Back to homepage

Latest News

देह व्यापार से किया इंकार तो पति ने दिया तीन तलाक

देह व्यापार से किया इंकार तो पति ने दिया तीन तलाक321

👤03-09-2019-मेरठ के लिसाड़ीगेट क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने पति पर देह व्यापार से इंकार करने पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि पति समेत ससुराल पक्ष के लोग काफी समय से उस पर देह व्यापार का दबाव बना रहे थे। इससे इंकार करने पर सभी ने मिलकर मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। 30 अगस्त को पति घर आया और सभी के सामने तीन तलाक दे दिया। महिला की शिकायत पर एसएसपी ने लिसाड़ीगेट थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।महिला ने बताया कि उसकी शादी 2012 में मोदीनगर निवासी युवक से हुई थी। उनके पिता ने शादी में तीन लाख रुपये खर्च किए, लेकिन ससुराल पक्ष को अधिक दहेज अधिक चाहिए था। इसे लेकर शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। महिला ने बताया कि शादी के बाद उसे पता लगा कि पति ने दूसरी शादी की है। पहली पत्नी ने आत्महत्या की थी। महिला ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष 50 हजार रुपये और बाइक की मांग करने लगा। आरोप लगाया कि पति देह व्यापार का दबाव बनाने लगा। इससे इंकार करने पर महिला का सिर फोड़ दिया। 22 अगस्त को पीड़िता को मारपीट कर घर से निकाल दिया।आरोप है कि 30 अगस्त को पति अपने बहनोई के साथ महिला के घर आया और सभी के सामने तीन तलाक दे दिया। सोमवार को पीड़िता ने एसएसपी अजय साहनी से मामले की शिकायत की। एसएसपी ने लिसाड़ीगेट थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
🕔tanveer ahmad

03-09-2019-मेरठ के लिसाड़ीगेट क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने पति पर देह व्यापार से इंकार करने पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि पति समेत ससुराल पक्ष के लोग काफी...

Read Full Article
ट्वीटर पर ट्रोल से बैकफुट पर बलिया के डीएम, सिर झुकाकर मांगी माफी

ट्वीटर पर ट्रोल से बैकफुट पर बलिया के डीएम, सिर झुकाकर मांगी माफी705

👤03-09-2019-मिड डे मील में जातिगत भेदभाव की शिकायत की जांच के दौरान बसपा नेता की क्लास लगाने वाले बलिया के डीएम भवानी सिंह खंगारौत ट्वीटर पर ट्रोल होते ही बैकफुट पर आ गए हैं। उन्होंने माफीनामा ट्वीट करते हुए बसपा प्रमुख मायावती अौर सीएम यूपी आफिस को भी टैग किया है। डीएम ने लिखा कि सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं में से कई आईना दिखाने वाली थीं। सही बात है कि समस्या प्रस्तुत करने वाले व्यक्ति को प्रशासनिक अधिकारी से उचित सम्मान चाहिए, जो उस दिन नहीं मिला। यह मेरी गलती थी। किसी व्यक्ति की घड़ी, जूते या गाड़ी की बात करना भी बचपना था। घटना के दौरान ऐसा नहीं लगा पर अब महसूस हो रहा है। मैं सिर झुकाकर माफी मांगता हूं।\r\nमाफीनामा में डीएम ने यह लिखा 
माफीनामा में डीएम ने लिखा है कि \'29 अगस्त की घटना पर सोशल मीडिया की प्रतिक्रियाओं में से कई आईना दिखाने वाली थीं। जो भी हो, उनको इस प्रकार अपमानित करना मेरी भूल थी। मैं हृदय की गहरायी से हाथ जोड़कर, सर झुकाकर उनसे तथा उनके परिवारजन तथा उन सभी महानुभावों से, जिनको मेरा यह आचरण किसी समाज अथवा बिरादरी के प्रति असम्मानजनक लगा हो, माफी मांगता हूं। ईश्वर भविष्य में मुझे और हम सभी को, विपरीत परिस्थितियों में भी समभाव के साथ संयमित आचरण करने की शक्ति प्रदान करें। मैं जानता हूं कि मेरे जैसे अपूर्ण तथा दोषयुक्त व्यक्ति की इस नासमझी के बाद भी जिलाधिकारी पद की गरिमा तथा निष्पक्षता में आपका विश्वास कम नहीं होगा।\r\n29 अगस्त को हुआ था यह मामला
नगर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामपुर नम्बर एक में बच्चों के साथ मिड डे मील के दौरान जातीगत भेदभाव की शिकायत मिली थी। कुछ चैनलों पर इसकी खबर चलने के बाद  बसपा प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट कर इसे गंभीर मामला बताया था। शासन का निर्देश मिलते ही जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत भी जांच करने विद्यालय पहुंच गए। वहां बसपा की अोर से जोनल कोआर्डिनेटर मदन राम भी पहुंचे थे। मामले में पहले ही मायावती का ट्वीट आ चुका था ऐसे में डीएम बसपा नेता पर बिफर पड़े। मीडियाकर्मियों को अपने पास बुलाकर मदन राम की क्लास लेनी शुरू कर दी। कहा कि \'25 लाख की गाड़ी में घूमने वाले आज यहां राजनीति करने आए हैं।\'\r\nडीएम ने बसपा नेता डा. मदन राम का जूता दिखाते हुए उसकी कीमत तथा हाथ पकड़कर घड़ी की कीमत पूछ डाली थी। इसके बाद डीएम ने बसपा नेता के कंधे पर हाथ रखकर स्कूल के अंदर जाकर साथ में सत्यता का पता लगाने का अनुरोध किया था। जब बसपा नेता इस पर तैयार नहीं हुए तो डीएम ने पूछा दिया था, आपका काम सिर्फ तमाशा करना है? बसपा नेता ने इसे अपने साथ दुर्व्यवहार बताते हुए एक दलित का अपमान कहा। डीएम अौर बसपा नेता का यह वीडियो वायरल हुआ तो दलित संगठन भी मुखर हो गए। डीएम के इस व्यवहार के बाद से सोशल मीडिया पर यह प्रकरण लगातार सुर्खियों में रहा। ट्वीटर पर #ShoesfortheDM ट्रेंड करने लगा। कई लोग डीएम को जूते भेजने लगे।  
🕔tanveer ahmad

