Back to homepage

Latest News

स्वर्ण पत्तलों से बनेगा राम मंदिर का गर्भगृह

स्वर्ण पत्तलों से बनेगा राम मंदिर का गर्भगृह892

👤10-02-2020-
राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला के भव्य व दिव्य मंदिर निर्माण के साथ गर्भगृह स्वर्ण पत्तलों का होगा। इसके लिए जितना भी सोना लगेगा, उसका खर्च बिहार के पटना स्थित श्रीमहावीर स्थान न्यास समिति उठाएगी। न्यास समिति के सचिव पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल ने इसके लिए विहिप नेतृत्व की सहमति मांगी है। श्री कुणाल का कहना है कि मंदिर आन्दोलन के दौरान जिस मॉडल को प्रदर्शित किया गया था, यदि उसी माडल से मंदिर का निर्माण हो तो उससे कोई एतराज नहीं है। फिर भी मंदिर को भव्यता दिलाने के लिए कुछ नयापन चाहिए। स्वर्ण गर्भगृह के निर्माण से अलग भव्यता आएगी।मालूम हो कि किशोर कुणाल ने राम मंदिर निर्माण के लिए दस करोड़ की सहयोग राशि देने का ऐलान पहले ही किया था।  गर्भगृह में लगने वाले स्वर्ण पर होने वाले व्यय की राशि पूर्व घोषित दस करोड़ के अतिरिक्त दान की जाएगी। अयोध्या रीविजिटेड पुस्तक के रचनाकार  श्री कुणाल ने \'हिन्दुस्तान\' से खास बातचीत में इसका खुलासा किया। उन्होंने कहा कि महावीर न्यास स्व अर्जित फंड की राशि से सम्पूर्ण भुगतान करेगा और इसके किसी व्यक्ति अथवा संस्था से कोई चंदा भी नही लिया जाएगा।किशोर कुणाल के अनुसार राम मंदिर निर्माण के लिए जिस दस करोड़ के सहयोग राशि को प्रदान करने की घोषणा की गयी थी, उसकी प्रथम किस्त के रुप में दो करोड़ का चेक लेकर वह आए हैं। उन्होंने बताया कि अभी नवगठित रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का बैंक खाता नहीं  खुला है। इसके चलते वह यह राशि प्रथम चंदे के रुप में जिलाधिकारी, अयोध्या को सौपेंगे। उन्होंने बताया जिलाधिकारी अनुज कुमार झा से फोन पर बातचीत हुई है लेकिन वह शहर से बाहर हैं और सोमवार को अयोध्या आएंगे। उनके आगमन पर चेक उन्हें भेंट कर दिया जाएगा। दो करोड़ की राशि के अतिरिक्त शेष राशि निर्माण की अवधि निर्धारित होने के हिसाब से प्रदान कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि दस करोड़ की राशि वर्ष 2016 से सुरक्षित रखी गयी है।विहिप के अन्तरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष पहुंचे अयोध्या, न्यास अध्यक्ष से मिले
विहिप के अन्तरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय शनिवार की देर रात अयोध्या पहुंचे और कारसेवकपुरम में रात्रि प्रवास किया। उन्होंने रविवार की सुबह सबसे पहले मणिराम छावनी जाकर श्रीरामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास से भेंट की और बंद कमरे में गुप्त मंत्रणा की और उनकी नाराजगी को दूर करने का प्रयास किया।इसके साथ ही उन्होंने दिगम्बर अखाड़ा में महंत सुरेश दास व संतों से मुलाकात कर उनके रोष को शांत किया। मालूम हो कि रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में निर्मोही अखाड़ा के अलावा किसी रामानंदीय परम्परा के संत को जगह नहीं दी गयी है। इसके कारण साधुओं में खासा रोष है। ट्रस्ट के नामों के सार्वजनिक होते ही साधु- संत आन्दोलित हो गये थे लेकिन श्री राय ने ही केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सम्पर्क साध कर दूरभाष पर संतों की वार्ता कराई और साधुओं की बैठक स्थगित करा दी थी।
🕔tanveer ahmad

10-02-2020-
राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला के भव्य व दिव्य मंदिर निर्माण के साथ गर्भगृह स्वर्ण पत्तलों का होगा। इसके लिए जितना भी सोना लगेगा, उसका खर्च बिहार के पटना स्थित श्रीमहावीर...

