Back to homepage

Latest News

आईजी जोन लखनऊ परिक्षेत्र के निर्देश के बावजूद आधा दर्जन स्थानों पर बड़े की बुकी जुआ खेल संचालन जारी

आईजी जोन लखनऊ परिक्षेत्र के निर्देश के बावजूद आधा दर्जन स्थानों पर बड़े की बुकी जुआ खेल संचालन जारी832

👤25-07-2022-

प्रतिदिन प्रतिदिन करीब एक करोड़ रुपए की बुकी जुआ खेलों पर हो रही हार जीत कैसे लगेगा अपराध पर अंकुश

क्षेत्रीय चौकी प्रभारी बीट सिपाही डायल 112 पुलिस आदि के संरक्षण में संचालित हो रहे हैं बुकी जुआ खेल

बुकी जुआओं में हार जीत होने के बाद धन की पूर्ति के लिए चोरी चैन स्नैचिंग लूट हत्या जैसी घटनाएं तीव्रता से रही बड़ा

उन्नाव। आईजी जोन के निर्देश के बावजूद पुलिस बहुत बड़े बुकी जुआ संचालन पर अंकुश लगाने के स्थान पर संरक्षण मैं संचालित करवा रही है जिसको ₹30000 उप निरीक्षक को पेशगी पहुंच चुकी है और साथ ही क्षेत्रीय सिपाहियों को अतिरिक्त में बुक जुवा संचालक के द्वारा दिया जाता है वही सप्ताहिक भुगतान डायल 112 पुलिस भी ले रही है बुकी जुआ खेल एक स्थान पर नही बल्कि तीन स्थानों पर चल रही है एक स्थान वह भी सामिल है जो एयर कंडीशन रूम में खेला जा रहा है जिससे लोगों में चर्चा है की अवैध कार्य करने वाला योगी जी के राम राज्य में धनवान बड़ा या कानून तो यही कहते हैं की धनवान के घुटनों में बैठ चुके हैं कानून का पालन करने वाले रक्षक तो फिर कैसे अंकुश लगेगा अवैध कार्यों पर जहां पर प्रतिदिन करोड़ों रुपए की हार जीत हो रही है।


आप लोगों को बताते चलें कि योगी आदित्यनाथ जी के रामराज्य जो भी पीड़ित पहुंच रहा है उसका समाधान अविलंब हो रहा है लेकिन मातहत जनपदीय अधिकारी कर्मचारी और खाकीधारी अवैध धनालोभ के चकाचौंध में किसी के आदेशों निर्देशों को नहीं मान रहे हैं इसी लिए अवैध कारोबारी माफिया बेखौफ होकर संचालित किए है जैसा कि एक पखवाड़ा पूर्व बुकी जुआ खेल सट्टा खेल सुर्खियों बना तो आईजी जोन लखनऊ ने पुलिस अधीक्षक अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस को फटकार लगाते हुए अंकुश लगाने का आदेश जारी किया जिस पर 1 सप्ताह तक तो अंकुश लगा रहा लेकिन उसके बाद बाहुबली धन बली बुक जुआ संचालन करने वाले माफिया डॉन चौकी प्रभारियों से साठगांठ करके स्थान बदलकर की जुआ का खेल प्रारंभ कर चुके हैं जैसा कि सूत्र बताते हैं की सदर कोतवाली अंतर्गत मगरवारा चौकी प्रभारी 30 हजार रुपए और बीट सिपाही 10 हजार रुपए साथ में प्रति सप्ताह डायल 112 पुलिस 5 हजार रुपए वसूल कर मसवासी गांव के निकट बुकी जुआ खेल शुरू हुआ लेकिन क्षेत्रीय क्षेत्रीय लोगों ने जब विरोध किया और विधायक से शिकायत करते हुए चौकी प्रभारी से भी वार्ता करा दी जिसके बाद घबराए चौकी प्रभारी ने तत्काल बुक जुवा संचालकों को बुलाकर खेल बंद करने का आदेश दे दिया लेकिन खेल मात्र तीन-चार दिन ही चला था और पैसा पूरा जमा हो चुका था इसलिए बुक दुआ संचालन करने वाले लोगों को स्थान बदलकर संचालन करने का निर्देश भी मिल गया था जो वर्तमान समय में ग्राम दरबारी खेड़ा स्थित पानी की टंकी के निकट संचालित हो रहा है जिसमें नगर क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के भी बुकमाफिया शामिल हैं साथ ही शेखपुर नहरिया निकट खाद्य गोदाम पीछे नए बने एयर कंडीशन रूम में भी बुक जुआ खेला जा रहा है तीसरा बुकी जुआ खेल ग्राम बरवाट नहर पार करके एक बाग में कभी कभी ग्राम चौरा में घर के अंदर कमल रोहित विशाल आदि बुक जुआ खेला जा रहा है जबकि शहर में भरत मिलाप में सबलू नाम का व्यक्ति स्थान बदल कर बुकी जुआ खिलवा रहा है जिन्हें किसी का कोई खौफ नहीं है क्योंकि सभी की मुरादे पूरी कर रहे है बताया जाता है कि पहले जो माहवारी दी जाती थी वर्तमान समय में डेढ़ गुना हो गई है वैसे भी जनपद के जिम्मेदार अधिकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रदेशस्तरीय अधिकारियो के आदेशों निर्देशों को नहीं मानते और अपनी मनमानी चलाते हैं सूत्र बताते हैं कि जिनका मानना है की कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता ज्यादा से ज्यादा स्थानांतरण ही कर सकते हैं उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है जहां जाएंगे वहां पर यही कार्य करेंगे तो फिर इसमें मेरा नुकसान क्या है।

