Back to homepage

Latest News

श्रमिकों का दिल जीत कर भारतीय मजदूर संघ पहुंचा शून्य से शिखर पर

श्रमिकों का दिल जीत कर भारतीय मजदूर संघ पहुंचा शून्य से शिखर पर814

👤23-07-2022-

सोहावल अयोध्या।।भारतीय मजदूर संघ का 68 वां स्‍थापना द‍िवस शनिवार को प्रेस क्लब परिसर में मनाया गया. इस मौके पर संघ के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. दत्तोपंत ठेंगड़ी ने वर्ष 1955 में भारतीय मजदूर संघ की स्थापना की थी. यह गैर राजनीतिक संगठन है. जमशेदपुर में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि योगाचार्य डॉक्टर चैतन्य व विशिष्ट अतिथि महानगर प्रचारक सुबोध जी एवं विभाग प्रमुख जयप्रकाश सिंह मुख्यरूप से  मौजूद रहे. योगाचार्य डॉक्टर चैतन्य कहा क‍ि देश में जितने भी मजदूर संगठन सरोकार नहीं रखता है और राष्ट्रहित, उद्योग हित एवं मजदूर हित के मंत्र को लेकर कार्य करता है महानगर प्रचारक सुबोध जी ने कहाभारतीय मजदूर संघ भारत का सबसे बड़ा केंद्रीय श्रमिक संगठन है. इसकी स्थापना भोपाल में महान विचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक स्व. दत्तोपंत ठेंगड़ी जी ने महान समाज सुधारक एवं स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बालगंगाधर तिलक जी के जन्मदिवस के अवसर पर 23 जुलाई, 1955 में भोपाल में की।भारत के अन्य श्रम संगठनों की तरह यह किसी संगठन के विभाजन के कारण नहीं बना, और न ही यह किसी राजनीतिक दल की श्रमिक इकाई है. यह राष्ट्रीय व राष्ट्र हित में विचारधारा वाले लोगों का एक सम्मिलित प्रयास का परिणाम था।विभाग प्रमुख जय प्रकाश सिंह ने कहा यह देश का पहला मजदूर संगठन है, जो मजदूरों का, मजदूरों के लिए, मजदूरों द्वारा संचालित स्वतंत्र मजदूर संगठन है. स्थापना के पश्चात द्रुत गति से उन्नति करते हुए आज भारतीय मजदूर संघ देश में सर्वाधिक सदस्ता वाला मजदूर संगठन है।भारतीय मजदूर संघ स्थापना के 52 वर्ष (आज 64 वर्ष पूरे हो गए) पूरे होने पर एक करोड़ से अधिक सदस्यता तथा पांच हजार से अधिक यूनियनों के साथ देश का पहले नम्बर का केन्द्रीय श्रमिक संगठन बना. भारतीय मजदूर संघ का कार्य भारत के 32 राज्यों तथा 44 उद्योगों में है. 1989 की सदस्यता सत्यापन के आधार पर पहली बार 1996 में देश का नम्बर एक मजदूर संगठन घोषित हुआ. वर्ष 2002 की सदस्यता सत्यापन के परिणाम की घोषणा के अनुसार भारतीय मजदूर संघ 62 लाख से भी अधिक सदस्य संख्या के साथ देश का सबसे अधिक सदस्यों वाला मजदूर संगठन बना हुआ है।भारतीय मजदूर संघ की स्थापना से पहले मजदूर संगठन राजनीतिक पार्टियों से सम्बन्धित थे तथा पार्टी के मजदूर संगठन के रूप में कार्य करते थे. प्रारम्भ में अन्य मजदूर संगठनों का विरोध तथा व्यंग्य भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं को सहना पड़ता था, लेकिन भारतीय मजदूर संघ ने एक गैर राजनीतिक श्रमिक संगठन के रूप में अपना कार्य प्रारंभ किया तथा आज भी उसी सिद्धान्त पर कायम है. कोई भी राजनीतिक नेता इसका पदाधिकारी नहीं है तथा न ही राजनीतिक चुनाव नहीं लड़ता है.देश हित में करेंगे काम, काम के लेंगे पूरे दाम.नया जमाना आएगा, कमाने वाला खिलाएगा.बी.एम.एस. की क्या पहचान, त्याग-तपस्या और बलिदान.4. राष्ट्र का औद्योगिकीकरण, उद्योगों का श्रमिकीकरण, श्रमिकों का राष्ट्रीयकरणजिला अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने बताया यह देश का एकमात्र ऐसा केन्द्रीय श्रम संगठन है जो किसी भी अन्तरराष्ट्रीय श्रम संगठन से सम्बद्ध नहीं है और न ही कोई अन्तरराष्ट्रीय आर्थिक सहायता लेता है. 1996 से देश के पहले क्रमांक के केन्द्रीय श्रम संगठन के नाते भारतीय मजदूर संघ अन्तरराष्ट्रीय श्रम संगठन के सम्मेलनों में भारतीय श्रमिकों का प्रतिनिधित्व करता आ रहा है. भारतीय मजदूर संघ ने – भारतीय श्रम शोध मण्डल, सर्वपंथ समादर मंच, विश्वकर्मा श्रमिक शिक्षा संस्था व पर्यावरण मंच जैसे सहयोगी संगठनों की भी स्थापना की है.संचालन कार्यकर्ता सुजीत कुमार पांडे ने कियाइस अवसर पर श्री अंबरीश सिंह, जी एन पांडे,डीसी यादव,अजीत प्रताप सिंह, बृजेश चौरसिया विनय मिश्रा, मुकेश पांडे, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

