Back to homepage

Latest News

खौफनाक ! मां को गाली देने पर दोस्त को गोली से उड़ाया

खौफनाक ! मां को गाली देने पर दोस्त को गोली से उड़ाया657

👤06-09-2019-लखनऊ में अमीनाबाद के जूते वाली गली में गुरुवार देर रात मामूली बात पर हुई कहासुनी में दबंग ने विपिन सोनकर (26) की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। सीने में गोली लगने से विपिन लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। स्थानीय लोगों ने आननफानन में उसे बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुछ ही देर में पूरे इलाके में घटना की खबर फैल गई। इससे आक्रोशित लोगों ने अस्पताल और घटनास्थल पर हंगामा शुरू कर दिया। बवाल की सूचना पर अमीनाबाद, वजीरगंज, कैसरबाग, चौक, नाका और बाजारखाला थाने की पूरी फोर्स मौके पर भेजी गई। देर रात तक पुलिस व प्रदर्शनकारियों में नोकझोंक चलती रही। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि हमलावर जितेन्द्र शुक्ला उर्फ लालू गिरफ्तार कर लिया गया है। एएसपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि मौलवीगंज के खटिकाना मोहल्ले में रहने वाले अशोक कुमार का बेटा विपिन सोनकर मारवाड़ी वाली गली में एक सर्राफ की दुकान में कारीगर था। इसके अलावा उसकी अमीनाबाद की जूते वाली गली में पूड़ी-सब्जी की दुकान है। सुनार की दुकान से खाली होने के बाद विपिन अपने भाइयों सचिन और नितिन के साथ पूड़ी-सब्जी की दुकान चलाता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरुवार रात करीब 10:30 बजे विपिन दुकान बंद करके दोस्तों के साथ बैठा था। तभी बताशे वाली गली में रहने वाला लालू शुक्ला वहां पहुंचा। बातचीत के दौरान लालू की विपिन से किसी बात पर गहमागहमी हो गई। कहासुनी के दौरान विपिन ने लालू को भद्दी-भद्दी गालियां दी। इससे बौखलाए लालू ने तमंचा निकाल कर विपिन को गोली मार दी। सीने में बीचों-बीच गोली लगने से विपिन वहीं गिर गया। 
🕔tanveer ahmad

06-09-2019-लखनऊ में अमीनाबाद के जूते वाली गली में गुरुवार देर रात मामूली बात पर हुई कहासुनी में दबंग ने विपिन सोनकर (26) की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। सीने में गोली लगने से विपिन...

Read Full Article
मरीज को खाली ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया, तड़प-तड़प कर मौत

मरीज को खाली ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया, तड़प-तड़प कर मौत458