03-09-2019-मिड डे मील में जातिगत भेदभाव की शिकायत की जांच के दौरान बसपा नेता की क्लास लगाने वाले बलिया के डीएम भवानी सिंह खंगारौत ट्वीटर पर ट्रोल होते ही बैकफुट पर आ गए हैं। उन्होंने...

Read Full Article
11 को मथुरा आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

11 को मथुरा आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी181

👤03-09-2019-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को मथुरा आ सकते हैं। वे यहां पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्व विद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान में आयोजित पशुधन मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। इसका आयोजन पशुधन विभाग द्वारा किया जा रहा है।  सोमवार को इसे लेकर लखनऊ में  पशुधन विभाग की बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। इसमें आगरा, अलीगढ़ और आसपास के मंडलों के पशुधन अधिकारियों को उनके कार्यक्रम से लेकर आवश्यक दिशा निर्देश  दिए गए। मंगलवार को जनपद में प्रदेश के पशुधन विभाग के निदेशक जीसी श्रीवास्तव यहां जिला प्रशासन और पशुधन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा करेंगे। इसमें आसपास के मंडलों के भी पशुधन अधिकारी शामिल होंगे। इस संबंध में जिला पशु चिकित्साधिकारी भूदेव सिंह ने बताया कि आज लखनऊ में इस आयोजन को लेकर बैठक हुई है। इसमें प्रधानमंत्री के मथुरा आगमन के कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा हुई है। लखनऊ से मिली जानकारी के अनुसार संभावना है कि 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मथुरा के पशुधन मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। वह यहां पशुओं की बीमारियों की रोकथाम और पॉलिथीन खाने वाले पशुशों के ऑपरेशन के अभियान का शुभारंभ करेंगे। इसे लेकर सोमवार को भी प्रयोगात्मक तौर पर वेटरनरी में एक गाय का सफल ऑपरेशन कर उसके पेट से भारी मात्रा में पॉलिथीन निकाली गई है। 
🕔tanveer ahmad

03-09-2019-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को मथुरा आ सकते हैं। वे यहां पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्व विद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान में आयोजित पशुधन मेले में प्रतिभाग...

