Back to homepage

Latest News

राम मंदिर: चार अप्रैल को तय हो जाएगी भूमि पूजन की तिथि, ट्रस्ट के महासचिव ने जारी किया एजेंडा

राम मंदिर: चार अप्रैल को तय हो जाएगी भूमि पूजन की तिथि, ट्रस्ट के महासचिव ने जारी किया एजेंडा208

👤13-03-2020-
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के बोर्ड ऑफ ट्रस्टियों की चार अप्रैल को अयोध्या में होने जा रही बैठक में गर्भगृह के मूल स्थान पर भूमि पूजन की तिथि तय हो जाएगी। इसके लिए अंदरखाने तेजी से तैयारियां चल रही हैं। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने चार अप्रैल की बैठक का एक सूत्री एजेण्डा जारी कर दिया है। बैठक का स्थान अयोध्या में अभी तय नहीं है लेकिन समय अपराह्न दो से सायं पांच बजे तक निर्धारित है। बैठक से पहले बोर्ड ऑफ ट्रस्टी विराजमान रामलला का एक साथ दर्शन करेंगे। वहीं सायं मां सरयू की आरती भी करने जाएंगे। श्री राय ने एजेण्डा जारी करने के साथ ही प्रदेश से बाहर रहने वाले ट्रस्टियों से एक दिन पूर्व लखनऊ पहुंचने का आग्रह किया है। इन ट्रस्टियों को लखनऊ से अयोध्या लाया जाएगा। 24 को आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
रामजन्मभूमि में निर्माण कार्य प्रारम्भ कराने के लिए विराजमान रामलला को परिसर में ही निर्धारित स्थान पर मंदिर निर्माण तक प्रतिष्ठित करने का कार्य नवसंवत्सर के एक दिन पहले किया जाएगा। 25 मार्च को नवरात्र शुरू होगा। एक दिन पूर्व अमावस्या के चलते भगवान की प्रतिष्ठा शुभ मुहूर्त में चतुर्दशी को ही ब्रह्ममुहूर्त में कर दी जाएगी। इसकी तैयारी भी चल रही है। रामलला की प्रतिष्ठा की बेला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। हालांकि मुख्यमंत्री का अभी अधिकृत कार्यक्रम नहीं आया है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री का आगमन तय है। वह यहां 24 मार्च को रात्रि विश्राम करेंगे और प्रात: नवरात्र के प्रथम दिन रामलला का दर्शन करेंगे।चम्पत राय व डॉ. अनिल मिश्र बंगलुरु रवाना
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक 15 मार्च से बंगलुरु के चेननहल्ली में प्रस्तावित है। इसमें चंपत राय और दूसरे ट्रस्टी एवं संघ के अवध प्रांत के कार्यवाह डॉ. अनिल मिश्र भाग लेंगे। श्री राय नई दिल्ली से बंगलुरु के लिए प्रस्थान करेंगे तो डॉ. मिश्र गुरुवार को बंगलुरु के लिए रवाना हो गए हैं। 17 मार्च तक चलने वाली बैठक में संघ के सांगठनिक विषयों के अतिरिक्त राम मंदिर निर्माण का विषय भी प्रमुखता से शामिल होगा। ऐसी स्थिति में निर्माण कार्य की प्रगति एवं भावी योजना की रूपरेखा की जानकारी श्री राय संघ के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इसके पहले निर्माण समिति के चेयरमैन व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नृपेन्द्र मिश्र संघ प्रमुख मोहन भागवत से भेंट कर भावी योजना का खाका उनके सामने प्रस्तुत कर चुके हैं। 
🕔tanveer ahmad

13-03-2020-
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के बोर्ड ऑफ ट्रस्टियों की चार अप्रैल को अयोध्या में होने जा रही बैठक में गर्भगृह के मूल स्थान पर भूमि पूजन की तिथि तय हो जाएगी। इसके लिए...

