Back to homepage

Latest News

हाउस टैक्स देने के लिए एक माह का और समय , नहीं देना पड़ेगा ब्याज

हाउस टैक्स देने के लिए एक माह का और समय , नहीं देना पड़ेगा ब्याज458

👤23-03-2020-
कोरोना संक्रमण को देखते हुए हाउस टैक्स जमा करने के लिए मकान मालिकों को एक माह का और समय मिल सकता है। इससे मार्च के बाद लगाने वाला ब्याज एक महीने तक नहीं लगेगा।नगर विकास विभाग इस पर गंभीरता से विचार कर रहा है। विभागीय मंत्री से अनुमति के बाद इस संबंध में आदेश जारी किए जाने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष समाप्त होने को है, लेकिन अधिकतर निकायों में 60 से 70 फीसदी ही हाउस टैक्स जमा हो पाया है।
नगर विकास विभाग शहरी क्षेत्रों में रहने वालों से हाउस टैक्स वसूली के लिए निकायों को हर वर्ष वित्तीय वर्ष का लक्ष्य निर्धारित करता है। अधिकतर निकाय फरवरी से लेकर मार्च तक इस लक्ष्य को पाने के लिए वसूली अभियान तेज करते हैं। कोरोना संक्रमण के चलते भीड़ लगाने पर प्रतिबंध लगा दिए जाने की वजह से हाउस टैक्स की वसूली प्रभावित हो रही है। नगर स्थानीय निकाय निदेशालय ने निकायों से हाउस टैक्स वसूली के बारे में जानकारी मांगी थी।लक्ष्य के मुताबिक वसूली ना हो पाने का कारण पूछने पर अधिकतर निकायों ने इसकी वजह कोरोना संक्रमण को बताया है। निकायों का कहना है कि लोग डर से मारे कहीं निकल नहीं रहे हैं। इसके चलते वसूली प्रभावित हो रही है। स्थानीय निकाय निदेशालय ने नगर विकास विभाग को पूरी जानकारी दे दी है। सूत्रों का कहना है कि इसके आधार पर ही हाउस टैक्स वसूली के लिए समय सीमा बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। शासन स्तर से इस संबंध में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही इस संबंध में निर्देश जारी करने की तैयारी है।
🕔tanveer ahmad

23-03-2020-
कोरोना संक्रमण को देखते हुए हाउस टैक्स जमा करने के लिए मकान मालिकों को एक माह का और समय मिल सकता है। इससे मार्च के बाद लगाने वाला ब्याज एक महीने तक नहीं लगेगा।नगर विकास...

Read Full Article
लखनऊ घंटाघर पर प्रदर्शन खत्म, पुलिस ने महिलाओं को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाया

लखनऊ घंटाघर पर प्रदर्शन खत्म, पुलिस ने महिलाओं को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाया 892

👤23-03-2020-
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते घंटाघर पर सीएए के विरोध में 66 दिनों से चल रहा महिलाओं का प्रदर्शन सोमवार सुबह खत्म हो गया। वहीं पुलिस ने महिलाओं को सुरक्षित उनके घर तक पहुचाया। महिलाओं का कहना है कि हालात सही होने पर वह दुबारा प्रदर्शन करेंगी। इससे पहले हिन्दुस्तान के माध्यम से प्रदर्शन में शामिल रही महिलाओं ने इसे खत्म करने की अपील की थी।घंटाघर सुबह 7 बजे अचानक महिलाओ ने प्रदर्शन को खत्म कर दिया। प्रदर्शन खत्म करने की पुलिस की कोशिश भले ही कामयाब न हुई हो लेकिन उलमा और अन्य लोगों की अपील के बाद महिलाएं अपने घर लौट गई। महिलाओं की ओर से पुलिस कमिश्नर को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि कोरोना वायरस के चलते वह अपना प्रदर्शन खत्म कर रही है। सरकार जब हालात के बेहतर हो जाने का एलान करेगी। उसके बाद महिलाएं  दोबारा सीएए, एनआरसी के विरोध में घंटाघर पर प्रदर्शन करेंगी। वही, देर शाम आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ मौलाना कल्बे सादिक ने भी प्रदर्शन खत्म करने की अपील की थी। इसके अलावा टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना फजलुल रहमान भी देर रात महिलाओं से मिलने गए थे और उनको कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया था।हम अपने दुप्पट्टे व बैनर छोड़ कर जा रहे
महिलाओं ने कहा कि हम अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के चलते यहां से हट रहे है, लेकिन सांकेतिक तौर पर अपने दुप्पटे और बैनर को यही छोड़ कर जा रहे है। महिलाओं ने पुलिस कमिशनर से अपील की है के वह महिलाओं की इन चीज़ों को यहां से न हटाये।
🕔tanveer ahmad

23-03-2020-
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते घंटाघर पर सीएए के विरोध में 66 दिनों से चल रहा महिलाओं का प्रदर्शन सोमवार सुबह खत्म हो गया। वहीं पुलिस ने महिलाओं को सुरक्षित उनके घर तक पहुचाया।...

