Back to homepage

Latest News

राम मंदिर निर्माण : 25 फरवरी को खुल सकता है नए राम जन्मभूमि ट्रस्ट का बैंक खाता

राम मंदिर निर्माण : 25 फरवरी को खुल सकता है नए राम जन्मभूमि ट्रस्ट का बैंक खाता145

👤21-02-2020-
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के बोर्ड आफ ट्रस्टी के निर्णय के अनुसार ट्रस्ट का बैंक खाता भारतीय स्टेट बैक की अयोध्या शाखा में खोला जाना है। यह खाता 25 फरवरी को खोला जाएगा। ट्रस्ट के नवनियुक्त महासचिव अयोध्या प्रवास पर 23 फरवरी को आ रहे हैं। उनके ही साथ नवनियुक्त कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि के भी अयोध्या पहुंचने की संभावना है। बोर्ड आफ ट्रस्ट ने तीन सदस्यों को बैंक खाता संचालन के लिए अधिकृत किया है। इसमें महासचिव व कोषाध्यक्ष के साथ ट्रस्ट के न्यासी व आरएसएस के प्रांत कार्यवाह डॉ. अनिल मिश्र शामिल हैं। ट्रस्ट के बायलाज के मुताबिक किन्हीं दो सदस्यों के हस्ताक्षर से खाता संचालित किया जाना है जिसमें महासचिव श्री राय के अतिरिक्त अधिकृत शेष पदाधिकारियों में से किसी एक के हस्ताक्षर अनिवार्य रुप से होने चाहिए। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त महंत श्री गिरि पुणे, महाराष्ट्र के निवासी हैं, अयोध्या में बराबर उनकी उपलब्धता संभव नहीं है। ऐसे में डॉ. मिश्र अयोध्या के निवासी होने के कारण सर्वथा उपयुक्त हैं। यह तीनों ही पदाधिकारी 24 फरवरी को एक साथ बैठेंगे और खाता खुलवाने की औपचारिकता पूरी करेंगे जिससे अगले अगले दिन 25 को खाता खुल सके।\r\nअभी रिसीवर/ कमिश्नर ही कर रहे हैं खाते का संचालन
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का नया खाता खुलने तक अधिग्रहीत परिसर के रिसीवर रहे मंडलायुक्त ही रामलला के खाते का संचालन करते रहेंगे। विराजमान रामलला के हुंडी से चढ़ावे की धनराशि इसी खाते में जमा कराई जा रही है। यह खाता भी एसबीआई की अयोध्या शाखा में ही है। जनवरी 1993 से अब तक इस खाते में 11 करोड़ रुपये से अधिक राशि जमा हो चुके हैं। नवगठित ट्रस्ट का खाता खुलने के बाद रिसीवर के नाम के खाते में जमा राशि भी नए ट्रस्ट के खाते में हस्तान्तरित कर दी जाएगी। हुंडी में धनराशि की गिनती 15-15 दिन के अंतराल पर हर माह की पांच व 20 तारीख को की जाती है।\r\nइस पखवारे रामलला को मिला पांच लाख 60 हजार का चढ़ावा
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दर्शनार्थियों की संख्या में खासा इजाफा होने के कारण चढ़ावे की राशि भी बढ़ गयी है। इस पखवारे में हुंडी में आए चढ़ावे की गुरुवार को हुई गिनती में  पांच लाख 60 हजार की धनराशि दान के रूप में प्राप्त हुई। इसके पूर्व पांच फरवरी को हुई गिनती के दौरान चार लाख 89 हजार रुपये का चढ़ावा आया था।
🕔 एजेंसी

21-02-2020-
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के बोर्ड आफ ट्रस्टी के निर्णय के अनुसार ट्रस्ट का बैंक खाता भारतीय स्टेट बैक की अयोध्या शाखा में खोला जाना है। यह खाता 25 फरवरी को खोला जाएगा।...