23-07-2022-


सोहावल अयोध्या।।भारतीय मजदूर संघ का 68 वां स्‍थापना द‍िवस शनिवार को प्रेस क्लब परिसर में मनाया गया. इस मौके पर संघ के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. दत्तोपंत ठेंगड़ी ने...

Read Full Article
आजादी का अमृत महोत्सव अभियान अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद के जन्म दिवस पर ओज पर आधारित कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

आजादी का अमृत महोत्सव अभियान अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद के जन्म दिवस पर ओज पर आधारित कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन390

👤23-07-2022-

उन्नाव। आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के अन्तर्गत अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद के जन्म दिवस पर ग्राम बदरका उन्नाव में ओज पर आधारित कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजन के क्रम में सर्व प्रथम जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी  सांसद प्रतिनिधि  विधायक भगवन्तनगर आशुतोष कुमार शुक्ला, ब्लाक प्रमुख सिकन्दरपुर करन प्रेम सिंह चन्देल एवं अन्य गणमान्य नागरिको द्वारा अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गयी व जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक का स्वागत बुके एवं अंगवस्त्र प्रदान कर जिला विकास अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, जिला पर्यटन अधिकारी  सन्तोष कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सिकन्दरपुर करन श्री चन्द्र शेखर एवं ग्राम बदरका के प्रधान संजय यादव द्वारा किया गया । 
आजादी का अमृत महोत्सव के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए उपस्थित जन समूह को आगामी 13 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022 तक प्रत्येक घर में तिरंगा फहराते हुए सेल्फी को संबंधित पोर्टल पर अपलोड करने की अपील की गयी। कार्यक्रम में ओज पर आधारित कविता पाठ हेतु मंच का संचालन  विश्वनाथ विश्व द्वारा किया गया। सुश्री प्रियंका शुक्ला, शानू बाजपेयी, अतुल बाजपेयी, राहुल वर्मा सुश्री श्रद्धा कुमारी द्वारा उपस्थित जन समूह के समक्ष औज से ओत-प्रोत कविता पाठ किया गया जिस पर उपस्थित जन समूह द्वारा ताली के माध्यम से कवियों का उत्साह वर्धन किया गया। संतोष कुमार सिंह जिला पर्यटन अधिकारी द्वारा कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों तथा उपस्थित जन समूह को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

🕔राजेश कुमार

23-07-2022-


उन्नाव। आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के अन्तर्गत अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद के जन्म दिवस पर ग्राम बदरका उन्नाव में ओज पर आधारित कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजन...

