Back to homepage

Latest News

सरकारी सेवकों के डीए पर पाबंदी का फैसला तत्काल वापस ले सरकार-अखिलेश

सरकारी सेवकों के डीए पर पाबंदी का फैसला तत्काल वापस ले सरकार-अखिलेश592

👤25-04-2020-
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकारी कर्मचारियों के डीए पर पाबंदी का फैसला वापस लेने की मांग की है। अखिलेश ने शनिवार को ट्वीट किया कि सरकारी सेवकों के डीए पर पाबंदी का फैसला सरकार तुरंत वापस ले। उन्होंने कहा कि एक तरफ बिना अवकाश लिए अधिकारी-कर्मचारी लोग अपनी जान पर खेलकर सामान्य दिनों से कई गुना काम कर रहे हैं, दूसरी तरफ सरकार उन्हें हतोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि पेंशन पर निर्भर रहने वाले बुजुर्गों के लिए तो ये और भी घातक निर्णय है। गौरतलब है कि केंद्र ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते में वृद्धि पर रोक लगा दी है। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की मौजूदा दरों पर जुलाई 2021 तक रोक लगाने के बाद राज्य सरकार भी इस पर रोक लगा सकती है। ऐसा होने पर राज्य के करीब 26 लाख कर्मचारी और पेंशनर डेढ़ साल तक डीए और डीआर के बढ़े दर से वंचित हो जाएंगे। केंद्र सरकार द्वारा डीए की घोषणा के बाद ही राज्य सरकार अपने कार्मिकों और पेंशनरों को बढ़े दर से डीए देती आ रही है। राज्य सरकार भी ऐसा ही फैसला करती है तो करीब 2000 करोड़ रुपये के व्यय भार से बच जाएगी।  राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने केंद्र सरकार से महंगाई भत्ता फ्रीज किए जाने के फैसले पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र के साथ ही राज्य का हर कर्मचारी आपदा के समय सरकार के साथ खड़ा है। तीन महंगाई भत्ते की किस्तों को रोके जाने से केंद्रीय व राज्य कर्मचारियों का बड़ा नुकसान होगा। सरकार चाहे तो कर्मचारी स्वेच्छा से और भी दान दे सकते हैं। महंगाई भत्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित होता है। महंगाई बढ़ने के साथी महंगाई भत्ते की दरों का निर्धारण किया जाता है इसलिए महंगाई भत्ते को फ्रीज किया जाना उचित नहीं है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

25-04-2020-
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकारी कर्मचारियों के डीए पर पाबंदी का फैसला वापस लेने की मांग की है। अखिलेश ने शनिवार को ट्वीट...

Read Full Article
लखनऊ में एक मई से होगा बीएस-6 वाहनों का पंजीकरण

लखनऊ में एक मई से होगा बीएस-6 वाहनों का पंजीकरण21

👤25-04-2020-
लखनऊ। परिवहन विभाग राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्टनगर और देवा रोड कार्यालय में एक मई से बीएस-6 मॉडल के वाहनों का पंजीकरण करेगा। इस सम्बन्ध में परिवहन विभाग की तरफ से एक पत्र वाहन डीलरों को भेजा गया है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) संजय त्रिपाठी ने शनिवार को बताया कि एक मई से लखनऊ के आरटीओ, एआरटीओ कार्यालयों में सिर्फ बीएस-6 मॉडल के वाहनों का पंजीकरण किया जाएगा। इस सम्बन्ध में लखनऊ के वाहन डीलरों को पत्र भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि लखनऊ के सभी वाहन डीलरों को पत्र भेजकर गत 31 मार्च तक बिके हुए बीएस-4 वाहनों का पंजीकरण ट्रांसपोर्टनगर और देवा रोड कार्यालय में 30 अप्रैल तक कराने को कहा गया है। इसके बाद लखनऊ के ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ और देवा रोड एआरटी कार्यालय में बीएस-4 वाहनों का पंजीकरण नहीं किया जायेगा। एआरटीओ प्रशासन ने बताया कि बीएस-4 वाहनों के पंजीकरण के लिए लॉक डाउन में लखनऊ सहित प्रदेश के सभी आरटीओ कार्यालय खुल रहे हैं। गत दो दिनों के भीतर 1200 से अधिक बीएस-4 वाहनों का पंजीकरण लखनऊ में किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए पूरा कार्यालय प्रतिदिन सेनेटाइज कराया जा रहा है। इसके बाद डीलरों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बीएस-4 वाहनों का पंजीकरण किया जा रहा है। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश से बीएस-6 मॉडल वाहनों का पंजीकरण पहले 01 अप्रैल से होना था। लॉकडान की वजह से अब इनका पंजीकरण 01 मई से होगा।

