Back to homepage

Latest News

तहसील सोहावल जिला अयोध्या के  अयोध्या- लखनऊ नेशनल हाइवे की सर्विस लेन स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाता हुआ

तहसील सोहावल जिला अयोध्या के  अयोध्या- लखनऊ नेशनल हाइवे की सर्विस लेन स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाता हुआ993

👤06-05-2020-
अयोध्या। जहां एक तरफ प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी  स्वच्छता अभियान चलाते है रोड पर खुद झाड़ू लगाकर लोगो से स्वच्छता की अपील करते है वही जिला अयोध्या के तहसील सोहावल के रौनाही थाने के पास ग्राम शेखपुर जाफर सईदा का पुरवा से लगे नेशनल अयोध्या-लखनऊ हाइवे की सर्विस लेन पर लगभग 500 मी0 तक बारोमाह जल-भराव की स्थिति बनी रहती है जो अनेको प्रकार की बीमारियों को दावत दे रहा है इसी रोड से उपजिलाधिकारी व उपखंड अधिकारी व कई विधायक व मंत्री निकलते है जिन्हें किसी तरह का कोई फर्क नही पड़ता की प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने स्वच्छता के लिए क्या निर्देश दिए यहीं केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के निर्देशों की उपखंड अधिकारी व उपजिलाधिकारी धज्जियां उड़ा रहे है उनके कार्य क्षेत्र में जिस रोड से उनका व उनके यहाँ कार्यरत कर्मचारियों का आवागमन लगा रहता है उसके बावजूद कोई ध्यान नही । यहाँ पर जलभराव के कारण कई प्रकार की बीमारियां भी फैल रही है लोगो को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है स्थानियो लोगो ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर कर दिया है ।

🕔(मो फहीम/संवाददाता)

06-05-2020-
अयोध्या। जहां एक तरफ प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी  स्वच्छता अभियान चलाते है रोड पर खुद झाड़ू लगाकर लोगो से स्वच्छता की अपील करते है वही जिला अयोध्या के तहसील सोहावल के रौनाही...

Read Full Article
मुख्यमंत्री योगी ने बुद्ध पूर्णिमा पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं

मुख्यमंत्री योगी ने बुद्ध पूर्णिमा पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं171

👤06-05-2020-
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा बुद्ध का अहिंसा, करुणा और मैत्री का संदेश सम्पूर्ण मानवता के लिए अमूल्य निधि है। उन्होंने चित्त की शांति तथा हृदय में करुणा की शिक्षा दी। 
वर्तमान समय में महात्मा बुद्ध के बताये मार्ग पर चलकर विश्व में शांति एवं सद्भाव का वातावरण सृजित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि महात्मा बुद्ध का संदेश मानव मात्र के लिए हमेशा प्रासंगिक बना रहेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा बुद्ध की शिक्षा हम सभी को जीवन में धर्म का आचरण करने, नैतिक मूल्यों और अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित करती है। महात्मा बुद्ध ने विश्व कल्याण के लिए मैत्री भावना तथा बिना किसी भेदभाव के संगठित रहने पर बल दिया। साथ ही, अतीत या भविष्य का चिंतन न करके वर्तमान का सदुपयोग करने की शिक्षा दी।
उन्होंने सभी धर्मप्राण जनता से अपील की कि कोरोना के संक्रमण के दृष्टिगत सभी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान हम घर पर रह कर ही करें और लाॅकडाउन तथा शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का पूर्ण पालन करें, तो भारत के कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान को एक नई गति मिलेगी।
🕔tanveer ahmad

06-05-2020-
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा बुद्ध...

Read Full Article
'फेसबुक मैसेंजर चैट बोट' लांच, कोरोना से जुड़ी जानकारियां, इमरजेंसी नम्बर उपलब्ध

'फेसबुक मैसेंजर चैट बोट' लांच, कोरोना से जुड़ी जानकारियां, इमरजेंसी नम्बर उपलब्ध946

