Back to homepage

Latest News

अगले साल टेनिस को अलविदा कहेंगे लिएंडर पेस, सोशल मीडिया पर की घोषणा

अगले साल टेनिस को अलविदा कहेंगे लिएंडर पेस, सोशल मीडिया पर की घोषणा102

👤25-12-2019-
नई दिल्ली
भारत के महान टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने बुधवार को घोषणा कर दी कि वह साल 2020 में खेल को अलविदा कह देंगे और पेशेवर सर्किट पर यह उनका आखिरी सत्र होगा। अपने सुनहरे करियर में 18 ग्रैंडस्लैम युगल समेत कई खिताब जीत चुके पेस पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। डेविस कप के इतिहास में सबसे सफल युगल मैच जीत चुके पेस 19 साल में पहली बार टॉप-100 से बाहर हुए।

पेस ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं घोषणा करना चाहता हूं कि 2020 पेशेवर टेनिस खिलाड़ी के तौर पर मेरा आखिरी साल होगा।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे 2020 टेनिस कैलेंडर का इंतजार है जिसमे मैं चुनिंदा टूर्नमेंट खेलूंगा, टीम के साथ यात्रा करूंगा और दुनिया भर में अपने दोस्तों और प्रशंसकों के साथ जश्न मनाऊंगा।’

🕔 एजेंसी

25-12-2019-
नई दिल्ली
भारत के महान टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने बुधवार को घोषणा कर दी कि वह साल 2020 में खेल को अलविदा कह देंगे और पेशेवर सर्किट पर यह उनका आखिरी सत्र होगा। अपने सुनहरे...

Read Full Article
पांचवेंं मैच में अफगानिस्तान जीता, भारत ने 3-2 के अंतर से जीती सीरीज

पांचवेंं मैच में अफगानिस्तान जीता, भारत ने 3-2 के अंतर से जीती सीरीज802

👤01-12-2019-
 \r\nअफगानिस्तान की अण्डर-19 टीम ने सीरीज के पांचवें एवं आखिरी एकदिवसीय मैच में भारतीय अण्डर-19 टीम को दो विकेट से हरा दिया। लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम ने सीरीज 3-2 से जीत ली है। अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम के बी-ग्राउण्ड पर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 सभी विकेट गंवाकर 157 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान ने 47.3 ओवर में आठ विकेट पर 160 रन बना लिए।   भारत ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी की। अफगानी गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाज असहाय दिखे। एक समय पांच विकेट सिर्फ 63 रन पर गिर गए थे। ओपनर कुशाग्र ने 24, विक्रांत भदौरिया ने 29 रन जोड़े। अफगानिस्तान के नूर अहमद ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 39 रन देकर तीन विकेट लिए। शफीकुल्लाह ने 29 रन और आबिद मोहम्मदी ने 26 रन देकर दो-दो विकेट लिए। अफगानिस्तान के दो बल्लेबाज सिर्फ 08 रनों पर ही गिर गए थे। उसके 104 रन पर पांच विकेट ते। पर 105 से 106 यानी एक रन के अंतराल में तीन विकेट गिर गए थे।  इसी समय मैन आफ द मैच बने शफीकुल्लाह नवें के रूप में नाबाद 25 रनों की पारी खेलकर अफगानिस्तान की जीत में खास भूमिका निभाई। आसिफ मूसाजई ने 42, इमरान ने 31 रन  बनाए। भारत के मानव सुतार ने तीन और शुभांग हेगड़ ने दो विकेट लिए। मैन आफ द सीरीज भारतीय गेंदबाज मानव सुतार रहे।
🕔 एजेंसी

01-12-2019-
 \r\nअफगानिस्तान की अण्डर-19 टीम ने सीरीज के पांचवें एवं आखिरी एकदिवसीय मैच में भारतीय अण्डर-19 टीम को दो विकेट से हरा दिया। लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम ने सीरीज 3-2 से जीत ली...