Read Full Article
चीन और जापान में हाईस्पीड ट्रेन चलाने का प्रशिक्षण लेकर लौटे दो अफसर

चीन और जापान में हाईस्पीड ट्रेन चलाने का प्रशिक्षण लेकर लौटे दो अफसर827

👤03-09-2019-भारतीय रेलवे के अफसर हाईस्पीड ट्रेन के परिचालन, वित्तीय व्यवस्था, संरक्षा आदि की चीन और जापान में प्रशिक्षण ले रहे हैं। 14 दिनों की ट्रेनिंग के लिए चीन गए रेलवे के 39 अफसरों में पूर्वोत्तर रेलवे और डीरेका के भी अफसर शामिल हें। इस क्रम में वाराणसी और लखनऊ मंडल के  रेल अफसर और डीएलडब्ल्यू के दो अफसर प्रशिक्षण पूरा कर वापस लौट आए हैं। डीरेका के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नितिन मेहरोत्रा और डिप्टी सीएमई ब्लॉक एसके सिंह ट्रेनिंग लेने चीन गये थे। सीपीआरओ ने बताया कि भारत में हाईस्पीड ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन और उनके ट्रैक के विस्तार में यह प्रशिक्षण मददगार होगा। प्रशिक्षण के दौरान अफसरों को  बुलेट ट्रेन चीन के चेंगडू से बीजिंग तक 2000 किलोमीटर तक का सफर से कराया गया। यह दूरी पौने आठ घंटे में पूरी हुई। अफसरों को ट्रैक के रुटीन मेंटीनेंस के साथ तीन सौ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हाईस्पीड ट्रेन चलाने के तरीके बताए गए। तकनीकी सेमीनार में चीन में साल 2008 के बाद अब तक हाईस्पीड ट्रेन की प्रगति, लाइनों के विस्तार की जानकारी दी गई। रात में नहीं चलती हाईस्पीड ट्रेन सीपीआरओ के अनुसार, चीन में एक लोको पायलट अधिकतम चार घंटे तक ही हाईस्पीड ट्रेन चलाता है। वहीं, चीन में संरक्षा कारणों से रात में हाईस्पीड ट्रेन नहीं चलाई जातीं। ये अफसर भी ले चुके हैं प्रशिक्षण पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी मोहित वर्मा, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर मनोज सिंह, उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर कैरेज एंड वेगन कौस्तुभमणि पांडेय, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक ओपी यादव ने भी प्रशिक्षण लिया। वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक प्रतीक कुमार सिंह का प्रशिक्षण चार सितंबर को पूरा होगा। वाराणसी-आगरा के बीच हाईस्पीड ट्रेन का प्रस्तावकैंट स्टेशन से आगरा के बीच नया कॉरिडोर बनाकर हाईस्पीड ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है। देश के अन्य हिस्सों में भी हाईस्पीड व सेमी हाईस्पीड ट्रेन के परिचालन की तैयारी है।
🕔tanveer ahmad

03-09-2019-भारतीय रेलवे के अफसर हाईस्पीड ट्रेन के परिचालन, वित्तीय व्यवस्था, संरक्षा आदि की चीन और जापान में प्रशिक्षण ले रहे हैं। 14 दिनों की ट्रेनिंग के लिए चीन गए रेलवे के 39 अफसरों...

Read Full Article
PWD ठेकेदार की आत्महत्या में बड़ी कार्रवाई, चीफ इंजीनियर को हटाया, दो और अभियंता निलंबित

PWD ठेकेदार की आत्महत्या में बड़ी कार्रवाई, चीफ इंजीनियर को हटाया, दो और अभियंता निलंबित296

👤03-09-2019-पीडब्ल्यूडी में ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव की आत्महत्या के मामले में सोमवार को बड़ी कार्रवाई हुई। चीफ इंजीनियर अंबिका सिंह को यहां से हटाकर लखनऊ मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। अंबिका सिंह के सामने ही उन्हीं के चैंबर में ठेकेदार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं, तत्कालीन अधिशासी अभियंता आरआर गंगवार और सहायक अभियंता सत्यदेव मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। खंडीय लेखाधिकारी दद्दन प्रसाद के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के लिए संस्तुति का पत्र महालेखाकार प्रयागराज को भेजा गया है। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण ने सचिव समीर वर्मा द्वारा 31 अगस्त को सौंपी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की है। जांच रिपोर्ट में वाराणसी के भोजूबीर से रिंग रोड तक चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण के काम में अनियमितता पाई गई है। जांच में पाया गया है कि अभियंता साठगांठ कर सरकारी धन का बंदरबांट कर रहे हैं। प्रमुख सचिव ने दोषी अभियंताओं और कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई भी करने की संस्तुति की है। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग के निर्देश पर घटना के तुरंत बाद सहायक अभियंता आशुतोष कुमार सिंह, अवर अभियंता मनोज कुमार सिंह व यूएस पांडेय, वरिष्ठ सहायक मोनूराम मौर्य और रजत राय को निलंबित कर दिया गया था। प्रमुख सचिव के निर्देश पर सचिव की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने मौके पर जाकर पूरे मामले की जांच की। इसमें व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की पुष्टि हुई है।
🕔tanveer ahmad

