Back to homepage

Latest News

देश की कोरोना की जंग पर भारी है लखनऊ नगर निगम का बाबू

देश की कोरोना की जंग पर भारी है लखनऊ नगर निगम का बाबू796

👤05-05-2020-
लखनऊ  इस कोरोना के संक्रमण काल में नगर निगम के लिए सबसे जरूरी क्या है? आप कहेंगे कि सबसे जरूरी है कोरोना से लड़ाई लेकिन यह जानकार आश्चर्य में पड़ जाएंगे कि इस समय नगर निगम की प्राथमिकता लग रही है एक रसूखदार बाबू का सेवा विस्तार. यह हम नहीं कह रहे बल्कि लेखाकार सत्येन्द्र कुमार सिंह को सेवाविस्तार दिलाने के लिए लखनऊ नगर निगम से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक हो रही लिखा-पढ़ी कह रही है. सत्येंद्र कुमार सिंह जो मूलतः लेखाकार हैं लेकिन बरसों से लखनऊ नगर निगम में बजट सील का काम देख रहे हैं, जो एक मलाईदार जगह मानी जाती है. इनकी सेवानिवृत्ति इसी माह 31 मई को होनी है. इसके लिए बाकायदा शासन की ओर एक पत्र भी नगर आयुक्त को भेजा गया है. जिसमे सत्येंद्र कुमार सिंह के सेवाविस्तार के लिए यथोचित कार्यवाही के लिए लिखा गया है. इस पत्र में सुसंगत नियमों और शासनादेशों के अधीन कार्यवाही करने को कहा गया है. इस पत्र की जानकारी होने पर ही नगर निगम में इसको लेकर चर्चा शुरू हो गयी है. इसकी वजह ये है बरसों से नगर निगम में कई नगर आयुक्त आये और चले गए लेकिन सत्येंद्र सिंह की हैसियत में कोई कमी नहीं आयी. नगर निगम के एक अफसर नाम न छापने की शर्त पर बताते हैं कि सत्येंद्र सिंह का जितना रसूख है, उतना ही विवादों से नाता रहा है. लेकिन कोई भी नगर आयुक्त इस बाबू की राजनीतिक पहुँच के चलते उसकी विभागीय ताकत में कटौती करने में नाकाम रहा. इस बाबू ने अनुचित ढंग से नगर निगम से कई विभागीय लाभ भी लिये. 58 साल की उम्र में सेवानिवृत्ति में होने वाले लाभ का फायदा भी उठाया और 58 साल में सेवानिवृत्ति भी नहीं ली और अपनी 60 साल की न केवल नौकरी की बल्कि सेवाविस्तार का भी प्रयास हो रहा है. कायदे से उन लिए गए फायदों की रिकवरी होनी चाहिए, साथ ही कार्रवाई भी. लेकिन कार्रवाई तो दूर की बात है, उलटे सेवाविस्तार की प्रक्रिया चल रही हैं. हनक ऐसी है कि जो नगर निगम लखनऊ में अब तक शहीद भगत सिंह के एक विशाल प्रतिमा तक नहीं लगा पाया है, उसने गोमतीनगर के पॉश इलाके विराम खंड 3 में इस बाबू के पिता के नाम पर एक मार्ग का नामकरण कर दिया, जहां इनका खुद आवास है. जबकि इनके पिता न तो लखनऊ के निवासी थे और न ही उनका सामाजिक जीवन में कोई योगदान है. इसको लेकर विवाद भी हुआ लेकिन रसूख के आगे पूरा नगर निगम नतमस्तक हो गया. यहाँ के जानकारों का कहना है कि बिना विभागीय अनुमोदन के सेवाविस्तार की प्रक्रिया कर्मचारी आचरण नियमावली के विरुद्ध है. इसके अलावा कोरोना के चलते सरकार सभी गैरजरूरी खर्चों में कटौती कर रही है. यहाँ तक के कर्मचारियों के तमाम वैतनिक लाभों को भी या तो टाल दिया गया है या फिर निरस्त कर दिया गया. ऐसे समय इस कर्मचारी की ऐसी कौन सी विशेषज्ञता है कि जिसकी वजह से कोरोना के संकटकाल में भी प्राथमिकता के आधार पर सेवाविस्तार दिया जा रहा है. कोरोना की इस लड़ाई में भी इनका कोई योगदान नहीं है. बल्कि कोरोना के सामान्य नियमों में अगर कोई विशेष परिस्थिति न हो तो 55 साल से ज़्यादा आयु के व्यक्ति से काम लेने से बचा जाता है है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि फिर ऐसे कौन से हित हैं कि सेवाविस्तार के पुरजोर प्रयास हो रहे हैं.
🕔 आशीष अवस्थी