Read Full Article
यूपी के तीन समेत दर्जनभर इनोवेटर्स की सेना में राह खुली

यूपी के तीन समेत दर्जनभर इनोवेटर्स की सेना में राह खुली507

👤10-02-2020-
डिफेंस एक्सपो ने देश के होनहारों को नई राह दी है। सेना के उपयोग के लायक बनाए गए उत्पाद बेचने के लिए अब जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी। स्टार्टअप के तहत डिफेंस एक्सपो में शामिल 14 इनोवेटर के उत्पाद अब रक्षा मंत्रालय द्वारा गठित आईडेस्क के माध्यम से सेना में आपूर्ति शुरू हो जाएगी। इसमें यूपी के तीन इनोवेटर शामिल हैं।सेना में उत्पाद आपूर्ति के लिए अभी तक नए शोधकर्ताओं के लिए रास्ता बहुत मुश्किल था। पहले उनके उत्पादों की गुणवत्ता की जांच में ही तीन साल का समय लग जाता था। इसके बाद निविदा निकलने पर एल-वन आने पर ही उनको अनुमति मिल पाती थी। इस  प्रक्रिया में इनोवेटर की कमर टूट जाती थी। उसका मनोबल भी टूट जाता था लेकिन स्टार्टअप ने इस मुश्किल को बहुत आसान कर दिया है।एक हजार आवेदकों में 14 का हुआ चयन
राह आसान करने के लिए रक्षा मंत्रालय ने एक चैनल बनाया। इसमें आईडेस्क का गठन किया गया। इसमें सेना के तीनों अंगों के विशेषज्ञ रखे गए। आईडेस्क के प्रोग्राम डायरेक्टर कर्नल अरविंद कुमार ने बताया कि इनोवेटर को प्रोत्साहित करने के लिए उनकी टीम ने सभी राज्यों का भ्रमण किया। डिफेंस एक्सपो से पहले आवेदन मांगे गए। 950 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया। विभिन्न प्रक्रियाओं व गुणवत्ता की जांच के बाद पहले चरण में 150 उत्पादों का चयन हुआ। अंतिम रूप से सिर्फ 14 उत्पाद ही डिफेंस एक्पो के लिए चयनित हुए। इनको प्रमाण पत्र मिल चुका है। कुछ अन्य प्रक्रिया पूरी करने के बाद जल्द ही सेना में उनके उत्पादों की न्यूनतम आपूर्ति शुरू हो जाएगी। अब उनको निविदा की प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा। दक्षिण भारत में ज्यादा प्रतिभा
कर्नल अरविंद कुमार ने बताया कि शामिल हुए आवेदकों में 60 प्रतिशत दक्षिण भारत के हैं। इसमें बंगलुरू, चेन्नई व पंजाब के ज्यादा है। उत्तर भारत के लोगों को प्रोत्साहित करने में आईडेस्क को ज्यादा मेहनत करनी पड़ी। यूपी के तीन इनोवेटर में दो  नोएडा के हैं। सेना में उत्पाद बेचने के रास्ते आसान होने से अब लोगों का भरोसा बढ़ा है। आगले कुछ वर्षों में और अधिक लोग शामिल हो जाएंगे।ऐसे मिलेगी मदद
स्टार्टअप में जिन लोगों का चयन हुआ है उनको लागत की आधी कीमत की मदद केन्द्र सरकार तत्काल करती है। उनको जब आपूर्ति का आदेश मिलेगा तो विभिन्न आईआईटी संस्थानों के विशेषज्ञों की निगरानी रहेगी। वह लगातार उत्पादों की गुणवत्ता को जांचते रहेंगे। कमियों को दूर करने के साथ उत्पाद की गुणवत्ता बढ़ाने में भी मदद होगी। ऐसे में गुणवत्ता में कोई कमी होने की संभावना नहीं रहेगी। साथ ही न्यूनतम आपूर्ति होते रहने से इनोवेटर को आर्थिक समस्या से भी नहीं जूझना पड़ेगा। इसके अलावा निर्यात के लिए रास्ते खुले रहेंगे। स्टार्टअप को मदद करने के लिए ही आईडेस्क का गठन हुआ है। इनोवेटर को सेना में उत्पाद बेचने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। न्यूनतम आपूर्ति होते रहने से उनका उत्साह बना रहेगा। नए इनोवेटर को उत्साहित करने पर लगातार काम किया जा रहा है। -कर्नल अरविंद कुमार, प्रोग्राम डायरेक्टर, आईडेस्क
🕔tanveer ahmad

10-02-2020-
डिफेंस एक्सपो ने देश के होनहारों को नई राह दी है। सेना के उपयोग के लायक बनाए गए उत्पाद बेचने के लिए अब जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी। स्टार्टअप के तहत डिफेंस एक्सपो में शामिल...

