Back to homepage

Latest News

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चैयरमैन डॉ ज़फरुल इस्लाम ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड  सलीम बेग को दे कर संम्मानित किया

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चैयरमैन डॉ ज़फरुल इस्लाम ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड सलीम बेग को दे कर संम्मानित किया 609

👤17-06-2020-दिल्ली। जनपद मुरादाबाद के एक छोटे से कस्बे मे जन्मे और यहीं से अपनी ज़िन्दगी  की शुरुआत करने वाले सलीम बेग को देश की राजधानी दिल्ली के अल्पसंख्यक आयोग ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देने की गुज़िशता दिनों घोषणा की थी आज सलीम बेग को वह अवार्ड दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चैयरमेन डॉo ज़फरुल इस्लाम ने सौंप दिया हैँ lसनद रहे, गुजिश्ता पिछले बीस सालो में सलीम बेग ने  अल्पसंख्यक, दलित समुदाय व  अन्य वंचित समाज के उत्थान, उनके विकास, उनके अधिकारों की रक्षा, छेत्रीय विकास एवं पर्यावरण संरक्षण विशेष रूप से मुसलमानों के मुद्दों पर सपोर्ट और ईमानदारी से शिद्दत के साथ उनके लिये कार्य करने के वास्ते उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया है, माइनॉरिटी कमीशन के चेयरमैन ज़फरुल इस्लाम ने सलीम बेग के उत्कृष्ट कार्यों का ज़िक्र करते हुये कहा हमें फ़ख़र होता है जब हम कभी ना थकने वाले जा निसार बहादुर लोगों से मिलते है जिंहोने समाज के लिये अच्छे काम किये हो उन्होंने कहा हमें सलीम बेग जैसे लोगो पर नाज़ है सलीम बेग ने अल्पसंख्यक समुदाय को अपने कारनामो से हमेशा सपोर्ट किया है चाहे आर टी आई का क्षेत्र ही क्यूँ ना हो l हालाँकि यह पहला मौक़ा नहीं है जब saleem बेग को किसी अवार्ड से नवाज़ा गया हो, श्री बेग को इससे पहले भी कई दर्जन अवार्ड मिल चुके है lआज  श्री बेग वर्ष -2014 मे काठमांडू मे हुये सारक सम्मलेन मे भारतीय मुसलमानो के साथ भेदभाव मुद्दे पर भी श्री बेग  मुजफ्फरनगर साम्प्रदायिक दंगों के मामलों को पुरज़ोर तरीक़े से उठा चुके हैँ और साथ देशों के एक्टिविस्ट का झुकाव अपनी कार्यशैली से खींच चुके हैँ बेग की काम करने के तरीक़े से प्रभावित होकर कई बड़े मीडिया हॉउस ने बेग को वन मैंन आर्मी व स्वतंत्रता  का संवाहक कहकर भी सम्बोधित किया हैँ आइये जानते है सलीम बेग के बारे में सादगी, मुस्कुराहट दृढ़ संकल्प, अपनी बात को शिद्दत के साथ पुरज़ोर तरीक़े से रखने वाले सलीम बेग सच्चाई और बहादुरी की मिसाल हैं l समाज सुधारक मुरादाबाद जनपद सलीम बेग ने अपनी एक ख़ास पहचान बनाई और लोगों के दिलों पर छाप छोड़ी l ऐसा है हमारे हर दिल अजीज सलीम बेग   का संशिप्त जीवन परिचय.....!!! मुरादाबाद जनपद के भोजपुर कस्बे में जन्मे, गालियों में पल बड़े हुए समाज सुधारक ईमानदारी, कर्मठ, निडरता और अपना लौहा मनवाने वाले बहादुर इनसान का नाम हैँ सलीम बेग जिनका हमेशा पुलिस और प्रशासन से छत्तीस का आँकाडा रहा, अपनी इस आदत की वजह से सलीम बेग अनेक बार भूमिगत भी रहे उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भी रहना पढ़ा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और ना कभी शासन प्रशासन के आगे झुके यही वजह हैँ कि सलीम बेग की तेज़ी से बढ़ती लोकप्रियता को  देखते हुये स्थानीय नेता भी परेशान थे उनकी रातों नींद उड़गयी थी l  प्रथम बार वर्ष- 2000 में भोजपुर में एक पुलिस अधिकारी द्वारा  कुरान के अपमान के मामले को लेकर दोषियों तत्कालीन थाना अध्यक्ष  को कड़ी कानूनी सजा  दिलाने का अहद किया, और अपने इस सफर की शुरुआत की यहीं से श्री बेग आगे बढ़ते चले गए इसी के दौरान अलग अलग क़िस्म के लोगों से मुलाक़ात हुई, इसी सफऱ के दौरान अपने क्षेत्र की अन्य समस्याओ की समझ बनी उनके समाधान के लिये सलीम बेग ने विभिन्न पटल से क्षेत्रीय समस्याओ को शिद्दत के साथ उठाया, ज़िला प्रशासन-शासन को पत्राचार, धरना प्रदर्शन, समय समय पर  ज्ञापन, ज़िला मुख्यालय से लेकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व दिल्ली के जंतरमंतर पर अपने सैकड़ों जानिसार साथियों के साथ अनिश्चित कालीन भूक हड़ताले की कई बार साथियों सहित संकट मे पढ़े, लेकिन कभी मायूस नहीं हुये, इसी तरह इलाके की तरक्की और दबे कुचले लोगो और अल्पसंख्यक समुदाय की सेवा में अपने साथियों के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर आगे बढ़ते रहे बेग की कोशिशों से क्षेत्र के अनेक विकास कार्य भी परवान चढ़े जिससे क्षेत्रीय लोगों को राहत पहुंची और समूचे क्षेत्र का विकास हुआ lजिन्होंने गांधी जी के आदर्शों को आगे बढ़ाकर कई बार समाज के कामो, और क्षेत्रिय विकास के लिये सामाजिक सत्यग्रह, धरने-प्रदर्शन, के