👤06-09-2019-कैंसर मरीजों को इलाज के नाम पर अस्पतालों में दौड़ाया जा रहा है। आरोप है कि केजीएमयू के डॉक्टरों ने मरीज को भर्ती के बजाए बलरामपुर अस्पताल भेज दिया। यहां कैंसर के इलाज की सुविधा न होने की वजह से डॉक्टरों ने मरीज को लोहिया संस्थान रेफर कर दिया। संस्थान में भी मरीज की भर्ती नहीं हुई। गुरुवार को 20 घंटे इंतजार के बाद कैंसर पीड़ित की एम्बुलेंस में मौत हो गई।गोंडा मनकापुर निवासी राम अभिलाष (57) को कैंसर से पीड़ित थे। बुधवार शाम को मरीज की हालत गंभीर हो गई। परिवारीजन उन्हें एम्बुलेंस से लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। कैजुअल्टी में डॉक्टरों ने मरीज को ओपीडी में दिखाने की सलाह दी। मरीज को कैजुअल्टी के बाहर कर दिया। तीमारदार मरीज को लेकर किसी तरह ओपीडी गए। ओपीडी में ताला लटक रहा था।बरामदे में दर्द से छटपटा रहा था मरीजतीमारदार अजय के मुताबिक ओपीडी से मरीज को दोबारा ट्रॉमा पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने बेड खाली न होने की बात कही। बरामदे में रुककर बेड खाली होने का इंतजार करने को कहा। इंतजार में पूरी रात गुजर गई। गुरुवार दोपहर तीमारदारों ने मरीज को भर्ती करने के लिए डॉक्टरों से गुहार लगाई। डॉक्टरों ने मरीज को बलरामपुर अस्पताल ले जाने की सलाह दी।इलाज के इंतजार में मरीज की मौतट्रॉमा सेंटर में खाली ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर मरीज को वार्ड में शिफ्ट करने के दौरान मौत हो गई। अमेठी मुसाफिरखाना निवासी शानू (29) ने बुधवार शाम जहरीला प्रदार्थ खा लिया था। परिवारीजन आनन-फानन मरीज को प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे थे। वहां के डॉक्टर की सलाह पर परिवारीजन मरीज को लेकर ट्रॉमा पहुंचे। कैजुअल्टी में मरीज को भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने मरीज को वार्ड में शिफ्ट करने की तैयारी की।ऑक्सीजन के सहारे मरीज को मेडिसिन विभाग में शिफ्ट किया जाना था। फूफा रफीक का कहना भर्ती के वक्त मरीज बातचीत कर रहा था। सांस फूल रही थी। इसलिए ऑक्सीजन सपोर्ट के सहारे वार्ड में शिफ्ट किया जाना था। आरोप है कर्मचारी मरीज को खाली सिलेंडर लगाकर शिफ्ट करने लगे। इसी से उसकी मौत हो गई।
🕔tanveer ahmad

06-09-2019-कैंसर मरीजों को इलाज के नाम पर अस्पतालों में दौड़ाया जा रहा है। आरोप है कि केजीएमयू के डॉक्टरों ने मरीज को भर्ती के बजाए बलरामपुर अस्पताल भेज दिया। यहां कैंसर के इलाज की सुविधा...

Read Full Article
उन्नाव कांड: सीबीआई ने हादसे की स्टेटस रिपोर्ट सौंपी, आज होगी सुनवाई

उन्नाव कांड: सीबीआई ने हादसे की स्टेटस रिपोर्ट सौंपी, आज होगी सुनवाई368

👤06-09-2019-उन्नाव रेप पीड़िता की कार में टक्कर मारने के मामले में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी स्टेटस रिपोर्ट सौंप दी है। 16 बिन्दुओं पर आधारित इस रिपोर्ट में फोरेसिंक विशेषज्ञों, ट्रक ड्राइवर व क्लीनर का नार्को टेस्ट, ब्रेन मैपिंग टेस्ट, पीड़िता, परिवारीजनों और स्थानीय लोगों के बयान का जिक्र कर तथ्य निकाला गया है। इस रिपोर्ट पर छह सितम्बर, शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट सीबीआई से सवाल-जवाब कर सकती है। हालांकि शुक्रवार को हादसे की जांच रिपोर्ट देखने से पहले कोर्ट पीड़िता के साथ रेप के मामले की सुनवाई होगी।  रायबरेली के गुरुबख्शगंज में पीड़िता की कार में 28 जुलाई को ट्रक ने टक्कर मार दी थी। इस हादसे में पीड़िता की चाची व मौसी की मौत हो गई थी जबकि उसकी व वकील का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने इसकी जांच कर रही सीबीआई से रिपोर्ट देने को कहा था। सीबीआई ने कोर्ट से जांच रिपोर्ट देने की समय अवधि तीन बार बढ़वाई थी। एम्स में पीड़िता की हालत में सुधार होने के बाद पीड़िता के बयान भी सीबीआई ने दर्ज कर लिये थे। इस बयान का कुछ अन्य लोगों के बयान से मिलान कराने के बाद सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली। सीबीआई सूत्रों का दावा है कि लखनऊ से एक टीम बुधवार शाम को यह रिपोर्ट लेकर दिल्ली चली गई थी। इस स्टेटस रिपोर्ट को कोर्ट में दे दिया गया है। छह सितम्बर को रेप के मामले की सुनवाई कोर्ट में होनी है। इस दिन ही कोर्ट में हादसे की जांच रिपोर्ट का भी संज्ञान लिया जायेगा। हादसा या साजिशसीबीआई की इस जांच रिपोर्ट का इंतजार पीड़ित परिवार को भी है। पीड़िता के चाचा ने इस हादसे को साजिश बताते हुए विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं इस मामले के तूल पकड़ने की वजह से कई लोग यह जानना चाहते हैं कि पीड़िता की कार में टक्कर महज हादसा थी या साजिश। 
🕔tanveer ahmad

