Back to homepage

Latest News

मायावती बोलीं, कोरोना के समय दिखी सरकारों की जातिवादी मानसिकता

मायावती बोलीं, कोरोना के समय दिखी सरकारों की जातिवादी मानसिकता135

👤14-04-2020-
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर उनको याद किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना की संकट की घड़ी में दलितों, आदिवासियों की दुर्दशा का आरोप लगाया और कहा कि सरकारों की जातिवादी मानसिकता अभी भी नहीं बदली है।मायावती ने कहा कि अम्बेडकर जयंती पर वह बसपा और करोड़ों फॉलोअर्स की तरफ से बाबा साहेब के प्रति सम्मान व्यक्त करती हैं। बाबा साहेब आंबेडकर ने अपना पूरा जीवन दलित, आदिवासी और हाशिये पर रहने वाले दूसरे समुदायों को सम्मान के साथ जीवन गुजारने पर लगाया। बाबा साहेब के सपनों को पूरा करने के लिये आज ही के दिन 1984 में बहुजन समाज पार्टी का गठन किया गया था। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से हमारी पार्टी के साथ बाबा साहेब के अनुयायी भी उनकी जयंती घरों में रहकर मना रहे हैं। इसके लिए मैं पूरे तहे दिल से उनका आभार प्रकट करती हूं।\r\n \r\nलॉकडाउन में पलायन करने वाले 90 प्रतिशत दलित-आदिवासी\r\nउन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते देश में विशेषकर दलित, आदिवासी, पिछड़ों व अन्य उपेक्षित गरीब व दयनीय लोगों की दुर्दशा देखने को मिली कि इनके प्रति केन्द्र व राज्य सरकारों की हीन व जातिवादी मानिसकता नहीं बदली है। मायावती ने कहा कि मैं ये दुख के साथ इसलिए कह रही हूं कि कोरोना की महामारी फैलनी शुरू हुई तो केन्द्र ने लॉकडाउन की घोषणा की। तब दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान जैसे राज्यों से रोजी रोटी कमाने गये इन वर्गों के लोगों ने राज्य सरकारों की उपेक्षा देखते हुए पलायन करते हुए अपने राज्यों में वापस आना शुरू कर दिया था। इनमें 90 प्रतिशत लोग दलित, आदिवासी व उपेक्षित वर्ग के थे और 10 प्रति अन्य गरीब वर्ग के थे।\r\n \r\nमूल जरूरतों को पूरा करने की नहीं हुई कोशिश\r\nमायावती ने कहा कि ये लोग मूल राज्यों में वापस जा रहे थे।  तब वहां की सरकारों ने जातिवादी मानसिकता के कारण मूल राज्यों में जाने से इन्हें नहीं रोका। मूल जरूरतों पूरा करने की कोशिश नहीं की, जिसकी वजह से इन्हें परेशानी हुई। यह बात किसी से छिपी नहीं है। सरकारों ने उचित कदम नहीं उठाया। ऐसी स्थिति में जब ये लोग बड़ी संख्या में पैदल ही निकल पड़े तो सरकारों को कोरोना फैलने की चिन्ता सताई और ट्रकों, बसों से इन्हें भेजवाया। इसके बाद भी इन्हें घरों में न भेजकर अलग ही रखा गया है।\r\n \r\nपूंजीवादी ताकतों के बहकावे में आने से हुई दुर्दशा\r\nमायावती ने कहा कि अगर इन दुखी व पीड़ित लोगों ने स्वाभिमान के साथ अपने पैरों पर खड़े होने के लिए हमारी बात मानी होती और पूंजीवादी ताकतों के बहकावों में नहीं आये होते तो ये उनकी ये दुर्दशा नहीं होती। बसपा सुप्रीमों ने कहा कि हमने अपने वर्गों के लोगों को कहा था कि कड़े संघर्षों से दलित, आदिवासियों, पिछड़ों को वोट देने का अधिकार मिला है। इसलिए संगठित होकर केन्द्र व राज्य सरकारों की मास्टर चाबी अपने हाथ में लेनी होगी। इनका ध्यान नहीं जा रहा है। इसलिए स्वाभाविक है कि इनकी ऐसी दुर्दशा बनी रहेगी।