Back to homepage

Latest News

जौहर यूनिवर्सिटी केस : आजम खां की अग्रिम जमानत पर सुनवाई अगले महीने

जौहर यूनिवर्सिटी केस : आजम खां की अग्रिम जमानत पर सुनवाई अगले महीने527

👤12-12-2019-
मौलाना जौहर अली विश्वविद्यालय रामपुर के कुलाधिपति सांसद मोहम्मद आजम खां की 11 मुकदमों में अग्रिम जमानत की अर्जी पर सुनवाई सात जनवरी को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने दिया है। सरकारी अधिवक्ता ने आश्वासन दिया कि सात जनवरी तक आजम खां खिलाफ कोई प्रतिकूल व उत्पीड़न की कार्यवाही नहीं की जाएगी। आजम खां की पत्नी तंजीम फातिमा एवं पुत्र अब्दुल्ला आजम खां के मामले में सुनवाई नहीं हो सकी। अधिवक्ता कमरुल हसन सिद्दीकी एवं सफदर काजमी के अनुसार आजम खां ने 11 मामलों में जमानत अर्जी दाखिल की है। इनमें यतीमखाने पर अवैध कब्जे, चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन आदि आरोप हैं। कुछ मामले मुर्गी और बकरी चोरी को लेकर भी दर्ज कराए गए हैं।
🕔tanveer ahmad

12-12-2019-
मौलाना जौहर अली विश्वविद्यालय रामपुर के कुलाधिपति सांसद मोहम्मद आजम खां की 11 मुकदमों में अग्रिम जमानत की अर्जी पर सुनवाई सात जनवरी को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति यशवंत...

Read Full Article
बहराइच में ट्रक और इनोवा कार में जबरदस्त टक्कर, छह की मौत

बहराइच में ट्रक और इनोवा कार में जबरदस्त टक्कर, छह की मौत995

👤12-12-2019-
बहराइच-रुपईडीहा हाईवे पर धनौली के पास बुधवार की देर रात तेज रफ्तार ट्रक का टायर फट गया। अनियंत्रित ट्रक सामने से आ रही इनोवा से जा टकराया। इससे इनोवा सवार बालक सहित 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने सभी घायलों को शहर स्थित मेडिकल कालेज भेजा। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद छह लोगों को मृत घोषित कर दिया। एक घायल को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है। नानपारा कोतवाली के बहराइच-रुपईडीहा हाईवे पर धनौली के पास बुधवार की रात हुए हादसे में अनियंत्रित ट्रक विपरीत दिशा से आ रही इनोवा से जा टकराया। इनोवा में सवार रामबाबू (19), धर्मेन्द्र सोनी (45), वीरेन्द्र (40), निरंकार (55), चालक अरमान (35), सुरेश (45), आशीष (12), संजय सोनी (42), अछत सोनी (4) गंभीर रूप से घायल हो गये।हादसा होते ही चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से शहर स्थित मेडिकल कालेज भेजा। वहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद राम बाबू, धर्मेन्द्र, सुरेश, आशीष, अरमान, वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। संजय को ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है।
🕔tanveer ahmad

12-12-2019-
बहराइच-रुपईडीहा हाईवे पर धनौली के पास बुधवार की देर रात तेज रफ्तार ट्रक का टायर फट गया। अनियंत्रित ट्रक सामने से आ रही इनोवा से जा टकराया। इससे इनोवा सवार बालक सहित 9 लोग...

Read Full Article
जेल से निकल कर छात्रा ने सबसे पहले भोले शंकर के दरबार में माथा टेका