05-05-2020-
लखनऊ  इस कोरोना के संक्रमण काल में नगर निगम के लिए सबसे जरूरी क्या है? आप कहेंगे कि सबसे जरूरी है कोरोना से लड़ाई लेकिन यह जानकार आश्चर्य में पड़ जाएंगे कि इस समय नगर निगम...

Read Full Article
दिल्ली हिंसा में पुलिस की साम्प्रदायिक भूमिका उजागर करने के कारण ज़फरुल इस्लाम खान पर पुलिस ने किया फ़र्ज़ी मुकदमा

दिल्ली हिंसा में पुलिस की साम्प्रदायिक भूमिका उजागर करने के कारण ज़फरुल इस्लाम खान पर पुलिस ने किया फ़र्ज़ी मुकदमा966

👤05-05-2020-
लखनऊ,। दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष और प्रख्यात विद्वान ज़फरुल इस्लाम खान के ख़िलाफ़ दिल्ली पुलिस द्वारा कथित आपत्तिजनक ट्वीट पर मुक़दमा क़ायम किये जाने की उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस ने निंदा की है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने जारी बयान में कहा है कि श्री ज़फरुल इस्लाम खान को केंद्र सरकार नियंत्रित दिल्ली पुलिस हाल में दिल्ली में हुए मुस्लिम विरोधी जनसंहार में पुलिस की भूमिका उजागर करने के कारण प्रताड़ित कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस कथित ट्वीट को दिल्ली पुलिस ने विवादित और देश की छवि ख़राब करने वाला बताया है वो तथ्यहीन है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री और उनके मातृ संगठन आरएसएस की अल्पसंख्यक विरोधी फ़ासिस्ट विचारधारा के कारण भारत की छवि ख़राब हुई है। यहां तक कि कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों तक ने मोदी को ट्वीटर पर फॉलो करना बंद कर दिया है, पूरी दुनिया में भारत सरकार की साम्प्रदायिक नीतियों के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन हुए हैं जिनमें भारतीय मूल के अप्रवासियों ने सबसे ज़्यादा भागीदारी की है। जिससे भारत और भारतीय लोगों की 70 साल में निर्मित धर्मनिरपेक्ष छवि ख़राब हुई है। जिसके लिए प्रधानमंत्री जी को शर्मिंदा होकर देश से माफ़ी मांगनी चाहिए थी। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि एक तरफ मोदी सरकार खाड़ी के मुस्लिम देशों में सोशल मीडिया पर मुसलमानों के ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाने वाले भारतीयों को नसीहत दे रही है कि ऐसा करना भारतीय मूल्यों के ख़िलाफ़ है लेकिन देश के अंदर ऐसे पोस्ट्स पर सवाल उठाने वाले ज़फरुल इस्लाम खान जैसे लोगों पर फर्जी मुक़दमे लादे जा रहे हैं। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि किसी भी देश के अंदर अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न उस देश का आंतरिक मामला नहीं बल्कि पूरी इंसानियत का सवाल है। ठीक जैसे जर्मनी में यहूदियों का जनसंहार जर्मनी का आंतरिक मामला नहीं बल्कि पूरी दुनिया का सवाल था। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा मुस्लिम राजनेताओं, पूर्व मुस्लिम मुख्यमंत्रियों, छात्र नेताओं, बुद्धिजियों को एक-एक कर जेल में डालने की कार्यवाई एक सुनियोजित रणनीति का हिस्सा है। इसका मकसद मुसलमानों को हर क्षेत्र में नेतृत्वविहीन उनका मनोबल तोड़ना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा और संघ के इस देश विरोधी योजना को कभी पूरा नहीं होने देगी।

🕔tanveer ahmad

05-05-2020-
लखनऊ,। दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष और प्रख्यात विद्वान ज़फरुल इस्लाम खान के ख़िलाफ़ दिल्ली पुलिस द्वारा कथित आपत्तिजनक ट्वीट पर मुक़दमा क़ायम किये जाने की उत्तर प्रदेश...