\r\n \r\nआप ने वोट लेकर दिल्ली में नहीं की मदद\r\nबसपा सुप्रीमो ने दिल्ली विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि इससे सीख लेने की जरूरत है। आम आदमी पार्टी (आप) ने  प्रलोभन देकर वोट तो ले लिया, सरकार बना ली, लेकिन इस जातिवादी और गरीब विरोधी पार्टी ने मुश्किल की खड़ी में मदद करने के बजाय लोगों को परदे के पीछे से आनंद विहार से बसों से मूल राज्यों में जाने को मजबूर कर दिया। अन्य राज्यों में भी यही देखने को मिला। इससे सबक सीखने की जरूरत है। \r\n \r\nराज्यों व केन्द्र में दलित हितैषी बसपा की बनाएं सरकार\r\nमायावती ने कहा कि अपने मूल राज्यों में दलित हितैषी अपनी पार्टी बसपा की सरकार बनानी होगी। इसके साथ ही केन्द्र में भी आगे चलकर ये सरकार बनानी होगी, ताकि दुर्दशा न हो।बसपा सुप्रीमो ने सलाह दी है कि अपनी पार्टी के साथ पूरी ईमानदारी, निष्ठा से जड़ें और इसे मजबूत बनाएं क्योंकि बसपा डॉ. अम्बेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए जी जान से से लगी है। \r\n \r\nहमारे स्वार्थी लोगों का हो रहा इस्तेमाल\r\nउन्होंने कहा कि विरोधी दल परदे के पीछे से हमारे ही स्वार्थी लोगों को इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि अपना हित साधा जा सके। डॉ. अम्बेडकर ने इस वर्ग के उत्थान के लिए कभी अपने ईमान को नहीं बेचा। जिनसे प्रेरणा लेकर अपनी पार्टी के मूवमेंट को आगे बढ़ाना है। दूसरों से मांगने वाला नहीं देने वाला समाज बनना है। यही बाबा साहेब का मूल मंत्र था।\r\n \r\nलॉकडाउन में सरकार के निर्देशों का करें पालन\r\nमायावती ने डॉ.अम्बेडकर जयंती के मौके पर पार्टी के सभी जनप्रतिनिधियों, सामर्थ्यवान लोगों से कोरोना को लेकर जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि हालांकि इस मामले में ये लोग शुरू से ही मेरी अपील पर मदद करते रहे हें। आगे भी करते रहेंगे। जब तक ये बीमारी पूरे देश से खत्म नहीं हो जाती है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा समय-समय पर जो भी दिशा निर्देश दिए जायेंगे उन पर भी हमारी पार्टी के लोग अमल करेंगे। इसके साथ ही केन्द्र को खासकार गरीबों कजोर तबको, किसानों, मेहनतकाश लोगों की पूरी मदद का जरूर ध्यान रखना चाहिए।\r\n \r\nलॉकडाउन में फंसे लोगों की मदद करे सरकार\r\nमायावती ने कहा कि ज्यादातर लोगों की यह शिकायतें मिल रही हैं कि राशन कार्ड नहीं होने पर उन्हें राशन नहीं मिल रहा है। सरकार को जल्द इसका हल निकाना चाहिए। लाखों गरीब, मजदूर वर्ग जो अपने घरों के लिए निकल पड़े थे, वह बीच में अटके हैं। उन्हें पेट भर खाना नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में समस्या का सार्थक हल जरूर निकालना चाहिए ताकि ये अपने घरों में सुरक्षित पहुंच सकें। इनकी आर्थिक मदद भी करनी चाहिए। \r\n \r\nकोरोना के समय सेवा कर रहे लोगों का करें सम्मान\r\nइसके साथ ही डॉक्टर व मेडिकल टीम, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी और इस दौरान काम कर रहे अप्रत्यक्ष लोगों के हर तरह के बचाव-सुरक्षा के लिए केन्द्र व राज्य सरकारों को तत्पर रहना चाहए। ​वहीं इनसे सेवा ले रही जनता को भी इनके सम्मान का ध्यान रखना चाहिए। मायावती ने कहा कि बसपा अनुयायियों से अपील है कि वह इस बात का ध्यान रखें कि उनका कोई भी पड़ोसी भूखा न रहे। वह अपने भोजन से भी उसके लिए इंतजाम करें।\r\n 
🕔tanveer ahmad

14-04-2020-
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर उनको याद किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना की संकट की घड़ी में दलितों, आदिवासियों...