Read Full Article
यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: दो दिन में 3,17,475 छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड की परीक्षा छोड़ दी

यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: दो दिन में 3,17,475 छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड की परीक्षा छोड़ दी272

👤20-02-2020-
दो दिन में 3,17,475 छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड की परीक्षा छोड़ दी। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव की ओर से बुधवार को जारी सूचना के मुताबिक पहले दिन कुल 3,16,116 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी थी। लेकिन सभी केंद्रों से उपस्थिति की सूचना नहीं मिल सकी थी। पहले दिन सुबह की पाली में हाईस्कूल हिंदी व प्रारंभिक हिंदी जबकि दूसरी पाली में इंटर हिंदी व सामान्य हिंदी की परीक्षा में 2,39,133 परीक्षार्थियों के पेपर छोड़ने की जानकारी मिल सकी थी।बुधवार को पहली पाली में हाईस्कूल पाली, अरबी, फारसी व इंटर संगीत गायन, वादन व नृत्य की परीक्षा 675 केंद्रों पर कराई गई। दूसरी पाली में हाईस्कूल संगीत गायन व इंटर कृषि व व्यवसायिक शिक्षा की परीक्षा 2328 केंद्रों पर हुई। पहली पाली के लिए 10306 और दूसरी में 97787 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। बुधवार को हाईस्कूल में 112 व इंटर में 1247 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। इस प्रकार हिंदी विषय में 3,16,116 छात्र अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल व इंटर में पांच-पांच छात्र नकल करते पकड़े गए। अब तक 44 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े जा चुके हैं। तीसरे दिन गुरुवार को पहली पाली में हाईस्कूल गृह विज्ञान और इंटर चित्रकला व रंजनकला की परीक्षा है। दूसरी पाली में इंटर भौतिक विज्ञान, बहखाता तथा लेखाशास्त्र (वाणिज्य वर्ग के लिए) और भूगोल विषय की परीक्षा है।प्रयागराज में 147 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
बुधवार को बोर्ड परीक्षा के दौरान जिले में 147 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पली पाली में हाईस्कूल 9 व इंटर 12 जबकि दूसरी पाली में हाईस्कूल के 49 व इंटर के 77 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।  
🕔 एजेंसी

20-02-2020-
दो दिन में 3,17,475 छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड की परीक्षा छोड़ दी। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव की ओर से बुधवार को जारी सूचना के मुताबिक पहले दिन कुल 3,16,116 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा...

Read Full Article
यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: दो दिन में 3,17,475 छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड की परीक्षा छोड़ दी

यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: दो दिन में 3,17,475 छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड की परीक्षा छोड़ दी13

👤20-02-2020-
दो दिन में 3,17,475 छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड की परीक्षा छोड़ दी। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव की ओर से बुधवार को जारी सूचना के मुताबिक पहले दिन कुल 3,16,116 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी थी। लेकिन सभी केंद्रों से उपस्थिति की सूचना नहीं मिल सकी थी। पहले दिन सुबह की पाली में हाईस्कूल हिंदी व प्रारंभिक हिंदी जबकि दूसरी पाली में इंटर हिंदी व सामान्य हिंदी की परीक्षा में 2,39,133 परीक्षार्थियों के पेपर छोड़ने की जानकारी मिल सकी थी।बुधवार को पहली पाली में हाईस्कूल पाली, अरबी, फारसी व इंटर संगीत गायन, वादन व नृत्य की परीक्षा 675 केंद्रों पर कराई गई। दूसरी पाली में हाईस्कूल संगीत गायन व इंटर कृषि व व्यवसायिक शिक्षा की परीक्षा 2328 केंद्रों पर हुई। पहली पाली के लिए 10306 और दूसरी में 97787 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। बुधवार को हाईस्कूल में 112 व इंटर में 1247 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। इस प्रकार हिंदी विषय में 3,16,116 छात्र अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल व इंटर में पांच-पांच छात्र नकल करते पकड़े गए। अब तक 44 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े जा चुके हैं। तीसरे दिन गुरुवार को पहली पाली में हाईस्कूल गृह विज्ञान और इंटर चित्रकला व रंजनकला की परीक्षा है। दूसरी पाली में इंटर भौतिक विज्ञान, बहखाता तथा लेखाशास्त्र (वाणिज्य वर्ग के लिए) और भूगोल विषय की परीक्षा है।प्रयागराज में 147 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
बुधवार को बोर्ड परीक्षा के दौरान जिले में 147 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पली पाली में हाईस्कूल 9 व इंटर 12 जबकि दूसरी पाली में हाईस्कूल के 49 व इंटर के 77 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।  
🕔 एजेंसी

20-02-2020-
दो दिन में 3,17,475 छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड की परीक्षा छोड़ दी। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव की ओर से बुधवार को जारी सूचना के मुताबिक पहले दिन कुल 3,16,116 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा...