👤06-05-2020-
लखनऊ। उ.प्र. कोविड केयर एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के ऑफिसियल फेसबुक पेज पर \'फेसबुक मैसेंजर चैट बोट\' बुधवार को लांच किया गया। इसके माध्यम से सभी फेसबुक यूजर्स कोरोना वायरस से जुड़ी सभी जानकारियां, जिलों में राहत के लिए तैनात नोडल अधिकारियों के नंबर व जिलों के इमरजेंसी नंबर प्राप्त कर सकेंगे। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि कोरोना  के संक्रमण से जनता के बचाव और सभी आवश्यक जानकारियों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कोविड केयर फेसबुक पेज बनाया गया है। समस्त सूचनाएं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय के फेसबुक पेज लिंक
https://www.facebook.com/cmouttarpradesh एवं उत्तर प्रदेश कोविड केयर के फेसबुक पेज लिंक https://www.facebook.com/InfoDeptUP पर उपलब्ध है। इस ऑटोमैटिक चैट बोट से सभी फेसबुक यूजर्स उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से जुड़ी सभी जानकारियां तत्काल प्राप्त कर सकते हैं। चैट बोट के माध्यम से सभी जिलों में राहत के लिए तैनात नोडल अधिकारियों के नम्बर तथा जिलों के इमरजेंसी नम्बर भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक करने तथा प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के उपायों की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा ‘आरोग्य सेतु’ एप लॉन्च किया गया। इसी क्रम में प्रदेश सरकार ने ‘आयुष कवच कोविड’ एप लॉन्च किया गया है। इस एप में रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के उपाय बताए गए हैं। आयुर्वेद तथा योग को अपनाकर बीमारी से बचाव के नुस्खे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हर व्यक्ति ‘आरोग्य सेतु’ तथा ‘आयुष कवच कोविड’ मोबाइल एप डाउनलोड कर अपने को सुरक्षित रखे, इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

🕔tanveer ahmad

06-05-2020-
लखनऊ। उ.प्र. कोविड केयर एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के ऑफिसियल फेसबुक पेज पर \'फेसबुक मैसेंजर चैट बोट\' बुधवार को लांच किया गया। इसके माध्यम से सभी फेसबुक यूजर्स कोरोना वायरस...

