Back to homepage

Latest News

आजम खां और उनकी पत्नी व बेटे की संपत्ति कुर्की का नोटिस जारी

आजम खां और उनकी पत्नी व बेटे की संपत्ति कुर्की का नोटिस जारी243

👤19-12-2019-
सपा विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में सेशन कोर्ट सपा सांसद आजम खां की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कोर्ट ने हाजिर न होने पर सपा सांसद के साथ ही उनकी विधायक पत्नी तजीन फातमा और अब्दुल्ला आजम खां की संपत्ति कुर्क करने के नोटिस जारी करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस मामले की अगली सुनवाई अब 24 जनवरी को होगी। भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने अब्दुल्ला आजम पर दो जन्म प्रमाण पत्र रखने का अरोप लगाते हुए अब्दुल्ला आजम, सपा सांसद आजम खां और विधायक डॉ. तजीन फातमा के खिलाफ गंज थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट में पेश न होने पर अब्दुल्ला आजम, आजम खां और तजीन फातमा के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट भी जारी हो चुका है। पिछले दिनों आजम खां की ओर से लोकसभा सत्र चालू होने की बात कहकर कोर्ट में पेशी से छूट चाही थी। इस पर कोर्ट ने 18 दिसंबर को आजम खां को व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने के आदेश भी जारी किए थे। इस मामले की सुनवाई बुधवार को हुई, लेकिन वारंट होने के बाद भी सपा सांसद आजम खां, विधायक तजीन फातमा और अब्दुल्ला आजम कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। इस पर कोर्ट ने तीनों के खिलाफ कुर्की का नोटिस जारी कर दिया। सहायक शासकीय अधिवक्ता रामौतार सैनी ने बताया कि इस मामले में आजम खां समेत तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह वारंट जारी होने के बाद भी हाजिर नहीं हुए हैं। इस पर अब कुर्की का नोटिस जारी किया गया है। इस मामले की अगली सुनवाई 24 जनवरी को होगी।

🕔 एजेंसी

19-12-2019-
सपा विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में सेशन कोर्ट सपा सांसद आजम खां की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कोर्ट ने हाजिर न होने पर सपा सांसद के साथ ही उनकी विधायक...

Read Full Article
छात्रा ने लगाया हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र, बाकी तीन आरोपी कोर्ट में हुए पेश

छात्रा ने लगाया हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र, बाकी तीन आरोपी कोर्ट में हुए पेश644

👤19-12-2019-
स्वामी चिन्मयानंद से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोपियों की बुधवार को सीजेएम कोर्ट में पेशी लगी। इस दौरान जमानत पर जेल से रिहा छात्रा ने वकील के जरिए हाजिरी माफी का प्रार्थना पेश कराया। बाकी जेल में बंद आरोपी संजय सिंह, विक्रम सिंह और सचिन सेंगर को कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान इस केस में सवा करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोपी बनाए गए डीसीबी चेयरमैन डीपीएस राठौर और उनके साथी अजीत सिंह फिर कोर्ट में पेश नहीं हुए। उनके खिलाफ कोर्ट ने फिर से समन जारी किया है। कोर्ट ने पेशी की अगली तारीख 6 जनवरी मुकर्रर की है।इस बीच हाईकोर्ट से विक्रम सिंह और सचिन सेंगर की जमानत का ऑर्डर कोर्ट में दाखिल कर दिया गया। दोनों की एक-एक लाख रुपये की जमानत भी दाखिल कर दी गई है। अब जमानतों का सत्यापन थाने और तहसील से होगा। जब आख्या आ जाएगी, तब कोर्ट जेल को दोनों की रिहाई का परवाना जारी करेगा। इस पूरी प्रक्रिया में तीन-चार दिन लग सकते हैं। माना जा रहा है कि सोमवार तक विक्रम और सचिन जेल से जमानत पर रिहा हो जाएंगे। इसके बाद संजय सिंह की जमानत अर्जी हाईकोर्ट में दी जाएगी। इस मामले में सबसे पहले छात्रा को जमानत मिली। वह 11 दिसंबर को जमानत पर जेल से रिहा की गई थी। दुराचार मामले में जेल में बंद चिन्मयानंद की जमानत पर हाईकोर्ट में फैसला सुरक्षित है, एक माह बीतने के बाद भी कोर्ट ने अभी जमानत पर कोई आदेश नहीं दिया है।विधायक रोशनलाल पर दर्ज मुकदमा खारिज
2012 के विधानसभा चुनाव में तिलहर में सपा प्रत्याशी अनवर अली ने बसपा प्रत्याशी रोशनलाल वर्मा पर मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि रोशनलाल ने चुनाव जीतने के लालच में उनकी फर्जी आवाज की आपत्तिजनक बात करते हुए की सीडी वितरित कराई। यह मुकदमा अभी तक एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा था। पुलिस ने विवेचना करके एफआर लगा दी थी। इसके बाद वादी को पुन: विवेचना के लिए वक्त दिया गया। जब कोई आपत्ति दाखिल नहीं की गई, तब कोर्ट ने मुकदमे को खारिज कर दिया।
🕔 एजेंसी