🕔tanveer ahmad

25-04-2020-
लखनऊ। परिवहन विभाग राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्टनगर और देवा रोड कार्यालय में एक मई से बीएस-6 मॉडल के वाहनों का पंजीकरण करेगा। इस सम्बन्ध में परिवहन विभाग की तरफ से एक पत्र...

Read Full Article
रोडवेज सं​विदा कर्मियों को बिना कटौती अप्रैल माह का वेतन देने की मांग

रोडवेज सं​विदा कर्मियों को बिना कटौती अप्रैल माह का वेतन देने की मांग483

👤25-04-2020-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) के कर्मचारी यूनियन ने अप्रैल माह में संविदा कर्मियों के वेतन में कटौती नहीं करने की मांग प्रबन्धन से की है। इस सम्बन्ध में परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक डॉ. राजशेखर को पत्र दिया गया है। सं​विदा कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राम राज विश्वकर्मा ने शनिवार को बतया कि लॉक डाउन में रोडवेज बस चालकों, परिचालकों और कार्यशाला कर्मियों के हितों को ध्यान में रखते हुए अप्रैल माह में वेतन कटौती नहीं करने की मांग परिवहन निगम के प्रबन्धन से की गई है। इस बारे में प्रबन्ध निदेशक डॉ. राजशेखर को तीनसूत्री मांग पत्र दिया गया है। इसमें कहा गया है कि गत मार्च महीने में लॉक डाउन के दौरान संविदा कर्मचारियों के वेतन में जो कटौती की गई है, उसे एक सप्ताह में वापस किया जाए। इसके अलावा बेहतर कार्य करने वाले संविदा कर्मचारियों को प्रोत्साहन का लाभ दिया जाए। वहीं अप्रैल माह के वेतन का भुगतान कटौती के मई के पहले सप्ताह में दिया जाए। ताकि रोडवेज सं​विदा कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट न आए। गौरतलब है कि परिवहन निगम प्रबन्धन ने 38000 संविदा कर्मचारियों को गत मार्च महीने के वेतन का भुगतान पहले ही कर दिया है। लेकिन, वेतन भुगतान में बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आई है। इसलिए परिवहन निगम की सभी यूनियनों ने मिलकर मार्च महीने में की गई वेतन कटौती को एक सप्ताह में वापस करने की मांग की है।

🕔tanveer ahmad

25-04-2020-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) के कर्मचारी यूनियन ने अप्रैल माह में संविदा कर्मियों के वेतन में कटौती नहीं करने की मांग प्रबन्धन से की है। इस सम्बन्ध...

Read Full Article
कोरोना पर प्रियंका ने योगी सरकार को दिये सुझाव, पहले से हो रहा पालन