Read Full Article
16 जिलों में लॉकडाउन, जानिए किन चीजों पर रहेगी पाबंदी और किन पर नहीं

16 जिलों में लॉकडाउन, जानिए किन चीजों पर रहेगी पाबंदी और किन पर नहीं590

👤23-03-2020-
कोरोना वायरस के बढ़त कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 16 जिलों में लॉकडाउन घोषित कर दिया है। प्रदेश सरकार के निर्देश के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य व खाद्य सामग्री से जुड़ी सेवाएं, समाचार पत्र आदि खुले रहेंगे। उन्हें लॉकडाउन से छूट रहेगी।इन पर रहेगी पाबंदीसभी नागरिक आपातकालीन स्थिति को छोड़कर अपने घरों में बंद रहेंगे।सार्वजनिक परिवहन आपातकालीन व जरूरी सेवाओं को छोड़कर पूरी तरह बंद रहेगा।सभी वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, दुकानें, शैक्षणिक संस्थान, निजी प्रतिष्ठान, रेस्टोरेंट, होटल आदि बंद रहेंगे।विदेश से आने वाले नागरिकों की निगरानी की जाएगी। उन्हें होम कोरनटाइन में रखना होगा।सोशल डिस्टेंसिंग गाइड लाइन का करें पालन।टैक्सी, आटो-रिक्शा के संचालन समेत किसी भी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं की अनुमति नहीं दी जाएगी।सभी दुकानें, ‌वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, कार्यालय व कारखाने, कार्यशालाएं व गोदाम बंद रहेंगे।सार्वजनिक स्थल पर पांच से ज्यादा लोग जुटने पर धारा-144 के तहत कार्रवाई की जाएगी।इन सेवाओं को रहेगी छूटदवा की दुकानें, किराने का सामान, होमडिलीवरी का ई-कामर्स।दैनिक वस्तुओं की आपूर्ति।स्वास्थ्य सेवाएं।समाचार पत्र एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया।अस्पताल, हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, टर्मिनलों, खाद्य एवं आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले मालवाहक के सभी प्रकार के परिवहन पर छूट होगी।बिजली पानी से संबंधित कार्यालय एवं बिलिंग सेंटर।अग्नि नागरिक सुरक्षा और आपातकालीन सेवाएं।ताजे फल एवं सब्जियों की आपूर्ति एवं पेय पदार्थों की आपूर्ति।पशुओं के लिए चारे की आपूर्ति खुली रहेंगी।खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी इकाइयां खुली रहेंगी।पेट्रोल पंप व सीएनजी पंप खुलें रहेंगे।दूध एवं डेयरी प्लांट, स्वास्थ्य उपकरण से जुड़ी निर्माण इकाइयां।बैंक एवं एटीएम, बीमा कंपनियां, दूरसंचार सेवा प्रदाता एवं अन्य संचार सेवाएं।पोस्ट आफिस, गेहूं व चावल से जुड़ा आवागमन पर।आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं से जुड़ी सेवाएं व संबंधित कार्य।
🕔tanveer ahmad

23-03-2020-
कोरोना वायरस के बढ़त कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 16 जिलों में लॉकडाउन घोषित कर दिया है। प्रदेश सरकार के निर्देश के मुताबिक लॉकडाउन...

Read Full Article
लखनऊ लॉकडाउन : सड़कों पर दूर-दूर तक पसरा सन्नाटा, हर जगह दिख रही पुलिस 