19-12-2019-
स्वामी चिन्मयानंद से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोपियों की बुधवार को सीजेएम कोर्ट में पेशी लगी। इस दौरान जमानत पर जेल से रिहा छात्रा ने वकील के जरिए हाजिरी...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी, कड़ाके की ठंड ने ली 12 जानें

उत्तर प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी, कड़ाके की ठंड ने ली 12 जानें813

👤19-12-2019-
कड़ाके की ठंड ने बुधवार को प्रदेश में 12 लोगों की जान ले ली। सर्वाधिक 8 मौतें कानपुर और आसपास हूई हैं। इसके अलावा कन्नौज, बांदा, सिद्धार्थनगर और महराजगंज में भी ठंड लगने से 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई है।\r\nकड़ाके की सर्दी दिल को दगा रही है। हार्टअटैक और ब्रेन स्ट्रोक से आठ और लोगों की जान चली गई। यह मौतें सिर्फ कार्डियोलॉजी व हैलट में दोपहर दो बजे तक हुईं। आलम यह है कि कार्डियोलॉजी में सभी बेड फुल हो गए हैं। 24 घंटे की इमरजेंसी में 162 मरीज पंजीकृत हुए हैं। हैलट के मेडिसिन वार्ड में भी 30 फीसदी मरीज भर्ती कराए गए।\r\nरात की पार्टी मुसीबत में डाल रही
डॉक्टरों के मुताबिक रात में हैवी खाना और पूरी नींद नहीं लेने से यह समस्या लोगों में और बढ़ गई है। रात की पार्टी भी दिक्कत खड़ी कर रही है। जो लोग पहले से ही डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के रोगी हैं उन्हें रात्रि पार्टियों से बचना चाहिए। क्योंकि वह नसों और धमनियों के सिकुड़ने के प्रति हाई रिस्क में होते हैं। उधर, हार्ट फेल्योर से पीड़ित शबाना के पति असलम के मुताबिक एक शादी समारोह से रनिया से लौटे थे। रास्ते में ही उल्टी आने लगी। सीधे कार्डियोलॉजी लाए मगर सब कुछ खत्म हो गया।\r\nकार्डियोलॉजी के विशेषज्ञ प्रो. रमेश ठाकुर की टिप्स
- हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीज दवाओं में गैप नहीं करें
- नियमित ब्लड प्रेशर व शुगर की जांच हर हाल में करते करें
- बुजुर्गों को ओआरएस घोल दें, नमक और पानी का घोल नहीं दें
- डिहाइड्रेशन की वजह से ब्लड प्रेशर लो हो जाता है
- रात में जल्दी खाना खाएं, बाहर की तली-भुनी चीजें नहीं खाएं
- ठंडे पानी से नहीं खाएं, पीने के लिए भी गुनगुना पानी ही लें
🕔tanveer ahmad

19-12-2019-
कड़ाके की ठंड ने बुधवार को प्रदेश में 12 लोगों की जान ले ली। सर्वाधिक 8 मौतें कानपुर और आसपास हूई हैं। इसके अलावा कन्नौज, बांदा, सिद्धार्थनगर और महराजगंज में भी ठंड लगने से...

