Back to homepage

Latest News

चायनीज एप बैन होने के बाद बौखलाये चीन ने WTO जाने की धमकी दी, भारत ने दिया करारा जवाब

चायनीज एप बैन होने के बाद बौखलाये चीन ने WTO जाने की धमकी दी, भारत ने दिया करारा जवाब402

👤02-07-2020-नई दिल्ली। चीन की कंपनियों के खिलाफ भारत में जिस तरह का माहौल बनने लगा है और जिस तरह से भारत सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा लेकर लगातार आक्रामक रणनीति अपना रही है उससे चीन बौखलाया हुआ है। पिछले एक हफ्ते के दौरान भारत की तरफ से 59 चीनी मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगाने और चीन निर्मित उत्पादों पर रोक लगाने के लिए नए नियम लागू किये जाने पर चीन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और यह धमकी भी दी है कि वह भारत के खिलाफ भेद-भाव पूर्ण वाणिज्यिक नीति अपनाने पर विश्व व्यापार संगठन (डब्लूटीओ) में शिकायत दर्ज कराएगा। चीन के इस शिकायत पर भारत ने खास तवज्जो नहीं दी है और यह संकेत दे दिया है कि वह अपने रुख पर अटल रहेगा। विदेश मंत्रालय ने उल्टा यह कहा है कि भारत में विदेशी कंपनियों के लिए जितना खुली नीति है उतनी शायद ही कहीं हो।कंट्री ऑफ ऑरिजन संबंधी नियम से भड़का चीनचीन के वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता जीओ फेंग ने कहा है कि, \'\'चीन ने तो किसी भी भारतीय कंपनी के उत्पादों या उनकी सेवाओं पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है। लेकिन भारत चीन के उत्पादों व सेवाओं के खिलाफ कदम उठा रहा है जो डब्लूटीओ प्रावधानों का सीधा सीधा उल्लंघन है।\'\' जानकारों का मानना है कि चीन की बौखलाहट के पीछे सबसे बड़ी वजह पिछले हफ्ते लागू की गई कंट्री ऑफ ऑरिजन संबंधी नियम हैं। यह लंबी अवधि में चीन से मंगवाये गये सभी उत्पादों का पहचान करने का एक जरिया होगा। अभी तक चीन की कंपनियों के बने उत्पादों को आम आदमी के लिए पहचानना मुश्किल होता था। अब यह आसान हो जाएगा। भारत ने जिस आधार पर चीनी मोबाइल एप को बैन किया है उससे भी वहां चिंता है। भारत सरकार ने कहा है कि वह अपने राष्ट्रीय हित व भारतीय मोबाइल ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखते हुए एप प्रतिबंधित कर रही है। अब दूसरे देशों को भी इस आधार पर चीनी एप पर लगाम लगाने का रास्ता खुल सकता है।
🕔 एजेंसी

02-07-2020-नई दिल्ली। चीन की कंपनियों के खिलाफ भारत में जिस तरह का माहौल बनने लगा है और जिस तरह से भारत सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा लेकर लगातार आक्रामक रणनीति अपना रही है उससे चीन बौखलाया...