अतिरिक्त एक दर्जन से अधिक इलाहाबाद हाई कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिकाओं के जरिये व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग मे अपनी बुलंद आवाज़ सामाजिक कार्यों की मांगों को लेकर उठाई जिससे भोजपुर वासियों को पीपलसाना रेलवे स्टेशन पर यात्री शेड की सुविधाएं उपलब्ध हुई, भोजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा प्राप्त हुआ और स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर सेवा मिलने लगी साथ ही भोजपुर में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना भी सलीम बेग के संघर्षों से ही मिल पाई और क्षेत्र के छात्रों को डिग्री हासिल करने के लिये जिला मुख्यालय जाने से राहत मिली जिससे इलाक़े की छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अवसरों में बढ़ोतरी हुई। मुरादाबाद, काशीपुर - रामनगर प्राइवेट बस यूनियन के मकड़ जाल को तोड़कर उन्हें धूल चटाई और सुचारु ढंग से सुलभ और सुरक्षित बस सेवा संचालन को मजबूर किये उस समय बस ऑपरेटर नॉन स्टॉप सुपरफ़ास्ट बसें चलाते थे जिससे यात्रियों को भारी कथनायों का सामना करना पढता था l 2002 में देश भर में शुरू हुए सूचना के अधिकार कानून की मांग के आंदोलन में देश के प्रतिष्ठ समाजसेवियों के साथ कन्धे से कंधा मिलाकर आंदोलन में शामिल हुए और वर्ष 2005 में तत्कालीन मनमोहन सिंह की सरकार ने आंदोलन करियो की बात को मानकर सूचना का अधिकार कानून संसद में पास कर देश को आजादी के बाद पारदर्शिता का सबसे मजबूत कानून आर टी आई दे दिया मुरादाबाद के ग्रामीण अंचल में वर्षों तक ग्रामीणों की सेवा की, गांव में पर्यवारण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया आज भी उनके किये कार्यो को देखकर ग्रामीण जन चर्चा करते है सलीम बेग ने सूचना का अधिकार कानून के जरिये कई महत्वपूर्ण घोटालों और अनियमताओ का भंडाफोड़ भी किया जिसकी वजह से जीवन मे भ्रस्टाचारियो की बजह से मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा और अपना आबाई शहर छोड़ना पड़ा। बेग के आर टी आई मे तेज़ी दिखाने परपुलिस ने क्षेत्रीय भ्रष्ट नेताओं का सहारा लिया और बेग के खिलाफ़ फ़र्ज़ी FIR दर्ज कर उनपर अपना शिकंजा कसना तेज़ कर दिया परिडाम सुरुप,  तीन साल लगातार श्री बेग पुलिस की ज़्यादती की वजह से भूमिगत रहे घर परिवार सब छीन भिन्न हो गया उस समय बच्चों की पढ़ाई लिखाई सब छुट्ट गई बेग का वॉरंनट होने की वजह वर्ष 2008 मे आये दिन पुलिस का छापा बेग के घर पुलिस ने डालना शुरू कर दिया बच्चों मे खौफ पैदा हो गया, पत्नी और चार बच्चों ने वर्ष 2008 मे भोजपुर को ना चाहते हुये मजबूरन अलविदा कहा बेग के साथी और दोस्त पुलिस से खुद को बचाने मे लगे रहे पुलिस ने आना फानन मे स्थानीय  2008 मे विवश होकर भोजपुर को अलविदा कहते हुये अपने रामपुर जा बसें इन्हे ईमानदारी क़ीमत ज़िला छोड़ कर चुकानी पड़ी l दरअसल वर्ष - 2007 मे मुरादाबाद के  वरिष्ठ पुलिस कार्यालय से एक सूचना का अधिकार आवेदन के सिलसिले मे सलीम बेग के आवेदन पर तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक पर पचीस हज़ार रूपये जुर्माना और तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के वेतन से छ हज़ार रूपये का मुआवजा बेग को दिये जाने का आदेश सूचना आयोग उत्तर प्रदेश ने सुनाया था उसके बाद से मुरादाबाद पुलिस ने सलीम बेग के विरुद्ध अपने मुक़बीरो की मदद से ठोक मे सलीम मुक़दमे दर्ज किये थे l सूचना का अधिकार क़ानून आने के बाद से बेग ने दर्जनों आला अफसरों पर जुर्माना लगवाया और देश मे एक बड़ा नाम बने l आज सलीम बेग आर टी आई और मुस्लिम मामलों के जानकार के रूप मे बड़ा नाम हैँ बेग ने जनपद मुरादाबाद का नाम देश दुनिया मे रोशन किया हैँ आजकल वह आर टी आई ट्रेनर के रूप मे जाने जाते हैँ, माह फ़रवरी 2020  नार्थ ईस्ट मे हुये दिल्ली जनसंहार 2020 मे सलीम बेग एक राष्ट्रीय स्तर की बड़ी भूमिका निभा रहे हैँ lदिल्ली माइनॉरिटी कमीशन ने उक्त दंगों की जाँच के वास्ते एकदस सदस्यी  फैक्ट फाइंडीग कमेंटी का गठन नौ फरवरी 2020 को किया हैँ जिसमे सलीम बेग इस कमेंटी सदस्य के रूप मे काम कर रहे हैँ l  देश प्रदेश में मुरादाबाद के   सलीम बेग ने आर टी आई के क्षेत्र में ख़ूब नाम कमाया और मुरादाबाद जनपद का नाम रौशन किया व चर्चा में रहे l *मानव विकास सेवा समिति का गठन करा उत्तर प्रदेश की करोड़ो ग्रामीण जनता के शैक्षिक, सवास्थ्य और सामाजिक सुधार के ऐतिहासिक कार्य भी इनके खाते में आता है इन्हें आंदोलनों में अहिंसात्मक तरीको से बात रखने व *अपनी मांग मनवाने में महारत हासिल* है आज भी आंदोलनकर्ता इनसे समपर्क कर आंदोलन के तरीकों को इनसे सीखता है
🕔tanveer ahmad

