरोग्य मित्र से मिल सकते है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-03-2021-लखनऊ। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना  एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत चयनित लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए जिले में 10 से 24 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा...

Read Full Article
 मोहनलालगंज पुलिस से गुहार के बाद मजदूरो को मिली बकाया मजदूरी,खिले चेहरे

मोहनलालगंज पुलिस से गुहार के बाद मजदूरो को मिली बकाया मजदूरी,खिले चेहरे373

👤09-03-2021-मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के परवर-पूरब गांव में एक साइड पर काम रहे दर्जन भर मजदूरो को मुंशी से 15दिन की बकाया मजदूरी मगांना महंगा पड़ा गया, नाराज मुंशी ने गाली-गलौज करते हुये मगंलवार को मजदूरो को काम से निकाल दिया,जिसके बाद मजदूर अपना सामान साथ लेकर पैदल ही मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक से आपबीती बताते हुये बकाया मजदूरी दिलाये जाने की गुहार लगायी,प्रभारी निरीक्षक ने पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुये ठेकेदार व मुंशी को कोतवाली बुलाकर को कड़ी फटकार लगाते हुये मजदूरो की बकाया मजदूरी देने के निर्देश दिये,जिसके बाद बैकफुट पर आये ठेकेदार ने 45हजार रूपये की बकाया मजदूरी दी तो मजदूरो के चेहरे खिले उठे ओर वो पुलिस को धन्यवाद कहकर खुशी -खुशी अपने घरो को रवाना हुये।बाराबंकी जनपद के रामसनेही घाट के  भिठारिया गांव निवासी  अवधेश,सूरज,रामचन्द्र,मुकेश रामप्रकाश,धनश्याम,अनूप कुमार,लेखराज सहित दर्जन भर मजदूरो ने बताया वो बीते तीन महीने से सरोजनीनगर के एक ठेकेदार की साइडो पर काम कर रहे थे,मजदूरो का आरोप है ठेकदार की एक साइड मोहनलालगंज के परवर-पूरब गांव में चल रही थी जहा पर सभी एक सप्ताह से काम कर रहे थे,इस दौरान उन्होने मुंशी गुड्डू सिहं निवासी जनपद बस्ती से बीते पन्द्रह दिनो की बकाया मजदूरी मांगी तो मुंशी का पारा चढ गया ओर उसने गाली-गलौज करते हुये बिना मजदूरी दिये सभी को काम से भगा दिया ओर नये मजदूरो को साइड पर रख लिया,जिसके बाद पीड़ित मजदूरो ने मगंलवार की सुबह मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा से शिकायत कर आपबीती बताते हुये बकाया मजदूरी दिलाये जा‌ने की गुहार लगायी,जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने पुलिसकर्मियों को साइड पर भेजकर मुंशी व ठेकेदार को बुलावाकर कड़ी फटकार लगाते हुये बकाया मजदूरी देने के निर्देश दिये,जिसके बाद ठेकेदार ने 45हजार रूपये की बकाया मजदूरी दी,तो मजदूरो के मायूष चेहरे खिल उठे ओर वो पुलिस को धन्यवाद कहकर अपने घर बाराबंकी चले गये।वही इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने ठेकेदार व मुंशी को आगे से किसी भी मजदूर की मजदूरी ना रोकने की हिदायत दी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-03-2021-मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के परवर-पूरब गांव में एक साइड पर काम रहे दर्जन भर मजदूरो को मुंशी से 15दिन की बकाया मजदूरी मगांना महंगा पड़ा गया, नाराज मुंशी ने गाली-गलौज करते हुये...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article