🕔राजेश कुमार

25-07-2022-


प्रतिदिन प्रतिदिन करीब एक करोड़ रुपए की बुकी जुआ खेलों पर हो रही हार जीत कैसे लगेगा अपराध पर अंकुश

क्षेत्रीय चौकी प्रभारी बीट सिपाही डायल 112 पुलिस आदि के...

Read Full Article
सविता सैन महासभा रजि. उत्तर प्रदेश की नई कार्यकारिणी  घोषित- एड.बृजकिशोर

सविता सैन महासभा रजि. उत्तर प्रदेश की नई कार्यकारिणी घोषित- एड.बृजकिशोर491

👤25-07-2022-
 आगरा। सविता सैन महासभा रजि.के मुख्य संरक्षक बृजकिशोर एड.ने 25जुलाई सोमवार को संस्था द्वारा आगरा में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि सविता सैन महासभा उ.प्र रजि. का गठन बर्ष 2015 में किया गया। संस्था का उद्देश्य सामाजिक बुराईयों (कुरीतियों)  को खत्म करने जैसे दहेज प्रथा को खत्म करने हेतु सामुहिक विवाह का आयोजन , मृत्यु भोज को खत्म करने , कन्या भ्रूण हत्या रोकने , समाज के बच्चों की उचित शिक्षा , जिजमानी प्रथा समाप्त करने , समाज की सामाजिक एवं राजनैतिक पहचान दिलाने , समाज को नशा मुक्त करने , गरीब निराश्रित वृद्धा एवं विधवाओं के उत्थान के लिए हर संम्भव प्रयास करने हेतु किया गया था। पिछले दो बर्षों से वैश्विक महामारी कोरोना के कारण सामाजिक कार्यों में कमी आई है।
संस्था के कई पदाधिकारियों का असमय निधन हो गया इससे समाज ओर संस्था को अपूर्णीय क्षति हुई है।
अतः इन बहुत सारी बातों को ध्यान में रखते हुए संस्था का विस्तार प्रदेश भर में करने का निर्णय सर्वसम्मती से संरक्षक कमेटी ने लिखा है।
इसी क्रम मे सविता सैन महासभा उ.प्र रजि.की पूर्व की कार्यकारिणी भंग करते हुए नई कार्यकारिणी घोषित की गई है।
जिसमें बरिष्ठ समाजसेवी अरविंद मथुरिया को प्रदेश अध्यक्ष ,रामेंद्र सविता को जिलाध्यक्ष आगरा एवं युवा नेता इंजी.राहुल आर्य सविता को आगरा महानगर अध्यक्ष के पद पर सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया है।
नव मनोनीत पदाधिकारियों से आशा है कि वह अपने नेतृत्व में सविता सैन समाज और संस्था को गति देने एवम समाज की सामाजिक /राजनैतिक पहचान बनाने , सामाज मे फैली कुरीतियों जैसे नशा मुक्त समाज , दहेज प्रथा खत्म करने , मृत्यु भोज समाप्त करने , समाज मे बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु प्रयास समाज की सम्पत्तियों का संरक्षण एवं सुरक्षा का काम पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करेंगे।
पत्रकार वार्ता में एड. बृजकिशोर (मुख्य संरक्षक) नरेन्द्र आर्य , राजू सविता,सतीश सविता, नरेन्द्र नौहवार,अरविंद मथुरिया , रामेंद्र सविता , राहुल आर्य सविता , भोलानाथ सिंह , मनीष सविता , प्रदीप सविता , राजीव कुमार , सुरेश सविता , पूरन चंद वर्मा , इंजी. रोहित आर्य , केशव सविता , सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