Read Full Article
तहसील सोहावल जिला अयोध्या के  अयोध्या- लखनऊ नेशनल हाइवे की सर्विस लेन स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाता हुआ

तहसील सोहावल जिला अयोध्या के  अयोध्या- लखनऊ नेशनल हाइवे की सर्विस लेन स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाता हुआ96

👤05-05-2020-
मो फहीम/संवाददाता अयोध्या\r\nअयोध्या। जहां एक तरफ प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी  स्वच्छता अभियान चलाते है रोड पर खुद झाड़ू लगाकर लोगो से स्वच्छता की अपील करते है वही जिला अयोध्या के तहसील सोहावल के रौनाही थाने के पास ग्राम शेखपुर जाफर सईदा का पुरवा से लगे नेशनल अयोध्या-लखनऊ हाइवे की सर्विस लेन पर लगभग 300 मी0 तक बारोमाह जल-भराव की स्थिति बनी रहती है जो अनेको प्रकार की बीमारियों को दावत दे रहा है इसी रोड से उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी व कई विधायक व मंत्री  नेशनल हाइवे ऑथरिटी के अधिकारी निकलते है जिन्हें किसी तरह का कोई फर्क नही पड़ता की प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने स्वच्छता के लिए क्या निर्देश दिए यहीं केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के निर्देशों की खण्ड विकास अधिकारी व उपजिलाधिकारी धज्जियां उड़ा रहे है उनके कार्य क्षेत्र में जिस रोड से उनका व उनके यहाँ कार्यरत कर्मचारियों का आवागमन लगा रहता है उसके बावजूद कोई ध्यान नही । यहाँ पर जलभराव के कारण कई प्रकार की बीमारियां भी फैल रही है लोगो को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है स्थानियो लोगो ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल, खण्ड विकास अधिकारी व उपजिलाधिकारी सोहावल से कई बार किया है पर कोई सुनवाई नही हो रही है।
🕔(मो फहीम/संवाददाता)

05-05-2020-
मो फहीम/संवाददाता अयोध्या\r\nअयोध्या। जहां एक तरफ प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी  स्वच्छता अभियान चलाते है रोड पर खुद झाड़ू लगाकर लोगो से स्वच्छता की अपील करते है वही जिला...

Read Full Article
बच्चों को अस्थमा से बचाना है तो वेजिटेबल ब्वॉय बनाएं न कि बर्गर ब्वॉय : डॉ. सूर्यकांत

बच्चों को अस्थमा से बचाना है तो वेजिटेबल ब्वॉय बनाएं न कि बर्गर ब्वॉय : डॉ. सूर्यकांत151