लखनऊ लॉकडाउन : सड़कों पर दूर-दूर तक पसरा सन्नाटा, हर जगह दिख रही पुलिस 522

👤23-03-2020-
जनता कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन का भी राजधानी लखनऊ में पूरा असर दिख रहा। सोमवार सुबह चप्पे चप्पे पर पुलिस मुस्तैद दिखी। सड़कों पर दूर-दूर तक सन्नाटा पसरा रहा। दुकानें बंद हैं। कोरोना के बचाव के लिए लोगों ने अपने आप को घरों में कैद कर लिया है। मार्निंग वाक के लिए भी कुछ ही लोग निकले।रविवार को जनता कर्फ्यू लखनऊ में पूरी तरह सफल रहा। शाम होते-होते लखनऊ को लाकडाउन करने की घोषणा हो गई जो कि पूरी तरह से प्रभावी दिख रही है। हजरतगंज, गोमतीनगर, विकासनगर, चारबाग, आलमबाग, पुराना लखनऊ, जानकीपुरम और आशियाना समेत हर जगह पर सड़कें सूनी हैं। लोग घरों में कैद हैं। सुबह पार्क भी खाली दिखे। कुछ जगह गलियों में कुछ देर के लिए दुकानें खुलीं जो बाद में बंद कर दी गईं। वहीं पुलिस प्रशासन के आला अफसर सुबह से ही भ्रमण पर रहे। दूसरी तरफ नगर निगम के हजारों कर्मचारी शहर को विसंक्रमित करने में जुटे थे। रसायनों ने सड़कों, बस अड्डों, मेट्रो स्टेशनों से लेकर सार्वजनिक स्थानों पर छिड़काव किया गया।ज़रूरी समान की दुकानें खुलीं
टिकैत राय तालाब इलाके में सड़कों पर तेजी से वाहन दौड़ते नज़र आ रहे हैं। लवकुश मार्ग पर दूध की मंडी पहले की तरह लगी हुई है। यहां पर 20 से 25 दूधिये एक साथ एकत्रित हैं। एक तरफ पुलिस प्रशासन छोटी छोटी घरेलू सामान और पान की दुकानें बंद कराते नज़र आ रहे हैं वहीं कॉलोनियों और गलियों में ज़रूरी समान की दुकानें लोगों ने खोल रखी हैं। दवाखाने और जनरल स्टोर के साथ खाने पीने की दुकानें भी खुली हैं। वहीं  त्रिवेणी नगर में जनरल स्टोर खुले हैं। लोग ज़रूरत का सामान ले रहे हैं। सीतापुर मेन रोड पर दुकान नही खुली हैं। यहां पर दो जगह दूध बिक रहा है। इन पर रहेगी पाबंदीसभी नागरिक आपातकालीन स्थिति को छोड़कर अपने घरों में बंद रहेंगे।सार्वजनिक परिवहन आपातकालीन व जरूरी सेवाओं को छोड़कर पूरी तरह बंद रहेगा।सभी वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, दुकानें, शैक्षणिक संस्थान, निजी प्रतिष्ठान, रेस्टोरेंट, होटल आदि बंद रहेंगे।विदेश से आने वाले नागरिकों की निगरानी की जाएगी। उन्हें होम कोरनटाइन में रखना होगा।सोशल डिस्टेंसिंग गाइड लाइन का करें पालन।टैक्सी, आटो-रिक्शा के संचालन समेत किसी भी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं की अनुमति नहीं दी जाएगी।सभी दुकानें, ‌वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, कार्यालय व कारखाने, कार्यशालाएं व गोदाम बंद रहेंगे।सार्वजनिक स्थल पर पांच से ज्यादा लोग जुटने पर धारा-144 के तहत कार्रवाई की जाएगी।इन सेवाओं को रहेगी छूटदवा की दुकानें, किराने का सामान, होमडिलीवरी का ई-कामर्स।दैनिक वस्तुओं की आपूर्ति।स्वास्थ्य सेवाएं।समाचार पत्र एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया।अस्पताल, हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, टर्मिनलों, खाद्य एवं आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले मालवाहक के सभी प्रकार के परिवहन पर छूट होगी।बिजली पानी से संबंधित कार्यालय एवं बिलिंग सेंटर।अग्नि नागरिक सुरक्षा और आपातकालीन सेवाएं।ताजे फल एवं सब्जियों की आपूर्ति एवं पेय पदार्थों की आपूर्ति।पशुओं के लिए चारे की आपूर्ति खुली रहेंगी।खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी इकाइयां खुली रहेंगी।पेट्रोल पंप व सीएनजी पंप खुलें रहेंगे।दूध एवं डेयरी प्लांट, स्वास्थ्य उपकरण से जुड़ी निर्माण इकाइयां।बैंक एवं एटीएम, बीमा कंपनियां, दूरसंचार सेवा प्रदाता एवं अन्य संचार सेवाएं।पोस्ट आफिस, गेहूं व चावल से जुड़ा आवागमन पर।आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं से जुड़ी सेवाएं व संबंधित कार्य।
🕔tanveer ahmad

23-03-2020-
जनता कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन का भी राजधानी लखनऊ में पूरा असर दिख रहा। सोमवार सुबह चप्पे चप्पे पर पुलिस मुस्तैद दिखी। सड़कों पर दूर-दूर तक सन्नाटा पसरा रहा। दुकानें बंद...

Read Full Article
विश्व जल दिवस: तीन अरब लोगों के पास बार-बार हाथ धोने के लिए पानी नहीं