Read Full Article
योगी सरकार ने लाॅकडाउन में करीब 17 लाख श्रमिकों को दिया रोजगार

योगी सरकार ने लाॅकडाउन में करीब 17 लाख श्रमिकों को दिया रोजगार295

👤06-05-2020-
लखनऊ  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लाॅकडाउन में सूबे के 16.77 लाख मनरेगा श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करा रही है। यह रोजगार प्रदेश की कुल 58906 ग्राम पंचायतों में से 38908 में दिया जा रहा है। \r\n \r\nराज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यहां बताया कि वर्तमान विषम परिस्थिति में मनरेगा श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने में उत्तर प्रदेश देश में दूसरे स्थान पर है। प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत मनरेगा योजना गांव में निवास कर रहे एवं बाहर से आये प्रवासी श्रमिकों के जीविकोपर्जन हेतु अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। \r\n \r\nप्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में जोखिम क्षेत्र (कंटेन्मेंट जोन) से बाहर 54 जनपदों के 44478 ग्राम पंचायतों में से 34771 ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है। जोखिम क्षेत्र से अच्छादित 21 जनपदों के 14428 ग्राम पंचायतों में हाट स्पाॅट से बाहर 4137 ग्राम पंचायतों मे भी कार्य संचालित किया जा रहा है। इस प्रकार प्रदेश की कुल 58906 ग्राम पंचायतों में से 38908 में 16.77 लाख श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। \r\n \r\nउन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 1.69 लाख श्रमिक व्यक्तिगत लाभार्थीपरक कार्यो पर तथा 15.08 लाख श्रमिक सामुदायिक कार्यो पर कार्य कर रहे हैं। बुन्देलखण्ड के 05 जनपदों, हमीरपुर, चित्रकूट, ललितपुर, महोबा एवं बांदा के द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत अच्छी प्रगति की जा रही है। राज्य में इस समय कुल 103163 कार्य चल रहे हैं, जिसमें व्यक्तिगत लाभार्थीपरक 56174 कार्य तथा सामुदायिक कार्य 46989 चल रहे हैं। इनमें जल संरक्षण सें संबधित 8482 कार्य, परंपरागत जल निकायों एवं जीर्णोद्धार सें संबधित 1741 कार्य, बाढ नियंत्रण के 5173, भूमि समतलीकरण के 18017, सूक्ष्म सिचांई के 3502, सम्पर्क मार्ग-4327, वृक्षारोपण हेतु अग्रिम मृदा कार्य-1790 एवं ग्रामीण अवस्थापना के 819 कार्य शामिल हैं। \r\n \r\nप्रवक्ता ने आगे बताया कि बाहरी प्रदेशों एवं शहरों से वापस आये प्रवासी श्रमिकों के रोजगार की समस्या के दृष्टिगत  अभियान चलाकर कुल 55346 श्रमिक परिवारों को नवीन जाॅबकार्ड उपलब्ध कराया गया है तथा 22922 परिवारों के जाॅबकार्ड का नवीनीकरण किया गया। इसी तरह 22331 श्रमिकों के नाम पूर्व में निर्गत जाॅब कार्ड से जोड़ा गया है। इसके साथ ही जिन परिवारों द्वारा जाबकार्ड की मांग की जा रही है, उन्हे जाबकार्ड उपलब्ध करानें की निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। \r\n \r\nराज्य स्तर से कार्यस्थल पर शारीरिक दूरी का प्रोटोकाल, हाथ धोने हेतु साबुन एवं पानी की व्यवस्था तथा होम मेड मास्क अथवा गमछा की व्यवस्था अनिवार्य किया गया है। \r\n \r\nइसके अलावा राज्य सरकार द्वारा मनरेगा के 27 लाख श्रमिकों को वित्तीय वर्ष 2019-20 का बकाया मजदूरी भुगतान 611.00 करोड़ रुपये  राज्य निधि से किया गया है। साथ ही वर्तमान वित्तीय वर्ष में 21 अप्रैल  से कार्य प्रारम्भ करने के फलस्वरुप 48.94 करोड रुपये श्रमिकों के मजदूरी भुगतान हेतुु बैंकांे को प्रेषित करा दिए गए हैं। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2019-20 में सामग्री एवं कुशल व अर्द्धकुशल की देयता का 1067 करोड़ रुपये का भुगतान दिनांक 29 मार्च एवं एक मई को किया गया। इसी प्रकार तकनीकी सहायकों के आगामी माह के मानदेय भुगतान हेतु 10.56 करोड रुपये आरक्षित किया गया है। \r\n \r\nप्रवक्ता ने बताया कि मनरेगा योजनान्तर्गत कार्यरत संविदा कार्मिकों के मानदेय भुगतान की समस्या के निराकरण हेतु राज्य स्तर पर पृथक प्रशासनिक निधि का खाता खोला गया है, जिससें विगत 03 वर्षों के बकाया मानदेय एवं वर्तमान माह के मानदेय के भुगतान हेतु 240 करोड रुपये की धनराशि आरक्षित की गयी है। \r\n \r\nउन्होंने बताया कि मनरेगा श्रमिकों के रोजगार व जाॅबकार्ड एवं उनकी मांग के अनुसार कार्य उपलब्ध कराने तथा मनरेगा की अन्य समस्याओं के समाधान हेतु प्रत्येक जनपद में मनरेगा कन्ट्रोम रूम की स्थापना किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। 60 जनपदों में कंट्रोल रुम संचालित किए जा रहें हैं। मनरेगा मजदूरोें की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रदेश के मनरेगा प्रकोष्ठ, लखनऊ में भी टोल फ्री हेल्पलाइन नं0 18001805999 को संचालित किया जा रहा है। यह नंबर सप्ताह के 06 कार्य दिवसों (सोमवार से शनिवार) को सुबह 10ः00 बजे से सायं 6ः00 बजें तक संचालित रहता है। 
🕔tanveer ahmad

06-05-2020-
लखनऊ  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लाॅकडाउन में सूबे के 16.77 लाख मनरेगा श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करा रही है। यह रोजगार प्रदेश की कुल 58906 ग्राम पंचायतों में से 38908 में दिया जा...

Read Full Article
कोरोना को लेकर भाजपा ने शुरु किया पार्टी के बूथ अध्यक्षों से संवाद का अभियान

कोरोना को लेकर भाजपा ने शुरु किया पार्टी के बूथ अध्यक्षों से संवाद का अभियान612

👤06-05-2020-
 लखनऊ।    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार से अपनी प्राथमिक इकाई बूथ के अध्यक्षों से संवाद का अभियान शुरू किया है। कोरोना संक्रमण के कारण आयी वैश्विक आपदा के बीच पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सेवा कार्यों के साथ-साथ बूथ अध्यक्षों के साथ सीधा संवाद और उनकी कुशलक्षेम जानने के लिए आज से शुरू हुआ यह अभियान 14 मई तक चलेगा। 