Read Full Article
शाहजहां-मुमताज की कब्र के दरवाजे की ऊंचाई 5 फीट, ट्रंप की लंबाई 6 फीट, इसलिए नहीं कर पाएंगे दीदार

शाहजहां-मुमताज की कब्र के दरवाजे की ऊंचाई 5 फीट, ट्रंप की लंबाई 6 फीट, इसलिए नहीं कर पाएंगे दीदार101

👤20-02-2020-
मुगल बादशाह शाहजहां और मुमताज की असली कब्रों को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नहीं देख सकेंगे। इसमें उनकी लंबाई आड़े आ रही है। असली कब्र तक जाने के लि‌ए पांच फीट का मेहराबदार दरवाजा है, जबकि ट्रंप की लंबाई छह फीट तीन इंच है। अमेरिकी की उच्चस्तरीय सुरक्षा टीम ने पड़ताल के बाद व्हाइट हाउस को इससे अवगत करा दिया है। अमेरिकी अफसर नहीं चाहते कि ट्रंप को झुकना पड़े।ताजमहल में स्थित शाहजहां और मुमताज की नकली कब्रों का ही दीदार करने की अनुमति है। असली कब्रें मुख्य गुंबद के नीचे तहखाने में बनी हैं। यहां जाने के लिए 22 सीढ़ियां हैं। इन सीढ़ियों से नीचे जाने के बाद पांच फीट का मेहराबदार दरवाजा है। ट्रंप को यहां जाने के लिए‌ झुककर निकलने पर ही असली कब्र देखने को मिल सकेंगी। अमेरिका की एडवांस टीम के जानकारी करने पर मेहराबदार दरवाजे के बारे में बताया गया। इस पर उन्होंने अन्य राष्ट्राध्यक्षों द्वारा असली कब्रों को देखने के बारे में पूछा। उन्हें बताया गया कि लंबाई के कारण किसी ने भी इन कब्रों को नहीं देखा। एडवांस टीम ने अभी तक इस हिस्से को खुलवाकर नहीं देखा है।ये राष्ट्राध्यक्ष देखने से रहे वंचितअमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन (लंबाई 6 फीट 2 इंच) 22 मार्च 2000पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (6 फीट) 15 जुलाई 2001‌फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो (5 फीट 11 इंच) 11 मार्च 2018रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन (5 फीट सात 7 इंच) 4 अक्टूबर 2000फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी (5 फीट 5 इंच) 27 जनवरी 200720 वर्षों से बंद हैं असली कब्रें
ताजमहल में दो स्थानों पर कब्रें बनी हैं। असली कब्रें तहखाने में स्थित हैं जबकि नकली कब्रें मुख्य गुंबद में ऊपर बनी हैं। कब्रों को हाथों से छूने के कारण इनका पत्थर खराब हो रहा था। इसलिए वर्ष 2000 में असली कब्रों को पुरातत्व महानिदेशक के आदेश पर बंद कर दिया गया था। यह तब से लगातार बंद हैं। शाहजहां के उर्स में साल में तीन दिन ये कब्रें लोगों के दीदार के लिए खोली जाती हैं। उर्स के दौरान गुस्ल, पंखा की रस्म के अलावा चादरपोशी होती है। तब एंट्री नि:शुल्क होती है।नमी के कारण पीली पड़ गई हैं कब्रें
वर्ष 2011-12 में आ‌ईआईटी कानपुर ने एएसआई के साथ मिलकर सर्वे किया था। उस समय कब्रों पर 55 फीसदी धूल के कण और 35 फीसदी ब्राउन कण मिले थे। ‌उसके बाद संसद की पर्यावरण समिति ने भी यहां का निरीक्षण किया था। तब बताया गया था कि नमी के कारण कब्रें पीली पड़ रही हैं।डीजी के आदेश पर खुल सकती हैं कब्रें
अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि असली कब्रों को खोले जाने का आदेश पुरातत्व महानिदेशक ही कर सकते हैं। हालांकि जब से कब्रें बंद हुई हैं किसी भी राष्ट्राध्यक्ष ने इनका दीदार नहीं किया।ताज पर ट्रंप की गाड़ी को लेकर फंसा है पेच
20 साल पहले ताजमहल के फोरकोर्ट तक राष्ट्राध्यक्षों के वाहन पहुंचते थे। वर्ष 2001 में ताज की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ को दे दी गई। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने 500 मीटर को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी। इसके बाद से सभी राष्ट्राध्यक्ष होटल अमर विलास के पास लगे बैरियर से गोल्फकार्ट द्वारा ताज के फोरकोर्ट तक पहुंचते हैं। अमेरिका की एडवांस टीम ने ट्रंप की गाड़ी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि पांच सौ मीटर की समस्या को हल किया जाए। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश हैं। इसमें वह कुछ भी नहीं कर सकते। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि ताज तक बैटरी चलित बस आ सकती है। ट्रंप उसमें ही बैठकर ताज तक आ सकते हैं।
🕔tanveer ahmad

