Back to homepage

Latest News

यूपी में फिर टूटा रिकॉर्ड, सर्वाधिक 2308 नए पॉजिटिव केस मिले

यूपी में फिर टूटा रिकॉर्ड, सर्वाधिक 2308 नए पॉजिटिव केस मिले407

👤22-07-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमित मिलने की रफ्तार में कमी नहीं आ रही है। यूपी में बीते चौबीस घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित 2308 नए केस मिले हैं। यह अब तक एक दिन में मिले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले 19 जुलाई को 2250 और 16 जुलाई को 2083 मरीज मिले थे। अब कुल मरीजों का आंकड़ा 55,588 पहुंच गया है। वहीं 33,500 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में सात और रोगियों की मौत होने के बाद कोरोना से मौतों का आंकड़ा अब 1236 पहुंच गया। अब एक्टिव केस 20,825 हो गए हैं।  उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के बढ़ने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जुलाई महीने के अब तक के 22 दिनों में 32,677 रोगी मिल चुके हैं, जबकि छह मार्च से 30 जून तक प्रदेश में सिर्फ 23,070 मरीज ही मिले थे। राज्य में अभी तक लगभग 15 लाख लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। राज्य में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 55,782 पहुंच गया है। सबसे ज्यादा 2861 एक्टिव केस लखनऊ में हैं और दूसरे नंबर पर गाजियाबाद में 1232 एक्टिव केस हैं।\r\nबलिया जेल में पहुंचा कोरोना, 16 कैदी संक्रमित : बलिया जिले में कोरोना का संक्रमण सामुदायिक रूप अख्तियार कर चुका है। अब इसकी जद में सरकारी कर्मचारियों से लेकर चिकित्सक तक आ चुके हैं। बुधवार को जिला कारागार में बंद 16 कैदियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई। यह जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जेल पहुंच कर कैदियों के संपर्क में आए लोगों का डाटा एकत्रित कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना।\r\nहरदोई जिले में फिर फूटा कोरोना बम, 61 निकले पॉजिटिव : हरदोई जिले में लगातार कोरोना बम फूट रहा है। बुधवार को लखनऊ से आई रिपोर्ट में जिले में 61 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसमें भरखनी के दलेलपुर में सबसे अधिक 25 पॉजिटिव केस हैं। इसके अलावा पुलिस और स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 711 पहुंच गई है। इसके अलावा रैपिड टेस्ट में अतरौली के एक परिवार के दस और थाने के दीवान पॉजिटिव निकले हैं, लेकिन इन्हें स्वास्थ्य विभाग ने आंकड़ों में अपडेट नहीं किया है।
🕔tanveer ahmad

22-07-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमित मिलने की रफ्तार में कमी नहीं आ रही है। यूपी में बीते चौबीस घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित...

Read Full Article
यूपी बोर्ड : इस वर्ष कालिदास के रघुवंश महाकाव्य के श्लोक नहीं पढ़ सकेंगे इंटरमीडिएट के विद्यार्थी

यूपी बोर्ड : इस वर्ष कालिदास के रघुवंश महाकाव्य के श्लोक नहीं पढ़ सकेंगे इंटरमीडिएट के विद्यार्थी175

