Back to homepage

Latest News

कानपुर में सीआईएसएफ जवान की हत्या कर स्कार्पियो लेकर भागे हत्यारे, पुलिस ने नाकेबंदी कर दबोचा

कानपुर में सीआईएसएफ जवान की हत्या कर स्कार्पियो लेकर भागे हत्यारे, पुलिस ने नाकेबंदी कर दबोचा383

👤26-05-2020-
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े सीआईएसएफ के जवान की हत्या कर दी। बदमाशों ने जवान के शव को चलती स्कार्पियो गाड़ी से पनकी थानाक्षेत्र के पनकी नहर के पास लोगों के सामने फेककर रफूचक्कर हो गये। शव फेकता देख इलाकाई लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी कि एक काली रंग की स्कार्पियों से एक शव फेका गया है। हरकत में आयी पुलिस ने चुनौती मानते हुए पूरे जनपद की सीमाएं सील कर दी और सघन अभियान चलाया गया। पुलिस ने हत्यारों को स्कार्पियो कार समेत ग्रामीण क्षेत्र के शिवराजपुर में धर दबोचा। बताया जा रहा है कि हत्यारे तीन लोग थे और पुलिस अभी पूछताछ में जुटी हुई है। 

पनकी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर इलाके में पनकी नहर के पास मंगलवार को एक काली रंग की तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी इलाकाई लोगों को दिखाई दी। गाड़ी में सवार बदमाशों ने बिना रुके एक शव को अंदर से बाहर फेक दिया। शव फेकता देख कुछ दूर बैठे इलाकाई लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को फौरन जानकारी दी। जब तक लोग शोर मचाते तब तक स्कार्पियो सवार बदमाश भाग निकले और पुलिस के आने से पहले ही उनका कहीं भी सुराग नहीं लग सका, हालांकि पुलिस ने फौरन वारलेस किया और चुनौती मानते हुए जनपद की सभी सीमाओं को सील कर अभियान में जुट गयी। इधर पास में ही पनकी पावर प्लांट में लगे सीआईएसएफ के जवानों ने शव की पहचान रामवीर के रुप में की जो केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएस) मे एएसआई के पद पर तैनात था और उसकी ड्यूटी पनकी पॉवर प्लांट में थी। बताया गया कि रामवीर सरस्वती भवन कॉलेज रतनपुर में रहता था। 
डीआईजी ने की मॉनिटरिंग
मामला सीआईएसएफ का जुड़ा होने के चलते पुलिस ने अभियान को और तेज कर दिया और डीआईजी अनंत देव खुद मॉनिटरिंग करते रहे और पल-पल की खबर जनपद की सभी सील सीमाओं के लेते रहे। करीब दो घंटे बाद शिवराजपुर कस्बे में शिवराजपुर और चौबेपुर की संयुक्त पुलिस ने बंदूक की नोक पर हत्यारों को स्कार्पियो समेत गिरफ्तार कर लिया। हत्यारों को पनकी थाना ले जाया गया है और  समाचार लिखे जाने तक डीआईजी और जिलाधिकारी पनकी थाना पहुंच गये हैं। पुलिस हत्यारों से घटना के विषय में जानकारी जुटा रही है, पता चल रहा है कि तीन हत्यारों को पुलिस ने पकड़ा है। वहीं अभी यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि हत्यारों ने ईंट से जवान का सिर कुचलकर हत्या की या गोली मारकर। इसके साथ ही अभी इस बात की भी जानकारी नहीं मिल पा रही है कि स्कार्पियो कार किसकी है। 
🕔 एजेंसी

26-05-2020-
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े सीआईएसएफ के जवान की हत्या कर दी। बदमाशों ने जवान के शव को चलती स्कार्पियो गाड़ी से पनकी थानाक्षेत्र...