Read Full Article
वाराणसी से लखनऊ और आगरा के लिए 29 से नई विमान सेवा

वाराणसी से लखनऊ और आगरा के लिए 29 से नई विमान सेवा751

👤13-03-2020-
वाराणसी से लखनऊ और आगरा के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होने जा रही है। दोनों विमान सेवाएं 29 मार्च से शुरू होंगी। लखनऊ के लिए विमान सेवा सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया की सहायक कंपनी एलाइंस एयर की ओर से प्रारंभ की जा रही है। एयर इंडिया के ऑफिशियल वेबसाइट पर यात्रा के लिए बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है। वाराणसी लखनऊ के बीच यह पहली सीधी विमान सेवा होगी। लंबे समय से वाराणसी और लखनऊ के बीच सीधी विमान सेवा की मांग की जा रही थी। शेड्यूल के अनुसार वाराणसी से विमान एआई-9747 दोपहर 12:25 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर 1:35 बजे लखनऊ पहुंचेगा। लखनऊ से यही विमान एआई 9748 बनकर 2:25 बजे उड़ान भरेगा और 3:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेगा। फिलहाल इसका किराया दो हजार रुपये के आसपास होगा। वहीं वाराणसी से आगरा के लिए इंडिगो की विमान सेवा शुरू होने जा रही है। फिलहाल एयर इंडिया की आगरा के लिए हफ्ते में तीन दिन विमान सेवा है। 29 से शुरू हो रही इंडिगो की सेवा प्रतिदिन होगी। इंडिगो का विमान 6ई 7945 वाराणसी से सुबह 10.10 पर उड़ान भरेगा और 11.50 पर आगरा पहुंचेगा। वापसी में 6ई 7946 आगरा से दोपहर 12.10 पर उड़ान भरकर दोपहर 1.50 पर यहां पहुंचेगा। देश विदेश से आने वाले पर्यटक यूपी में सबसे ज्यादा आगरा, वाराणसी और लखनऊ ही जाते हैं। इनमें वाराणसी आने वालों की संख्या सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आगरा के लिए विमान सेवा शुरू होने से पर्यटकों के साथ ही स्थानीय व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा। 
🕔 एजेंसी

13-03-2020-
वाराणसी से लखनऊ और आगरा के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होने जा रही है। दोनों विमान सेवाएं 29 मार्च से शुरू होंगी। लखनऊ के लिए विमान सेवा सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया की सहायक...

Read Full Article
योगी सरकार और सपा में पोस्टर वार: CAA होर्डिंग्स के जवाब में लगाए सेंगर-चिन्मयानंद के पोस्टर

योगी सरकार और सपा में पोस्टर वार: CAA होर्डिंग्स के जवाब में लगाए सेंगर-चिन्मयानंद के पोस्टर858