कोरोना पर प्रियंका ने योगी सरकार को दिये सुझाव, पहले से हो रहा पालन773

👤25-04-2020-
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को योगी सरकार को कोरोना को लेकर सुझाव दिए। उन्होंने ट्वीट किया कि प्रदेश में टेस्टिंग को लेकर काफी लोग चिन्ताएं व्यक्त कर रहे हैं। कोरोना से लड़ाई में पारदर्शिता बड़े काम की चीज है। सर्व समाज और सरकार मिलकर ही इस महामारी को शिकस्त दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया इस बात को मान चुकी है कि ढंग से और ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग ही कोरोना की रोकथाम की कुंजी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने दो दिनों से जांचों की संख्या बताना बंद कर दिया है। उन्होंने सुझाव दिया है कि टेस्टिंग को लेकर पूरी तरह से पारदर्शिता होनी चाहिए। ताकि जनता को जानकारी मिले और इस महामारी के खिलाफ समाज और प्रशासन एकजुट होकर लड़ पाए। आंकड़ों और सच्चाई को छिपाने से समस्या घातक हो जाएगी। यूपी सरकार को यह जल्द से जल्द समझना होगा। प्रियंका वाड्रा ने कहा कि प्रदेश के किस लैब में रोज कितने टेस्ट हो रहे हैं। केजीएमयू समेत प्रदेश के अन्य टेस्टिंग लैब की प्रतिदिन क्षमता क्या है? यह आंकड़ा जनता के समक्ष रखना बहुत ही महत्वपूर्ण है। ट्वीट में संलग्न में लिखा है कि उत्तर प्रदेश में पूल टेस्टिंग के नाम से कई लोगों के स्वाब इकठ्ठे एक ही किट द्वारा हो रहे हैं। हेल्थ एक्सपर्टस ने इस प्रकिया के लिए सख्त नियम तय किये हैं। जिनका सही पालन न होने से नुकसान हो सकता है। सरकार को पूल टेस्टिंग के इस्तेमाल में पूरे सावधानी लेनी चाहिए और इस बारे में जनता को जानकारी देनी चाहिए। कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट कर सुझाव दिया है कि क्वारंटाइन केंद्रों में डब्लूएचओ की गाइड लाइन फॉलो करना बहुत ही महत्वपूर्ण है। इन केंद्रों पर भोजन और नाश्ता की उपलब्धता, स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा प्रतिदिन जांच और केन्द्र की साफ-सफाई की रिपोर्ट जारी होनी चाहिए। क्वारंटाइन केंद्रों की अवधि पूरी होने पर घर भेजने के बाद भी दुबारा जांच करने की योजना जनता को स्पष्ट की जाए। हालांकि प्रियंका वाड्रा ने सुझाव के जरिए जो सवाल उठाये हैं, उनको लेकर योगी सरकार की ओर से लगातार स्थिति स्पष्ट की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं हर रोज वरिष्ठ अफसरों से लॉकडाउन के मद्देनजर आवश्यक सेवाओं का फीडबैक ले रहे हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन और केन्द्र की ओर से जारी निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। इसके साथ ही कोरोना सैम्पल जांच की संख्या भी प्रतिदिन बतायी जा रही है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रोज की तरह शुक्रवार को भी बताया कि गुरुवार को 3200 से ज्यादा सैम्पल जांच के लिए भेजे गये थे, जिसमें बैकलॉग मिलाकर 4981 सैम्पल की जांच की गई। इससे पहले बुधवार को 3737 सैम्पल जांच के लिए भेजे गये, जिसमें बैकलॉग को मिलाकर 3955 जांच की गई। वहीं बीते मंगलवार को 3039 सैम्पल में से 2800 सैम्पल की जांच की गई। इस तरह सरकार की ओर से प्रतिदिन कोरोना सैम्पल की जांच का आंकड़ा सार्वजनिक किया जा रहा है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के मुताबिक लखनऊ के केजीएमयू, एसजीपीजीआई लखनऊ, मेरठ एवं इटावा मेडिकल काॅलेज में पूल टेस्टिंग का कार्य चल रहा है। प्रयागराज और झांसी मेडिकल कॉलेज में भी जल्द ही पूल टेस्टिंग शुरू होने की बात कही गई है। प्रदेश में अब 15 प्रयोगशालाओं में कोरोना सैम्पल की जांच की जा रही है। 

🕔tanveer ahmad

25-04-2020-
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को योगी सरकार को कोरोना को लेकर सुझाव दिए। उन्होंने ट्वीट किया कि प्रदेश में टेस्टिंग को लेकर काफी लोग चिन्ताएं...