Read Full Article
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हफीज-मलिक को टी-20 टीम में शामिल करना चाहते थे बाबर, PBC ने किया इंकार

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हफीज-मलिक को टी-20 टीम में शामिल करना चाहते थे बाबर, PBC ने किया इंकार280

👤28-10-2019-पाकिस्तान के नए टी-20 कप्तान बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक को टीम में रखना चाहते थे, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (PCB) ने उनके सुझाव को खारिज कर दिया। पता चला है कि टीम की रवानगी से पहले मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने बाबर से खिलाड़ियों के चयन पर बात की थी। दोनों मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक के चयन पर राजी हो गए थे। पीसीबी के कुछ आला अधिकारियों ने हालांकि दोनों को टीम में नहीं रखने की सलाह दी है। इससे इस बात पर बहस छिड़ गई है कि मुख्य कोच और कप्तान को कितने अधिकार मिले हैं। यह पूछने पर कि क्या टीम चुनने से पहले उनसे राय ली गई थी? बाबर ने कहा, \'\'मैंने अपनी राय दी थी। मुझे लगा था कि टीम को कुछ सीनियर्स की जरूरत है लेकिन चयन का फैसला चयनकर्ताओं का है।\' बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया में 3, 5 और 8 नवंबर को टी-20 खेलेगी। उन्हें सरफराज अहमद की जगह कप्तानी सौंपी गई है, जिनके नेतृत्व में टीम को श्रीलंका से टी-20 सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था।  पाकिस्तान टी-20 टीम के नए कप्तान बाबर आजम ने कहा कि वह किसी दबाव में नहीं हैं और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिलने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं। ऑस्ट्रेलियाई दौर को लेकर बाबर आजम ने कहा, \'यूं तो हर दौरा ही मुश्किल होता है, लेकिन वहां ज्यादा उछाल वाली पिचें हैं। इस वजह से ऑस्ट्रेलिया का दौरा हमेशा से ही चुनौतीपूर्ण रहा है। पाकिस्तान टीम के साथ मैं तीन साल पहले वहां गया था, इसलिए मुझे वहां की परिस्थितियों का अनुभव है।\'
🕔 एजेंसी

28-10-2019-पाकिस्तान के नए टी-20 कप्तान बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक को टीम में रखना चाहते थे, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (PCB) ने उनके सुझाव को...

Read Full Article
ईडन गार्डन्स में पहला दिन-रात टेस्ट मैच कराना चाहती है बीसीसीआई

ईडन गार्डन्स में पहला दिन-रात टेस्ट मैच कराना चाहती है बीसीसीआई70

👤28-10-2019-भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आगामी भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान दूसरा मैच दिन-रात कराना चाहता है। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में भारत का पहला दिन-रात नाइट टेस्ट मैच हो सकता है। हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को अभी इस पर सहमति जाहिर करना बाकी है। बीसीबी के क्रिकेट ऑपरेशन चेयरमैन अकरम खान ने रविवार को पत्रकारों से कहा, “उन्होंने (बीसीसीआई) ने हमें (एक दिन-रात टेस्ट) प्रस्ताव दिया है और हम इस पर चर्चा करने के बाद उन्हें बता देंगे।” उन्होंने कहा, “इस संबंध में हमें दो-तीन दिन पहले एक पत्र मिला है और हम इस संबंध में निर्णय लेंगे। लेकिन हमने इस पर (अभी तक) चचार् नहीं की है। हम उन्हें एक या दो दिन के अंदर अपने फैसले से अवगत करा देंगे।”  बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा था कि भारतीय कप्तान विराट कोहली दिन-रात  टेस्ट खेलने के विचार से सहमत हैं और भारत जल्द ही दिन-रात टेस्ट मैच खेल सकता है।  गांगुली ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में कहा था, “हम सभी इस बारे में सोच रहे हैं। हम इस बारे में कुछ करेंगे। मैं दिन-रात के टेस्ट मैच में विश्वास रखता हूं। कोहली भी इसके लिए सहमत हैं। मुझे अखबारों में बहुत सी रिपोर्ट दिखाई देती हैं कि वह इसके पक्ष में नहीं हैं, लेकिन यह सच नहीं है। खेल को आगे बढ़ने की जरूरत है और यही आगे का रास्ता है। लोगों को काम खत्म करके चैंपियंस को खेलते हुए देखने आना चाहिए। मुझे नहीं पता कि ऐसा कब होगा, लेकिन यह जरूर होगा।”
🕔 एजेंसी

28-10-2019-भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आगामी भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान दूसरा मैच दिन-रात कराना चाहता है। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स...