Read Full Article
डेयरी दूध की मांग बढ़ने पर पैकेट वाली कम्पनियों का बना बाजार 

डेयरी दूध की मांग बढ़ने पर पैकेट वाली कम्पनियों का बना बाजार 217

👤14-04-2020-
लखनऊ। लॉक डाउन के वक्त लखनऊ और आसपास के जिलों में डेरी पर बिकने वाले खुलता दूध की मांग कई गुना बढ़ गयी है। मांग के बराबर डेयरी संचालक दूध नहीं दे पा रहे हैं। ऐसी परि​स्थितियों में पैकेट दूध की कम्पनियां बाजार की मांग को पूरा करने में कामयाब हैं। पराग कम्पनी के सेल्स मैनेजर पार्थ ने न्यूज़ एजेंसी को बताया कि बाजार में पराग की दूध की मांग बढ़ी है और पहले की तरह ही 50 हजार लीटर दूध बेचा जा रहा है। जबकि चाय की दुकानें और होटल में सप्लाई बंद है। जो सप्लाई वहां नहीं हो रही है, उसकी भरपाई बाहर बाजार से हो जा रही है। उन्होंने बताया कि एक राष्ट्रीय कम्पनी का लखनऊ और आसपास हरदोई, उन्नाव, सीतापुर, बाराबंकी, लखीमपुर के बाजार में दो लाख लीटर बेचने का दावा है। लॉक डाउन में बाजार की मांग को पूरा करने में वो भी पीछे रह गयी है। लखनऊ और आसपास सिर्फ पराग ही मांग को पूरा करने में सफल है। अमूल कम्पनी के दूध सप्लायर अमित ने कहा कि अमूल कल भी लखनऊ और आसपास में नम्बर वन थी और आज भी है। लॉक डाउन में लोग अपने घरों में पैक है और चाय बनानी हो या खीर, सिर्फ अमूल के दूध को पसन्द कर रहे हैं। विशेष रूप से बाजार में अमूल गोल्ड की मांग है। बाकि बाजार में नजर दौड़ाइए तो मालूम हो जायेगा ज्ञान कम्पनी 60 हजार लीटर, पराग कम्पनी 50 हजार लीटर ही दूध बेच पा रही है। नमस्ते इंडिया या मदर डेरी कम्पनियां तो बहुत ही पीछे हैं। लखनऊ में भारत डेयरी दो भाई मिलकर चलाते हैं, उसमें से एक सुमित ने हिन्दुस्थान समाचार को  बताया कि डेयरी की एक दुकान से औसतन रोजाना 80 लीटर दूध बिक रहा है। इस तरह लखनऊ में दो सौ दुकानें है। बहुत सारे लोग तो अपने घर के पास की डेयरी पर सीधे दूध लेने पहुँच जाते हैं। डेयरी की दुकानों तक जाते ही नहीं। उन्होंने कहा कि उनकी डेयरी भारत की दुकान पर सुबह 11 बजे दूध आता है और शाम 5 बजे तक बिक जाता है। फिर दही, पनीर ही बेचना रह जाता है। दूध को बेचने के लिये फ्रीजर में रखते हैं। इस तरह पहले नहीं होता था, पहले तो दुकान बंद होने तक दूध बेचते थे। यह सब लॉक डाउन के कारण हुआ है। 

🕔tanveer ahmad

14-04-2020-
लखनऊ। लॉक डाउन के वक्त लखनऊ और आसपास के जिलों में डेरी पर बिकने वाले खुलता दूध की मांग कई गुना बढ़ गयी है। मांग के बराबर डेयरी संचालक दूध नहीं दे पा रहे हैं। ऐसी परि​स्थितियों...