25-07-2022-

 आगरा। सविता सैन महासभा रजि.के मुख्य संरक्षक बृजकिशोर एड.ने 25जुलाई सोमवार को संस्था द्वारा आगरा में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि सविता सैन महासभा...

Read Full Article
द्रोपति मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर भाजपा महिला मोर्चा ने मनाया जश्न

द्रोपति मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर भाजपा महिला मोर्चा ने मनाया जश्न300

👤25-07-2022-

आगरा। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा देश में पहली बार आदिवासी जनजाति क्षेत्र की महिला श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के महामहिम राष्ट्रपति बनने पर जश्न मनाया। भाजपा क्षेत्रीय महिला मोर्चा ब्रज क्षेत्र की उपाध्यक्ष रंजना पावर के नेतृत्व में सिकंदरा के के नगर में एस बी एम स्कूल पर बैठक आयोजित कर राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के बैनर लगाकर जलूस निकाल कर मिष्ठान वितरण किया। सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों के साथ रैली निकाल कर क्षेत्र में यह संदेश दिया कि भाजपा ऐसी पार्टी है जिसमें छोटे बड़े,ऊंच नीच के भेदभाव को छोड़कर जमीनी कार्यकर्ताओं को कितनी ऊंचाइयों तक पहुचाने का काम करती है। इस मौके पर पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए मिष्ठान वितरण भी किया। ब्रज क्षेत्र की क्षेत्रिय मंत्री प्रवीणा राजावत ने कहा कि आदिवासी जनजाति क्षेत्र की महिला को देश के सर्वोच्च पद पर पहुंचना पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को साकार करता है। यह भाजपा और उसकी विचारधारा में ही संभव है जहां समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को भी मान सम्मान मिलता है। 
भाजपा महिला मोर्चा बृज क्षेत्र की पदाधिकारीगण उपाध्यक्ष रंजना पंवार, क्षेत्रिय मंत्री  प्रवीणा राजावत, क्षेत्रिय कार्य समिति सदस्य हेमलता अग्रवाल, राजेश्वरी बघेल,योगिता आदि सभी बहिनों ने सिकंदरा के के नगर में एस बी एम स्कूल पर माननीय द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर उनके व्यक्तित्व पर चर्चा की एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयाँ दी।

🕔विष्णु सिकरवार

25-07-2022-


आगरा। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा देश में पहली बार आदिवासी जनजाति क्षेत्र की महिला श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के महामहिम राष्ट्रपति बनने पर जश्न मनाया।...