जेल से निकल कर छात्रा ने सबसे पहले भोले शंकर के दरबार में माथा टेका331

👤12-12-2019-
आंसू तो आज भी निकल रहे थे, पर यह खुशी के थे। उस दिन तो पुलिस आई थी, चप्पल तक पहनने नहीं दी थी। घसीट कर घर से ले गई थी। हाथ भी मरोड़ा था। धमकाया भी था। उस दिन पता लगा था कि अपनों से बिछड़ने का अहसास क्या होता है। पर आज अहसास बदले हुए थे। पूरे 88 दिन हो गए अपने घर की देहरी को देखे हुए। बुधवार शाम को जब छात्रा जेल से बाहर आई तो उसकी आंखें खुशी से छलछला रही थीं। एक कार में बैठ कर वह सीधे भोले शंकर के दरबार बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंची, जाते ही उसने अपना सिर शिवलिंग के अरघे पर रख दिया। भगवान शंकर का मन ही मन में धन्यवाद दिया, क्योंकि मुश्किल समय में छात्रा ने बस भोले शंकर का ही ध्यान किया, उन्हीं से ताकत मिली और फिर छात्रा बुधवार को जेल से रिहा हो सकी।बुधवार को कोर्ट से जेल में रिहाई का परवाना पहुंचा। शाम को छात्रा के पिता और भाई जेल पहुंचे। गेट पर कुछ बात की। फिर वह चले गए। इसके बाद वह दुबारा आए। एक कार भी साथ में थी। पिता और भाई का चेहरा आज चमक रहा था। छात्रा के जेल से रिहा होने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिख रही थी। 6.18 मिनट पर अचानक से जेल गेट पर हलचल बढ़ी। मीडिया के कैमरों की फ्लैश लाइटें चमकने लगी। इसके बाद एक महिला कांस्टेबल छात्रा का हाथ पकड़कर गेट के बाहर आई।बाहर भाजयुमो नगर उपाध्यक्ष की कार में पीछे की सीट पर कांस्टेबल के साथ छात्रा बैठी। आगे उसके पिता बैठे। कार घर की ओर न जाकर कचहरी की ओर गई। पूछा गया तो बताया कि मंदिर जा रहे हैं। इसके बाद कार सीधे बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंची। वहां जल से छात्रा ने आचमन किया। इसके बाद वह सीधे भोले बाबा के दरबार में पहुंची। बैठ कर अपना सिर शिवलिंग के अरघे पर रखे दिया। वह काफी देर तक माथा टिकाए रही। इसके बाद फूल चढ़ा कर छात्रा ने भगवान शंकर की पूजा की। अन्य देवी देवताओं के दर्शन किए। प्रसाद चढ़ाया। सभी को वितरित किया। मीडियाकर्मियों को भी प्रसाद दिया। इसके बाद वह अपने परिवार के साथ घर चली गई। घर पर भी मीडिया ने छात्रा से बात करनी चाही, लेकिन उसके पिता ने बातचीत से इनकार कर दिया।पिता ने कहा, तब तक ताकत है हम लड़ेंगे
छात्रा ने तो मीडिया से बात नहीं की। उसके पिता ने जरूर जवाब दिए। कहा कि बेटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बेटी घर जा रही है, इसकी बहुत खुशी है। उन्होंने कहा कि न्याय की पूरी उम्मीद है। अभी तो जमानत हुई है। लड़ाई लंबी है, अभी ट्रायल होगा। कानून के हिसाब से चलेंगे। जब तक ताकत है, तब तक लड़ेंगे।एक-एक लाख रुपए की दो जमानतें लगीं
छात्रा को एसआईटी ने 25 सितंबर को उसके घर से गिरफ्तार किया था। छात्रा पर आरोप था कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वीडियो के एवज में चिन्मयानंद से पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। एसआईटी छात्रा को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया था, इसके बाद कोर्ट ने छात्रा को जेल भेज दिया था। सीजेएम कोर्ट, सेशन कोर्ट से जमानत खारिज कर दी गई थी। इसके बाद छात्रा की जमानत की अर्जी हाईकोर्ट में दी गई। कई तारीखें लगीं। तब करीब एक सप्ताह पहले छात्रा की जमानत मंजूर हो सकी। उसी दिन छात्रा के साथी सचिन सिंह उर्फ सोनू की भी जमानत मंजूर हुई। इसके बाद मंगलवार को विक्रम सिंह भी जमानत हाईकोर्ट से मंजूर हो गई।24 अगस्त से शुरू हुआ था मामला
24 अगस्त को फेसबुक पर छात्रा ने एक वीडियो अपलोड किया था। उस वीडियो में बिना नाम लिए छात्रा ने अपने शोषण और दुराचार की बात कही थी। साथ ही कहा था कि उसे और उसके परिवार को एक बड़े संत से खतरा है। उसने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई थी। इस वीडियो के अपलोड होने के बाद हड़कंप मच गया। इस दौरान छात्रा के पिता ने मुमुक्षु आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाया कि उन्होंने बेटी के साथ दुराचार किया और अपहरण कर लिया। पर बाद में 27 सितंबर को दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने चिन्मयानंद के खिलाफ अपहरण और धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया। इस दौरान पुलिस ने छात्रा को तलाश करना शुरू कर दिया था।30 अगस्त को मेहंदीपुर में मिली छात्रा