प्रदेश में लगभग एक लाख 45 हजार बूथों पर प्राथमिक इकाइयों का गठन भाजपा द्वारा किया जा चुका है। संवाद के अभियान के तहत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने आज प्रदेश के अलग-अलग जिलांे के बूथ अध्यक्षों से ब्रिज काल के माध्यम से संवाद स्थापित किया।
स्वतंत्र देव ने आज झाँसी महानगर के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। उन्होंने पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सेवा अभियान में बूथ स्तरीय कार्यकताओं की भूमिका व योगदान की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता कोरोना संक्रमण काल मे मानवता की सेवा को अपना धर्म व कर्तव्य मानकर सेवा कार्य कर रहे है। 
संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यदि किसी बूथ के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में प्रवासी लोग आए हैं, तो योजनापूर्वक उनकी व्यवस्था में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने बूथ अध्यक्षों से कहा कि वे खुद व अपनी बूथ समिति के सभी सदस्यों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हर जरूरी उपायों और सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करने के लिए प्रेरित करें और अपने-अपने क्षेत्रांे में गरीबांे और जरूरतमंद लोगों की सहायता करें। उन्होंने कहा आमलोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मास्क का अनिवार्य प्रयोग, शारीरिक दूरी का पालन व अरोग्य सेतु एप्प को मोबाइल पर इंस्टाॅल करने के लिए भी प्रेरित करना चाहिए।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने लखनऊ महानगर के बूथ अध्यक्षों के साथ संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार व प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार कोरोना संक्रमण से आम जन को बचाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। केंद्र व राज्य सरकार गरीबांे और जरूरतमंदो की सहायता व उनको राहत पहँुचाने के लिए कई योजनाएं चला रही है। 
श्री बंसल ने कहा कि बूथ अध्यक्ष अपने अपने क्षेत्रों में हर जरूरतमंद व पात्र व्यक्ति को सरकारी सहायता मिल सके इसके लिए स्थानीय स्तर पर शासन प्रशासन से समन्वय करते हुए तत्परतापूर्वक जरूरतमंदों की मदद करें। उन्होंने बूथ पर चलाये गए सेवा कार्यों की जानकारी लेते हुए कहा कि आगे भी सेवा कार्यों को जारी रखते हुए इस बात का ध्यान रखना है कि शारीरिक दूरी बनी रहे, सभी लोग मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करंे। 
आज से शुरू हुए बूथ अध्यक्ष से संवाद के अभियान में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों सहित सभी क्षेत्रों के क्षेत्रीय अध्यक्षों व संगठन मंत्रियों ने बूथ अध्यक्षो से संवाद किया।  
🕔tanveer ahmad

06-05-2020-
 लखनऊ।    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार से अपनी प्राथमिक इकाई बूथ के अध्यक्षों से संवाद का अभियान शुरू किया है। कोरोना संक्रमण के कारण आयी वैश्विक आपदा के बीच...

Read Full Article
उप्र कतिपय श्रम विधियों से अस्थायी छूट अध्यादेश, 2020 को मंजूरी

उप्र कतिपय श्रम विधियों से अस्थायी छूट अध्यादेश, 2020 को मंजूरी 268

👤06-05-2020-
लखनऊ। श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने उत्तर प्रदेश कतिपय श्रम विधियों से अस्थायी छूट अध्यादेश, 2020 को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी है। 

वर्तमान में कोरोना महामारी के प्रकोप ने प्रदेश में औद्योगिक व आर्थिक गतिविधियों को बुरी तरह से प्रभावित किया है। इसके कारण श्रमिकों के हितों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। 
उन्होंने बताया कि नये औद्योगिक निवेश, नये औद्योगिक प्रतिष्ठान व कारखाने स्थापित करने एवं पूर्व से स्थापित पुराने औद्योगिक प्रतिष्ठानों व कारखानों आदि के लिये प्रदेश में लागू श्रम विधियों से कुछ अवधि के लिए अस्थायी रूप से उन्हें छूट प्रदान करनी होगी। आगामी तीन वर्ष की अवधि के लिए उप्र में वर्तमान में लागू श्रम अधिनियमों में अस्थायी छूट प्रदान किया जाना आवश्यक हो गया है। इसलिए ‘उत्तर प्रदेश कतिपय श्रम विधियों से अस्थायी छूट अध्यादेश, 2020’ लाया गया है।
इस अध्यादेश में सभी कारखानों व विनिर्माण अधिष्ठानों को उत्तर प्रदेश में लागू श्रम अधिनियमों से तीन वर्ष की छूट प्रदान किये जाने का प्रावधान है। लेकिन, यह छूट कुछ शर्तों के अधीन है। जैसे बंधुआ श्रम प्रथा (उत्सादन) अधिनियम 1976, कर्मचारी प्रतिकर अधिनियम, 1923, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार (नियोजन व सेवा शर्तें विनियमन) अधिनियम, 1996 के प्राविधान लागू रहेंगे। बच्चों और महिलाओं के नियोजन से सम्बन्धित श्रम अधिनियम के प्रावधान भी लागू रहेंगे। वेतन संदाय अधिनियम, 1936 की धारा 5 के अन्तर्गत विहित समय सीमा के अन्तर्गत वेतन भुगतान का प्रावधान भी लागू रहेगा।
🕔tanveer ahmad