Read Full Article
मुख्यमंत्री योगी ने डॉ.अम्बेडकर को जयंती पर दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री योगी ने डॉ.अम्बेडकर को जयंती पर दी श्रद्धांजलि973

👤14-04-2020-
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय संविधान के शिल्पी डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा कि आज डॉ. अम्बेडकर की पावन जयंती है। देश और दुनिया के वंचितों, दलितों की आवाज के साथ ही भारत को दुनिया का सबसे बड़ा संविधान देने का श्रेय उन्हें जाता है। बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर की पावन जयंती के अवसर पर उन्हें कोटि कोटि नमन करते हुए मैं अपने श्रद्धांजलि देता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर के ही प्रयासों का परिणाम है कि न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज उठी। दलितों, वंचितों को समाज की मुख्य धारा में जुड़ने और शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचानें में इसके जरिए मदद मिली। उन्होंने पूरे प्रदेशवासियों की तरफ से डॉ. अम्बेडकर को कोटि-कोटि नमन किया। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से अपील की थी कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अम्बेडकर जयन्ती पर घर पर रह कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें। इससे हम कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने में सफल होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने सामाजिक असमानता को दूर करने तथा वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने के उद्देश्य से भारत के संविधान में अनेक प्राविधान किए। भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर के योगदान के लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे। उन्होंने आजीवन अनुसूचित जाति वर्ग सहित सभी उपेक्षित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। भेदभाव रहित एवं समरस समाज का निर्माण ही हम सभी की डॉ. अम्बेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

🕔 एजेंसी

14-04-2020-
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय संविधान के शिल्पी डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा कि आज डॉ. अम्बेडकर...

Read Full Article
कानपुर: हैलट अस्पताल में अब सेनिटाइज होकर पहुंचेगें मरीज, लगा सेनिटाइजर टनल

कानपुर: हैलट अस्पताल में अब सेनिटाइज होकर पहुंचेगें मरीज, लगा सेनिटाइजर टनल315

👤14-04-2020-
कानपुर। लाला लाजपत राय अस्पताल (हैलट) में बने कोविड-19 हॉस्पिटल को देखते हुए यहां पर संक्रमण का खतरा अधिक है। इसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहता और अस्पताल के मुख्य गेट पर ही सेनिटाइजर टनल लगवा दी है। अब जो भी मरीज या आम लोग अस्पताल जाएंगे तो पहले इस मशीन से उन्हे गुजरना पड़ेगा। महज 10 सेकेंड में यह मशीन पूरे शरीर को सेनिटाइज कर देगी। इसके चालू होने से अस्पताल में एक तरफ जहां संक्रमण का खतरा कम हो जाएगा तो वहीं लोगों में कोरोना को लेकर खौफ भी कम होगा। वैश्विक महामारी बना कोराना का खतरा कानपुर में लगातार बढ़ रहा है और यहां पर जिला अस्पताल और हैलट अस्पताल में कोविड-19 के वार्ड बनाये गये हैं। कानपुर का पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसका 15 दिनों तक इलाज चला था। इसके बाद जनपद और 10 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये जिन्हे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। यही नहीं बराबर यहां पर कोरोना संदिग्ध मरीज पहुंच रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतना चाहता और अस्पताल के मुख्य गेट के पास सेनिटाइजर टनल मशीन लगवा दी। प्रमुख अधीक्षक आरके मौर्या ने बताया कि ऑटोमेटिक सेनिटाइजर टनल को चालू कर दिया गया है और अस्पताल में अब जो भी मरीज या अन्य लोग आएंगे तो उन्हे पहले इस मशीन से ही गुजरना होगा। बताया कि एक व्यक्ति को सेनिटाइज करने में 10 सेकेंड का समय लगेगा, यानी 10 सेकेंड में व्यक्ति का पूरा शरीर विसंक्रमित हो जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि स्वास्थ्यकर्मी हर रोज संक्रमित व संदिग्ध लोगों के संपर्क में आते हैं। इसे देखते हुए उन्हें सैनिटाइज किया जाना बेहद जरूरी है। प्रमुख अधीक्षक ने बताया कि लॉकडाउन में भी अस्पताल में इन दिनों करीब दो सौ से तीन सौ लोग प्रतिदिन आते हैं। \r\n \r\nचार लीटर सेनिटाइजर में तीन सौ लोग होंगे सेनिटाइज\r\nप्रमुख अधीक्षक ने बताया कि यहां पर संक्रमण का खतरा अधिक है और अस्पताल आने-जाने वालों को सेनिटाइज किया जाना बहुत जरूरी था। इसे देखते हुए ऑटोमाटिक सैनिटाइजर टनल लगवाया गया है। ये मशीन चार लीटर सैनिटाइजर में 300 लोगों को सैनिटाइज करेगी। वहीं सीएमओ डा. अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि यहां के अलावा काशीराम अस्पताल और प्रमुख कार्यालयों में इस तरह की मशीन लगवायी जाएंगी। \r\n \r\nउर्सला में भी लगी मशीन\r\nकोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला अस्पताल उर्सला के मुख्य गेट के पास ऑटोमेटिक सेनिटाइजेशन मशीन लगवा दी गयी है। सीएमएस डा. शैलेन्द्र तिवारी ने बताया कि इस मशीन को सिग्मा कंपनी से लिया गया है, जिसकी कीमत एक लाख 60 हजार रुपये है। अस्पताल में अब जो भी मरीज या अन्य लोग आएंगे तो उन्हे पहले इस मशीन से ही गुजरना होगा। बताया कि एक व्यक्ति को सेनिटाइज करने में 10 सेकेंड का समय लगेगा, यानी 10 सेकेंड में व्यक्ति का पूरा शरीर विसंक्रमित हो जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि स्वास्थ्यकर्मी हर रोज संक्रमित व संदिग्ध लोगों के संपर्क में आते हैं। इसे देखते हुए उन्हें सैनिटाइज किया जाना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही शहर में फजलगंज स्थित रेलवे के इलेक्ट्रिक शेड में भी टनल लगा हुआ है। इस टनल को हालांकि रेलवे के इंजीनियरों ने खुद तैयार किया है। इसके बाद से रेलवे अब इस दिशा में प्रयास कर रहा है कि लॉकडाउन खुलने से पहले प्रमुख स्टेशनों पर भी ऐसे टनल लगाये जा सके और इसकी तैयारियां भी शुरु हो गयी हैं। इस प्रकार देखा जा रहा कि शहर में अब बराबर ऐसे टनल लग रहे हैं।
🕔tanveer ahmad