06-09-2019-उन्नाव रेप पीड़िता की कार में टक्कर मारने के मामले में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी स्टेटस रिपोर्ट सौंप दी है। 16 बिन्दुओं पर आधारित इस रिपोर्ट में फोरेसिंक विशेषज्ञों,...

Read Full Article
रोजगार मेले में उमड़ी उम्मीद से ज्यादा बेरोजगारों की भीड़, एक भी इंटरव्यू नहीं, केवल आवेदन लेकर लौटाया

रोजगार मेले में उमड़ी उम्मीद से ज्यादा बेरोजगारों की भीड़, एक भी इंटरव्यू नहीं, केवल आवेदन लेकर लौटाया350

👤05-09-2019-यूपी कॉलेज में बुधवार को लगे रोजागार मेले में हजारों बेरोजगारों का हुजूम उमड़ पड़ा। धूप व उमस के बावजूद भी लंबी लाइन में लगकर युवाअों ने अपनी बारी का इंतजार किया। कम्पनियों के हर स्टाल पर भीड़ दिखी। अपनी योग्यता का परिचय दिया और कम्पनी की गतिविधियों से रूबरू हुए। कम्पनियों ने केवल आवेदन लेकर ही उन्हें वापस भेज दिया। आयोजकों का कहना है कि पांच हजार पदों के लिए कुल 25 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अगले 10 दिनों में चयन किया जाएगा। जिलाधिकारी के निर्देश पर क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग की ओर से रोजागार मेले का आयोजन किया गया। 72 कम्पनियों के स्टाल लगे थे। युवकों के साथ युवतियां भी काफी संख्या में पहुंची थीं। युवाअों को लगा कि कम से कम इंटरव्यू होगा अौर कंपनियों को उनका रिज्यूम पसंद आया तो आफर लेटर तो मिल ही जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। युवाअों से केवल उनका आवेदन लिया गया अौर शार्ट लिस्ट करके सूचना देने की बात कहते हुए वापस कर दिया गया।  रोजगार मेले के कारण यूपी कालेज गेट से लेकर बाहर अौर अंदर सुबह से शाम तक भीड़ लगी रही। इन्हें नियंत्रित करने में भी पुलिस के पसीने छूट गए। धूप में युवाओं की लाइन लगी थी अौर हॉल में भी उमस से युवा बेहाल थे। मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि मेले में ही अभ्यर्थियों का इंटरव्यू भी कराने की तैयारी थी। मगर भीड़ बढ़ने के चलते केवल उनका आवेदन ही लिया गया। कम्पनियां 10 दिन में उनका चयन कर सूची भेजेंगी। मेले में आसपास जिलों के अलावा बिहार, मध्यप्रदेश व झारखंड के भी युवा आए थे। बीटेक व एमबीए पास भी किए आवेदन 
मेले में बीटेक, एमबीए पास अभ्यर्थी भी पहुंचे थे। बीटेक पास अंकित राय, शशांक द्विवेदी व अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि अभी बीटेक किए हैं। चयन हो जाएगा तो काम करेंगे। अनुज कुमार और विद्या सागर यादव एमबीए किए हैं। उन्होंने मार्केटिंग के काम के लिए आवेदन दिए हैं। इसके अलावा बीसीए, एमसीए, बीकॉम, पॉलीटेक्निक, आईटीआई व कक्षा आठ पास भी आवेदन दिए।
🕔 एजेंसी

05-09-2019-यूपी कॉलेज में बुधवार को लगे रोजागार मेले में हजारों बेरोजगारों का हुजूम उमड़ पड़ा। धूप व उमस के बावजूद भी लंबी लाइन में लगकर युवाअों ने अपनी बारी का इंतजार किया। कम्पनियों...