Read Full Article
आरसी न दिखाने पर पुलिस ने कोरोना वारियर्स को बेरहमी से पीटा

आरसी न दिखाने पर पुलिस ने कोरोना वारियर्स को बेरहमी से पीटा102

👤26-05-2020-
कानपुर देहात। लॉकडाउन में जनपद के एक चौकी के पुलिस कर्मियों का बेरहम चेहरा सामने आया है। आवश्यक कार्य से वापस घर लौट रहे प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मी की आरसी न होने पर गाड़ी सीज करने के बाद जमकर की पिटाई करने का मामला सामने आया है। देश मे कोरोना ने अपनी जगह ऐसे बनाई है कि वो अपने पैर लगातार पसार रहा है। यही कारण है कि देश मे कोरोना के लाखों मरीज हो चुके हैं। इस बीमारी से हमारे देश के कोरोना वारियर्स लड़ रहे हैं। उसमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण कार्य स्वास्थ कर्मी, पुलिस कर्मी और सफाई कर्मी कर रहे हैं। वहीं आज जो मामला जनपद से सामने आया है उसमें एक कोरोना वारियर्स को दूसरे की बेहरमी से पिटाई करने की बात सामने आई है। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव में रहने वाला स्वास्थ विभाग का एक संविदाकर्मी कुछ सामान लेकर भोगनीपुर थाना क्षेत्र की अमरौधा चौकी से निकल रहा था। आरोप है कि वहां पर खड़े चौकी प्रभारी राकेश कुमार चौधरी अपने पुलिस कर्मियों के साथ खड़े थे। उन्होंने गाड़ी रोकी और कागज दिखाने को कहे युवक ने अपना लाइसेंस और बीमा दिखा दिया। गाड़ी नई होने के चलते आरसी न मिलने पर दिखा नहीं पाया तो चौकी इंचार्ज भड़क गए। चौकी इंचार्ज ने गाड़ी को सीज कर दिया जब युवक ने इसके बारे में इंचार्ज से कहा तो इंचार्ज का गुस्सा भड़क गया और उनके साथ खड़े पुलिस कर्मियों ने युवक को बेहरमी से पीट दिया। युवक के शरीर मे बहुत से निशान मिले है जो इंचार्ज की बेहरमी की दास्तां बयां कर रहे है। इस घटना से युवक का मनोबल टूट गया है युवक ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स से करने की बात कही है। \r\n \r\nअज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की घटनास्थल पर हुई मौत \r\n \r\n \r\n अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। साथ में बैठी पत्नी व उसका बच्चा भी हुआ घायल। घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद हैलट रिफर किया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रसूलाबाद थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी बिरहुन के अंतर्गत पांडु नदी पुल के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार छोटे 35 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी रजनी व बेटा हिमांशु गंभीर रूप से घायल हुआ। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हैलट रिफर किया गया। मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच पड़ताल शुरू की।
🕔 एजेंसी

26-05-2020-
कानपुर देहात। लॉकडाउन में जनपद के एक चौकी के पुलिस कर्मियों का बेरहम चेहरा सामने आया है। आवश्यक कार्य से वापस घर लौट रहे प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मी की आरसी न होने पर गाड़ी...

Read Full Article
दिल्ली से लौटा प्रवासी मजदूर निकला संक्रमित, गांव सील 

दिल्ली से लौटा प्रवासी मजदूर निकला संक्रमित, गांव सील 728

👤26-05-2020-
फिरोजाबाद। दिल्ली से लौटकर गांव पचोखरा आए प्रवासी मजदूर की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जिसके बाद प्रशासन ने गांव पचोखरा को सील करा दिया। युवक के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। टूंडला तहसील के पचोखरा निवासी युवक अपने चार भाइयों के साथ दिल्ली में नौकरी करता था। यह युवक 22 मई को दिल्ली से लौटकर आया था। 23 मई को उसका कोरोना का सैंपल लिया गया। जिसमे उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उसके संक्रमित मिलने के बाद सीओ टूंडला अजय चौहान पचोखरा पहुंचे व देवखेड़ा मार्ग को पुलिस के साथ मिलकर सील करते हुये गांव को सेनेटाइज कराया गया है। सीओ ने संक्रमित युवक को आईसोलेट करने के लिए एफएच मेडिकल कॉलेज भिजवाया है। सीओ ने बताया कि अब परिजनों और युवक के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को इसकी जानकारी दे दी गई है। तब तक परिवार को घरेलू एकांतवास करा दिया है।