30 अगस्त को छात्रा की लोकेशन राजस्थान के दौंसा जिले के मेहंदीपुर में पुलिस को लोकेशन मिली। पुलिस ने वहां छापा मार कर एक गेस्ट हाउस से छात्रा और उसके साथी संजय को कब्जे में ले लिया। उसी दिन सुप्रीम कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए छात्रा को पेश करने का आदेश दिया। छात्रा को लेकर पुलिस सुप्रीम कोर्ट पहुंची। कोर्ट में छात्रा ने अपने पिता और मां से बात करने के बाद ही बयान देने को कहा। कोर्ट ने तीन दिन का वक्त दिया, तब तक उसे दिल्ली में ही पुलिस सुरक्षा में रखा गया। पिता और मां को दिल्ली बुलाया गया। कोर्ट में छात्रा ने अपने बयान दिए। तब सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने के आदेश उत्तर प्रदेश सरकार को दिए।25 अगस्त को चिन्मयानंद के वकील की ओर से भी लिखी गई रिपोर्ट
चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह की ओर से 25 अगस्त की रात शाहजहांपुर कोतवाली में रंगदारी मांगने का एक मुकदमा अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया। इस दौरान पुलिस रंगदारी मांगने की पड़ताल में जुट चुकी थी। जिसका कनेक्शन बंथरा से निकला। तब पुलिस को पता लगा कि छात्रा के साथी संजय सिंह का रंगदारी मांगे जाने में हाथ है। इस बीच एसआईटी शाहजहांपुर आ चुकी थी। यहां उसने पड़ताल शुरू की तो परत दर परत पूरा केस खुलता चला गया। एक-एक कर बयान होने शुरू हुए तो दोनों केसों की सच्चाई सामने आने लगी।10 सितंबर को वायरल हुए वीडियो से साफ हुआ पूरा प्रकरण
चिन्मयानंद पर छात्रा ने दुराचार करने का आरोप लगाया था। इस मामले में छात्रा, उसके परिवार, उसके साथियों के बयान एसआईटी ने लिए। दस सितंबर को सोशल मीडिया पर करीब सोलह आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुए। इन वीडियो में छात्रा और चिन्मयानंद थे। इन वीडियो के बाद छात्रा और उसके साथियों का एक गाड़ी में जाते हुए का वीडियो भी उसी दिन वायरल हुआ, जिसमें सभी लोग चिन्मयानंद से पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने को लेकर बातचीत कर रहे थे। तब सभी को पूरा केस समझ में आया था। बाद में खुलासा हुआ कि अश्लील वीडियो के एवज में चिन्मयानंद से पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी जा रही थी। पांच करोड़ में कई लोगों को हिस्सा दिया जाना था। डीपी और अजीत ऐसे बने रंगदारी के आरोपी
स्वामी चिन्मयानंद केस में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डीपीएस राठौर और भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह की संलिप्तता को भी एसआईटी ने अपनी चार्जशीट में उजागया किया था। आरोप है कि दोनों ने चिन्मयानंद से सवा करोड़ रुपए रंगदारी के रूप में मांगे थे। उन्होंने चिन्मयानंद से रुपए मिलने के बाद वीडियो दिलाने का वादा किया था। एसआईटी ने डीपीएस राठौर और अजीत सिंह को आरोपी बनाया है। उन पर 385, 506, 201 धारा लगाई है। उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई, जमानतीय अपराध बताया गया। इन दोनों को सीजेएम कोर्ट से दो बार पेशी के लिए समन भेजा जा चुका है, लेकिन अब तक वह पेश नहीं हुए। अब 18 दिसंबर को उन्हें पेश होने के लिए कोर्ट ने कहा है।फैक्ट फाइल4700 पन्नों में दर्ज है दो केसों की पूरी हकीकत60 दिन में एसआईटी ने पूरी की दो मुकदमों की विवेचना105 लोगों के बयान दर्ज किए एसआईटी ने दोनों केस में20 भौतिक साक्ष्य दोनों मामलों में एसआईटी ने जुटाए हैं55 अभिलेखीय साक्ष्य एकत्रित किए है एसआईटी टीम ने20-20 पन्नों में तैयार किया गया कोर्ट की सुविधा को विवरणसबसे महत्वपूर्ण सबूत एसआईटी के सामने सबसे महत्वपूर्ण सबूत उस मैसेज और स्क्रीनशॉट को रिकवर करना था, जो संजय द्वारा चिन्मयानंद को भेजा गया था, चिन्मयानंद ने उसे डिलीट कर दिया था। गांधी नगर एफएसएल से वह डाटा रिकवर कर एसआईटी ने 67-ए आईटी एक्ट की धारा को पुख्ता कर लिया।जिस कैमरे वाले चश्मे से छात्रा ने चिन्मयानंद के वीडियो बनाए, उसे एसआईटी बरामद नहीं कर सकी। एसआईटी ने बताया कि जब दस अगस्त को छात्रा हास्टल से अपना सब सामान ले गई, तभी वह चश्मा भी ले गई। चश्मे को छात्रा और संजय ने ही गायब किया है, महत्वपूर्ण सबूत चश्मे को हास्टल में कोई नहीं छोड़ सकता।
🕔tanveer ahmad