Read Full Article
राज्यपाल आनंदीबेन ने परशुराम जयंती व अक्षय तृतीया पर दी बधाई

राज्यपाल आनंदीबेन ने परशुराम जयंती व अक्षय तृतीया पर दी बधाई54

👤25-04-2020-
लखनऊ,।उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को भगवान परशुराम की जयंती एवं अक्षय तृतीया पर बधाई देते हुए अपनी मंगलकामनाएं प्रेषित की हैं। राज्यपाल ने कहा कि भगवान परशुराम ज्ञान, पराक्रम एवं वीरता के अद्वितीय संगम थे, जिन्हें प्रकृति एवं पशु-पक्षियों के प्रति अत्यधिक लगाव था। उन्होंने कहा कि हमारे महापुरूषों की शिक्षाओं का अनुसरण कर हम एक आदर्श समाज की स्थापना कर सकते हैं। राज्यपाल ने वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण (कोविड-19) से बचाव के लिए अपने घरों में रहकर ही पर्व एवं त्यौहार मनाने को कहा है।

🕔tanveer ahmad

25-04-2020-
लखनऊ,।उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को भगवान परशुराम की जयंती एवं अक्षय तृतीया पर बधाई देते हुए अपनी मंगलकामनाएं प्रेषित की हैं। राज्यपाल...

Read Full Article
कोरोना : स्वतंत्रदेव ने की युवा मोर्चा के अभियानों की समीक्षा

कोरोना : स्वतंत्रदेव ने की युवा मोर्चा के अभियानों की समीक्षा 751

👤25-04-2020-
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कर मोर्चा द्वारा प्रदेश में कोरोना संक्रमण की आपदा के समय चलाये जा रहे सेवाकार्यों, अभियानों की समीक्षा की। प्रदेश अध्यक्ष ने युवा मोर्चा के पदाधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण वैश्विक आपदा के समय युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को मानवता की सेवा में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।  मोर्चा के कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वे कोरोना संक्रमण के खिलाफ चल रही लड़ाई में अपनी भूमिका का निर्वाहन करते हुए लोगों को इस महामारी से बचाने में तो सहयोग करें। साथ ही वे हर गरीब व जरूरतमंद की सहायता के लिए खड़े हो। उन्होंने युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश में चलाये जा रहे सेवाकार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मोर्चा के कार्यकर्ताओं को सोशल डिस्टेंन्सिंग व लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए इस बात का प्रयास करना चाहिए कि उनके आसपास कोई गरीब-जरूरतमंद भूखा न सोए। साथ ही बुजुर्गों, निशक्तों व असहायों का विशेष रूप से ध्यान रखते हुए उनकी आवश्यकतानुसार भोजन राशन स्वास्थ्य सुविधाएं व अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराने का कार्य युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को करना चाहिए। युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मोर्चा द्वारा चलाये जा रहे सेवाकार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अलग-अलग जिलों में लॉकडाउन के कारण अकेले रह रहे छात्र-छात्राओं, युवाओं की सहायता के लिए विशेष छात्र सहायता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत ऐसे छात्र-छात्राओं, युवाओं को उनकी आवश्यकतानुसार युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भोजन, राशन व अन्य जरूरी वस्तुएं उपलब्ध करा रहे है। श्री यदुवंश ने बताया कि पूरे प्रदेश में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने योजनापूर्वक कार्य करते हुए लगभग 1 लाख से अधिक लोगों के मोबाईल में आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल कराया है। जबकि पीएम केयर फण्ड में 1 करोड़ रू. से अधिक की धनराशि का सहयोग युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के प्रयासों द्वारा किया गया है। पार्टी द्वारा गरीबों-जरूरतमंदो को भोजन व राशन उपलब्ध कराने के लिए चलाये जा रहे #FeedtheNeedy अभियान के अंतर्गत युवा मोर्चा के कार्यकर्ता 155 स्थानों पर कम्युनिटी किचन संचालित कर रहे हैं और अभी तक लगभग 10 लाख से अधिक लोगों को भोजन, राशन उपलब्ध कराने का कार्य युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा चुका है।

🕔tanveer ahmad

25-04-2020-
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कर मोर्चा...