17-06-2020-दिल्ली। जनपद मुरादाबाद के एक छोटे से कस्बे मे जन्मे और यहीं से अपनी ज़िन्दगी  की शुरुआत करने वाले सलीम बेग को देश की राजधानी दिल्ली के अल्पसंख्यक आयोग ने लाइफ टाइम अचीवमेंट...

Read Full Article
दिल्ली के लिए गोरखपुर से अब प्रतिदिन उड़ान भरेगा इंडिगो का विमान

दिल्ली के लिए गोरखपुर से अब प्रतिदिन उड़ान भरेगा इंडिगो का विमान612

👤17-06-2020-गोरखपुर । इंडिगो का विमान 22 जून से रोजाना दिल्ली की उड़ान भरेगा। अभी सप्ताह में केवल तीन दिन ही उड़ान है। यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए इंडिगो ने पांच जून से हैदराबाद की उड़ान सप्ताह में चार दिन कर दी थी। बाकी बचे तीन दिन वही विमान दिल्ली की उड़ान भरता है। इंडिगो के अधिकारियों ने इसमे बदलाव करते हुए दिल्ली के लिए सातों दिन की फ्लाइट कर दी है। तय हुए शेड्यूल के अनुसार इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली से सुबह 9.30 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी और फिर एक घंटे बाद यहां से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी। एयरपोर्ट निदेशक अनिल द्विवेदी ने बताया कि 20 जून से हैदराबाद की उड़ान पूर्व की ही तरह चार दिन सोमवार, मंगलवार, शनिवार और रविवार को होती रहेगी। केवल उसके शेड्यूल में बदलाव हुआ है। निर्धारित दिन को इंडिगो का विमान दोपहर 2.45 बजे हैदराबाद से गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा। दोपहर बाद 3.20 बजे हैदराबाद रवाना होगा। वहीं कोलकाता और प्रयागराज के लिए हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी अंतिम चरण में है। शेडयूल तय होते ही उड़ान शुरू हो जाएगी। एयर इंडिया का विमान अब सप्ताह में चार दिन ही दिल्ली की उड़ान भरेगा। मंगलवार से नई व्यवस्था प्रभावी होगी। एयरपोर्ट निदेशक अनिल द्विवेदी ने बताया कि समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सिर्फ उड़ान के दिन कम हुए हैं। एयर इंडिया की फ्लाइट सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को दिल्ली जाएगी। मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ान नहीं होगी। 
🕔tanveer ahmad

17-06-2020-गोरखपुर । इंडिगो का विमान 22 जून से रोजाना दिल्ली की उड़ान भरेगा। अभी सप्ताह में केवल तीन दिन ही उड़ान है। यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए इंडिगो ने पांच जून से हैदराबाद...

Read Full Article
भारत-चीन में झड़प के बाद नेपाल सीमा पर अलर्ट, पगडंडी मार्गों पर भी शुरू हुई पैट्रोलिंग

भारत-चीन में झड़प के बाद नेपाल सीमा पर अलर्ट, पगडंडी मार्गों पर भी शुरू हुई पैट्रोलिंग500