Read Full Article
उन्नाव के बाद फतेहपुर की रेप पीड़िता ने भी तोड़ा दम, दरिंदों ने जला दिया था जिंदा

उन्नाव के बाद फतेहपुर की रेप पीड़िता ने भी तोड़ा दम, दरिंदों ने जला दिया था जिंदा574

👤19-12-2019-
फतेहपुर की रेप पीड़िता की कानपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। रेप के आरोपियों ने युवती को जिंदा जला दिया था, गंभीर हालत में उसे कानपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था और दो दिन पहले हालत बिगड़ने की वजह वो कोमा में चली गई थी। गुरुवार तड़के सुबह रेप पीड़िता मौत हो गई।रेप पीड़िता का इलाज करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि उसके संक्रमण को रोक पाना सम्भव नहीं हो पाया। भर्ती होने के बाद से ही उसका ब्लड प्रेशर और नब्ज़ गिर रही थी। जीवनरक्षक वेंटिलेटर पर उसे रखना पड़ा था। बुधवार को मिली कल्चर रिपोर्ट निराशाजनक रही। कोई एंटीबायोटिक असर नही कर रही थी। शरीर मे सूजन से सांस की नालियां सिकुड़ चुकी थी। फेफडे में संक्रमण बढ़ने से उसे बचा पाना मुश्किल हुआ है। इमरजेंसी मेडिकल ऑफीसर डॉक्टर विनय कुमार के मुताबिक गुरुवार सुबह पीड़िता ने अंतिम सांस ली।बता दें कि बीते शुक्रवार की रात फतेहपुर के हुसेनगंज इलाके के एक गांव में पड़ोस में रहने वाले चाचा ने किशोरी के साथ दरिंदगी की। शनिवार सुबह परिजन उसे लेकर थाने जाने लगे तो आरोपित ने मिट्टी का तेल डालकर पीड़िता को जिंदा जलाने की कोशिश की। 90 फीसदी झुलसी किशोरी को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां से उसे गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया।घर में अकेले थी युवती
युवती शनिवार सुबह घर पर अकेली थी। परिवार के लोग खेत में काम करने गए थे। तभी पड़ोसी युवक उसके घर पहुंचा और दरिंदगी की। पीड़िता के दिए बयान के अनुसार दुष्कर्म के बाद उसने परिजनों को बताने की बात कही। इस पर आरोपित उसे खींचता हुआ कमरे में ले गया और वहां रखे मिट्टी के तेल का गैलन उस उड़ेलकर आग लगा दी।
🕔tanveer ahmad

19-12-2019-
फतेहपुर की रेप पीड़िता की कानपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। रेप के आरोपियों ने युवती को जिंदा जला दिया था, गंभीर हालत में उसे कानपुर मेडिकल कालेज में भर्ती...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश: नागरिकता कानून के खिलाफ राज्यव्यापी बंद आज, पुलिस ने 3000 लोगों को दिया नोटिस

उत्तर प्रदेश: नागरिकता कानून के खिलाफ राज्यव्यापी बंद आज, पुलिस ने 3000 लोगों को दिया नोटिस176