Read Full Article
बेसिक शिक्षा के 30 लाख बच्चों की प्रतिदिन एप से लग रही कक्षा

बेसिक शिक्षा के 30 लाख बच्चों की प्रतिदिन एप से लग रही कक्षा780

👤25-04-2020-
लखनऊ। प्रदेश में कोरोना लाॅकडाउन के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग ने वर्तमान में 01 लाख से अधिक विद्यालयों में व्हाट्स एप ग्रुप बनाते हुए अभिभावकों को जोड़ा है। इसके जरिए 30 लाख से अधिक बच्चों को प्रतिदिन क्लास दी जाती है। शिक्षा ऑनलाइन क्लासेस के कंटेंट के लिए मिशन प्रेरणा वेबसाइट
www.prernaup.in पर knowledge centre तैयार किया गया है जिसमें टीचर काॅर्नर एवं स्टूडेण्ट काॅर्नर के माध्यम से शिक्षकों को सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। \r\nप्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ.सतीश चन्द्र द्विवेदी ने शनिवार को बताया कि  उत्तर प्रदेश के व्हाट्स एप ग्रुप के माध्यम से शैक्षणिक कार्य सम्पादित करने वाले श्रेष्ठ जिलों में रामपुर, अयोध्या, कन्नौज, मऊ, हरदोई, अलीगढ़, मिर्जापुर, मुजफफरनगर, शामली, भदौही एवं हापुड़ के परिषदीय शिक्षकों द्वारा सबसे अधिक उपयोग किया गया है।\r\n \r\nतीन हफ्ते में 10 लाख से अधिक बार \'दीक्षा एप\' के वीडियो का उपयोग\r\n \r\nडॉ. द्विवेदी ने बताया कि 02 लाख शिक्षकों द्वारा उपयोग किये जा रहे दीक्षा एप के माध्यम से बच्चों को शैक्षणिक कंटेंट उपलब्ध कराया जा रहा है। पिछले तीन सप्ताह में 10 लाख से अधिक बार दीक्षा एप के वीडियोज का उपयोग किया गया। जिसमें रामपुर, मऊ, बिजनौर, मुजफफरनगर, फतेहपुर, शामली, भदोही, अलीगढ़ एव अयोध्या सर्वश्रेष्ठ जनपद है। \r\n \r\nयू-ट्यूब चैनल का 2 सप्ताह में 2.5 लाख लोगों ने किया उपयोग \r\nउन्होंने बताया कि मिशन प्रेरणा यू-टयूब चैनल के माध्यम से शैक्षणिक कंटेंट को शिक्षकों व बच्चों तक पहुंचाने के लिए चलाया जा रहा है। शिक्षा विभाग के इस यू-ट्यूब चैनल का पिछले दो सप्ताह में 2.5 लाख लोगों द्वारा उपयोग किया गया तथा इस चैनल पर नियमित शैक्षणिक वीडियो भेजे जा रहे हैं। अभी तक 8000 घंटे से ज्यादा वीडियो का उपयोग लोगों के द्वारा किया गया है। \r\n \r\nफेसबुक पेज को भी देख रहे लोग\r\nउन्होंने बताया कि फेसबुक के माध्यम से मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला अभियान का संचालन किया जा रहा है जिसके माध्यम से उल्लेखनीय कार्यों को शेयर भी किया जा रहा है। अभी तक 75 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा लाॅग-इन कर फेसबुक पेज को व्यू किया गया है।\r\n     \r\nदूरदर्शन पर शैक्षणिक कार्यक्रम का प्रसारण\r\nडॉ. द्विवेदी ने बताया कि दूरदर्शन डीडीयूपी पर प्रतिदिन प्रातः 11ः30 बजे से शैक्षणिक कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 18 अप्रैल से प्रारम्भ कर सम्पूर्ण शैक्षिक सत्र में प्रसारित किया जायेगा, विद्यालय संचालित होने के बाद विद्यालय अवधि के पश्चात संचालन किया जायेगा। 01 मई से 1.5 घण्टा प्रतिदिन का कार्यक्रम जिसमें कक्षा 1-8 के बच्चों के लिए शैक्षणिक कंटेंट का प्रसारण किया जायेगा। \r\n \r\nरेडियो पर भी हो रहा प्रसारण\r\nउन्होंने बताया कि ऑल इण्डिया रेडियो पर प्रतिदिन प्रातः 11ः00 बजे से शैक्षणिक कार्यक्रम प्रसारित किया जा रहा है। 18 अप्रैल से प्रारम्भ कर सम्पूर्ण शैक्षिक सत्र में प्रसारित किया जायेगा। विद्यालय संचालित होने के बाद विद्यालय अवधि के बाद संचालन सुनिश्चित किया जायेगा। कक्षा 1-8 तक के बच्चों के लिये शैक्षणिक कंटेंट का नियमित प्रसारण किया जायेगा।
🕔tanveer ahmad