👤05-05-2020-
लखनऊ। हर वर्ष मई के पहले मंगलवार को विश्व अस्थमा दिवस मनाया जाता है। अतः भारत समेत विश्व के कई अन्य देशों में भी आज मंगलवार को विश्व अस्थमा दिवस मनाया गया। आज के इस अवसर पर सबसे महत्वपूर्ण तथा ऐतिहासिक आयोजन एक राष्ट्रीय अस्थमा वेविनार रहा। इस वेविनार का आयोजन लंग केयर फाउंडेशन संस्था द्वारा किया गया। 
इस वेविनार में किंग जार्ज चिकित्सा विश्व विद्यालय के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष व इंडियन कालेज आफ एलर्जी अस्थमा एण्ड एप्लाईड इम्यूनोलोजी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सूर्यकान्त, जयपुर से डॉ. वीरेन्द्र सिंह, तथा दिल्ली से जीसी खिल्लनानी मुख्य वक्ता थे। 
विश्व में यह पहला अवसर है कि किसी चिकित्सा विषय में हिन्दी भाषा में वेविनार आयोजित किया गया। भारत में यह पहला वेविनार था जो किसी चिकित्सकीय विषय पर रोगियो के लिए आयोजित किया गया। 
डॉ. सूर्यकान्त ने बताया कि हिन्दी भाषा को समझने वाले 100 करोड़ से ऊपर लोग हैं। हालांकि वे सभी हिन्दी को पूरी तरह पढ़, लिख या बोल नहीं सकते। ज्ञात रहे कि डॉ. सूर्यकान्त का हिन्दी भाषा से लगाव बहुत पुराना है, तथा हाल ही में उन्हें केन्द्रीय हिन्दी सेवा संस्थान द्वारा एक राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा भी की गयी है।
डॉ. सूर्यकान्त ने इस वेविनार मे बताया कि जिस प्रकार छुई मुई के पौधे के पत्ती छूने पर वे सिकुड़ जाती है, उसी प्रकार अस्थमा के रोगी की सांस की नलिंया धूल, धुंआ, गर्दा व एलर्जी के तत्वों के सम्पर्के में आने पर सिकुड़ जाती है। जिससे अस्थमा रोगी की सांस फूलने लगती है। भारत में लगभग 3.5 करोड़ लोग अस्थमा से पीड़ित हैं तथा उप्र में भी लगभग 65 लाख लोग अस्थमा से पीड़ित पीड़ित हैं। बच्चों मे अस्थमा खासतौर पर पिछले 20 वर्षों मे काफी बढ़ा है जिसका प्रमुख कारण बढ़ता हुआ प्रदूषण तथा बच्चो की जीवन शैली व खानपान है। 
डॉ. सूर्यकान्त ने विषेष रूप से बताया कि अगर आप अपने बच्चों को अस्थमा से बचाना चाहते हैं तो बच्चों को वेजिटेबल ब्वाय बनाएं न कि बर्गर ब्वाय। उन्होंने बताया कि फास्ट फूड, प्रिजर्वेटिव युक्त खाद्य पदार्थ, कोल्ड ड्रिन्क, आईसक्रीम, अण्डा, मांस, मछली जैसे खाद्य पदार्थ अस्थमा को बढ़ावा देते हैं। जबकि गुनगुने व गरम पेय, ताजा सब्जियां व फल जिनमें की एण्टी आक्सीडेन्ट ज्यादा मात्रा में होते हैं। यह सभी अस्थमा रोगियो के लिये फायदेमन्द होते हैं। 
डॉ. सूर्यकान्त ने बताया कि कोरोना के इस काल मे प्रदूषण कम हुआ है लेकिन इस समय नये नये पराग कण वातावरण मे आ रहे हैं। यह परागकण भी सांस के साथ अस्थमा रोगी की सांस की नलियों में जाते हैं तथा उसमें सूजन व सिकुड़न पैदा करते है। डॉ. सूर्यकान्त ने  बताया कि ऐसे अस्थमा के रोगी जो नियमित इन्हेलर नहीं लेते हैं एवं जिनका अस्थमा नियंत्रण में नहीं है उनको कोरोना का संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है तथा संक्रमण की गम्भीरता एवं कोविड न्यूमोनिया होने का खतरा भी ज्यादा रहता है। अतः कोरोना के इस संक्रमण काल में सभी अस्थमा रोगियों को अपने चिकित्सक के परामर्श से इन्हेलर व अन्य दवायें नियमित रूप से लेनी चाहिए तथा कोरोना बचाव के अन्य तरीके जैसे  अभिवादन के लिए नमस्ते, बार बार हाथ धोना, शारीरिक  दूरी बनाये रखना, फेस मास्क लगाये रखना तथा लॅाकडाउन के नियमों का पालन करते रहना चाहिए। 
इस वेविनार में एम्स दिल्ली के पल्मोनरी मेडिसिन के पूर्व विभागाध्यक्ष डा. खिल्लानी ने इन्हेलर लेने के सही तरीके को समझाया तथा डा वीरेन्द्र सिंह ने अस्थमा क्रन्ट्रोल पर जोर दिया। वेविनार का संचालन लंग केयर फाउन्डेशन के डॉ. अरविन्द कुमार, राजीव खुराना तथा अभिषेक खुराना ने किया। इस वेविनार का भारत के 20 से अधिक राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के अस्थमा रोगियों एवं उनके परिजनों ने भाग लिया तथा अपने प्रश्न भी पूछे।
🕔tanveer ahmad

05-05-2020-
लखनऊ। हर वर्ष मई के पहले मंगलवार को विश्व अस्थमा दिवस मनाया जाता है। अतः भारत समेत विश्व के कई अन्य देशों में भी आज मंगलवार को विश्व अस्थमा दिवस मनाया गया। आज के इस अवसर...