Read Full Article
जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक बहराइच श्री केशव कुमार चौधरी द्वारा थाना जरवल रोड में थाना समाधान दिवस पर सुनी गयी जनता की फरियाद-

जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक बहराइच श्री केशव कुमार चौधरी द्वारा थाना जरवल रोड में थाना समाधान दिवस पर सुनी गयी जनता की फरियाद-590

👤23-07-2022-
  जिला अधिकारी बहराइच डॉक्टर दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक बहराइच श्री केशव कुमार चौधरी द्वारा थाना जरवल रोड में थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस कर्मियो को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अशोक कुमार द्वारा थाना मोतीपुर में थाना समाधान दिवस के अवसर पर आमजन की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण कराया गया। इस अवसर पर जनपद के सभी थानों द्वारा थाना समाधान दिवस आयोजित कर आमजन की समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित निस्तारण कराया गया

🕔मोहम्मद बिलाल

23-07-2022-

  जिला अधिकारी बहराइच डॉक्टर दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक बहराइच श्री केशव कुमार चौधरी द्वारा थाना जरवल रोड में थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया...

Read Full Article
लोक भवन,,सचिवालय में अपनी पहुंच दिखाकर पढ़े लिखे बेरोजगारों नौकरी लगवाने वाले तथाकथित पत्रकारों का गिरोह सक्रिय

लोक भवन,,सचिवालय में अपनी पहुंच दिखाकर पढ़े लिखे बेरोजगारों नौकरी लगवाने वाले तथाकथित पत्रकारों का गिरोह सक्रिय23

👤23-07-2022-

नौकरी लगवाने के नाम पर चार लोगों से लूटे 30 लाख रुपए,,तीन वर्षो से भ्रमित करता चला आ रहा है तथाकथित संपादक राजेश श्रीवास्तव

पढ़े लिखे बेरोजगारों की नौकरी की लालसा के कारण बिकी खेती और आशियाना रकम से अधिक भर चुके ब्याज

उन्नाव।नौकरी के नाम से लखनऊ के एक तथाकथित पत्रकार का गिरोह लोक भवन,,और सचिवालय में सक्रिय है जो पढ़े लिखे बेरोजगार लोगों की संपत्ति बिचवाकर लूट रहे है ऐसा ही प्रकरण एक प्रकाश में आया है जिसने चार लोगों से 30 लाख रुपए की ठगी कर चुका है और तीन वर्षो से मूर्ख बनाता जा रहा है और न्याय के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री,पुलिस के प्रदेशस्तरीय आला अधिकारियों,भाजपा पार्टी सहित सभी को ट्वीट करके कार्यवाही की मांग की है जिसकी जानकारी होते ही ठग डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह तथा ग्रह प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी जी की धमकी दे रहा है कि फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल करवा दूंगा नहीं तो ज्यादा उझलोगे तो हत्या करवा दूंगा क्या मुख्यमंत्री जी इन ठग लुटेरे तथाकथित पत्रकारों के काकस गिरोह पर अंकुश लगाएंगे और कार्रवाई करेंगे या वक्त ही बताएगा।


आप लोगों को बताते चलें कि जनपद के राजेश कुमार,, नीरज गौतम,,कानपुर के आनंद गौतम व वीरेंद्र सिंह से वर्ष 2019 में नहर विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के स्थान पर परमानेंट नौकरी लगवाने के नाम से राजेश श्रीवास्तव जो अपने आपको हिंदी दैनिक सरिता प्रवाह ब्यूरो लखनऊ का संपादक और मालिक बताता है जिसने 2019 में करीब 30 लाख रुपए लिया था पहले कई महीनो तक फर्जी पीडीएफ बनाकर रिजल्ट दिखता रहा और उसके बाद नहर विभाग के भवन में अपने काकसो से इंटरव्यू भी करवाया यहां तक एक ज्वाइनिंग लेटर भी व्हाट्सएप पर भेजा था जिसमे बताया था कि केवल प्रमुख सचिव के हस्ताक्षर होना शेष है लेकिन दो वर्षो तक इसी तरह भ्रमित करता रहा जब सभी ने अपनी दी हुई धन राशि मंगनी शुरू किया एक ना एक कहानी बनाता रहा इसके बाद आधे रुपयों की दो दो चेंके अलग अलग तारीख डालकर दी जो बाउंस हो गई तब जाकर जानकारी हुई कि साबित लोगों के साथ यह व्यक्ति ठगी कर चुका है जिसमे करीब 17 लाख रुपए बैंक एकाउंट में लिया था शेष नगद लिया था जिसको अपने हिंदी दैनिक सरिता प्रवाह ब्यूरो लखनऊ के लेटर पैड पर लिखकर दिया था वह इस लिए की यदि 30 दिनों में नौकरी नहीं लगेगी तो लिया हुआ रुपया वापस कर दूंगा नहीं तो यह वक्त जरूरत पर आप लोग कानूनी कार्यवाही में प्रयोग कर सकते साथ ही हर्जाना खर्च भी कानूनी तौर से वसूल सकते हैं अब सभी लोगों कानूनी कार्यवाही के लिए आलाधिकारियों की चौखट पर पहुंचने लगे है।