25-04-2020-
लखनऊ। प्रदेश में कोरोना लाॅकडाउन के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग ने वर्तमान में 01 लाख से अधिक विद्यालयों में व्हाट्स एप ग्रुप बनाते हुए अभिभावकों को जोड़ा है। इसके जरिए 30...

Read Full Article
लाॅक डाउन के बाद उद्योगों को पुनः चालू करने के लिए ठोस प्रस्ताव करें तैयार - योगी आदित्यनाथ

लाॅक डाउन के बाद उद्योगों को पुनः चालू करने के लिए ठोस प्रस्ताव करें तैयार - योगी आदित्यनाथ784

👤25-04-2020-
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यहां अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 रिस्पाॅन्स-एन इण्डस्ट्रियल रिवाइवल स्ट्रैटजी पर केन्द्रित प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लाॅक डाउन के चलते वर्तमान में प्रदेश की अधिकांश औद्योगिक गतिविधियां रुकी हुई हैं। उन्होंने कहा कि लाॅक डाउन की समाप्ति के उपरान्त इन्हें पुनः चालू करने के लिए एक ठोस प्रस्ताव तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव पूरी सकारात्मकता के साथ बनाया जाए। 
बदली परिस्थितियों में निवेश में अहम भूमिका सकता है उप्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि बदली हुई वैश्विक परिस्थितियों में भारत अब निवेश का एक अच्छा गंतव्य हो सकता है। इसमें उत्तर प्रदेश बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसलिए निवेशकों को यह संदेश मिलना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में निवेश बहुत लाभकारी साबित हो सकता है। सभी निवेशकों की समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित किया जाए। मौजूदा औद्योगिक इकाइयों को सक्रिय करने, प्रस्तावित इकाइयों को धरातल पर उतारने और नये निवेश को आकर्षित करने के लिए रणनीति बनायी जाए। निवेशकों की समस्याओं को तत्काल शासन के संज्ञान में लाया जाए। 
श्रम कानूनों की समीक्षा कर सुधार करें 
मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा औद्योगिक इकाइयों को फिर से चालू करने के लिए एक प्रभावी योजना बनायी जाए। उन्होंने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में मौजूद विभिन्न नीतियों की समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रम कानूनों की समीक्षा करने और उनमें सुधार करने के भी निर्देश दिए। 
लैण्ड बैंक बनाने पर जोर
उन्होंने सम्भावित निवेशकों की आवश्यकताओं के मद्देनजर लैण्ड बैंक बनाने पर जोर देते हुए कहा कि भूमि अधिग्रहण की नई नीति पर भी विचार हो। प्रदेश में मौजूद सिक यूनिट्स की समीक्षा करते हुए उनकी ग्राह्यता पर विचार किया जाए। इनकी भूमि का बेहतर इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है, इस पर भी फोकस किया जाए। उन्होंने बीमार इकाइयों पर निर्णय लेने के भी निर्देश दिए। 
उद्योगों को दोबारा चालू करने पर वित्तीय व्यवस्थाओं पर फोकस
मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगों को पुनः चालू करने के लिए वित्तीय व्यवस्थाओं पर भी फोकस करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फार्मा सेक्टर में अपार सम्भावनाएं मौजूद हैं। इसलिए इस पर पूरा ध्यान दिया जाए। उन्होंने लखनऊ में फार्मा पार्क स्थापित करने की सम्भावनाएं तलाशने के लिए भी कहा है। 
मुख्यमंत्री के समक्ष अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन ने प्रस्तुतीकरण देते हुए उन्हें इण्डस्ट्रियल रिवाइवल स्ट्रैटजी के विषय में अवगत कराया। इसके तहत मौजूदा उद्योगों, एग्जिस्टिंग इन्वेस्टमेंट पाइपलाइन तथा नये निवेशों के विषय में जानकारी दी। उन्होंने मौजूदा उद्योगों के लिए भारत सरकार की योजनाओं के तहत उन्हें अधिक से अधिक लाभान्वित करने की योजना पर प्रकाश डाला। 
उद्योगों को चालू करने के लिए नियमों में छूट पर विचार
उन्होंने विभिन्न राज्यों से उत्तर प्रदेश लौटे श्रमिकों के सेवायोजन के सम्बन्ध में भी विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि उद्योगों को चालू करने के लिए नियमों में छूट देने पर भी विचार किया जा सकता है। 
उद्योगों के लिए ऋण की उपलब्धता 
प्रस्तुतीकरण के दौरान मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि उद्योगों के लिए ऋण की उपलब्धता भी सुनिश्चित करनी होगी। इसके लिए भारत सरकार और बैंकों से उद्योगों को ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए समन्वय स्थापित करना आवश्यक होगा। 
एमएसएमई सेक्टर पर विशेष ध्यान जरूरी
उद्योगों के पुनर्संचालन के लिए एमएसएमई सेक्टर पर विशेष ध्यान देना होगा। इसके लिए उनसे सम्बन्धित टैक्स एण्ड काॅम्प्लायेन्सेज, एप्रूवल्स के इश्यूज का प्रभावी समाधान करना होगा। उनके फाइनेंशियल और लिक्विडिटी से सम्बन्धित इश्यूज का भी समाधान करना होगा। इसके अलावा, ऑपरेशनल एण्ड पाॅलिसी रिलेटेड इश्यूज का भी समाधान सुनिश्चित करना होगा। उनके निर्यात सम्बन्धी मुद्दों को भी हल करना होगा। 
एग्जिस्टिंग इन्वेस्टमेंट पाइपलाइन के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त ने बताया कि इसके लिए फास्टर इश्यू रिजोल्यूशन एण्ड होल्डिंग पर फोकस करना आवश्यक होगा। 
उप्र में नया निवेश आने की प्रबल सम्भावनाएं
नये निवेश को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि वर्तमान परिस्थितियों में प्रदेश में नया निवेश आने की प्रबल सम्भावनाएं मौजूद हैं। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन्हें आकर्षित करने के लिए रणनीति बनायी जानी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऐसी इकाइयों को आकर्षित करने के लिए जो नीति बनायी जाए, उसमें इनके लिए प्रोत्साहन पर विशेष बल दिया जाए। 

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

25-04-2020-
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यहां अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 रिस्पाॅन्स-एन इण्डस्ट्रियल रिवाइवल स्ट्रैटजी पर केन्द्रित प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया।...