Read Full Article
अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर मिडिया कर्मियों को दि आयुष्मान फाउंडेशन ने किया सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर मिडिया कर्मियों को दि आयुष्मान फाउंडेशन ने किया सम्मानित405

👤05-05-2020-
\r\nअयोध्या। दि आयुष्मान फाउंडेशन की तरफ से करोना योद्धा के रूप में काम कर रहे सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया , प्रिंट मीडिया पत्रकार बन्धुओं का माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं सभी को एक-एक सैनिटाइजर, मास्क, पेन देकर सम्मानित किया गया ! फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवी पवन वर्मा ने सभी पत्रकार बंधुओं को करोना जैसी महामारी में काम करने के लिए धन्यवाद कहा और शुभकामनाएं दी कि आप सबको ईश्वर दीर्घायु दें और स्वस्थ रहे जिससे आप सब निरंतर समाज के लिए काम करते रहें अध्यक्ष पवन वर्मा ने बताया कि करोना जैसी महामारी में पलायन करने वाले हजारो लोगो को भोजन कराने के साथ-साथ सूखा राशन का वितरण किया जा रहा है, आज कोरोना योद्धाओं में मीडिया से शुरुआत की गई है आगे पुलिस प्रशासन, डॉक्टर्स , बैंकर्स , बिजली विभाग, अन्य सभी  करोना योद्धाओं को भी  फाउंडेशन की तरफ से सम्मानित किया जाएगा ! इस कार्यक्रम में समाजसेवी पवन वर्मा ,कृष्ण कुमार बाबा, राहुल गुप्ता , श्रीचंद कौशल , सत्य प्रकाश गांधी, श्यामता कौशल, दयाशंकर भारती, मोहम्मद फहीम आदि सदस्यगण मौजूद रहे !
🕔(मो फहीम/संवाददाता)

05-05-2020-
\r\nअयोध्या। दि आयुष्मान फाउंडेशन की तरफ से करोना योद्धा के रूप में काम कर रहे सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया , प्रिंट मीडिया पत्रकार बन्धुओं का माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं...

Read Full Article
एक और बढ़ा मथुरा में कोरोना संक्रमित, संख्या हुई 32

एक और बढ़ा मथुरा में कोरोना संक्रमित, संख्या हुई 32110

👤05-05-2020-
मथुरा। एक और कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। मथुरा जिले में मंगलवार अलीगढ़ लैब से आई रिपोर्ट में जहां 12 पुलिसकर्मियों सहित 30 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, वहीं एक 18 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 
गौरतलब हो कि कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिसकर्मी युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। इस संक्रमण की आशंका के चलते गोविंद नगर थाना और फरह थाना के पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया था, जब मंगलवार अलीगढ़ लैब से जांच रिपोर्ट मिली तो उसमें बारह पुलिस कर्मी सहित 30 लोग निगेटिव पाए गए, जबकि छटीकरा वाईपास निवासी एक अट्ठारह वर्षीय युवक को कोरोना पॉजिटिव संक्रमण से ग्रसित बताया गया है। वृंदावन एल-वन अस्पताल के डॉक्टर भूदेव कुमार ने बताया मंगलवार को 31 लोगों की रिपोर्ट अलीगढ़ लैब से मिली है, जिसमें 30 लोगों की निगेटिव और एक अट्ठारह वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक 1,300 से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग कराई है।
सीएमओ डा. शेर सिंह ने बताया कि विगत 29 अप्रैल को नयति हॉस्पिटल के समीप रहने वाली एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। यह महिला किराए पर रहती थी उसके बाद समीप ही रहने वाले कुछ अन्य लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया था। इनमें से महिला के मकान मालिक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले कुछ अन्य लोगों की भी जांच कराई जा रही है। 
🕔tanveer ahmad

05-05-2020-
मथुरा। एक और कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। मथुरा जिले में मंगलवार अलीगढ़ लैब से आई रिपोर्ट में जहां 12 पुलिसकर्मियों...

Read Full Article
कोरोना पाॅजिटिव मरीज को कोविड अस्पताल में कराया भर्ती

कोरोना पाॅजिटिव मरीज को कोविड अस्पताल में कराया भर्ती428

👤05-05-2020-
बागपत। बागपत जिले के खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के कोविड अस्पताल खेकड़ा में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए कामगार को भर्ती कराया गया है। जिले में 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैंं। इसमें 14 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। साेमवार रात्रि 18 वें कोरोना पॉजिटिव मरीज के रूप में कामगार मिला। कामगार अपने साथियों के साथ मध्य प्रदेश से लौटा था और बड़ौत के क्वारेंटाइन सेंटर में था। कामगार की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। चिकित्सकों ने देर रात्रि ही कामगार को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में सात मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। भर्ती करते ही कामगार का स्वास्थ्य टीम ने इलाज शुरू किया। भर्ती पांच मरीज की तीसरी जांच के लिए सोमवार शाम टीम ने सेंपल लैब भेजे गए। पांचों मरीज की हालत में काफी सुधार है। अधीक्षक डा. ताहिर का कहना है कि एक पॉजिटिव मरीज कोविड अस्पताल में भर्ती हुआ है। पांच मरीज के सेंपल जांच को भेजे गए हैं। 