Read Full Article
लो-स्कोरिंग मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराकर किया वनडे सीरीज का जीत से आगाज

लो-स्कोरिंग मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराकर किया वनडे सीरीज का जीत से आगाज758

👤21-09-2019-\r\nभारत ने एक लो स्कोरिंग मुकाबले में बांग्लादेश को 34 रनों से हराकर दोनों देशों के बीच अण्डर-23 पांच एकदिवसीय मैचों की शृंखला का पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है। गुरुवार को बरसात के कारण यह मैच नहीं हो सका था। शुक्रवार को आरक्षित दिन में यह मुकाबला अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में खेला गया। भारत ने पहले खेलकर 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 192 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 48.4 ओवर में 158 रन ही बना पाई।बांग्लादेश ने गीली आउटफील्ड और नम पिच को देखते हुए सिक्के की उछाल अपने पक्ष में कर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। बांग्लादेश के कप्तान सैफ हसन का पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला सही साबित हुआ। भारत ने बिना खाता खोले पहला विकेट गंवाने के बाद 50 ओवर में नौ विकट पर 192 रन बनाए। ओपनर यशस्वी जायसवाल बिना कोई रन बनाए अबु हैदर रॉनी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। माधव कौशिक और बीआर शरत ने कुछ देर क्रीज पर बिताकर स्कोर 64 रन तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर शरत को शफीकुल ने विकेट कीपर अली अमीन को कैच आउट करा दिया। शरत ने 42 रन जोड़े। स्कोर में दो रनों का ही इजाफा हुआ था कि माधव कौशिक को मेहदी हसन ने जाकर अली के हाथों कैच करा दिया। माधव ने 20 रन जोड़े। आर्यन जुयाल ने मध्यक्रम में आकर 69 रनों की उम्दा पारी खेली। उन्होंने 86 गेंदों का सामना किया। इसमें दो चौके व एक छक्का शामिल है। इनकी इस पारी से भारत 192 रनों तक पहुंचने में कामयाब रहा। कप्तान प्रियम् गर्ग सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश के सबसे सफल गेंदबाज मेहदी हसन रहे। उन्होंने 29 रन देकर तीतन विकेट लिए। अबु हैदर ने 37 सैफ हसन नेन 23 रन देकर  दो-दो विकेट लिए। शफीकुल, रबीउल को एक-एक विकेट मिले। बांग्लादेश के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे  टिक न सके। उसने अपने पांच प्रमुख बल्लेबाज सिर्फ 45 रनों पर खो दिए थे।मध्यक्रम में खेलने आए अरीफुल और मेहदी हसन क्रीज पर थोड़ा रुके तो बांग्लादेश का स्कोर 100 रनों का आंकड़ा पार कर सका। इनके आउट होते ही अन्य बल्लेबाज भी जल्दी आउट हो गए। अरीफुल 38 और मेहदी हसन 20 रन बनाकर आउट हुए। जाकिर हसन ने 48 रनों की उम्दा पारी खेली। बांग्लादेश 48.4 ओवर में नौ विकेट पर 158 रन ही बना पाई। भारत के सबसे सफल गेंदबाज शुभांग हेडगे और हृतिक शोकीन रहे। दोनों ने दो-दो विकेट लिए। वहीं अर्शदीप, सौरभ दुबे व ए सेठ ने एक-एक विकेट लिए।
🕔tanveer ahmad

21-09-2019-\r\nभारत ने एक लो स्कोरिंग मुकाबले में बांग्लादेश को 34 रनों से हराकर दोनों देशों के बीच अण्डर-23 पांच एकदिवसीय मैचों की शृंखला का पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है। गुरुवार को...

