Back to homepage

Latest News

24 को सुबह ही देख लें ताज, बाद में नहीं मिलेगा मौका

24 को सुबह ही देख लें ताज, बाद में नहीं मिलेगा मौका921

👤22-02-2020-
24 फरवरी को यदि ताजमहल देखना है तो सुबह ही देख लें। दोपहर 12 बजे सभी सैलानियों से स्मारक को खाली करा लिया जाएगा। अमेरिका की सुरक्षा टीम ताजमहल को अपने घेरे में ले लेगी।शुक्रवार को अमेरिका के सुरक्षा अधिकारियों ने प्रशासनिक, पुलिस और एयरफोर्स के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कुछ प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की गई। अमेरिकी टीम ने ताजमहल बंद होने की बात पूछी। उस पर उन्हें बताया गया कि सुबह 10.30 बजे ताजमहल की टिकट बुकिंग विंडो बंद कर दी जाएगी। दोपहर 12 बजे तक ताज का दीदार करने गए सभी सैलानियों को बाहर निकलवा दिया जाएगा। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि उसके बाद अमेरिका की टीम ताजमहल को अपने घेरे में ले लगी। वहां के हर हिस्से में चेकिंग की जाएगी।उन्होंने बताया कि ट्रंप के जाने तक किसी भी सैलानी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यदि समय बचेगा तो सैलानी प्रवेश कर पाएंगे अन्यथा ताजमहल सूर्यास्त के बाद बंद हो जाएगा। अमेरिका की सुरक्षा टीम ने ट्रंप के आने-जाने वाले मार्ग और एयरपोर्ट पर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि किस गेट से वह ताज के लिए प्रस्थान करेंगे और किस गेट से बाहर आएंगे।खुले रहेंगे मेडिकल स्टोर
आगरा। डीएम ने बताया कि अजीत नगर गेट के पास के बाजार सोमवार होने के कारण बंद रहेंगे। हालांकि मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। ये निर्णय आपातकालीन सेवा के तहत किया गया है।वैकल्पिक मार्ग का ही करें इस्तेमाल
डीएम ने बताया कि 14 किमी इलाके में 24 फरवरी को ट्रैफिक के लिहाज से आम लोगों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। सभी लोग कोशिश करें कि इन इलाकों से निकलने वाले वैकल्पिक मार्ग का ही प्रयोग करें तो बेहतर रहेगा।
🕔 एजेंसी

22-02-2020-
24 फरवरी को यदि ताजमहल देखना है तो सुबह ही देख लें। दोपहर 12 बजे सभी सैलानियों से स्मारक को खाली करा लिया जाएगा। अमेरिका की सुरक्षा टीम ताजमहल को अपने घेरे में ले लेगी।शुक्रवार...

Read Full Article
यूपी संस्कृत बोर्ड के छात्रों के आंतरिक अंक ऑनलाइन होंगे अपलोड

यूपी संस्कृत बोर्ड के छात्रों के आंतरिक अंक ऑनलाइन होंगे अपलोड915

👤22-02-2020-
यूपी बोर्ड की तर्ज पर अब माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद भी छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन के अंक ऑनलाइन अपलोड करेगा। फिलहाल इसकी शुरूआत कक्षा 9 व 10वीं के छात्रों के अंकों से की जाएगी। इसे लेकर बोर्ड के सचिव दीपचंद ने सभी संस्कृत पाठशालाओं के उप निरीक्षकों को जारी कर दिए हैं।माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद भी अब ऑनलाइन व्यवस्थाएं शुरू करने जा रहा है। परिषद छात्रों ने छात्रों के ऑफलाइन भेजे जाने पर रोक लगा दी है। अब स्कूलों को आंतरिक मूल्यांकन के अंक परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। परिषद की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार संस्कृत पाठशालाओं को 
http://sanskriteb.gov.in/ पर 20 से 28 फरवरी के बीच छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन के अंक अपलोड करना होंगे। बोर्ड के सचिव के निर्देशों के अनुसार पहले चरण में कक्षा 9 व 10 के छात्रों के मूल्यांकन अंक पोर्टल पर अपलोड करना होंगे। एक लाख छात्र होते हैं शामिल
माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की कक्षा आठ से 12वीं तक की परीक्षाओं में एक लाख से अधिक छात्र शामिल होते हैं। इससे पहले छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन के अंक शीट पर चढ़ा कर परिषद को भेजे जाते थे। परिषद की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार छात्रों के आंतरिक अंक सीधे पोर्टल पर अपलोड करना होंगे। 
🕔tanveer ahmad