Read Full Article
सचिव के बेटे समेत दो लोगों के खिलाफ आज चार्जशीट

सचिव के बेटे समेत दो लोगों के खिलाफ आज चार्जशीट296

👤10-02-2020-
पीएफ घोटाले में ईओडब्ल्यू यूपीपीसीएल के सचिव प्रवीण कुमार गुप्ता के बेटे अभिनव और उसके दोस्त आशीष चौधरी के खिलाफ सोमवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर सकती है। रविवार को विवेचकों ने इस पर अपनी पूरी रिपोर्ट भी तैयार कर ली। वहीं यह भी दावा किया जा रहा है कि ईओडब्ल्यू की एक टीम यूपीपीसीएल के दफ्तर में कुछ कर्मचारियों से पूछताछ करने जायेगी।ईओडब्ल्यू ने 90 दिन पूरे होने पर पूर्व एमडी एपी मिश्र, निदेशक (वित्त) सुधांशु द्विवेदी और सचिव प्रवीण कुमार गुप्ता के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। इस घोटाले में सबसे पहले निदेशक व सचिव की गिरफ्तारी हुई थी। तीसरी गिरफ्तारी पूर्व एमडी एपी मिश्र की हुई थी। इस मामले में अब तक 17 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इसमें सचिव के बेटे अभिनव और उसके दोस्त आशीष चौधरी के खिलाफ ब्रोकर फर्म के माध्यम से करोड़ों रुपये का कमीशन बांटने का आरोप लगा था। इस सम्बन्ध में ईओडब्ल्यू के विवेचक को कई तथ्य भी हाथ लगे थे। चार्जशीट में इन सबका विस्तार से जिक्र किया गया है।नोटिस के बाद भी नहीं आये कर्मचारी
ईओडब्ल्यू ने यूपीपीसीएल के 13 कर्मचारियों को पूछताछ के लिये नोटिस दिया था। पर, नोटिस मिलने के बाद भी ये लोग पुलिस मुख्यालय नहीं पहुंचे। अब ईओडब्ल्यू इस मामले में सोमवार को यूपीपीसीएल के दफ्तर शक के दायरे में आये कर्मचारियों के बयान लेने के लिये जा सकती है। ईओडब्ल्यू के अधिकारियों का कहना है कि एक ब्रोकर फर्म के दो चार्टड एकाउन्टेंट भी रडार पर है। इनमें से एक सीए दिल्ली में रहता है।
🕔tanveer ahmad

10-02-2020-
पीएफ घोटाले में ईओडब्ल्यू यूपीपीसीएल के सचिव प्रवीण कुमार गुप्ता के बेटे अभिनव और उसके दोस्त आशीष चौधरी के खिलाफ सोमवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर सकती है। रविवार...

Read Full Article
डिफेंस एक्सपोः योगी बोले- यूपी में 50 हजार करोड़ का निवेश समझौता