Read Full Article
 सुविधाएं न इमदाद फिर भी छा रही भेंवई की बेटियां

सुविधाएं न इमदाद फिर भी छा रही भेंवई की बेटियां771

👤01-09-2019-तूफानों से आंख मिलाओ, सैलाबों पर वार करो।
मल्लाहों का चक्कर छोड़ो, तैर कर दरिया पार करो।।न कोई सरकारी सुविधा न ही कुशल प्रशिक्षण। फिर भी इन्हीं लाईनों को मूल मंत्र मानकर अमेठी जिले के भादर विकास खंड के भेंवई पूरे शुक्लान गांव की बेटियां अपने दम पर देश दुनिया में नाम रोशन कर रही हैं। घरों की डयोढ़ी को लांघकर ये बेटियां पूरी दुनिया में छा जाने को बेताब हैं। इनके सफर की सटीक शुरुआत भी हो चुकी है। सुधा सिंह से लेकर नेहा सिंह जैसी धाविकाएं देने वाली आसल की मिट्टी से निकलकर कई नायाब कोहिनूर अपनी छटा बिखेर रहे हैं। बुधवार को लखनऊ के महानगर स्थित 35वीं वाहिनी पीएसी क्रीड़ा संकुल में भेंवई की बेटी फूलन पाल ने देश के सभी राज्यों के साथ ही एशिया के कई देशों की एथलेटिक्स को पछाड़ते हुए दस हजार मीटर रेस में स्वर्ण पदक हासिल किया। फूलन ने यह कारनामा 59वीं राष्ट्रीय राज्य स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कर दिखाया। गांव पहुंचने पर फूलन का जोरदार स्वागत किया गया। अब फूलन की निगाहें दोहा में होने वाली विश्व चैंपियनशिप पर हैं। फूलन की तरह ही उनकी बहन अंतिमा पाल भी उड़न परी बनने की राह पर है। अंतिमा की उम्र अभी सोलह वर्ष से भी कम है। अंतिमा अपने आयु वर्ग में अब तक पांच बार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीत चुकी है।पूरा परिवार ही एथलीट
भेंवई के पूरे शुक्लान गांव के पाल परिवार के सभी बच्चे एथलीट हैं। पूनम के भाई अभिषेक पाल कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीत चुके हैं। अभी हाल में ही में ग्लोबल कंपनी द्वारा जर्मनी में आयोजित प्रतियोगिता में अभिषेक ने स्वर्ण पदक जीता था। इसके अतिरिक्त भाई राहुल पाल ने पिछले रविवार को महाराष्ट्र मैराथन में रजत पदक जीता था। एक अन्य भाई उपेंद्र पाल, प्रवेश पाल व संदीप पाल भी लगातार विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक जीत रहे।चाचा कोच और ट्रेनर
इन सबकी सफलता के पीछे इनके चाचा कमलेश पाल उर्फ गांधी का हाथ है। कमलेश पाल को पहले खुद खिलाड़ी बनने का जुनून था। दुर्घटनावश वे सफल नहीं हुए तो पूरी ऊर्जा परिवार के बच्चों पर लगा रहे। उन्होंने बताया कि जो भी कमाता हूं, इन्हीं बच्चों पर खर्च करता हूं। इनके साथ गांव के अन्य बच्चों को भी ट्रेनिंग देता हूं। मेरा सपना है कि मेरे गांव के बच्चे ओलंपिक में स्वर्ण लाएं।नहीं मिली कोई इमदाद
अपने प्रदर्शन से जिले और प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन कर रहे इन खिलाड़ियों को किसी स्तर से कोई मदद नहीं मिली है। इस संबंध में जिला क्रीड़ाधिकारी विमला सिंह कहती हैं कि अगर खिलाड़ी स्टेडियम आ सकें तो उनको पूरा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
🕔tanveer ahmad

01-09-2019-तूफानों से आंख मिलाओ, सैलाबों पर वार करो।
मल्लाहों का चक्कर छोड़ो, तैर कर दरिया पार करो।।न कोई सरकारी सुविधा न ही कुशल प्रशिक्षण। फिर भी इन्हीं लाईनों को मूल मंत्र मानकर...