विश्व जल दिवस: तीन अरब लोगों के पास बार-बार हाथ धोने के लिए पानी नहीं887

👤22-03-2020-
दुनिया भर में कोविड-19 बीमारी का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ)  ने लोगों को बार-बार हाथ धोने की सलाह दी है, लेकिन क्लाईमेट ट्रेंड द्वारा जल की उपलब्धता को लेकर शोध में दावा किया गया है कि दुनिया में तीन अरब लोगों के पास बार-बार हाथ धोने के लिए पानी की उपलब्धता नहीं है। यह सब कुछ ऐसे मौके पर हो रहा है, जब 22 मार्च को विश्व जल दिवस है। विश्व जल दिवस 22 मार्च को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विश्व के सभी विकसित देशों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है साथ ही यह जल संरक्षण के महत्व पर भी ध्यान केंद्रित करता है।क्लाईमेट ट्रेंड की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 17 देश अत्यधिक जल संकट का सामना कर रहे हैं। इनमें पहले 12 मध्य-पूर्व तथा अफ्रीका के हैं तथा 13वां नंबर भारत का है। कोविड के संक्रमण का मामला चीन, अमेरिका और यूरोप के बाद अब जल की कमी वाले देशों भारत आदि में भी फैलने लगा है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, एक व्यक्ति को अपनी बुनियादी जरूरतों- पीने, खाना पकाने और स्वच्छता को पूरा करने के लिए प्रत्येक दिन 7.5 से 17  लीटर पानी की आवश्यकता होती है। लेकिन, यह आवश्यकता कोविड-19 से निपटने में आपातकाल में बदल जाएगी, क्योंकि पानी कई सेवाओं और विशेष रूप से स्वास्थ्य देखभाल के लिए आवश्यक है। कोविड ने इस दबाव को बढ़ा दिया है। रिपोर्ट के अनुसार- भारत, ब्राजील, फिलीपींस, दक्षिण अफ्रीका, केन्या आदि देशों की अनौपचारिक बस्तियों में हाथ धोने के लिए और पानी के उपयोग के लिए समुदायों को संघर्ष करना पड़ता है। इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियां और मानवीय संगठन विशेष रूप से शरणार्थियों और आंतरिक विस्थापितों को लेकर चिंतित हैं।
 
रिपोर्ट के अनुसार, तीन अरब लोगों के पास बुनियादी रूप से हाथ धोने के लिए जल की पर्याप्त उपलब्धता नहीं है। दुनिया भर में 2.2 और 4.2 अरब लोग क्रमशः अपने जल और स्वच्छता सेवाओं को हासिल करने के प्रयास में विफल रहे हैं। 2025 तक चुनौती और बढ़ेगी-
शोध के अनुसार, 2025 तक दुनिया की आधी आबादी वॉटर स्ट्रेस (जल तनाव) वाले क्षेत्रों में रहने लगेगी। जबकि 1980 के बाद से पानी की वैश्विक मांग लगभग एक प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से बढ़ रही है, 2050 तक पानी के उपयोग के वर्तमान स्तर से यह 20 से 30 प्रतिशत अधिक है। रिपोर्ट में इस बात पर भी चिंता प्रकट की गई है कि कोयले से बिजली उत्पादन में आज भी बड़े पैमाने पर ताजा पानी की क्षति हो रही है, जबकि सौर एवं पवन ऊर्जा को अपनाने से भारी बचत होती है। 
🕔 एजेंसी

22-03-2020-
दुनिया भर में कोविड-19 बीमारी का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ)  ने लोगों को बार-बार हाथ धोने की सलाह दी है, लेकिन क्लाईमेट ट्रेंड द्वारा...

Read Full Article
दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग में सपोर्ट के लिए घर आए थे कपिल सिब्बल, मैंने घुसने नहीं दिया: रंजन गोगोई

दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग में सपोर्ट के लिए घर आए थे कपिल सिब्बल, मैंने घुसने नहीं दिया: रंजन गोगोई580

👤22-03-2020-
भारत के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई जब से राज्यसभा सांसद बने हैं, तब से ही सुर्खियों में बने हुए हैं। राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ लेने के बाद पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल पर एक बड़ा आरोप लगाया है। एक टीवी चैनल से बातचीत में रंजन गोगोई ने आरोप लगाया कि साल 2018 में जब सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने ऐतिहासिक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, उसके बाद वह तत्कालीन चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव में सुप्रीम कोर्ट का समर्थन मांगने उनके आवास गए थे। हालांकि, उन्होंने दिग्गज वकील कपिल सिब्बल को घर में घुसने नहीं दिया था। टीवी चैनल टाइमस नाऊ से बातचीत में राज्यसभा सदस्य रंजन गोगोई से जब कपिल सिब्बल को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, \'व्यक्तिगत रूप पर मैं कपिल सिब्बल पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा, मगर मुझे नहीं पता कि मैंने सही किया या गलत, मगर मैं यह जरूर बताना चाहूंगा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस (सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन चार जजों की 18 जनवरी, 2018 की प्रेस कॉन्फ्रेंस) के बाद वो मेरे आवास पर आए थे। वह तत्ककालीन पूर्व चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर सुप्रीम कोर्ट का समर्थन मांगने आए थे। मैंने उन्हें अपने घर में आने ही नहीं दिया था। इसके बाद पत्रकार कहती हैं कि यह बड़ा खुलासा है, तो इस पर रंजन गोगोई ने कहा कि मैं उस वक्त चीफ जज नहीं था। मैं सुप्रीम कोर्ट में तीसरे नंबर का जज था और मेरा आवास 10, तीस जनवरी मार्ग। बता दें कि 12 जनवरी 2018 को सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे देश को चौंका दिया था। इस प्रेस क़ॉन्फ्रेंस में शामिल होने वाले जज थे- जस्टिस चेलमेश्वर, जस्टिस मदन लोकुर, जस्टिस कुरियन जोसेफ, जस्टिस रंजन गोगोई। इसके बाद पत्रकार ने पूछा कि कपिल सिब्बल ने आपको क्या कहा, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें घर में घुसने ही नहीं दिया गया। क्या आपको उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर कहा कि वह दीपक मिश्रा के प्रस्ताव पर आपका सपोर्ट मांग रहे हैं? तो इस पर रंजन गोगोई कहते हैं कि उन्हें घर में एंट्री ही नहीं मिली। जब उनसे पत्रकार पूछती हैं, जब उन्होंने कपिल सिब्बल को घर में घुसने ही नहीं दिया और न उनसे बात ही नहीं हो पाई तो उन्हें पता कैसे चला कि वह क्या कहनेआए थे? इस पर पूर्व रंजन गोगोई ने कहा, \'क्योंकि शाम में ही एक फोन आया था और मुझसे कहा गया था कि वह इस मुद्दे पर बात करने के लिए मेरे यहां आएंगे। मैंने फोन करने वाले व्यक्ति से कह दिया था कि उन्हें मेरे घर में किसी तरह एंट्री नहीं दीजिए।\'कपिल सिब्बल ने रंजन गोगोई को लेकर क्या कहा था
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने को लेकर कहा था कि गोगोई न्यायपालिका और खुद की ईमानदारी से समझौता करने के लिए याद किए जाएंगे। कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया था, \'न्यायमूर्ति एच आर खन्ना अपनी ईमानदारी, सरकार के सामने खड़े होने और कानून का शासन बरकरार रखने के लिए याद किए जाते हैं। न्यायमूर्ति गोगोई राज्यसभा जाने की खातिर सरकार के साथ खड़े होने और सरकार एवं खुद की ईमानदारी के साथ समझौता करने के लिए याद किए जाएंगे।\'दरअसल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को गोगोई का नाम राज्यसभा के लिए मनोनीत किया था। गोगोई 17 नवंबर 2019 को उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके सेवानिवृत्त होने से पहले उन्हीं की अध्यक्षता में बनी पीठ ने अयोध्या मामले तथा कुछ अन्य महत्वपूर्ण मामलों में फैसला सुनाया था।
🕔 एजेंसी