👤17-06-2020-गोरखपुर। लद्दाख की गलवन घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद नेपाल से जुड़ी भारत की सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। सोनौली सीमा पर एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) व पुलिस ने गश्त तेज कर दी है, सीमाई इलाके में खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है। सीमा के आसपास कड़ी नजर रखी जा रही है। सरहद की तरफ जाने वाले पगडंडी मार्गों पर जवानों ने पैट्रोलिंग तेज कर दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव ने बताया कि सीमा पर पूरी सर्तकता बरती जा रही है। जवानों को विशेष निर्देश भी दिए गए हैं। भारत-नेपाल की खुली सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर है। भारत विरोधी गतिविधियों को देखते हुए जिले की 84 किमी की खुली सीमा पर एसएसबी के साथ ही पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। गोरखपुर के डीआइजी राजेश मोदक ने बॉर्डर पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि बॉर्डर की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां भी लगी हुई हैं। नेपाल व भारत में आवाजाही के लिए सोनौली व ठूठीबारी बॉर्डर का इस्तेमाल किया जाता है। लॉकडाउन की वजह से इसको सील कर दिया गया है। शर्तों के साथ सोनौली बॉर्डर से एंट्री मिल रही है। खुली सीमा पर भारत की तरफ से एसएसबी की तैनाती की गई है। संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। उधर, बिहार के सीतामढ़ी में नेपाल पुलिस की ओर से फायरिंग व नक्शा विवाद को लेकर बॉर्डर पर अलर्ट जारी किया गया है। लॉकडाउन में बॉर्डर पर नेपाल की ओर से अस्थाई चौकियां बनाए जाने लगी। बरगदवा सहित बॉर्डर की कई नेपाली चौकियों पर लगे टेंट पर चीनी भाषा का इस्तेमाल किया गया था। चर्चा शुरू हुई तो एसएसबी ने छानबीन शुरू की, लेकिन मामला ठंडे बस्ते में चला गया। नेपाल की ओर से बॉर्डर पर लगातार पुलिस चौकियों की संख्या बनाए जाने की बात कही जा रही है। \r\nनेपाल में फंसे गोरखा सैनिक पहुंचे सोनौली बॉर्डर\r\nउधर, नेपाल में फंसे गोरखा सैनिकों का भारत आने का क्रम जारी है। जांच- पड़ताल के बाद 90 सैनिक सोनौली सीमा के रास्ते भारत में प्रवेश किया। यह सैनिक लॉकडाउन घोषित होने से पूर्व छुट्टी लेकर नेपाल स्थित अपने-अपने घर गए थे। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार,  भारतीय सेना के गोरखा रेजीमेंट के जवानों की वापसी हो रही है। जवानों की सीमा पर स्‍क्रीनिंग कर सोनौली बस डिपो परिसर में कुछ देर के लिए रोका गया। यहां से बसों के माध्यम से उनके सेंटरों के लिए रवाना कर दिया गया। एसडीएम नौतनवा जसधीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को 90 गोरखा सैनिक नेपाल से सोनौली सीमा के रास्ते भारत आ चुके हैं। यहां से उनके बरेली व इलाहाबाद सेंटरों पर भेजने की व्यवस्था की गई है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-06-2020-गोरखपुर। लद्दाख की गलवन घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद नेपाल से जुड़ी भारत की सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। सोनौली सीमा पर एसएसबी (सशस्त्र सीमा...

Read Full Article
साधु समाज, भाजपा और विभिन्न संगठनों को बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने रची साजिश: साक्षी महाराज

साधु समाज, भाजपा और विभिन्न संगठनों को बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने रची साजिश: साक्षी महाराज958

👤17-06-2020-लखनऊ। अयोध्या विवादित ढांचा विध्‍वंस मामला बिल्‍कुल वैसा ही है जैसे खोदा पहाड़ निकली चुहिया। भाजपा को बदनाम करने के लिए पूरी तरह से राजनीतकि षडयंत्र किया गया था। यह बातें साक्षी महाराज ने बुधवार को सीबीआई की विशेष अदालत में अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने के मामले में गवाही देने के बाद कहीं। बयान दर्ज कराने के बाद बाहर आए भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में ही ताला खुला। कांग्रेस की सरकार ने शिलान्‍यास कराया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार हमलोग बहुत शालीनता से कारसेवा करने गए थे, लेकिन कुछ लोगों ने योजनाबद़ध ढंग से रंग में भंग डालने का काम किया। राजनीतिक विद्वेश के चलते आरएसएस, बीजेपी और साधू समाज के शीर्ष नेता जो राष्ट्र, धर्म और रामलला के लिए काम कर रहे थे ऐसे लोगों को चुन चुनकर उनके खिलाफ राजनीति से प्रेरित होकर मुकदमे दर्ज किए गए। कांग्रेस की सरकार थी इसलिए गवाह भी ऐसे पेश किए गए, जिन्होंने मनगढ़ंत बातें पेश की। साक्षी महाराज ने कहा कि कोर्ट में जज साहब ने सारे सवाल सामने रखें जिसमें मैंने उनसे कहा कि उस दौरान मैं वहां था। मैं पूरे घटनाक्रम का साक्षी भी हूं। ऐसा वहां कुछ नहीं हुआ। कहा, सरकारी लोगों पर दबाव बनाकर अनर्गल आरोप लगवाए गए, लेकिन हमें कोर्ट पर पूरा विश्वास है कि सबको सुनने के बाद बहुत जल्द‍ दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। अंत में उन्हों‍ने कहा कि सत्य‍ की जीत होगी। उन्‍होंने कहा, ये सर्वविदित है कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब वहां मूर्तियां रखी गईं थीं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-06-2020-लखनऊ। अयोध्या विवादित ढांचा विध्‍वंस मामला बिल्‍कुल वैसा ही है जैसे खोदा पहाड़ निकली चुहिया। भाजपा को बदनाम करने के लिए पूरी तरह से राजनीतकि षडयंत्र किया गया था। यह बातें...