👤19-12-2019-उत्तर प्रदेश पुलिस ने नागरिकता (संशोधित) कानून के खिलाफ 19 दिसंबर को होने वाले राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन से पहले सीआरपीसी की धारा 149 के तहत 3000 लोगों को नोटिस जारी किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन सभी लोगों से विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं होने और दूसरों को शामिल होने के लिए नहीं उकसाने को कहा गया है। पुलिस ने इन लोगों को नोटिस जारी करने के पीछे \'लॉ एंड ऑर्डर\' को मुख्य वजह बताया है। कुछ लोगों से पुलिस ने विरोध प्रदर्शन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बॉन्ड भी भरवाया है।\r\nलखनऊ पश्चिम के एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि नागरिकता कानून के खिलाफ 19 दिसंबर को होने वाले विरोध प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए शहर में 150 लोगों को नोटिस दिया गया है। \'लॉ एंड ऑर्डर\' मेंटेन रखने के लिए लखनऊ में पांच अतिरिक्त एसपी, 10 सीओ, पीएसी की 12 कंपनियां और 500 सब-इंस्पेक्टरों की तैनाती की गई है। पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रखे हुए है और ऐसे पोस्टों को हटवा रही है, जिसमें लोगों से विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की गई है। गौरतलब है कि 19 दिसंबर का विरोध प्रदर्शन विभिन्न सिविल सोसाइटी ग्रुपों की ओर से बुलाया गया है।
🕔tanveer ahmad

19-12-2019-उत्तर प्रदेश पुलिस ने नागरिकता (संशोधित) कानून के खिलाफ 19 दिसंबर को होने वाले राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन से पहले सीआरपीसी की धारा 149 के तहत 3000 लोगों को नोटिस जारी किया है।...

Read Full Article
नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर 150 पाबंद, 15 नजरबंद, 20 हिरासत में

नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर 150 पाबंद, 15 नजरबंद, 20 हिरासत में699

👤19-12-2019-
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ गुरुवार को प्रदर्शन के आह्वान को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। देर रात तक पुलिस ने 150 लोगों को पाबंद करने के साथ ही अलग-अलग संगठन के 15 लोगों को नजरबंद कर दिया। वहीं, रिहाई मंच के अध्यक्ष मोहम्मद शुएब समेत 20 लोगों पर शांति भंग की आशंका के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया गया है। बुधवार शाम एडीजी जोन एसएन साबत के नेतृत्व में अधिकारियों व सुरक्षा बलों ने संवेदनशील इलाकों में रूट मार्च किया। सभी थानों में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। कड़ी सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस बल के अलावा बाहर से भी फोर्स बुलवाई गई है। सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं, दफ्तार व शिक्षण संस्थानों पर नजर रखी जा रही है।एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि 19 दिसम्बर को प्रदर्शन में एकत्रित होने के लिए सोशल मीडिया पर चल रहे कैंपेन के मद्देनजर कड़े प्रबंध किए गए हैं। बुधवार को पुलिस ने लोगों के साथ बैठक करके शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने लोगों से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने और सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट शेयर न करने की अपील की है।पुराने लखनऊ में रूट मार्च 
शाम 6:30 बजे एडीजी एसएन साबत पुराने लखनऊ पहुंचे। उन्होंने पुलिस बल के साथ चौक के पाटानाला, नक्खास, अकबरी गेट, नादान महल रोड, रकाबगंज, मौलवीगंज होते हुए अमीनाबाद तक रूट मार्च किया। इस दौरान आईजी एसके भगत, डीएम अभिषेक प्रकाश व एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी भी साथ थे। एडीजी ने बताया कि पुलिस फोर्स को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए हैं। सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वह किसी भी हाल में अपने क्षेत्र में भीड़ न इक्ट्ठा होने दें। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा 
एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से राजधानी पुलिस को अलग से 5 एडिशनल एएसपी, 10 डिप्टी एसपी, 12 कंपनी पीएसी, 500 दरोगा और एक कंपनी आरएएफ दी गई है। एहतियात के तौर पर बुधवार रात 8 बजे से ही जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। सभी थानेदारों, चौकी प्रभारियों व बीपीओ (बीट पुलिस ऑफिसर) को अपने इलाकों में गश्त बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। छात्रावासों, गेस्ट हाउस व धर्मशालाओं की चेकिंग करने को कहा गया है।हजरतगंज से परिवर्तन चौक तक विशेष चौकसी 
सपा ने नागरिकता बिल व कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर गुरुवार को प्रदर्शन का ऐलान किया है। सपा कार्यकर्ता कैसरबाग स्थित जिला कार्यालय से निकलकर परिवर्तन चौक होते हुए सपा मुख्यालय पहुंचेंगे। वहीं रिहाई मंच ने भी प्रदर्शन का एलान किया है। परिवर्तन चौक पर प्रदर्शनकारियों के हंगामा करने की आशंका है। इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। रिहाई मंच के पदाधिकारियों के अनुसार उनके अध्यक्ष एडवोकेट शोएब अहमद को बुधवार रात करीब साढ़े सात बजे घर से ही हिरासत में ले लिया गया है। इसके अलावा डुमरियागंज के जिला अध्यक्ष को भी पकड़ा गया है।प्रदर्शनकारियों को ढोने वाले वाहन होंगे सीज
पुलिस ने प्रदर्शन को रोकने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। आलम यह कि प्रदर्शनकारी तो एक तरफ, उन्हें ढोने वाले वाहन चालकों पर भी सख्ती के आदेश जारी किए गए हैं। एएसपी ट्रैफिक पूर्णेन्दु सिंह ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को लाने  वाले वाहनों पर नजर रखी जाएगी। प्रदर्शनकारियों को ढोने वाले वाहन सीज किए जाएंगे।पुलिस लाइन में हुई बैठक 
पुलिस ऐसे इंतजाम कर रही है कि शहर में परिंदा भी पर न मार सके। देर रात एडीजी एसएन साबत, मंडलायुक्त मुकेश मिश्राम, आईजी एसके भगत, डीएम अभिषेक प्रकाश और एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन में बैठक की। इसमें कानून-व्यवस्था को बनाए रखने और किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोकने के सम्बंध में रणनीति तैयार की गई। एसएसपी ने बताया कि पूरे शहर में जोन और सेक्टर स्कीम लागू की गई है। अलग-अलग प्वाइंटों पर 40 मजिस्ट्रेट और पुलिस के अधिकारी तैनात किए गए हैं।दर्ज होंगे मुकदमे 
एसएसपी ने बताया कि प्रदर्शन में शामिल होने को लेकर सोशल मीडिया पर आह्वान करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। पुलिस ने कई लोगों की सूची बनाई है। देर रात सभी के खिलाफ मुकदमे दर्ज होने शुरु हो जाएंगे। 
🕔 एजेंसी