06-05-2020-
लखनऊ। श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने उत्तर प्रदेश कतिपय श्रम विधियों से अस्थायी छूट अध्यादेश, 2020 को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी है। 

वर्तमान...

Read Full Article
देश की कोरोना की जंग पर भारी है लखनऊ नगर निगम का बाबू

देश की कोरोना की जंग पर भारी है लखनऊ नगर निगम का बाबू490

👤05-05-2020-
लखनऊ  इस कोरोना के संक्रमण काल में नगर निगम के लिए सबसे जरूरी क्या है? आप कहेंगे कि सबसे जरूरी है कोरोना से लड़ाई लेकिन यह जानकार आश्चर्य में पड़ जाएंगे कि इस समय नगर निगम की प्राथमिकता लग रही है एक रसूखदार बाबू का सेवा विस्तार. यह हम नहीं कह रहे बल्कि लेखाकार सत्येन्द्र कुमार सिंह को सेवाविस्तार दिलाने के लिए लखनऊ नगर निगम से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक हो रही लिखा-पढ़ी कह रही है. सत्येंद्र कुमार सिंह जो मूलतः लेखाकार हैं लेकिन बरसों से लखनऊ नगर निगम में बजट सील का काम देख रहे हैं, जो एक मलाईदार जगह मानी जाती है. इनकी सेवानिवृत्ति इसी माह 31 मई को होनी है. इसके लिए बाकायदा शासन की ओर एक पत्र भी नगर आयुक्त को भेजा गया है. जिसमे सत्येंद्र कुमार सिंह के सेवाविस्तार के लिए यथोचित कार्यवाही के लिए लिखा गया है. इस पत्र में सुसंगत नियमों और शासनादेशों के अधीन कार्यवाही करने को कहा गया है. इस पत्र की जानकारी होने पर ही नगर निगम में इसको लेकर चर्चा शुरू हो गयी है. इसकी वजह ये है बरसों से नगर निगम में कई नगर आयुक्त आये और चले गए लेकिन सत्येंद्र सिंह की हैसियत में कोई कमी नहीं आयी. नगर निगम के एक अफसर नाम न छापने की शर्त पर बताते हैं कि सत्येंद्र सिंह का जितना रसूख है, उतना ही विवादों से नाता रहा है. लेकिन कोई भी नगर आयुक्त इस बाबू की राजनीतिक पहुँच के चलते उसकी विभागीय ताकत में कटौती करने में नाकाम रहा. इस बाबू ने अनुचित ढंग से नगर निगम से कई विभागीय लाभ भी लिये. 58 साल की उम्र में सेवानिवृत्ति में होने वाले लाभ का फायदा भी उठाया और 58 साल में सेवानिवृत्ति भी नहीं ली और अपनी 60 साल की न केवल नौकरी की बल्कि सेवाविस्तार का भी प्रयास हो रहा है. कायदे से उन लिए गए फायदों की रिकवरी होनी चाहिए, साथ ही कार्रवाई भी. लेकिन कार्रवाई तो दूर की बात है, उलटे सेवाविस्तार की प्रक्रिया चल रही हैं. हनक ऐसी है कि जो नगर निगम लखनऊ में अब तक शहीद भगत सिंह के एक विशाल प्रतिमा तक नहीं लगा पाया है, उसने गोमतीनगर के पॉश इलाके विराम खंड 3 में इस बाबू के पिता के नाम पर एक मार्ग का नामकरण कर दिया, जहां इनका खुद आवास है. जबकि इनके पिता न तो लखनऊ के निवासी थे और न ही उनका सामाजिक जीवन में कोई योगदान है. इसको लेकर विवाद भी हुआ लेकिन रसूख के आगे पूरा नगर निगम नतमस्तक हो गया. यहाँ के जानकारों का कहना है कि बिना विभागीय अनुमोदन के सेवाविस्तार की प्रक्रिया कर्मचारी आचरण नियमावली के विरुद्ध है. इसके अलावा कोरोना के चलते सरकार सभी गैरजरूरी खर्चों में कटौती कर रही है. यहाँ तक के कर्मचारियों के तमाम वैतनिक लाभों को भी या तो टाल दिया गया है या फिर निरस्त कर दिया गया. ऐसे समय इस कर्मचारी की ऐसी कौन सी विशेषज्ञता है कि जिसकी वजह से कोरोना के संकटकाल में भी प्राथमिकता के आधार पर सेवाविस्तार दिया जा रहा है. कोरोना की इस लड़ाई में भी इनका कोई योगदान नहीं है. बल्कि कोरोना के सामान्य नियमों में अगर कोई विशेष परिस्थिति न हो तो 55 साल से ज़्यादा आयु के व्यक्ति से काम लेने से बचा जाता है है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि फिर ऐसे कौन से हित हैं कि सेवाविस्तार के पुरजोर प्रयास हो रहे हैं.
🕔 आशीष अवस्थी