20-02-2020-
मुगल बादशाह शाहजहां और मुमताज की असली कब्रों को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नहीं देख सकेंगे। इसमें उनकी लंबाई आड़े आ रही है। असली कब्र तक जाने के लि‌ए पांच फीट...

Read Full Article
इंटरकास्ट शादी से नाराज परिजनों ने दूल्हे की मां की नाक काटी

इंटरकास्ट शादी से नाराज परिजनों ने दूल्हे की मां की नाक काटी942

👤20-02-2020-
अंतरजातीय प्रेम विवाह से नाराज लड़की के परिजनों ने लड़के के घर में घुसकर जमकर मारपीट की। साथ ही दूल्हे की मां की नाक काट ली। लहूलुहान हालत में दूल्हे की मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई अन्य भी घायल हुए जिनका इलाज चल रहा है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पुत्र ने गांव में ही दूसरी जाति की लड़की से एक साल पहले से प्रेमविवाह कर लिया था। जिस पर लड़की पक्ष के लोग लगातार गांव से भगाने के उददेश्य हमलावर हो चुके है। बुधवार को उसका पुत्र उमेश व वीरेश हाफिजगंज बाजार में सब्जी बेच रहे थे कि लड़की पक्ष के लोग वहां पहुंचकर मारपीट करने लगे तथा सब्जी की दुकान तहस-नहस कर दी। दोनो बेटे जैसे-तैसे वहां से भागकर आए मगर हमलवार भी पीछे से आकर घर में घुस गए और उमेश, वीरेश, त्रिवेनी, श्यामवती को बुरी तरह पीटने लगे।श्यामवती बचाने गयी तो उस पर हमला कर दिया। हमलावर कह रहे थे कि इसने मेरी बेइज्जती की इसकी नाक काट लो। इसके बाद श्यामवती की नाक पर धारदार हथियार से प्रहार कर दिया और नाक लहूलुहान कर डाली। चीखपुकार मचने पर आसपास के लोग बचाने दौड़े तो हमलावर गांव से नहीं भागने पर परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। घटना की सूचना पर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए नवाबगंज भेज दिया है।
🕔tanveer ahmad

20-02-2020-
अंतरजातीय प्रेम विवाह से नाराज लड़की के परिजनों ने लड़के के घर में घुसकर जमकर मारपीट की। साथ ही दूल्हे की मां की नाक काट ली। लहूलुहान हालत में दूल्हे की मां को अस्पताल...