Read Full Article
यादव सिंह को भरना होगा करोड़ों का टैक्स, रकम जान उड़ जाएंगे होश

यादव सिंह को भरना होगा करोड़ों का टैक्स, रकम जान उड़ जाएंगे होश200

👤05-09-2019- प्राधिकरण के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह को आयकर विभाग ने 136.09 करोड़ रुपये जमा करने के लिए 15 दिन का समय दिया है। यादव सिंह यदि इस अवधि में आयकर नहीं जमा करते हैं तो संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यादव सिंह पर जुर्माने का आंकलन भी आयकर विभाग कर रहा है। आयकर अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक आयकर जमा करने के लिए यादव सिंह को 15 दिन का समय दिया गया है। अधिकतर मामलों में एक महीने का समय आयकर जमा करने के लिए दिया जाता है लेकिन यादव सिंह के मामले में 15 दिन का समय दिया गया है। इसके बाद भी यदि आयकर जमा नहीं हुआ तो रिकवरी सर्टिफिकेट काटा जाएगा और संपत्ति को जब्त किया जाएगा। बता दें कि आयकर विभाग ने यादव सिंह को 136.09 करोड़
रुपये आयकर जमा करने का नोटिस भेजा है। यह कार्रवाई कानपुर से मामला नोएडा ट्रांसफर होने के बाद की गई है। यादव सिंह ने कहा, ईडी और सीबीआई से संपत्ति की जानकारी लेंआयकर मुख्यालय कानपुर की ओर से यादव सिंह की संपत्ति की जांच की जा रही थी। मुख्यालय कानपुर ने यादव सिंह से उसकी संपत्ति के बारे में पूछा था तो उसका कहना था कि ईडी और सीबीआई से संपत्ति की जानकारी प्राप्त करें। आयकर विभाग नोएडा के पास यादव सिंह की नोएडा में दो प्रॉपर्टी, जिसमें एक कृषि भूमि और आवास व केनरा बैंक के खाते की जानकारी है। इसके अलावा अन्य संपत्ति की जानकारी यादव सिंह से मांगी गई है।
🕔tanveer ahmad

05-09-2019- प्राधिकरण के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह को आयकर विभाग ने 136.09 करोड़ रुपये जमा करने के लिए 15 दिन का समय दिया है। यादव सिंह यदि इस अवधि में आयकर नहीं जमा करते हैं तो संपत्ति...

Read Full Article
शाहजहांपुर मामलाः आरोप लगने के 12वें दिन बाद सामने आए चिन्मयानंद