22-02-2020-
यूपी बोर्ड की तर्ज पर अब माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद भी छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन के अंक ऑनलाइन अपलोड करेगा। फिलहाल इसकी शुरूआत कक्षा 9 व 10वीं के छात्रों के अंकों...

Read Full Article
राम नवमी नहीं, अक्षय तृतीया पर शुरू हो सकता है अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, अप्रैल की बैठक में होगा फाइनल फैसला

राम नवमी नहीं, अक्षय तृतीया पर शुरू हो सकता है अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, अप्रैल की बैठक में होगा फाइनल फैसला44

👤22-02-2020-
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य 25 अप्रैल को पड़ने वाली अक्षय तृतीया से शुरू होने की संभावना है। नव गठित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अपनी 3 और 4 अप्रैल को होने वाली बैठक में राम मंदिर के निर्माण की शुरुआत की तारीख का ऐलान कर सकती है। साथ ही इस बैठक में यह भी फैसला ले लिया जाएगा कि किस एजेंसी को यह कार्य सौंपा जाएगा। ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल के मुताबिक, 25 अप्रैल को पड़ने वाली अक्षय तृतीया के आसपास किसी भी शुभ दिन पर मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो सकता है। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण कार्य के लिए दिग्गज लार्सन एंड टुब्रो सहित कई कंपनियां प्रतिष्ठित अनुबंध प्राप्त करने की दौड़ में हैं।मार्च के पहले सप्ताह में होने वाली एक अन्य बैठक में ट्रस्ट के सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व सहयोगी नृपेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में मंदिर निर्माण समिति द्वारा की जा रही तैयारियों को लेकर रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे।इससे पहले भी वीएचपी के कुछ नेता संकेत दे चुके हैं कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर शुरू हो सकता है। चौपाल ने कहा कि नई दिल्ली में 19 फरवरी को हुई ट्रस्ट की पहली बैठक में मंदिर का निर्माण राम नवमी पर शुरू करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया था। उन्होंने कहा, \'चूंकि राम नवमी बड़े पैमाने पर मनाया जाता है, इसलिए उस दिन मंदिर निर्माण शुरू करने से जिला अधिकारियों को कानून और व्यवस्था चुनौती मिल सकती है। इसलिए हमने एक और संभव तारीख चुनने का फैसला किया है।\'विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने भी कहा कि अयोध्या में मंदिर निर्माण की तारीख नवगठित राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट द्वारा अप्रैल में तय किए जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि राम भक्त उस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब राम नवमी के बाद राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होगा।
🕔tanveer ahmad

22-02-2020-
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य 25 अप्रैल को पड़ने वाली अक्षय तृतीया से शुरू होने की संभावना है। नव गठित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अपनी 3 और 4 अप्रैल को...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल, मथुरा के SSP समेत पांच IPS बदले

उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल, मथुरा के SSP समेत पांच IPS बदले498

