Back to homepage

Latest News

पीड़िताओं के प्रति लापरवाही क्षम्य नही सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश

पीड़िताओं के प्रति लापरवाही क्षम्य नही सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश445

👤14-06-2024-

देवरिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में जनपद न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनोज कुमार तिवारी द्वारा वन स्टाप सेण्टर का औचक निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा वन स्टाप सेन्टर में आने वाली पीड़ित महिलाओं एवं बच्चियों की समस्याओं के निवारण के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा की गयी।  वन स्टाप सेन्टर पर लम्बित प्रकरणों में पीड़िताओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं स्वास्थ्य तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सीय सुविधाओं, पुलिस सुरक्षा, कानूनी सलाह व अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी ली गयी। वन स्टॉप सेंटर के प्रपत्रों के निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रबंधक नीतू भारती को प्रपत्रों को व्यवस्थित रूप से रखने हेतु निर्देशित किया।
               सचिव ने कहा कि पीड़िताओं के प्रति लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने वन स्टाप सेंटर की केन्द्र प्रबन्धक नीतू भारती को निर्देशित किया कि महिला और बच्चियों जिनको विधिक सहायता की आवश्यकता हो। उनके मामले को चिन्हित कर अधिक से अधिक संख्या में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के कार्यालय में सूचित करें, ताकि उनकों विधिक सहायता दी जा सकें।  उन्होंने बताया कि बालिकाओं के साथ भेदभाव एक महत्वपूर्ण समस्या हैं जो शिक्षा, पोषण, कानूनी अधिकार, चिकित्सा देखभाल, सुरक्षा, सम्मान, बाल विवाह आदि में असमानता जैसे कई क्षेत्रों में फैली हुई हैं। इस संबन्ध में बेहतर प्रयास किया जाना चाहिए। इस विषय में व्यापक प्रचार-प्रसार जागरूकता शिविर व पेम्प्लेट आदि के माध्यम से किये जाने हेतु वन स्टाप सेंटर की केन्द्र प्रबन्धक को निर्देशित किया गया। 
            निरीक्षण के दौरान बाल संरक्षण अधिकारी जय प्रकाश तिवारी केन्द्र प्रबन्धक वन स्टाप सेण्टर नीतू भारती, मनोवैज्ञानिक मीनू जायसवाल, तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

14-06-2024-


देवरिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में जनपद न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा...

Read Full Article
पांच दिवसीय विशाल अयोध्या यात्रा का शुक्रवार को आगरा में होगा भव्य स्वागत, तैयारियों को दिया गया अंतिम स्वरूप

पांच दिवसीय विशाल अयोध्या यात्रा का शुक्रवार को आगरा में होगा भव्य स्वागत, तैयारियों को दिया गया अंतिम स्वरूप261

👤12-06-2024-

आगरा। शुक्रवार 14 जून 2024 को ताजनगरी में जय श्रीराम के जयघोष से गूंजेगा। रामभक्तों की 108 वातानुकूलित बसों के साथ शिवगंज, सुमेरपुर राजस्थान से अयोध्या जा रही विशाल अयोध्या यात्रा का आगरा में पड़ाव होगा। बुधवार को होटल भावना क्लार्क्स इन में आयोजित पत्रकार वार्ता में यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए आगरा में यात्रा के स्वागताध्यक्ष पूरन डावर ने बताया कि श्रीजी सनातन सेवा संस्थान, शिवगंज  सिरोही राजस्थान से आचार्य दीदी डॉ. सरस्वती देवकृष्ण गौड़ के नेतृत्व में यात्रा के श्री राम रथ में विराजमान पंचधातु से निर्मित 1100 किलो के विशाल राम धनुष एवं 1600 किलो हनुमान गदा के यहाँ पावन दर्शन होंगें, जिसकी पूजा अर्चना एवं स्वागत कार्यक्रम राम भक्तों द्वारा किया जाएगा।  
श्री राम रथ का बाबा मनकामेश्वर मंदिर के महंत श्री योगेश पुरी के द्वारा विधिविधान से पूजा अर्चना और भव्य आरती होगी। गुरुद्वारा गुरु का ताल के निकट हनुमान जी के मंदिर पर यात्रा का भव्य स्वागत होगा।      
स्वागत समिति के स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने बताया कि पंचधातु से निर्मित 1100 किलो का भव्य राम धनुष व 1600 किलो की भव्य हनुमान गदा के दो रामरथ प्रभु श्रीराम जी के चरणों में अर्पण करने की मनोकामना के साथ रामभक्तों की अयोध्या यात्रा  हो रही है। रामभक्तों की ये यात्रा आज 12 जून को श्रीगोपालजी मंदिर, शिवगंज, सिरोही (राजस्थान) से प्रारंभ होकर 16 जून रविवार को श्रीराम मंदिर अयोध्या पहुंचेगी। 14 जून को ताजनगरी में यात्रा का भव्य स्वागत होगा।  
अप्सा अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के बाद 1600 किलो वजन की हनुमान गदा और 1100 किलो वजनी रामधनुष रथ से आयोध्या पहुंचेगी जोकि भगवान श्री राम के चरणों में समर्पित होगी यह आपने आप में आध्यात्म की दृष्टि से अनुपम अहसास होगा। 