डिफेंस एक्सपोः योगी बोले- यूपी में 50 हजार करोड़ का निवेश समझौता677

👤08-02-2020-
डिफेंस एक्सपो के तीसरे दिन उत्तर प्रदेश ने रक्षा उद्योग के क्षेत्र में नई छलांग लगा दी। शुक्रवार को प्रदेश सरकार ने यूपीडा के माध्यम से अकेले 50 हजार करोड़ के 23 समझौतों पर हस्ताक्षर किए। लखनऊ के वृंदावन में अयोजित बंधन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इससे प्रदेश के तीन लाख बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों में प्रदेश सरकार ने डिफेंस कॉरिडोर से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम रक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर करने का प्रयास किया था। हमारा प्रयास रहेगा कि रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में बड़े उद्योगों के साथ ही लघु, मध्यम और सूक्ष्म उद्योग भी यहां लगें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में  न केवल डिफेंस एयरोस्पेस पॉलिसी तैयार की गई  बल्कि अलग-अलग फोकस सेंटर्स की पॉलिसी भी तैयार करके निवेश की संभावनाओं को आगे बढ़ाया गया है।यूपी में खुलेगा डिफेंस एंड रिसर्च सेंटररक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि डीआरडीओ यूपी डिफेंस कारीडोर में उद्योग लगाने वाली कंपनियों को हर तरह से मदद करेगा। रक्षा सचिव अजय कुमार ने एलान किया कि यूपी डिफेंस कारीडोर में डीआरडीओ का रिसर्च एंड डवलपमेंट सेंटर खोला जाएगा।2024 तक होगा पांच अरब डॉलर का निर्यातलखनऊ के डिफेंस एक्सपो में रक्षा उत्पादन से जुड़े  200 से ज्यादा एमओयू (मेमोरंडम आफ अंडरस्टैंडिंग)मंजूर हुए। डिफेंस एक्सपो को बेहद सफल बताते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अब देश रक्षा उत्पादन में आत्म निर्भरता का लक्ष्य जल्द प्राप्त करेगा। साथ ही रक्षा निर्यात भी 2024 तक  पांच अरब डॉलर हो जाएगा।कई  रक्षा उत्पाद पेशडिफेंस एक्सपो के तीसरे दिन बंधन कार्यक्रम के तहत एमओयू के साथ कई प्रोडक्ट लांच किए गए।  रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि भारत वर्ष 2024 तक रक्षा निर्यात को पांच अरब डॉलर तक पहुंचाने के लक्ष्य को हासिल कर लेगा। उन्होंने कहा कि बंधन कार्यक्रम में  हुई घोषणाओं और उत्पाद लॉन्चिग को देखकर हम सब आश्वस्त हैं कि रक्षा क्षेत्र में हमारी नीतियां अब परिणाम देने लगी हैं। कहा, यह परस्पर विश्वास के बंधन हैं। यह रक्षा उत्पादन क्षेत्र में हमारी बढ़ती क्षमताओं को दर्शाता है। जो भी पक्ष एमओयू में शामिल हैं, वे बंधन के विश्वास को किसी भी सूरत में टूटने नहीं देंगे।लक्ष्य से ज्यादा हुए एमओयूरक्षा सचिव अजय कुमार ने कहा कि डिफेंस एक्सपो में 100 एमओयू और व्यापारिक समझौते करने का लक्ष्य तय किया गया था। मगर अब कुल मिलाकर 200 एमओयू किये जा चुके हैं। जबकि पिछले डिफेंस एक्सपो में 40 एमओयू हुए थे।रक्षा नीतियों को अनुकूल बनायारक्षा मंत्री ने कहा कि पहले लोग कहते थे कि भारत की रक्षा नीतियां ऐसी हैं कि उनके परिणाम सामने नहीं आ रहे हैं। हमारी सरकार ने इस दिशा में कई बार नीतियों में सुधार किये हैं। हमने इंडस्ट्री लाइसेंसिंग प्रक्रिया को काफी हद तक सरल किया है और एफडीआई कैप को भी बढ़ाया है। हमने डिफेंस ऑफसेट नीति को भी व्यवस्थित किया है। यहां तकनीक हस्तांतरण के जो 18 समझौते हुए हैं वे निजी क्षेत्र को उत्पादन के लिये स्वदेशीकरण के साथ-साथ वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धा में बने रहने में भी निश्चित रूप से मदद करेंगे। इन समझौतों के मूर्त रूप लेने से आयात पर निर्भरता कम होगी और इनसे नेट डिफेंस एक्सपोर्टर बनने के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।
🕔 एजेंसी

08-02-2020-
डिफेंस एक्सपो के तीसरे दिन उत्तर प्रदेश ने रक्षा उद्योग के क्षेत्र में नई छलांग लगा दी। शुक्रवार को प्रदेश सरकार ने यूपीडा के माध्यम से अकेले 50 हजार करोड़ के 23 समझौतों...