12-12-2019-
आंसू तो आज भी निकल रहे थे, पर यह खुशी के थे। उस दिन तो पुलिस आई थी, चप्पल तक पहनने नहीं दी थी। घसीट कर घर से ले गई थी। हाथ भी मरोड़ा था। धमकाया भी था। उस दिन पता लगा था कि अपनों...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश के एडेड जूनियर हाईस्कूलों में 4000 शिक्षकों की भर्ती

उत्तर प्रदेश के एडेड जूनियर हाईस्कूलों में 4000 शिक्षकों की भर्ती796

👤12-12-2019-
एडेड जूनियर हाईस्कूलों में लगभग 4000 शिक्षकों व प्रधानाध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए बेसिक शिक्षा निदेशालय ने राज्य सरकार को परीक्षा कराने के लिए प्राधिकारी नामित करने का प्रस्ताव भेजा है।एडेड जूनियर हाईस्कूल में काफी लम्बे अरसे से नियुक्तियां नहीं हुई हैं। अभी कई पदों पर भर्ती उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।अभी तक ये भर्तियां प्रबंधन बीएसए के अनुमोदन से अपने स्तर से कर लिया करते थे। इसमें भ्रष्टाचार की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। अब इन स्कूलों में भर्ती के लिए राज्य स्तर पर लिखित परीक्षा होगी जिसका उत्तीर्णांक भी तय होगा। प्रदेश में 3049 एडेड जूनियर हाईस्कूल हैं इनमें लगभग 4 हजार पद खाली हैं।
🕔tanveer ahmad

12-12-2019-
एडेड जूनियर हाईस्कूलों में लगभग 4000 शिक्षकों व प्रधानाध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए बेसिक शिक्षा निदेशालय ने राज्य सरकार...