पांच पड़ाव पार कर अयोध्या पहुंचेगी यात्रा

यात्रा के आगरा स्वागत प्रभारी बंटी ग्रोवर ने कहा कि संभवतः ये पहले ऐसे धनुष व हनुमान गदा होंगे जो राम मंदिर परिसर में स्थापित होंगे।
उन्होंने बताया आज रामरथ यात्रा शिवगंज से रवाना होगी यात्रा के पाली पहुंचने पर अहमदाबाद जयपुर हाईवे पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा इसके बाद सोजत में यात्रा का स्वागत होगा। एकता बिल्डर्स के चेयरमैन मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि 13 जून को श्री श्री माधव धाम कानोता में यात्रा का स्वागत दर्शन व पूजन कार्यक्रम होगा। 14 जून को यात्रा आगरा पहुंचेगी यहाँ स्वागत, पूजन आरती होगी। 15 जून को यह यात्रा उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुँचेगी। यहाँ से 16 जून को यात्रा के अयोध्या पहुँचने का कार्यक्रम है। 17 जून को राम धनुष व हनुमान गदा का राममंदिर में अर्पण व पूजन कार्यक्रम होगा।
इस मौके पर प्रकाश ग्रुप के एमडी राजेश गर्ग, डॉ नरेंद्र मल्होत्रा, चेंबर के पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा, इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन संस्कृति के महासचिव अजय शर्मा, कन्वीनर ब्रजेश शर्मा, मोहित जैन, संजय गोयल, कंवलदीप सिंह, नंद नंदन गर्ग, शकुन बंसल, अविनाश वर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

12-06-2024-


आगरा। शुक्रवार 14 जून 2024 को ताजनगरी में जय श्रीराम के जयघोष से गूंजेगा। रामभक्तों की 108 वातानुकूलित बसों के साथ शिवगंज, सुमेरपुर राजस्थान से अयोध्या जा रही विशाल अयोध्या...

Read Full Article
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आगरा स्मार्ट सिटी की 34वीं बोर्ड बैठक हुई संपन्न

मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आगरा स्मार्ट सिटी की 34वीं बोर्ड बैठक हुई संपन्न309