Read Full Article
अमेठी की इस लड़की सबसे लम्बी दौड़ में जीता सोना

अमेठी की इस लड़की सबसे लम्बी दौड़ में जीता सोना105

👤30-08-2019-राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तीसरे दिन गुरुवार को ट्रैक की सबसे लम्बी 10000 मीटर दौड़ में उत्तर प्रदेश की धाविकाओं का दबदबा रहा। स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने वाली सभी धाविकाएं उत्तर प्रदेश की हैं। पर स्वर्ण पदक जीतने वाली अमेठी की फूलन पाल ही उत्तर प्रदेश की तरफ से दौड़ीं। वहीं रजत पदक जीतने वाली बाराबंकी के दुरहदेपुर की कविता ने कर्नाटक की तरफ से दौड़ लगाई। कांस्य पदक जीतने वाली मेरठ की किरन महाराष्ट्र की तरफ से दौड़ीं। तीसरे दिन उत्तर प्रदेश के अर्जुन कुमार ने 10000 मीटर दौड़ में उत्तर प्रदेश को रजत पदक जीतकर दिया।पीएसी की 35वीं वाहिनी के एथलेटिक्स स्टेडियम में हो रही इस चैंपियनशिप में दूसरे दिन का आकर्षण 110 मीटर बाधा दौड़ के राष्ट्रीय रिकार्डधारी सिद्धांत थिगांल्या का प्रतियोगिता  रिकार्ड बनाना, हरियाणा की अंजली का एक बार फिर विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करना रहा। वहीं ईरान के बेहनम सिरी ने डिस्कस थ्रो का स्वर्ण अपने नाम किया।महिलाओं की 10000 मीटर दौड़ में गर्मी के कारण कई एथलीटों ने रेस छोड़ दी। संभावित चैंपियन तमिलनाडु की एल. सूरिया दौड़ में नहीं उतरीं। इसका फायदा उठाते हुए उत्तर प्रदेश की फूलन पाल ने 37 मिनट 99.52 सेकंड समय लेकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं कर्नाटक की तरफ से खेल रही उत्तर प्रदेश की कविता यादव ने 37 मिनट 03.16 सेकंड का समय दर्ज कर रजत पदक जीता। कांस्य पदक जीतने वाली किरन सहदेव ने 37 मिनट 10.50 सेकंड समय निकाला।पुरुषों में अमेठी के रहने वाली अर्जुन कुमार ने 30.55.41 सेकंड में 10000 मीटर की दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक जीता। इस दौड़ का स्वर्ण पदक केरल के गोपी थोंकानल ने जीता। मैराथन विशेषज्ञ केरल के गोपी थोंकानल ने भारी उमस के बीच उम्दा प्रदर्शन करते हुए  इस दौड़ में 30 मिनट 52.75 सेकंड का समय निकाला। गोपी मार्च में दक्षिण कोरिया में मैराथन दौड़ में विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश के अर्जुन रहे।अंजली फिर 400 मीटर दौड़ गईं 52 सेकंड के भीतर
सबकी नजरे हरियाणा की अंजली पर थीं। उन्होंने  पिछले साल सितमबर में भुवनेश्वर में हुई ओपेन राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 51.79 सेकंड के समय के साथ विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था। गुरुवार को वह फिर अरसे बाद ट्रैक पर थीं। उन्होंने सबकी उम्मीदों पर खरी उतरते हुए शानदार फर्राटा भर और अपने जीवन की सबसे उम्दा दौड़ लगाता हुए स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 51.53 सेकंड का समय निकालकर एक बार फिर विश्व चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग मार्क 51.80 सेकंड से बढ़िया समय निकाला। पर वह प्रतियोगिता का कीर्तिमान ध्वस्त करने में सफल नहीं हो पाईं।सिद्धांत ने बनाया प्रतियोगिता रिकार्ड
वहीं विदेश में ट्रेनिंग करने वाले हर्डलर एएफआई-ए की तरफ से खेल रहे सिद्धांत थिंगाल्या ने 110 मीटर बाधा दौड़  की हीट में 13.65 सेकंड का समय निकालकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। यह प्रतियोगिता का नया कीर्तिमान है। इससे पहले इस इवेंट का रिकार्ड 13.76 सेकंड सिद्धांत के ही नाम था। यह उन्होंने 2017 गुंटूर में बनाया था। सिद्धांत ने बताया कि वह शुक्रवार को अपने ही राष्ट्रीय कीर्तिमान को सुधारेंगे।
महिलाओं के जैवलिन थ्रो में हरियाणा की शर्मिला ने राष्ट्रीय चैंपियन अनुरानी की गैर मौजूदगी में 54.58 मीटर थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता। वहीं महिलाओं के पोलवाल्ट में केरल की जम्परों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर क्लीन स्वीप किया। 3.80 मीटर की जम्प के साथ कृष्णा रचन ने स्वर्ण पदक जीता।ऊंची कूद में 2.23 मीटर की छलांग लगाकर महाराष्ट्र के सर्वेश कुसहरे ने स्वर्ण पदक जीता। जबकि 2.21 मीटर की ऊंचाई नापने वाले केलर के जियो को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। मेहमान देश ईरान ने अपने देश के पारम्परिक इवेंट डिस्कस थ्रो में उम्दा प्रदर्शन करते हुए 57.82 मीटर थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता। पंजाब के कृपाल सिंह को 57.67 मीटर थ्रो के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा। विश्व यूनीवर्सिटी खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाली दुती चंद ने 100 मीटर की दौड़ में 11.34 सेकंड समय के साथ फाइनल के लिए आसानी से क्वालीफाई कर लिया। 
🕔 एजेंसी

30-08-2019-राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तीसरे दिन गुरुवार को ट्रैक की सबसे लम्बी 10000 मीटर दौड़ में उत्तर प्रदेश की धाविकाओं का दबदबा रहा। स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article