👤22-07-2020-प्रयागराज। श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन अगले माह होने जा रहा है। आदिकवि वाल्मीकि ने राम को नायक बनाकर रामायण रची। ठीक वैसे ही कालिदास ने रघुवंश महाकाव्य लिखा। इस महाकाव्य में रघु के कुल में जन्मे 29 राजाओं में रघु के अलावा दशरथ, राम व लव-कुश आदि का वर्णन है लेकिन, राम का विशद वर्णन है। महाकाव्य के कुछ श्लोक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) में इंटरमीडिएट के विद्यार्थी पढ़ते रहे हैं। इस बार यूपी बोर्ड ने कोरोना संक्रमण के कारण हर विषय का पाठ्यक्रम 30 प्रतिशत कम किया है। उसमें संस्कृत विषय से इस महाकाव्य के दस श्लोक हटा दिए गए हैं। वेबसाइट पर अपलोड संशोधित पाठ्यक्रम में रघुवंश के श्लोक हटने से चकित हैं। यूपी बोर्ड ने सीबीएसई की तर्ज पर कक्षा नौ लेकर 12 तक के सभी विषयों में 30 प्रतिशत पाठ्यक्रम में कटौती की है। डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने इसका ऐलान पिछले सप्ताह ही किया था लेकिन, वेबसाइट पर घटा पाठ्यक्रम सोमवार रात अपलोड हुआ। इंटरमीडिएट के नागरिक शास्त्र विषय में समकालीन विश्व में अमेरिकी वर्चस्व, भारत-अमेरिका संबंध आदि विषय हटाए गए हैं। वहीं स्वतंत्र भारत में राजनीति के अध्याय में राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के प्रभुत्व की प्रकृति, कांग्रेस की गठबंधनीय प्रकृति, नेहरू के बाद की राजनीतिक परिपाटी, गैर कांग्रेसवाद, कांग्रेस का विभाजन जैसे पाठ हटाए गए हैं। इसी तरह से सैन्य विज्ञान में राष्ट्रीय सुरक्षा नीति, भौतिक विज्ञान में विद्युत चुंबकीय तरंगे, रसायन विज्ञान में दैनिक जीवन में रसायन विज्ञान, बहुलक, जीव विज्ञान में आनुवांशिकी विकास, पारिस्थितिकी व पर्यावरण, वाणिज्य में बैकिंग व्यवसाय व संगठन, ऋण लेने के लिए दी जाने वाली जमानत, भारतीय बैकिंग रूपरेखा, इतिहास में हड़प्पा सभ्यता, उर्दू में मिर्जा गालिब के खुतूत, अंग्रेजी में सोशल एक्सपीरियंस और कंप्यूटर में साफ्टवेयर प्रोग्रामिंग आदि की पढ़ाई छात्र-छात्राओं को नहीं करनी हैं।\r\nहिंदी के गद्य व पद्य के चर्चित रचनाकार किनारे : इंटर में गद्य में जैनेंद्र कुमार, कन्हैयालाल मिश्र, साहित्य में भीष्म साहनी, शिवानी, पद्य में मैथिलीशरण गुप्त, जयशंकर प्रसाद, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, रामधारी सिंह दिनकर व हरिशंकर परसाई। हाईस्कूल में सुमित्रानंदन पंत, महादेवी वर्मा, माखनलाल चतुर्वेदी, केदारनाथ सिंह, अशोक बाजपेयी की कुछ रचनाएं हटाई गई हैं।\r\nसिर्फ इसी वर्ष के लिए पाठ्यक्रम बदला : बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल का कहना है कि पाठ्यक्रम में संशोधन सिर्फ शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए है। आगे सभी को फिर पूरा पाठ्यक्रम पढ़ना है। किताबों में कोई बदलाव नहीं है। बोले, पाठ्यक्रम में रचनाकार या विषय का पूरा हिस्सा नहीं हटाया गया है बल्कि कुछ अंश सहूलियत के हिसाब से कम किए गए हैं।
🕔tanveer ahmad

22-07-2020-प्रयागराज। श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन अगले माह होने जा रहा है। आदिकवि वाल्मीकि ने राम को नायक बनाकर रामायण रची। ठीक वैसे ही कालिदास ने रघुवंश...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ईद-उल-अजहा को लेकर जारी किए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ईद-उल-अजहा को लेकर जारी किए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश645

👤22-07-2020-लखनऊ। मुसलमानों के प्रमुख त्योहार ईद-उल-अजहा को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं। इस साल कोरोना संकट और सावन के महीने को देखते हुए बकरीद पर जानवरों की कुर्बानी के दौरान पुलिस और प्रशासन को अतिरिक्त सतर्कता बरने के लिए कहा गया है। राज्य सरकार ने कोरोना के संक्रमण के डर से सभी धार्मिक स्थलों के लिए भी निर्देश जारी किए हैं। किसी भी धार्मिक स्थल में सामूहिक रूप से भीड़ इकट्ठा न होने की हिदायत दी गई है। ईद-उल-अजहा के त्यौहार पर किसी की सांप्रदायिक भावनाएं आहत न हों और असामाजिक तत्व इस मौके का फायदा न उठा पाएं, इसको लेकर डीजीपी कार्यालय की तरफ से सभी जिलों के एसएसएपी और एसपी को विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं। यूपी के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से कहा गया है कि कुर्बानी के दौरान गोवंश की हत्या से सांप्रदायिक तनाव की संभावना रहती है, इसलिए इस पर अंकुश लगाने के लिए खास ध्यान रखा जाना चाहिए। पुलिस लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए जागरूक करे। सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए रखें। भ्रामक सूचना प्रसारित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। थानाध्यक्ष और क्षेत्राधिकारी छोटी से छोटी घटना को गंभीरता से लें। बता दे कि ईद-उल-अजहा के चांद का मंगलवार को दीदार नहीं हो सका। ऐसे में मरकजी चांद कमेटियों के मौलानाओं ने एक अगस्त को बकरीद मनाए जाने का एलान किया है। ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि ईद-उल-अजहा का चांद नहीं दिखा। अब एक अगस्त को बकरीद मनाई जाएगी। काजी-ए-शहर मौलाना मुफ्ती इरफान मियां फरंगी महली ने भी चांद न दिखने की बात कही। मौलानाओं ने कोरोना संक्रमण के चलते सभी से घर में ही नमाज अदा करने की अपील की है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