Read Full Article
संन्यासी बनने के लिए पति ने मांगा तीन तलाक

संन्यासी बनने के लिए पति ने मांगा तीन तलाक537

👤20-02-2020-महिला शरई कोर्ट में तीन तलाक के मामले भले ही आने कम हो गए हों पर जो भी आ रहे हैं वह एक से बढ़कर एक हैं। एक केस ऐसा आया है जिसे सुनकर महिला शहर काजी भी चौंक पड़ीं। गृहस्थ जिंदगी से ऊबकर एक पति ने संन्यासी बनने का इरादा किया और पत्नी से तीन तलाक की फरियाद लेकर अपील करने पहुंच गया। उसका कहना था कि अगर ऐसा हो जाए तो हम कहीं दूर चले जाएंगे और फिर कभी गृहस्थ जीवन में लौटकर नहीं आएंगे। उसने यह भी कहा कि तलाक के लिए इसके अलावा दूसरी वजह नहीं है। अब शरई कोर्ट मजहबी जानकारों से सलाह ले रही है कि ऐसे मामले में शरीयत क्या कहती है। यह मुमकिन हो सकता है या नहीं।पटकापुर निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति ने कहा कि वह नहीं चाहता कि दुनियाबी माहौल में अपना जीवन गुजारे। रात-दिन अल्लाह से लौ लगाकर अपनी अलग दुनिया में रहना चाहता है। इसके लिए पत्नी को तलाक देना जरूरी है। इसके बदले में पत्नी को आर्थिक रूप से जो भी चाहिए वह दे देगा, पर घर लौटना नहीं चाहता।शौहर अपने हाथ से दवा नहीं खिलाता
महिला शहर काजी डॉ. हिना जहीर की शरई पंचायत में दूसरा दिलचस्प मामला भी आया। इसमें पत्नी ने तलाक के लिए इसलिए आवेदन किया है क्योंकि वह अपने हाथों से उसे दवा नहीं खिलाता है। इसके साथ ही महिला को दवा खाना भी पसंद नहीं है। हालांकि पहली ही काउंसिलिंग से उसे राहत मिल गई पर इस पर आखिरी फैसला होना बचा है।तीन तलाक के मामले कम
महिला शरई कोर्ट लंबे समय से चल रही है लेकिन काफी समय से तीन तलाक के मामले कम हो गए हैं। यदि कोई मामला तलाक से पहले आता है तो निपटारा करा दिया जाता है। इसका सफलता प्रतिशत 99 है। तमाम तीन तलाक के ऐसे मामले भी हैं जिनमें पत्नी न तो थाने जाना चाहती और न ही इसे मानने को तैयार है। इस दौरान कई तरह के आपसी विवाद को हल कराकर जो भी शरई हल निकल सकता है वह कराया जाता है। यह फैसले भी महिलाओं के हक में होते हैं।चमनगंज में भी लगी शरई कोर्ट
दूसरी महिला शहर काजी मारिया फजल ने चमनगंज स्थित सेंटर पार्क के पास शरई कोर्ट लगाई। यहां बुधवार को केस सुने जाने थे लेकिन इक्का-दुक्का मामलों की सुनवाई ही हो सकी। मारिया फजल ने कहा कि आपसी झगड़ों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में निपटाया जाए। कोई बात हो तो घर के इंसाफ पसंद बुजुर्ग को बीच में बैठा लिया जाए। जानकारी दी गई कि कानून बनने के बाद से तीन तलाक के मामले अपवाद स्वरूप ही आ रहे हैं। छह माह में दो प्रकरण आए लेकिन हल कर लिए गए।
🕔 एजेंसी

20-02-2020-महिला शरई कोर्ट में तीन तलाक के मामले भले ही आने कम हो गए हों पर जो भी आ रहे हैं वह एक से बढ़कर एक हैं। एक केस ऐसा आया है जिसे सुनकर महिला शहर काजी भी चौंक पड़ीं। गृहस्थ जिंदगी...

Read Full Article
डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में छावनी में तब्दील होगा आगरा, 250 NSG कमांडो और पैरा मिलिट्री की 10 कंपनियों का रहेगा पहरा

डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में छावनी में तब्दील होगा आगरा, 250 NSG कमांडो और पैरा मिलिट्री की 10 कंपनियों का रहेगा पहरा113

👤20-02-2020-
आगरा में लगभग पांच हजार पुलिस कर्मी तैनात हैं। इससे अधिक फोर्स बाहर से आ रहा है। 22 फरवरी को ताजनगरी पुलिस छावनी में तब्दील हो जाएगी। कोई गली, मोहल्ला और सड़क ऐसी नहीं बचेगी जहां हथियारबंद जवानों का डेरा नहीं होगा।एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि सिर्फ पुलिस कर्मी ही सुरक्षा के लिए नहीं लगाए जा रहे हैं। दस कंपनी पैरा मिलिट्री, पांच कंपनी पीएसी, 250 एनएसजी कमांडों भी ड्यूटी के लिए आ रहे हैं। फोर्स को ठहराने की जिम्मेदारी थाना प्रभारियों को दी गई है। स्कूलों का अधिग्रहण किया जाएगा। लगभग 2000 अमेरिकी जवान भी सुरक्षा के लिए जाएंगे। ट्रंप के चारों तरफ अमेरिकी सुरक्षा कर्मियों का घेरा रहेगा। पुलिस कर्मी भी उनके पास तक नहीं जा पाएंगे।तैयारियों का जायजा लेने जल्द ही लखनऊ से एडीजी सिक्योरिटी आगरा आ सकते हैं। यह भी संभव है कि एडीजी कानून व्यवस्था और डीजीपी भी ट्रंप के आगमन से पहले आगरा आएं।एक-एक बच्चे का होगा सत्यापन
ट्रंप के आगमन पर सड़क किनारे स्कूली बच्चों से स्वागत की योजना है। सड़क किनारे किस स्कूल के बच्चे रहेंगे। कौन बच्चा कहां का निवासी है। स्कूल से कौन-कौन शिक्षक आएंगे। चौराहों पर जो कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे वे कौन हैं। कहां से आ रहे हैं। कहां ठहर रहे हैं। उनके मोबाइल नंबर क्या हैं। यह सभी जानकारी पुलिस को जुटाने के लिए कहा गया है। बिना पुलिस सत्यापन के कोई भी 24 फरवरी को फतेहाबाद मार्ग पर नहीं जा पाएगा।
🕔 एजेंसी