👤13-03-2020-
उत्तर प्रदेश के राजधानी में राज्य सरकार और समाजवादी पार्टी में पोस्टवार शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों के होर्डिंग्स लगाए थे और इसके जवाब में समाजवादी पार्टी ने बलात्कार के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद और उन्नाव के बलात्कार के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर जो पूर्व भाजपा नेता थे उनके पोस्टर लखनऊ में लगाए है। \r\nलखनऊ में 53 सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों के होर्डिंग्स के बगल में एक पोस्टर लगाकर सपा नेता आईपी सिंह ने एक फोटो ट्वीट की है। इस ट्वीट में आईपी सिंह ने कहा है कि जब प्रदर्शनकारियों की कोई गोपनीयता नहीं है और हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद भी योगी सरकार होर्डिंग्स को नहीं हटा रही है। इसलिए मैंने नामांकित अपराधियों के कुछ होर्डिंग्स लगाने का भी फैसला किया है, हमारी बेटियों को उनके बारे में पता होना चाहिए।\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n \r\n\r\nएक अन्य ट्वीट में सिंह ने लिखा है कि मेरे पोस्टर का विरोध वही करेगा जो महिला विरोधी और बलात्कारियों का समर्थन कर रहा है। सरकार हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का अपमान कर संविधान विरोधी कार्य करेगी तो फिर उसके पहले बीजेपी को अपने गिरेबान में भी झांक कर देख लेना चाहिए। भाजपा महिला विरोधी है।\r\nहालांकि मामला लखनऊ जिला प्रशासन के संज्ञान में आने के तुरंत बाद होर्डिंग्स को हटा दिया गया और टकराव से बचने के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है। होर्डिंग्स ने चिन्मयानंद और सेंगर की फोटो के साथ-साथ उनके आपराधिक मामलों का विवरण दिया गया है। होर्डिंग्स में संदेश लिखा गया है कि \'बेटियां रहे सावधान, सुरक्षित रहे हिन्दुस्तान\'\r\nउत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, कोई तो प्रतिरोधक उपाय होना चाहिए\r\nसुप्रीम कोर्ट ने लखनऊ में सीएए के खिलाफ प्रदर्शनकारियों के पोस्टर लगाए जाने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर गुरुवार को रोक लगाने से इनकार कर दिया। हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश की विशेष अनुमति याचिका को तीन जजों की बड़ी पीठ को रेफर कर दिया। हाईकोर्ट ने नौ मार्च को यूपी सरकार को आदेश दिया था कि सीएए के विरोध में लखनऊ में हुए प्रदर्शन में तोड़फोड़ करने वाले 57 लोगों के पोस्टर तुरंत हटाए जाएं। पीठ ने गुरुवार को हाईकोर्ट के आदेश पर स्टे नहीं दिया और न ही यूपी सरकार ने भी इस आदेश पर स्टे की मांग की थी। यूपी सरकार ने कहा कि पोस्टर हटाने में कोई दिक्कत नहीं है वह उसे कल ही उतार देगी, लेकिन हिंसा फैलाने वालों को तोड़फोड़ से रोकने के लिए कोई तो प्रतिरोधक उपाय होना चाहिए। \r\nजस्टिस यूयू ललित और अनिरुद्ध बोस की होली अवकाशकालीन पीठ ने पोस्टर लगाए जाने के मामले में उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार की अपील पर सुनवाई करते हुए कहा कि मामले पर विस्तार से विचार करने की जरूरत है। क्योंकि उच्चतम न्यायालय का एक फैसला है, जिसमें निजता कब होगी और कब नहीं, के मुद्दे पर विस्तृत व्यवस्था दी गई है। सुनवाई अगले सप्ताह होगी। \r\nबेहद महत्वपूर्ण मामला
उच्चतम न्यायालय ने रजिस्ट्री को मामले के रिकॉर्ड मुख्य न्यायाधीश के सामने रखने के लिए कहा, जो इसे सुनवाई के लिए बड़ी पीठ को भेजेंगे। पीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि यह मामला बेहद महत्वपूर्ण है। \r\nपीठ ने पूछा, क्या पोस्टर लगाने की कानूनी शक्ति है
पीठ ने मेहता से पूछा कि क्या राज्य सरकार के पास ऐसे पोस्टर लगाने की कानूनी शक्ति है। सरकार यह तभी कर सकती थी जब आरोपी नुकसान की भरपाई करने में विफल रहते। हालांकि शीर्ष अदालत ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए और उन्हें सजा मिलनी चाहिए। \r\n‘निजता का उल्लंघन नहीं हुआ’
मेहता ने अदालत को बताया कि पोस्टर केवल प्रतिरोधक के तौर पर लगाए गए थे और उसमें केवल यह कहा गया है कि वे लोग हिंसा के दौरान अपने कथित कृत्यों के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए उत्तरदायी हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की निजता का उल्लंघन भी नहीं हुआ है क्योंकि सार्वजनिक संपत्ति की तोड़फोड़ में भाग लेकर ये अपने निजता के अधिकार को त्याग चुके हैं। उन्होंने कहा कि कल कोई हाथ में पिस्तौल लेकर पुलिस पर ताने और बाद में जब उसके पोस्टर लगें तो वह कहे कि उसकी निजता का उल्लंघन हुआ है। यह नहीं हो सकता। सुनवाई के दौरान पूर्व आईपीएस अधिकारी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि सरकार ने उनके पोस्टर लगाकर उन्हें पीटकर मारने का आमंत्रण दिया है। इसमें न सिर्फ उनका चित्र है बल्कि उनके घर का पता भी दिया गया है। यह उनकी निजता का पूरा उल्लंघन है।\r\nयह है मामला 
गौरतलब है कि यूपी सरकार ने लखनऊ में सड़कों पर सीएए विरोध प्रदर्शनों के दौरान तोड़फोड़ करने के आरोपियों के पोस्टर लगाए थे। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने नौ मार्च को उत्तर प्रदेश सरकार को उन पोस्टरों को हटाने का आदेश दिया था, जिसे उत्तर प्रदेश सरकार ने उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है।\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n
🕔 एजेंसी

13-03-2020-
उत्तर प्रदेश के राजधानी में राज्य सरकार और समाजवादी पार्टी में पोस्टवार शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों के होर्डिंग्स लगाए थे और इसके जवाब...