14-04-2020-
कानपुर। लाला लाजपत राय अस्पताल (हैलट) में बने कोविड-19 हॉस्पिटल को देखते हुए यहां पर संक्रमण का खतरा अधिक है। इसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं करना...

Read Full Article
कोरोना में मदद : सामाजिक योद्धाओं ने जरुरतमंदों को कराया भोजन

कोरोना में मदद : सामाजिक योद्धाओं ने जरुरतमंदों को कराया भोजन273

👤14-04-2020-
कानपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन में रोजाना कमाकर खाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी समस्याओं को देखते हुए शहरवासी सामाजिक योद्धा बनकर बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और उन्हे भोजन के साथ राशन भी उपलब्ध करा रहे हैं। इसी क्रम में रोजाना की भांति मंगलवार को सामाजिक योद्धाओं ने नवाबगंज में जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया।  कोरोना वायरस की महामारी से पूरे देश मे लॉक डाउन है। इस दौरान जरूरतमंदों की रोजी रोटी पूरी तरह प्रभावित जो गई है। जिसको लेकर सामाजिक संस्थाएं जरूरतमन्दों के लिए जगह-जगह राशन वितरण कर रही हैं। आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र में भी विधायक अमिताभ वाजपेयी के निर्देशानुसार लॉकडाउन व्यवस्था की शुरुआत से ही हाजी जिया के साथियों द्वारा गरीबां को कच्चा राशन व लन्च पैकेट वितरित करने का अभियान अनवरत जारी हैं। इसी तरह समाजसेवी माज रहमान भी लॉकडाउन जारी होने के बाद से शहर में बराबर जरुरतमंदों को भोजन कराने के साथ ही राशन भी उपलब्ध करा रहे हैं। रोजाना की भांति मंगलवार को माज रहमान ने नवाबगंज क्षेत्र में वेज बिरयानी बांटकर गरीबों की मदद की। यह वही समाज सेवक माज़ रहमान है जिन्होंने लॉकडाउन शुरु होते ही कानपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में सबसे पहले लोगों को भोजन कराने का काम किया था। इनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें लगातार कई दिनों से खाना न मिलने के कारण एक युवक रो पड़ा था और उसे भोजन कराया गया था। 

🕔 एजेंसी

14-04-2020-
कानपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन में रोजाना कमाकर खाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी समस्याओं को देखते हुए शहरवासी सामाजिक...