👤12-06-2024-

आगरा। आयुक्त कार्यालय लघु सभागार में बुधवार को मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आगरा स्मार्ट सिटी की 34वीं बोर्ड बैठक संपन्न हुई। सर्वप्रथम विगत 33वीं बोर्ड बैठक की पुष्टि की गयी। विगत बोर्ड बैठक में दिये गए निर्देशों के अनुपालन आख्या की स्थिति पर चर्चा की गयी। शहर में स्थापित किए जाने वाले दस ईवी चार्जिंग स्टेशन को लेकर निर्देश दिए गए कि चिन्हित जगह का अवलोकन कर लिया जाए कि उक्त स्थान पर ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाए जाने की आवश्यकता अथवा लाभ है या नहीं। ऑटोमेटेड सेल्फ क्लीनिंग टॉयलेट के बारे में अवगत कराया गया कि 9 स्थान पर संचालित शौचालय का काम पूरा हो गया है और नगर निगम को हैंडओवर कर दिया गया है। बीस में से शेष सात बस शेल्टर बनाये जाने हेतु निविदा निकालकर अच्छी एजेंसी का चयन किये जाने के निर्देश दिये। 
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर अवगत कराया गया कि अब तक चार लाख आरएफआईडी लग चुकी है लेकिन 56000 घरों से ही स्कैनिंग डाटा मिल रहा है। निर्देश दिए कि जितने घरों में आरएफआईडी लगी है उन सभी से स्कैनिंग डेटा प्राप्त किया जाए। बायोमेट्रिक उपस्थिति शत प्रतिशत की जा रही है। एटीसीएस मोड पर चलने वाले तीन और जंक्शन को इंप्रूव कर दिया गया है। सभी 63 जंक्शन को एटीसीएस मोड पर ही चलाने को कहा गया। आईटीएमएस में 43 जंक्शन से जनित हो रहे कम चालान की संख्या को लेकर पूर्व में दिये गए निर्देश के बावजूद यथावत स्थिति रहने पर स्मार्ट कैमरे में कैप्चर वॉयलेंस और जनित चालान के बीच गैप कम करने व मैनपॉवर की संख्या बढ़ाने इत्यादि से संबंधित पत्र तैयार कर आयुक्त कार्यालय से संबंधित विभाग को जारी करने के निर्देश दिये। मेरा आगरा सिटी एप पर इवेंट प्रमोशन एवं अन्य प्रचार प्रसार से जुड़े प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए प्रचार-प्रसार की दर तीस जून तक निर्धारित कर सिटी एप पर प्रचार शुरू करने के निर्देश दिये। स्मार्ट सिटी के पर्यावरण सूचकांक को समीर एप से एकीकृत कराने हेतु पत्र प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए। एबीडी क्षेत्र में 24 घंटे जलापूर्ति से संबंधित कार्य योजना को लेकर निर्देश दिए कि जून माह के अंत तक कार्य पूर्ण कर संबंधित विभाग को हैण्डओवर का प्रक्रिया पूर्ण की जाए। 
तत्पश्चात स्मार्ट सिटी के वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के वित्तीय ऑडिट पर चर्चा हुई। विभिन्न मदों में आय-व्यय के लेखा जोखा पर चर्चा उपरांत वित्तीय ऑडिट को स्वीकृति दी गयी। बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखे जाने के क्रम में अवगत कराया गया कि ‘सिटीज 2.0’ योजना में पूरे देश से 18 स्मार्ट सिटी का चयन किया गया है जिसमें आगरा स्मार्ट सिटी भी शामिल है। इसके अन्तर्गत इंटीग्रेटेड वेस्ट मैनेजमेंट से संबंधित प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा जिसमें 100 टीडीपी का प्लांट बनेगा। इस प्लांट पर मुख्यतः पेठा, लैदर और मण्डी से जनित वेस्ट का निस्तारण किया जायेगा। प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गयी। 
सदर स्थित क्वीन एम्प्रैस मैरी लाइब्रेरी के जीर्णोद्धार से जुड़े प्रस्ताव पर चर्चा की गयी। लगभग 2.58 करोड़ की लागत से लाइब्रेरी बिल्डिंग का जीर्णोद्धार, विद्युत, बाउंड्री, मुख्य द्वार इत्यादि कार्य किये जाएंगे। उसमें रीडिंग रूम, एग्जीबिशन, कैफे, आउटडोर इवेंट इत्यादि की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी। वहीं इंडोर स्टेडियम के प्रस्ताव में स्टेडियम के ऑपरेशन मॉडल, मैंटेनेंस एवं फैसिलिटी पर चर्चा की गयी। इस प्रोजेक्ट की विस्तृत डीपीआर और आरएफपी अगली बोर्ड बैठक में रखने के निर्देश दिये गए।
इंटीग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर का मैन्युल तैयार करने से संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा की गयी। विस्तृत चर्चा के बाद मंडलायुक्त महोदया द्वारा स्वीकृति देते हुए निर्देश दिए गये कि आईसीसीसी द्वारा वर्तमान में जो भी गतिविधियां की जा रही हैं, उसे डाॅक्यूमेंट किया जाए। अन्य छूटे हुए कंपोनेंट भी शामिल किया जाए। डैशबोर्ड पर सभी रिपोर्ट का समीक्षात्मक विश्लेषण तैयार किया जाए। वहीं आईसीसीसी को निरंतर संचालित करने हेतु बनाये गये बिजनेस डवलपमेंट प्लान में रेवेन्यू के अन्य स्त्रोतों को भी जोड़ा जाए। कंट्रोल सेंटर को साइबर हमले से बचाने हेतु साइबर सुरक्षा पाॅलिसी लागू करने के निर्देश दिए। स्मार्ट सिटी द्वारा फतेहाबाद रोड़ के दोनों ओर शास्त्री चौराहा से लेकर रमाडा तक लगभग 7.5 किमी लंबी डाली गयी यूटीलिटी डक्ट का उपयोग करने वाले प्रदाताओं से किराया शुल्क लिए जाने का प्रस्ताव रखा गया। प्रत्येक वर्ष के लिए छः रूपये प्रति मीटर की दर से किराया शुल्क लिए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया।
स्मार्ट सिटी के तहत सभी 19 प्रोजेक्टस की स्थिति पर चर्चा की गयी। अवगत कराया गया कि 12 प्रोजेक्ट पूर्ण होकर हैण्डओवर हो चुके हैं। पांच प्रोजेक्ट के हैण्डओवर की प्रक्रिया जारी है। दो प्रोजेक्ट लगभग पूरे हो चुके हैं। स्थलीय निरीक्षण होना बाकी है। शेष सभी प्रोजेक्ट को पूर्ण कर संबंधित विभाग को हैण्डओवर किये जाने के निर्देश दिये गए। 
बैठक में स्मार्ट सिटी के सीईओ अंकित खंडेलवाल, इंडिपेडेेेंट डायरेक्टर के रूप में राजीव कपूर और श्रीमती आत्रेयी बोरुआ, जीएम (प्रोजेक्ट) अरूण कुमार, एडिशनल सीईओ सुरेन्द्र यादव, नोडल ऑफिसर बी एल गुप्ता, सीएफओ अनुराग तरारिया, चीफ डेटा ऑफिसर सौरभ अग्रवाल, सीएस श्रीमती ईशा भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

