Back to homepage

Latest News

उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार ब्रजेश पाठक ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार ब्रजेश पाठक ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण 484

👤02-06-2022-

कमियां मिलने पर जिम्मेदारों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

लोगों में चर्चा बनी है स्वास्थ्य मंत्री ने निरीक्षण की निभाई है औपचारिकता यदि औचक निरीक्षण करते तो गंभीर मिलती अनियमितताएं

निजी अस्पतालों नर्सिंग होम जांच केंद्रों आदि पर नहीं दिया कोई ध्यान जनता का शोषण जहां पर लगातार है जारी

उन्नाव। उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार ब्रजेश पाठक द्वारा जिला चिकित्सालय उन्नाव का औचक निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा सर्वप्रथम जिला चिकित्सालय स्थित इमरजेन्सी ब्लाक का गहन निरीक्षण किया गया इमरजेनसी वार्ड में भर्ती मरीजो का हाल-चाल जाना एवं इमरजेन्सी में उपलब्ध दवाओ की जानकारी प्राप्त की। उपमुख्यमंत्री आपातकाल की चिकित्सा व्यवस्था से संतुष्ट दिखें , उनके द्वारा इमरजेन्सी ब्लाक स्थित सी0टी0 स्कैन यूनिट का भी निरीक्षण किया गया। उनके साथ चल रहे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने अवगत कराया कि सी0टी0 स्कैन सुविधा मरीजो को सरकार द्वारा पीपीपी माडल पर दी जा रही है। वहां मरीज के उपस्थित होने पर  उपमुख्यमंत्री को सी0टी0 स्कैन फर्म के कर्मचारी ने बताया कि वर्तमान समय में सर्वर डाउन होने के कारण सी0टी0 कार्य में समय लग रहा है , तत्काल  सर्वर की समस्या को दूर करने के लियें अपने मुख्यालय से सम्पर्क करने हेतु निर्देशित किया गया। उपमुख्मंत्री द्वारा ओ0पी0डी0 कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। ओ0पी0डी0 में मरीजो से उपचार एवं चिकित्सालय से दवा मिल रही है कि नहीं , के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई। मरीजो के उत्तर से  उपमुख्यमंत्री ने संतोष जाहिर किया गया। तत्पश्चात उनके द्वारा चिकित्सको सहित अन्य स्टाफ का के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। जो चिकित्सक/कर्मचारी अवकाश पर थे उनके अवकाश पर होने सम्बन्धी अभिलेखो का गहन निरीक्षण किया गया। उपमुख्यमंत्री ने ओ0पी0डी0 स्थित दवा वितरण कक्ष का भी निरीक्षण किया गया , दवाओ की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की गई। माननीय  को अवगत कराया गया कि चिकित्सालय में आवश्यक जीवन रक्षक दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। ओ0पी0डी0 से निकलते समय चिकित्सालय में स्थापित आर0ओ0 प्लान्ट का भी निरीक्षण किया। उनके द्वारा आर0ओ0 कक्ष को ओर सुव्यवस्थ्ति करने हेतु निर्देशित किया गया। परिसर की साफ सफाई व्यवस्था पर उपमुख्यमंत्री द्वारा संतोष प्रकट करते हुए इस क्षेत्र में और बेहतर करने हेतु निर्देशित किया है।

🕔राजेश कुमार

02-06-2022-


कमियां मिलने पर जिम्मेदारों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

लोगों में चर्चा बनी है स्वास्थ्य मंत्री ने निरीक्षण की निभाई है औपचारिकता यदि औचक निरीक्षण करते...

Read Full Article
नेशनल बेकरी का हुआ भव्य शुभारंभ

नेशनल बेकरी का हुआ भव्य शुभारंभ918

👤01-06-2022-


ग्रामीण क्षेत्र मे रोजगार के अवसर बढेंगे ..लालजीत सिंह।

रुदौली। अयोध्या- मवई ब्लाक क्षेत्र के माँजनपुर उसरी पर नेशनल बेकरी का उदघाटन पूर्व ब्लाक प्रमुख सर्वजीत सिंह के भाई लाल जीत सिंह ने किया इस अवसर पर उन्होने बेकरी के मैनेंजिंग डारेक्टर अलीमुद्दीन खाँ उर्फ पप्पू की सराहना करते हुए कहा की आपके प्रयास से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा और रोजी रोटी के लिए अपनो से दूर जाकर प्रदेश व विदेश मे जाकर बसने वालो के लिए आप प्रेरणा का काम कर रहे है।दूसरे लोग प्रेरित होकर अपना व्यापार करने के विषय मे सोचेंगे।सिपाहिया निवासी अलीमुद्दीन खाँ उर्फ पप्पू की क्षेत्र सफल व्यापार करने वालो की श्रेणी मे गिने जाते है।उक्त अवसर पर निजामुद्दीन खाँ,सर्फुद्दीन खाँ,फरहान हुसेन खाँ,कफील खाँ,शैलेंद्र वर्मा,सुबाष गुप्ता,दाऊद खान,सलाउद्दीन खाँ,सारिक खाँ,शाकिब खाँ,रफी,राकेश यादव,श्री नाथ,रामसजीवन यादव,पप्पू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