👤22-02-2020-
किडनैपिंग के पैसे के बंटवारे के आरोपों से घिरे मथुरा के एसएसपी शलभ माथुर को शुक्रवार देर रात हटा दिया गया। उन्हें विशेष जांच लखनऊ का डीआईजी बनाया गया है। इसके अलावा चार अन्य अधिकारियों का भी तबादला हुआ है। एसएसपी अलीगढ़ आकाश कुलहरी को पीएसी मुख्यालय लखनऊ का डीआईजी बनाया गया है। बहराइच के एसपी गौरव ग्रोवर को मथुरा का एसएसपी बनाया गया है। पीएसी 24वीं वाहिनी मुरादाबाद के कमांडेंट मुनिराजजी अलीगढ़ का एसएसपी बनाया गया है। विपिन कुमार मिश्र सेनानायक, 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी को बहराइच का एसपी बनाया गया है।नामकहां थेकहां गएशलभ माथुरसएसपी, मथुराडीआईजी, लखनऊ (विशेष जांच)आकाश कुलहरीएसएसपी, अलीगढ़डीआईजी, लखनऊ (पीएसी मुख्यालय)गौरव ग्रोवरएसपी, बहराइचएसएसपी, मथुरामुनिराजजीकमांडेंट, पीएसी 24वीं वाहिनी, मुरादाबादएसएसपी, अलीगढ़विपिन कुमार मिश्र34वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसीएसपी, बहराइच

🕔tanveer ahmad

22-02-2020-
किडनैपिंग के पैसे के बंटवारे के आरोपों से घिरे मथुरा के एसएसपी शलभ माथुर को शुक्रवार देर रात हटा दिया गया। उन्हें विशेष जांच लखनऊ का डीआईजी बनाया गया है। इसके अलावा चार...

Read Full Article
यूपी बोर्ड परीक्षा : जिन स्कूलों से पेपर आउट होता है, वे होंगे डिबा

यूपी बोर्ड परीक्षा : जिन स्कूलों से पेपर आउट होता है, वे होंगे डिबा216

👤22-02-2020-
यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान जिन स्कूलों से पेपर आउट होता है उन्हें डिबार किया जाएगा। मऊ में व्हाट्सएप पर पेपर वायरल होने की घटना को यूपी बोर्ड ने गंभीरता से लिया है। गुरुवार को दूसरी पाली में इंटर फिजिक्स का पेपर था लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले ही व्हाट्सएप पर वायरल हो गया। कुशीनगर और बलिया से भी पेपर वायरल होने की रिपोर्ट मिली है।इसकी जानकारी होने के बाद बोर्ड ने संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षकों से रिपोर्ट मांगी है। इसे परीक्षा समिति की बैठक में रखते हुए अगली परीक्षाओं के लिए स्कूल को डिबार करने संबंधी निर्णय लिया जाएगा। डिबार की सूची 2021 की परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण से पहले नवंबर 2020 में जारी की जाएगी। हालांकि इस मसले में बोर्ड का कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।आज हाईस्कूल अंग्रेजी में नकल रोकने की भी होगी परीक्षा
शनिवार को पहली पाली में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा है। पहले दिन 18 फरवरी को तो हिंदी का पेपर सख्ती के बीच शांतिपूर्वक बीत गया लेकिन अंग्रेजी ऐसा विषय है जिसमें सर्वाधिक नकल की शिकायत मिलती है। इस लिहाज से नकल रोकने के इंतजामों की परीक्षा भी शनिवार सुबह की पाली में होगी। हाईस्कूल अंग्रेजी में 1615630 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। पहली पाली में ही इंटर सैन्य विज्ञान जबकि दूसरी पाली में इंटर व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार (वाणिज्य वर्ग के लिए) और गृह विज्ञान विषय की परीक्षा है। इंटर गृह विज्ञान में 307108, व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार में 75414, सैन्य विज्ञान में 5157 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।
🕔tanveer ahmad

22-02-2020-
यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान जिन स्कूलों से पेपर आउट होता है उन्हें डिबार किया जाएगा। मऊ में व्हाट्सएप पर पेपर वायरल होने की घटना को यूपी बोर्ड ने गंभीरता से लिया है। गुरुवार...