Read Full Article
बीमार पत्नी को ठेले पर लेकर भटकता रहा आयुष्मान कार्डधारक बुजुर्ग

बीमार पत्नी को ठेले पर लेकर भटकता रहा आयुष्मान कार्डधारक बुजुर्ग879

👤08-02-2020-
आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं। ताजा मामला पीपीगंज कस्बे का है। शुक्रवार को आयुष्मान कार्ड धारक बुजुर्ग पत्नी को ठेले पर लेकर भटकता रहा। सरकारी से लेकर निजी अस्पताल तक में वह पत्नी को लेकर गया। कहीं भी इलाज नहीं मिला। मजबूरन उसे बीमार पत्नी के साथ वापस घर जाना पड़ा।कैम्पियरगंज के महानखोर निवासी रामकेवल बेहद गरीब परिवार के हैं। वह आयुष्मान कार्डधारक हैं। उनकी पत्नी कैलाशी देवी कुछ वर्षों से बीमार चल रही है। शुक्रवार को पत्नी की हालत बिगड़ गई। उसे तेज बुखार हो गया। सांस लेने में तकलीफ होने लगी।ठेले पर लेकर पहुंचा अस्पतालरामकेवल से पत्नी की हालत देखी नहीं गई। उसने कैलाशी देवी को ठेले पर लिटाया। इसके बाद वह पत्नी को लेकरदिन में करीब दो बजे पीपीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचा। अस्पताल में डॉक्टर नदारद मिले। उनके कमरे में ताला लटका रहा था। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने मरीज को भर्ती करने से इनकार कर दिया।निजी अस्पतालों ने भर्ती करने से किया इनकारसरकारी अस्पताल से वह पत्नी को ठेले पर लेकर कस्बे में निजी अस्पताल गए। हर जगह इलाज के नाम पर कर्मचारियों ने उनसे भारी भरकम रकम एडवांस में मांगी। रामकेवल ने आयुष्मान कार्ड होने का हवाला दिया। इसके बावजूद निजी अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे भर्ती करने से इनकार कर दिया।मदद को आगे आए ग्रामीणनिजी अस्पताल से बाहर किए जाने के बाद बुजुर्ग पत्नी को ठेले पर लेकर रोते हुए लौटने लगे। इस दौरान भगवानपुर के पास ग्रामीणों की नजर उनपर पड़ी। रामकेवल ने बताया कि मेरे पास संपति के नाम पर आयुष्मान भारत का कार्ड है। जिसके बाद भी अस्पतालों में इलाज नहीं मिल रहा है। मौके पर मौजूद महावनखोर के पूर्व प्रधान जनक मिश्रा बुजुर्ग दंपति की मदद को आगे आए। वह दंपति को अपने साथ ले गए। उन्होंने शनिवार को किसी अच्छे अस्पताल में इलाज कराने का अश्वासन दिया।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रामकेवल इलाज के लिए पत्नी को लेकर नहीं आया है। आयेगा तो इलाज किया जायेगा।डॉ. भगवान प्रसाद, प्रभारी ,सीएचसी कैम्पियरगंज
🕔tanveer ahmad

08-02-2020-
आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं। ताजा मामला पीपीगंज कस्बे का है। शुक्रवार को आयुष्मान कार्ड धारक बुजुर्ग पत्नी को ठेले पर लेकर भटकता रहा।...

Read Full Article
बीमार पत्नी को ठेले पर लेकर भटकता रहा आयुष्मान कार्डधारक बुजुर्ग

