Back to homepage

Latest News

गंगा दशहरा के पावन पर्व पर पंजाबी सभा महानगर आगरा ने निभाया अपना कर्तव्य

गंगा दशहरा के पावन पर्व पर पंजाबी सभा महानगर आगरा ने निभाया अपना कर्तव्य96

👤16-06-2024-

आगरा। पंजाबी सभा महानगर आगरा सिकंदरा इकाई द्वारा हर साल की तरह गंगा दशहरा पर्व पर महानगर अध्यक्ष सर्व प्रकाश कपूर के निर्देशन में मीठे शरबत का वितरण कार्यक्रम इस बार स्पेस टावर 2,रेनबो हॉस्पिटल के पीछे वाली रोड पर रविवार 16 जून सुबह दस बजे से किया गया।इसके साथ ही पंजाबी सभा की तरफ से एक स्थाई स्टील की टंकी की स्थाई प्याऊ का भी उद्घाटन किया गया।
       इस भीषण गर्मी में पंजाबी सभा सिकंदरा इकाई में रोज शरबत के ठंडे पानी का वितरण गुरुद्वारा गुरु का ताल के पीछे वाले रोड़ पर राहगीरों,काम करने वाले मजदूरों,स्थानीय झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोगो को लगातार पांच घंटे तक किया। ईकाई अध्यक्ष विश्वनाथ जुनेजा ने बताया कि पंजाबी सभा हर साल गंगा दशहरा पर्व इसी तरह से पंजाबी सभा के सदस्य शहर में विभिन्न स्थानों पर करते है।मीडिया प्रभारी रोहित कत्याल ने बताया कि पंजाबी सभा महानगर आगरा अध्यक्ष सर्व प्रकाश कपूर जी के निर्देशन पर हर साल नियमित स्टील की पानी की टंकी के शीतल प्याऊ गर्मी में पंजाबी सभा लगाती आई है,अभी जल्द ही अन्य स्थान चिन्हित कर यह सेवा समाज को समर्पित की जाएगी। आज के सेवा कार्य में इकाई अध्यक्ष विश्वनाथ जुनेजा,मनीष राजपाल,रोहित कत्याल,अमित सूरी,राहुल बाघला,विकास कुंद्रा,अमित कौरा,रूपम जुनेजा,गर्वित ठुकराल,महेंद्र चावला,जसविंदर सिंह ,निशांत अग्रवाल,पुनीत अस्थाना,पुलकित वाधवा,अमित गुप्ता,श्री कृष्ण खंडेलवाल,विशाल अग्रवाल,आदि का सहयोग रहा।

🕔 विष्णु सिकरवार

16-06-2024-


आगरा। पंजाबी सभा महानगर आगरा सिकंदरा इकाई द्वारा हर साल की तरह गंगा दशहरा पर्व पर महानगर अध्यक्ष सर्व प्रकाश कपूर के निर्देशन में मीठे शरबत का वितरण कार्यक्रम...

Read Full Article
गंगा दशहरा पर्व के उपलक्ष्य मे गन्ने के रस की प्याऊ का उद्घाटन : भाविप