22-03-2020-
भारत के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई जब से राज्यसभा सांसद बने हैं, तब से ही सुर्खियों में बने हुए हैं। राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ लेने के बाद पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगी...

Read Full Article
राम मंदिर के भूमि पूजन में संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ होंगे पीएम नरेंद्र मोदी

राम मंदिर के भूमि पूजन में संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ होंगे पीएम नरेंद्र मोदी398

👤22-03-2020-
रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के मुख्य मंदिर के लिए भूमि पूजन 30 अप्रैल को होना तय हो गया है। इस भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत भी अयोध्या आएंगे। इसकी तैयारियां भी सांगठनिक स्तर पर करने का निर्देश दे दिया गया है।  कोरोना वायरस के आतंक ने इन तैयारियों पर फिलहाल विराम लगा दिया है। संगठन के अधिकृत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामजन्मभूमि में भूमि पूजन के बाद प्रधानमंत्री व संघ प्रमुख भागवत के रास्ते अलग-अलग हो जाएंगे। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री यहां जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे और कई योजनाओं की भी घोषणा करेंगे। फिलहाल उनकी जनसभा का स्थान अभी नियत नहीं किया गया है। इसके लिए कई स्थानों को लेकर संगठन स्तर पर मंथन किया जा रहा है। उधर संघ प्रमुख भागवत बड़ी देवकाली के निकट स्थित साकेतपुरी कॉलोनी में नवनिर्मित आरएसएस कार्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी लोकार्पण को देखते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संघ कार्यालय के सामने परिक्रमा मार्ग से बड़ी देवकाली मार्ग के बीच चार करोड़ की लागत से प्रस्तावित सम्पर्क के जीर्णोद्धार को स्वीकृति प्रदान कर दी है।जनता कर्फ्यू के कारण अनुष्ठान की तिथि बढ़ी
रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला  को परिसर में ही निर्माणाधीन अस्थाई मंदिर में स्थानान्तरित करने के लिए शुरू होने वाले अनुष्ठान की तिथि फिर एक दिन बढ़ा दी गई है। अब यह अनुष्ठान 23 मार्च से प्रारम्भ होगा। यह जानकारी रामजन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी। अयोध्या के रामनवमी मेला पर अघोषित प्रतिबंधअयोध्या में आगामी 25 मार्च से शुरू होने वाले चैत्र रामनवमी मेला पर भी कोरोना कोविड 19 के प्रकोप का प्रभाव पड़ा है। जिला प्रशासन ने अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश पर आगामी दो अप्रैल तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। यह जानकारी जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि अयोध्या में सरयू नदी सहित सभी कुण्डों व सरोवरों में सामूहिक स्नान पर भी रोक लगा दी गयी है।अयोध्या जनपद के बार्डर पर रोक कर श्रद्धालुओं को वापस उनके स्थलों पर भेज दिया जायेगा।  डीएम ने बताया कि रामलला के दर्शन पर रोक नहीं लगायी गयी है। श्रीराम जन्मभूमि परिसर को पूरी तरह से सेनेटाइज कर दिया गया है। रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को भी सेनेटाइज करने की व्यवस्था की गई है।  अयोध्या जनपद के सभी होटलों, धर्मशालाओं व लॉज में एडवांस बुकिंग निरस्त कर दी गयी है। 
🕔tanveer ahmad

22-03-2020-
रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के मुख्य मंदिर के लिए भूमि पूजन 30 अप्रैल को होना तय हो गया है। इस भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक...