Read Full Article
कवि सम्मेलन में बिखरी होली गीतों की सुगंध, उत्कृष्ट कार्य के लिए कई सम्मानित

कवि सम्मेलन में बिखरी होली गीतों की सुगंध, उत्कृष्ट कार्य के लिए कई सम्मानित 699

👤12-03-2020-
समर्थ समाधान के तत्वाधान में बुधवार देर रात गोंडा के मेहनौन में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। पहले चरण में होली मिलन और सम्मान समारोह का आपचौरिक उद्घाटन डॉ ओपी मिश्रा ने किया। मुख्य अतिथि संगठन मंत्री संजय विनायक जोशी भी यहां मौजूद थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण अंचलों में ऐसे आयोजन से सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलता है। लोकगायक अमरमणि दूबे ने अपनी प्रस्तुति दी। कॉमेडियन किंग रमेश कुमार रमेशवा ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर चार चांद लगा दिए।कॉमेडी किंग रमेशवा ने निहारूंन चाची का अवधी भाषा में कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाह वाही लूटी। आयोजन मंडल द्वारा समाज में अलग-अलग क्षेत्रों में सेवा देने वाले सात विभूतियों का सम्मान किया गया। चिकित्सा क्षेत्र में हाजी डॉ जामिन अली, शिक्षा क्षेत्र में राम विकास एडवोकेट व समाज सेवा क्षेत्र में मोहन गुप्ता उर्फ भगत, गौ सेवा क्षेत्र में बाबा संतोषी दास, वरिष्ठ समाजसेवी शीतला प्रसाद तिवारी, युवा वर्ग में संतोष मणि तिवारी, शिक्षा जगत में अलख जगाने वाले मनोज मिश्रा सहित कई लोगो को सम्मानित किया गया।अखिल भारतीय कवि सम्मेलन कार्यक्रम का उद्घाटन मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी उर्फ मुन्ना भैय्या ने किया। मेरठ से आई कवियत्री तुषा शर्मा ने कार्यक्रम को मा शारदे की वंदना से शुरुआत की। कवि सम्मेलन में दूर दराज से आए कवियों ने अपनी प्रस्तुति से शमा बांध दिया। बिहार से आए हास्य कवि शंभू शिखर ने भी अपनी प्रस्तुत दी। इस दौरान जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी, पूर्व चेयरमैन राजीव रस्तोगी, वरिष्ठ पत्रकार एसपी मिश्रा, एसडी शुक्ला, कर्नल अजय कुमार मिश्रा, राजेश गुप्ता, सरस शुक्ला, कमलकांत शुक्ल, स्वामी उपाध्याय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
🕔tanveer ahmad

12-03-2020-
समर्थ समाधान के तत्वाधान में बुधवार देर रात गोंडा के मेहनौन में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। पहले चरण में होली मिलन और सम्मान समारोह का आपचौरिक उद्घाटन डॉ ओपी...

Read Full Article
गांव की लड़की से प्रेम विवाह कर लौटा युवक तो ग्रामीणों ने पीटा, दी जान से मारने की धमकी

गांव की लड़की से प्रेम विवाह कर लौटा युवक तो ग्रामीणों ने पीटा, दी जान से मारने की धमकी15