Read Full Article
जुर्माना भरने के बाद भी नहीं मिलेगी उपद्रवियों को राहत

जुर्माना भरने के बाद भी नहीं मिलेगी उपद्रवियों को राहत197

👤01-07-2020-लखनऊ । सीएए के खिलाफ शहर में तोडफ़ोड़ कर सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले 56 उपद्रवियों पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जुर्माना नहीं भरने वाले दो उपद्रवियों की संपत्तियां सीज कर दी गई हैं। वहीं, प्रशासन ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि केवल जुर्माना भरने से ही राहत नहीं मिलने वाली है। हिंसा में शामिल होने का आपराधिक मामला पहले की तरह ही चलता रहेगा। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में 19 दिसंबर को विभिन्न पार्टियों के समर्थकों ने ङ्क्षहसा की थी। इस पर कैसरबाग, ठाकुरगंज, हजरतगंज और हसनगंज में डेढ़ सौ से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर नोटिस जारी किया गया था। जिला प्रशासन ने पुलिस और दूसरे माध्यमों से उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर दोषी ठहराते हुए उपद्रवियों से वसूली का आदेश जारी किया था।\r\nअपर जिला मजिस्ट्रेट विश्व भूषण का कहना है कि आदेश केवल उपद्रव में सार्वजनिक और सरकारी संपत्तियों के नुकसान की भरपाई का है। हिंंसा के जो मामले थानों में चल रहे हैं, वह पहले की तरह चलते रहेंगे।\r\nदो उपद्रवियों की संपत्तियां जब्त, अन्य की तलाश में छापेमारी\r\nइससे पहले मंगलवार को प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए उपद्रवियों की संपत्तियों को सीज करना शुरू कर दिया। इसी क्रम में शहर के अलग-अलग इलाकों में टीमों ने उपद्रवियों से वसूली के लिए छापेमारी की। इस दौरान खदरा में उपद्रव के आरोपित धर्मवीर का कॉम्प्लेक्स सील कर दिया गया। वहीं, इसी इलाके में एक अन्य आरोपित माहेनूर चौधरी की संपति को भी सीज कर दिया गया। तीसरे आरोपित की तलाश में हुसैनाबाद की जूते वाली गली में छापा मारने गई टीम के साथ मुहल्ले वालों ने अभद्रता की और आरोपित को भगा दिया। तहसीलदार सदर शंभूशरण के मुताबिक सदर तहसील में करीब 22 लाख रुपये की वसूली होनी है। 
🕔 एजेंसी

01-07-2020-लखनऊ । सीएए के खिलाफ शहर में तोडफ़ोड़ कर सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले 56 उपद्रवियों पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जुर्माना नहीं भरने वाले...

Read Full Article
लाकडाउन में स्कूलों की फीस माफ करने की मांग, आठ राज्यों के अभिवावकों ने दाखिल की याचिका

लाकडाउन में स्कूलों की फीस माफ करने की मांग, आठ राज्यों के अभिवावकों ने दाखिल की याचिका279

👤30-06-2020-नई दिल्ली। आठ राज्यों के अभिभावकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर लाकडाउन के दौरान निजी स्कूलों की तीन महीने की (एक अप्रैल से जून तक की) फीस माफ करने और नियमित स्कूल शुरू होने तक फीस रेगुलेट किये जाने की मांग की है। यह भी मांग है कि फीस न देने के कारण बच्चों को स्कूल से न निकाला जाए क्योंकि कोरोना महामारी के चलते हुए राष्ट्रव्यापी लाकडाउन में बहुत से अभिवावक फीस देने में असमर्थ हो गए हैं। सुप्रीम कोर्ट से मांग की गई है कि वह याचिका में प्रतिवादी बनाए गए आठो राज्यों राजस्थान, ओडिशा, गुजरात, पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश को या फिर सभी राज्यों को इस बारे में आदेश दे। विभिन्न राज्यों के रहने वाले कुल दस अभिवावकों की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि वे लोग जीवन और शिक्षा के मौलिक अधिकार की रक्षा के लिए मिल कर सुप्रीम कोर्ट आए कोरोना महामारी के चलते स्कूलों में पढ़ रहे बारहवीं तक के छात्रों के बहुत से अभिवावकों की फीस देने की आथिर्क क्षमता नही रही है उन्हें बच्चों को स्कूल से निकालने पर मजबूर होना पड़ रहा है। याचिका में कहा गया कि अभी बोर्ड के नतीजे नहीं आए हैं,बच्चे ये नहीं जानते कि उन्हें किस स्ट्रीम में जाना है। बच्चों के पास किताबें और स्टेशनरी नहीं हैं इसलिए वे पढ़ाई के दौरान संदर्भ नहीं समझ पाते। बहुतों के पास लैपटाप , स्मार्ट फोन नहीं है। जिन घरों में दो या ज्यादा बच्चे हैं उन्हें ऐसे ज्यादा उपकरण चाहिए होते हैं। नेटवर्क चला जाता है। पढ़ाई का कोई प्रभावी तंत्र नहीं है।
🕔 एजेंसी

30-06-2020-नई दिल्ली। आठ राज्यों के अभिभावकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर लाकडाउन के दौरान निजी स्कूलों की तीन महीने की (एक अप्रैल से जून तक की) फीस माफ करने और नियमित स्कूल...