12-06-2024-


आगरा। आयुक्त कार्यालय लघु सभागार में बुधवार को मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आगरा स्मार्ट सिटी की 34वीं बोर्ड बैठक संपन्न हुई। सर्वप्रथम...

Read Full Article
जिला जज, जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस आयुक्त ने केन्द्रीय कारागार तथा जिला जेल का किया औचक निरीक्षण

जिला जज, जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस आयुक्त ने केन्द्रीय कारागार तथा जिला जेल का किया औचक निरीक्षण203

👤12-06-2024-

जिला जज ने जेल मैन्युअल के आधार पर सभी सुविधाए, समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण, गंभीर बीमार बंदियों की रिपोर्ट देने के दिए निर्देश

आगरा। बुधवार को जिला जज विवेक सांगल, जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी एवं अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी ने केंद्रीय कारागार तथा जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में निरुद्ध बंदियों से उनको दिए जा रहे भोजन तथा चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी ली। जेल अधिकारियों को बंदियों का ध्यान रखने और समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहने के निर्देश दिए।
उन्होंने महिला बैरक, बच्चों के स्कूल, अस्पताल में भर्ती बीमार बंदियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की। पाकशाला की जांच कर बंदियों के दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को देखा तथा भोजन बनाते समय साफ सफाई के विशेष निर्देश दिए। बंदियों ने बताया कि जेल में उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। जेल की सभी व्यवस्था ठीक पाई गई।  जेल मैन्युअल के आधार पर सभी सुविधाए देने के निर्देश दिए, समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने, गंभीर बीमार बंदियों की रिपोर्ट देने को निर्देशित किया जिससे उनका समुचित इलाज हो सके। जिला जज ने जेल में बंदियों हेतु ऐसे बंदी जिनके मामलों में अपील होनी है उनके प्रपत्र तैयार कराने के निर्देश भी जेल अधीक्षक को दिए। निरीक्षण के समय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जेल अधीक्षक सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

12-06-2024-


जिला जज ने जेल मैन्युअल के आधार पर सभी सुविधाए, समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण, गंभीर बीमार बंदियों की रिपोर्ट देने के दिए निर्देश

आगरा। बुधवार को जिला...

Read Full Article
जिला अस्पताल के प्राइवेट कर्मचारी ने महिला और उसके परिजनों को पीटा बाइक हटाने को लेकर हुआ विवाद

जिला अस्पताल के प्राइवेट कर्मचारी ने महिला और उसके परिजनों को पीटा बाइक हटाने को लेकर हुआ विवाद 747