👤12-03-2020-
प्रेम विवाह कर आठ महीने बाद गांव में लौटे युगल से होली वाले दिन बर्बरता की गई। ग्रामीणों ने घेरकर उनको बुरी तरह पीटा। गांव में फिर दिखाई देने पर जान से मारने की धमकी दी। ग्रामीणों की पिटाई से युवती घायल हो गई। प्रेमी युगल ने किसी तरह जान बचाई और थाने पहुंचे। युवती की तहरीर पर पुलिस ने गांव के 12 से अधिक लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। घटना आगरा के बरहन थाना क्षेत्र के गांव कुरगमां की है।गांव कुरगमां में एक युवती के गांव के ही युवक से प्रेम संबंध हो गए थे। घरवाले उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे। तब दोनों ने भागकर शादी करने की ठान ली। आठ माह पूर्व दोनों घर से भाग गए और शादी कर ली। मंगलवार को होली के मौके पर युगल गांव पहुंचा
शादी के बाद होली के दिन दोनों अपने गांव लौटे। यह बात ग्रामीणों को नागवार गुजरी। उन्होंने युगल को घेर लिया। एकजुट होकर उनके साथ मारपीट की गई। धमकाया गया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर दोनों दोबारा गांव में देखे गए तो जान से मार देंगे। ग्रामीणों की पिटाई से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती और उसका पति फरियाद लेकर थाना बरहन पहुंचे। पुलिस ने युवती की तहरीर पर खजान सिंह, मुनीश, किताब सिंह, मुन्नालाल, लाखन सिंह, प्रेमपाल, राकेश  आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इधर थानाध्यक्ष बरहन महेश सिंह का कहना है युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।एक ही गांव, एक ही जाति से खफा थे गांव वाले
प्रेम विवाह करने वाले युवक और युवती एक ही गांव के हैं। उनकी जाति भी एक है। इसके चलते घरवाले उनकी शादी के विरोध में थे। गांव वाले भी इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे थे। होली वाले दिन जब युगल गांव पहुंचा तो गांव वाले भड़क गए। उनका कहना था कि अगर युगल गांव में रहेगा तो उनके बच्चों पर गलत असर पड़ेगा।
🕔 एजेंसी

12-03-2020-
प्रेम विवाह कर आठ महीने बाद गांव में लौटे युगल से होली वाले दिन बर्बरता की गई। ग्रामीणों ने घेरकर उनको बुरी तरह पीटा। गांव में फिर दिखाई देने पर जान से मारने की धमकी दी।...

Read Full Article
सैफई से लौट रहे थे अखिलेश, एक्सप्रेसवे पर घायल अवस्था में कराह रहे युवक को देखा तो अस्पताल में कराया भर्ती

सैफई से लौट रहे थे अखिलेश, एक्सप्रेसवे पर घायल अवस्था में कराह रहे युवक को देखा तो अस्पताल में कराया भर्ती248

👤12-03-2020-
सैफई से होली मनाकर लखनऊ जा रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर पड़े घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। साथ ही कार्यकर्ताओं से कहकर उसके परिजनों को सूचित करने को भी कहा।बताया जा रहा है कि अखिलेश सैफई से होली मनाकर मंगलवार शाम लखनऊ वापस जा रहे थे। तभी एक्सप्रेस-वे से गुजरते समय तालग्राम के करीब रास्ते में एक बाइक सवार जख्मी हालत में पड़ा कराह रहा था। यह देख अखिलेश ने अपनी गाड़ी रुकवाई। उसकी हालत देखकर उसे अपने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी से मेडिकल कॉलेज भिजवाया। मेडिकल कॉलेज में उसके पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान छिबरामऊ के रणधीरपुर निवासी रंजीत शर्मा के रूप में हुई। वह छिबरामऊ से कानपुर जा रहा था। तालग्राम से एक्सप्रेस-वे पर आने के बाद किसी तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी और भाग निकला।रंजीत की हालत में काफी सुधार है
डॉक्टरों का कहना है कि उसे जल्द ही डिसचार्ज कर दिया जाएगा। सपा मुखिया की संवेदनशीलता देखकर उनके साथ पीछे चल रहे पार्टी नेता भी सक्रिय हो गए। घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने के दौरान वह भी साथ रहे।

🕔tanveer ahmad

12-03-2020-
सैफई से होली मनाकर लखनऊ जा रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर पड़े घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। साथ ही कार्यकर्ताओं से कहकर उसके परिजनों...