05-05-2020-
लखनऊ  इस कोरोना के संक्रमण काल में नगर निगम के लिए सबसे जरूरी क्या है? आप कहेंगे कि सबसे जरूरी है कोरोना से लड़ाई लेकिन यह जानकार आश्चर्य में पड़ जाएंगे कि इस समय नगर निगम...

Read Full Article
दिल्ली हिंसा में पुलिस की साम्प्रदायिक भूमिका उजागर करने के कारण ज़फरुल इस्लाम खान पर पुलिस ने किया फ़र्ज़ी मुकदमा

दिल्ली हिंसा में पुलिस की साम्प्रदायिक भूमिका उजागर करने के कारण ज़फरुल इस्लाम खान पर पुलिस ने किया फ़र्ज़ी मुकदमा184

👤05-05-2020-
लखनऊ,। दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष और प्रख्यात विद्वान ज़फरुल इस्लाम खान के ख़िलाफ़ दिल्ली पुलिस द्वारा कथित आपत्तिजनक ट्वीट पर मुक़दमा क़ायम किये जाने की उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस ने निंदा की है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने जारी बयान में कहा है कि श्री ज़फरुल इस्लाम खान को केंद्र सरकार नियंत्रित दिल्ली पुलिस हाल में दिल्ली में हुए मुस्लिम विरोधी जनसंहार में पुलिस की भूमिका उजागर करने के कारण प्रताड़ित कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस कथित ट्वीट को दिल्ली पुलिस ने विवादित और देश की छवि ख़राब करने वाला बताया है वो तथ्यहीन है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री और उनके मातृ संगठन आरएसएस की अल्पसंख्यक विरोधी फ़ासिस्ट विचारधारा के कारण भारत की छवि ख़राब हुई है। यहां तक कि कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों तक ने मोदी को ट्वीटर पर फॉलो करना बंद कर दिया है, पूरी दुनिया में भारत सरकार की साम्प्रदायिक नीतियों के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन हुए हैं जिनमें भारतीय मूल के अप्रवासियों ने सबसे ज़्यादा भागीदारी की है। जिससे भारत और भारतीय लोगों की 70 साल में निर्मित धर्मनिरपेक्ष छवि ख़राब हुई है। जिसके लिए प्रधानमंत्री जी को शर्मिंदा होकर देश से माफ़ी मांगनी चाहिए थी। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि एक तरफ मोदी सरकार खाड़ी के मुस्लिम देशों में सोशल मीडिया पर मुसलमानों के ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाने वाले भारतीयों को नसीहत दे रही है कि ऐसा करना भारतीय मूल्यों के ख़िलाफ़ है लेकिन देश के अंदर ऐसे पोस्ट्स पर सवाल उठाने वाले ज़फरुल इस्लाम खान जैसे लोगों पर फर्जी मुक़दमे लादे जा रहे हैं। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि किसी भी देश के अंदर अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न उस देश का आंतरिक मामला नहीं बल्कि पूरी इंसानियत का सवाल है। ठीक जैसे जर्मनी में यहूदियों का जनसंहार जर्मनी का आंतरिक मामला नहीं बल्कि पूरी दुनिया का सवाल था। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा मुस्लिम राजनेताओं, पूर्व मुस्लिम मुख्यमंत्रियों, छात्र नेताओं, बुद्धिजियों को एक-एक कर जेल में डालने की कार्यवाई एक सुनियोजित रणनीति का हिस्सा है। इसका मकसद मुसलमानों को हर क्षेत्र में नेतृत्वविहीन उनका मनोबल तोड़ना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा और संघ के इस देश विरोधी योजना को कभी पूरा नहीं होने देगी।

🕔tanveer ahmad

05-05-2020-
लखनऊ,। दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष और प्रख्यात विद्वान ज़फरुल इस्लाम खान के ख़िलाफ़ दिल्ली पुलिस द्वारा कथित आपत्तिजनक ट्वीट पर मुक़दमा क़ायम किये जाने की उत्तर प्रदेश...