🕔tanveer ahmad

26-05-2020-
फिरोजाबाद। दिल्ली से लौटकर गांव पचोखरा आए प्रवासी मजदूर की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जिसके बाद प्रशासन ने गांव पचोखरा को सील करा दिया। युवक के संपर्क में आने...

Read Full Article
योगी सरकार ने कोरोना अस्पतालों में मरीजों के मोबाइल फोन न रखने का आदेश लिया वापस

योगी सरकार ने कोरोना अस्पतालों में मरीजों के मोबाइल फोन न रखने का आदेश लिया वापस 569

👤24-05-2020-
लखनऊ। योगी सरकार ने आखिरकार कोविड अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में मरीजों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध का आदेश वापस ले लिया है। 
इस आदेश की काफी आलोचना हो रही थी और इसे अव्यवहारिक बताया जा रहा ​था। वहीं विपक्षी दल भी लगातार सरकार पर निशाना साध रहे थे। अब सरकार ने आइसोलेशन वार्ड में मोबाइल फोन को लेकर नया आदेश जारी कर दिया है।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने रविवार को बताया कि कोविड अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में मोबाइल फोन और चार्जर के रखने को लेकर नया आदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से जारी कर दिया गया है। इसमें रोगी को आइसोलेशन वार्ड में जाने से पहले मोबाइल फोन और चार्जर के सम्बन्ध में जानकारी देनी होगी। मरीज के भर्ती होने से पहले अस्पताल प्रबन्धन उसके मोबाइल फोन और चार्जर को कीटाणुरहित करेगा, जिससे उससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा नहीं हो। इसके साथ ही सम्बन्धित मरीज ये दोनों सामान किसी अन्य रोगी या स्वास्थ्य कर्मी से साझा नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज होने पर अस्पताल प्रबन्धन फिर मोबाइल फोन और चार्जर को सेनेटाइज करके सम्बन्धित व्यक्ति को देगा। आइसोलेशन वार्ड से निकलने के बाद मरीज मोबाइल फोन और चार्जर को लेकर पुन: डिस्क्लोजर करेगा। आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये गये हैं। अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि प्रदेश सरकार को हर मरीज की चिंता है। इसलिए रोगी के साथ उसके सामान को भी सैनेटाइज कराने को कहा गया है, जिससे किसी भी प्रकार के संक्रमण का खतरा नहीं हो। 
इससे पहले चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक डॉ. के.के. गुप्ता ने सभी चिकित्सा विश्वविद्यालयों, चिकित्सा संस्थानों और सभी सरकारी व निजी मेडिकल कालेजों के प्रमुखों को आदेश जारी करते हुए कहा था कि मोबाइल से संक्रमण फैलता है। उन्होंने एल-1, एल-1 व एल-3 कोरोना अस्पतालों के आइसोलेशन वार्डों में मरीजों द्वारा मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया।
इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड अस्पताल के इंचार्ज को दो मोबाइल फोन उपलब्ध कराएं जाएं, ताकि मरीज अपने परिजनों से और परिजन अपने मरीज से बात कर सकें। इसके बाद से इस पर सवाल उठने शुरू हो गये।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अगर मोबाइल से संक्रमण फैलता है तो आइसोलेशन वार्ड के साथ पूरे देश में इसे बैन कर देना चाहिए। यही तो अकेले में मानसिक सहारा बनता है। 
सपा अध्यक्ष ने कहा कि वस्तुतः अस्पतालों की दुर्व्यवस्था व दुर्दशा का सच जनता तक न पहुंचे, इसीलिए ये पाबंदी है। जरूरत मोबाइल की पाबंदी की नहीं बल्कि सैनेटाइज करने की है। वहीं सूत्रों के मुताबिक मोबाइल पर मचे कोहराम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्बन्धित अधिकारी को कड़ी फटकार भी लगाई। इसके बाद तत्काल विवादित आदेश वापस लिया गया।
🕔tanveer ahmad