🕔राजेश कुमार

23-07-2022-


नौकरी लगवाने के नाम पर चार लोगों से लूटे 30 लाख रुपए,,तीन वर्षो से भ्रमित करता चला आ रहा है तथाकथित संपादक राजेश श्रीवास्तव

पढ़े लिखे बेरोजगारों की नौकरी...

Read Full Article
तेरहवीं संस्कार में शामिल होने जा रहे बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त आई मामूली चोटें

तेरहवीं संस्कार में शामिल होने जा रहे बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त आई मामूली चोटें813

👤23-07-2022-

उन्नाव। बागंरमऊ विधानसभा क्षेत्र भाजपा दूसरी बार बने विधायक परिवहन विभाग मंत्री के पिता की तेरवाही संस्कार की पूजा में शामिल होने जा रहे थे अचानक विधायक का लग्जरी वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया जिसमे सवार विधायक सहित अन्य सभी लोग मामूली चोट लगने के साथ बच गए सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया जब सुरक्षित होने की बात पहुंचे अधिकारियो ने बताई तब जाकर राहत की सांस ली।

आप लोगों को ज्ञात होगा कि जिस दिन सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता का देहांत हुआ था उस दिन पूर्व मंत्री स्वाती सिंह के ससुर और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के पिता  विंध्याचल सिंह जी भी दुनिया से चले गए थे जिला   छोटका राजपुर ,बक्सर  बिहार  में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के पिताजी  की तेरहंवी कार्यक्रम था जिसमें सामिल होने के लिए बांगरमऊ विधानसभा से विधायक श्रीकांत कटियार अपने वाहन से अन्य कई लोगो के साथ जा  रहे थे एक्सप्रेसवे पर अज्ञात कारणों फॉर्च्यूनर वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमें विधायक सहित सभी मामूली चोटे लगी और बाल बाल बच गए।

🕔राजेश कुमार

23-07-2022-


उन्नाव। बागंरमऊ विधानसभा क्षेत्र भाजपा दूसरी बार बने विधायक परिवहन विभाग मंत्री के पिता की तेरवाही संस्कार की पूजा में शामिल होने जा रहे थे अचानक विधायक का लग्जरी...

Read Full Article
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने पर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने पर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश888