03-09-2019-पीडब्ल्यूडी में ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव की आत्महत्या के मामले में सोमवार को बड़ी कार्रवाई हुई। चीफ इंजीनियर अंबिका सिंह को यहां से हटाकर लखनऊ मुख्यालय से संबद्ध...

Read Full Article
मुख्यमंत्री के दो नए सचिव तैनात, मुकेश मेश्राम लखनऊ के नए कमिश्नर

मुख्यमंत्री के दो नए सचिव तैनात, मुकेश मेश्राम लखनऊ के नए कमिश्नर209

👤03-09-2019-प्रदेश सरकार ने सोमवार को आधी रात के बाद 20 आईएएस और चार पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए। दो वरिष्ठ आईएएस अफसरों संजय प्रसाद और आलोक कुमार तृतीय को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। लखनऊ के कमिश्नर अनिल गर्ग को कानपुर भेज दिया गया है। उनकी जगह मुकेश मेश्राम लखनऊ के नए कमिश्नर होंगे। प्रमुख सचिव गन्ना चीनी व आबकारी संजय भूसरेड्डी को गन्ना आयुक्त का चार्ज दोबारा दे दिया गया है। खाद्य आयुक्त भी बदले गए हैं। पहली बार यूपी जल निगम में अभियंता की जगह एमडी पद पर आईएएस तैनात किया गया है।  अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कुमार कमलेश को अपर मुख्य सचिव नियोजन एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन के पद पर तैनात करते हुए अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। आयुक्त खाद्य एवं रसद आलोक कुमार तृतीय और सचिव औद्योगिक विकास एवं एमडी यूपीएसआईडीसी कानपुर संजय प्रसाद को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। मुख्यमंत्री सचिवालय में मनीष चौहान के तबादले और मृत्युंजय कुमार नारायण के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले जाने के कारण दो पद खाली चल रहे थे। प्रमुख सचिव गन्ना चीनी एवं आबकारी संजय भूसरेड्डी को गन्ना आयुक्त का चार्ज दोबारा दे दिया गया है। गन्ना आयुक्त के पद पर अभी तक तैनात मनीष चौहान को खाद्य एवं रसद का आयुक्त बनाया गया है। लखनऊ के कमिश्नर अनिल गर्ग को यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर के सीईओ के पद पर तैनात किया गया है। चिकित्सा शिक्षा सचिव मुकेश मेश्राम को लखनऊ का नया कमिश्नर बनाया गया है। इनके अलावा बेसिक शिक्षा के विशेष सचिव चंद्रशेखर को अपर आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल, अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त राजेश कुमार द्वितीय को विशेष सचिव खेल, राजस्व परिषद के सदस्य न्यायिक श्याम सुंदर शर्मा को विशेष सचिव नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन, लघु उद्योग निगम कानपुर की एमडी भावना श्रीवास्तव को राजस्व परिषद में सदस्य न्यायिक, अपर खाद्य आयुक्त रामयज्ञ मिश्र को एमडी लघु उद्योग निगम कानपुर, विशेष सचिव गृह संजय खत्री को संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम, सीडीओ गाजियाबाद रमेश रंजन को संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम, सचिव नगर विकास विकास गोठलवाल को एमडी जल निगम, संयुक्त निदेशक युवा कल्याण सुरेंद्र प्रसाद सिंह को विशेष सचिव सूचना, विशेष सचिव ग्राम्य विकास राम मनोहर मिश्रा को राजस्व परिषद प्रयागराज का सदस्य न्यायिक, विशेष सचिव ग्राम्य विकास सुरेंद्र राम को विशेष सचिव लोक निर्माण, विशेष सचिव पर्यावरण डा. रूपेश कुमार को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा, विशेष सचिव एपीसी ब्रांच महेंद्र बहादुर सिंह को अपर आयुक्त गन्ना बनाया गया है। पीसीएस के तबादले पीसीएस अफसरों के तबादले में डीडीसी गोरखपुर अवधेश सिंह को अपर आयुक्त प्रयागराज, राजस्व परिषद लखनऊ के ओएसडी सुनील कुमार द्वितीय को डीडीसी गोरखपुर, विशेष सचिव नगर विकास एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम रवींद्र पाल सिंह को विशेष सचिव गृह और संयुक्त सचिव नगर विकास डा. अलका वर्मा को संयुक्त सचिव प्राविधिक शिक्षा बनाया गया है। 
🕔tanveer ahmad