Read Full Article
प्रधानमंत्री की अपील पर केशरवानी समाज ने जरूरतमंदों में बांटा 'मोदी गमछा'

प्रधानमंत्री की अपील पर केशरवानी समाज ने जरूरतमंदों में बांटा 'मोदी गमछा'352

👤13-04-2020-
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर लॉकडाउन में सोमवार को केशरवानी समाज के लोगों ने जरूरतमंदों में \'मोदी गमछा\' वितरित किया। शहर के चौक, बांसफाटक, मैदागिन में सुबह से पूर्वांह के बीच समाज के लोगों ने मोदी गमछा जरूरतमंदों को दिया। \'मोदी गमछा\' का क्रेज जरूरतमंदों के साथ सोशल मीडिया में भी देखा गया। अखिल भारतीय केशरवानी वैश्य युवक सभा के अध्यक्ष संदीप केशरी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए केन्द्र सरकार लॉकडाउन के साथ अनेक प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों वाराणसी के भाजपा नेताओं से बातचीत के दौरान जरूरतमंदों के साथ लोगों को मास्क के बजाय गमछा बांधने की सलाह दी थी। प्रधानमंत्री की सलाह पर वाराणसी के जरूरतमंद लोगों में मोदी गमछा समाज बांट रहा है। जिससे गरीब लोग कोरोना से जंग लड़ सकें। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के सम्मान में मोदी गमछा का वितरण गर्मी भर किया जायेगा।

🕔tanveer ahmad

13-04-2020-
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर लॉकडाउन में सोमवार को केशरवानी समाज के लोगों ने जरूरतमंदों में \'मोदी गमछा\' वितरित किया। शहर के चौक, बांसफाटक, मैदागिन में...

Read Full Article
रायबरेली: हजारों लोगों का पेट भर रहे हैं मंदिर और गुरुद्वारे

रायबरेली: हजारों लोगों का पेट भर रहे हैं मंदिर और गुरुद्वारे 497

👤13-04-2020-
रायबरेली। कोरोना के कारण चल रहे लॉकडाउन में गरीब और असहायों की मदद को मंदिर और गुरुद्वारे भी आगे आये हैं। अब यहां पूजा के लिए भीड़ तो नहीं लगती लेकिन सेवाभावी लोग रोज आकर भोजन बनाते हैं जिससे हजारों लोगो का पेट यहां से भरा जा रहा है।  शहर के प्रसिद्ध जगमोहनेश्वर मंदिर में करीब पंद्रह सौ लोगों को रोज भोजन खिलाया जा रहा है।लॉक डाउन के पहले दिन से ही इस मंदिर से जुड़े लोग रोजाना गरीबों का पेट भर रहे हैं। करीब पंद्रह सौ लोंगो को रोजाना भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। मंदिर में पसरे सन्नाटे के बीच यहां की रसोई में चहल पहल रहती है।  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भक्तगण खुद खाना तैयार करने में जुटे रहते हैं। बाद में तैयार भोजन पैकेटों को शहर के विभिन्न स्थानों में जरूरतमंदों तक भेजा जाता है। मंदिर से जुड़े प्रमुख समाजसेवी मंटू शुक्ला कहते हैं कि करीब दो दर्जन लोग इस सेवा में जुटे हैं और पूरे लॉक डाउन में इसे जारी रखा जाएगा। शहर के ही सिविल लाइन के जैन मंदिर सहित लालगंज महराजगंज और ऊँचाहार के मंन्दिरों से भी लोगों की मदद की जा रही है। मंदिर के अलावा गुरुद्वारों से भी हजारों लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। शहर सहित ग्रामीण अंचलों में भी घूम-घूम कर गुरुद्वारों से जुड़े लोग जरूरतमंदों को भोजन करा रहे हैं। हंसा का पुरवा में ही रोजाना करीब पांच सौ लोगों को भोजन कराया जा रहा है। इस सेवा से जुड़े सरदार गोल्डी सिंह का कहना है कि उन सभी का प्रयास है कि कोई भी भूखा न रहने पाए। इसके लिए जो भी संभव होगा किया जायेगा। गरीबों को भोजन खिलाने के आलावा यहां से क्वारन्टीन सेन्टरों पर रह रहे प्रवासियों को भी भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

🕔tanveer ahmad

13-04-2020-
रायबरेली। कोरोना के कारण चल रहे लॉकडाउन में गरीब और असहायों की मदद को मंदिर और गुरुद्वारे भी आगे आये हैं। अब यहां पूजा के लिए भीड़ तो नहीं लगती लेकिन सेवाभावी लोग रोज आकर...