गंगा दशहरा पर्व के उपलक्ष्य मे गन्ने के रस की प्याऊ का उद्घाटन : भाविप285

👤16-06-2024-

आगरा। रविवार को गंगा दशहरे के शुभ अवसर पर गन्ने की रस की प्याऊ का आयोजन अथर इलेक्ट्रॉनिक शोरूम जवाहर नगर बाईपास रोड़ पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक शशि,उमेश कंसल रहे।
प्याऊ का उद्घाटन करते हुए डीजीसी क्राइम वसंत गुप्ता ने कहा भारत विकास परिषद ऐसे सेवा के कार्य करने में सदैव अग्रणी रहता है।
 सभी आगंतुकों का स्वागत अध्यक्ष, मनोज अग्रवाल, पोली भाई द्वारा किया गया व कार्यक्रम का संचालन सचिव जतिन अग्रवाल द्वारा किया गया अन्य सभी व्यवस्थाएं कोषाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने संभाली। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जितेंद्र बंसल ,प्रशांत मित्तल,मीडिया प्रभारी ऋषि अग्रवाल, डॉ अनुपम गुप्ता, जेपी बंसल यू डी शर्मा ,के के अग्रवाल, नरेंद्र चौहान, श्याम किशोर गर्ग, सौरभ, दीपाली अग्रवाल, अमोग वार्ष्णेय, प्रदीप मित्तल, पंकज अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
 गन्ने के रस की प्याऊ पर वितरण सुबह दस बजे से आरंभ होकर शाम तक चलता रहा जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने ठंडा रस का आनंद प्राप्त किया।

🕔 विष्णु सिकरवार

16-06-2024-


आगरा। रविवार को गंगा दशहरे के शुभ अवसर पर गन्ने की रस की प्याऊ का आयोजन अथर इलेक्ट्रॉनिक शोरूम जवाहर नगर बाईपास रोड़ पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक शशि,उमेश...

Read Full Article
सुनील यादव फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष और अशोक महामंत्री पद पर निर्वाचित

सुनील यादव फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष और अशोक महामंत्री पद पर निर्वाचित67

👤16-06-2024-

अयोध्या  भवदीय पब्लिक स्कूल में भव्य कार्यक्रम हुआ संपन्न।सिविल सर्विस में बी फॉर्म को अहर्य मानने, न्यूनतम योग्यता भारत सरकार के समान करने, पदनाम परिवर्तन सहित सभी विधाओं की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष का प्रस्ताव पास अयोध्या,भवदीय पब्लिक विद्यालय में आयोजित फार्मेसिस्ट फेडरेशन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अधिवेशन में हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर सुनील यादव, महामंत्री पद पर अशोक कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जे पी नायक, उपाध्यक्ष पद पर  राजेश सिंह, विद्याधर पाठक, सुभाष श्रीवास्तव, शिव करन यादव, संगठन मंत्री पद पर आर पी सिंह विसेन, संयुक्त मंत्री पद पर विवेक पाल,  कोषाध्यक्ष पद पर सत्य प्रकाश संप्रेक्षक पद पर सचिन मित्तल निर्विरोध निर्वाचित हुए। सर्वसम्मति से श्री के के सचान, शिव प्रसाद, किरन सिंह को संरक्षक चुना गया।
निर्वाचन चुनाव अधिकारी अमरपाल सिंह, आर के मिश्रा, जे पी गौड़ द्वारा संपन्न किया गया। जय सिंह सचान को सेवानिवृत्त विंग का अध्यक्ष, ओ पी सिंह को महामंत्री,नवी मोहम्मद को उपाध्यक्ष श्री आदेश कृष्ण को यूथ फेडरेशन का अध्यक्ष, उपेंद्र को संरक्षक, देवेंद्र सिंह, पी एस पाठक को सचिव, वैज्ञानिक समिति के केंद्रीय शाखा का चेयरमैन प्रो हरलोकेश नारायन एम्स नई दिल्ली, प्रदेश शाखा के चेयरमैन पद पर प्रो डॉ संजय यादव को नामित किया गया । वैज्ञानिक समिति का अन्य राज्यों में विस्तार किया गया। अधिवेशन के प्रथम सत्र में वैज्ञानिक सेमिनार संपन्न हुआ जिसमें डॉ अजय शुक्ला प्रोफेसर अवध यूनिवर्सिटी ने बढ़ते तापमान में दवाओं की सुरक्षा प्रबंधन, प्रो संजय यादव, प्रोफेसर शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी ने फार्मेसी का भविष्य और स्टोर मैनेजमेंट, डॉ चंदन प्रधानाचार्य ने औषधियों की संरचना  विषय पर व्याख्यान दिया । 
अधिवेशन में डॉ अजय शुक्ला के रिसर्च और विभिन्न जर्नल में छपे हुए  आर्टिकल को देखते हुए उन्हें युवा वैज्ञानिक अन्वेषक (Young Scientific Researcher Award)की उपाधि प्रदान किया गया।जनपद शाखा बाराबंकी को सबसे उत्कृष्ट शाखा की उपाधि दी गई।दूसरे चरण में हुए सम्मेलन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि सिविल सर्विसेज के लिए बी फॉर्म को अहर्कारी माना जाए, फार्मेसिस्ट की नियुक्ति हेतु न्यूनतम योग्यता भारत सरकार की भांति करते हुए डिप्लोमा के साथ बैचलर को भी जोड़ा जाए। पदनाम परिवर्तन कर फार्मेसी अधिकारी किया जाए। निर्वाचित होने के बाद अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि सभी विधाओं के फार्मेसिस्टो में एकता स्थापित करने , संघों को मजबूत करने के लिए फेडरेशन कार्य करेगा। फार्मेसिस्टो का ज्ञान बढाने के लिए नियमित वैज्ञानिक सेमिनार होंगे। सभी पदाधिकारियों को हरद्वारी लाल राज द्वारा पद और संविधान की शपथ दिलाई गई। अधिवेशन के आयोजक जनपद शाखा अयोध्या के अध्यक्ष एस पी चौधरी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया । सम्मेलन में प्रदेश के लगभग हजारों फार्मेसिस्ट ने भागीदारी की ।