22-07-2020-लखनऊ। मुसलमानों के प्रमुख त्योहार ईद-उल-अजहा को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं। इस साल कोरोना संकट और सावन के महीने को देखते हुए बकरीद...

Read Full Article
राजा मान सिंह हत्याकांड में सजा का ऐलान, डीएसपी समेत 11 पुलिस वालों को उम्र कैद

राजा मान सिंह हत्याकांड में सजा का ऐलान, डीएसपी समेत 11 पुलिस वालों को उम्र कैद928

👤22-07-2020-मथुरा। राजा मान सिंह हत्याकांड में आठ बार फाइनल बहस हो गई थी और 19 जज भी बदल चुके थे। राजा के खिलाफ मंच और हेलीकॉप्टर तोड़ने के मामले में सीबीआइ ने एफआर लगा दी थी। 17 सौ से अधिक तारीखें भी मुकदमे में पड़ी, जबकि अनुमान के मुताबिक, मुकदमे में आराेपित बनाए गए 18 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में 15 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च भी हुआ। 35 साल बाद इस बहुचर्चित मामले में हत्‍या के दोषी करार हुए पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। राजपरिवार की तरफ से विजय सिंह, गिरेंद्र कौर, कृष्णेंद्र कौर दीपा, दुष्यंत सिंह, गौरी सिंह, दीपराज सिंह कोर्ट में मौजूद रहे। साथ ही राजस्‍थान सरकार मुठभेड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 30-30 हजार और घायलों के परिजनों को दो-दो हजार का मुआवजा देगी।  राजा मान सिंह हत्याकांड की सुनवाई जयपुर कोर्ट और उसके बाद जिला सत्र एवं न्यायाधीश की अदालत में हुई थी। करीब 35 साल तक चले इस मुकदमे को लेकर वादी पक्ष के अधिवक्ता नारायण सिंह विप्लवी ने बताया कि मामले में राजा मान सिंह के खिलाफ मंच और हेलीकॉप्टर तोड़ने के मामले में सीबीआइ ने अपनी जांच के बाद फाइनल रिपोर्ट भी लगा दी थी। राजा मानसिंह के समर्थक बाबूलाल से पुलिस ने जो तमंचा बरामद दिखाया था, उसमें भी फाइनल रिपोर्ट लग गई थी। एसएचओ वीरेंद्र सिंह के बाद इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर कान सिंह सिरबी ने की। इसके बाद मामला सीबीआइ को स्थानांतरित हो गया। सीबीआइ ने सिरबी समेत तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार करने का आरोप पत्र दाखिल किया था। लेकिन सीबीआइ अदालत में ये साबित नहीं कर सकी। ऐस में सिरबी समेत तीन पुलिसकर्मी दोषमुक्त हो गए। इधर, इस मामले में आठ बार फाइनल बहस को गई थी, लेकिन हर बार जज बदल गए। अब तक इस मामले में 19 जज बदल चुके हैं। जबकि 20वें जज ने इस पर अपना फैसला सुनाया है। 17 सौ से अधिक तारीखें भी पड़ीं। करीब आठ महीने तक हर 15 दिन में चार दिन लगातार इसी मुकदमे में बहस भी हुई। तब जाकर यह निर्णय आया है। अधिवक्ता के मुताबिक, राजस्थान से अभियुक्त और दोष मुक्त ठहराए गए लोगों को यहां तक लाने में अनुमान के मुताबिक पंद्रह करोड़ रुपये सुरक्षा पर खर्च हो हुए हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

22-07-2020-मथुरा। राजा मान सिंह हत्याकांड में आठ बार फाइनल बहस हो गई थी और 19 जज भी बदल चुके थे। राजा के खिलाफ मंच और हेलीकॉप्टर तोड़ने के मामले में सीबीआइ ने एफआर लगा दी थी। 17 सौ से अधिक...