Read Full Article
जनता कर्फ्यू : सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर से पूरे प्रदेश पर रखें हैं नजर, ले रहे हैं पल-पल की रिपोर्ट

जनता कर्फ्यू : सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर से पूरे प्रदेश पर रखें हैं नजर, ले रहे हैं पल-पल की रिपोर्ट473

👤22-03-2020-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता कर्फ्यू के दौरान गोरखनाथ मंदिर में है। वहां से ही वह पूरे प्रदेश पर नजर रखें हुए हैं। सभी जिलों की स्थिति की रिपोर्ट ले रहे हैं।जनता कर्फ्यू के दौरान किस जिले में क्या हाल है इसकी जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फोन या फिर वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में लोग जनता कर्फ्यू का समर्थन कर रहे हैं। सुबह लोग मार्निंग वॉक पर भी नहीं निकले। लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, मेरठ, आगरा, मुरादाबाद, बरेली, मथुरा सहित सभी जिलों में लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। कहीं इक्का दुक्का लोग ही सड़कों पर दिख रहे हैँ।  राजधानी लखनऊ में सभी जगह लोग खुद को घरों में कैद किए हुए हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। मॉर्निंग वाक के लिए निकलने वाले लोग भी आज नहीं दिखे। पूरा का पूरा इलाका बंद है। पेट्रोल पंप से लेकर मॉल और सभी दुकानें बंद हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री की अपील पर शहर के सभी व्यापार मंडलों ने रविवार को जनता कर्फ्यू की घोषणा की है लेकिन व्यापारियों ने एहतियातन शनिवार को भी दुकानें बंद करने की अपील की। जिसके बाद शहर में जगह-जगह इक्का-दुक्का दुकानें ही खुली रहीं। हजरतगंज , आशियाना, भूतनाथ, चौक और अमीनाबाद में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी थीं। बाजारों को बंद करने के लिए लगाई होर्डिंग
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर महामंत्री सुरेश छबलानी ने बताया कि कोरोना को हराने के लिए एकजुट होने की जरूरत है। संगठन ने रविवार को बाजार बंदी के लिए शहर के कई स्थानों पर होर्डिंग लगाई गई हैं। इसके साथ ही सभी क्षेत्र के व्यापारियों के साथ संपर्क करके जनता कर्फ्यू में सहयोग मांगा गया है। सोशल मीडिया से बाजार बंदी की अपील
लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्र ने बताया कि संगठन ने सोशल मीडिया के जरिए अपने पदाधिकारियों को इस मुहिम में जुटने की अपील की गई है। क्योंकि शनिवार को बाजार बंदी का फैसला एकतरह से जनता कर्फ्यू का पहला चरण मात्र था। असली तैयारी रविवार के लिए की गई है। संगठन ने दूध और दवा की दुकानें छोड़कर सभी दुकानों, प्रतिष्ठानों को बंद करने की तैयारी में जुटा हुआ है। 
🕔tanveer ahmad

22-03-2020-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता कर्फ्यू के दौरान गोरखनाथ मंदिर में है। वहां से ही वह पूरे प्रदेश पर नजर रखें हुए हैं। सभी जिलों की स्थिति की रिपोर्ट...

Read Full Article
जनता कर्फ्यू : प्रयागराज, संगम, शिवगंगा, राजधानी समेत तीन दर्जन ट्रेनें रहेंगी निरस्त, खबर में देखें ट्रेनों की लिस्ट

जनता कर्फ्यू : प्रयागराज, संगम, शिवगंगा, राजधानी समेत तीन दर्जन ट्रेनें रहेंगी निरस्त, खबर में देखें ट्रेनों की लिस्ट135