Read Full Article
ग्वालियर हाइवे पर डिवाइडर पर चढ़ी अनियंत्रित स्कॉर्पियो पलटी, धौलपुर की महिला अधिवक्ता की मौत

ग्वालियर हाइवे पर डिवाइडर पर चढ़ी अनियंत्रित स्कॉर्पियो पलटी, धौलपुर की महिला अधिवक्ता की मौत215

👤25-07-2022-
आगरा। ताज नगरी आगरा की खेरागढ़ तहसील के थाना सैंया क्षेत्र में बीती रात्रि ग्वालियर हाइवे पर एक भीषण दर्दनाक हादसा हो गया। एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर  डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। जिसमें बैठी महिला अधिवक्ता की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना बीती रात्रि करीब नौ बजे के ग्वालियर हाइवे पर तेहरा के पास हुई। काले रंग की स्कॉर्पियो कार में धौलपुर की महिला अधिवक्ता 35 वर्षीय दीप्ति माहोर शॉपिंग करके लौट रही थी। कार को चालक हरेंद्र चला रहा था। बताया जा रहा है कि सामने की ओर से किसी अन्य वाहन की लाइट चालक की आंखों में पड़ी जिससे कार असंतुलित हो गई और  अचानक से डिवाइडर से टकराते हुए उसे पार करके दूसरे ओर बस स्टाप से जा लगी। हादसा इतना भीषण था कि उसमें बैठी महिला अधिवक्ता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और चालक को हल्की फुल्की चोटें आई। थाना प्रभारी सैंया योगेंद्र पाल सिंह ने बताया है कि हादसे की जानकारी पर चालक के परिजन आ गए और उसे उपचार के लिए धौलपुर ले गए वहीं मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि महिला अधिवक्ता के छोटे छोटे बच्चे है उसकी मौत से घर में कोहराम मच गया।

🕔 विष्णु सिकरवार

25-07-2022-

आगरा। ताज नगरी आगरा की खेरागढ़ तहसील के थाना सैंया क्षेत्र में बीती रात्रि ग्वालियर हाइवे पर एक भीषण दर्दनाक हादसा हो गया। एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर  डिवाइडर...

Read Full Article
दो साल बाद सड़काें पर आस्था का सैलाब, भोले के जयकारों के साथ आगरा में 40 किलोमीटर की परिक्रमा

दो साल बाद सड़काें पर आस्था का सैलाब, भोले के जयकारों के साथ आगरा में 40 किलोमीटर की परिक्रमा528

👤25-07-2022-
आगरा। शिव मंदिरों की नगरी में शिवालयों की परिक्रमा लगाने निकले युवाओं का सोमवार सुबह जोश कम नहीं हुआ, थकान के कारण परिक्रमा मार्ग पर जगह जगह युवा आराम करते दिखाई दिए। इनकी सेवा के लिए पंडाल लगाए गए हैं, सुबह चाय नाश्ता के साथ ही चिकित्सा शिविर में नंगे पैर परिक्रमा लगाने से घाव होने पर इलाज भी किया जा रहा है। सावन के दूसरे सोमवार पर बल्केश्वर महादेव मंदिर पर मेला लगा है। यहां सुबह से ही भीड़ इतनी है कि पैर रखने की जगह आसानी से नहीं मिल रही।
रविवार शाम होते ही कोरोना वायरस संक्रमण काल के दो साल बाद परिक्रमा को लेकर युवाओं उत्साह दिखाई दिया। आस्था के साथ जोश में युवा बम बम भोले के साथ भारत माता के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े। दूधिया रोशनी में रात में परिक्रमा मार्ग और शिव मंदिरों में युवा ही दिखाई दे रहे थे। 40 किलोमीटर लंबी परिक्रमा 12 से 18 घंटे में सोमवार दोपहर तक युवा पूरी की। परिक्रमार्थियों की खाने पीने और चिकित्सकीय सुविधायों के लिए जगह जगह पंडाल लगाए गए हैं।
शहर के चारों कोनों पर शिव मंदिर हैं। बल्केश्वर महादेव मंदिर, राजेश्वर मंदिर, कैलाश मंदिर, पृथ्वीनाथ मंदिर के साथ शहर के मध्य में रावली और श्री मनकामेश्वर मंदिर है। इसके साथ ही कैलाश मंदिर से आगे वनखंडी महादेव मंदिर है। शाम पांच बजे के बाद परिक्रमार्थियों ने अपने घर और घर के पास स्थित मंदिर से परिक्रमा शुरू की, सात बजे के बाद परिक्रमा मार्ग पर युवाओं की टोली दिखाई देने लगी। शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए हाथ में कलश और बम बम भोले लिखी टी शर्ट पहनकर निकले। रात आठ बजे के बाद शिव मंदिरों में परिक्रमार्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। रात नौ बजे रावली मंदिर पर आस्था और जोश के साथ युवा बम बम भोले, भारत माता की जय, वंदेमातरम के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे।
परिक्रमार्थियों के लिए जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया है। परिक्रमा मार्ग में तेज म्यूजिक और भजनों पर युवा नाचने लगे। भोले अभी दूर हैं जाना भी जरूर है, मेरा भोला है भंडारी, करता नंदी की सवारी। भोले हे भोले, भोले बाबा की जय गूंजता रहा।
रात होते ही शिव मंदिरों पर परिक्रमार्थियों की संख्या बढ़ने लगी। तमाम युवा बाइक से भी परिक्रमा लगाने के लिए निकले, एक साथ कई युवाओं की टोली बाइक से शिव मंदिरों पर पहुंची और जलाभिषेक किया।
शिव भक्त राज राजेश्वर महादेव मंदिरए राजपुर चुंगी, माल रोड, एसएसपी आवास के सामने बालूगंज, एसबीआई तिराहा, रावली मंदिर, पुलिस लाइन, तहसील चौराहा, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर, रामनगर की पुलिया, बोदला, कारगिल तिराहा, सिकंदरा, कैलाश महादेव मंदिर, खंदारी, बल्केश्वर महादेव मंदिर, वाटर वर्क्स, जीवनी मंडी, मनःकामेश्वर मंदिर, हाथी घाट, विक्टोरिया पार्क तिराहा, पुरानी मंडी, मुगल पुलिया, गोबर चौकी होते हुए राज राजेश्वर मंदिर पहुंचेंगे।