शाहजहांपुर मामलाः आरोप लगने के 12वें दिन बाद सामने आए चिन्मयानंद265

👤05-09-2019-एलएलएम छात्रा द्वारा गंभीर आरोप लगाए जाने के 12वें दिन बुधवार को शाहजहांपुर (Shahjahanpur case) में पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद (swami Chinmayanand) मीडिया के सामने आए। बोले कि उनकी छवि को कलंकित और प्रभावित करने की कोशिश की गई है। अब एसआईटी जांच में सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। बोले कि सुप्रीम कोर्ट  ने जो भी डायरेक्शन दिए हैं, वह उससे संतुष्ट और खुश हैं। उन्होंने अपने ही कॉलेज के कुछ लोगों पर पूरी साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया।अपने आश्रम में स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि पिछली बार जब उनके लॉ कॉलेज में एलएलएम मान्यता के लिए नैक की टीम परीक्षण कर रही थी, तब इसी कॉलेज के कुछ लोगों के इशारे पर बाधा डालने की कोशिश की गई थी। उस वक्त धरना प्रदर्शन कराया गया, इसलिए नैक की टीम ने ए ग्रेड देने के बजाए बी ग्रेड देकर अनुशासन पर सवाल उठा दिए थे।लॉ कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने में रोड़ा अटकाने की साजिशपूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि इस बार जब हम एसएस लॉ कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने की प्रक्रिया को प्रयासरत हैं, वित्तमंत्री से बात कर मुख्यमंत्री को विश्वविद्यालय का प्रस्ताव देने की बारी आई तब भी साजिश रची गई है। उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे कौन लोग हैं, जो जिले के और शैक्षिक
विकास में बाधा डाल रहे हैं। मामला सुप्रीम कोर्ट  में है। एसआईटी गठित हो गई है, इसलिए र्कोई भी बात कह कर एसआईटी के रास्ते में नहीं आना चाहते हैं।षड्यंत्रकारी जानने को बनाई गई जांच टीमस्वामी चिन्मयानंद को लगता है कि उनके और कॉलेज के खिलाफ पूरा षड्यंत्र है। इस षड्यंत्र में कॉलेज के ही लोग शामिल हैं। वह कौन हैं, जो कॉलेज में रहकर
कॉलेज को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, इसकी जांच के लिए कॉलेज प्रबंधन की ओर से एक जांच टीम का गठन किया गया है।एलएलएम छात्रा व उसके भाई का नामांकन दूसरे लॉ कॉलेज मेंसुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को शाहजहांपुर की एलएलएम की छात्रा व उसके भाई को बरेली विवि से संबद्ध किसी अन्य लॉ कॉलेज में स्थानांतरित करने का आदेश देते हुए कहा, \'हमारे लिए उनका भविष्य महत्वपूर्ण है।\' इस छात्रा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति ए.एस. बोपन्ना की पीठ को यूपी सरकारने बताया, शीर्ष कोर्ट के पहले के आदेश पर अमल करते हुए इस छात्रा व उसके भाई को छात्रावास की सुविधा वाले किसी अन्य कॉलेज में स्थानांतरित करने के सारे बंदोबस्त कर दिए गए हैं। पीठ ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया से कहा कि उन कॉलेजों
में सीटें बढ़ाई जाए, जिनमें इस छात्रा और उसके भाई को एलएलएम और एलएलबी के पाठ्यक्रमों में स्थानांतरित किया जाएगा।
🕔tanveer ahmad

05-09-2019-एलएलएम छात्रा द्वारा गंभीर आरोप लगाए जाने के 12वें दिन बुधवार को शाहजहांपुर (Shahjahanpur case) में पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद (swami Chinmayanand) मीडिया के सामने...