Read Full Article
प्लान इंडिया

प्लान इंडिया" स्वंयसेवी संस्था ने तहसील को सौपा 2250 राशन के पैकेट242

👤25-04-2020-
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के गांवो में रहने वाले गरीब व असहाय परिवारो को भुखमरी से बचाने के लिये आगे आयी \"प्लान इंडिया\" स्वंयसेवी संस्था ने शनिवार को एसडीएल पल्लवी मिश्रा से मिलकर 60गांवो के 2250 जरूरतंद परिवारो को राशन सहित जरूरत का सामान उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है।जिसके बाद एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने बाल संरक्षण अधिकार आयोग की सदस्य डा०प्रीति वर्मा के सहयोग से प्लान इंडिया संस्था द्वारा मुहैया कराये गये 250राशन सहित जरूरत के सामान के पैकेट तहसील क्षेत्र के मिर्जापुर सहित दर्जन भर गांवो के जरूरतमंदो को बांटे।वही एसडीएम ने भौदरी गांव में बार एसोसिएशन के महांमत्री देवेश सिहं के सहयोग से आधा दर्जन गांवो के 200जरूरतमंद परिवारो को राशन के पैकेट बांटे।वही कोरोना वायरस बीमारी से बचाव के लिये हुलासखेड़ा सहित कई गांवो में रसायन भरे टैकंर से मशीन के जरिये सेनेटाइजेशन कराया गया।तहसीलदार विवेकानंद मिश्रा ने बताया शनिवार को स्वंयसेवी संस्थाओ की मदद से तहसील क्षेत्र के  3523जरूतमंदो को खाने के लिये लंच के पैकेट व 490गरीब व असहाय परिवारो को राशन सहित जरूरत के सामान के पैकेट बांटे गये है।
🕔tanveer ahmad

25-04-2020-
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के गांवो में रहने वाले गरीब व असहाय परिवारो को भुखमरी से बचाने के लिये आगे आयी \"प्लान इंडिया\" स्वंयसेवी संस्था ने शनिवार को एसडीएल...

Read Full Article
तीन कस्बा और 26 गांवों के 24678 परिवारों के 1.57 लाख लोगों की हुई जांच

तीन कस्बा और 26 गांवों के 24678 परिवारों के 1.57 लाख लोगों की हुई जांच500

👤24-04-2020-
हरदाई : कोविड-19 से बचाव के लिए कस्बा बिलग्राम, मल्लावां एवं सांडी के साथ ही 26 गांवों के लोगों की थर्मल स्क्रीनिग का कार्य शुक्रवार को पूरा हो गया। टीमों ने अपनी रिपोर्ट संबंधित एसडीएम एवं कंट्रोल रूम को सौंप दी है। तीनों कस्बों एवं 26 गांवों के 24 हजार 678 परिवारों के 1 लाख 57 हजार 310 लोगों की थर्मल स्क्रीनिग का कार्य पूरा हो गया। तीनों कस्बों को सील मुक्त करते हुए अब लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए कस्बों को पूरी तरह से सील किया गया था। एसडीएम बिलग्राम कपिल देव सिंह ने बताया कि कस्बा बिलग्राम में स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर 5 हजार 544 परिवारों के 37 हजार 813 लोगों की थर्मल स्क्रीनिग की गई है। जबकि सूचीबद्ध किए गए 18 गांवों में भी थर्मल स्क्रीनिग का कार्य पूरा गया है। जिसमें 5 हजार 117 घरों के 34 हजार 750 लोगों की जांच की गई है। नायब तहसीलदार नितिन सिंह राजपूत ने बताया कि सूचीबद्ध गांवों में जांच का कार्य पूरा हो गया है, लेकिन गांवों में बाहर से आने वालों की राजस्व विभाग के कर्मियों के माध्यम से निगरानी कराई जा रही है। ताकि बाहर से आने वाले लोगों को ग्रामीणों से मिलने से पहले ही थर्मल स्क्रीनिग और क्वारंटाइन कराया जा सके। जिससे कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। बताया कि राजस्व टीम गांवों की निगरानी के साथ ही गेहूं खरीद पर भी नजर रखे हुए हैं। ताकि किसानों को उपज बेचने में कोई समस्या न आने पाए।

🕔tanveer ahmad

24-04-2020-
हरदाई : कोविड-19 से बचाव के लिए कस्बा बिलग्राम, मल्लावां एवं सांडी के साथ ही 26 गांवों के लोगों की थर्मल स्क्रीनिग का कार्य शुक्रवार को पूरा हो गया। टीमों ने अपनी रिपोर्ट संबंधित...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article