Read Full Article
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सैनिकों की वीरता को किया नमन, कहा- सदैव याद रखा जाएगा बलिदान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सैनिकों की वीरता को किया नमन, कहा- सदैव याद रखा जाएगा बलिदान330

👤17-06-2020-लखनऊ। चीनी सेना के साथ झड़प में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचय देकर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा। सीएम योगी ने पूर्वी लद्दाख के गलवान एलएसी पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों की वीरता को नमन किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सैनिक यूपी के मेरठ निवासी हवलदार विपुल रॉय की शहादत को शत्-शत् नमन। मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं। शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद के परिवार के साथ है और शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जायेगी। बता दें कि गलवन घाटी में चीन की सेना की करतूत से शहीद हुए पश्चिम बंगाल के अलीपुर निवासी हवलदार विपुल रॉय की पत्नी रुम्पा राय मेरठ के रोहटा रोड स्थिति कुंदन कुंज में रहती हैं। पति के शहीद होने की सूचना मिलने के बाद सेना रुम्पा को मेरठ से दिल्ली लेकर जा रही है। दिल्ली से वह पति विपुल रॉय के पार्थिव देह के साथ अलीपुर जाएंगी। अंतिम संस्कार वहीं होगा। बिपुल रॉय की शहादत की सूचना रोहटा रोड स्थित कुंदन कुंज कॉलोनी में पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ गई। बिपुल रॉय मेरठ छावनी में 2 साल पहले 22 डिव की सिग्‍नल रेजीमेंट में तैनात थे। लद्दाख पोस्टिंग पर उन्होंने पत्नी रुम्पा और 5 वर्षीय बेटी तमन्ना को मेरठ में ही किराए पर मकान लेकर रखा था। सोमवार रात हुई शहादत की जानकारी परिवार को बुधवार को मिली।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-06-2020-लखनऊ। चीनी सेना के साथ झड़प में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अदम्य साहस एवं शौर्य...

Read Full Article
यूपी में कोरोना वायरस से सर्वाधिक 591 संक्रमित मिले, 30 की मौत

यूपी में कोरोना वायरस से सर्वाधिक 591 संक्रमित मिले, 30 की मौत68

👤17-06-2020-लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 16159 नमूने जांचे गए तो सबसे ज्यादा 591 मरीज भी सामने आए। वहीं 15568 लोगों के नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई। यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया। अब कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 15181 पहुंच गया है। वहीं इस खतरनाक वायरस ने एक दिन में सर्वाधिक 30 लोगों की जान भी ली। अब तक 465 रोगी दम तोड़ चुके हैं। उत्तर प्रदेश में बुधवार को 335 रोगी और स्वस्थ हुए। अभी तक 9235 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। यानी 61 फीसद रोगी ठीक हुए हैं। अब एक्टिव केस बढ़कर 5477 हो गए हैं। इससे पहले 12 जून को ही 536 रोगी मिले थे। फिलहाल जांच में तेजी आने के कारण अब ज्यादा संख्या में रोगी सामने आ रहे हैं। राज्य सरकार ने जून की समाप्ति तक 20 हजार नमूनों की जांच प्रतिदिन करने का लक्ष्य रखा है। जिस गति से जांच हो रही है, उससे उम्मीद जताई जा रही है कि यह लक्ष्य समयपूर्व हासिल कर लिया जाएगा।\r\nमेरठ में 15 समेत 30 ने तोड़ा दम : बीते 24 घंटे में जिन 30 लोगों की मौत हुई उनमें मेरठ के 15, गाजियाबाद में चार, आगरा के तीन और नोएडा, वाराणसी, रामपुर, हापुड़, बहराइच, गोंडा, भदोही व मैनपुरी का एक-एक व्यक्ति शामिल है। उधर जिन 591 नए मरीज मिले हैं उनमें आगरा में 18, मेरठ में 44, नोएडा में 51, लखनऊ में 73, कानपुर में 13, गाजियाबाद में 37, फिरोजाबाद में 16, मुरादाबाद में 17, वाराणसी में नौ, रामपुर में 13, जौनपुर में एक, बस्ती में 20, बाराबंकी में आठ, अलीगढ़ में 17, हापुड़ में दो, बुलंदशहर में 17, सिद्धार्थनगर में तीन, अयोध्या में छह, गाजीपुर में 19, बिजनौर में पांच, प्रयागराज में दो, संभल में 11, बहराइच में तीन, संतकबीर नगर में एक, प्रतापगढ़ में एक, मथुरा में दो, सुल्तानपुर में एक, गोरखपुर में 21, मुजफ्फरनगर में पांच, देवरिया में दो, रायबरेली में एक, लखीमपुर खीरी में दो, गोंडा में एक, इटावा में आठ, हरदोई में सात, महाराजगंज में 14, फतेहपुर में तीन, कौशांबी में सात, कन्नौज में आठ, पीलीभीत में चार, बलिया में एक, जालौन में तीन, बदायूं में तीन, झांसी में तीन, मैनपुरी में 15, फर्रुखाबाद में दो, उन्नाव में पांच, बागपत में 12, औरैय्या में 10, एटा में चार, बांदा में तीन, चंदौली में 12, कानपुर देहात में एक, शाहजहांपुर में एक, कुशीनगर में 12, महोबा में 10 और हमीरपुर में एक रोगी पाया गया है। अभी तक पूरे प्रदेश में कुल 482596 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकी है।\r\nआइसोलेशन वार्ड में 221 रोगी और हुए भर्ती : बीते 24 घंटे में 221 और मरीज कोविड-19 अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए गए। अभी तक 5482 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए जा चुके हैं। उधर कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए 167 लोगों को क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती किया गया। अभी तक 7707 लोगों को फैसेलिटी क्वारंटाइन में भर्ती किया जा चुका है।\r\nलखनऊ में दो और की मौत : केजीएमयू में भर्ती कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग समेत दो लोगों की बुधवार सुबह मौत हो गई है। साहबगंज निवासी 60 वर्षीय व्‍यक्‍त‍ि कोरोना की चपेट में आ गए थे। वायरस की पुष्टि होने पर 13 जून को केजीएमयू में भर्ती किया गया। हालत बि‍गड़ने पर उन्हें वेंटि‍लेटर पर शि‍फ्ट कि‍या गया। संस्थान के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबि‍क बुजुर्ग डायबि‍टीज से पीड़ि‍त थे। वहीं उनमें फेफड़े की आइएलडी बीमारी भी थी। लि‍हाजा, कमजोर फेफड़ों पर वायरस हावी हो गया है। ऐसे में काफी प्रयास के बावजूद बुजुर्ग को बचाया नहीं जा सका। वहींं गोंडा के साहबगंज न‍िवासी बुजुर्ग की भी मौत हो गई। ऐसे में लखनऊ में अब तक मरने वालों की कुल संख्‍या दस हो गई है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-06-2020-लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 16159 नमूने जांचे गए तो सबसे ज्यादा 591 मरीज भी सामने आए। वहीं 15568 लोगों के नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई। यानी...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश में दिखा आक्रोश, जगह-जगह फूंके गए चीन के पुतले