👤22-03-2020-
जनता कर्फ्यू के मद्देनजर रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन समेत अलग-अलग स्टेशनों से चलने व गुजरने वाली तीन दर्जन से अधिक ट्रेनें निरस्त कर दी हैं। इनमें जंक्शन से नई दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस के साथ ही संगम एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस, रीवांचल एक्सप्रेस, बुंदेलखंड एक्सप्रेस और विभूति एक्सप्रेस शामिल हैं। लंबी दूरी की ट्रेनों में पूर्वा एक्सप्रेस, सियालदह-नई दिल्ली राजधानी, गोदान एक्सप्रेस, कालका मेल, पूर्वा एक्सप्रेस, भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, हावड़ा-मुंबई मेल, गोदान एक्सप्रेस ट्रेनें निरस्त की गई हैं। प्रयागराज जंक्शन से चलने वाली ट्रेनों में कानपुर-प्रयागराज संगम, प्रयागराज संगम-कानपुर, प्रयागराज-देहरादून एक्सप्रेस, प्रयागराज-मथुरा जंक्शन, मथुरा जंक्शन-प्रयागराज, ग्वालियर-वाराणसी एक्सप्रेस, खजुराहो-वाराणसी एक्सप्रेस, वाराणसी-ग्वालियर एक्सप्रेस और मानिकपुर निजामउद्दीन एक्सप्रेस ट्रेनें निरस्त की गई हैं। इनके अलावा प्रयागराज संगम से प्रयाग होकर विभिन्न स्टेशनों को जाने वाली लगभग सभी ट्रेनें निरस्त की गई हैं। प्रयागराज संगम से निरस्त ट्रेनें 54377 प्रयागराज संगम-बरेली पैसेंजर, 54371 प्रयागराज संगम पैसेंजर, 54373 प्रयागराज संगम-फैजाबाद पैसेंजर, 54375 प्रयागराज संगम-जौनपुर पैसेंजर, 54253 प्रयागराज संगम-लखनऊ,14101 प्रयागराज संगम-कानपुर पैसेंजर, 54213 प्रयागराज संगम-जौनपुर पैसेंजर, 75116 प्रयागराज संगम-गाजीपुर पैसेंजर, 14229 प्रयागराज संगम-हरिद्वार एक्सप्रेस निरस्त होने की संभावना है। इसी तरह प्रयाग या प्रयागराज संगम में टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें भी लखनऊ, कानपुर, फैजाबाद, जौनपुर से नहीं चलेंगी। मंगलवार तक ट्रेनें रहेंगी प्रभावित जनता कर्फ्यू के दिन निरस्त होने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें सफर में मंगलवार तक प्रभाव डालेंगी। नई दिल्ली और हावड़ा से चलने वाली ट्रेनें सोमवार और मुंबई से चलने वाली ट्रेनों का सफर मंगलवार तक प्रभावित रहेगा।पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल से नहीं चलेंगी यह ट्रेनेंमेल / एक्सप्रेस गाड़ियों का निरस्तीकरण
1.गाड़ी संख्या 15104/15103 मंडुवाडीह-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
2.गाड़ी संख्या 15111/15112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
3.गाड़ी संख्या 12559 मांडुवाडीह-नई दिल्ली शिवगंगा एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
4.गाड़ी संख्या 12560 नई दिल्ली-मांडुवाडीह शिवगंगा एक्सप्रेस 23 मार्च को निरस्त रहेगी। 
5.गाड़ी संख्या 12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
6.गाड़ी संख्या 14524 अंबाला-बरौनी हरिहरनाथ एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
6.गाड़ी संख्या 15118 जबलपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
7. गाड़ी 15120 मांडुवाडीह- रामेश्वरम एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
8. गाड़ी 19042 गाजीपुर सिटी-बांद्रा  एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
9.गाड़ी 14257 मांडुवाडीह-नई दिल्ली काशीविश्वनाथ एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
10.गाड़ी संख्या 14258 नई दिल्ली-मांडुवाडीह काशीविश्वनाथ एक्सप्रेस 23 मार्च को निरस्त रहेगी।
11.गाड़ी संख्या 19058 मांडुवाडीह-उधना एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
12.गाड़ी 15125/15126 मांडुवाडीह-पटना-मांडुवाडीह जनशताब्दी एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
13.गाड़ी संख्या 12165 मांडुवाडीह-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
14. गाड़ी 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 22 मार्च को एवं गाड़ी 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 23 मार्च को निरस्त रहेगी।
15.गाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल दादर एक्सप्रेस 22 मार्च को एवं गाड़ी 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनल- गोरखपुर दादर एक्सप्रेस 24 मार्च निरस्त रहेगी।
16. गाड़ी 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
17.गाड़ी सं 19046 छपरा-सूरत सरयुजमुना एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
18.गाड़ी सं 15054 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस 21 एवं  22 मार्च को निरस्त रहेगी।
19. गाड़ी सं 15053 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस 22 एवं 23 मार्च को निरस्त रहेगी।
20.गाड़ी सं 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
21.गाड़ी सं 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस 23 मार्च को निरस्त रहेगी।
22.गाड़ी सं 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
23.गाड़ी सं 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
 22 मार्च को वाराणसी सिटी से चलने वाली निम्नलिखित सवारी/डेमू गाड़ियां निरस्त रहेंगी
65104 वाराणसी सिटी-छपरा,65106 वाराणसी सिटी-छपरा, 
55120 वाराणसी सिटी-गोरखपुर,
55192 वाराणसी सिटी-भटनी,
55134 वाराणसी सिटी-बलिया,
55136 वाराणसी सिटी-आजमगढ़,
65108 वाराणसी सिटी-बलिया।
औड़िहार से चलने वाली 75135 औड़िहार-जौनपुर  75137 औड़िहार-जौनपुर, 75134 औड़िहार-छपरा तथा पहले से निरस्त 55164 सवारी गाड़ी
बलिया से चलने वाली 65107 बलिया-वाराणसी सिटी, 55137 बलिया -शाहगंज, 55133 बलिया-वाराणसी सिटी, 55139 बलिया -शाहगंज,55138 शाहगंज-बलिया एवं 55140 शाहगंज-बलिया 
मंडुवाडीह से चलने वाली गाड़ी सं 55125 मांडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग,55122 मांडुवाडीह-भटनी,55127मांडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग,75107 मांडुवाडीह-प्रयाग राज रामबाग,63230 मांडुवाडीह-बक्सर एवं 55129 मांडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग
प्रयागराज रामबाग से चलने वाली गाड़ी सं 55126,55128 एवं 55130 प्रयागराज रामबाग-मांडुवाडीह
जौनपुर से चलने वाली गाड़ी 75136,75138 जौनपुर-औड़िहार एवं 75112 वाराणसी-गाजीपुर सिटी 
भटनी से चलने वाली गाड़ी सं 55101,55103 भटनी-बरहज सवारी गाड़ी , गाड़ी सं 55191,55123 भटनी-वाराणसी सिटी एवं गाड़ी सं 55010,55116 भटनी-छपरा 
छपरा से चलने वाली गाड़ी सं 55115/75133/55009 छपरा-भटनी, 65105/65103 छपरा-वाराणसी सिटी,63354/63352 छपरा-सोनपुर, 55165 छपरा-दुरौंधा,55019 छपरा-गोरखपुर एवं 55017 छपरा-मऊ 
सीवान से चलने वाली गाड़ी सं 55022/55067 सीवान-कप्तानगंज, 55011/75113 सीवान-गोरखपुर, 55107/55109/55111/55113 सीवान-थावे ,55170 सीवान-दुरौंधा, 55108 /55110/55112/55114 थावे-सीवान एवं 55069 थावे-गोरखपुर
गाड़ी सं 55138/55140 शाहगंज-बलिया, 55055 पडरौना-गोरखपुर,55070 कप्तानगंज-थावे एवं 55135 आजमगढ़-वाराणसी सिटी
गाड़ी सं 75204 बथुवाबजर-सोनपुर,55146 बरहज बाजार-सलेमपुर, 55171/55173 दुरौंधा-मसरख, 55169 दुरौंधा-सीवान,55166 दुरौंधा-छपरा, 75115 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज ,75111 गाजीपुर सिटी-वाराणसी, 55018 मऊ-छपरा,55172/55174 मसरख-दुरौंधा 
🕔tanveer ahmad

