👤06-06-2022-
भाजपा शासन में किसानों की आय दोगुनी नही हुई ,बल्कि खनन की अनुमति से लाखो किसानों के परिवारों के मुंह की रोटी और पढ़ाई लिखाई छीनी
गंगा रेती में अवैध खनन से कई हजार किसान हुए तवाह पहुंच रहे भुखमरी की कगार पर
पौराणिक है परियर घाट हिंदुओं की आस्था मां गंगा,भगवान श्रीराम के वंशजओ की आस्था मां गंगा ,श्रीराम के पुत्रों की जन्मस्थली मां गंगा का क्षेत्र जिसका अस्तित्व भाजपा ने डाला खतरे में
उन्नाव।भाजपा सरकार के वरिष्ठ नेताओं बड़े दावे के साथ किसानों को आय दोगुनी करने का दम भरा था लेकिन जनपद की विधानसभा 165 क्षेत्र के कई हजार किसानों और उनके परिवारो के मुंह से रोटी ही छीनने का काम किया है जिसके सबसे बड़े जिम्मेदार खनन अधिकारी जिला व सदर तहसील प्रशासन खनन माफिया के साथ सूत्र बताते हैं कि सत्तादल के दो कद्दावर जनप्रतिनिधि के साथ एक आईएएस बराबर के हिस्सेदार है यदि जिसका नजारा देखना हो तो मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर कटरी परियर घाट तक पहुंचना होगा जहां भगवान राम के पुत्रों की जन्म स्थली और हिंदुओं की तरण हरनी पतित पावनी मां गंगा की छाती पोखलैंड मशीनों से चीर कर वैध का अभिलेखन दिखाकर रात दिन अवैध बालू का खनन किया जा रहा हैं फिर भी जिम्मेदार मौन साधकर बैठे हैं आखिर किसका भय है।
आप लोगो को बताते चलें कि जनपद की विधानसभा 165 सदर तहसील विकास खण्ड सिकंदरपुर सरोसी क्षेत्र के ग्राम कटरी परियर घाट की गंगा रेती पर आस पास के एक सैकड़ा गांवो के कई हजार किसान खेती करते चले आ रहे थे तरबूज, खरबूज,ककड़ी, टमाटर,लौकी,करेला,कद्दू, तरोई, गेहूं आदि की फसल उगाकर अपना और अपने परिवार जनों का पालन पोषण करते थे जिसपर कुछ नेताओं और अधिकारी जो धनालोभ वालों की नजर पड़ गई कुछ राजनेताओं के दलालों से मिलकर 100 बीघा भूमि ओवन पौने दामों में अपने दूर दराज नाते रिश्तेदारों के नाम पट्टा लिखवा लिया जिसके बाद छदमधारी खनन माफिया के नाम से खनन अधिकारी,जिला प्रशासन व सदर तहसील प्रशासन को मिलाकर बालू खनन के अभिलेख तैयार करके 10 वर्षो तक बालू खनन करने की परमिशन सत्ता की हनक में प्राप्त कर लिया लेकिन जिस मानक से बालू खनन करने की परमिशन मिली है उसकी धज्जियां उड़ाते हुए मानक से सौ गुना अधिक अवैध खनन कराया जाने लगा है और मानक के विपरीत बालू की 56 सौ डाम्फर डंपिंग की अनुमति पर खनन माफिया अडिग है जबकि जिला प्रशासन 45 सौ डाम्फर बालू डैंपिंग की अनुमति दे रहा है जिसको लेकर जिला प्रशासन और खनन माफिया के बीच रस्सा कसी चल रही है जो मीडिया में खूब सुर्खियां बनी
जिला प्रशासन को मजबूरियों में कार्यवाही कर जुर्बना लगा लेकिन कार्यवाही जो हुई थी वह भी एक साजिश थी इस लिए बालू खनन का मामला माननीय उच्च न्यायालय पहुंच गया जिससे पूरा मामला टाय टाय फिस हो गया और पुनः अवैध बालू का खनन वाला खेल जारी हो गया और इस अवैध खनन से कई हजार किसानों व उनके परिवार के मुंह का निवाला छीन गया जबकि भाजपा के केंद्रीय और प्रदेशीय कद्दावर नेता अपने शासन काल में ढोल बजाकर किसानों की आय दोगुनी करने का राग अलाप रहे हैं।