🕔आजम खान

16-06-2024-


अयोध्या  भवदीय पब्लिक स्कूल में भव्य कार्यक्रम हुआ संपन्न।सिविल सर्विस में बी फॉर्म को अहर्य मानने, न्यूनतम योग्यता भारत सरकार के समान करने, पदनाम परिवर्तन...

Read Full Article
भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर अयोध्या प्रशासन से ज़मीन का सर्किल रेट बढ़ाने की मांग किया

भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर अयोध्या प्रशासन से ज़मीन का सर्किल रेट बढ़ाने की मांग किया99

👤16-06-2024-

अयोध्या। अयोध्या जनपद के किसान को जिला प्रशासन के द्वारा परेशान करके जमीने लिए जाने के मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अयोध्या प्रशासन से मांग की है। उन्होंने अयोध्या जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है।उनका आरोप है जनपद के तमाम सीमावर्ती गांव के किसानो ने वर्ष 2017 से सर्किल रेट न बढ़ाने के कारण प्रशासन शासन से कई बार लिखित रूप से मांग भी करते रहे किंतु उनकी मांगो पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया गया जो शासन की मनमानी का रवैया दर्शाता है।और सर्किल रेट बढ़ाकर मुआबजा दिये जाने की मांग की जाती रही थी। लेकिन जिला प्रशासन एवं विभाग द्वारा किसानो की मांगो को दर किनारा कर बल पूर्वक उत्पीड़ात्मक तरीके से किसानो से औने पौने दाम पर जमीन ले ली गई तथा जो किसान देने से आना कानी किये उन पर फर्जी मुकदमें दर्ज भी कराये गये। उन्होंने कहा कि जितनी भी जमीन किसानों के लिए हैं उसका उचित मुआवजा बनाकर किसानों को दिन नहीं तो हम लोग एक राष्ट्रीय स्तर की पंचायत करेंगे. पंचायत में लाखों लाख किस पूरे भारतवर्ष से अयोध्या आएंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।वही कहा मौजा शहनेवाजपुर में श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा 51,25,526.00 रू0 प्रति विस्वा जमीन खरीदा गया तथा लोड़ा कम्पनी द्वारा मांझा तिहुरा में लगभग 6 लाख विस्वा जमीन खरीदी गई जिसके सापेक्ष में आवास विकास परिषद द्वारा शहनेवाजपुर के किसानो को 6 लाख रू०मुआवजा दिया गया तथा मांझा तिहुरा में आपका रेट लगभग 50 हजार रू० विस्वा मुआवजा दिया जा रहा है जो बेहद ही कम रेट है।श्रीराम एयरपोर्ट के विस्तारीकरण हेतु मुआवजा बहुत कम दिया गया सर्किल रेट 2017 से बढ़ाया गया होता तो जनपद के सभी किसान प्राप्त मुआवजे का ज्यादा तीन गुना मुआवजा पाते तो किसी भी किसान को सरकार के प्रति कोई नराजगी नहीं होती। जिला प्रशासन द्वारा एयरोसिटी बनाये जाने हेतु कई जगह सम्बन्धित ग्रामो के सामने अधिग्रहण करने का बोर्ड लगाकर जनता में भय को माहौल बनाकर लोगो को डराने का कार्य किया गया जिससे जनता नाराज हो गई।