Read Full Article
मंत्री जी इस बार बरेली में हवाई जहाज उड़ाना, अबकी अप्रैल फूल न बनाना

मंत्री जी इस बार बरेली में हवाई जहाज उड़ाना, अबकी अप्रैल फूल न बनाना625

👤10-12-2019-
बरेली एयर टर्मिनल से अगले साल अप्रैल में उड़ान शुरू हो जाएगी। अप्रैल में टर्बो एविएशन बरेली से लखनऊ का हवाई सफर शुरू करेगी। बरेली से लखनऊ के लिए रोजाना दो फ्लाइट होंगी। सोमवार को लखनऊ में नागरिक उड्डयन विभाग के प्रमुख सचिव ने टर्बो एविएशन के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। टर्बो के सीईओ ने प्रमुख सचिव को लिखित में अप्रैल में बरेली से उड़ान शुरू कराने का भरोसा दिया है। मंगलवार को दिल्ली में टर्बो के प्रतिनिधियों के साथ नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारी मीटिंग करेंगे। लोकसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले 10 मार्च को बरेली एयर टर्मिनल का लोकार्पण कर दिया गया था। तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने अप्रैल में बरेली से उड़ान शुरू कराने का ऐलान किया था। चुनाव के बाद बरेली से उड़ान सिर्फ फाइलों में दौड़ लगा रही है। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार दो बार नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात कर चुके हैं। हर बार दो महीने में उड़ान शुरू कराने का भरोसा मिला। हालांकि वादा पूरा नहीं हुआ। हाल ही में प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भी बरेली से हवाई सफर शुरू कराने की कवायद शुरू की। इसका असर दिखाई देने लगा है। सोमवार को प्रमुख सचिव एसपी गंगवार ने टर्बो एविएशन के अधिकारियों को अपने एमओयू के साथ लखनऊ तलब कर लिया। करीब तीन घंटे लखनऊ में प्रमुख सचिव की टर्बो के अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई। टर्बो के अधिकारियों ने प्रमुख सचिव से अगले साल अप्रैल में हर हाल में उड़ान शुरू कराने की बात कही। प्रमुख सचिव ने लिखित में उड़ान शुरू कराने की तारीख के साथ पत्र लिया। तय समय में उड़ान शुरू न होने पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय टर्बो एविएशन के खिलाफ कार्रवाई कर सकेगा। \r\nदिल्ली के सफर की जिम्मेदारी मिल सकती है टर्बो को \r\nबरेली से लखनऊ के बाद बरेली-दिल्ली के हवाई सफर की जिम्मेदारी भी टर्बो एविएशन को देने की तैयारी है। मंगलवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय में होने वाली मीटिंग में टर्बो एविएशन बरेली से दिल्ली के हवाई सफर के लिए प्रोजेक्ट पेश करेगा। \r\nदस महीने से हवाई सफर को तैयार है एयर टर्मिनल \r\nबरेली के एयर टर्मिनल के फर्स्ट फे ज का काम फरवरी में ही पूरा हो चुका है। करीब दस महीने से एयर टर्मिनल को उड़ान का इंतजार है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को पोर्टा केबिन और बाकी बिल्डिंग के रखरखाव को लेकर खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।\r\nजनवरी तक आ जाएंगे विमान \r\nटर्बो एविएशन दो विमान की खरीददारी कर रहा है। जनवरी तक दोनों विमान टर्बो एविएशन को मिल जाएंगे। इन विमानों से ही बरेली से हवाई सफर की शुरुआत होगी। \r\nहमने प्रमुख सचिव के सामने अपना प्रजेंटेशन दिया। हम हर हाल में बरेली समेत सभी प्रस्तावित रूट पर हवाई सफर शुरू कर देंगे। हमनें लिखित में प्रमुख सचिव को अप्रैल में उड़ान शुरू करने का पत्र दे दिया है। मंगलवार को केंद्र सरकार में मीटिंग है।
रविशंकर, सीईओ, टर्बो एविएशन\r\nअप्रैल में बरेली से हवाई सफर शुरू हो जाएगा। टर्बो एविएशन के प्रतिनधियों के साथ मीटिंग हुई है। किसी तरह की कोई अड़चन नहीं है। दिल्ली के सफर को लेकर अभी किसी कंपनी को फाइनल नहीं हो हुई है। उम्मीद है इसी सप्ताह बरेली से दिल्ली के लिए हवाई सफर कराने वाली कंपनी तय हो जाएगी।
एसपी गंगवार, प्रमुख सचिव, नागरिक उड्डयन  
🕔tanveer ahmad

10-12-2019-
बरेली एयर टर्मिनल से अगले साल अप्रैल में उड़ान शुरू हो जाएगी। अप्रैल में टर्बो एविएशन बरेली से लखनऊ का हवाई सफर शुरू करेगी। बरेली से लखनऊ के लिए रोजाना दो फ्लाइट होंगी।...