🕔विष्णु सिकरवार

25-07-2022-

आगरा। शिव मंदिरों की नगरी में शिवालयों की परिक्रमा लगाने निकले युवाओं का सोमवार सुबह जोश कम नहीं हुआ, थकान के कारण परिक्रमा मार्ग पर जगह जगह युवा आराम करते दिखाई दिए।...

Read Full Article
गूंगी बहरी दस वर्षीय बच्ची को स्वानों किया गम्भीर रूप से घायल

गूंगी बहरी दस वर्षीय बच्ची को स्वानों किया गम्भीर रूप से घायल 33

👤25-07-2022-
 आगरा। आगरा के जिला अस्पताल में एक दस वर्षीय मासूम को देखकर चिकित्सक बुरी तरह से घबरा गए। जैसे ही चिकित्सकों ने मासूम की हालत देखी उसे तुरंत ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया। बच्ची पूरी तरह से खून से लथपथ थी। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। डॉक्टर ने बच्ची को ओटी में ले जाते वक्त बच्ची की स्थिति के बारे में तो पूछा तो बच्ची के परिजनों का कहना था कि खूंखार स्वानों ने इस मासूम पर हमला कर दिया। मासूम बोल नहीं सकती, गूंगी है। इसीलिए वह किसी को आवाज भी नहीं दे पाई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और बमुश्किल खूंखार स्वानों से इस बच्ची को बचाया और फिर उसे तुरंत जिला अस्पताल ले आए।
घटना दहतोरा क्षेत्र के गगोई गांव की है। परिजनों ने बताया कि मासूम बच्ची का नाम गुंजन है। गुंजन बोल नहीं सकती। गुंजन की मां नहीं है पिता भी मानसिक रोगी है। इसीलिए वह अपनी दादी के पास रहती है। गुंजन सुबह लगभग 5:30 बजे घर से निकल गई और रास्ते में खूंखार स्वानों ने उसे घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। एक साथ कई स्वानों द्वारा हमला किए जाने से बच्ची पूरी तरह से सहम गई। स्वानों ने उसके शरीर को बुरी तरह से काटा है।
मासूम बच्ची के परिजनों ने बताया कि वह बच्ची को ढूंढ रहे थे, तभी गांव के ही एक युवक ने उन्हें इस घटना की जानकारी दी। जब वह घटनास्थल पर पहुंचे थे तो बच्ची अपने आप को एक कपड़े में लपेटे हुए थी। जब वह कपड़ा हटाया तो सभी के होश उड़ गए। सिर से लेकर पांव तक बच्ची के शरीर पर घाव ही घाव थे और खून बह रहा था। बच्ची को तुरंत उसी स्थिति में जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे तुरंत उपचार के लिए ऑपरेशन थिएटर ले गए।
मासूम गुंजन को जिस स्थिति में जिला अस्पताल लाया गया था उसे देखकर चिकित्सक तुरंत उसे ऑपरेशन थिएटर में ले गए। मासूम बच्ची के इलाज के लिए जिला अस्पताल प्रशासन ने लगभग आठ चिकित्सकों की टीम लगाई। जिसमें जिला अस्पताल के बेहतरीन सर्जन और डॉक्टर भी शामिल हैं। पूरा शरीर घाव से भरा हुआ था। मासूम के शरीर पर लगभग 36 से अधिक टांके लगाए जा चुके थे। खबर लिखे जाने तक मासूम गुंजन का ऑपरेशन थिएटर में इलाज चल रहा था। जिला अस्पताल प्रशासन उसके इलाज में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रह है।
चिकित्सक भी मासूम की स्थिति को देखकर हैरान थे। चिकित्सकों का कहना था कि जिला अस्पताल में आज तक कोई ऐसा कि नहीं आया है। किसी को स्वानों ने इतनी बुरी तरह से काटा हो। डिप्टी सीएमएस सी पी वर्मा ने खुद बताया कि उन्होंने भी पहली बार ऐसा केस अभी तक जिला अस्पताल में देखा है। फिलहाल गुंजन की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। बाजार से भी कुछ दवाओं को अपने निजी खर्चे से मंगाया गया है जिससे बच्ची का जीवन बचाया जा सके।