👤23-07-2022-
उन्नाव। एल0  वेंकटेश्वर लू0, प्रमुख सचिव परिवहन विभाग उ0प्र शासन ने मुख्य अतिथि के रूप में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भाग लिया तथा जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। प्रमुख सचिव परिवहन विभाग उ0प्र शासन ने जिला सड़क सुरक्षा समिति में उपस्थित सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि विद्यालयों में छात्र/छात्राओं को लाने ले जाने हेतु जो वाहन लगाये गये है उन वाहनों के फिटनेस अनिवार्य रूप से करायी जाये ताकि किसी भी प्रकार की दुद्यर्टना न होने पाये। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी आदित्य त्रिपाठी एवं अरविन्द्र कुमार सिंह को स्पष्ट निर्देश दिये गये कि जनपद में कोई भी वाहन बगैर फिटनेस के न चलता पाया जाये। इस हेतु शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। विद्यालय यान समिति को सक्रिय किया जाए। विद्यालय के प्राधानाचार्यों, प्रबन्धकों एवं अभिभावकों आदि के साथ प्रत्येेक दशा में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन करके यातायात नियमों एवं दुर्घटना से बचने हेतु जागरूक किया जाए। हाईवे सड़कों पर संकेतक एवं रोड़ सेफ्टी लगाये जाये इसके लिये आवश्यक होगा की रोड़ सेफ्टी क्लब का ज्यादा से ज्यादा गठन कराया जाए। ओवरलोड़ वाहन एवं खनन से संबंधित वाहनों में अनिवार्य रूप से सिक्योरिटी नम्बर प्लेट अवश्य लगवायी जायें। मार्ग दुर्घटनाओं एवं नगरीक्षेत्रों में जाम से बचने के लिये अतिक्रमण हटवाया जाये। सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए। प्रमुख सचिव परिवहन विभाग उ0प्र शासन ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सड़कों पर दुर्घटनाए कम हो इस लिए सम्बन्धित अधिकारी समन्वय बनाकर ऐसी रणनीत तैयार करें कि नगरीय क्षेत्र में जाम की स्थित न बन पाए तथा बच्चों को लाने ले जाने वाहनों की फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि हर एक को सकारात्मक भाव से काम करने की आवश्यकता है। ताकि कम से कम दुर्घटनाएं हो। उन्होंने कहा ब्लैक स्पाटों, डग्गामार/अधिकृत संचालित एवं ओवर लोड यात्री एवं भार वाहनों पर नजर बनायी रखी जाए। जनपद में राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय राजमार्गों पर मार्ग दुर्घटनाओं से घायल व्यक्तियों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना एवं निर्धारित लोकेशन पर एम्बुलेन्सों की व्यवस्था करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये गये। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि बढती सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य से स्कूल /काॅलेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन। चालक एवं परिचालक के लाईसेंस एवं चरित्र सत्यापन की समीक्षा अवश्य की जाए। नेशनल हाईवे पर अनाधिकृत संचालित ढाबों के विरूध कार्यवाही करने एवं राज मार्ग पर जाम की स्थित से निपटने एवं वाहनों के सुगम संचालन, अतिक्रमण हटाने आदि पर विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रमुख सचिव को आश्वस्त करते हुए कहा कि सम्बन्धित अधिकारियों से आप द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी, सम्भागीय परिवहन अधिकारी लखनऊ मण्डल संदीप कुमार पंकज, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी आदित्य त्रिपाठी, अरविन्द कुमार सिंह, प्रतिभा गौतम, यात्री एवं मालकर अधिकारी मदन चन्द्र सहित जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित थे।


इनसेट

जिम्मेदारों की शिथिलता के चलते मासूम छात्रा की वाहन से कुचलकर दर्दनाक मौत

अवैध धनालोभ के चलते सभी जिम्मेदार आलाधिकारी अपने कर्तव्य निष्ठा इमानदारी को कब्र में दफन कर केवल अभिलेखीय कोरम पूरा करके कर्मठ निष्ठावान ईमानदार जनहित वाले भगवाधारी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की आंखों में लाल मिर्च पाउडर झोककर रामराज्य कायम होने की गाथा सुनाते रहते हैं लेकिन जमीनी हकीकत पर नजर डालें तो अवैध खनन,,ओवर लोडिंग,,नेशनल हाईवे, राजमार्ग,मुख्यमार्गो पर होटलों ढाबों दुकानों आदि के सामने सड़क मार्ग पर अवैध अतिक्रमण करके खड़े रहते हैं साथ ही रात में चलने वाले वाहनों के चालक 40 प्रतिशत तक नशे में धुत होकर वाहन चलाते नजर आते हैं 

🕔राजेश कुमार

23-07-2022-

उन्नाव। एल0  वेंकटेश्वर लू0, प्रमुख सचिव परिवहन विभाग उ0प्र शासन ने मुख्य अतिथि के रूप में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भाग लिया तथा जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की...