उत्तर प्रदेश में दिखा आक्रोश, जगह-जगह फूंके गए चीन के पुतले799

👤17-06-2020-लखनऊ।  गलवान घाटी में भारत के वीर सपूतों की हत्या के विरोध में प्रदेशभर में आक्रोश है। जगह-जगह चीन के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी हो रही है। इस दौरान लोगों ने चौराहों पर चीन के पुतले भी फूंके। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोंडा के कार्यकर्ताओं ने चीन का पुतला फूंका। जिले के यूनियन बैंक तिराहे पर व्यापार‍ियों ने चीन के राष्ट्रपति का पोस्टर जलाया। चीन द्वारा धोखे से भारतीय सैनिकों पर हमला और शहीद किए जाने से नाराज लोगों ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका। गुस्सा जताया। साथ ही चीन के सामान के बहिष्कार का संकल्प लिया। बुधवार दोपहर बाद शहर के व्यापारियों ने यूनियन बैंक चौराहे पर इकट्ठा होकर चीन के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि चीन हमेशा से धोखेबाज रहा है। उसके सामानों का मोह त्यागना होगा। अब चाइनीज सामान का बहिष्कार किया जाएगा।  साथ ही यह भी कहा कि देश के वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। सरकार मुंहतोड़ जवाब देगी। इसके बाद व्यापारियों ने चीनी राष्ट्रपति के तस्वीर में आग लगाकर अपना गुस्सा प्रकट किया।\r\nवाराणसी : चीनी सैनिकों की घुसपैठ और भारतीय सैनिकों की शहादत से काशीवासी काफी नाराज हैं। गलवान वैली में जिस तरह चीन की ओर से कायराना कृत्य को अंजाम दिया गया उससे यहां के लोगों के मन में अब चीनी उत्‍पादों के प्रति घृणा उत्‍पन्‍न हो गई है। वहीं विशाल भारत संस्थान के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इंद्रेश नगर लमही के सुभाष भवन के सामने सोमवार को चीन का पुतला फूंककर आक्रोश जताया। इससे पूर्व बीते मंगलवार की रात को वाराणसी में अर्दली बाजार के व्यापारी, नागरिक और अधिवक्ता आंदोलित हो गए थे। कहना है कि अब न तो चीन का सामान बेचेंगे और ना ही खरीदेंगे।\r\nसंस्‍थान के कार्यकर्ताओं ने दीपावली पर सजने वाले चीनी झालर को भी आग के हवाले कर दिया गया। सभी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की कसम खाई कि हम चीन के सामान का पूर्ण बहिष्कार करेंगे। चीन के सैनिकों की हिमाकत से नाराज महिलाओं ने पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। पोस्टर पर लिखा था- ‘धोखेबाज चीन मुर्दाबाद।‘, ‘हर भारतीय का प्रतिकार, सामान सहित चीन का बहिष्कार’। संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डा. राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि देश की महिलाओं ने तय किया है कि घर की रसोई में, घर में कोई भी सामान चीन का बना हुआ इस्तेमाल नहीं करेंगी। यदि कोई सामान है तो उसकी होली जला देंगे। चीन का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा।
🕔tanveer ahmad

17-06-2020-लखनऊ।  गलवान घाटी में भारत के वीर सपूतों की हत्या के विरोध में प्रदेशभर में आक्रोश है। जगह-जगह चीन के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी हो रही है। इस दौरान लोगों ने चौराहों पर...