Read Full Article
लॉकडाउन : अम्बेडकर जयंती घर में मनाने की अपील

लॉकडाउन : अम्बेडकर जयंती घर में मनाने की अपील64

👤13-04-2020-
फतेहपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाउन के पालन की जिम्मेदारी जनता की है। जनता इस बात पर अब स्वप्रेरणा से सहयोग करने की पहल भी कर रही है। 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती में होने वाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित करने की पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती की अपील पर जिले की डॉ. भीमराव अम्बेडकर समिति ने सभी सामूहिक कार्यक्रम स्थगित कर अपने-अपने घर में ही दीप प्रज्वलित कर जयंती मनाने का निर्णय लिया है। जिले में संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर के मानने वालों से अपील की कि लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करते हुए घर पर जयंती मनाये। जिले के कलक्ट्रेट परिसर में अम्बेडकर पार्क में अम्बेडकर जयंती पर सभी कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं हैं। पूर्व वर्षों की भाँति होने वाले सामूहिक कार्यक्रम, रैली भ्रमण व प्रसाद वितरण कार्यक्रम स्थगित की जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष जियालाल गौतम ने बताया कि देश में कोरोना आपदा के चलते उसके संक्रमण का खतरा बढ़ा हुआ है। जिसके रोकथाम के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार ने एक साथ लॉकडाउन घोषित कर उसके पालन की नागरिक से अपील की हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती ने सरकार के साथ हर सहयोग में अग्रणी भूमिका निभाते हुए अम्बेडकर समर्थकों व उनके मानने वालों से अपील करते हुए कहा कि पूर्व नियोजित सभी कार्यक्रम स्थगित किये जाते हैं और अपने-अपने घर में दीप प्रज्ज्वलित कर जयंती मनाने की बात कही है। जिसके अनुपालन में समिति के अध्यक्ष ने कहा कि घर में अम्बेडकर जयंती मनाते समय भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा में पुष्पांजलि कर घर में दीप जरूर जलाये। उनके नीतियों को मानने व आदर्शों पर चलने संकल्प लें। \r\n 
🕔 एजेंसी

13-04-2020-
फतेहपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाउन के पालन की जिम्मेदारी जनता की है। जनता इस बात पर अब स्वप्रेरणा से सहयोग करने की पहल भी कर रही...