Read Full Article
सुप्रीम कोर्ट ने जांच कमेटी में रिटायर्ड जज व पूर्व डीजीपी को भी किया शामिल

सुप्रीम कोर्ट ने जांच कमेटी में रिटायर्ड जज व पूर्व डीजीपी को भी किया शामिल413

👤22-07-2020-लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कानपुर के दुर्दांत अपराधी विकास दुबे एनकाउंटर केस और बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित कमेटी का पुनर्गठन किया है। कोर्ट ने कमेटी में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रस्तावित नामों को मंजूरी देते हुए सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश बीएस चौहान और पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता को शामिल किया है। जस्टिस बीएस चौहान को जांच समिति का प्रमुख बनाया गया है। हाई कोर्ट के पूर्व जज शशिकांत अग्रवाल पहले से कमेटी में हैं। यह जांच कमेटी एक सप्ताह में काम शुरू करेगी और दो महीने में यूपी सरकार और सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंपेगी। कानपुर में आठ पुलिस कर्मियों की हत्या और दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के मुठभेड़ मारे जाने की जांच सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश बीएस चौहान की अध्यक्षता वाला तीन सदस्यीय आयोग करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित आयोग के सदस्यों के नामों को मंजूरी दे दी। आयोग दो महीने में जांच पूरी करके सुप्रीम कोर्ट और उत्तर प्रदेश सरकार को रिपोर्ट सौंपेगा। इसके अलावा याचिकाकर्ताओं की ओर से अभियुक्तों को एनकाउंटर में मारे जाने का मुद्दा उठाए जाने पर कोर्ट ने प्रदेश सरकार से कहा कि ध्यान दिया जाए कि ऐसी घटनाएं न हों। जांच आयोग में जस्टिस चौहान के अलावा इलाहाबाद हाई कोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश शशिकांत अग्रवाल और पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता सदस्य होंगे। प्रदेश सरकार ने जब कोर्ट को जांच आयोग के कामकाज और दायरे की जानकारी देते हुए बताया कि आयोग विकास दुबे को जमानत दिये जाने में राज्य की अथॉरिटी से हुई चूक के पहलू को भी जांचेगा तो मुख्य न्यायाधीश ने टिप्पणी करते हुए कहा कि ये सबसे महत्वपूर्ण पहलू है। बुधवार को ये निर्देश और टिप्पणियां मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे, एएस बोपन्ना और वी. रामासुब्रमण्यम की पीठ ने विकास दुबे मुठभेड़ कांड की जांच सीबीआई या किसी अन्य स्वतंत्र एजेंसी अथवा कोर्ट की निगरानी में एसआईटी से कराए जाने की मांग वाली विभिन्न याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान दिये। कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जांच आयोग में सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश बीएस चौहान और पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता को भी शामिल किये जाने का दिया गया प्रस्ताव मंजूर कर लिया।
🕔tanveer ahmad

22-07-2020-लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कानपुर के दुर्दांत अपराधी विकास दुबे एनकाउंटर केस और बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा...