🕔 शाहिद सिद्दीकी

01-06-2022-



ग्रामीण क्षेत्र मे रोजगार के अवसर बढेंगे ..लालजीत सिंह।

रुदौली। अयोध्या- मवई ब्लाक क्षेत्र के माँजनपुर उसरी पर नेशनल बेकरी का उदघाटन पूर्व ब्लाक...

Read Full Article
4 वर्ष की बच्ची का अपहरण कर हत्या करने के मामले मे दो महिला सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार

4 वर्ष की बच्ची का अपहरण कर हत्या करने के मामले मे दो महिला सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार 365

👤01-06-2022-

बहराइच। पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा ग्राम कल्लूगौढ़ी दा0 कुड़वा थाना मोतीपुर बहराइच में घटित 4 वर्ष की बच्ची का अपहरण एवं हत्या के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में  दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अशोक कुमार व  क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा श्री जंग बहादुर यादव के निर्देशन में रोकने हेतु मुझ प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह द्वारा  उक्त घटना का अनावरण कर मंजू कुमारी पुत्री हरिराम,श्रीमती ननका पत्नी हरिराम व हरिराम पुत्र भगौती नि0गण कल्लूगौढ़ी दा0 कुड़वा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को आज  थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कल्लूगौढ़ी अभियुक्तगण के घर से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्ता मंजू कुमारी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खुनालूदा ईंट का टुकड़ा बरामद कर जेल भेजा गया। 
उल्लेखनीय है कि दिनांक 29.05.22 को वादी शिवम कुमार पुत्र सोहनलाल नि0 कल्लूगौढ़ी दा0 कुड़वा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया कि मेरी भतीजी प्राची पुत्री मुकेश कुमार उम्र करीब 04 वर्ष दिनांक 29.05.22 को समय 16.00 बजे द्वार पर खेलते-खेलते कहीं गायब हो गयी है। जिसका काफी खोजबीन करने के बाद भी पता नही चल सका, के संबंध में एक किता प्रा0 पत्र दिया, प्रा0 पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 257/22 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा टीम गठित कर गुमशुदा की तलाश में लगायी गयी तथा एसएसबी से पत्राचार कर डॉग स्कवायड से भी सर्च कराया गया। दिनांक 30.05.22 को प्रातः 5 बजे ग्राम कल्लू गौढ़ी के शम्भूनाथ के घर के पीछे गुमशुदा प्राची का शव बरामद हुआ। जिसके शरीर पर चोट के निशान भी थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मु0 उपरोक्त में धारा 302/201 की भादवि बढ़ोत्तरी कर घटना के  संबंध में मुझ प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह मय टीम द्वारा घटना का अनावरण करते हुए 1.मंजू कुमारी पुत्री हरिराम, 2.श्रीमती ननका पत्नी हरिराम 3.हरिराम पुत्र भगौती नि0गण कल्लूगौढ़ी दा0 कुड़वा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त खुनालुदा ईंट का टुकड़ा अभियुक्ता मंजू कुमारी के निशानदेही पर बरामद कर अभियुक्तगण को मु0अ0सं0 257/22 धारा 363/302/201 भादवि रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
  विवेचना से अभियुक्ता मंजू कुमारी पुत्री हरिराम व गुमशुदा/ मृतका के पिता मुकेश कुमार पुत्र सोहनलाल के बीच प्रेम संबंध था। मुकेश कुमार द्वारा पूनम देवी से शादी कर लिया तथा उनके बीच एक बच्ची मृतका प्राची (4 वर्ष) थी। इसी बात को लेकर मंजू कुमारी व मकेश कुमार के  बीच वाद- विवाद होता रहता था। अभियुक्ता मंजू कुमारी द्वारा मुकेश पर अपनी पत्नी पूनम देवी को छोड़ने व स्वयं से शादी करने का दबाव बना रही थी। मुकेश द्वारा इन्कार किया जा रहा था। घटना के दो दिन पूर्व मंजू कुमारी व मुकेश के बीच में इसी बात को लेकर वाद-विवाद हुआ था। तथा मंजू कुमारी द्वारा अंजाम भुगतने की धमकी भी दिया जा रहा था। दिनांक 29.05.22 को शाम 16.00 बजे प्राची घर के बाहर खेल रही थी। अभियुक्ता मंजू कुमारी द्वारा बहला फुसलाकर घर के अन्दर बुला लिया। तथा उसके चेहरे पर ईंट से वार कर दिया। प्राची बेहोश हो गयी। जिसे कमरे के अन्दर ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दिया। तथा लाश को प्लास्टिक की बोरी से ढक दिया जब अभियुक्ता मंजू देवी के पिता हरीराम व मां ननका देवी  खेत से वापस आये तो अभियुक्ता द्वारा बताया गया, अभियुक्ता के पिता व माता द्वारा शव को ठिकाने लगाने की बात बतायी गयी, मंजू कुमारी व उसके पिता  हरिराम व माता ननका देवी द्वारा शव को छत पर ले  जाकर जलौनी की ढेर में छिपा दिया तथा रात में शम्भुनाथ के घर के पीछे फेंक दिया ताकि हम लोगो पर कोई शक न करे।