Read Full Article
कोरोना वायरसः बीएचयू में तीन और मरीज भर्ती, पहले वालों को मिली छुट्टी

कोरोना वायरसः बीएचयू में तीन और मरीज भर्ती, पहले वालों को मिली छुट्टी639

👤12-03-2020-
बीएचयू में सुपर स्पेशियालिटी के आइसोलेशन वार्ड में बुधवार को कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध भर्ती किए गए। इनमें दो वाराणसी के अलग-अलग इलाकों के हैं, जबकि एक गाजीपुर का रहने वाला है। तीनों कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज पुरुष हैं, जिनकी आयु 25 से 33 साल के बीच है। डॉक्टरों की देख-रेख में इन मरीजों को सुपर स्पेशियालिटी ब्लॉक में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। उनके स्वाब का नमूना जांच के लिए माइक्रोबायोलॉजी की वायरोलॉजी प्रयोगशाला में भेज दिया गया है। अब तक यहां 13 मरीज भर्ती हो चुके हैं। पहले भर्ती सभी मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।बीएचयू में पहली संदिग्ध अमेरिकी मूल की महिला थी, जिसे छह मार्च को भर्ती कराया गया था। इसके बाद सात मार्च को तीन और संदिग्धों को भर्ती कराया गया है। जबकि आठ मार्च को इटली से लौटे गाजीपुर के युवक की जांच निगेटिव आने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। नौ मार्च को भी तीन युवकों को भर्ती किया गया था, जिसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव रही। 10 मार्च को भी दो संदिग्ध भर्ती किए गए। बीएचयू के प्रवक्ता डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि बुधवार को भर्ती संदिग्ध कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच का इंतजार है। बीएचयू सर सुन्दरलाल अस्पताल के एमएस  प्रो. एसके माथुर ने बताया कि बीएचयू में कोरोना जांच के लिए बना काउंटर चौबीसों घंटे खुला रहेगा। संदिग्ध मरीजों को सुपर स्पेशियालिटी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने की व्यवस्था की गई है।
🕔 एजेंसी

12-03-2020-
बीएचयू में सुपर स्पेशियालिटी के आइसोलेशन वार्ड में बुधवार को कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध भर्ती किए गए। इनमें दो वाराणसी के अलग-अलग इलाकों के हैं, जबकि एक गाजीपुर का रहने...