Read Full Article
तहसील सोहावल जिला अयोध्या के  अयोध्या- लखनऊ नेशनल हाइवे की सर्विस लेन स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाता हुआ

तहसील सोहावल जिला अयोध्या के  अयोध्या- लखनऊ नेशनल हाइवे की सर्विस लेन स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाता हुआ858

👤05-05-2020-
मो फहीम/संवाददाता अयोध्या\r\nअयोध्या। जहां एक तरफ प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी  स्वच्छता अभियान चलाते है रोड पर खुद झाड़ू लगाकर लोगो से स्वच्छता की अपील करते है वही जिला अयोध्या के तहसील सोहावल के रौनाही थाने के पास ग्राम शेखपुर जाफर सईदा का पुरवा से लगे नेशनल अयोध्या-लखनऊ हाइवे की सर्विस लेन पर लगभग 300 मी0 तक बारोमाह जल-भराव की स्थिति बनी रहती है जो अनेको प्रकार की बीमारियों को दावत दे रहा है इसी रोड से उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी व कई विधायक व मंत्री  नेशनल हाइवे ऑथरिटी के अधिकारी निकलते है जिन्हें किसी तरह का कोई फर्क नही पड़ता की प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने स्वच्छता के लिए क्या निर्देश दिए यहीं केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के निर्देशों की खण्ड विकास अधिकारी व उपजिलाधिकारी धज्जियां उड़ा रहे है उनके कार्य क्षेत्र में जिस रोड से उनका व उनके यहाँ कार्यरत कर्मचारियों का आवागमन लगा रहता है उसके बावजूद कोई ध्यान नही । यहाँ पर जलभराव के कारण कई प्रकार की बीमारियां भी फैल रही है लोगो को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है स्थानियो लोगो ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल, खण्ड विकास अधिकारी व उपजिलाधिकारी सोहावल से कई बार किया है पर कोई सुनवाई नही हो रही है।
🕔(मो फहीम/संवाददाता)

05-05-2020-
मो फहीम/संवाददाता अयोध्या\r\nअयोध्या। जहां एक तरफ प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी  स्वच्छता अभियान चलाते है रोड पर खुद झाड़ू लगाकर लोगो से स्वच्छता की अपील करते है वही जिला...

Read Full Article
बच्चों को अस्थमा से बचाना है तो वेजिटेबल ब्वॉय बनाएं न कि बर्गर ब्वॉय : डॉ. सूर्यकांत

बच्चों को अस्थमा से बचाना है तो वेजिटेबल ब्वॉय बनाएं न कि बर्गर ब्वॉय : डॉ. सूर्यकांत160