19-12-2019-
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ गुरुवार को प्रदर्शन के आह्वान को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। देर रात तक पुलिस ने 150 लोगों को पाबंद करने के साथ ही अलग-अलग संगठन के 15 लोगों को...

Read Full Article
 बिजनौर कचहरी कांड के बाद जिला अदालतों के परिसर में निजी वाहन प्रतिबंधित

बिजनौर कचहरी कांड के बाद जिला अदालतों के परिसर में निजी वाहन प्रतिबंधित188

👤19-12-2019-
उत्तर प्रदेश की सभी जिला अदालतों के परिसर में निजी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। डीजीपी ओपी सिंह ने बिजनौर की जिला अदालत में गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या किये जाने की घटना के बाद अदालतों की सुरक्षा व्यवस्था को और दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।डीजीपी ने कहा है कि न्यायिक अधिकारियों, न्यायाधीशों, स्टाफ  के वाहनों के अलावा अन्य किसी निजी वाहन को न्यायालय में प्रवेश न करने दिया जाए। न्यायालय परिसर की सुरक्षा के लिए आवंटित -पीएसी-पुलिस बल का प्रयोग जिला न्यायालय के गेट और परिसर के आवागमन के सभी स्थलों पर प्रभावी ढंग से किया जाए। जिससे कोई भी अपराधी  या असामाजिक तत्व  हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री लेकर न्यायालय परिसर में दाखिल न होने पाए। न्यायालय परिसर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक संदिग्ध व्यक्त की समुचित तलाशी ली जाए।डीजीपी ने कहा है कि न्यायालय परिसर में वादकारियों की विधिवत शिनाख्त करके ही न्यायालय परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जाए। वादकारियों के अलावा बंदियों से मिलने आने वाले परिजनों और मित्रों व रिश्तेदारों को भी न्यायालय परिसर के भीतर न मिलने दिया जाए।न्यायालय परिसर में प्रवेश करने वाले सभी स्टाफ के लिए बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर जिला जज-प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए उनके पहचान पत्र बनवा लिए जाएं। सुरक्षा व्यवस्था के नजरिये से किसी भी तरह की विवाद की स्थिति पैदा न होने पाए।जिले के पुलिस प्रभारी तत्काल जिला जज से संपर्क कर न्यायालय के प्रशासनिक अधिकारियों सम्पूर्ण न्यायालय परिसर का तत्काल भ्रमण कर न्यायालय परिसर की पुख्ता सुरक्षा करवाएं। न्यायालय परिसर के लॉकअप के आसपास बंदियों से मुलाकात करने वाले लोगों को लॉकअप से दूर रखा जाए जिससे लॉकअप के आसपास भीड़ एकत्रित न होने पाए।
🕔 एजेंसी