🕔tanveer ahmad

05-05-2020-
बागपत। बागपत जिले के खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के कोविड अस्पताल खेकड़ा में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए कामगार को भर्ती कराया गया है। जिले में 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल...

Read Full Article
प्रवासियों के होम क्वेरेंटाइन के बारे में दिया गया प्रशिक्षण

प्रवासियों के होम क्वेरेंटाइन के बारे में दिया गया प्रशिक्षण506

👤05-05-2020-
फर्रुखाबाद। कोरोना वायरस से बचाव के उपायों और दूसरे प्रदेश से आये हुए लोगों के बारे में जानकारी हासिल करने के तौर तरीकों पर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज पर आशा कार्यकर्ताओं व आशा संगिनी को प्रशिक्षण दिया गया। जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक (डीसीपीएम) रणविजय सिंह ने बताया कि जनपद में फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं लेकिन एहतियात के तौर पर खास सावधानी बरतने की जरुरत है। प्रवासियों द्वारा 21 दिनों की होम क्वेरेंटाइन की अवधि के दौरान उनके परिवार को यह सुनिश्चित करना होगा किप्रवासी घर में अलग कमरे में रहे। साथ ही व मास्क/गमछे/दुपट्टे से अपने मुंह को अवश्य ढकें। हाथों को साबुन व पानी से धुलें।इस आदत को बढ़ावा दिया जायेगा। प्रशिक्षण देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज की ब्लॉक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक हिरदेश कुमारी ने बताया कि स्क्रीनिंग के साथ ही प्रत्येक प्रवासी का पता एवं मोबाइल नम्बर सहित लाइन लिस्टिंग तैयार की जायेगी। 
स्क्रीनिंग में किसी भी प्रकार के लक्षण पाए जाने पर उन्हें फैसिलिटी क्वेरेंटाइन में रखा जायेगा तथा जांच करवाने के बाद यदि वह संक्रमित पाया गया तो उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जायेगा। जो लक्षण वाले व्यक्ति संक्रमित नहीं पाए जाते हैं, उन्हें फैसिलिटी क्वेरेंटाइन में रखकर दोबारा उनकी जांच की जाएगी। सात दिनों के बाद भी वह संक्रमित नहीं पाया जाता है तो उसे अगले 14 दिन के लिए होम क्वेरेंटाइन में भेजा जाएगा। बिना लक्षण वाले व्यक्तियों को 21 दिन के होम क्वेरेंटाइन में भेजा जायेगा। 
प्रशिक्षण के दौरान बतायी गयीं मुख्य बातें - आशा कार्यकर्ता घर के बाहर उचित स्थान पर क्वेरेंटाइन फ्लायर लगाएंगी जिससे उस घर के क्वेरेंटाइन के अंतर्गत होने का संकेत मिल सके।- आशा कार्यकर्ता द्वारा परिवार के सदस्यों का भी उल्लेख किया जाएगा, साथ ही न मिटने वाली स्याही से क्वेरेंटाइन के शुरु होने व ख़त्म होने की तारीख़ अंकित की जाएगी।- 21 दिनों की क्वेरेंटाइन का समय पूरा होने पर आशा कार्यकर्ता वस्तुस्थिति की सूचना बीसीपीएम को देंगी एवं घर पर लगे फ्लायर को हटाएंगी। यदि प्रवासी के पास स्मार्ट फोन है तो उस पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया जायेगा। जिसमें रोज सुबह 11 बजे अपनी सूचना अपडेट करनी होगी।- आशा कार्यकर्ता क्वेरेंटाइन किये घरों में तीन दिन में एक बार जरूर जाएगी तथा परिवार के सदस्यों में खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षणों के प्रकट होने के बारे में उनसे जानकारी लेंगी। क्वेरेंटाइन के सम्बन्ध में उनका फिर से संवेदीकरण किया जायेगा।- क्षेत्र भ्रमण के दौरान आशा कार्यकर्ता द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग तथा साफ-सफाई के प्रोटोकोल का पालन किया जाएगा।- यदि प्रवासी व्यक्ति अथवा उसके परिवार के सदस्य को बुखार अथवा खांसी के लक्षण प्रकट होते हैं तो आशा इसकी सूचना प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को देंगी तथा पैरासीटामॉल की गोली देकर तीन दिनों के लिए व्यक्ति को घर पर ही क्वेरेंटाइन में रहने की सलाह देंगी।- यदि लक्षण बढ़ते हैं तथा सांस लेने में तकलीफ होती है तो आशा/निगरानी समिति के सदस्य इसकी सूचना प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को देंगे तथा व्यक्ति को 108 एम्बुलेंस से पास के क्वेरेंटाइन फैसिलिटी में भेजने की व्यवस्था करेंगे।
🕔tanveer ahmad