24-05-2020-
लखनऊ। योगी सरकार ने आखिरकार कोविड अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में मरीजों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध का आदेश वापस ले लिया है। 
इस आदेश की काफी आलोचना हो रही...

Read Full Article
उप्र में कामगारों व श्रमिकों के रोजगार के लिए आयोग का गठन शीघ्र : मुख्यमंत्री योगी

उप्र में कामगारों व श्रमिकों के रोजगार के लिए आयोग का गठन शीघ्र : मुख्यमंत्री योगी438

👤24-05-2020-
\r\nलखनऊ।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को घोषणा की कि राज्य के प्रवासी कामगारों और श्रमिकों के लिए शीघ्र ही एक आयोग का गठन होगा। उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से कामगारों को व्यापक पैमाने में रोजगार मुहैया कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आयोग के गठन से श्रमिकों और कामगारों की सामाजिक सुरक्षा की जिम्मेदारी सुनिश्चित होगी। इससे उन्हें बीमा कवर भी मिलेगा। साथ ही देश के अन्य राज्य यहां के कामगारों को बगैर उप्र सरकार की अनुमति के अपने राज्यों में नहीं ले जा सकेंगे। योगी आदित्यनाथ इस समय \'पाथेयकण\' द्वारा आयोजित वेबिनार में ‘कोरोना संक्रमण काल: सजगता से सफलता’ विषय पर अपना संबोधन दे रहे हैं।
🕔tanveer ahmad

24-05-2020-
\r\nलखनऊ।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को घोषणा की कि राज्य के प्रवासी कामगारों और श्रमिकों के लिए शीघ्र ही एक आयोग का गठन होगा। उन्होंने बताया...

Read Full Article
राज्यपाल आनंदीबेन ने ईद-उल-फित्र पर प्रदेश​वासियों को दी बधाई

राज्यपाल आनंदीबेन ने ईद-उल-फित्र पर प्रदेश​वासियों को दी बधाई909

👤24-05-2020-
लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ईद-उल-फित्र के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों, विशेषकर मुस्लिम समाज के लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। रविवार की अपराह्न राज्यपाल ने अपने बधाई सन्देश में सभी लोगों की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए कहा है कि ईद का पर्व हमें मोहब्बत, एकता और आपसी भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि खुशियाँ बांटने से बढ़ती हैं। गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद कर उनके जीवन में भी खुशियाँ लायें। राज्यपाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए घर से ही नमाज पढ़ें तथा आवश्यक एहतियात बरतें।

🕔tanveer ahmad

24-05-2020-
लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ईद-उल-फित्र के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों, विशेषकर मुस्लिम समाज के लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। रविवार की अपराह्न राज्यपाल...

Read Full Article
उप्र: 17 अरब, 50 करोड़ रुपये में 25 करोड़ पौधे फैलाएंगे प्रदेश में हरियाली