19-12-2019-
उत्तर प्रदेश की सभी जिला अदालतों के परिसर में निजी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। डीजीपी ओपी सिंह ने बिजनौर की जिला अदालत में गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या किये...

Read Full Article
पराग का दूध हुआ महंगा, आज शाम से लागू होंगी बढ़ी हुई दरें

पराग का दूध हुआ महंगा, आज शाम से लागू होंगी बढ़ी हुई दरें361

👤19-12-2019-पराग ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। पांच लीटर का एफसीएम गोल्ड पांच रुपये और एक लीटर दो रुपये महंगा हो गया है। इसके अलावा एफसीएम गोल्ड 500 एमएल एक रुपये महंगा हो गया है। बढ़ी दरें गुरुवार की शाम से लागू होंगी।लखनऊ दुग्ध संघ के जनसम्पर्क अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पांच लीटर का एफसीएम गोल्ड पैकेट 265 रुपये से बढ़कर 270 रुपये और एक लीटर का एफसीएम गोल्ड 53 रुपये की जगह 55 रुपये में मिलेगा। एफसीएम गोल्ड 500 एमएल 27 रुपये की जगह 28 रुपये हो गया। इसके अलावा पराग टोण्ड मिल्क एक लीटर पैक 42 रुपये की जगह 45 रुपये और पराग टोण्ड मिल्क 500 एमएल 22 रुपये से बढ़कर 23 रुपये में मिलेगा।वहीं पराग स्टैण्डर्ड मिल्क 500 एमएल 24 रुपये से बढ़कर 25 रुपये और पराग स्टैण्डर्ड लूज मिल्क 45 रुपये से बढ़कर 47 रुपये प्रतिलीटर हो गया है। वहीं स्किम्ड मिल्क 500 एमएल 19 रुपये की जगह 20 रुपये हो गया। नई दर लखनऊ सर्किल के रायबरेली, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई और गोंडा में लागू होंगी।

🕔tanveer ahmad

19-12-2019-पराग ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। पांच लीटर का एफसीएम गोल्ड पांच रुपये और एक लीटर दो रुपये महंगा हो गया है। इसके अलावा एफसीएम गोल्ड 500 एमएल एक रुपये महंगा हो गया है। बढ़ी दरें...

Read Full Article
नागरिकता कानून के खिलाफ यूपी में आज विरोध प्रदर्शन, पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू

नागरिकता कानून के खिलाफ यूपी में आज विरोध प्रदर्शन, पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू342