05-05-2020-
फर्रुखाबाद। कोरोना वायरस से बचाव के उपायों और दूसरे प्रदेश से आये हुए लोगों के बारे में जानकारी हासिल करने के तौर तरीकों पर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज...

Read Full Article
काली आंधी से ठप हुआ कृषि कार्य, मायूस हुआ अन्नदाता

काली आंधी से ठप हुआ कृषि कार्य, मायूस हुआ अन्नदाता912

👤05-05-2020-
कानपुर। लॉकडाउन में जहां किसान मजदूरों की समस्या से जूझ रहा है तो वहीं इन दिनों बदले मौसम के मिजाज से अन्नदाता परेशान है। पहले हुई बेमौसम बारिश और तेज आंधी से किसानों का जबरदस्त नुकसान हुआ तो वहीं आज फिर आयी काली आंधी के साथ हुई बारिश से अन्नदाता मायूस हो गया। अब वातावरण में बनी नमी कृषि कार्य में बाधा बन रही है। वहीं आई काली आंधी से किसानों की कटी गेंहू की फसल दूर-दूर तक उड़ गयी। इसके साथ ही भूसा भी लगभग पूरी तरह विलुप्त हो गया। जिससे किसानों की नींद उड़ गयी है और चारों तरफ किसान परेशान दिखा रहा है। हालांकि इस लॉकडाउन में प्रशासन किसानों को हर संभव मदद कर रहा है पर कुदरत की मार से किसान बेहद दुखी है और कोशिश है कि जल्द से जल्द फसल घर पहुंचे।
जनपद में बीते दिनों अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और रुक-रुककर हो रही बारिश से उसका बराबर असर दिख रहा है। देर रात के बाद मंगलवार को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला और काली आंधी के साथ हुई बारिश से वातावरण में नमी बरकरार है। जिससे किसानों को इन दिनों भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि इस समय किसान अपने खेतों में थ्रेसर से गेहूं की मड़ाई कर रहे हैं। जिन किसानों की फसल खेत पर कटी हुई पड़ी थी वह कई खेतों तक दूर जा पहुंची और जिनकी मड़ाई हो गयी तो उनका भूसा लगभग पूरी तरह से साफ हो गया। ऐसे में अब किसानों के पशुओं के सामने इस आंधी ने चारे की समस्या उत्पन्न कर दी है। 
महाराजपुर के किसान दिनेश सिंह का कहना है कि वह अपने नदी वाले खेतों में थ्रेसर से कटाई करा रहे थे। भूसा खेतों में ही लगा हुआ था। एकाएक आई आंधी भूसे को उड़ा ले गई है। आलम यह है कि अब खेतों में एक दाना भूसा नहीं बचा है। इसके अलावा जिले में अन्य स्थानों पर भी किसानों की गेहूं की फसल जो खेतों में कटी पड़ी थी उड़ गई है। ऐसे में अन्नदाता एक बार फिर संकट में आ गया है। किसानों का कहना है कि लगातार किसान कुदरत की मार झेल रहा है। कभी बेमौसम बरसात तो कभी ओले गिरने से उनकी फसलें नष्ट हो रही है। रही सही कसर मौसम के बदले मिजाज ने पूरी कर दी। किसानों का कहना है कि वातावरण में नमी होने के चलते न तो सही से कटाई हो पा रही है और न तो मड़ाई का काम हो पा रहा है। 
मौसम वैज्ञानिक का कहना
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. नौशाद खान ने बताया कि स्थानीय स्तर पर कम वायुदाब का क्षेत्र बना है और इसी के चलते मौसम में बदलाव आया है। बताया कि आज का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामन्य से 4.6 डिग्री कम है। इसी तरह न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.02 डिग्री कम रहा। हवा की दिशाएं उत्तर पश्चिम रही और इनकी रफ्तार 5.3 किलोमीटर प्रति घंटा रही। सुबह की आर्द्रता 75 प्रतिशत व दोपहर की आर्द्रता 42 फीसदी दर्ज की गयी। उन्होंने बताया कि आज 0.06 मिलीमीटर बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि इस सप्ताह मध्य उत्तर प्रदेश के व्लाक एवं जिला स्तर पर आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के कारण पांच से सात मई के मध्य तेज हवाओं के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की वर्षा होने की संभावना है।
🕔tanveer ahmad