बीमार पत्नी को ठेले पर लेकर भटकता रहा आयुष्मान कार्डधारक बुजुर्ग79

👤08-02-2020-
आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं। ताजा मामला पीपीगंज कस्बे का है। शुक्रवार को आयुष्मान कार्ड धारक बुजुर्ग पत्नी को ठेले पर लेकर भटकता रहा। सरकारी से लेकर निजी अस्पताल तक में वह पत्नी को लेकर गया। कहीं भी इलाज नहीं मिला। मजबूरन उसे बीमार पत्नी के साथ वापस घर जाना पड़ा।कैम्पियरगंज के महानखोर निवासी रामकेवल बेहद गरीब परिवार के हैं। वह आयुष्मान कार्डधारक हैं। उनकी पत्नी कैलाशी देवी कुछ वर्षों से बीमार चल रही है। शुक्रवार को पत्नी की हालत बिगड़ गई। उसे तेज बुखार हो गया। सांस लेने में तकलीफ होने लगी।ठेले पर लेकर पहुंचा अस्पतालरामकेवल से पत्नी की हालत देखी नहीं गई। उसने कैलाशी देवी को ठेले पर लिटाया। इसके बाद वह पत्नी को लेकरदिन में करीब दो बजे पीपीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचा। अस्पताल में डॉक्टर नदारद मिले। उनके कमरे में ताला लटका रहा था। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने मरीज को भर्ती करने से इनकार कर दिया।निजी अस्पतालों ने भर्ती करने से किया इनकारसरकारी अस्पताल से वह पत्नी को ठेले पर लेकर कस्बे में निजी अस्पताल गए। हर जगह इलाज के नाम पर कर्मचारियों ने उनसे भारी भरकम रकम एडवांस में मांगी। रामकेवल ने आयुष्मान कार्ड होने का हवाला दिया। इसके बावजूद निजी अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे भर्ती करने से इनकार कर दिया।मदद को आगे आए ग्रामीणनिजी अस्पताल से बाहर किए जाने के बाद बुजुर्ग पत्नी को ठेले पर लेकर रोते हुए लौटने लगे। इस दौरान भगवानपुर के पास ग्रामीणों की नजर उनपर पड़ी। रामकेवल ने बताया कि मेरे पास संपति के नाम पर आयुष्मान भारत का कार्ड है। जिसके बाद भी अस्पतालों में इलाज नहीं मिल रहा है। मौके पर मौजूद महावनखोर के पूर्व प्रधान जनक मिश्रा बुजुर्ग दंपति की मदद को आगे आए। वह दंपति को अपने साथ ले गए। उन्होंने शनिवार को किसी अच्छे अस्पताल में इलाज कराने का अश्वासन दिया।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रामकेवल इलाज के लिए पत्नी को लेकर नहीं आया है। आयेगा तो इलाज किया जायेगा।डॉ. भगवान प्रसाद, प्रभारी ,सीएचसी कैम्पियरगंज
🕔tanveer ahmad

08-02-2020-
आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं। ताजा मामला पीपीगंज कस्बे का है। शुक्रवार को आयुष्मान कार्ड धारक बुजुर्ग पत्नी को ठेले पर लेकर भटकता रहा।...

Read Full Article
रोज डे पर दे रहा था युवती को फूल, भीड़ ने धुना

रोज डे पर दे रहा था युवती को फूल, भीड़ ने धुना593

👤08-02-2020-
उत्तर प्रदेश के मेरठ में वेलेंटाइन वीक की शुरुआत के पहले दिन रोज डे पर एक मनचले ने स्कूटी से जारी युवती को सड़क पर रोक लिया और गुलाब का फूल देकर प्रपोज कर दिया। युवती ने विरोध किया तो मनचला अभद्रता पर उतर आया। इस पर युवती ने शोर मचा दिया। इसके बाद आसपास के लोगों ने युवक को पकड़कर धुन डाला और पुलिस को सूचित कर दिया।घटना  की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस की टीम पहुंच गई। पुलिस ने युवक को हिरासत ले लिया और लड़की की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया।पुलिस ने बताया कि प्रगति नगर निवासी एक युवक पिछले कई दिनों से पांडव नगर में रहने वाली युवती का पीछा कर रहा था। वेलेंटाइन वीक केल पहले दिन रोज डे पर उसने युवती को सड़क पर रोक लिया और जबरदस्ती गुलाब का फूल थमा दिया। यह देखकर युवती घबरा गई और फूल लेने से इनकार कर दिया।इसके बाद मनचला उससे छेड़खानी करते हुए अभद्रता करने लगा। इस पर युवती ने शोर मचा दिया तो आसपास काफी लोग एकत्र हो गए। लोगों ने मनचले को धुन डाला। युवती ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मनचले को हवालात में डाल दिया।

🕔tanveer ahmad

08-02-2020-
उत्तर प्रदेश के मेरठ में वेलेंटाइन वीक की शुरुआत के पहले दिन रोज डे पर एक मनचले ने स्कूटी से जारी युवती को सड़क पर रोक लिया और गुलाब का फूल देकर प्रपोज कर दिया। युवती ने...