Read Full Article
वीडियोग्राफी से पूरा देश देखेगा राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ

वीडियोग्राफी से पूरा देश देखेगा राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ457

👤22-02-2020-
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य श्रीअखंड परम धाम के परमाध्यक्ष और वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी परमानंद गिरी ने कहा कि वीडियोग्राफी की मदद से पूरे देश को राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ दिखाया जाएगा। कोशिश रहेगी कि इस दौरान ज्यादा लोग अयोध्या न पहुंच सकें। उन्होंने तर्क देते हुए बताया कि भूमि के आसपास बड़े-बड़े पत्थर रखे हैं, जिनको हटाते वक्त कोई अनहोनी न हो। इन सब बातों को ध्यान में रखकर निर्णय लिए गए हैं। यह बातें परमानंद गिरी ने हरिद्वार में पत्रकारों से बातचीत में कही।ट्रस्ट में बतौर सदस्य बनने के बाद पहली बार रानीगली स्थित श्रीअखंड परम धाम पहुंचे स्वामी परमानंद गिरी का बैंडबाजे के साथ जबरदस्त स्वागत किया गया। फूल-फालाओं के अलावा परमानंद को चांदी का मुकुट पहनाया गया। इसके बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कई महत्वपूर्ण जानकारियां राम मंदिर निर्माण को लेकर दी। उन्होंने कहा कि बीते बुधवार को राम मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक में कई फैसले लिए गए हैं। बताया कि मंदिर निर्माण से पहले राम जन्म भूमि के चारों ओर से दीवार की जाएगी। रामलला को किसी अन्य जगह रखा जाएगा, जहां नित्यपूजन होगा। इसके बाद भूमि के बीच में रखे पत्थरों को उठाया जाएगा। जल्द होगा तारीख का ऐलान 
परमानंद गिरी ने कहा कि सभी चाहते थे कि दो अप्रैल को रामनवमी के दिन मंदिर निर्माण का शुभारंभ हो जाए, लेकिन भीड़ की व्यवस्था भी करनी होती है। इतनी जल्दी व्यवस्था नहीं हो सकती है। इस कारण रामनवमी के दिन मंदिर निर्माण के शुभारंभ पर बात नहीं बन सकी। कहा कि जल्द ही ट्रस्ट के अध्यक्ष और महामंत्री तारीख की घोषणा कर देंगे।साथी संतों को याद कर भावुक हुए परमानंद
ट्रस्ट के सदस्य जब पहली बार हरिद्वार पहुंचे तो उनके अनुयायियों ने भव्य स्वागत किया। मीडिया से बातचीत करते हुए परमानंद उस वक्त भावुक हो गए जब उनको अपने साथी आंदोलनकारी संतों की याद आ गई। कहा कि जो आज सम्मान मिल रहा है वो हमें नहीं बल्कि उन शहीदों को मिल रहा है जो इस आंदोलन में अपनी जान गंवा चुके हैं। संत ने अशोक सिंघल, स्वामी बामदेव, रामचंद्र परहंस, गिरीराज किशोर समेत अन्य लोगों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की।कुंभ कार्यों में आए तेजी
परमानंद गिरी ने कहा कि धर्मनगरी में कुंभ के कार्य धीमी गति से चल रहे हैं। यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड की सरकार को काम करना चाहिए। कहा कि कार्यों को तेजी से पूरा करने की जिम्मेदारी अधिकारियों की होती है।ट्रस्ट में हमने चुने पदाधिकारी
परमानंद गिरी ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में हमने निर्णय लेकर पदाधिकारियों को चुना है। कहा कि उन लोगों को पदाधिकारी बनाया गया है जो जिम्मेदारी का निर्वहन करना जानते हैं। हर कोई इस ट्रस्ट में शामिल होना चाहता था। लेकिन चुनिंदा लोगों को ही ट्रस्ट में शामिल किया गया है। बता दें कि रामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को ट्रस्ट में अध्यक्ष और विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंपत राय को महासचिव की जिम्मदारी सौंपी गई है। ट्रस्ट में गोविंद देव गिरी महाराज को कोषाध्यक्ष चुना गया है।
🕔tanveer ahmad

22-02-2020-
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य श्रीअखंड परम धाम के परमाध्यक्ष और वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी परमानंद गिरी ने कहा कि वीडियोग्राफी की मदद से पूरे देश को...