Read Full Article
यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, कानपुर से दिल्ली जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी

यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, कानपुर से दिल्ली जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी481

👤10-12-2019-
यमुना एक्सप्रेस वे पर कानपुर से दिल्ली जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें करीब डेढ़ दर्जन सवारियां घायल हो गईं।मंगलवार की तड़के 3 बजे करीब यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 107 वृन्दावन कट के समीप बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर जमुनापार,राया व मांट थानों के पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और राहत बचाव कार्य शुरू किए गए। जेपी ग्रुप की एम्बुलेंस व अन्य एम्बुलेंस की मदद से घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भेज गया।ये हुए हैं घायल
अंजाना खातून, सहदी खातून, अफसाना खातून, गुरु नारायण, राज बहादुर, सीता, अनीता, अल्ताफ हुसेन, सितारा, अंजाना, विपिन, बबलू, समेत डेढ़ दर्जन घायल हुए हैं।

🕔tanveer ahmad

10-12-2019-
यमुना एक्सप्रेस वे पर कानपुर से दिल्ली जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें करीब डेढ़ दर्जन सवारियां घायल हो गईं।मंगलवार की तड़के 3 बजे करीब यमुना एक्सप्रेस वे के माइल...

Read Full Article
यूपी बोर्ड की परीक्षा में खर्च होंगे 150 करोड़ रुपये

यूपी बोर्ड की परीक्षा में खर्च होंगे 150 करोड़ रुपये 891

👤10-12-2019-
18 फरवरी से प्रस्तावित यूपी बोर्ड की परीक्षा पर सरकार लगभग 150 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस बजट से माध्यमिक शिक्षा परिषद के अफसरों को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए डेस्क स्लिप से लेकर अंकपत्र सह प्रमाणपत्र तक का इंतजाम करना है। हालांकि पर्याप्त बजट नहीं मिलने के कारण बोर्ड पर पिछले कई सालों का गवर्नमेंट प्रेस का तकरीबन 200 करोड़ बकाया भी है।\r\nबोर्ड परीक्षा के बजट में सर्वाधिक खर्च विभिन्न विषयों के पेपर बनवाना, उनका मॉडरेशन, छपवाना और जिलों तक पहुंचाना होता है। प्रश्नपत्र कई सेट में बनवाए जाते हैं ताकि लीक होने पर परीक्षा संपन्न कराई जा सके। पेपर का पूरा काम अतिगोपनीय होता है जिसकी जानकारी बोर्ड सचिव के अलावा किसी को नहीं होती। छात्र-छात्राओं की करोड़ों कॉपियां जांचने के लिए तकरीबन डेढ़ लाख शिक्षकों की ड्यूटी लगती है। इसमें 15 करोड़ के आसपास खर्च आता है।\r\nकॉपियां छपवाने पर भी 17-18 करोड़ रुपये का खर्च होता है। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा की निगरानी के लिए पांच दर्जन से अधिक विभाग के अफसरों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगती है। उनकी गाड़ी के तेल, उनके मानदेय आदि पर काफी रुपये खर्च होते हैं। रिजल्ट तैयार करने के लिए कम्प्यूटर एजेंसियों की मदद ली जाती है जिसका लंबा-चौड़ा खर्च है। उसके बाद अंकपत्र सह प्रमाणपत्र, टैबुलेशन रिकॉर्ड छपवाने में भी काफी खर्च 
होता है।\r\nपूरे प्रदेश में बुधवार से भेजी जाएंगी कॉपियां:2020 की बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के लिए उत्तरपुस्तिकाएं विभिन्न जिलों में बुधवार से भेजी जाएंगी। गवर्नमेंट प्रेस सूत्रों के अनुसार सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने 10 जिलों में सिली हुई कॉपियां भिजवाने के निर्देश दिए थे लेकिन अभी तक जिलों का नाम फाइनल नहीं हो सका है। 
🕔tanveer ahmad