Read Full Article
फोटो और अंगूठे के निशान से ही खुल जाएगा बैंक खाता

फोटो और अंगूठे के निशान से ही खुल जाएगा बैंक खाता852

👤05-09-2019-भारतीय स्टेट बैंक ने बिना दस्तावेजों के भी खाता खोलने की विशेष सुविधा शुरू की है। ये खाता केवल थंब इंप्रेशन और एक फोटो से खुलेगा। ऐसे खाते को संचालित करने के लिए कुछ शर्तें भी लगाई गई हैं। 18 वर्ष से अधिक उम्र का व्यक्ति खाते को खुलवा सकता है। बैंक आमतौर पर खाता खोलने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, आवास प्रमाणपत्र, वोटर कार्ड और व्यक्तिगत पहचानपत्र की मांग करते हैं। बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिनके पास खाता खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज नहीं होते हैं। ये खाता ऐसे ही लोगों के लिए एसबीआई ने पेश किया है। यूं खोलिए खाताएसबीआई में बिना दस्तावेज का खाता खोलने के लिए शाखा अधिकारी के पास जाइए। वहां आपको एक स्वहस्ताक्षरित फोटोग्राफ और अंगूठे का इंप्रेशन जमा करना होगा। इस खाते में आपको मिनिमम बैलेंस रखने का झंझट नहीं है। हालांकि इस खाते में अधिकतम 50 हजार रखे जा सकते हैं। एसबीआई के अधिकारी आर के मिश्रा ने बताया कि एसबीआई की अन्य बचत खाते की तरह इस एकाउंट पर भी उतना ही ब्याज मिलता है। खाताधारक को बेसिक रूपे एटीएम कम डेबिट कार्ड  मुफ्त में मिलेगा। इस खाते में कोई सालाना मेंटीनेंस फीस नहीं है।एसबीआई के इस खाते की सीमाए● इस अकाउंट में आप 50,000 से ज्यादा बैलेंस नहीं रख सक ते हैं।
● एक हफ्ते में खाते से ट्रांजेक्शन 10 हजार से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
● एक वित्त वर्ष में एक लाख से ज्यादा का लेनदेन नहीं होना चाहिए।
● एक माह में खाते से अधिकतम चार बार पैसा निकाला जा सकता है।
● इसमें एटीएम या अन्य बैंक एटीएम से पैसे निकालना, इंटरनेट बैंकिंग, ब्रान्च, मनी ट्रांसफर आदि शामिल
● ये शर्त तोड़ ते ही आपका खाता सीज हो जाएगा और केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी पड़ेगी। सभी दस्तावेज जमा किए बिना खाते का संचालन नहीं किया जा सकता।पीएफ: जब चाहे निकाल लेंगे अपना जमा धनपीएफ अंशधारक जल्द ही अपना पीएफ खाता खुद ऑपरेट कर सकेंगे। ईपीएफओ अंशधारकों की सुविधा के लिए नया वेबपेज विकसित कर रहा है। नए सिस्टम की स्टडी रिपोर्ट  को हरी झंडी दे दी गई है। अंशधारक मोबाइल और कम्प्यूट र पर पीएफ खाता नेट बैंकिंग की तरह ऑपरेट कर सकेंगे। पीएफ खाते से एडवांस या क्लेम फार्म ऑनलाइन सबमिट करते ही चंद पलों में धन अंशधारक के बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगा। एडवांस लेने में नियोक्ता और ईपीएफओ कार्यालय से सत्यापन की अनिवार्यता भी खत्म कर दी जाएगी। ईपीएफओ ने देश के सभी 4.50 करोड़ अंशधारकों को खाते से धन निकासी पर लगे बैरियर को खत्म करने की तैयारी शुरू कर दी है।
🕔tanveer ahmad

05-09-2019-भारतीय स्टेट बैंक ने बिना दस्तावेजों के भी खाता खोलने की विशेष सुविधा शुरू की है। ये खाता केवल थंब इंप्रेशन और एक फोटो से खुलेगा। ऐसे खाते को संचालित करने के लिए...