Read Full Article
भारत-नेपाल के बीच 766 और 742 नंबर पिलर बना विवाद, ये है पूरा मामला

भारत-नेपाल के बीच 766 और 742 नंबर पिलर बना विवाद, ये है पूरा मामला912

👤16-06-2020-लखीमपुर Iभारत-नेपाल सीमा को बांटने के लिए लगाए गए पिलर बड़ी संख्या में क्षतिग्रस्त हैं, लेकिन नया विवाद मिर्चिया के 766 और सूडा के 742 नंबर के पिलर को लेकर है। दोनों देशों के अधिकारी दोनों पिलरों को लेकर अड़े हुए हैं और अपना-अपना कब्जा बता रहे हैं। दोनों जगहों पर सीमांकन पिलर गायब होने पर एसएसबी और नेपाल के एपीएफ ने संयुक्त रूप से गश्त भी किया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। अब सर्वे के बाद ही सीमा पर स्थित स्पष्ट होने की उम्मीद जताई जा रही है। यह बात किसी से नहीं छिपी है कि सीमा पर नेपाली नागरिकों ने नो-मैंस लैंड के साथ ही भारत की तरफ 50 से 60 मीटर अंदर तक खेती की जा रही है। जिसके कारण 125 किमी. सीमा पर खीरी क्षेत्र में 30 फीसद तक पिलर गायब हैं। दोनों देशों के जिला अधिकारियों के बीच सीमा विवाद पर गौरीफंटा में वार्ता में मिर्चिया और सूडा दोनों जगहों के पिलरों के क्षतिग्रस्त होने का मुद्दा उठा। तय हुआ कि संयुक्त सर्वे ही पूरे विवाद का हल है, इसलिए अधिकारी सर्वे पर राजी हो गए हैं। एसएसबी और जिला प्रशासन को उम्मीद है कि वह विवाद को सुलझा लेंगे, लेकिन नो-मैंस लैंड पर दशकों से खेती कर रहे नेपाली नागरिकों से कब्जा खाली कराना आसान नहीं है, क्योंकि अभी तक दोनों देशों के बीच हर वर्ष दो बार जिला स्तरीय अधिकारियों के बीच बैठकें होती रही हैं। कभी सर्वे के बाद नेपाल द्वारा भारतीय पक्ष की जमीन खाली करने का वाकया सामने नहीं आया है। इससे पूर्व बसही के पिलर संख्या 199 के निकट झोपड़ी बनाकर कब्जा करने का प्रयास किया गया था। जहां से भारतीय वन विभाग, प्रशासन के अधिकारियों ने नेपाली अधिकारियों से वार्ता कर मौके से झोपड़ियों को हटवाया। इसके बावजूद घोला-कैमा ब्रिज की तरफ नेपाली नागरिकों ने कब्जे का प्रयास किया।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-06-2020-लखीमपुर Iभारत-नेपाल सीमा को बांटने के लिए लगाए गए पिलर बड़ी संख्या में क्षतिग्रस्त हैं, लेकिन नया विवाद मिर्चिया के 766 और सूडा के 742 नंबर के पिलर को लेकर है। दोनों देशों के अधिकारी...

Read Full Article
MP के CM शिवराज सिंह चौहान बोले, राज्यपाल लालजी टंडन जल्द स्वस्थ होकर मंत्रिमंडल विस्तार में दिलाएंगे शपथ

MP के CM शिवराज सिंह चौहान बोले, राज्यपाल लालजी टंडन जल्द स्वस्थ होकर मंत्रिमंडल विस्तार में दिलाएंगे शपथ737

👤16-06-2020-लखनऊ। राजधानी के मेदांता अस्पताल में भर्ती मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का हालचाल जानने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार शाम करीब पौने पांच बजे आइसीयू पहुंचे। वहां वे राज्यपाल से मिले और उनका इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम से उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली। इसके बाद मीडिया से मुखातिब शिवराज ने कहा कि राज्यपाल से मिलकर आ रहा हूं। मैं उन्हें सम्मान से बाबूजी कहता रहा हूं। मेदांता में उन्हेंं विश्वस्तरीय इलाज मिल रहा है। इलाज की जो व्यवस्था है, उससे मैं पूरी तरह संतुष्ट हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि वह जल्द स्वस्थ होंगे और हमारे मंत्रिमंडल का जो विस्तार होना है, उसमें मंत्रियों को शपथ भी दिलाएंगे। हालांकि, उन्होंने राज्यपाल की तबीयत के बारे में कुछ नहीं बताया। लालजी टंडन को 11 जून को लिवर, किडनी व फेफड़े में दिक्कत होने के चलते मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।\r\nअस्पताल प्रशासन के मुताबिक उनका इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया था। इसके बाद उन्हें आइसीयू में भर्ती किया गया। उनकी डायलिसिस भी की जा रही है। पेशाब में जलन के साथ उन्हें सांस लेने में तकलीफ व बुखार भी था। फिलहाल, वे वेंटिलेटर पर हैं। अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कपूर ने बताया कि क्रिटिकल केयर विभाग के चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम उनकी निगरानी कर रही है। लिवर की जांच के लिए सीटी गाइडेड प्रोसीजर किया गया था। मगर रक्त पेट में इकट्ठा होने लगा था। इसके बाद डॉक्टरों ने ब्लीडिंग बंद की फिर आइसीयू में रख लिया गया। फिलहाल, उनकी हालत स्थिर है। शिवराज के साथ मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत समेत अन्य नेता मौजूद रहे। सभी विशेष विमान से राजधानी पहुंचे थे।\r\nगौरतलब है कि इन दिनों मध्य प्रदेश में भाजपा तथा कांग्रेस के बीच ऑडियो-वीडियो पर जारी सियासी घमासान जारी है। ऑडियो क्लिप पर जारी घमासान के बीच शिवराज ने ट्वीट कर कहा है कि पापियों का विनाश तो पुण्य का काम है। इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इंदौर यात्रा के दौरान के भाषण का ऑडियो और वीडियो वायरल होने के मामले में सियासी घमासान शुरू हो गया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि शिवराज सिंह ने केंद्रीय नेतृृत्व के निर्देश पर सरकार गिराने की बात कही है। कांग्रेस इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की शरण लेगी। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने आरोप लगाया कि भाजपा ने साजिश रच कांग्रेस की बहुमत की सरकार गिराई है। ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसे लेकर ट्वीट किया है। ऑडियो क्लिप पर जारी घमासान के बीच शिवराज ने ट्वीट कर कहा है कि पापियों का विनाश तो पुण्य का काम है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-06-2020-लखनऊ। राजधानी के मेदांता अस्पताल में भर्ती मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का हालचाल जानने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार शाम करीब पौने पांच बजे आइसीयू पहुंचे।...