Read Full Article
यूपी में कोरोना के 1924 नए केस मिले, कुल संख्या 50 हजार पार

यूपी में कोरोना के 1924 नए केस मिले, कुल संख्या 50 हजार पार794

👤20-07-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार को 1924 नए मरीज मिले हैं। राज्य में दो बार कोरोना के नए मामलों की संख्या दो हजार को पार कर गई है। इससे पहले रविवार को 2250 नए मरीज मिले थे। यह अब तक एक दिन में मिले मरीजों की सर्वाधिक संख्या थी। इसी प्रकार 16 जुलाई को 2083 मरीज मिले थे। अब कुल मरीजों का आंकड़ा 51,323 पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में 47 और लोगों की कोरोना से मौत हुई है। अब तक कुल 1193 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। वहीं 30831 मरीज अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। अब एक्टिव केस बढ़कर 19137 हो गए हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के नमूनों की जांच का दायरा बढ़ा तो संक्रमित मरीजों की संख्या में डेढ़ फीसद का उछाल आया। एक जून को प्रदेश में 8011 नमूनों की जांच हुई थी तब इनमें 296 पाजिटिव निकले थे, यानी जितने लोगों के नमूनों की जांच हुई उनमें से 3.6 फीसद लोगों में संक्रमण पाया गया। अब 19 जुलाई को प्रदेश में 44,123 नमूनों की जांच हुई तो इसमें से 2250 लोग कोरोना पाजिटिव निकले। यानी जितने लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ उसमें से पांच फीसद संक्रमित निकले। जाहिर है कि जांच ने तेजी पकड़ी तो संक्रमित लोगों की संख्या में डेढ़ प्रतिशत का उछाल आया। राज्य में अब तक 15 लाख 13 हजार 827 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\nमुरादाबाद में एक द‍िन में 90 कोरोना संक्रमित म‍िले, दो की मौत : सोमवार शाम लखनऊ से मिली रिपोर्ट में मुरादाबाद के 71 लोग संक्रमित मि‍ले हैं। इनमें पांच प्रथमा बैंक, तीन बंधन बैंक कर्मचारी, लाइनपार, खुशहालपुर, मूंढापांडे, विजय नगर, कंजरी सराय, बाला की सराय, पीतल बस्‍ती, नागफनी, बगला गांव, जयंतीपुर, नवाबपुरा, आदर्श नगर, लाइनपार चाऊ की बस्‍ती, असालतपुरा, पटेल नगर, महबुल्‍ला गंज, सिविल लाइन, अगवानपुर के रहने वाले शाम‍िल है। सुबह 19 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इन्‍हें मिलाकर एक ही दिन 90 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं टीएमयू अस्‍पताल में डिप्‍टी गंज के 65 वर्षीय एवं कटघर के 60 वर्षीय बीमार की मौत हो गई।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

20-07-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार को 1924 नए मरीज मिले हैं। राज्य में दो बार कोरोना के नए मामलों की संख्या दो हजार को पार...

Read Full Article
ऊंचाई में वृद्धि के साथ अब तीन तल का होगा राममंदिर, ऐसा होगा संशाेध‍ित आकार

ऊंचाई में वृद्धि के साथ अब तीन तल का होगा राममंदिर, ऐसा होगा संशाेध‍ित आकार808

👤20-07-2020-
अयोध्या । शनिवार को श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक के बाद जहां यह एलान हुआ कि रामजन्मभूमि पर प्रस्तावित मंदिर पूर्व निर्धारित 128 फीट की बजाय 161 फीट ऊंचा होगा तथा उसमें तीन की बजाय पांच शिखर होंगे, वहीं अब राममंदिर के मुख्य शिल्पी चंद्रकांत सोमपुरा संशोधित लक्ष्य के अनुरूप मंदिर निर्माण की तैयारियों में जुट गये हैं। ‘जागरण’ से दूरभाष पर मुखातिब सोमपुरा के अनुसार संशोधित लक्ष्य मिलने के बावजूद मंदिर की लंबाई-चौड़ाई पूर्व निर्धारित माप के अनुरूप 268 गुणे 140 फीट होगी, पर ऊंचाई में वृद्धि को देखते हुए अब यह दो नहीं बल्कि तीन मंजिला होगा। प्रत्येक तल पर पूर्व की तरह 106 स्तंभ लगेंगे और तीन तल का होने की वजह से मंदिर में लगने वाले स्तंभों की संख्या 212 से बढ़कर 318 होगी। स्तंभों की ऊंचाई 14 फीट 6 इंच होगी। हर खंभे में 16 मूर्तियां तराशी जाएंगी। सोमपुरा के अनुसार पांच शिखरों वाला तीन मंजिला मंदिर दुनिया में कहीं नहीं है। गुजरात के जाने-माने वास्तुविद् चंद्रकांत सोमपुरा ने साल 1987 में विहिप के तत्कालीन सुप्रीमो अशोक सिंहल के कहने पर राम मंदिर का मॉडल तैयार किया था। सोमपुरा के अनुसार संशोधित आकार के अनुरूप 15 दिन में नई डिजाइन के अनुसार मास्टर प्लान तैयार हो सकता है। उन्होंने अनुमान जताया कि मौजूदा डिजाइन के हिसाब से मंदिर निर्माण में करीब सौ करोड़ रुपये की लागत आएगी, पर संशेधन के बाद खर्च बढ़ जायेगा। लागत इस बात पर भी निर्भर करेगी कि मंदिर को किस समय सीमा में पूरा करना है। निर्माण को समय सीमा में पूरा करने के लिए ज्यादा संसाधन और बजट की जरूरत होगी। सोमपुरा आश्वस्त करते हैं कि आकार में संशोधन के बावजूद गर्भगृह, आरती स्थल, सीता रसोई, रंगमंडपम की संरचना में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसकी संरचना पहले बनाए गए नक्शे के हिसाब से ही रहेगी। नए राम मंदिर की ऊंचाई बढ़ाई गई है, लेकिन यह भारत में सबसे ऊंचे शिखर वाला मंदिर नहीं होगा।