Read Full Article
चीन ने पाक को भी नहीं बख्‍शा, उसकी कंपनियों ने पाकिस्तानी कर्मियों को नमाज से रोका

चीन ने पाक को भी नहीं बख्‍शा, उसकी कंपनियों ने पाकिस्तानी कर्मियों को नमाज से रोका652

👤29-06-2020-इस्लामाबाद,। पुरानी कहावत है कि सांप दंश मारने का स्‍वभाव नहीं छोड़ता है। मौजूदा वक्‍त में चीन की दोस्‍ती कुछ इसी रूप में नजर आ रही है। नेपाल के एक गांव पर कथित तौर पर कब्‍जा जमाने वाला चीन अब पाकिस्‍तान को भी नहीं बख्‍स रहा है। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में संचालित चीन की कुछ कंपनियां अब पाकिस्तानी कर्मचारियों को नमाज अदा करने के लिए समय तक नहीं दे रही हैं। इस पर आवाजें भी उठने लगी हैं...मालूम हो कि नमाज इस्लाम के पांच बुनियादी सिद्धांतों में से एक है। 26 जून को सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में एक मौलाना को पाकिस्तानियों से एकजुट होने और पाकिस्तान में मौजूद चीन के लोगों से यह कहने का आग्रह करते देखा जा सकता है कि यह देश उनका नहीं है। मौलवी ने कहा है, \'हम नमाज की उपेक्षा नहीं कर सकते। लोगों को डर है कि उनसे रोजगार छिन जाएगा लेकिन हमारे लिए अब यह स्वाभिमान का मुद्दा है।\' चीन को पाकिस्तान का सदाबहार और सबसे प्रिय मित्र देश के रूप में जाना जाता है। एशिया की राजनीति में मुख्य भूमिका निभा रहे चीन का पाकिस्तान सबसे भरोसेमंद सैन्य साझेदार है, लेकिन बीजिंग अपने यहां के चीनी मुस्लिमों, खास तौर से उत्तर पश्चिमी शिनजियांग प्रांत में उइगर के प्रति आक्रामक बना हुआ है। जल्दी ही पाकिस्तानी जनता की राय पर चीन अपनी पकड़ खो सकता है। ऐसी स्थिति में पाकिस्तान के साथ काम करने में बीजिंग को कठिनाई हो सकती है। यही नहीं चीन ने अपने यहां भी मुस्लिम आबादी पर अंकुश लगाने के लिए व्यापक अभियान छेड़ा हुआ है। चीनी सरकार अपने यहां बहुमत वाले हान जाति के लोगों को अधिक बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है जबकि उइगर और अन्य अल्पसंख्यकों के बीच जन्म दर को कम करने के लिए कठोर उपाय कर रही है। बीते दिनों संयुक्‍त राष्‍ट्र के मानवाधिकार विशेषज्ञों ने कहा था कि चीन के शिंजियांग प्रांत के मुस्लिम बहुल इलाके में उइगर मुसलमानों के साथ बेहद बर्बर व्यवहार हो रहा है। वहीं अमेरिकी पत्रकार फरीद जकारिया ने चीन की पोल खोलते हुए कहा है कि ड्रैगन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के जरिये विश्व पर अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन हाल में भारत समेत अंतरराष्ट्रीय सीमाओं का अतिक्रमण करके चीन ने भीषण रणनीतिक गलती कर दी है। वाशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित अपने लेख में पत्रकार जकारिया ने लिखा कि कोरोना संक्रमण से निपटने की कोशिशों में अमेरिका कमजोर पड़ गया है जबकि चीन इसी हालात का फायदा खुद को मजबूत करने के लिए उठाने वाला है।
🕔 एजेंसी

29-06-2020-इस्लामाबाद,। पुरानी कहावत है कि सांप दंश मारने का स्‍वभाव नहीं छोड़ता है। मौजूदा वक्‍त में चीन की दोस्‍ती कुछ इसी रूप में नजर आ रही है। नेपाल के एक गांव पर कथित तौर पर कब्‍जा...