Read Full Article
समाधान दिवस में कोबरा सांप पहुंचने पर मचा हड़कंप,रहा अफरा तफरी का माहौल

समाधान दिवस में कोबरा सांप पहुंचने पर मचा हड़कंप,रहा अफरा तफरी का माहौल575

👤23-07-2022-

मवई अयोध्या  शनिवार को मवई थाने में आयोजित समाधान दिवस में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक जहरीला सांप बिल्कुल समाधान दिवस अधिकारी के टेबल के पास आ गया।सांप देखकर वहां मौजूद लेखपालों तथा फरियादियों में भगदड़ मच गई।हालांकि सांप को किसी के मारने की हिम्मत नही पड़ी।हल्के हरे रंग का सांप उसी जगह पर एक सागौन के पेड़ पर चढ़ गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।कुछ पल के लिये अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया।वरिष्ठ उप निरीक्षक आर सी यादव तथा राजस्व निरीक्षक सन्तराम की उपस्थित में  समाधान दिवस का आयोजन किया गया।एस एस आई आर सी यादव ने बताया कि समाधान दिवस में 13 मामले आये।सभी मामले राजस्व विभाग से सम्बन्धित थे।मामलों को निस्तारित करने के लिये पुलिस तथा राजस्व विभाग की दो टीमें गठित कर निस्तारण के लिये मौके पर भेजा गया।इस अवसर पर उप निरीक्षक गुलाम रसूल,लेखपाल सत्यनरायण पाठक,विजय कुमार,नकछेद,रोशन लाल,अमित तिवारी,हरिश्चंद सिंह,राम धीरज कुशवाहा,ओम प्रकाश यादव,शिव कुमार,रवि वर्मा,संदीप श्रीवास्तव आदि लेखपाल उपस्थित थे।

🕔tanveer ahmad

23-07-2022-


मवई अयोध्या  शनिवार को मवई थाने में आयोजित समाधान दिवस में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक जहरीला सांप बिल्कुल समाधान दिवस अधिकारी के टेबल के पास आ गया।सांप देखकर वहां...

Read Full Article
कमरौली पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा 03 अभियुक्त गिरफ्तार

कमरौली पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा 03 अभियुक्त गिरफ्तार 51

👤22-07-2022-

कमरौली,अमेठी- अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 निर्मल सिंह थानाध्यक्ष कमरौली मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र, वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक मोटरसाइकिल सवार 03 वांछित अभियुक्त 1.सत्रोघन पुत्र जगप्रसाद नि0 सराय आलम थाना कमरौली जनपद अमेठी 2.रामधीरज पुत्र अलगू 3.हंसराज पुत्र खुशीराम निवासीगण कौछित थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी को जाफरगंज मोड़ के पास से समय करीब 06 बज कर 15 मिनट पर प्रात: गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त सत्रोघन के कब्जे से 10,620/- रुपये नगद व मुर्गी फार्म पटटे की 01 अदद रसीद, अभियुक्त रामधीरज के कब्जे से 1660/- रुपये नगद व अभियुक्त हंसराज के कब्जे से 1200/- रुपये नगद व मृतक रामसिंह का आधार कार्ड बरामद हुआ ।
पूछताछ का विवरण-

अभियुक्त सत्रोघन ने बताया कि रामसिंह (मृतक) मेरा दूर का रिश्तेदार था जो मेरे घर बराबर आता जाता था कुछ दिन पूर्व मुर्गी के बच्चे खरीदने के लिए मेरे खाते में 01 लाख 30 हजार रुपये डाला था तथा बताया था कि जल्द ही मुर्गी का बच्चे खरीदने आउंगा । दिनांक 11.07.2022 को राम सिंह मुर्गी के बच्चे खरीदने के लिए आया तो मैं उसे केनरा बैंक जगदीशपुर से 01 लाख रुपये निकाल कर दिए उसके बाद खाना खाने के बहाने रामसिंह (मृतक) को अपने घर लाया इसी बीच मैं अपने रिश्तेदार रामधीरज जो रिश्ते में मेरे मामा लगते हैं व उनके भतीजे हंसराज को घटना कारित करने की पूर्व में बनी योजना के बारे में फोन से बताया । योजनानुसार मैं राम सिंह को अपनी पैशन मोटरसाइकिल संख्या यूपी 41 एके 9068 पर बैठाकर कौछित घाट पहुंचकर एक साथ बैठकर मछली खाए व दारू पिये । नशें में होने के बाद नदी में नहाने के बहाने राम सिंह को लेकर नदी में उतरे तो योजना के मुताबिक रामसिंह को धीरज तथा हंसराज ने कुल्हाडी से मारकर हत्या करके शव, कपड़े व मोबाइल को नदी में फेंक दिया व हम लोग 01 लाख रुपये व आधार कार्ड आदि लेकर वहां से चले गये । गिरफ्तार अभियुक्तों कि निशान देही पर आलाकत्ल 01 अदद कुल्हाड़ी कौछित घाट नदी के किनारे से बरामद हुआ । थाना कमरौली द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔 असद हुसैन/ इसराक अहमद

22-07-2022-


कमरौली,अमेठी- अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 निर्मल सिंह थानाध्यक्ष कमरौली मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र, वाहन चेकिंग...