Read Full Article
 ललितपुर की पहाड़ों में मिला प्लेटिनम का भंडार

ललितपुर की पहाड़ों में मिला प्लेटिनम का भंडार495

👤22-02-2020-
सब कुछ ठीक रहा उत्तर प्रदेश तो बुंदेलखंड में देशी-विदेशी कंपनियों की निगाह में होगा। इस आकर्षण की वजह है ललितपुर में बहुमूल्य धातु प्लेटिनम का भंडार मिलना। इसके चलते कंपनियां ललितपुर के पहाड़ों में प्लेटिनम और अन्य बहुमूल्य खनिजों का खनन करेंगी।बुंदेलखंड के ललितपुर जिले में प्लेटिनम होने की पुष्टि भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की सर्वे टीम ने की है। जहां प्लेटिनम होने की पुष्टि हुई है, उस क्षेत्र को पांच खंडों में बांटकर सर्वे किया गया। जिसमें पहाड़ों के बीच बड़ी मात्रा में प्लेटिनम होने के संकेत मिले हैं।प्लेटिनम सर्वे के लिए जीएसआई को पत्र
निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म रौशन जैकब ने बताया कि ललितपुर में प्लेटिनम होने की पुष्टि विभाग की सर्वे टीम ने किया है। यह पुख्ता करने के लिए कि प्लेटिनम का भंडार है या नहीं सबसे उच्च श्रेणी का जी थ्री सर्वे कराया गया। उन्होंने बताया है कि प्लेटिनम निकालने के लिए खनन से पूर्व जीएसआई से भी स‌र्वे कराने का फैसला किया गया है। जीएसआई को पत्र लिखा जा रहा है। ललितपुर में  रॉक फास्फेट के खनन के लिए विभाग ने वन विभाग से अनुमति मांगी है। अनुमति मिलते ही वहां पर फिर से रॉक फास्फेट का खनन शुरू हो जाएगा। इस जिले के भूगर्भ में सोना होने के संकेत भी हैं।सोनभद्र में सोने के खनन के लिए वन विभाग से लेंगे अनुमति
दूसरी तरफ सोनभद्र के हरदी में करीब 600 किलो सोना होने की पुष्टि भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की स‌र्वे टीम ने किया है। जीएसआई सर्वे में सोनभद्र की सोनापहाड़ी में 52806 टन सोना होने का अनुमान लगाया है। जीएसआई सर्वे में सोनभद्र जिले के पटवाध और भरहारी में सिलिमेनाइट, एंडालुसाइट और पोटास भी पाया गया है। निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म रौशन जैकब का कहना है कि ये सारे खनिज वन क्षेत्र में हैं। वन विभाग से खनन की अनुमति लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अनुमति मिलने पर खनन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
🕔tanveer ahmad

22-02-2020-
सब कुछ ठीक रहा उत्तर प्रदेश तो बुंदेलखंड में देशी-विदेशी कंपनियों की निगाह में होगा। इस आकर्षण की वजह है ललितपुर में बहुमूल्य धातु प्लेटिनम का भंडार मिलना। इसके चलते...

Read Full Article
यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रा बोली- मैम..भूत आता है मुझे, परीक्षा देने में हो रही दिक्कत

यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रा बोली- मैम..भूत आता है मुझे, परीक्षा देने में हो रही दिक्कत621