Read Full Article
जनता दर्शन में पहुंचा पॉक्सो का मुल्जिम, CM योगी ने पकड़वाया

जनता दर्शन में पहुंचा पॉक्सो का मुल्जिम, CM योगी ने पकड़वाया863

👤12-03-2020-
गोरखनाथ मंदिर में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में फरियादी बनकर पॉक्सो ऐक्ट का मुल्जिम पहुंच गया। वहां मौजूद दो बच्चियों ने उसकी करतूत उजागर कर दी। इस पर सीएम ने आरोपी को पकड़वाने के साथ ही दोनों बच्चियों को बालिका संरक्षण गृह में भेजने के निर्देश दिए। सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार की सुबह मुख्यमंत्री हिन्दू सेवाश्रम में जनता दर्शन कार्यक्रम में फरियादियों से मिल रहे थे। इस दौरान कतार में बैठे राम नारायण गुप्ता के निकट सीएम पहुंचे तो उसने बताया कि गुलरिहा पुलिस उसे परेशान कर रही है। उसने एक मकान खरीदा है लेकिन पुलिस उस पर कब्जा नहीं दिला रही, उल्टे उस पर एफआईआर दर्ज करा दी है। सीएम ने गुलरिहा पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई तभी कतार में कुछ दूरी पर बैठी 6 और 12 साल की दो लड़कियां बोल पड़ीं कि राम नारायण गुप्ता ने धोखे से उनके मकान की रजिस्ट्री करा ली है। जबरन उन्हें घर से निकालना चाहता है। डीएम और एसएसपी ने भी बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। राम नारायण पर पॉक्सो ऐक्ट में एफआईआर भी दर्ज है। इस पर सीएम ने गुस्से में पूछा कि पॉक्सो ऐक्ट का आरोपी जनता दर्शन में कैसे आया? उन्होंने उसे तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। साथ ही डीएम को निर्देश दिया कि दोनों बच्चियों का ध्यान रखें। रजिस्ट्री की जांच कराकर उन्हें उनका घर वापस दिलाएं। राम नारायण गुप्ता को जनता दर्शन कार्यक्रम के बीच ही हिरासत में ले लिया गया। मां ने प्रेमी के कहने पर बेच दिया मकान
जनता दर्शन में पहुंचीं दोनों बच्चियों के पिता ने पांच साल पहले पत्नी के अवैध सम्बंध से आजिज आकर घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बाद में पत्नी के एक प्रेमी की भी मौत हो गई। पांचवें प्रेमी के रूप में नेपाल का प्रदीप थापा उसके करीब आ गया था। प्रदीप के कहने पर महिला ने राम नारायण गुप्ता की पत्नी के नाम 3.50 लाख रुपये में मकान बेच दिया लेकिन महिला के मुताबिक उसे एक लाख रुपये ही मिले। इसलिए तत्काल मकान पर कब्जा नहीं मिला। राम नारायण ने महिला को विश्वास दिलाया था कि कुछ दिन बाद पूरे पैसे देकर जमीन पर कब्जा लेगा। बच्चियों के बेचे जाने की शिकायत
इस बीच महिला व उसके प्रेमी ने दोनों बच्चियों को बेचने व मकान हड़पने की कोशिश की। असफल होने पर प्रदीप थापा ने उनके साथ छेड़खानी की कोशिश की। बड़ी बेटी की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने रेप, धमकी और पाक्सो ऐक्ट में केस दर्ज कर प्रेमिका की बेटियों का सौदा करने वाले प्रदीप थापा को गुलरिहा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बेखौफ घूम रहा था आरोपी
पॉक्सो ऐक्ट के एक दुस्साहसिक आरोपी ने पुलिस-प्रशासन की सक्रियता-सतर्कता की पोल खोल दी। चार दिनों तक बेखौफ घूमता रहा यह आरोपित बुधवार की सुबह डीएम व एसएसपी के सामने ही सीएम के जनता दरबार में पहुंच गया।  इस दौरान एक सवाल खड़ा हुआ कि रामनारायण आखिर किसके संरक्षण में ऐसा दुस्साहस कर रहा था। वह जिस इंस्पेक्टर की शिकायत करने पहुंचा था तो उसने उसे घूमने-फिरने की खुली छूट क्यों दे रखी थी।
🕔 एजेंसी

12-03-2020-
गोरखनाथ मंदिर में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में फरियादी बनकर पॉक्सो ऐक्ट का मुल्जिम पहुंच गया। वहां मौजूद दो बच्चियों ने उसकी करतूत उजागर कर दी। इस...

Read Full Article
बच्ची की गैंगरेप के बाद हत्या, मां ने हैदराबाद जैसा न्याय मांगा

बच्ची की गैंगरेप के बाद हत्या, मां ने हैदराबाद जैसा न्याय मांगा486

👤12-03-2020-
बुधवार शाम पोस्टमार्टम के बाद घरवाले मासूम का शव लेकर गांव पहुंचे तो लोग फफक पड़े। मासूम के माता-पिता बेहोश हो गए। शाम करीब साढ़े सात बजे डीएम रवींद्र कुमार और एसपी विक्रांतवीर पीड़िता के घर पहुंचे। होश में आने के बाद पीड़िता की मां ने कहा कि मेरी बाबू (बेटी) को न्याय मिले। मैं आरोपितों को हैदराबाद जैसी सजा दी जाए। दरिंदों को खुलेआम चौराहे पर जलाया जाए ताकि फिर कोई किसी बेटी के साथ ऐसी दरिंदगी न कर सके। इसी बीच देर शाम विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित गांव पहुंचे तो उनके सामने परिजनों का आक्रोशित फूट पड़ा। बोले-भाजपा सरकार में बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। परिजनों का गुस्सा देख मौजूद सपाईयों ने भी भड़क उठे। उन्होंने सरकार विरोधी नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया। विस अध्यक्ष ने कहा, गुस्सा जायज है। पीड़ित परिवार परेशान मत हों, जल्द ही न्याय मिलेगा। \r\nपरिजनों ने न्याय की गुहार लगाते हुए विस अध्यक्ष के सामने कहा, अपराधी निरंकुश होने के साथ वारदात को अंजाम देते चले जा रहा हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। घटना के 24 घंटे बीतने के बाद भी कोई  हत्यारोपित पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। आक्रोशित परिजनों को मौके पर मौजूद पुलिस शांत करवाती रही। इस दौरान सपा एमएलसी सुनील साजन, जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, भाजपा नेता अरूण दीक्षित, पूर्व विधायक कृपाशंकर सिंह आदि मौजूद रहे। \r\n18 घंटे बाद जागा उन्नाव का पुलिस-प्रशासन 
घटना की जानकारी होने पर एसपी विक्रांत वीर ने महिला जिला अस्पताल पहुंच कर मामले जानकारी की और एएसपी उत्तरी विनोद कुमार पाण्डेय को बुधवार की सुबह पीड़िता के गांव भेज कर निरीक्षण करवाया। पुलिस मीडिया सेल पर भी एसपी से गैंगरेप पीड़िता की मौत की जानकारी नहीं दी गई। 18 घंटे बाद पुलिस मीडिया सेल पर पीड़िता की मौत की एसपी से बाइट दी गई। मामले की जानकारी होते ही देर रात आईजी एसके भगत भी पीड़िता के गांव पहुंचे। 
🕔 एजेंसी