05-05-2020-
कानपुर। लॉकडाउन में जहां किसान मजदूरों की समस्या से जूझ रहा है तो वहीं इन दिनों बदले मौसम के मिजाज से अन्नदाता परेशान है। पहले हुई बेमौसम बारिश और तेज आंधी से किसानों का...

Read Full Article
मण्डलायुक्त व आईजी ने प्रवासी मजदूरों के तैयारियों की समीक्षा किया

मण्डलायुक्त व आईजी ने प्रवासी मजदूरों के तैयारियों की समीक्षा किया873

👤05-05-2020-
\r\nप्रयागराज। मण्डलायुक्त प्रयागराज मण्डल ने स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के साथ कोरोना से निपटने एवं प्रवासी मजदूरों की वापसी पर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। कहा कि आने वाले समय में हमें बड़ी चुनौती का सामना करना है, इसके लिए आवश्यक है कि पुलिस विभाग, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्ययोजना तैयार करें। \r\n\r\n \r\n\r\nसभी विभाग समन्वय बनाकर कार्ययोजना तैयार करें : मण्डलायुक्त\r\n \r\nमण्डलायुक्त आर. रमेश कुमार ने कहा कि बाहर से लोग ट्रेनों एवं बसों से आ रहे हैं। आने वाले दिनों में इनकी संख्या में वृद्धि हो सकती है। अतः इन्हें आश्रय स्थल तक या उनके गन्तव्य तक जांच पश्चात ही भेजा जाय। मण्डल में प्रवासी कामगारों के जनपद वापसी पर जांच के लिए थर्मल स्कैनर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। \r\n \r\nउन्होंने चिकित्सकीय स्टाफ के प्रशिक्षण की स्थिति, पीपीई कीट, मास्क, सैनीटाइजर एवं अन्य आवश्यक चिकित्सकीय उपलब्धता की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि चिकित्सकीय स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। मण्डलायुक्त ने मण्डल के जनपदों में एल-1, एल-2 फैसिल्टी चिकित्सालय के सम्बंध में चर्चा की। कहा कि मण्डल मुख्यालय के एल-3 कोविड अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन, वेंटीलेटर तथा शासन द्वारा निर्धारित किये गये दिशा-निर्देशों के अनुरूप अन्य उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। \r\n\r\n \r\nअधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रेड जोन, आरेंज जोन एवं ग्रीन जोन में सैनेटाइजेशन, प्रोटोकाल के अनुसार ही किए जाए। वर्तमान में चिन्हित हॉटस्पाट स्थलों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार समीक्षा की जाए एवं वहां दवा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। हॉटस्पाट क्षेत्र में जिन कर्मचारियों की तैनाती की गयी है, उन पर भी ध्यान रखा जाये। इसके लिए टीम बनाकर निगरानी की जाये, जिससे वे बाहर न निकलने पाये। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्वारंटीन सेंटरों में ठहराये गये लोगो को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने सभी अधिकारियों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने को कहा। \r\n \r\n बैठक में आईजी जोन के.पी सिंह, एस.पी सिटी बृजेश श्रीवास्तव, अपर मण्डलायुक्त प्रशासन भगवान शरण, अपर नगर आयुक्त, एडी हेल्थ एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे। 
🕔tanveer ahmad

05-05-2020-
\r\nप्रयागराज। मण्डलायुक्त प्रयागराज मण्डल ने स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के साथ कोरोना से निपटने एवं प्रवासी मजदूरों की वापसी पर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। कहा...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article