Read Full Article
सामाजिक विज्ञान के 3284 पदों पर भर्ती की उम्मीद

सामाजिक विज्ञान के 3284 पदों पर भर्ती की उम्मीद960

👤08-02-2020-
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पूर्व परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार की जमानत हाईकोर्ट से मंजूर होने के बाद अभ्यर्थियों को राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड हिन्दी व सामाजिक विज्ञान विषयों के परिणाम घोषित होने की उम्मीद जगी है। 30 मई 2019 को अंजू कटियार के गिरफ्तार होने के बाद से प्रतियोगी छात्र परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। आयोग ने 29 जुलाई 2018 को 15 विषयों की भर्ती के लिए परीक्षा कराई थी। इनमें से 13 विषयों का परिणाम घोषित किया जा चुका है। हिन्दी के 1430 और सामाजिक विज्ञान के 1854 विषयों का परिणाम अब तक जारी नहीं हुआ है। इन दोनों विषयों के लिए 1.5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जमानत मंजूर होने की सूचना मिलने के बाद एलटी समर्थक मोर्चा के बैनर तले प्रतियोगी छात्रों ने मम्फोर्डगंज फव्वारा चौराहा पर मिठाई बांटकर खुशियां मनाईं। मोर्चा संयोजक विक्की खान का कहना है कि पूर्व परीक्षा नियंत्रक अंजू कटिहार की जमानत मंजूर होने से हिन्दी व सामाजिक विज्ञान का परिणाम घोषित होने की उम्मीद जगी है। लंबे समय से प्रतियोगी छात्र भारी मानसिक प्रताड़ना झेल रहे थे। मोर्चा प्रतिनिधि अनिल उपाध्याय ने कहा कि अब अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार अपना वादा निभाते हुए अतिशीघ्र रिजल्ट जारी करें। मोर्चा अध्यक्ष शेर सिंह ने कहा कि पिछले 13 माह से चल रहे छात्रों के आंदोलन को आज एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। हिंदी और सामाजिक विज्ञान के रिजल्ट का रास्ता साफ हो गया है। मोर्चा उपाध्यक्ष मनोज वर्मा, दिनेश प्रसाद, नितिन चौधरी, संजय कुशवाहा, रजनीश, विनोद कपिलदेव, शिव बहादुर, पवन तिवारी, अरविंद सरोज, संजय यादव, अजय अवस्थी, ओमप्रकाश, संदीप, परमानंद, सुजीत सिंह, राकेश पटेल, अवधेश वर्मा, रोहित सिंह, अनिल कुमार आदि रहे।  
🕔tanveer ahmad

08-02-2020-
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पूर्व परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार की जमानत हाईकोर्ट से मंजूर होने के बाद अभ्यर्थियों को राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड हिन्दी व सामाजिक...

Read Full Article
मेजर ने बनाया दुनिया का पहला एके-47 की गोली रोकने वाला हेलमेट

मेजर ने बनाया दुनिया का पहला एके-47 की गोली रोकने वाला हेलमेट785

👤08-02-2020-
भारतीय सेना के मेजर अनूप मिश्रा ने दुनिया का पहला बैलिस्टिक हेलमेट बनाया है जो 10 मीटर की दूरी से दागी गई एके-47 की गोलियों को भी झेलने में सक्षम है। इसका वजन मात्र 1.4 किलोग्राम है।मेजर अनूप आर्मी कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग पुणे में तैनात हैं। उन्होंने भारतीय सेना की ‘अभेद्य परियोजना’ के तहत यह हेलमेट तैयार किया है। इसे शुक्रवार (7 फरवरी) को पहली बार डिफेंस एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया गया है।सेना के अधिकारियों के मुताबिक, मेजर मिश्रा इससे पहले फुल बॉडी बुलेटप्रूफ जैकेट भी तैयार कर चुके हैं। अपने गांव में पुराने बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के बावजूद वह गोली से जख्मी हो गए थे। इसके बाद उनके मन में बुलेटप्रूफ जैकेट बनाने का ख्याल आया। यह जैकेट स्नाइपर की गोलियों को भी झेल सकता है।डिफेंस एक्सपो : भारत फोर्ज और पैरामाउंट ग्रुप के बीच सामरिक साझेदारी
वहीं दूसरी ओर, विमान और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कम्पनी पैरामाउंट ग्रुप और भारत के अग्रणी औद्योगिक समूह भारत फोर्ज के बीच सामरिक साझेदारी पर हस्ताक्षर किए गए हैं। \'मेक इन इंडिया\' अभियान के परिणामस्वरुप भारतीय बाजारों और अन्य देशों में अवसरों का लाभ उठाने के उद्देश्य से रक्षा और एयरोस्पेस प्रणालियों के औद्योगिकीकरण और स्वदेशीकरण में दोनों समूहों की प्रौद्योगिकियों, क्षमताओं और निपुणताओं को एकसाथ उपयोग में लाने के लिए यह उच्च स्तरीय साझेदारी की गयी है।भारत फोर्ज की रक्षा और एयरोस्पेस इकाई के अध्यक्ष और सीईओ रजिंदर भाटिया ने बताया कि पैरामाउंट ग्रुप और भारत फोर्ज की कई क्षमताएं और उत्पाद एक दूसरे के लिए अनुरूप हैं। इस साझेदारी से अब यह दोनों समूह रक्षा क्षेत्र की युद्ध से जुड़ी विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सक्षम बन गए हैं। पैरामाउंट ग्रुप के अध्यक्ष इवोर इचिकोविट्ज़ ने कहा, \'\'स्ट्रैटेजिक साझेदारी के जरिए रक्षा औद्योगिक इको-सिस्टम्स को बनाना पैरामाउंट के पोर्टेबल मैन्युफैक्चरिंग मॉडल की बुनियाद रहा है। मजबूत और दीर्घकालिक साझेदारी के माध्यम से अपनी रक्षा और एयरोस्पेस सिस्टम प्रौद्योगिकियों और सोल्यूशंस को विकसित करने के लिए हम उत्सुक हैं।\"
🕔tanveer ahmad