👤05-05-2020-
लखनऊ। हर वर्ष मई के पहले मंगलवार को विश्व अस्थमा दिवस मनाया जाता है। अतः भारत समेत विश्व के कई अन्य देशों में भी आज मंगलवार को विश्व अस्थमा दिवस मनाया गया। आज के इस अवसर पर सबसे महत्वपूर्ण तथा ऐतिहासिक आयोजन एक राष्ट्रीय अस्थमा वेविनार रहा। इस वेविनार का आयोजन लंग केयर फाउंडेशन संस्था द्वारा किया गया। 
इस वेविनार में किंग जार्ज चिकित्सा विश्व विद्यालय के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष व इंडियन कालेज आफ एलर्जी अस्थमा एण्ड एप्लाईड इम्यूनोलोजी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सूर्यकान्त, जयपुर से डॉ. वीरेन्द्र सिंह, तथा दिल्ली से जीसी खिल्लनानी मुख्य वक्ता थे। 
विश्व में यह पहला अवसर है कि किसी चिकित्सा विषय में हिन्दी भाषा में वेविनार आयोजित किया गया। भारत में यह पहला वेविनार था जो किसी चिकित्सकीय विषय पर रोगियो के लिए आयोजित किया गया। 
डॉ. सूर्यकान्त ने बताया कि हिन्दी भाषा को समझने वाले 100 करोड़ से ऊपर लोग हैं। हालांकि वे सभी हिन्दी को पूरी तरह पढ़, लिख या बोल नहीं सकते। ज्ञात रहे कि डॉ. सूर्यकान्त का हिन्दी भाषा से लगाव बहुत पुराना है, तथा हाल ही में उन्हें केन्द्रीय हिन्दी सेवा संस्थान द्वारा एक राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा भी की गयी है।
डॉ. सूर्यकान्त ने इस वेविनार मे बताया कि जिस प्रकार छुई मुई के पौधे के पत्ती छूने पर वे सिकुड़ जाती है, उसी प्रकार अस्थमा के रोगी की सांस की नलिंया धूल, धुंआ, गर्दा व एलर्जी के तत्वों के सम्पर्के में आने पर सिकुड़ जाती है। जिससे अस्थमा रोगी की सांस फूलने लगती है। भारत में लगभग 3.5 करोड़ लोग अस्थमा से पीड़ित हैं तथा उप्र में भी लगभग 65 लाख लोग अस्थमा से पीड़ित पीड़ित हैं। बच्चों मे अस्थमा खासतौर पर पिछले 20 वर्षों मे काफी बढ़ा है जिसका प्रमुख कारण बढ़ता हुआ प्रदूषण तथा बच्चो की जीवन शैली व खानपान है। 
डॉ. सूर्यकान्त ने विषेष रूप से बताया कि अगर आप अपने बच्चों को अस्थमा से बचाना चाहते हैं तो बच्चों को वेजिटेबल ब्वाय बनाएं न कि बर्गर ब्वाय। उन्होंने बताया कि फास्ट फूड, प्रिजर्वेटिव युक्त खाद्य पदार्थ, कोल्ड ड्रिन्क, आईसक्रीम, अण्डा, मांस, मछली जैसे खाद्य पदार्थ अस्थमा को बढ़ावा देते हैं। जबकि गुनगुने व गरम पेय, ताजा सब्जियां व फल जिनमें की एण्टी आक्सीडेन्ट ज्यादा मात्रा में होते हैं। यह सभी अस्थमा रोगियो के लिये फायदेमन्द होते हैं। 
डॉ. सूर्यकान्त ने बताया कि कोरोना के इस काल मे प्रदूषण कम हुआ है लेकिन इस समय नये नये पराग कण वातावरण मे आ रहे हैं। यह परागकण भी सांस के साथ अस्थमा रोगी की सांस की नलियों में जाते हैं तथा उसमें सूजन व सिकुड़न पैदा करते है। डॉ. सूर्यकान्त ने  बताया कि ऐसे अस्थमा के रोगी जो नियमित इन्हेलर नहीं लेते हैं एवं जिनका अस्थमा नियंत्रण में नहीं है उनको कोरोना का संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है तथा संक्रमण की गम्भीरता एवं कोविड न्यूमोनिया होने का खतरा भी ज्यादा रहता है। अतः कोरोना के इस संक्रमण काल में सभी अस्थमा रोगियों को अपने चिकित्सक के परामर्श से इन्हेलर व अन्य दवायें नियमित रूप से लेनी चाहिए तथा कोरोना बचाव के अन्य तरीके जैसे  अभिवादन के लिए नमस्ते, बार बार हाथ धोना, शारीरिक  दूरी बनाये रखना, फेस मास्क लगाये रखना तथा लॅाकडाउन के नियमों का पालन करते रहना चाहिए। 
इस वेविनार में एम्स दिल्ली के पल्मोनरी मेडिसिन के पूर्व विभागाध्यक्ष डा. खिल्लानी ने इन्हेलर लेने के सही तरीके को समझाया तथा डा वीरेन्द्र सिंह ने अस्थमा क्रन्ट्रोल पर जोर दिया। वेविनार का संचालन लंग केयर फाउन्डेशन के डॉ. अरविन्द कुमार, राजीव खुराना तथा अभिषेक खुराना ने किया। इस वेविनार का भारत के 20 से अधिक राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के अस्थमा रोगियों एवं उनके परिजनों ने भाग लिया तथा अपने प्रश्न भी पूछे।
🕔tanveer ahmad

05-05-2020-
लखनऊ। हर वर्ष मई के पहले मंगलवार को विश्व अस्थमा दिवस मनाया जाता है। अतः भारत समेत विश्व के कई अन्य देशों में भी आज मंगलवार को विश्व अस्थमा दिवस मनाया गया। आज के इस अवसर...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article