22-03-2020-
जनता कर्फ्यू के मद्देनजर रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन समेत अलग-अलग स्टेशनों से चलने व गुजरने वाली तीन दर्जन से अधिक ट्रेनें निरस्त कर दी हैं। इनमें जंक्शन से नई दिल्ली जाने...

Read Full Article
यूपी : जनता कर्फ्यू के चलते आज प्रदेश भर में बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

यूपी : जनता कर्फ्यू के चलते आज प्रदेश भर में बंद रहेंगे पेट्रोल पंप639

👤22-03-2020-कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के खिलाफ केंद्र सरकार की ओर से जनता कर्फ्यू के रूप में महा अभियान रविवार को चलाया जाएगा। इस महाअभियान के तहत प्रदेश भर के सभी पेट्रोल पंप रविवार को सुबह सात बजे से रात 9 बजे तक बंद रहेंगे। आवश्यक सेवाएं जैसे एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस के वाहनों को इस बंदी से मुक्त् रखा गया है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए समस्त पेट्रोल पंप के संचालकों को 22 मार्च को पेट्रोल पंप पर दो कर्मचारी ही बुलाने का निर्देश दिया गया है। जनता कर्फ्यू के दिन सभी कंपनी इंडियन ऑयल, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम सहित अन्य कंपनियों के पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। जनता कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजीत कुमार और महासचिव धर्मवीर चौधरी ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप संचालकों से कोरोना वायरस के खात्मे में अपनी सहभागिता के लिए पेट्रोल पंप बंद करने की अपील की है।जनता कर्फ्यू में लोग घरों में ही रहें : योगी आदित्यनाथ 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपील की है कि आज जनता कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक तौर पर बाजार में ना जाएं। हम सभी अपने घरों में रहें। उन्होंने कहा कि सरकार के पास पर्याप्त मात्रा दवाएं और खाद्यान मौजूद हैं। मुख्यमंत्री ने शनिवार को मीडिया से कहा कि किसी भी चीज की किल्लत बाजार में नहीं होगी। सभी को सब सामान मिलेगा, दुकानों पर लाइन कतई न लगाएं, अनावश्यक बाजार में मत जाएं। जमाखोरी बिल्कुल न करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि कल यूपी में सभी मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिहवन निगम की सभी बस सेवाएं सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक बंद रहेंगी।
🕔tanveer ahmad

22-03-2020-कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के खिलाफ केंद्र सरकार की ओर से जनता कर्फ्यू के रूप में महा अभियान रविवार को चलाया जाएगा। इस महाअभियान के तहत प्रदेश भर के सभी पेट्रोल पंप रविवार...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article