20-02-2020-
आगरा में लगभग पांच हजार पुलिस कर्मी तैनात हैं। इससे अधिक फोर्स बाहर से आ रहा है। 22 फरवरी को ताजनगरी पुलिस छावनी में तब्दील हो जाएगी। कोई गली, मोहल्ला और सड़क ऐसी नहीं बचेगी...

Read Full Article
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष बने नृत्य गोपाल दास, नृपेंद्र मिश्रा होंगे भवन निर्माण समिति के चेयरमैन

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष बने नृत्य गोपाल दास, नृपेंद्र मिश्रा होंगे भवन निर्माण समिति के चेयरमैन819

👤20-02-2020-\r\nसुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार द्वारा गठित \'राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास\' की आज यानी 19 फरवरी को दिल्ली में के परासरन के घर पर पहली बैठक बुलाई गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक में नृत्य गोपाल दास को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष और विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय को महासचिव नियुक्त किया गया है। महंत गोविंद गिरी जी को ट्रस्ट का कोषाध्यक्ष बनाया गया है। पीएम मोदी के प्रधान सचिव रहे नृपेंद्र मिश्रा को ट्रस्ट के निर्माण समिति का चेयरमैन बनाया गया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने कहा कि लोगों की भावना का आदर किया जाएगा। जल्द से जल्द मंदिर का निर्माण होगा। बैठक के बाद ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अयोध्या में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में ट्रस्ट का बैंक अकाउंट खोला जाएगा। खबर है कि 15 दिनों के बाद ट्रस्ट की फिर बैठक बुलाई गई है, जिसमें मंदिर निर्माण की तारीख की घोषणा हो सकती है।\r\nकेंद्र सरकार जारी कर चुकी है राजपत्र अधिसूचना
भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए \'श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र\' ट्रस्ट की स्थापना से संबंधित राजपत्र अधिसूचना पहले ही जारी कर चुकी है। गौरतलब है कि शीर्ष अदालत द्वारा राम मंदिर के पक्ष में फैसला देने व मंदिर निर्माण के लिए न्यास के गठन के आदेश पर 5 फरवरी को केंद्र सरकार ने ट्रस्ट का ऐलान किया था।
🕔 एजेंसी

20-02-2020-\r\nसुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार द्वारा गठित \'राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास\' की आज यानी 19 फरवरी को दिल्ली में के परासरन के घर पर पहली बैठक बुलाई गई। बैठक में...