🕔tanveer ahmad

20-07-2020-
अयोध्या । शनिवार को श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक के बाद जहां यह एलान हुआ कि रामजन्मभूमि पर प्रस्तावित मंदिर पूर्व निर्धारित 128 फीट की बजाय 161 फीट ऊंचा...

Read Full Article
योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेशन की अनुमति

योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेशन की अनुमति319

👤20-07-2020-लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार तथा संक्रमितों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 के साथ कोरोना वायरस की समीक्षा के दौरान संक्रमितों को होम आइसोलेशन की मंजूरी दे दी है। होम आइसोलेशन के दौरान भी संक्रमित व संदिग्ध के साथ उनके परिवार को होम आइसोलेशन के प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। कोरोना संक्रमण के हालात की लगातार समीक्षा कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मान रहे हैं कि बड़ी संख्या में लक्षणरहित संक्रमित लोग अपनी बीमारी छिपा रहे हैं। इससे संक्रमण बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है। ऐसे मरीजों को सरकार शर्तों के साथ होम आइसोलेशन की अनुमति देगी। सरकार ने यह भी साफ किया है कि कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या पर्याप्त है।\r\nसीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर बैठक में संक्रमितों को होम आइसोलशन को मंजूरी दी है। सरकार ने इस प्रकरण में कड़ी शर्त तथा कोरोना प्रोटोकॉल के तहत संक्रमित तथा संदिग्धों को कोरोना प्रोटोकॉल के होम आइसोलशन की मंजूरी दी है। इसके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने इसको लेकर तत्काल ही गाइडलाइन बनाने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि माइल्ड लक्षण वालों को होम आइसोलेशन में रखा जाएगा। अभी तक उत्तर प्रदेश में कोरोना के अधिकांश संक्रमित माइल्ड लक्षण वाले ही हैं। इसके साथ ही संदिग्धों तथा बिना लक्षण वालों को भी होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में कोविड अस्पताल तथा आइसोलेशन बेड हैं, लेकिन कभी-कभी संक्रमित या फिर संदिग्ध को घर के लोगों की कमी खलती है। उन्होंने कहा कि संक्रमित, संदिग्ध और उसके परिवार को होम आइसोलेशन के प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। प्रदेश में बड़ी संख्या में कोविड-19 के लक्षणरहित संक्रमित लोग बीमारी को छुपा रहे हैं, जिससे संक्रमण बढ़ सकता है। इसके दृष्टिगत राज्य सरकार एक निर्धारित प्रोटोकॉल के अधीन शर्तों के साथ होम आइसोलेशन की अनुमति देगी।  संक्रमितों तथा संदिग्धों को होम आइसोलेट करने के
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

20-07-2020-लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार तथा संक्रमितों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 के साथ...