Read Full Article
बंदर ने घर मे घुसकर किया महिला पर हमला

बंदर ने घर मे घुसकर किया महिला पर हमला252

👤22-07-2022-

नही थम रहा नरभक्षी बन्दर का हमला

आगरा। इरादतनगर के गॉव लुहेठा गदोली में एक बंदर चार  दर्जन से अधिक बच्चों, महिलाओं, पुरुषों को गम्भीर रूप से घायल कर चुका है। अब यह बन्दर लुहेठा व गदोली से भागकर इरादतनगर कस्बा में आ गया है।वही एक दिन पूर्व ही राधा देवी पत्नी रामप्रसाद को घर पर हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। मंगलवार को भी शाम गुड्डी पत्नी रिंकू निवासी इरादतनगर को हाथ मे खाकर गंभीर रूप से घायल कर गया है। इसको लेकर लोगों में भय का माहौल है। हर रोज लोगों को घायल कर रहा है।लुहेठा के ग्रामीणों ने एकजुट होकर बन्दर को जंगल की ओर दौड़ाया था। यह बन्दर खारी नदी को पार करके कस्बा इरादतनगर में आ गया है। जिसके कारण अब लोगों में भय का माहौल है।

🕔विष्णु सिकरवार

22-07-2022-


नही थम रहा नरभक्षी बन्दर का हमला

आगरा। इरादतनगर के गॉव लुहेठा गदोली में एक बंदर चार  दर्जन से अधिक बच्चों, महिलाओं, पुरुषों को गम्भीर रूप से घायल कर चुका...

Read Full Article
योगी जी के प्राथमिक विद्यालय बने तालाब

योगी जी के प्राथमिक विद्यालय बने तालाब432

👤22-07-2022-

आगरा। उत्तर प्रदेश सरकार जहां कायाकल्प योजना के अंतर्गत शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के प्रयास में जुटी हुई है वही धरातल पर कुछ अलग ही खेल दिखाई दे रहा है।
ताजनगरी आगरा में आज बारिश हुई कुछ देर की ही बारिश में आगरा के सैयां ब्लॉक के गौहर्रा बाबरपुर के प्राथमिक विद्यालय के हालात ऐसे हो गए कि पूरा विद्यालय तालाब में तब्दील हो गया। गौहर्रा बाबरपुर प्राथमिक विद्यालय के बच्चे पानी को बाहर निकालने का प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं। आखिर कायाकल्प के जरिए करोड़ों रुपए कहां खपाए जा रहे हैं। थोड़ी सी ही बारिश में इस प्राथमिक विद्यालय के हालात तालाब जैसे हो गए तो अनुमान लगाया जा सकता है। उत्तर प्रदेश के तमाम प्राथमिक विद्यालयों के हालात कैसे होंगे। वंही हमारे रिपोर्टर द्वारा जब विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत त्यागी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि वीडियो हमारे ही विद्यालय की है लेकिन आप खबर क्यू निकाल रहे हो। खबर न निकालने की हिदायत तक दी।
इधर बच्चों के अभिभावकों ने  आक्रोश जाहिर करते हुए कहा है कि बरसात के पानी से होने वाले संक्रमण यदि बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़ा तो इसकी जिम्मेदारी सम्बन्धित अधिकारियों की होगी।

🕔 विष्णु सिकरवार

22-07-2022-


आगरा। उत्तर प्रदेश सरकार जहां कायाकल्प योजना के अंतर्गत शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के प्रयास में जुटी हुई है वही धरातल पर कुछ अलग ही खेल दिखाई दे रहा है।
ताजनगरी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article