Read Full Article
केजीएमयू में 740 नूमनों की जांच में 40 कोरोना पॉजिटिव

केजीएमयू में 740 नूमनों की जांच में 40 कोरोना पॉजिटिव478

👤13-04-2020-
लखनऊ। प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एक बार फिर बड़ा इजाफा हुआ। राज्य में हर दिन प्रयोगशालाओं की रिपोर्ट सामने आने के बाद कोरोना संक्रमण और पैर पसारता नजर आ रहा है।  राजधानी में रविवार को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की लैब में लिए 740 सैंपल टेस्ट की जो रिपोर्ट सोमवार को सामने आई है, उसमें 40 केस पॉजिटिव पाये गये हैं। इसमें एक मरीज केजीएमयू, तीन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल अस्पताल) और 36 आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। खास बात है कि इनमें 12 वर्षीय बालिका से लेकर युवक-युवतियां और वृद्ध भी शामिल हैं।\r\nरिपोर्ट के मुताबिक केजीएमयू में 64 वर्षीय पुरुष टेस्टिंग में कोरोना पॉजिटिव मिला। वहीं 25 वर्षीय पुरुष, 18 वर्षीय युवती व 76 वर्षीय पुरुष सिविल अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं। 36 कोरोना पॉजिटिव आगरा में भर्ती हैं। इनमें 65 वर्षीय पुरुष, 31 वर्षीय पुरुष, 65 वर्षीय पुरुष, 31 वर्षीय पुरुष, 42 वर्षीय पुरुष, 35 वर्षीय महिला, 75 वर्षीय महिला, 80 वर्षीय पुरुष, 25 वर्षीय पुरुष, 45 वर्षीय महिला, 19 वर्षीय युवती, 36 वर्षीय पुरुष, 27 वर्षीय पुरुष, 30  वर्षीय महिला, 62 वर्षीय पुरुष, 25 वर्षीय पुरुष, 24 वर्षीय महिला, 43 वर्षीय महिला, 55 वर्षीय महिला, 18 वर्षीय युवती, 17 वर्षीय युवती, 17 वर्षीय युवक, 28 वर्षीय महिला, 28 वर्षीय पुरुष, 35 वर्षीय पुरुष, 26 वर्षीय पुरुष, 52 वर्षीय महिला, 23 वर्षीय युवती, 25 वर्षीय पुरुष, 55 वर्षीय पुरुष, 22 वर्षीय युवती, 23 वर्षीय युवक, 35 वर्षीय पुरुष, 12 वर्षीय बालिका, 37 वर्षीय महिला और 40 वर्षीय पुरुष है।\r\nइससे पहले प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में 45 पूरी तरह ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं। इनमें आगरा में 10, गाजियाबाद में 05, गौतमबुद्ध नगर में 12, लखनऊ में 05, कानपुर में 01, शामली में 01, पीलीभीत में 01, लखीमपुर में 01 और मेरठ में 09 मरीज हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण अब 41 जनपदों को प्रभावित कर चुका है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार विभिन्न प्रयोगशालाओं के जरिए ज्यादा से ज्यादा कोराना नमूनों की जांच पर काम कर रही है। हमारा लक्ष्य प्रतिदिन 2000 जांचों का है। प्रदेश में आइसोलेशन वार्ड में इस समय 576 मरीज हैं। वहीं मरीजों के करीबी सम्पर्क वाले 8084 लोगों को फैसिलिटी क्वारंटाइन किया गया है। इसके साथ ही 931 वेंटिलेटर बेड हैं।
🕔tanveer ahmad

13-04-2020-
लखनऊ। प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एक बार फिर बड़ा इजाफा हुआ। राज्य में हर दिन प्रयोगशालाओं की रिपोर्ट सामने आने के बाद कोरोना संक्रमण और...

Read Full Article
मुख्यमंत्री योगी ने बैसाखी की दी शुभकामनाएं 

मुख्यमंत्री योगी ने बैसाखी की दी शुभकामनाएं 398

👤13-04-2020-
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी देशवासियों को बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोमवार को ट्वीट किया कि सुख, समृद्धि व उत्साह से पूरित महापर्व बैसाखी भारत की समृद्ध कृषक परम्परा और बहुआयामी संस्कृति का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पर्व, समाज की उन्नति में कृषकों के योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का एक अवसर है। सुख, शांति और समृद्धि का संदेश देती बैसाखी की सभी देशवासियों को अनंत शुभकामनाएं। वहीं उन्होंने एक अन्य ट्वीट में जलियांवाला बाग में आज के दिन शहीद हुए लोगों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जलियांवाला बाग में आज के दिन शहीद हुए लोगों को भावपूर्ण नमन एवं श्रद्धांजलि। मां भारती के अमर सपूतों का बलिदान हम सभी भारतीयों के लिए अविस्मरणीय है और उनका साहस युगों युगों तक हम सभी को प्रेरित करता रहेगा।  उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया कि किसानों की फसलें पक कर तैयार हैं। किसान उन्हें काट रहे हैं, प्रकृति एक नई ऊर्जा फैला रही हैं, अनेकता में एकता यही तो भारत है। उन्होंने कहा कि आस्था, उल्लास और खुशहाली से सराबोर किसानों व सभी देशवासियों को अनूठे पर्व बैसाखी की हार्दिक बधाई व मंगल कामनाएं। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि स्मृति दिवस जलियांवाला बाग हत्या कांड पर शहीद हुए सभी क्रांतिकारियों को विनम्र श्रद्धांजलि। 

🕔tanveer ahmad

13-04-2020-
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी देशवासियों को बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोमवार को ट्वीट किया कि सुख, समृद्धि व उत्साह से पूरित महापर्व बैसाखी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article