🕔आजम खान

16-06-2024-


अयोध्या। अयोध्या जनपद के किसान को जिला प्रशासन के द्वारा परेशान करके जमीने लिए जाने के मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के जिला अध्यक्ष अरविंद यादव...

Read Full Article
सपा नेता अबरार खान ने सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव से की मुलाकात जीत की बधाई दी

सपा नेता अबरार खान ने सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव से की मुलाकात जीत की बधाई दी252

👤16-06-2024-

सोहावल अयोध्या। सोहावल लोकसभा चुनाव में समाजबादी पार्टी को भारी बहुमत से मिली जीत  से गदगद कार्यकर्ता बड़े नेताओं से मिलकर उन्हें जीत की बधाई दे रहे हैं, तो नेता इस जीत के लिए अपने कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाकर  उन्हें ही जीत का श्रेय देकर उनका मनोबल ऊंचा कर रहे हैं। अयोध्या में पार्टी की हुई भारी जीत पर जिले से लेकर प्रदेश  तक अपनी राजनैतिक पहचान बनाने वाले सुचित्तागंज खिरौनी नगर पंचायत के वार्ड15 से सभासद प्रतिनिधि अबरार खान ने प्रदेश पार्टी कार्यालय पहुचकर पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव से भेंट कर उन्हें जीत की बधाई दी।अयोध्या की जीत से खुश शिवपाल यादव ने यादव ने कहा कि ये जीत हमारी या अवधेश प्रसाद की नही बल्कि  आप सभी के मेहनत का फल है।उन्होंने अबरार सहित उनके साथ पहुचे कार्यकर्तओं को अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि आप लोगो का जोश बता रहा है कि 2027 के विधान सभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सपा सरकार  का आना निश्चित है।इस अवसर पर
मोहम्मद अयान, सोनू सलमानी, तोसीफ खान, दिलशान शेख, इमरार रेसर, गुड्डू खान, टिल्लू यादव, अमन कुमार गुप्ता, इमरान खान, रमा शंकर, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

16-06-2024-


सोहावल अयोध्या। सोहावल लोकसभा चुनाव में समाजबादी पार्टी को भारी बहुमत से मिली जीत  से गदगद कार्यकर्ता बड़े नेताओं से मिलकर उन्हें जीत की बधाई दे रहे हैं, तो नेता...

Read Full Article
बुकी जुआ खेल माफियाओं का पुलिस को खुला चैलेंज नहीं बंद होगा खेल