Read Full Article
यूपी को सरकार की सौगात, सौ से ज्यादा नर्सिंग स्कूल खोले जाएंगे

यूपी को सरकार की सौगात, सौ से ज्यादा नर्सिंग स्कूल खोले जाएंगे768

👤05-09-2019-सरकारी और निजी अस्पतालों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए यूपी में करीब 100 से ज्यादा नर्सिंग और पैरामेडिकल ट्र्रेंनिंग स्कूल खुलेंगे। इनमें  से 42 स्कूल खोलने की अनुमति सरकार ने दे दी है। 65 स्कूलों की अनुमति का प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजा गया है।  इन 107 स्कूलों में सरकारी क्षेत्र के केवल एक दर्जन स्कूल बाकी निजी क्षेत्रों में खुलेंगे। इन स्कूलों के खुलने से नर्सिंग व पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में 1600 सीटें बढ़ जाएंगी। स्कूलों में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवकों और युवतियों को सरकारी व निजी अस्पतालों में नौकरी के अवसर मिलेंगे।जरूरी मानक पूरा करने पर ही भेजा जाता है प्रस्तावस्टेट मेडिकल फैकल्टी के पास नर्सिंग व पैरामेडिकल स्कूल खोलने के लिए 250 लोगों ने आवेदन किया था। इनमें से नए खुलने वाले 107 नर्सिंग व पैरामेडिकल स्कूलों के निरीक्षण का काम स्टेट मेडिकल फैकल्टी की टीम ने पूरा कर लिया है। फिरोजाबाद में एक बीएसी नर्सिंग स्कूल और दो एमएससी नर्सिंग स्कूल और एक पैरामेडिकल स्कूल खोले जाएंगे।
🕔 एजेंसी

05-09-2019-सरकारी और निजी अस्पतालों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए यूपी में करीब 100 से ज्यादा नर्सिंग और पैरामेडिकल ट्र्रेंनिंग स्कूल खुलेंगे। इनमें  से 42 स्कूल खोलने की अनुमति...

Read Full Article
महिला सैन्य पुलिस भर्तीः वेस्ट यूपी में 13 को दौड़ लगाएंगी बेटिया

महिला सैन्य पुलिस भर्तीः वेस्ट यूपी में 13 को दौड़ लगाएंगी बेटिया881

👤05-09-2019-सैनिक जनरल ड्यूटी के रूप में होने वाली पहली महिला सैन्य पुलिस भर्ती रैली में ब्रज समेत पश्चिमी यूपी की बेटियां 13 सितंबर को दौड़ लगाएंगी। वह सेना में शामिल होने के लिए अपनी शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन करेंगी। सेना ने यूपी और उत्तराखंड की अभ्यर्थियों के लिए के लिए जिलेवार व तिथिवार भर्ती कार्यक्रम जारी कर दिया है। 12 को मध्य यूपी, 13 को ब्रज समेत पश्चिमी यूपी, 14 को पूर्वी यूपी के जिलों की बेटियां सेना की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगी।भारतीय सेना में सौ पदों पर भर्ती के लिए यूपी व उत्तराखंड से 4458 महिला अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं । सेना भर्ती कार्यालय
के निदेशक कर्नल आशुतोष मेहता ने बताया, अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि एवं जिले के अनुरूप भर्ती में उपस्थित होना होगा। लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के स्टेडियम में होने वाले इस भर्ती रैली के प्रथम चरण में 12 से 14 सितंबर तक अभ्यर्थियों की शारीरिक माप, शारीरिक फिटनेस एवं दस्तावेजों की जांच होगी।परीक्षण व जांच में सफल अभ्यर्थियों की 15 सितंबर से मेडिकल होगा। इन परीक्षणों में सफल अभ्यर्थियों को 27 अक्तूबर को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल किया जाएगा।
🕔tanveer ahmad

05-09-2019-सैनिक जनरल ड्यूटी के रूप में होने वाली पहली महिला सैन्य पुलिस भर्ती रैली में ब्रज समेत पश्चिमी यूपी की बेटियां 13 सितंबर को दौड़ लगाएंगी। वह सेना में शामिल होने के लिए...

Read Full Article
बिजली का बढ़ा बिल अक्तूबर से, उपभोक्ताओं पर सितम, कंपनियों पर करम