👤21-02-2020-
यूपी बोर्ड परीक्षा में शाम की पाली में बहीखाता एवं लेखाशास्त्र की परीक्षा के दौरान दौलाला के एक परीक्षा केंद्र में अजब वाक्या सामने आया। परीक्षा के वक्त एक छात्रा अचानक जोर जोर से हिलने लगी। जब टीचर ने उसे संभाला तो वह बोली कि मैम मुझे भूत आता है और पेपर देने में दिक्कत हो रही है। यह कहते ही छात्रा के हाथ पैर कांपने लगे।छात्रा को पानी पिलाकर उसे सामान्य किया गया। उसकी काउंसिलिंग की गई और उसका हौसला बढ़ाया गया। इसके बाद छात्रा ने आराम से पूरी परीक्षा दी। इस केंद्र में डयूटी पर मौजूद रहीं कक्ष निरीक्षका ने बताया कि 20 से 25 मिनट तक छात्रा को सामान्य करने में लग गए।आठ बजे का पेपर, केंद्र पर पहुंची दस बजे 
दौराला के एक केंद्र पर एक छात्रा का सुबह की पाली में आठ बजे से पेपर था, लेकिन छात्रा अपने घर से साढ़े आठ बजे पेपर देने के लिए निकली और दस बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंची। देरी के चलते परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया गया। इसी तरह से कुछ छात्र गलत केंद्रों पर जा रहे हैं। यह छात्र ऐसे हैं, जिन्होंने कभी स्कूल नहीं देखा, लेकिन वित्तविहीन स्कूलों में रजिस्ट्रेशन कराकर वह अब पेपर देने निकल रहे हैं। 
🕔 एजेंसी

21-02-2020-
यूपी बोर्ड परीक्षा में शाम की पाली में बहीखाता एवं लेखाशास्त्र की परीक्षा के दौरान दौलाला के एक परीक्षा केंद्र में अजब वाक्या सामने आया। परीक्षा के वक्त एक छात्रा अचानक...

Read Full Article
डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में पांच घंटे खड़े रहेंगे 26 हजार स्कूली बच्चे

डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में पांच घंटे खड़े रहेंगे 26 हजार स्कूली बच्चे239