03-09-2019-प्रदेश सरकार ने सोमवार को आधी रात के बाद 20 आईएएस और चार पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए। दो वरिष्ठ आईएएस अफसरों संजय प्रसाद और आलोक कुमार तृतीय को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया...

Read Full Article
यूपी के एक पूरे गांव के खिलाफ दर्ज हुआ केस

यूपी के एक पूरे गांव के खिलाफ दर्ज हुआ केस475

👤03-09-2019-उत्तर प्रदेश के मोहनलाल गंज में एक पूरे गांव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस गांव में 55 परिवार रहते हैं और केस दर्ज होने के बाद सभी दहशत में है। गांववालों पर यह मामला गंदगी फैलाने पर दर्ज हुआ है। संकट मोचन मन्दिर बस्ती में जलभराव और चारों ओर फैली गंदगी पर तहसील दिवस में डीएम से शिकायत की गई थी। ब्लॉक प्रशासन की ओर से भी गंदगी फैलाने वालों को कई बार नोटिस दी गई। सुधार न होने पर बीडीओ की तरफ से सोमवार को केस दर्ज कराया गया। इस बस्ती के ग्रामीण पिछले कई सालों से बरसात में जलभराव की समस्या से परेशान हैं। बीते 20 अगस्त को तहसील दिवस में मामले की डीएम से शिकायत की थी। डीएम कौशल राज शर्मा ने लोक निर्माण विभाग को जल निकासी के लिए टूटी पुलिया का निर्माण करने का निर्देश दिया था।  इसी बीच मोहल्ले में 27 अगस्त को बुखार से पीड़ित 38 वर्षीय मीरा की मौत हो गई थी। लोगों का आरोप है कि गंदगी की वजह से ही मोहल्ले में संक्रामक रोग फैला। बीडीओ भोलानाथ कनौजिया ने पूरी बस्ती के आस-पास रहने वाले लोगों के खिलाफ कूड़ा-करकट फैलाने का मुकदमा दर्ज करवा दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
🕔tanveer ahmad

03-09-2019-उत्तर प्रदेश के मोहनलाल गंज में एक पूरे गांव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस गांव में 55 परिवार रहते हैं और केस दर्ज होने के बाद सभी दहशत में है। गांववालों पर यह मामला गंदगी...