Read Full Article
भारत-चीन तनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी कल शाम 4 बजे देश को संबोधित करेंगे

भारत-चीन तनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी कल शाम 4 बजे देश को संबोधित करेंगे781

👤29-06-2020-नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ जारी जंग और चीन से सीमा पर तनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी कल शाम 4 बजे देश को संबोधित करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक पीएम मोदी देश को 12 बार संबोधित कर चुके हैं। कल उनका 13वां संबोधन होगा। बता दें कि देश भर में एक तरफ जहां कोरोना वायरस के आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ गलवन घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद चीन के साथ तनाव बरकरार है। ऐसे में पीएम मोदी का मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन काफी अहम माना जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार \'मन की बात\' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हुए कोरोना से लेकर तूफान, टिड्डी हमले लद्दाख में शहीद हुए जवानों का जिक्र किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि सैकड़ों आक्रांताओं ने देश पर हमला किया, लेकिन भारत इससे भव्य होकर सामने आया। वहीं, चीन का नाम लिए बगैर पीएम मोदी ने कहा था कि लद्दाख में भारत की तरफ आंख उठाकर देखने वालों को करारा जवाब मिला है। वहीं \'मन की बात\' में पीएम मोदी ने कहा था कि कोरोना के संकट काल में देश लॉकडाउन से बाहर निकल आया है। अब हम अनलॉक के दौर में हैं। अनलॉक के इस वक्त में दो बातों पर ध्यान देने की जरूरत है। कोरोना को हराना और अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना और ताकत देना है। इससे पहले पीएम मोदी अगल-अलग मुद्दों पर  12 बार देश को संबोधित कर चुके हैं।\r\nपहला संबोधन: कालेधन पर वार\r\nप्रधानमंत्री मोदी ने 8 नवंबर 2016 को कालेधन पर लगामा लगाने के लिए 500 रुपए और 1000 रुपए के नोटों को बंद करने का ऐलान किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि आज रात 12 बजे के बाद से 500 और 1000 रुपए के नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे।\r\nदूसरा संबोधन: लोकहित की बात\r\n31 दिसंबर 2016 को नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार राष्ट्र को संबोधित करते किया। इस दौरान उन्होंने विमुद्रीकरण और काले धन पर बात की। उन्होंने कहा कि बैंक गरीबों को ध्‍यान में रखकर काम करें और लोकहित में उचित निर्णय लें।\r\nतीसरा संबोधन: पुलवामा पर प्रतिक्रिया\r\n15 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में देश को हिलाकर रखने वाले पुलवामा हमले पर बात की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि मैं लोगों की भावनाओं और उनके गुस्से को समझता हूँ, हमने सुरक्षा बलों को पूरी स्वतंत्रता दी हुई है और हमें अपने सैनिकों के शौर्य पर पूरा भरोसा है।
🕔 एजेंसी

29-06-2020-नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ जारी जंग और चीन से सीमा पर तनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी कल शाम 4 बजे देश को संबोधित करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक पीएम मोदी...