👤21-02-2020-
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का 24 फरवरी को आगरा आगमन प्रस्तावित है। उनके स्वागत में मार्ग पर दोनों तरफ 26 हजार बच्चों को खड़ा रखने की योजना है। बच्चों को जुटाने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग के साथ पुलिस को दी गई है। पुलिस अधिकारी स्कूलों में पहुंचकर बैठकें कर रहे हैं। ट्रंप के स्वागत में स्कूली बच्चे लगभग पांच घंटे खड़े रहेंगे।डोनाल्ड  ट्रंप शाम करीब 4:30 बजे आगर आएंगे और शाम 6:30 बजे ताजमहल से चल देंगे। खेरिया हवाई अड्डे से ताजमहल की दूरी लगभग 15 किलोमीटर है। उनके स्वागत के लिए अजीतनगर गेट से शिल्पग्राम तक सड़क पर दोनों तरफ स्कूली बच्चों को खड़ा रखने की योजना है। बच्चों के आगमन के समय कोई अव्यवस्था नहीं फैले। बच्चों को जिन वाहनों से लाया जाए उन्हें पार्किंगों में खड़ा कराया जाएगा। इसलिए बच्चों को हर हाल में दोपहर दो बजे तक बुलाने की योजना है। बच्चों के आने के बाद खेरिया से शिल्पग्राम के बीच कोई वाहन नहीं चलने दिया जाएगा। जब ट्रंप आएंगे तो बच्चे स्वागत करेंगे। ट्रंप वापस जाएंगे तो भी बच्चे दिखने चाहिए। बच्चों के हाथों में अमेरिका और भारत के झंडे होंगे। इसलिए बच्चों को ट्रंप के वापस लौटने तक रोका जाएगा। इस तरह बच्चे दोपहर दो बजे आएंगे। शाम सात बजे वापस जाएंगे। पांच घंटे तक बच्चे शोर नहीं मचाएं। गंदगी नहीं करें। कोई हंगामा न हो इसकी जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन को दी जा रही है।बच्चों को लाने के लिए 65 स्कूल चिन्हित
ट्रंप के स्वागत के लिए 26 हजार स्कूली बच्चों का लाने का टारगेट दिया गया है। अभी तक 65 स्कूलों में संपर्क किया गया है। लगभग 15 हजार बच्चे हो रहे हैं। अधिकारियों ने यह तय किया गया है कि 12 साल से कम उम्र के किसी बच्चे को नहीं बुलाया जाएगा। इसलिए कक्षा सात, आठ, नौ और ग्यारह के बच्चों को बुलाया जा रहा है। उनके खाने और पीने का इंतजाम करने की जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई है।प्रधानाचार्यों की बैठक आज
बच्चे आएंगे तो कैसा व्यवहार करेंगे। किन बातों का ध्यान रखेंगे। किस सीमारेखा से आगे नहीं जाएंगे। यह सब स्कूलों के प्रधानाचार्यों को बताया जाएगा। इसके लिए आज बैठक बुलाई गई है। वे अपने-अपने स्कूलों में शिक्षकों की मौजूदगी में बच्चों को इसकी जानकारी देंगे। गिनकर दिए जाएंगे झंडे
बच्चे तो बच्चे हैं। किसी का झंडा फट गया तो सड़क पर भी फेंक सकता है। ऐसा न हो कोई अमेरिका का झंडा ही फेंक दे। इससे मैसेज गलत जाएगा। इसके लिए तय हुआ है कि झंडे बच्चों को नहीं शिक्षकों को दिए जाएंगे। वह भी गिनकर। वापसी के समय झंडे गिनकर ही वापस लिए जाएंगे।सत्यापन के बाद आएंगे बच्चे
जो बच्चे ट्रंप के स्वागत के लिए आएंगे, उनकी सूची पहले से पुलिस प्रशासन के पास होगी। 60 से 100 बच्चों को अनुशासन में रखने की जिम्मेदारी दो शिक्षकों पर रहेगी। स्कूल से चलने से पहले और मौके पर पहुंचने के बाद हाजिरी होगी। वाहन चालक का भी पुलिस सत्यापन होगा। वाहन चालक पार्किंग में रहेंगे।कई स्थानों पर बनाई गई पार्किंग
अजीतनगर गेट से सराय ख्वाजा रेलवे पुल तक जो बच्चे रहेंगे उनके वाहन एफसीआई गोदाम। दूसरी पार्किंग ईदगाह बस स्टैंड। आगरा क्लब, एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, बीएसएनएल ग्राउंड, पीएसी ग्राउंड, ताजनगरी मार्ग, होटल लीला ग्राउंड में कराई जाएगी। सुबह से शाम तक नो एंट्री
फतेहाबाद मार्ग पर वाहनों का प्रवेश सुबह नौ बजे से प्रतिबंधित रहेगा। तोरा चौकी, एकता चौकी, पथौली, रोहता चौराहे पर बैरियर लगाए जाएंगे। दोपहर 12 बजे के बाद किसी को फतेहाबाद मार्ग पर क्रास भी नहीं करने दिया जाएगा।परीक्षार्थियों को नहीं रोकेंगे
जिस मार्ग से ट्रंप की फ्लीट गुजरेगी उस मार्ग पर कुछ स्कूल भी हैं। बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। दूसरी पाली की परीक्षा में आ रहे परीक्षार्थियों को नहीं रोका जाए। पुलिस को ऐसे निर्देश रहेंगे। किस स्कूल में कौन परीक्षा देगा, इसकी सूची भी बनवाई गई है। यह सूची भी पुलिस के पास रहेगी, ताकि परीक्षार्थियों के अलावा कोई और मार्ग पर नहीं आए।11 बजे के बाद नहीं जाएगा कैटरिंग का सामान
फतेहाबाद मार्ग पर बड़ी संख्या में मैरिज होम और होटल हैं। सहालग चल रहा है। 24 फरवरी को शादियां भी होंगी। शादियां तो रात में होती हैं। तैयारियां एक दिन पहले से शुरू हो जाती हैं। हलवाई बैठ जाता है। चाहे कैटरिंग दी हो। उन लोगों को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। किस मैरिज होम में किसकी शादी है। किस होटल में किसके रिश्तेदार रुके हैं। पुलिस यह भी सूचनाएं जुटा रही है। पुलिस चाहती है कि कैटरिंग वाले और हलवाई सुबह 11 बजे तक सभी सामान मैरिज होम और होटलों तक पहुंचा दें। उसके बाद किसी के वाहन को फतेहाबाद मार्ग से नहीं गुजरने दिया जाएगा।बाजार खुलने पर होगी चर्चा
ट्रंप के आगमन के समय दुकानें बंद रहेंगी या खुलेंगी। इस पर शनिवार को एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग के समय चर्चा होगी। कुछ अधिकारी चाहते हैं कि दुकानें खुली रहें। वहीं कुछ चाहते हैं कि दुकानें बंद करा दी जाएं। फिलहाल इतना तय हुआ है कि शिल्पग्राम से ताजमहल पूर्वी गेट के बीच की सभी दुकानें बंद रहेंगी।