बिजली का बढ़ा बिल अक्तूबर से, उपभोक्ताओं पर सितम, कंपनियों पर करम222

👤05-09-2019-नई बिजली दरों के लागू होने के बाद आपकी जेब पर इसका असर अक्तूबर में पड़ेगा। अक्तूबर में जो बिल आएगा उसमें बढ़ी हुई दरों के अनुसार बिलिंग होगी। प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार ने बताया कि एक सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी कर दी जाती है। उसी दिन से नई दरें लागू मानी जाती हैं। उपभोक्ताओं को अगले महीने बिल मिलता है तब उन्हें भुगतान करना होता है। वहीं, उपभोक्ता परिषद का दावा है कि टैरिफ आदेशों में बिजली कंपनियों पर उपभोक्ताओं के 13337 करोड़ निकल रहे हैं। यह रकम उपभोक्ताओं को लौटाने के आदेश देने चाहिए थे।उपभोक्ताओं पर सितम, बिजली कंपनियों पर करमनए बिजली टैरिफ में उपभोक्ताओं पर भले ही भारी बोझ डाल दिया गया है लेकिन बिजली कंपनियों के लिए यह फायदेमंद साबित होगा। नए टैरिफ आदेशों से बिजली कंपनियों को लगभग 278 करोड़ रुपये से अधिक के फायदे का अनुमान रखा गया है। आयोग के टैरिफ आदेशों के बाद यूपी पॉवर कारपोरेशन को लगभग
3872 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी। पावर कॉर्पोरेशन ने 2019-20 के लिए आयोग में 75,199.92 करोड़ रुपये का एआरआर (वार्षिक राजस्व आवश्यक ता) प्रस्ताव दिया था।नियामक आयोग ने 69,488.78 करोड़ रुपये का एआरआर अनुमोदित किया है। कॉर्पोरेशन ने राज्य सरकार की ओर से 9120 करोड़ रुपये की सब्सिडी
मिलने की जानकारी दी थी जबकि आयोग ने इसे 9104 करोड़ रुपये ही माना है। कुल 2.93 करोड़ बिजली उपभोक्ताप्रदेश में कु ल 2.934 करोड़ बिजली उभोक्ता हैं। इनमें सबसे अधिक 2.61 करोड़ घरेलू श्रेणी के हैं। पावर कारपोरेशन लागत कम करे तभी मिलेगी सस्ती बिजलीलोगों को बिजली सस्ती मुहैया कराना है तो यूपी पावर कारपोरेशन को अपनी लागत में कमी करनी पड़ेगी। पीक आवर्स में कम राजस्व देने वालों क्षेत्रों में बिजली
आपूर्ति की बाध्यता को कम करना होगा और महंगी बिजली सप्लाई करने वाले पावरप्लांट से हुए समझौतों को रद किया जाना चाहिए। पूर्व इंजीनियर अखिल कुमार
श्रीवास्तव का कहना है कि जब बिजली महंगी खरीदी जाएगी तो उसके लिए भुगतान भी करना ही होगा और यह बोझ उपभोक्ताओं पर ही आएगा। इसलिए लागत पर नियंत्रण जरूरी है।वृद्धि लोगों के लिए बड़ा झटका: अखिलेशसपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है, आर्थिक मंदी के इस दौर में बिजली दरों में वृद्धि किया जाना किसी बड़े झटके से कम नहीं है। प्रदेश के पौने तीन करोड़ उपभोक्ताओं के साथ यह अन्याय से कम नहीं है। अखिलेश ने कहा है कि एक तरफ घटती आय, मांग और बढ़ती लागत की वजह से देश की उत्पादकता दर लगातार नीचे जा रही है। ऐसे में प्रदेश में बिजली की दरें ऊपर जा रही हैं। ग्रामीण श्रेणी के उपभोक्ताओं को पहले से 15 फीसद अधिक बिजली बिल का भुगतान करना पड़ेगा। यूपी पावर कार्पोरेशन की विफलता को ढंकने के लिए ही कोयले की कीमत में बढ़ोत्तरी और बिजली के उत्पादन लागत में वृद्धि का बहाना बनाया जा रहा है।
🕔tanveer ahmad

05-09-2019-नई बिजली दरों के लागू होने के बाद आपकी जेब पर इसका असर अक्तूबर में पड़ेगा। अक्तूबर में जो बिल आएगा उसमें बढ़ी हुई दरों के अनुसार बिलिंग होगी। प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article