Read Full Article
कोरोना संक्रमण रोकने को हाई कोर्ट के सख्त निर्देश, मास्क व शारीरिक दूरी का पालन कराए पुलिस

कोरोना संक्रमण रोकने को हाई कोर्ट के सख्त निर्देश, मास्क व शारीरिक दूरी का पालन कराए पुलिस495

👤26-06-2020-प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों का सराहा है। इसके साथ हाई कोर्ट ने हर व्यक्ति की जांच करने के लिए टेस्टिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि चाय-पान की दुकानों पर शारीरिक दूरी मानक का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को आदेश दिया है कि वह पुलिस के जरिए लोगों से मास्क लगाने और शारीरिक दूरी नियम का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराएं। यह आदेश न्यायामूर्ति सिद्धार्थ वर्मा और न्यायामूर्ति अजित कुमार की खंडपीठ ने क्वारंटाइन सेंटर में व्याप्त गंदगी व अव्यवस्था पर कायम जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है। हाई कोर्ट ने कहा कि मोहल्ला और ग्राम समिति स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधि स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हर व्यक्ति से संपर्क करके रजिस्टर में परिवार का ब्योरा दर्ज कराएं। उसमें मरीज का जिक्र करते हुए उसकी जांच व इलाज की संस्तुति करें। रजिस्टर लिखने के लिए नगर निगम, ग्रामसभा बेरोजगार युवाओं को नियुक्त कर उनको रोजगार मुहैया कराएं। कहा कि प्रत्येक जिले में रैपिड टेस्टिंग किट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। जांच मशीनों की संख्या भी बढ़ाई जाए। किट से जांच के बाद मशीन से भी जांच की जाए। संदिग्ध को तुरंत इलाज के लिए ले जाया जाए।\r\nहाई कोर्ट ने 18 जून को दिए अपने सुझावों पर अमल करने सहित अनुपालन का हलफनामा मांगा है। जनहित याचिका पर अगली सुनवाई नौ जुलाई को होगी। याचिका पर अधिवक्ता एसपीएस चौहान व गौरव कुमार गौर तथा अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल व अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता एके गोयल, भारत सरकार के एडिशनल सॉलीसिटर जनरल शाशि प्रकाश सिंह ने पक्ष रखा।\r\nफैलाव रोकने का प्रयास कर रही सरकार : अपर महाधिवक्ता गोयल ने कहा कि सरकार कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के प्रयास कर रही है। कोर्ट द्वारा दिये गए सुझावों पर अमल करने के लिए अतिरिक्त समय की आवश्यकता है। हर आदमी तक पहुंचने के लिए सरकार ने मोहल्ला व ग्राम समितियों का गठन किया है। प्रदेश में प्रतिदिन 20 हजार लोगों की जांच हो रही है। रैपिड टेस्टिंग किट से जांच के बाद आरटीपीसीआर मशीनों से जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि एक हफ्ते में अधिक जांच क्षमता वाली एक आरटीपीसीआर मशीन स्थानीय स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय को मिल जाएगी।\r\nप्रयागराज की जांच 15 दिन में पूरी कराएं : हाई कोर्ट ने प्रयागराज के 71 वार्डों के लोगों की 15 दिन में जांच पूरी करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने जांच सैंपल भेजने के तरीके को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से देखा और संतोष जाहिर किया।
🕔tanveer ahmad

26-06-2020-प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों का सराहा है। इसके साथ हाई कोर्ट ने हर व्यक्ति की...

Read Full Article
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन पर लगी रोक 15 जुलाई तक बढ़ी, सरकार ने जारी किए निर्देश

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन पर लगी रोक 15 जुलाई तक बढ़ी, सरकार ने जारी किए निर्देश950