10-12-2019-
18 फरवरी से प्रस्तावित यूपी बोर्ड की परीक्षा पर सरकार लगभग 150 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस बजट से माध्यमिक शिक्षा परिषद के अफसरों को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 56 लाख से अधिक...

Read Full Article
गाड़ियों के नए आरसी पेपर में बदलाव

गाड़ियों के नए आरसी पेपर में बदलाव169

👤10-12-2019-
गाड़ियों के पंजीयन प्रमाण पत्र यानी रजिस्ट्रेशन सार्टिफिकेट (आरसी) पेपर के फर्जीवाड़े पर ब्रेक लगेगा।  इस बार तेलंगाना राज्य के तर्ज पर आरसी पेपर का इस्तेमाल यूपी में किया गया है। जिसमें सुरक्षा के ढेरों उपाय शामिल किए गए हैं।यह जानकारी देते हुए परिवहन विभाग के अधिकारी बताते है कि पहले के आरसी पेपर को रंगीन फोटो कॉपी कराकर कहीं भी गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता था। इस बार आरसी पेपर का जो टेंडर हुआ है, वह तेलंगाना राज्य की एक कंपनी को दिया गया है। जहां कंपनी की ओर से आरसी पेपर में कई सेफ्टी फीचर से लैस किया गया है।आरसी पेपर में ये बदलाव किया गएनीले रंग के पेपर को सफेद किया गया। पेपर की क्वालिटी पहले से बेहतर होगा। आरसी पेपर की फोटो कॉपी में पांच स्थानों पर फोटो कॉपी लिखकर आएगा। फोटो कॉपी में उप्र सरकार का लोगो नहीं आएगा।इस तरह के फर्जीवाड़े होते थेआरसी पेपर का रंगीन फोटो कॉपी कराकर असली आरसी के नाम पर धोखाधड़ी को खेल होता है। इस खेल का इस्तेमाल अधिकांश कोर्ट में जमानत लेने के तौर पर किया जाता था। इसके अलावा आरसी पेपर को बैंक लोन और अन्य कागजात मामलों में इस्तेमाल करके खेल किया जाता था।
🕔tanveer ahmad

10-12-2019-
गाड़ियों के पंजीयन प्रमाण पत्र यानी रजिस्ट्रेशन सार्टिफिकेट (आरसी) पेपर के फर्जीवाड़े पर ब्रेक लगेगा।  इस बार तेलंगाना राज्य के तर्ज पर आरसी पेपर का इस्तेमाल यूपी में...

Read Full Article
हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार, गाजियाबाद सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर

हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार, गाजियाबाद सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर206

👤10-12-2019-
शहरवासियों के लिए कुछ राहतभरी खबर है। सोमवार को वायु प्रदूषण में मामूली सुधार हुआ है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में 38 प्वाइंट की गिरावट हुई है। इसकी मात्रा 330 से घटकर 292 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर पहुंच गई है। प्रदूषित शहरों में लखनऊ 17वें स्थान पर है।16 शहरों में प्रदूषण की स्थिति बहुत खराबकेन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मानीटरिंग में देश के 16 शहरों में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब बनी हुई है। सबसे ज्यादा गाजियाबाद शहर की हवा खराब है। यह देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। यहां पर एक्यूआई 391 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रिकार्ड किया गया। दूसरे स्थान पर बल्लभगढ़ (376) रहा। तीसरे स्थान पर नोएडा (372)व चौथे स्थान पर ग्रेटर नोएडा (370) रहा।तालकटोरा सबसे अधिक प्रदूषितशहर के चार स्थानों पर हुई मानीटिरिंग में तालकटोरा क्षेत्र सबसे अधिक प्रदूषित रहा। यहां की एक्यूआई 375 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रिकार्ड की गई। दूसरे स्थान पर लालबाग रहा। यहां पर एक्यूआई 297 दर्ज की गई। तीसरे स्थान पर गोमतीनगर (271) व चौथे स्थान पर अलीगंज (231) रहा।
🕔tanveer ahmad