बुकी जुआ खेल माफियाओं का पुलिस को खुला चैलेंज नहीं बंद होगा खेल 607

👤16-06-2024-

गति दिवस पकड़े गए बुकी खिलाड़ी और माफियाओं के प्रति निभाई पुलिस ने औपचारिकता

सदर कोतवाली क्षेत्र में बुकी जुआ माफिया कमल पाल ,अनुज सिंह,रोहित सुनील बेखौफ ग्राम चौरागांव में ताल किनारे बांस कोढी नीचे बहुत बड़ी बुकी जुआ खेल खेला जा रहा है दो दिनों से हो रही कार्यवाही फिर भी नही मान रहे माफिया खुला चैलेंज कर रहे हैं जिसकी जानकारी सीएम से लेकर पूरे पुलिस महकमे को ट्विटर के माध्यम से दी जा चुकी है जिस पर पुलिस अधीक्षक के यहां से रिप्लाई किया गया है की सदर कोतवाली प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए जा चुके हैं अब देखने वाली यह बात होगी इन बुक माफियाओं को पुलिस पकड़ पड़ती है या फिर यूं ही अभी को हम पूरा करती रहेगी क्योंकि गति दिवस पकड़े गए पुलिस ने ले देख छोड़ दिया जबकि पुलिस ने जुआ की धाराओं में चलन करते हुए कोतवाली से ही अभयदान देकर निभाई औपचारिकता दिया था।

आप लोगों को बताते चलें कि जो बुकी जुआ खेल माफियाओं की टीम के सदस्यों की बाते सच माने तो सदर कोतवाली चौकी दोस्ती नगर क्षेत्र के चौरा गांव में बुक माफिया का आतंक कायम यह है बुक माफिया 1=कमल पाल चौरा निवासी 
2=रोहित लोधी लोक नगर निवासी 
3=अनुज सिंह पतारी निवासी 
4=सुनील लोधी लोक नगर निवासी इन चार बुक माफियाओं ने मचा रखा है आतंक नई पीढ़ी को कर रहे हैं बर्बाद लाखों रुपए के रोज लगाए जाते हैं दांव सोचने वाली बात यह है की जब एक आदमी  30 दिन नौकरी करता है किसी फैक्ट्री में तब जाकर उसको 8000 से लेकर 9000 रुपए मिलते हैं एक महीना के मगर इन बुक माफियाओं के बुक जुआ पर खिलाड़ी खेल खेलते हैं रोज 50000 से लेकर 1 लाख तक तो इतना पैसा कहां से आता है या चोरी करेंगे या लूट करेंगे यही अपराध की जड़ है कमाई 9 000 हजार जुआ बुक खेलेगा 50000 हजार का रोज तो अपराध तो करेगा ही तभी इतने पैसे जुआ बुक पर दांव लगाएगा मगर इन बुक माफियाओं को पैसे से मतलब चाहें चोरी करो या लूट करो इनको बुक और जुआ खिलाने से मतलब पुलिस प्रशासन की आंखों पर चढ़ी है काली पट्टी प्रशासन को तो कुछ दिखता ही नहीं अगर कोई शिकायत करता है तो पुलिस पहले ही बुक माफियाओं को वहां से हटा देती है क्योंकि पुलिस प्रशासन को मिलता है हफ्ता यह है हफ्ता की लेनी देनी112=नम्बर को15 दिन के=2000 दिया जाता है एसओजी टीम को 15 दिन के 15000 हजार दिया जाता है चौकी दोस्ती नगर 15 दिन के बीस हजार दिया जाता है 
कोतवाल की एस ओजी टीम दो है एक को 6000 हजार हफ्ता दूसरी को 5000 हजार हफ्ता यह सब पुलिस प्रशासन के मिले हुए  पुलिसकर्मी है तो कैसे हो बुक माफियाओं पर कार्यवाही वही पकड़ने वाले वही बताने वाले वही
अगर कोतवाल साहब से कोई आदमी शिकायत करता है तो कोतवाल साहब की टीम जो खा रही है मलाई वह पहले से सूचना देती है की हट जाओ साहब के पास शिकायत आई है इसीलिए बुक माफिया कभी पकड़ा नहीं जाता है ना उस पर कोई कार्यवाही होती है यह है उन्नाव प्रशासन की हकीकत व्हाट्सएप कॉलिंग पर हर संडे होती है बात पुलिस कर्मियों की सब अपने अपने हफ्ते में मस्त नऐ युवक जुआ हार जाते हैं तो आत्महत्या तक कर लेते हैं हमारे तेज तर्रार पुलिस  अधीक्षक महोदय और जिलाधिकारी महोदय से निवेदन है ऐसे पुलिस कर्मियों की कॉल डिटेल निकलवा कर इन पर कार्यवाही की जाए तब बुक माफिया पर कार्यवाही हो पाएगी नहीं तो नए युवक अपराध में लिप्त होते चले जाएंगे हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का कहेना है कि कोई अपराधी बचना नहीं चाहिए मगर दुर्भाग्य की बात यह है कि उन्नाव में जो हो रहे हैं अपराध सब पुलिस की मिली भगत से पुलिस चाहें तो एक भी जुवाडी न बचे मगर पैसे दो कुछ भी करो यह है पुलिस प्रशासन उन्नाव का इसीलिए बुक माफियाओं के हौसले बुलंद होते हैं ।