👤26-06-2020-नई दिल्‍ली । सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के परिचालन पर लगाई गई रोक को आगामी 15 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। सरकार ने कहा है कि इस दौरान भारत से जाने और विदेशों से आने वाली सभी अंतरराष्‍ट्रीय यात्री उड़ानें (International commercial passenger services) निलंबित रहेंगी। सरकार की ओर से सभी विमानन कंपनियों को जारी सर्कुलर में कहा गया है कि उक्‍त आदेश अंतरराष्‍ट्रीय कार्गो ऑपरेशनों और डीजीसीए द्वारा अप्रूव्ड उड़ानों पर लागू नहीं होगा। यही नहीं विशेष मामलों में केस टू केस के आधार पर सलेक्‍टेड रास्‍तों पर कुछ उड़ान सेवाओं को भी इस आदेश से बाहर रखा गया है।  वहीं विमानन नियामक डीजीसीए ने एक सर्कुलर जारी कर कहा कि अलग-अलग मामलों के आधार पर चुनिंदा रूटों पर सक्षम प्राधिकरण द्वारा विमान सेवा के परिचालन की अनुमति दी जाएगी। सरकार की ओर से कहा गया है कि कोरोना संकट को देखते हुए उक्‍त फैसला लिया गया है। मालूम हो कि बीते 23 मार्च को अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि बीते छह मई को विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार ने बंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया एवं अन्‍य निजी एयरलाइनों को विशेष परिस्‍थ‍ित‍ियों में विदेशों के लिए उड़ानों की इजाजत दी थी। बीते 25 मई को लॉकडाउन के दो महीने के बाद घरेलू उड़ानों के संचालन को मंजूरी दी गई थी। कुछ दिनों से ऐसी अटकलें थी कि केंद्र सरकार घरेलू उड़ानों के शुरू किए जाने के बाद अब अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को जल्द बहाल करने पर फैसला लेगी लेकिन अब इस फैसले ने इन पर विराम लगा दिया है। उल्‍लेखनीय है कि कई देशों ने अपने यहां फंसे भारतीयों के लिए भारत से विमान सेवाएं शुरू करने की अपील की थी। इसके बाद भारत ने अपने नागरिकों को लाने के लिए बंदे भारत अभियान शुरू किया था। विदेश मंत्रालय की मानें तो सरकार ने \'वंदे भारत\' अभियान के तहत अब तक 3.6 लाख से अधिक भारतीयों को विदेशों से वापस लाया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कल बताया था कि कुल 5,13,047 भारतीयों ने विदेशों में भारतीय मिशनों के साथ वतन वापसी के लिए अपना अनुरोध किया है। 
🕔 एजेंसी

26-06-2020-नई दिल्‍ली । सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के परिचालन पर लगाई गई रोक को आगामी 15 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। सरकार ने कहा है कि इस दौरान भारत से जाने और विदेशों से...

Read Full Article
रिटायर्ड फौजी के 14 साल के बेटे ने नहीं हारी हिम्मत, अपहर्ताओं को चकमा देकर इस तरह निकल भागा

रिटायर्ड फौजी के 14 साल के बेटे ने नहीं हारी हिम्मत, अपहर्ताओं को चकमा देकर इस तरह निकल भागा657

👤25-06-2020-कानपुर। कहते हैं पिता के गुण बेटे में भी मिलते हैं, कुछ ऐसा ही मीरपुर में रहने वाले बलराम के साथ भी हुआ। फौज में रहकर देश की रक्षा करने वाले बलराम का 14 साल का बेटा भी हिम्मती निकला। वैन सवार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया लेकिन 11 घंटे के अंदर वह चकमा देकर बदमाशों के चंगुल से निकल भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने उसे बरामद करने के बाद मुकदमा दर्ज करके अपहर्ताओं की तलाश शुरू की है। मीरपुर निवासी बलराम हाल ही में सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं। परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां और 14 साल का बेटा वंशपाल है। वंशपाल कक्षा दसवीं का छात्र है और केंद्रीय विद्यालय में पढ़ता है। वह सोमवार को हूलागंज स्थित एक कोङ्क्षचग सेंटर में पढऩे के लिए पैदल निकला था। सुबह दस बजे जैसे ही वह इलाहाबाद क्रासिंग पर पहुंचा, पीछे से कुछ लोगों ने उसे दबोचा और कुछ सुंघाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसे एक वैन में डाल दिया। वंश की आंख खुली तो उसने खुद को एक अंधेरी कोठरी में पाया। उसके हाथ पैर बंधे थे। बदमाशों ने उससे पिता का मोबाइल नंबर पूछा, लेकिन उसने नहीं बताया। इस पर बदमाशों ने उसे मारापीटा। बेसुध हो जाने पर कोठरी में बंद करके बदमाश कहीं चले गए। उसने बताया कि किसी तरह उसने हिम्मत करके अपने हाथ खोल दिए। रात में ही वह कोठरी से किसी तरह बाहर निकला और पांच किमी जंगलों में भागते हुए फतेहपुर हाईवे पर चौडगरा के गांव कल्याणपुर के पास पहुंचा और एक दुकानदार से पूरी घटना बताई। दुकानदार ने मोबाइल से वंश के पिता को जानकारी दी। इसपर बलराम रेल बाजार पुलिस के साथ कल्याणपुर पहुंचे। इसके बाद पुलिस बच्चे को लेकर कोठरी पर गई, लेकिन वहां रस्सी के अलावा कुछ नहीं मिला। रेल बाजार के थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया कि किशोर के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। साथ ही बच्चे के बयानों की पड़ताल भी कर रही है।
🕔 एजेंसी