👤19-12-2019-
उत्तर प्रदेश में आज यानि 19 दिसंबर को नागरिकता संशोधित कानून के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन है। इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है। डीजीपी ओपी सिंह ने बुधवार को देर रात वीडियो कांफ्रेंसिंग करके सभी पुलिस कप्तानों को दिशानिर्देश दिए। डीजीपी ओपी सिंह ने देर रात ट्विट कर बताया कि 19 दिसंबर 2019 को पूरी प्रदेश में धारा 144 लागू रहेगी और किसी भी भी सभा के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई है। कृपया कोई भी व्यक्ति किसी भी सभा में भाग ना लें। माता-पिता से भी अनुरोध है कि वे अपने बच्चों की काउंसलिंग करें।\r\nप्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू होने और पूर्व अनुमति के बगैर सभी प्रकार के कार्यक्रमों पर रोक होने के कारण सपा के प्रदर्शन की कोशिश से टकराव की आशंका है। उधर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भी विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। डीजीपी की वीडियो कांफ्रेंसिंग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हो रही है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने डीजीपी ओपी सिंह और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के अलावा एसटीएफ और एटीएस के आला अफसरों को भी बुलाया था। उन्होंने घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।\r\nधारा 149 के तहत 3000 लोगों को नोटिस जारी
राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन से पहले सीआरपीसी की धारा 149 के तहत 3000 लोगों को नोटिस जारी किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन सभी लोगों से विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं होने और दूसरों को शामिल होने के लिए नहीं उकसाने को कहा गया है। पुलिस ने इन लोगों को नोटिस जारी करने के पीछे \'लॉ एंड ऑर्डर\' को मुख्य वजह बताया है। कुछ लोगों से पुलिस ने विरोध प्रदर्शन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बॉन्ड भी भरवाया है।
🕔tanveer ahmad

19-12-2019-
उत्तर प्रदेश में आज यानि 19 दिसंबर को नागरिकता संशोधित कानून के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन है। इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है। डीजीपी...

Read Full Article
ठंड के चलते यूपी सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज 20 दिसंबर तक बंद किए

ठंड के चलते यूपी सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज 20 दिसंबर तक बंद किए575

👤19-12-2019-
उत्तर प्रदेश सरकार ने भारी ठंड के कारण प्री-नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूल-कॉलेज 20 दिसंबर तक बंद कर दिए हैं। मुख्य सचिव आरके तिवारी ने हिंदुस्तान को बताया कि पूरे प्रदेश में शीत लहरी के कारण बच्चों को ठंड और बीमारी से बचाने के लिए 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला किया गया है। इस संबंध में संबंधित विभागों के आला अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान होने वाली यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी स्थगित रहेंगी। इन परीक्षाओं की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।\r\nगाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने जानकारी देते बताया कि आगामी 2 दिनों तक शीत लहरी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे ताकि स्कूली बच्चों को शीत लहरी से बचाया जा सके। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह ने भी आदेश दिए कि जिले के कक्षा 12 तक के सभी स्कूल 19 और 20 दिसंबर को बंद रहेंगे।\r\nगोण्डा और श्रावस्ती में तापमान 6 डिग्री पहुंचा
अवध क्षेत्र में बुधवार को गलन और बढ़ गई। गोण्डा और श्रावस्ती जिलों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री पहुंच गया। श्रावस्ती, गोण्डा और अम्बेडकरनगर में कुछ छात्राओं के ठंड से बेहोश होने की खबर है। अम्बेडकरनगर न्यूनतम तापमान सात और अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। \r\nवाराणसी का पारा और लुढ़का, न्यूनतम तापमान 8.4 पर
उत्तर-पश्चिम की बर्फीली हवा से वाराणसी समेत पूर्वांचल में बुधवार को कड़ाके की ठंड पड़ी। न्यूनतम तापमान पहली बार लुढ़कर 10 के नीचे 8.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। अधिकतम तापमान  भी गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। अधिकतम तापमान औसत से 9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस कम है। आज तापमान में और गिरावट के आसार हैं।
🕔tanveer ahmad

19-12-2019-
उत्तर प्रदेश सरकार ने भारी ठंड के कारण प्री-नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूल-कॉलेज 20 दिसंबर तक बंद कर दिए हैं। मुख्य सचिव आरके तिवारी ने हिंदुस्तान को बताया कि पूरे...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article