इनसेट
==राम के नाम पर राजनीति करने वाली पार्टी उन्हीं के वंशजों तथा हिंदुओं की आस्था तथा पुत्रों की जन्म स्थली मां गंगा की छाती चीर कर बालू निकालने की दे चुकी है अनुमति
==भगवान श्री राम के नाम पर राजनीति करने वाली पार्टी की करणी कथनी विश्व में विख्यात है फिर भी पुत्रों की जन्मस्थली को समाप्त करने की मुहिम जारी
भाजपा के केंद्रीय व प्रदेशीय कद्दावर नेता भगवान श्रीराम के पूर्वजों तथा पुत्रों से तरण हरनी पतित पावनी मां गंगा बहुत गहरा नाता रहा है साथ ही परियर कटरी में जो मां पतित पावनी गंगा जी का तट पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यह घाट साधु-संतों तथा हिंदुओं की आस्था का केंद्र है क्योंकि इस ओर जहां बालखंडेश्वर महादेव मंदिर है तो दूसरी ओर ब्रह्मा जी की खुटिया है जिसे विद्वानों के अनुसार मान्यता है कि पृथ्वी की मध्य धुरी है जिसके सहारे भाजपा पार्टी हिंदुओं की आस्था की राजनीति का हथियार बनाकर राजयोग सुख उठा रही है और राजनीति कर रहे हैं फिर भी यह क्यों नही दिखाई दे रहा हैं कि वही भगवान श्रीराम है जिनके पर राजनीति करते हुए शासन की कुर्सी तक पहुंचे हैं और उन्ही के पुत्रों की जन्मस्थली वाला क्षेत्र है जो बताया जाता हैं कि यही बिठूर पृथ्वी की मध्य धुरी का केंद्र भी है और ऋषि यों मुनियों की तापो स्थली भी मानी गई हैं दूसरी बात इसी हिंदुओं की आस्था बनी मां गंगा की छाती चीरकर बालू का अवैध खनन करके अस्तित्व समाप्त करने का षड्यंत्र रचा जा रहा हैं शायद इसलिए लोग भाजपा सरकार और भाजपा के नेताओं को जुमलेबाज की उपाधि देते है।
वैध खनन को अवैध रूप से खनन संचालन के विषय में खनन अधिकारी और सदर उपजिलाधिकारी तथा जिलाधिकारी को फोन पर वार्ता करने का लगातार प्रयास किया गया लेकिन किसी भी अधिकारी ने फोन नही उठाया जबकि सहायक सम्भागीय परिवहन विभाग के पर्वतन अधिकारी ने कहा बालू खनन करके ओवर लोडिंग वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
इनसेट
प्रतिवर्ष 8 से 10 बार गंगा स्नान का भारी मेला लगता है, जहां पर कई लाख स्नार्थि पहुंचते हैं,मृत परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए प्रतिदिन सैकड़ों शवों को लेकर पहुंचते हैं परिजन गंगा तट पर
हिंदुओ की आस्था का प्रतीक ग्राम परियर कटरी स्थित घाट पर प्रति वर्ष 8 से 10 बार बहुत बड़ा गंगा स्नान का मेला लगता है जहा पर गैर जनपदों और प्रांतों से स्नार्थी लाखो की संख्या में आते है जिनका जीवन खतरे में बना रहता है मानक से बहुत अधिक बालू खनन के कारण जो रात दिन संचालित होता रहता है और हिंदू अपने परिवारजनों की मौत के बाद उद्धार के लिए अंतिम संस्कार के लिए प्रतिदिन सैकड़ों लोग पहुंचते है जिन्हे अवैध खनन और ओवर लोडिंग वाहनों के कारण मार्ग बहुत दुर्गम हो गया है जिससे आने जाने वालों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है फिर भी जिला प्रशासन तथा प्रदेश सरकार मौन साधकर बैठी हुई है ।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article