🕔 विष्णु सिकरवार

25-07-2022-

 आगरा। आगरा के जिला अस्पताल में एक दस वर्षीय मासूम को देखकर चिकित्सक बुरी तरह से घबरा गए। जैसे ही चिकित्सकों ने मासूम की हालत देखी उसे तुरंत ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया।...

Read Full Article
विपक्षी की मनगढ़ंत कहानी से मेरी छवि धूमिल हो रही रवि शंकर तिवारी

विपक्षी की मनगढ़ंत कहानी से मेरी छवि धूमिल हो रही रवि शंकर तिवारी726

👤25-07-2022-
तिलोई/अमेठी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अगौना का एक मामला सामने आया है जहां कुछ दिनों पूर्व में ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान पर यह आरोप लगाया था की पूर्व प्रधान ने गलत तरीके से अपने ही परिवार के नाम पर 7-8 बीघे जमीन का आवंटन कर लिया था जिसमें इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया पर खबरें प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी वहीं पर ग्राम प्रधान अगौना के पुत्र रवि शंकर तिवारी ने मीडिया के सामने आकर बताया कि हमारे ऊपर जो भी आरोप लगाए गए हैं वह गलत और बेबुनियाद हैं जब हमारे पिता जी प्रधान थे तो उस समय हम लोग भूमिहीन थे इस वजह से हमारे नाम पट्टा आवंटन किया गया था जो की पट्टे के सारे कागज हमारे पास है सही तरीके से पट्टा किया गया था विपक्षियों की मनगढ़ंत कहानी ही सोशल मीडिया पर हो रही वायरल वही आगे पूर्व प्रधान के पुत्र रवि शंकर तिवारी ने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को बेबुनियादी व निराधार बताते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और विपक्षियों की मनगढ़ंत कहानी बना कर समाज में मेरी छवि धूमिल करने की बात कही और सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओ से सहयोग की अपेक्षा की बात कही ।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

25-07-2022-

तिलोई/अमेठी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अगौना का एक मामला सामने आया है जहां कुछ दिनों पूर्व में ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान पर यह आरोप लगाया था की पूर्व प्रधान...