इनसेट 


कोतवाल बेदम


उन्नाव।सदर कोतवाली क्षेत्र के अपराधी कोतवाल साहब के सभाले नही आ रहे हैं इसी लिए बुकी जुआ खेल माफियाओं के हौंसले बुलंद जो एलानिया कहते नोट के सामने सभी सलाम करते है।

🕔रंजीत सिंह

16-06-2024-


गति दिवस पकड़े गए बुकी खिलाड़ी और माफियाओं के प्रति निभाई पुलिस ने औपचारिकता

सदर कोतवाली क्षेत्र में बुकी जुआ माफिया कमल पाल ,अनुज सिंह,रोहित सुनील...

Read Full Article
शारीरिक एवं मानसिक तंदरुस्ती विकसित करने के लिए खेल अति आवश्यक है - संदीप सिंह

शारीरिक एवं मानसिक तंदरुस्ती विकसित करने के लिए खेल अति आवश्यक है - संदीप सिंह330

👤16-06-2024-

जहांगीराबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मे क्रिकेट लीग का आयोजन।

जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी जहांगीराबाद फोर्ट के खेल मैदान पर प्रीमियर लीग 2024 का समापन हुआ।
27 मई 2024 से आयोजित बाराबंकी प्रीमियर लीग 2024 के सेशन 2 क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार  को समापन हुआ।क्रिकेट  लीग बाराबंकी व आस पास ज़िले की टीमों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त रूप से हाजी मो  इमरान अंसारी ,मो समीर खान, सोनू यादव, सक़लैन , और फैज़ान के द्वारा किया गया। 
संस्थान के डायरेक्टर संदीप सिंह मेजर जनरल रिटायर्ड ने कहा कि खेलो से शारीरिक और मानसिक तंदरुस्ती विकसित करने के आलावा कई तरह से  लाभ प्रदान करता है जिस तरह शिक्षा व्यक्ति के जीवन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है उसी तरह खेल भी सफलता का एक बड़ा स्रोत है।
मुख्य अतिथि हिसाल बारी क़िदवई  ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलो में भाग लेने से कई तरह के लाभ होते है। खेल और अन्य शारीरिक गतिविधियों में भाग लेने से व्यक्ति का ध्यान ,अनुशासन,एकाग्रता, सामाजिक भागीदारी और खेल कौशल में सुधार होता है यह व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को बढ़ाता है।
टूर्नामेंट का फाइनल मैच एआरजी टीम और इनिंग स्टार क्रिकेट क्लब  टीम के बीच खेला गया  जिसमे टीम एआरजी  ने प्रारम्भ से ही टीम इनिंग स्टार  पर अत्यंत आक्रामक रूख अपनाते हुए बेहतरीन  गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण व बल्लेबाज़ी की बदौलत  इनिंग स्टार क्रिकेट क्लब   के 159/8 20 ओवर के जवाब में 16.1 ओवर में 160/4 रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल की और  खिताब अपने नाम किया।
विजयी टीम एआरजी को एक लाख रुपये तथा उपविजेता टीम इनिंग स्टार क्रिकेट क्लब को इक्यावन हज़ार रुपये की नगद राशि  उपहार स्वरुप एवं टीम  एआरज़ी के नज़रुल  हसन  को मैन ऑफ़ दी  सीरीज ,आकिब सबूर को प्लेयर ऑफ़ दी मैच आकाश मिश्रा को बेस्ट बॉलर तथा बाराबंकी कोर्ट डोमिनेटर टीम के आकाश मिश्रा को बेस्ट बैट्समैन का पुरूस्कार और ट्रॉफी प्रदान की गयी। 