उप्र: 17 अरब, 50 करोड़ रुपये में 25 करोड़ पौधे फैलाएंगे प्रदेश में हरियाली380

👤24-05-2020-
लखनऊ। वन विभाग द्वारा पूरे यूपी में किये जाने वाले 25 करोड़ पौधरोपण पर आने वाले खर्च का ब्यौरा 201 रुपये की मजदूरी पर सभी चरण को मिलाकर 70.01 रुपये दर्शाया गया है, अर्थात एक पौध को तैयार करने में 70.01 रुपये खर्च होंगे। 
 इसके अनुसार 17 अरब, 50 करोड़, 25 लाख रुपये खर्च होंगे। यह खर्च तीन चरणों में होगा। प्रथम चरण में अग्रिम मृदा कार्य एवं रोपण का कार्य होना है, जिसमें प्रति पौधे 38.21 रुपये खर्च होना है। इस हिसाब से प्रथम चरण में ही 9 अरब, 55 करोड़, 25 लाख रुपये खर्च अनुमानित है।
मुख्य वन संरक्षक, सामाजिकी वानिकी, द्वारा समस्त नोडल अधिकारियों व जिला अधिकारियों को भेजे गये पत्रांक संख्या पी-942/36-पी-23ए में पूरा एक-एक व्यय का ब्योरा दर्शाया गया है। उस पत्र के अनुसार प्रथम चरण् में गड्ढा खुदाई पर सात रुपये 76 पैसे, गोबर खाद पर 9.92 रुपये, खाद का मिश्रण कर गड्ढा भरान .97 रुपये,  पौध की कीमत तीन प्रतिशत अतिरिक्त सात रुपये, पौध की ढुलान प्रति पौध एक रुपये, थाला बंदी, सिंचाई पर 4.48 रुपये, पौधों की निराई-गुड़ाई में 1.38 रुपये, पौधों की सिंचाई समस्त व्यय सहित चार बार .92 रुपये, कीटनाशक दवा व उर्वरक का छिड़काव .40 रुपये व्यय होना है। इस तरह 201 रुपये की मजदूरी पर प्रथम चरण में ही 38.21 रुपये व्यय होगा।
पत्र के अनुसार दूसरे चरण में कुल व्यय 18.12 रुपये होने हैं। इस हिसाब से 25 करोड़ पौधों के रोपण पर 4,53,00,00,000 रुपये खर्च होगा। इसमें उर्वरक आदि का पूरा व्योरा दिया गया है। यह खर्च भी 201 रुपये की मजदूरी पर निकाला गया है। इसके लिए विभाग पूरी तैयारी कर चुका है।
वहीं तृतीय चरण में प्रति पौधा 13.68 रुपये का व्यय दिखाया गया है। इसके अनुसार दो सौ एक रूपये की मजदूरी के हिसाब से पौधों की निराई-गुड़ाई में प्रति पौधा 1.38 रुपये, पौधों की सिंचाई छह बार .80 रुपये, इंजन आदि की मरम्मत पांच सौ रुपये एक मुश्त, अन्य व्यय हेक्टेयर के हिसाब से एक हजार रुपये एक मुस्त व्यय होना है। इस तरह तीसरे चरण में 25 करोड़ पौध रोपण में कुल व्यय 3,42,00,00,000 रुपये व्यय होने हैं। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

24-05-2020-
लखनऊ। वन विभाग द्वारा पूरे यूपी में किये जाने वाले 25 करोड़ पौधरोपण पर आने वाले खर्च का ब्यौरा 201 रुपये की मजदूरी पर सभी चरण को मिलाकर 70.01 रुपये दर्शाया गया है, अर्थात एक पौध...

Read Full Article
घरेलू उड़ानों के लिए योगी सरकार ने प्रोटोकॉल किया जारी, पंजीकरण जरूरी