10-12-2019-
शहरवासियों के लिए कुछ राहतभरी खबर है। सोमवार को वायु प्रदूषण में मामूली सुधार हुआ है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में 38 प्वाइंट की गिरावट हुई है। इसकी मात्रा 330 से घटकर...

Read Full Article
महोबा में मरे के साथ जिंदा गौवंश को ट्रैक्टर से घसीटकर दफनाया

महोबा में मरे के साथ जिंदा गौवंश को ट्रैक्टर से घसीटकर दफनाया846

👤10-12-2019-
हमारे समाज में आज भी गाय को गौमाता कहकर पूजा जाता है लेकिन महोबा में ऐसा कहना बेमानी है। पर्याप्त खाना न देकर पहले तो गौवंश को मरने लायक बना दिया गया और इसके बाद उनके साथ दरिंदगी दिखाई गई।रविवार को चरखारी में ऐसा ही नजारा दिखा, जहां गौवंश के साथ बेरहमी की इंतेहा पार कर दी गई। दो गौवंश को ट्रैक्टर से एक किलोमीटर दूर घसीटकर ले जाकर दफना दिया गया। ऐसी शर्मनाक हरकत करने वाले गौशाला कर्मियों को जरा सी भी रहम नहीं आया कि इनमें से एक गौवंश जिंदा भी था। मामला सामने आने पर डीएम ने जांच के निर्देश दिए हैं। 
रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोबा से कुछ दूर बांदा में जब गौवंश के लिए उचित व्यवस्थाएं करने के अफसरों को निर्देश दे रहे थे तो यहां गौवंश के साथ अत्याचार हो रहा था। चरखारी विकास खंड की ग्राम पंचायत ऐंचाना के कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया। इसमें कुछ कर्मचारी दो गौवंश को ट्रैक्टर से घसीटकर ले जा रहे हैं, इसमें एक छटपटा रहा था। बताया जा रहा कि इन्हें करीब एक किलोमीटर दूर जाकर दफना दिया गया। जब वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। डीएम अवधेश कुमार तिवारी ने मामले को गंभीर बताया हुए जांच कराकर उचित कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने साफ कहा कि गौसंरक्षण को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
नहीं दिया जाता पर्याप्त खाना
कहने को तो महोबा में गौशालाओं की भरमार है पर सभी जगहों पर बुरा हाल है। यहां गौवंश का ध्यान तो दूर की बात, उन्हें पर्याप्त खाना भी मुहैया नहीं हो पाता। यही वजह है कि गौवंश जीते हुए भी मरने को मजबूर हैं। सर्दी में उनके ऊपर छत भी नहीं है। अहम बात है कि अफसरों का ध्यान भी इस ओर नहीं जाता।
दो कर्मचारी हो चुके बर्खास्त
गौवंश के साथ ऐसा सलूक करने वालों को प्रशासन का जरा सा भी डर नहीं है। करीब 13 दिन पहले खरेला में भी गौवंश को ट्रैक्टर से घसीटकर दफनाया गया था। जब मामला उजागर हुआ तो डीएम ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो कर्मियों को बर्खास्त कर दिया था।
विहिप ने कार्रवाई की मांग की
चरखारी में गौवंश पर अत्याचार को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने निंदा की है। संगठन के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए डीएम को ज्ञापन देकर जांच करा कार्रवाई की मांग की है।
🕔 एजेंसी

10-12-2019-
हमारे समाज में आज भी गाय को गौमाता कहकर पूजा जाता है लेकिन महोबा में ऐसा कहना बेमानी है। पर्याप्त खाना न देकर पहले तो गौवंश को मरने लायक बना दिया गया और इसके बाद उनके साथ...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article