मैच के समापन अवसर पर जिला बाराबंकी के सम्मानित मुख्य अतिथि गण अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन हिसाल बारी क़िदवई ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव,मनीष सिंह समेत अन्य विशिष्ट अतिथि गण एवं संस्थान के प्रॉक्टर डॉ कलीम ,प्रशासनिक अधिकारी अब्दुल नावेद फार्मेसी के डॉ दबीर समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

16-06-2024-


जहांगीराबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मे क्रिकेट लीग का आयोजन।

जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी जहांगीराबाद फोर्ट के खेल मैदान पर प्रीमियर...

Read Full Article
बारुन बाजार मदरसे में दस्तारबंदी का आयोजन

बारुन बाजार मदरसे में दस्तारबंदी का आयोजन 358

👤15-06-2024-

मिल्कीपुर-अयोध्या।विकासखंड मिल्कीपुर के बारुन बाजार में दस्तारबंदी का आयोजन किया गया। बारुन बाजार के मदरसे में पढ़ाई कर रहे दो बच्चों के हाफिजे कुरान होने पर शानदार दस्तारबंदी का आयोजन किया गया। दस्तारबंदी कार्यक्रम में प्रदेश के ख्याति प्राप्त आलिम और उलेमा शामिल हुए। दस्तारबंदी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बहराइच से पहुंचे मुफ्ती रफीक आलम खन्नापुरी ने लोगों को संबोधित करते हुए उन्हें दीन ईमान की बातें बताई।कहा कि लोगों को मानवता की भलाई के लिए हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब के बताए रास्ते  पर चलना चाहिए,लोगों को झूठ फरेब और बेईमानी से बचना चाहिए।मुसलमान के नाम में ही मुकम्मल ईमान शब्द होता है इसलिए हमेशा अपने ईमान पर अडिग रहना चाहिए। कहाकि इंसान अपनी जिंदगी में जो भी कार्य करता है उसका हिसाब मरने के बाद होता है इसलिए सभी को दीन ईमान के रास्ते पर चलकर बुराइयों से दूर रहना चाहिए।दस्तारबंदी कार्यक्रम को बस्ती से आए मशहूर नातख्वाह मौलाना मोहम्मद अली फैजी और अहमदुल फत्ताह फैजाबादी ने बेहतरीन नात पढ़कर लोगों का दिल जीत लिया।नूरानी जामा मस्जिद बारुन बाजार के पेश इमाम हाफिज मोहम्मद इलियास के संयोजन में शानदार दस्तारबंदी का कार्यक्रम आयोजित हुआ।दस्तारबंदी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अकीदतमंद लोग मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

15-06-2024-


मिल्कीपुर-अयोध्या।विकासखंड मिल्कीपुर के बारुन बाजार में दस्तारबंदी का आयोजन किया गया। बारुन बाजार के मदरसे में पढ़ाई कर रहे दो बच्चों के हाफिजे कुरान होने पर...