घरेलू उड़ानों के लिए योगी सरकार ने प्रोटोकॉल किया जारी, पंजीकरण जरूरी238

👤24-05-2020-
लखनऊ। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के निर्देशों के अनुरूप 25 मई से घरेलू उड़ानों का परिचालन शुरू होने को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के लिए प्रोटोकॉल जारी कर दिया है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों, प्रदेश के अन्तर्गत आने वाले एयरपोर्ट निदेशक व मुख्य चिकित्साधिकारियों को इसका पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं।
इस लिंक पर कराना होगा पंजीकरणइसके मुताबिक सभी यात्री हवाई अड्डे से बाहर निकलने से पहले लिंक https://reg.upcovid.in पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण करेंगे। यह लिंक हवाई अड्डे पर विभिन्न स्थानों पर प्रमुखता से दिखाया जायेगा और उद्घोषण के माध्यम से यात्रियों को सूचित किया जायेगा।
परिवार के सदस्य साथ में होने पर उनकी भी देनी होगी जानकारीप्रत्येक यात्री को अपने मोबाइल फोन पर आये ओटीपी का उपयोग करते हुए स्वयं और साथ में यात्रा कर रहे परिवार के सदस्यों की जानकारी पंजीकृत करनी होगी। पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर एक एसएमएस भेजा जाएगा और एक पीडीएफ उनके मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, जिसे ई मेल के जरिए भी भेजा जा सकता है। यात्रियों को हवाई अड्डे से बाहर जाने की अनुमति देने से पहले एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मी इस एसएमएस या पीडीएफ की अनिवार्य रूप से जांच करेंगे। लिंक पर पंजीकरण में कठिनाई होने पर यात्री 1800-180-5145 पर फोन कर सम्पर्क कर सकते हैं।
पंजीकरण जांच के बाद ही हवाई अड्डे से निकल सकेंगे बाहरहवाई अड्डे पर सीआईएसएफ दल द्वारा सफल पंजीकरण डिस्पले की जांच करने के बाद ही यात्रियों को हवाई अड्डे के परिसर से बाहर जाने की अनुमति दी जायेगी। इस दौरान यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं कि सभी यात्री शारीरिक दूरी बनाये रखने का पालन करें। यात्रियों को इसके अलावा भी हर समय मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने और हाथ धोने के नियमों का पालन करने की सलाह दी जायेगी। 
उप्र में रहने वालों को 14 दिन घरेलू एकांतवास के नियमों का पालन जरूरीजो यात्री उत्तर प्रदेश छोड़ने की योजना नहीं बना रहे हैं, उन्हें 14 दिनों की अवधि के लिए घरेलू एकांतवास (होम क्वारंटाइन) में रहना होगा। इन यात्रियों को इस दौरान निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। घर के बाहर पोस्टर चिपकाने सहित निगरानी समितियों द्वारा सामुदायिक निगरानी की प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित कराया जायेगा। 
छठवें दिन जांच में रिपोर्ट निगेटिव आने पर घरेलू एकांतवास समाप्त प्रोटोकॉल के मुताबिक स्थानीय जिला प्रशासन इन्हें किसी कार्यालय में योगदान करने या अन्य महत्वपूर्ण कार्य के लिए जांच के बाद घरेलू एकांतवास में छूट देने के लिए अधिकृत होगा। आगमन के छठवें दिन सम्बन्धित व्यक्ति अपना परीक्षण करा सकता है और निगेटिव आने पर उसका घरेलू एकांतवास समाप्त कर दिया जायेगा।  
काम से आने वालों को जोखिम क्षेत्र में जाने की इजाजत नहींयदि किसी व्यक्ति के पास अपने घर में घरेलू एकांतवास की पर्याप्त व्यवस्था, उसके लिए पृथक शौचालय सहित नहीं है तो उसे संस्थागत एकांतवास (इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन) में रखा जाएगा। इसके साथ ही जो यात्री एक सप्ताह से कम के लिए प्रदेश में आ रहे हैं यहां से किसी अन्य स्थान को जा रहे हैं या वापस जा रहे हैं तो उन्हें वापसी की यात्रा का विवरण उपलब्ध कराना होगा। ऐसे लोगों को एकांतवास में जाने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, ऐसे यात्रियों को हॉट स्पॉट के जोखिम क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) में जाने की अनुमति नहीं होगी। 
आवासीय परिसर के अलावा कहीं रहने पर नियमित सेनीटाइजेशन जरूरीयदि वापस आने वाले आंगुतक का प्रवास किसी आवासीय परिसर के अतिरिक्त किसी अन्य स्थान पर प्रस्तावित है तो उस स्थान के प्रभारी द्वारा ऐसे सभी व्यक्तियों की सूचना सम्बन्धित जिला प्रशासन को उपलब्ध करायी जायेगी। प्रभारी द्वारा ऐसे स्थान का नियमित रूप से सेनीटाइजेशन सुनिश्चित किया जायेगा। यात्री में बुखार, खांसी, गले में खराश, सांस फूलने जैसे लक्षण होनेपर इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन 1800 180 5145 पर देनी होगी या स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों से सम्पर्क किया जायेगा। पंजीकरण से सम्बन्धित डाटा, सूचना को आवश्यक निगरानी के लिए​ जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ दैनिक आधार पर साझा किया जायेगा।  
🕔tanveer ahmad