Read Full Article
युवकों के दो गुटों में जमकर मारपीट,

युवकों के दो गुटों में जमकर मारपीट,973

👤20-07-2020-
लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के चिरैया बाग पुल के नीचे जन्मदिन मनाने जुटे युवकों के दो गुटों में पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हुई,जिसमें आधा दर्जन से अधिक युवक घायल हो गए,वहीं एक युवक बेहोश हो गया, घटना को अंजाम देकर आरोपी भाग निकले,सूचना पर पहुँची पीजीआई पुलिस ने युवक को तत्काल सिविल अस्पताल भिजवाया, वहीं मौके छूटी बाइकों और स्कूटी के आधार पर आरोपी युवकों की तलाश में जुटी हुई है।पुलिस के मुताबिक वीर यादव,पिता का नामपौवा यादव,निवासी अम्वेदकर पुरम तेलीबाग, का विपिन कनौजिया निवासी चिरैया बाग सेक्टर सात, वृंदावन योजना से पुराना विवाद है, इसी संदर्भ में शुक्रवार को विपिन कनौजिया व उनके गुट के लोगों ने वीर यादव को सेक्टर 5 वृंदावन योजना में  घेरकर मारपीट की थी, जिसकी तहरीर वीर यादव की तरफ से तेलीबाग पुलिस चौकी पर दी गई थी। लेकिन विपिन कनौजिया को पुलिस पकड़ लायी तो दोनों पक्षों में समझौता कर लिया,और दोनों पक्ष चले गए थे।रविवार शाम करीब साढ़े छह सात बजे के बीच विपिन कनौजिया का जन्मदिन मनाने के लिए आधा दर्जन उसके साथी युवक चिरैया बाग शहीद पथ पुल के नीचे जुटे थे, इसकी सूचना शुक्रवार को मार खाये वीर यादव को मिल गयी,वीर यादव अपने करीब 20 से 25 युवकों के साथ मौके पर पहुँच मारपीट शुरू कर दी, जिसमें ऋतिक शाह पिता का नाम अजय शाह,निवासी बलदेव विहार गम्भीर रूप से घायल हो गया, वहीं विकास,संदीप, राहुल वर्मा, को मामूली चोटें आईं हैं।
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक बाइको से आए दबंगो ने जन्मदिन मना रहे युवको से जमकर की मारपीट की,एक स्कूटी व चार बाइके बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, एक वैन भी मौके से क्षतिग्रस्त हालत में मिली हैं।पुलिस बाइकों, व वैन के आधार पर घटना में शामिल फरारआरोपियों की धरपकड़ में सरगर्मी से जुटी हुई है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

20-07-2020-
लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के चिरैया बाग पुल के नीचे जन्मदिन मनाने जुटे युवकों के दो गुटों में पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हुई,जिसमें आधा दर्जन से अधिक युवक घायल...

Read Full Article
पीएनबी ने किया मास्क व सैनिटाइजर का वितरण

पीएनबी ने किया मास्क व सैनिटाइजर का वितरण996

👤20-07-2020-लखनऊ  राजधानी में सोमवार में पंजाब नैशनल बैंक ने सामाजिक कारपोरेट दायित्व के तहत कोविद-19 को फैलने से रोकने के लिये एक देशव्यापी पहल की है।  जिसमें बैंक पूरे देश के प्रत्येक जिले में सैनिटाइजर किट का वितरण करेगा इसकी शुरूआत सोमवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन द्वारा दिल्ली में की गई । इसी के तहत बैंक ने प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी को मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया। पीएनबी की इस नेक पहल पर अवनीश अवस्थी ने कहा कि पंजाब नैशनल बैंक अपनी स्थापना के समय से ही समाज के हित में कार्य करने के लिये तत्पर रहा है।  बैंक ने कोविड-19 के दौरान सरकार की ऋण संबंधी योजनाओं का क्रियांवयन सफलतापूर्वक किया है। इसके साथ ही साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का भी निष्पादन जिस तत्परता से किया गया है उसकी जितनी सराहना की जाए वह कम है। पंजाब नैशनल बैंक द्वारा सामाजिक कारपोरेट दायित्व के तहत आज के दिन देश के प्रत्येक जिले में मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया है । समाज के प्रति उत्तरदायित्यों के निर्वहन में पंजाब नैशनल बैंक सदैव तत्पर रहा है इसी के तहत पूरे देश स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।  इस अवसर पर यूपीडा के वित्त नियंत्रक विश्वजीत राय तथा पंजाब नेशनल बैंक के उच्चाधिकारी वितेश कुमार उप महाप्रबंधक,  महेश रस्तोगी उप महाप्रबंधक तथा अनुपम शर्मा सहायक महाप्रबंधक उपस्थित रहे ।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

20-07-2020-लखनऊ  राजधानी में सोमवार में पंजाब नैशनल बैंक ने सामाजिक कारपोरेट दायित्व के तहत कोविद-19 को फैलने से रोकने के लिये एक देशव्यापी पहल की है।  जिसमें बैंक पूरे देश के प्रत्येक...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article