Read Full Article
राम शंकर आयरन स्टोर एवं मनीराम ट्रेडर्स के सौजन्य से शुकुलबाजार मे हुआ विशाल भण्डारे का आयोजन

राम शंकर आयरन स्टोर एवं मनीराम ट्रेडर्स के सौजन्य से शुकुलबाजार मे हुआ विशाल भण्डारे का आयोजन625

👤15-06-2024-
 
शुकुलबाजार अमेठी,शुकुलबाजार के रामशंकर आयरन स्टोर एवं मनीराम ट्रेडर्स के सौजन्य से प्रतिष्ठित व्यापारी ध्रुव कसौंधन एवं अमन गुप्ता की अगुवाई मे शुकुलबाजार मे ज्येष्ठ मास के शनिवार के दिन हनुमानजी की आरती के पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या मे लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया उक्त अवसर पर कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी, ध्रुव कसौंधन, विजय गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, शुभम कसौंधन, पिंकू,पंकज, हनुमंत लाल,अमन गुप्ता, भुल्लू,रामजी, सर्वेश राजा,प्रधान जय सिंह,विशु शुक्ला,अरुण शुक्ला, जय सिंह चंदेल सहित काफी संख्या मे लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

🕔असद हुसैन

15-06-2024-

 
शुकुलबाजार अमेठी,शुकुलबाजार के रामशंकर आयरन स्टोर एवं मनीराम ट्रेडर्स के सौजन्य से प्रतिष्ठित व्यापारी ध्रुव कसौंधन एवं अमन गुप्ता की अगुवाई मे शुकुलबाजार मे...

Read Full Article
जिला अधिकारी की अध्यक्षता मे तहसील फतेहपुर मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

जिला अधिकारी की अध्यक्षता मे तहसील फतेहपुर मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन317

👤15-06-2024-

फतेहपुर बाराबंकी  आज महीने के तीसरे शनिवार को  तहसील फतेहपुर  सभागार में जिलाधिकारी बाराबंकी  सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ,सम्पूर्ण समाधान दिवस  साथ पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह भी रहे मौजूद, लोक सभा 2024 चुनाव के बाद हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के आने की खबर सुन कर काफ़ी संख्या में लोग अपनी अपनी समस्याओ को लेकर सम्पूर्ण समाधान दिवस पहुंचे 7 समस्याओं का मौके पर ही सम्बंधित अधिकारिओं द्वारा निस्तारण करा दिया गया  सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 145 प्रार्थना पत्रकार आये जिसमें राजस्व सम्बंधित 7 मामलों का मौके पर निस्तारण करा दिया गया  कुल प्रार्थना पत्रों में सबसे ज्यादा राजस्व विभाग के 83  मामले आये पुलिस विभाग के 21 मामले आये , विकास विभाग के 7 मामले आये, विद्युत विभाग से सम्बंधित 18 मामले आये, नगर निकाय से सम्बंधित 4 मामले आये, जल निगम का 1 वहीँ खाद्य एवं रशद विभाग से सम्बंधित 6 मामले आये, स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित 1 बाल विकास पुष्टांहार 1  लोक निर्माण विभाग से सम्बंधित 1 मामला आया वहीं  कृषि  व डूडा विभाग से सम्बंधित मात्र एक एक मामले आये सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला स्तरीय लगभग सभी विभागों के अधिकारी गण सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित रहे ,तहसील स्त्रीय अधिकारीयों में  जवाइंट मजिस्ट्रेट /उपजिलाधिकारी फतेहपुर  आर पी जगत साईं , तहसीलदार नाययिक  प्राची तिरपाठी,  सी ओ फतेहपुर  डॉ  बीनू सिंह,  नायब तहसील फतेहपुर अभिषेक चतुर्वेदी, नायब तहसीलदार कुर्सी  रामजी द्विवेदी, खण्ड अभियंता विद्युत शम्भू नाथ, कोतवाल  फतेहपुर डी के सिंह,  सहित तहसील स्त्रीय सभी विभागो के अधिकारी गण व थाना प्रभारी मौजूद रहे ।

🕔फहीम सिद्दीकी

15-06-2024-


फतेहपुर बाराबंकी  आज महीने के तीसरे शनिवार को  तहसील फतेहपुर  सभागार में जिलाधिकारी बाराबंकी  सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ,सम्पूर्ण समाधान...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article