24-05-2020-
लखनऊ। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के निर्देशों के अनुरूप 25 मई से घरेलू उड़ानों का परिचालन शुरू होने को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों...

Read Full Article
उप्र में अब तक 1,321 ट्रेनों से 18.15 लाख प्रवासी श्रमिकों को लाने का इंतजाम

उप्र में अब तक 1,321 ट्रेनों से 18.15 लाख प्रवासी श्रमिकों को लाने का इंतजाम142

👤24-05-2020-
लखनऊ। कोरोना संकट में देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे उत्तर प्रदेश के प्रवासी कामगारों का ट्रेनों से वापसी का सिलसिला जारी है। देश में सबसे अधिक प्रवासी कामगार उत्तर प्रदेश में आये हैं, जो कि एक रिकार्ड है।

अब तक 1,113 ट्रेनों से पहुंचे 14.88 लाख प्रवासी
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को बताया कि प्रदेश में अब तक 1,321 ट्रेन के माध्यम से लगभग 18.15 लाख से अधिक कामगार एवं श्रमिक को लाये जाने की व्यवस्था की गई है, इनमें से अब तक 1,113 ट्रेन से 14.88 लाख लोगों को प्रदेश में लाया जा चुका है। 
चौबीस घंटे में 103 ट्रेनों का और होगा आगमन
उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटे में 103 ट्रेन और प्रदेश में आ जायेगी। सभी जनपदों के जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित जनपदों में ट्रेन से आ रहे कामगारों, श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनको उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है। 
गोरखपुर में अब तक 173 ट्रेन से पहुंचे 2.14 लाख कामगार
उन्होंने बताया कि गोरखपुर में अब तक 173 ट्रेन से 2,14,425 कामगार एवं श्रमिक आये हैं। लखनऊ में 77 ट्रेन के माध्यम से 98,401 लोग आए हैं। वाराणसी में 73, आगरा में 10, कानपुर में 16, जौनपुर में 80, बरेली में 11, बलिया में 51, प्रयागराज में 49, रायबरेली में 17, प्रतापगढ़ में 54, अमेठी में 13, मऊ में 34, अयोध्या में 31, गोण्डा में 58, उन्नाव में 27, बस्ती में 53 ट्रेन और आजमगढ़ में 29 ट्रेन आ चुकी हैं। 
इसी तरह कन्नौज में 03, गाजीपुर में 20, बांदा में 16, सुल्तानपुर में 22, बाराबंकी में 12, सोनभद्र में 02, अम्बेडकरनगर में 20, हरदोई में 15, सीतापुर में 08, फतेहपुर में 08, फर्रुखाबाद में 01, कासगंज में 08, चंदौली में 12, मानिकपुर (चित्रकूट) में 01, एटा में 01, जालौन में 02, रामपुर में 01, शाहजहांपुर में 01, अलीगढ़ में 06, मिर्जापुर में 06, देवरिया में 61, सहारनपुर में 02, चित्रकूट में 02, बलरामपुर में 14, झांसी में 04 और पीलीभीत में 01 ट्रेन आ चुकी हैं। इसके साथ ही कौशांबी, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, इटावा, कुशीनगर, हमीरपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी में भी ट्रेन आ रही हैं। 
गुजरात से 421 ट्रेन से पहुंचे 6.03 लाख श्रमिक