25-06-2020-कानपुर। कहते हैं पिता के गुण बेटे में भी मिलते हैं, कुछ ऐसा ही मीरपुर में रहने वाले बलराम के साथ भी हुआ। फौज में रहकर देश की रक्षा करने वाले बलराम का 14 साल का बेटा भी हिम्मती...

Read Full Article
पांपोर जामिया मस्जिद संकट ने दिलाई चरार-ए-शरीफ-हजरतबल दरगाह संकट की याद, जानिए क्या था मामला!

पांपोर जामिया मस्जिद संकट ने दिलाई चरार-ए-शरीफ-हजरतबल दरगाह संकट की याद, जानिए क्या था मामला!978

👤19-06-2020-श्रीनगर। केसर की क्यारी के नाम से मशहूर पांपोर में लगभग 32 घंटे बाद जामिया मस्जिद संकट हल हुआ। मस्जिद को नुकसान पहुंचाने और उसके जरिए वादी के लोगों को इस्लाम के नाम पर सुरक्षाबलों के खिलाफ भड़काने का आतंकी मंसूबा नाकाम हाे गया। जितनी देर यह संकट चला, उतनी देर वादी में पुलिस, सेना और नागरिक प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों की जान सांसत में थी। सभी दुआ कर रहे थे कि कहीं दूसरा चरार-ए-शरीफ या हजरतबल दरगाह संकट न बने। बीते तीन दशकों के दौरान यह काेई पहला मौका नहीं था, जब आतंकी किसी मस्जिद में घुसे हों, लेेकिन जब-जब ऐसा कुछ होता है तो लोग सिहर जाते हैं। श्रीनगर से कुछ ही दूरी पर स्थित नौगाम में आकर बसे बिलाल कुमार ने कहा कि खुदा का शुक्र है कि किसी का घर नहीं जला, किसी काे अपना बाप या भाई गंवाना नहीं पड़ा। मैं तो शेख नूरूदीन नूरानी की दरगाह के पास ही रहता था। मेरा मकान वहीं कुम्हार मोहल्ले में था। मैं उस समय 16 साल का था। मस्तगुल जब चरार-ए-शरीफ में आया तो वहां बहुत से लोगों ने खुशियां मनाई, लेकिन जब वह गया तो पूरा कस्बा श्मशान था। मेरे पिता अली माेहम्मद ने हम सभी को अप्रैल माह के अंतिम दिनों में नागम में भेज दिया था। मैं 13 मई को जब अपने घर को देखने पहुंचा तो मुझे मेरे पिता की जली हुई लाश मिली। चरार-ए-शरीफ से कुछ ही दूरी पर बसी आलमदार कॉलोनी में रहने वाले नजीर बाबा ने बताया कि यहां जाे भी बसा है, चरार से उजड़ कर आया है। लगभग दो माह तक आतंकवादियों को सुरक्षाबल, उलेमा दरगाह छोड़ने के लिए मनाते रहे। अगर कस्बे से अधिकांश लोगों ने पहले ही दूसरी जगहों पर शरण न ली होती तो आतंकवादियों की दरगाह में लगाई आग में शायद ही काेई जिंदा बचता। आतंकवादियों ने हमारी आस्था, हमारे इस्लाम को बहुत गहरे जख्म दिए हैं। मैं उस दिन चरार में ही था, तड़के दरगाह में आग लगी, दरगाह के आस-पास तंग गलियों में मकान थे। उनमें ज्यादातर लकड़ी ही लगी थी। इसलिए आग तेजी से फैली, जिसे जिधर मौका मिला, उधर जान बचाने भागा। दमकलकर्मी और फौज कहां-कहां आग बुझाती। एक तरफ आतंकी गोलियां बरसा रहे थे तो दूसरी तरफ आग कस्बे को जला रही थी। पांपाेर में भी एेसा ही होता, क्योंकि वहां जामिया मस्जिद भी मोहल्ले के भीतर ही स्थित है।
🕔 एजेंसी