Read Full Article
मायावती के तत्कालीन सचिव समेत दो को अदालत से समन

मायावती के तत्कालीन सचिव समेत दो को अदालत से समन941

👤03-09-2019-विशेष एडीजे संदीप गुप्ता ने धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार के एक मामले में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के सचिव रहे अनिल संत व यूपी समाज कल्याण निर्माण निगम, लखनऊ के तत्कालीन मुख्य महाप्रबंधक आनंद संत को समन जारी किया है। जबकि भ्रष्टाचार के एक दूसरे मामले में भी आनंद संत के साथ ही उप्र समाज कल्याण निर्माण निगम, लखनऊ के तत्कालीन प्रबंध निदेशक हीरालाल गुप्ता व देवेंद्र नाथ वर्मा को भी 17 सितंबर के लिए समन जारी किया है। 11 अप्रैल़, 2019 को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विशेष अदालत ने इस मामले में इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 409, 420, 467, 468 व 471 तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7/13 में संज्ञान लिया था। साथ ही इन सबके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए शासन को अभियोजन स्वीकृति का पत्र भी जारी किया था। विशेष अदालत ने यह आदेश सुनील गुप्ता की रिवीजन अर्जी व उनके एक परिवाद को मंजूर करते हुए दिया था। साथ ही निचली अदालत के आदेश को निरस्त कर दिया था। अदालत ने सुनील गुप्ता को भी यह आदेश दिया था कि वो अभियोजन स्वीकृति के लिए जारी नोटिस की पैरवी अविलंब करें। इधर, 90 दिन की तय मियाद के बाद इस मामले में अभियुक्तों के पर मुकदमा चलाने के लिए अभियोजन की मंजूरी नहीं मिल सकी। अदालत ने सुप्रीम कोर्ट के एक निर्णय के प्रकाश में इन सभी अभियुक्तों को समन जारी करने का आदेश दिया है।भ्रष्टाचार का पहला मामला
सात फरवरी, 2013 को निचली अदालत ने सुनील कुमार गुप्ता की अर्जी खारिज कर दी थी। उन्होंने इस अर्जी में अनिल, आनंद व अजय के खिलाफ धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। उनका आरोप था कि समाज कल्याण निर्माण निगम लिमिटेड, लखनऊ में मुख्य महाप्रबंधक पद पर आनंद संत की नियुक्ति पूरी तरह असंवैधानिक है। जो भ्रष्टाचार को प्रमाणित करती है। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री के तत्कालीन सचिव अनिल संत ने इस कार्य में अपने पद का दुरुपयोग किया था। उन्होंने निर्धारित योग्यता नहीं होने के बावजूद विभागीय नियमावली में हेरफेर करके अपने छोटे भाई आनंद संत की प्रो्न्तित इस पद पर करा दी। भ्रष्टाचार का दूसरा मामला
सुनील ने निचली अदालत से यह अर्जी खारिज होने के बाद जरिए रिवीजन अर्जी इसे सत्र अदालत में चुनौती दी। भ्रष्टाचार का दूसरा मामला सुनील ने इसके साथ ही सत्र अदालत में एक परिवाद भी दाखिल किया था। जिसमें आनंद संत के साथ ही अजय कुमार श्रीवास्तव, हीरालाल गुप्ता व देवेंद्र नाथ वर्मा तथा गिरीश वल्लभ मिश्रा के खिलाफ भी धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार का मुकदमा चलाने की मांग की थी। उनका आरोप है कि वर्ष 2002 से 2012 के मध्य इन विपक्षीगणों ने बगैर शासनादेश व वित्त नियमों को दरकिनार कर 2176़14 करोड़ का टेंडर अपने चहेतों को जारी किया था। फिलहाल इस मामले में हाईकोर्ट से अजय कुमार श्रीवास्तव व गिरीश वल्लभ मिश्रा को राहत प्राप्त है।
🕔tanveer ahmad

03-09-2019-विशेष एडीजे संदीप गुप्ता ने धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार के एक मामले में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के सचिव रहे अनिल संत व यूपी समाज कल्याण निर्माण निगम, लखनऊ के तत्कालीन मुख्य...

Read Full Article
दो महिलाओं को दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज

दो महिलाओं को दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज649

👤01-09-2019-यूपी के अंबेडकरनगर जिले के हंसवर थाना क्षेत्र में दो महिलाओं के साथ तीन तलाक का मामला प्रकाश में आया है। दोनों मामले में पुलिस ने पति समेत अन्य के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट, धमकी व दहेज प्रतिषेध अधिनियम तथा तीन तलाक के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।  पहला मामला हंसवर कस्बा निवासी डा. मोहम्मद शाहिद ने 17 मई 2015 को अपनी बहन की शादी टांडा पूरब कस्बा निवासी मोहम्मद अकबर पुत्र मोहम्मद अनीस के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ की थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही पति मोहम्मद अकबर, देवर सब्बू, पप्पू तथा ससुर मोहम्मद अनीस, सास नूर फातिमा, ननद पिंकी व सीमा अधिक दहेज लाने के लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि बीते वर्ष छह अगस्त को मोहम्मद अकबर व शब्बू अचानक हंसवर शाहिद के घर पहुंच गये तथा शाहिद के पिता व घर में मौजूद औरतों से गाली-गलौज करते हुए मारपीट की एवं भाई की हत्या करवाने की धमकी देते हुए घर में रखा डेढ़ लाख रुपए नगदी व महिलाओं के जेवर लेकर चले गए। पीडि़त परिवार लोक लाज के डर से मामले को दबाए रखा और बहन को टांडा में एक घर खरीदकर दे दिया।  बीते 19 अगस्त को टांडा कस्बे के जुबेर चौराहे पर स्थित एक दुकान पर संभ्रांत लोगों के साथ पंचायत बुलाई गयी। पंचायत में आने से मोहम्मद अकबर ने मना कर दिया और पत्नी को तीन तलाक दे दिया। बाद में डा. मोहम्मद शाहिद ने अपनी बहन के साथ एसपी से शिकायत की। पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दूसरा मामला इसी थाना क्षेत्र के हंसवर कस्बे का है। हंसवर थाना क्षेत्र के मूसेपुर कलां निवासी मोहम्मद शरीफ की पुत्री इशरत जहां की शादी लगभग साढ़े छह वर्ष पूर्व हंसवर कस्बा निवासी मोहम्मद मुसीर के पुत्र यासीन के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद एक पुत्र शाहिद व पुत्री सालेहा खातून का जन्म हुआ। इसके बाद यासीन कुवैत में जाकर नौकरी करने लगा।  आरोप है कि पति के कुवैत जाने के बाद सास किस्मतुल निशां, देवर मोहम्मद अमीन व देवरानी जहरीना खातून पत्नी अमीन दो लाख रुपए नगदी व एक मोटरसाइकिल की मांग करते हुए इशरत जहां का शोषण करने लगे।  बीते शुक्रवार को पति यासीन ने तीन तलाक देकर पत्नी को घर से निकाल दिया। शुक्रवार की देर शाम को ही पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि दोनों ही मामले में आपराधिक मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
🕔tanveer ahmad

01-09-2019-यूपी के अंबेडकरनगर जिले के हंसवर थाना क्षेत्र में दो महिलाओं के साथ तीन तलाक का मामला प्रकाश में आया है। दोनों मामले में पुलिस ने पति समेत अन्य के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित...

Read Full Article
बच्चा चोर के शक में महिला और मजदूरों की पिटाई, हकीकत पता चली तो सभी हुए दंग

बच्चा चोर के शक में महिला और मजदूरों की पिटाई, हकीकत पता चली तो सभी हुए दंग135

👤01-09-2019-उत्तर प्रदेश में बच्चा चोरी को लेकर फैल रही अफवाहों के बीच बच्चा चोरी के शक में बलिया और बांदा में लोगों ने एक महिला और चार मजदूरों की पिटाई कर दी। बलिया से मिली खबर के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के बाहरी इलाके में भीख मांगने वाली रीना नामक महिला को शुक्रवार मोहल्ले के लोगों ने बच्चा चोर समझकर घेर लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि सूचना पाकर बलिया के यातायात उपनिरीक्षक सुरेश चन्द्र द्रिवेदी मौके पर पहुंचे और भीड़ के आक्रोश से उस महिला को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस महिला को कोतवाली ले गई, जहां जांच पड़ताल के बाद यह पता चला कि महिला बैरिया इलाके की रहने वाली है और भीख मांग कर जीविकोपार्जन करती है। उधर बांदा से प्राप्त समाचार के अनुसार अर्तरा कस्बे में बच्चा चोर समझ कर भीड़ ने शुक्रवार को चार मजदूरों को पिटाई कर दी और बाद में पुलिस हवाले कर दिया।  पुलिस ने शनिवार को बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से कस्बे में मजदूरी करने आये चार मजदूर काम नहीं मिलने पर लोहिया नहर पुल के पास बैठे हुए थे। पुलिस के मुताबिक कुछ लोगों ने बच्चा चोर की अफवाह फैला दी, जिससे भीड़ इकट्ठा हो गई और उनकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया था। करीब तीन घण्टे की पूछताछ में मजदूरों से हकीकत का पता चला तो उन्हें छोड़ दिया गया है। थानाध्यक्ष रामेंद्र तिवारी ने कहा, \'\'शुक्रवार को मैं एक साक्ष्य के सिलसिले में जिले से बाहर था। शाम को थाने वापस आने पर घटना की जानकारी मिली है। भीड़ में शामिल लोगों की पहचान कर अगली कार्रवाई की जाएगी।
🕔tanveer ahmad

01-09-2019-उत्तर प्रदेश में बच्चा चोरी को लेकर फैल रही अफवाहों के बीच बच्चा चोरी के शक में बलिया और बांदा में लोगों ने एक महिला और चार मजदूरों की पिटाई कर दी। बलिया से मिली खबर के मुताबिक...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article