उन्होंने बताया कि प्रदेश में गुजरात से 421 ट्रेन से 6,03,338 लोग, महाराष्ट्र से 235 ट्रेन से 3,09,128 लोग, पंजाब से 186 ट्रेन से 2,12,949 कामगारों को लेकर प्रदेश में आ चुकी हैं। इसके साथ ही तेलंगाना से 18, कर्नाटक से 38, केरल से 09, आन्ध्र प्रदेश से 04, तमिलनाडु से 16, मध्य प्रदेश से 02, राजस्थान से 31, गोवा से 10, दिल्ली से 68, छत्तीसगढ़ से 01, पश्चिम बंगाल से 01, उड़ीसा से 01 ट्रेन, असम से 01 ट्रेन, त्रिपुरा से 01 ट्रेन, हरियाणा से 01 ट्रेन तथा उत्तर प्रदेश से 59 ट्रेन के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कामगारों को पहुंचाया गया है।
बसों से 2.43 कामगारों को लाया गया वापस
उन्होंने बताया कि हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्यों से परिवहन विभाग की बसों के माध्यम से कुल 2,43,918 कामगार को प्रदेश में वापस लाया गया है। इस प्रकार विभिन्न माध्यमों से लगभग 23 लाख से अधिक कामगार अब तक प्रदेश में आ चुके हैं। 
कहीं भी नहीं करें पैदल यात्रा 
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं भी, किसी भी जनपद में कोई पैदल यात्रा न करे। कामगार स्वयं तथा अपने परिवार को जोखिम में डालकर पैदल अथवा अवैध व असुरक्षित वाहन से घर के लिए यात्रा न करें। सरकार समस्त श्रमिकों के लिए सुरक्षित यात्रा हेतु पर्याप्त निःशुल्क बस एवं ट्रेन की व्यवस्था कर रही है।
🕔tanveer ahmad

24-05-2020-
लखनऊ। कोरोना संकट में देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे उत्तर प्रदेश के प्रवासी कामगारों का ट्रेनों से वापसी का सिलसिला जारी है। देश में सबसे अधिक प्रवासी कामगार उत्तर...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश में चाँद का हुआ दीदार, सोमवार को मनाई जायेगी ईद

उत्तर प्रदेश में चाँद का हुआ दीदार, सोमवार को मनाई जायेगी ईद 878

👤24-05-2020-

लखनऊ। ईद उल फितर के चाँद का रविवार की शाम को लोगों ने दीदार कर लिया। चाँद दिखते ही लोगों ने एक दूसरे को बधाईयां देनी शुरू कर दी। वहीं उत्तर प्रदेश में सोमवार को ईद मनाये जाने की घोषणा भी हो गयी। मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष व ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली व शिया मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने चाँद का दीदार होने पर लखनऊ के लोगों समेत प्रदेशवासियों को ईद की मुबारकवाद दी है।कोरोना महामारी के कारण इस बार की ईद सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन का पालन करते हुए मनाई जाएगी। शायद यह पहली बार ही होगा जब ईद पर लोग एक दूसरे के गले नहीं मिल पाएंगे।

🕔tanveer ahmad

24-05-2020-

लखनऊ। ईद उल फितर के चाँद का रविवार की शाम को लोगों ने दीदार कर लिया। चाँद दिखते ही लोगों ने एक दूसरे को बधाईयां देनी शुरू कर दी। वहीं उत्तर प्रदेश में सोमवार को ईद मनाये...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article