👤12-06-2024-

आगरा। आगरा के जिला अस्पताल में उस समय जमकर हंगामा होने लगा जब एक जिला अस्पताल के प्राइवेट कर्मचारी ने दवा लेने आई महिला और उसके परिजनों के साथ मारपीट कर दी। महिला के साथ मारपीट होने से महिला बेहोश हो गई और कुछ देर तक उसे जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में रखना पड़ा जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया अब आपको बताते हैं कौन है जिला अस्पताल का यह प्राइवेट कर्मचारी महिला के साथ उसने मारपीट क्यों की।
जानकारी के मुताबिक पीड़िता अपनी सास बच्चे और परिजनों के साथ जिला अस्पताल में मासूम बच्चे को उपचार के लिए लाई थी जिला अस्पताल के एंट्री गेट के पास बने विद्युत कार्यालय के पास एक्टिवा खड़ी कर दी बच्चों को दिखाने और चिकित्सा से परामर्श लेने के बाद जब पीड़िता घर वापस जा रही थी तो उसकी एक्टिवा गाड़ियों के बीच में फस गई महिला के परिजनों ने आगे से एक बाइक को हटाकर गाड़ी निकालने का प्रयास किया तभी जिला अस्पताल का यह दबंग प्राइवेट कर्मचारी निकल आया उसने मरीज और उसके तीमारदार से कहा कि बाइक नहीं हटेगी और भूल कर भी इसे हटाना मत बस इसी बात को लेकर कहां सनी शुरू हो गई विवाद बढ़ने लगा। 
पीड़ित महिला का कहना है कि उन्होंने उसे दबंग कर्मचारी से कहा कि आपकी गाड़ी हटाकर अपनी गाड़ी निकाल कर आपकी गाड़ी वहीं खड़ा कर देंगे लेकिन यह दबंग प्राइवेट कर्मचारी नहीं माना। पीड़िता ने बताया कि जैसे ही उन्होंने कर्मचारी की गाड़ी हटाई वह मारपीट करने पर उतारू हो गया उसने पहले महिला के साथ मौजूद व्यक्ति को लात मारी और फिर बीच बचाव करने आई महिला के पेट में भी जोरदार लात मार दी। जिससे उसका स्वास्थ्य अचानक से बिगड़ गया और वह बेहोश हो गई  महिला के परिजनों ने भी युवक को घेर लिया और फिर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी आनन फानन में महिला को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया जहां उसे प्राथमिक चिकित्सा उपचार दिया गया।
जानकारी के मुताबिक जिस कर्मचारी महिला के साथ मारपीट की वह जिला अस्पताल के विद्युत विभाग में प्राइवेट कर्मचारी है लेकिन उसकी दबंगई खूब चलती है जिला अस्पताल के एक चिकित्सक से भी उसकी तकरार हो चुकी है लेकिन ठेकेदार और जिला अस्पताल के सरकारी विद्युत कर्मचारी का उसके ऊपर हाथ होने से उसे पर कोई कार्यवाही नहीं होती है। अन्य लोग भी यह हवाला दे जाते है कि उसको निकालने के बाद विद्युत संबंधित समस्याओं को कौन देखेगा।
जिला अस्पताल के सीएमएस राजेंद्र अरोड़ा का कहना ही कि मामले की जानकारी हुई है उसे महिलाको इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया था लेकिन वह ठीक है इसके बाद उसे घर भेज दिया गया इस मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है और दोषी पर कार्यवाही होगी।

🕔 विष्णु सिकरवार

12-06-2024-


आगरा। आगरा के जिला अस्पताल में उस समय जमकर हंगामा होने लगा जब एक जिला अस्पताल के प्राइवेट कर्मचारी ने दवा लेने आई महिला और उसके परिजनों के साथ मारपीट कर दी। महिला...

Read Full Article
मानव तस्करी एवं बाल विवाह रोकने हेतु आगे आए समाज-अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश

मानव तस्करी एवं बाल विवाह रोकने हेतु आगे आए समाज-अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 872