🕔 एजेंसी

21-02-2020-
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का 24 फरवरी को आगरा आगमन प्रस्तावित है। उनके स्वागत में मार्ग पर दोनों तरफ 26 हजार बच्चों को खड़ा रखने की योजना है। बच्चों को जुटाने की जिम्मेदारी...

Read Full Article
अगले महीने सस्ता हो सकता है LPG सिलेंडर

अगले महीने सस्ता हो सकता है LPG सिलेंडर492

👤21-02-2020-
अगले महीने यानी मार्च 2020 में लोगों को होली से पहले सस्ती रसोई गैस का तोहफा मिल सकता है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ऐसा संकेत दिया है। धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ऐसे संकेत दिए। इस्पात और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से रायपुर में स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।दो दिन के छत्तीसगढ़ राज्य के दौरे पर आए प्रधान से जब पत्रकारों ने LPG की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से संबंधित सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘‘यह सही नहीं है कि कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार के कारण इस महीने कीमतों में इजाफा हुआ है, हालांकि ऐसे संकेत हैं कि अगले महीने इसकी कीमतों में कमी आ सकती है।’’ उन्होंने आगे कहा कि सर्दियों के दौरान एलपीजी की खपत बढ़ी थी, जिस कारण इस क्षेत्र में दबाव बढ़ गया था। इस महीने कीमतों में इजाफा हुआ, जबकि अगले महीने इसमें कमी आएगी।बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर 149 रुपये हुए थे महंगेपिछले 12 फरवरी को बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के भाव में 149 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई थी। इंडियन आयल के मुताबिक दिल्ली में 14 किलो वाला सिलिंडर 144.50 रुपये बढ़कर 858.50 रुपये का हो गया। वहीं कोलकाता में यह 149 रुपये बढ़कर 896.00 रुपये जबकि मुंबई के लोगों को 145 रुपये ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं। यहां सिलिंडर अब 829.50 रुपये में मिल रहा है। पिछले तीन महीनों में गैस सिलेंडर के दामसिलिंडर का वजनजनवरी 2020दिसंबर 2019नवंबर 201914.2 किलो749.00 रुपये730.00 रुपये716.50 रुपये19 किलो1325.00 रुपये1295.50 रुपये716.50 रुपये5 किलो276.00 रुपये269.00 रुपये264.50 रुपये
12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है सरकारवर्तमान में सरकार एक वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है। अगर इससे अधिक सिलेंडर चाहिए तो बाजार मूल्य पर खरीदारी करनी होती है। हालांकि सरकार हर साल 12 सिलेंडरों पर जो सब्सिडी देती है, उसकी कीमत भी महीने-दर-महीने बदलती रहती है। औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक सब्सिडी की राशि निर्धारित करते हैं। बता दें अगस्त में रसोई गैस सिलेंडर करीब 62 रुपये सस्ता हुआ था। इसके बाद से घरेलू गैस करीब 295 रुपये तक महंगा हो चुका है।
🕔 एजेंसी

21-02-2020-
अगले महीने यानी मार्च 2020 में लोगों को होली से पहले सस्ती रसोई गैस का तोहफा मिल सकता है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ऐसा संकेत दिया है। धर्मेंद्र प्रधान...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article