08-02-2020-
भारतीय सेना के मेजर अनूप मिश्रा ने दुनिया का पहला बैलिस्टिक हेलमेट बनाया है जो 10 मीटर की दूरी से दागी गई एके-47 की गोलियों को भी झेलने में सक्षम है। इसका वजन मात्र 1.4 किलोग्राम...

Read Full Article
यूपी 69000 शिक्षक भर्ती: 10 फरवरी को होगी अंतिम सुनवाई

यूपी 69000 शिक्षक भर्ती: 10 फरवरी को होगी अंतिम सुनवाई473

👤08-02-2020-
हाईकोर्ट की लखनऊ खण्ड पीठ में प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 69,000 सहायक शिक्षकों की भर्ती मामले में राज्य सरकार समेत अन्य अभ्यर्थियो की विशेष अपीलों पर सुनवाई जारी रही। अदालत ने फाइनल सुनवाई के लिए 10 फरवरी नियत की है । इनमें एकल न्यायाधीश के उस फैसले व आदेश को चुनौती दी गई है, जिसमें भर्ती परीक्षा में न्यूनतम अर्हता अंक सामान्य वर्ग के लिये 45%और आरक्षित वर्ग के लिये 40% रखे जाने के निर्देश सरकार को दिये गये थे। न्यायमूर्ति पंकज कुमार जायसवाल और न्यायमूर्ति करुणेश सिंह पंवार की खंडपीठ ने यह आदेश इन अपीलों पर दिया। इस मामले में कोर्ट के समक्ष राज्य सरकार की तरफ से महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह ने गत 24 सितंबर को सरकार का पक्ष मजबूती से रखते हुए बहस की थी । इसके बाद से अन्य पक्षकारों के अधिवक्ताओं की बहस जारी रही।   साल की सुरुआत में हुई भर्ती परीक्षा के बाद राज्य सरकार ने इसमें अर्हता अंक समान्य वर्ग के लिये 65%और आरक्षित वर्ग के लिए 60% तय किये थे, जिसके खिलाफ एकल पीठ में कई याचिकाएं दायर हुयी और उक्त निर्देश दिये गये थे। यचियों के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत चंद्रा के सुझाव पर और हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये आदेश के मद्देनजर अदालत ने मौखिक बहस को सीमित करने के लिए संबंधित पक्षकारों के वकीलों को अपनी लिखित बहस 23 जनवरी तक दाखिल करने के निर्देश दिए थे,जिससे मामले का जल्दी निस्तारण किया जा सके। इस भर्ती मामले में अभ्यर्थी राजधानी में धरनाप्रदर्शन भी कर चुके हैं।
🕔tanveer ahmad

08-02-2020-
हाईकोर्ट की लखनऊ खण्ड पीठ में प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 69,000 सहायक शिक्षकों की भर्ती मामले में राज्य सरकार समेत अन्य अभ्यर्थियो की विशेष अपीलों पर सुनवाई जारी रही।...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article