👤12-06-2024-

देवरिया। जनपद न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 107 के अन्तर्गत गठित विशेष किशोर पुलिस इकाई व ए.एच.टी.यू. की मासिक बैठक रिजर्व पुलिस लाईन के प्रेक्षा गृह  में कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी द्वारा किया गया। प्रत्येक माह में होने वाले जनपद में किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 107 के अन्तर्गत गठित विशेष किशोर पुलिस इकाई व ए.एच.टी.यू. की मासिक बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा कहा गया कि बालकों के हितों के लिए सर्वोत्तम दृष्टिकोण अपनाते हुये समुचित देखरेख, संरक्षा, विकास, उपचार तथा समाज से पुनः मिलाने के माध्यम से उनको प्रोत्साहित किया जायें। उन्होंने कहा कि आज मानव तस्करी एक व्यापार का भयावह रूप लेते जा रहा हैं, बच्चों को अपहरण कर उससे भीख मॅगवाया जा रहा हैं तथा होटलों में कार्य करवाया जा रहा हैं जो बहुत ही निंदनीय हैं ऐसे घिनौने कार्यो के रोकथाम हेतु पुलिस विभाग को सख्ती से निपटने की जिम्मेदारियाॅ दी गयी।
          अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि ऐसे घिनौने कार्य समाज को अपराध की ओर ले जाने का कार्य करता हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे बालक जो लावारिस या अनाथ हैं उनकी सभी तरह की आवश्यकताओं की पूर्ति की जाये तथा उनके मूलभूत मानव अधिकारों की पूर्णतया संरक्षा की जाए तथा भीख माॅगने की प्रवृत्ति को रोकने पर बल दिया जाए। बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन तथा भीड़-भाड़ वाले जगहों पर सहायता केन्द्र स्थापित किये जाये जिससे इस तरह के बच्चों की सहायता की जा सकें। बाल-विवाह जैसे गंभीर अपराधों को रोकने के लिए ग्रामीण स्तर, ब्लाॅक स्तर, तहसील स्तर व जिले स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से आमजनमानस को जागरूक किया जायें। बच्चों के सुरक्षा, शिक्षा एवं सहायता पर विशेष ध्यान देते हेतु निर्देशित किया गया। ऐसे बालक जो मानसिक रूप से बीमार या शारीरिक रूप से असुविधाग्रस्त हैं अथवा असाध्य रोग से पीड़ित हैं, जिसकी सहायता या देखभाल करने वाला कोई नहीं या जिसके माता-पिता या संरक्षक नहीं हैं ऐसे बालकों को उनकी देखभाल करने का पूरी व्यवस्था की जायें। न्यायाधीश द्वारा बालकों की सुरक्षा एवं सहायता हेतु समाज को एक साथ आगे आने का आह्वान किया।
            इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर पुलिस अधीक्षक बाल संरक्षण अधिकारी ए0एच0टी0यू0 प्रभारी सी0डब्ल्यूसी0, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य वन स्टाप सेंटर प्रबंधक नीतू भारती एवं मनोवैज्ञानिक मीनू जायसवाल तथा जिले के समस्त निरीक्षक/उपनिरीक्षक, थानों के थानाध्यक्ष, पुरूष एवं महिला आरक्षी उपस्थित रहें।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

12-06-2024-


देवरिया। जनपद न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 107 के अन्तर्गत गठित विशेष किशोर पुलिस इकाई व ए.एच.टी.यू. की मासिक बैठक रिजर्व...

Read Full Article
युवा समाज सेवीयो ने किया बड़े मंगल पर भव्य भंडारे का आयोजन.

युवा समाज सेवीयो ने किया बड़े मंगल पर भव्य भंडारे का आयोजन.269

👤12-06-2024-
अयोध्या. जेष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार के अवसर पर हनुमान भक्तो के द्वारा जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया.तो वही वजीर गंज जप्ती रॉयल इनफील्ड एजेंसी के बगल मशहूर डॉक्टर डॉ वीरेंदर सिंह के सुपुत्र युवा समाज सेवी विकास सिंह ने भी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन किया.युवा समाज सेवी विकास सिंह ने बताया की ये बड़े मंगल वार के अवसर पर तीसरा भंडारा किया जा रहा है.ये हम लोग लगातार तीन वर्षो से भंडारे का आयोजन किया जा रहा है.और आगे भी किया जायेगा मै सभी भक्तो को जेष्ठ माह के बड़े मंगलवार की बधाई देता हु और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हु हनुमान जी सभी का कल्याण करे.इस भंडारे के अवसर पर डॉ वीरेंद्र सिंह के परिवार साहित समस्त स्टाफ मौजूद  रहा.तो वही युवा समाजसेवी आराध्य पांडेय, अशोक गुप्ता, व् योगेश शर्मा की तरफव से सिविल लाइन स्थित sbi बैंक चौराहे पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया. ये भंडारा दोपहर 12बजे शुभारम्भ हुआ और रात्रि 8 बजे तक चला. जिसमे हज़ारो भक्तो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया. बड़े मंगल के अवसर पर युवा समाजसेवी आराध्य पांडेय ने सभी बधाई दिया और सभी के लिए हनुमान जी से मंगल कामना किया. इस अवसर पर आराध्य पांडेय, अशोक कुमार गुप्ता, योगेश शर्मा, शिवम् शुक्ला व् अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे..