19-06-2020-श्रीनगर। केसर की क्यारी के नाम से मशहूर पांपोर में लगभग 32 घंटे बाद जामिया मस्जिद संकट हल हुआ। मस्जिद को नुकसान पहुंचाने और उसके जरिए वादी के लोगों को इस्लाम के नाम पर सुरक्षाबलों...

Read Full Article
परिवार पर करियर बर्बाद करने का आरोप लगने के बाद अभिनेता सुहैल खान ने अभिनव कश्यप पर ठोका मुकदमा

परिवार पर करियर बर्बाद करने का आरोप लगने के बाद अभिनेता सुहैल खान ने अभिनव कश्यप पर ठोका मुकदमा683

👤18-06-2020-नई दिल्लीl फिल्म अभिनेता सोहेल खान ने अनुराग कश्यप के भाई अभिनव के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया हैंl अभिनव ने उनपर करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया थाl फिल्म निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप ने सलमान खान और उनके भाइयों पर करियर को बर्बाद करने का आरोप लगाया थाl अब सोहेल खान ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। सलमान खान की फिल्म \'दबंग\' के निर्देशक अभिनव कश्यप ने हाल ही में अपने फेसबुक अकाउंट पर एक लंबे नोट में सलमान खान और उनके भाइयों पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए फिल्म निर्देशक के तौर पर उनके करियर को खराब करने का आरोप लगाया था। सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड में चल रहे भाई-भतीजावाद की बात को तूल दे दिया है। एक लम्बे पोस्ट में उन्होंने सलमान खान, सोहेल खान और अरबाज़ खान के बारे में लिखा कि उन्हें एक सफल करियर नहीं बनाने दिया गया। अब रिपोर्ट्स की माने तो सोहेल खान ने अभिनव के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया है। मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट बताती है कि सोहेल खान ने कानूनी रास्ता अपना लिया है और अदालत में अभिनव कश्यप के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। इस मानहानि मामले का विवरण अभी तक हासिल नहीं हो पाया है। इससे पहले सलमान खान के पिता सलीम खान ने अभिनव द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था, \'जी हां, हमने ही सब खराब किया है नाl आप पहले जाकर उनकी फिल्में देखिये और फिर हम बात करते हैl उन्होंने मेरा नाम डाला है ना स्टेटमेंट मेंl उन्हें शायद मेरे पिता का नाम नहीं पताl उनका नाम है राशिद खानl उन्हें हमारे दादाओं और परदादाओं के नाम भी डालना चाहिएl उन्हें जो करना है वह करने दीजियेl मैं उनपर प्रतिक्रिया देकर अपना समय खराब नहीं करूंगाl।\'
🕔 एजेंसी

18-06-2020-नई दिल्लीl फिल्म अभिनेता सोहेल खान ने अनुराग कश्यप के भाई अभिनव के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया हैंl अभिनव ने उनपर करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया थाl फिल्म निर्माता...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article