12-03-2020-
बुधवार शाम पोस्टमार्टम के बाद घरवाले मासूम का शव लेकर गांव पहुंचे तो लोग फफक पड़े। मासूम के माता-पिता बेहोश हो गए। शाम करीब साढ़े सात बजे डीएम रवींद्र कुमार और एसपी विक्रांतवीर...

Read Full Article
मुन्ना बजरंगी हत्याकांड : बागपत कोर्ट पहुंची सीबीआई, खंगाले रिकॉर्ड

मुन्ना बजरंगी हत्याकांड : बागपत कोर्ट पहुंची सीबीआई, खंगाले रिकॉर्ड740

👤12-03-2020-
मुन्ना बजरंगी हत्याकांड की जांच के लिए सीबीआई टीम बागपत में डेरा जमाए हुए है। बुधवार को सीबीआई की टीम बागपत कोर्ट पहुंची और यहां से बजरंगी हत्याकांड में अब तक के ट्रायल का ब्यौरा प्राप्त कर गवाहों के बयानों की प्रतियां प्राप्त कीं। इससे पूर्व सीबीआई की टीम ने जिला जेल पहुंचकर नक्शा-नजरी भी तैयार किया। सीबीआई जल्द ही घटना का \'री-क्रिएशन\' भी कर सकती है। बागपत जेल में 9 जुलाई 2018 को हुई पूर्वांचल के माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी हत्या की सीबीआई जांच चल रही है। पिछले तीन दिनों से सीबीआई टीम बागपत में डेरा जमाए हुए है। पहले दिन टीम ने जेल और थाने पहुंचकर हत्याकांड का ब्यौरा जुटाया था। बुधवार को डिप्टी एसपी अरुण रावत के नेतृत्व में सीबीआई की टीम बागपत कोर्ट पहुंची। बताया जाता है कि यहां उसने जिला जज और सीजेएम न्यायालय से मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में अब तक हुए ट्रायल का पूरा ब्यौरा जुटाया। साथ ही तत्कालीन जेलर उदय प्रताप सिंह के बयानों को पढ़ा और उसकी प्रति प्राप्त की। इसके अलावा विवेचक, चिकित्सक और अन्य लोगों द्वारा दी गई गवाही की प्रतियां भी न्यायालय से प्राप्त की। सुनील राठी अब तक कितनी बार इस हत्याकांड की पेशी पर आया और नहीं आया तो किस कारण से नहीं आया, इसकी भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की। एसपी बागपत प्रताप गोपेंद्र यादव का कहना है कि सीबीआई की टीम मुन्ना बजरंगी हत्याकांड की जांच के सिलसिले में बागपत न्यायालय में गई थी। उसने क्या जानकारी और रिकार्ड जुटाए, उसकी उन्हें जानकारी नहीं है।

🕔 एजेंसी

12-03-2020-
मुन्ना बजरंगी हत्याकांड की जांच के लिए सीबीआई टीम बागपत में डेरा जमाए हुए है। बुधवार को सीबीआई की टीम बागपत कोर्ट पहुंची और यहां से बजरंगी हत्याकांड में अब तक के ट्रायल...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article