Read Full Article
वाराणसी इंटीग्रेटेड मैंगो पैक हाउस निर्माण में घोटाला

वाराणसी इंटीग्रेटेड मैंगो पैक हाउस निर्माण में घोटाला618

👤25-07-2022-
वाराणसी में 06 करोड़ 11 लाख 86 हजार रुपये की धनराशि शासन से हुई है स्वीकृत
पिंडरा के कारखियाव में बन रहा है मैंगों एंड वेजिटेबल इंटीग्रेटेड पैकेज हाउस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन के बाद से शुरू हुआ निर्माण

लखनऊ। प्रधानमंत्री मंत्री के संसदीय जिले के  पिंडरा तहसील के कारखियाव में बन रहे मैंगों एंड वेजिटेबल इंटीग्रेटेड पैकेज हाउस  निर्माण कार्यों  में अनियमितता- शिकायतें सामने आई हैं। सामाजिक कार्यकर्ता  ने  प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री, और केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र लिखकर मामले की जांच सीनियर अफसर व आईआईटी कानपुर से कराने की मांग की है। 
 शिकायतकर्ता संदीप  कुमार ने आरोप लगाया है कि यूपी राज्य सरकार ने प्रदेश के दो जिलों वाराणसी एवं अमरोहा में प्रस्तावित मैंगो पैक हाउस के लिए 12 करोड़ 20 लाख 70 हजार रूपये स्वीकृत किए हैं। कृषि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत प्रदेश के वाराणसी एवं अमरोहा में बनने रहे मैंगो पैक हाउस के लिए करीब 12.21 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।  अमरोहा में बनने वाले मैंगो पैक हाउस के लिए 06 करोड़ 08 लाख 84 हजार रूपये तथा वाराणसी में बनने वाले मैंगो पैक हाउस के लिए 06 करोड़ 11 लाख 86 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। 
वाराणासी मैंगो पैक हाउस का मंडी परिषद के निर्माण के जिम्मेदार अफसरों घोर अनियमितता की गई है।
शिकायतकर्ता  ने कहा कि विधानसभा चुनावों से पहले मानकों की अनदेखी कर मैंगों पैक निर्माण की गई थी। मैन सड़क से एक फिट नीचे निर्माण किया गया,,बालू भर कर फाउंडेशन बनाया गया है सड़क निर्माण मानक के अनुरूप और फाउंडेशन को खुदवाकर देखा जाए तो बालू भरा गयाहै। मैंगों पैक निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी हुई है।

🕔tanveer ahmad

25-07-2022-

वाराणसी में 06 करोड़ 11 लाख 86 हजार रुपये की धनराशि शासन से हुई है स्वीकृत
पिंडरा के कारखियाव में बन रहा है मैंगों एंड वेजिटेबल इंटीग्रेटेड पैकेज हाउस
प्रधानमंत्री...

Read Full Article
अस्पताल में गंदगी का अंबार,लैब पर लटका रहा ताला

अस्पताल में गंदगी का अंबार,लैब पर लटका रहा ताला151

👤25-07-2022-

मवई।जिला मुख्यालय से सुदूर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई पर इन दिनों मातहत कर्मियों की लापरवाही की वजह से मरीजों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इसके पीछे अधीक्षक की लापरवाही मुख्य वजह बताई जा रही है।कुछ इसी तरह की बदहाल स्थिति का सामना सोमवार को भी अस्पताल आए लोगों को करना पड़ा।
सुबह करीब 10 बजे दर्जन भर मरीज कराहते खांसते मुख्य गेट के बाहर मिले।मवई गांव से आए गुड्डू अपनी पत्नी शकीला को लेकर क्षय रोग की जांच कराने आए थे लेकिन लैब टेक्नीशियन मौजूद न होने से उन्हें वापस जाना पड़ा।लैब टेक्नीशियन के कमरे में ताला लटका हुआ था।उन्होंने बताया कि वे कई दिनों से अस्पताल आ रहे हैं लेकिन एलटी (लैब टेक्नीशियन)नही मिलते है।वही वारिस अली बलगम की जांच कराने के लिए आए हुए थे उन्हें भी बैरंग वापस जाना पड़ा।मरीजों की भीड़ पंजीयन काउंटर की ओर बढ़ी।एक कमरे में डा.अदिति वर्मा ओपीडी कक्ष में बैठे मिले।वही बाल रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव उपाध्याय भी ओपीडी करते नजर आए।महिला चिकित्सक डॉ रीना मिश्रा अपने ओपीडी में मरीजो को देख रही थी।
अस्पताल के लैब पर ताला लटकता दिखा। मरीज लैब टेक्नीशियन का इंतजार करती मिली।पूछने पर ज्ञात हुआ कि लैब के एलटी के छुट्टी पर जाने की वजह से उसका संचालन नहीं हो रहा है।वैकल्पिक व्यवस्था न होने की वजह से मरीज परेशान थे।अस्पताल के मुख्य मार्ग के किनारों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है।परिसर में बड़ी बड़ी घास उगी हुई जिससे सांप बिच्छु का खतरा हमेशा बना रहता है।यहां के अधीक्षक डा. सुमत ने इस बाबत किए सवाल के जबाव में बताया कि लैब टेक्नीशियन छुट्टी पर गई है।जब पूछा गया कि वैकल्पिक व्यवस्था क्या है जिस पर वे जबाब नही दे पाए।उन्होंने बताया कि व्यवस्था दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही है।