🕔 आजम खान

12-06-2024-

अयोध्या. जेष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार के अवसर पर हनुमान भक्तो के द्वारा जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया.तो वही वजीर गंज जप्ती रॉयल इनफील्ड एजेंसी के बगल मशहूर डॉक्टर...

Read Full Article
जेष्ठ माह के बड़े मंगलवार पर संभागीय वरिष्ठ वित्त एव लेखा अधिकारी खाद्य एव रसद विभाग की तरफ से भव्य भंडारे का हुआ आयोजन

जेष्ठ माह के बड़े मंगलवार पर संभागीय वरिष्ठ वित्त एव लेखा अधिकारी खाद्य एव रसद विभाग की तरफ से भव्य भंडारे का हुआ आयोजन168

👤12-06-2024-

अयोध्या अयोध्या में भी जेष्ठ माह के मंगलवार की रही धूम शहर से लेकर गांव तक  जगह जगह किया गया भंडारे का आयोजन वही  वजीर गंज जप्ती स्थित राम लीला मैदान में भी हुआ भंडारे का आयोजन.जैष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार के अवसर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संभागीय वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी खाद्य एवं रसद विभाग अयोध्या मंडल की तरफ से अपने कार्यलय स्थित श्री राम गेस्ट हाउस के सामने राम लीला मैदान मे बड़े मंगलवार के अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया. वही खाद्य रसद विभाग के संभागीय वरिष्ठ वित्त लेखाधिकारी राधे श्याम गुप्ता ने बताया की ये भण्डार हम सब विभाग के लोग मिल तीन साल से जेष्ठ माह के बड़े मंगलवार पर भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी सुन्दर कांड व पूजा पाठ के बाद शाम 5बजे भंडारे का शुभारम्भ किया गया। राधे श्याम गुप्ता C. R .O नें बताया की ये भंडारा का तीसरा वर्ष है और ये हर वर्ष किया जायेगा। इस भंडारे के अवसर पर राधेश्याम गुप्ता संभागीय वरिष्ठ वित्त लेखाअधिकारी और श्याम जी चौबे सीनियर ऑडिटर और स्टॉफ के लोगो सभी को बड़े मंगलवार की बधाई दिया और सभी के लिए मंगल कामना किया।

🕔 आजम खान

12-06-2024-


अयोध्या अयोध्या में भी जेष्ठ माह के मंगलवार की रही धूम शहर से लेकर गांव तक  जगह जगह किया गया भंडारे का आयोजन वही  वजीर गंज जप्ती स्थित राम लीला मैदान में भी हुआ...