Read Full Article
13 मेडिकल कालेजों में पीएमएस डॉक्टर बनेंगे प्रोफेसर

13 मेडिकल कालेजों में पीएमएस डॉक्टर बनेंगे प्रोफेसर730

👤20-02-2020-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलने के दौरान कहा कि 13 नए बनने वाले मेडिकल कालेजों में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग (पीएमएस) डाक्टरों को ही फैकल्टी में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरार बनाया जाएगा। इसके लिए एमसीआई के साथ बातचीत हो चुकी है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेडिकल कालेज विहीन 16 जिलों में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कालेज खोलने की योजना तैयार की जा रही है। हर जिले में  एक मेडिकल की मंशा को लेकर इस काम को आगे बढ़ा रहे हैं।मुख्यमंत्री यह भी बोलेमेरठ में 32 हजार करोड़ की लागत से आरआरटीएस चालू कराएंगे। इसके तहत 45 मिनट में मेरठ से दिल्ली पहुंचा जाएगा।सभी विधायक 6 हजार ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बनवाएं। सरकार उनका हर तरीके से सहयोग करेगी।हर रविवार को पीएचसी पर लगने वाले आरोग्य मेले का जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में शुभारम्भ करेंगे और निरीक्षण करें। एक विधानसभा में लगभग 10 पीएचसी पड़ेंगी। आरोग्य मेले में दवाई के लिए एटीएम मशीनें लगेंगी। अपनी जरूरत की दवाइयां एटीएम मशीन से ग्रामीण निकालेंगे। संभल और बिजनौर में भी पीएसी कंपनी बनाकर वहां के लोगों को सुरक्षा देंगे। उसके बाद विकास करेंगे। 
🕔tanveer ahmad

20-02-2020-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलने के दौरान कहा कि 13 नए बनने वाले मेडिकल कालेजों में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग (पीएमएस)...

Read Full Article
देश को समाजवाद नहीं रामराज्य की अवधारणा चाहिए : योगी आदित्यनाथ

देश को समाजवाद नहीं रामराज्य की अवधारणा चाहिए : योगी आदित्यनाथ830

👤20-02-2020-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश को समाजवादी नहीं रामराज्य की अवधारणा चाहिए। समाजवाद अप्रासंगिक, अव्यावहारिक हो चुका है। राम भक्तों पर गोली चलाने वालों को मुझसे सवाल पूछने का कोई हक नहीं। ऐसे लोगों को राम राज्य का अर्थ नहीं समझ आएगा। राम राज्य कुछ और नहीं सुशासन है और हम इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं। राम हमारे लिए आदर्श हैं, अराध्य हैं और मर्यादा पुरुषोत्तम भी...। अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि के मसले पर फैसला देकर सुप्रीम कोर्ट ने भी राम भक्तों की भावनाओं पर मुहर लगाई है।मुख्यमंत्री बुधवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोल रहे थे। मुख्यमंत्री सदन में आईपैड लेकर आए और उसका इस्तेमाल संबोधन में बखूबी करते रहे। उन्होंने कहा कि अयोध्या में दबी हुई भावनाओं को मंच मिला है और दुनिया में भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था का परचम लहराया है। 9 नवंबर 2019 को यह साबित हुआ कि परिंदा भी कानून-व्यवस्था में पर नहीं मार सकता। अयोध्या फैसला आने के बाद ये साफ है कि गोली चलाने वाले गलत थे। ये लोग आतंकवाद के मुकदमे वापस लेते हैं। रामभक्त पर गोली चलाने को ठीक मानते हैं।इज्जत तार-तार करने वाले महिला सशक्तीकरण की बात कर रहे हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने महिलाओं की इज्जत को तार-तार किया वो महिला सशक्तीकरण की बात करते है। उनका इशारा विपक्षी दलों की ओर था। उन्होंने कहा कि अगर कोई निर्दोषों को सताएगा तो उसे उसी की भाषा में समझाएंगे। 19 और 20 दिसंबर को जो लोग संविधान और तिरंगे की आड़ लेकर धरने पर बैठे थे। उनके प्रति विपक्ष की सहानुभूति है लेकिन विपक्ष प्रदेश की 23 करोड़ जनता के प्रति सहानुभूति नहीं रखता है।सपा-बसपा ने पिछड़ी जातियों से अन्याय किया
विपक्ष छात्रवृत्ति की बात करता है, हमने हम इस वर्ष 26 जनवरी को 56 लाख छात्रों को छात्रवृत्ति दी। जिसमें से 28 लाख बच्चे पिछड़ी जाति के हैं। सपा की सरकार आती तो अनुसूचित जाति के बच्चे छूट जाते हैं और जब बसपा की सरकार आती तो पिछड़ी जाति के बच्चे छूट जाते हैं। सरकार किसी भी प्रदेश के किसी भी जाति के लोग के साथ अन्याय नहीं होने देगी। सपा, बसपा और कांग्रेस ने हमेशा मौका मिलने पर इन लोगों के साथ अन्याय ही किया है। 
🕔tanveer ahmad

20-02-2020-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश को समाजवादी नहीं रामराज्य की अवधारणा चाहिए। समाजवाद अप्रासंगिक, अव्यावहारिक हो चुका है। राम भक्तों पर गोली चलाने वालों को...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article