Read Full Article
सीबीआई को यूपीपीएससी की चार परीक्षाओं में मिली गड़बड़ी, पीई दर्ज कर जांच की गई तेज

सीबीआई को यूपीपीएससी की चार परीक्षाओं में मिली गड़बड़ी, पीई दर्ज कर जांच की गई तेज100

👤16-06-2020-प्रयागराज,। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) की भर्ती परीक्षाओं व रिजल्टों की जांच कर रही सीबीआई को गड़बड़ी होने के पुख्ता सुबूत मिले हैं। चार परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी का सुबूत मिलने पर सीबीआई ने पीई (प्राइमरी इंक्वायरी) दर्ज करके जांच तेज कर दिया है। सोमवार की रात उत्तर प्रदेश न्यायिक सिविल सेवा परीक्षा 2013, आरओ-एआरओ 2013, सम्मिलित राज्य अवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन 2013 व एक सीधी भर्ती में पीई दर्ज की गई है। इसमें पीई 4/20, पीई 5/20, पीई 6/20 व पीई 7/20 दर्ज हुई है। अब सीबीआई की क्राइम ब्रांच चारों परीक्षाओं के लिए अलग-अलग जांच अधिकारी नियुक्त करके खामियों के तह तक जाएगी। इसके बाद दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी। \r\nसीबीआई यूपीपीएससी द्वारा वर्ष 2012 से 2017 तक कराई गई सभी परीक्षाओं व जारी किए गए रिजल्टों की जांच कर रही है। इसमें तकरीबन 550 से अधिक भर्ती परीक्षाएं व रिजल्टों की जांच होनी है। मई 2018 में अज्ञात एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके बाद सीबीआई की टीम समय-समय पर यूपीपीएससी आती रही है। जांच में चार परीक्षाओं में गड़बड़ी का सुबूत मिलने की रिपोर्ट प्रयागराज स्थित कैंप कार्यालय के अधिकारियों द्वारा सीबीआई चीफ को रिपोर्ट भेजी गई। चीफ ने आगे की कार्रवाई के लिए सीबीआई क्राइम ब्रांच प्रथम कार्यालय को फाइल भेज दी। इसके बाद पीई दर्ज करके कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है। इधर, सीबीआई द्वारा पीई दर्ज करने से यूपीपीएससी के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मचा है। वह आगे की कार्रवाई को लेकर सकते में हैं।\r\nयह है पीई दर्ज करने की प्रक्रिया : सीबीआई को जब कोई गड़बड़ी मिलती है तो वह पीई दर्ज करके उसकी जांच आगे बढ़ाती है। जांच अधिकारी पीई दर्ज करने की संस्तुति के लिए सारा ब्योरा सीबीआई चीफ को भेजते हैं। चीफ की अनुमति मिलने के बाद पीई दर्ज करके जांच आगे बढ़ाई जाती है। इसके बाद एफआईआर दर्ज कराई जाती है।\r\nपहले भी दर्ज हुई है पीई : सीबीआई इसके पहले यूपीपीएससी की पीसीएस 2015 में हुई अनियमितता पर एफआइआर दर्ज करा चुकी है, जबकि अपर निजी सचिव 2010 परीक्षा में अनियमितता मिलने पर पीई दर्ज करके जांच की जा रही है। पहले यह परीक्षा सीबीआई के जांच के दायरे में नहीं थी। लेकिन, अन्य परीक्षाओं की जांच के दौरान सीबीआई को अपर निजी सचिव 2010 में भी अनियमितता मिली। इस पर शासन से उसे भी जांच के दायरे में रखने के लिए अनुमति मांगी। शासन की अनुमति मिलने के बाद पीई दर्ज करके जांच की जा रही है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-06-2020-प्रयागराज,। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) की भर्ती परीक्षाओं व रिजल्टों की जांच कर रही सीबीआई को गड़बड़ी होने के पुख्ता सुबूत मिले हैं। चार परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article