Read Full Article
12 जून विश्व बाल श्रम निषेध दिवस

12 जून विश्व बाल श्रम निषेध दिवस930

👤12-06-2024-

समाज के माथे पर कलंक है, बाल मजदूरी : डॉ० विनोद यादव

देवरिया। बहादुर यादव मेमोरियल पी०जी० कॉलेज नगर पंचायत भटनी, देवरिया (उ० प्र०) के प्राचार्य डॉ० विनोद यादव ने 12 जून विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर कहा कि विश्व बाल श्रम निषेध दिवस की शुरुआत वर्ष 2002 में हुई बाल मजदूरी को जड़ से खत्म करने के लिए बाल श्रम निवेश दिवस हर वर्ष 12 जून को मनाया जाता है। अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आई०एल०ओ०) के अनुमान के मुताबिक विश्व में 21 करोड़ 80 लाख बाल श्रमिक है। जबकि एक आकलन के अनुसार भारत में यह आंकड़ा 1 करोड़ 26 लाख 66 हजार 377 को छूता है।
       बाल श्रम की समस्या भारत में ही नहीं दुनिया के देशों में एक विकट समस्या के रूप में विराजमान है जिसका समाधान खोजना जरूरी है। भारत में 1986 ईस्वी में बाल श्रम निषेध और नियमन अधिनियम पारित हुआ। इस अधिनियम के अनुसार बाल श्रम तकनीकी सलाहकार समिति नियुक्त की गई। इस समिति की सिफारिश के अनुसार खतरनाक उद्योगों में बच्चों की नियुक्ति निश्चित है। भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों में शोषण और अन्य के विरुद्ध अनुच्छेद 23 और 24 को रखा गया है। अनुच्छेद 23 के अनुसार खतरनाक उद्योगों में बच्चों के रोजगार पर प्रतिबन्ध लगाता है। वही संविधान के अनुच्छेद 24 के अनुसार 14 साल के कम उम्र का कोई बच्चा किसी फैक्ट्री या खदान में काम करने के लिए नियुक्त नहीं किया जायेगा।
            आज बाल मजदूरी समाज पर कलंक है इसके खात्में के लिए सरकारों और समाज को मिलकर काम करना होगा। साथ ही साथ बाल मजदूरी पर पूर्णतया रोक लगनी चाहिए। बच्चों के उत्थान और उनके अधिकारों के लिए आने वाली योजनाओं का प्रारंभ किया जाना चाहिए। जिसमें बच्चों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव दिखे और शिक्षा का अधिकार भी सभी बच्चों के लिए अनिवार्य कर दिया जाना चाहिए। गरीबी दूर करने वाले सभी व्यावहारिक उपाय उपयोग में ले जाने चाहिए। बाल श्रम की समस्या का समाधान तभी होगा जब हर बच्चे के पास उपलब्ध अधिकार पहुंच जायेगा। इसके लिए जो बच्चे अपने अधिकारों से वंचित है । उनके अधिकार उनको दिलाने के लिए समाज और देश को सामूहिक प्रयास करने होंगे।
                 आज देश के प्रत्येक नागरिक को बाल मजदूरी का उन्मूलन करने की जरूरत और देश के किसी भी हिस्से में कोई भी बच्चा बाल श्रमिक दिखे तो देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य की वह बाल मजदूरी का विरोध करें और इस दिशा में उचित कार्रवाई करें साथ ही साथ उनके अधिकार दिलाने के प्रयास करें क्योंकि बच्चे ही भारत के भविष्य हैं क्योंकि जब तक बच्चों को उनके अधिकारों और शिक्षा से वंचित रखा जायेगा तब तक देश के उज्जवल भविष्य की कल्पना करना निरर्थक है।
        बाल श्रम एक बहुत बड़ी सामाजिक समस्या है। इन समस्याओं को सभी के द्वारा जल्द से जल्द खत्म करने की जरूरत है। अगर जल्द ही समस्या पर कोई कदम नहीं उठाया गया। तो यह पूरे देश को दिमक की तरह खोखला कर देगी। अगर हमें नये भारत का निर्माण करना है। तो बाल मजदूरी को जन्म से उखाड़ फेंकना होगा।

🕔tanveer ahmad

12-06-2024-


समाज के माथे पर कलंक है, बाल मजदूरी : डॉ० विनोद यादव

देवरिया। बहादुर यादव मेमोरियल पी०जी० कॉलेज नगर पंचायत भटनी, देवरिया (उ० प्र०) के प्राचार्य डॉ० विनोद...

Read Full Article
 13 साल की बच्ची के लिए रक्तदान कर बचाई जान

13 साल की बच्ची के लिए रक्तदान कर बचाई जान244

👤11-06-2024-

बाराबंकी। 13 साल की बच्ची जिसका इलाज जिला अस्पताल सरकारी में चल रहा है परिवार वालों की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी तो कैसे करेंगे खून का इंतजाम करे? पत्रकार चौधरी उस्मान अली को सूचना मिलने पर उन्होंने एडवोकेट अजहर हनीफ और एडवोकेट सौरव वर्मा से संपर्क किया बगैर कुछ सोचे समझे ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान कर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की। अधिवक्ताओं द्वारा इस कार्य को जिसने सुना उसने प्रशंसा की।समय से रक्त मिलने से 13 साल की बच्ची की जान बच गई। रक्तदान करने वाले एडवोकेट सौरभ वर्मा ने बताया कि ऐसे मौके पर चूकना नहीं चाहिए बगैर किसी भेदभाव के रक्तदान करना चाहिए यही गंगा जमुनी तहजीब की पहचान हैं। एडवोकेट अजहर हनीफ ने कहा की रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है और शरीर में एक नया खून बनता है कई तरह की बीमारी दूर होती है कई जरूरतमंद लोग होते ahi जिन्हें खून की आवश्यकता होती है। चौधरी उस्मान अली ने बताया कि अपना रक्तदान जरूर करें दूसरों की खुशी के लिए ताकि सही इंसान की मदद हो सके उसका इलाज हो जाए

🕔फहीम सिद्दीकी

11-06-2024-


बाराबंकी। 13 साल की बच्ची जिसका इलाज जिला अस्पताल सरकारी में चल रहा है परिवार वालों की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी तो कैसे करेंगे खून का इंतजाम करे? पत्रकार चौधरी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article