🕔tanveer ahmad

25-07-2022-


मवई।जिला मुख्यालय से सुदूर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई पर इन दिनों मातहत कर्मियों की लापरवाही की वजह से मरीजों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा...

Read Full Article
वाराणसी इंटीग्रेटेड मैंगो पैक हाउस निर्माण में घोटाला

वाराणसी इंटीग्रेटेड मैंगो पैक हाउस निर्माण में घोटाला967

👤25-07-2022-
वाराणसी में 06 करोड़ 11 लाख 86 हजार रुपये की धनराशि शासन से हुई है स्वीकृत
पिंडरा के कारखियाव में बन रहा है मैंगों एंड वेजिटेबल इंटीग्रेटेड पैकेज हाउस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन के बाद से शुरू हुआ निर्माण

लखनऊ। प्रधानमंत्री मंत्री के संसदीय जिले के  पिंडरा तहसील के कारखियाव में बन रहे मैंगों एंड वेजिटेबल इंटीग्रेटेड पैकेज हाउस  निर्माण कार्यों  में अनियमितता- शिकायतें सामने आई हैं। सामाजिक कार्यकर्ता  ने  प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री, और केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र लिखकर मामले की जांच सीनियर अफसर व आईआईटी कानपुर से कराने की मांग की है। 
 शिकायतकर्ता संदीप  कुमार ने आरोप लगाया है कि यूपी राज्य सरकार ने प्रदेश के दो जिलों वाराणसी एवं अमरोहा में प्रस्तावित मैंगो पैक हाउस के लिए 12 करोड़ 20 लाख 70 हजार रूपये स्वीकृत किए हैं। कृषि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत प्रदेश के वाराणसी एवं अमरोहा में बनने रहे मैंगो पैक हाउस के लिए करीब 12.21 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।  अमरोहा में बनने वाले मैंगो पैक हाउस के लिए 06 करोड़ 08 लाख 84 हजार रूपये तथा वाराणसी में बनने वाले मैंगो पैक हाउस के लिए 06 करोड़ 11 लाख 86 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। 
वाराणासी मैंगो पैक हाउस का मंडी परिषद के निर्माण के जिम्मेदार अफसरों घोर अनियमितता की गई है।
शिकायतकर्ता  ने कहा कि विधानसभा चुनावों से पहले मानकों की अनदेखी कर मैंगों पैक निर्माण की गई थी। मैन सड़क से एक फिट नीचे निर्माण किया गया,,बालू भर कर फाउंडेशन बनाया गया है सड़क निर्माण मानक के अनुरूप और फाउंडेशन को खुदवाकर देखा जाए तो बालू भरा गयाहै। मैंगों पैक निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी हुई है।

🕔tanveer ahmad

25-07-2022-

वाराणसी में 06 करोड़ 11 लाख 86 हजार रुपये की धनराशि शासन से हुई है स्वीकृत
पिंडरा के कारखियाव में बन रहा है मैंगों एंड वेजिटेबल इंटीग्रेटेड पैकेज हाउस
प्रधानमंत्री...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article