🕔मोहम्मद बिलाल

01-06-2022-


बहराइच। पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा ग्राम कल्लूगौढ़ी दा0 कुड़वा थाना मोतीपुर बहराइच में घटित 4 वर्ष की बच्ची का अपहरण एवं हत्या के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी...

Read Full Article
उचक्के ने उड़ाए महिला के बैग से दस हजार रुपये

उचक्के ने उड़ाए महिला के बैग से दस हजार रुपये205

👤01-06-2022-

पुलिस सीसी फुटेज के सहारे जांच में जुटी

अयोध्या
अयोध्या। चोर उचक्के के हौसले बुलंद, हौसले इतने बुलंद कि मंदिर में भी चोरी करने का नहीं रहा डर। एक तरफ जहां प्रशासन चोर गुंडे  बदमाशों को पकड़ने का अभियान चला रहा है तो वहीं दूसरी तरफ चोर उचक्के बेखौफ  क्राइम को दे रहे हैं अंजाम।  चोर उचक्के ने उड़ाया , महिला के बैग से हजारों रुपए। दर्शन करने आई महिला के बैग से चोरी हुआ दस हजार रुपये।
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र की  मकबरा स्टेडियम निवासी विनीता गुप्ता नाका हनुमानगढ़ी मंदिर में सुबह लगभग 11 बजे लाइन में लगकर दर्शन कर रही थी इस दौरान वह कंधे पर पर्स टांगे हुई  हुई थी, तभी किसी उचक्के ने बड़े सफाई के साथ उनके बैग से दस हजार रुपये उड़ा दिया। महिला को जब इसकी जानकारी तो बदहवास होकर रोने लगी। इस दौरान पीड़िता ने बताया कि घर से निकले थे दस हजार रुपये लेकर बिजली का बिल जमा करने के लिए, लेकिन मंदिर आने पर यह घटना घट जाएगी इसका जरा सा भी अनुमान नहीं था।  मौके पर पुलिस पहुंच कर छानबीन में जुटी।

🕔 राकेश सिंह

01-06-2022-


पुलिस सीसी फुटेज के सहारे जांच में जुटी

अयोध्या
अयोध्या। चोर उचक्के के हौसले बुलंद, हौसले इतने बुलंद कि मंदिर में भी चोरी करने का नहीं रहा डर। एक तरफ...

Read Full Article
समाजसेवियों को सेवा योद्धा सम्मान 2022 से  किया गया सम्मानित

समाजसेवियों को सेवा योद्धा सम्मान 2022 से किया गया सम्मानित504

👤01-06-2022-

सेवा ही इंसानियत है और धर्म इंसानियत ही सिखाता है

समाजसेवियों को सेवा योद्धा सम्मान 2022 से  किया गया सम्मानित

लखनऊ। लखनऊ की चर्चित सामाजिक शैक्षिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था सलाम लखनऊ एवं फील द वर्ल्ड फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में हज़रतगंज क्षेत्र में स्थित यूपी प्रेस क्लब में एक शाम समाजसेवियों के नाम आयोजित की गई जिसमें देश प्रदेश और शहर के वरिष्ठ समाजसेवियों को सेवा योद्धा सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अतिथियों में वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट अज़ीज़ सिद्दीक़ी, वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ उमंग खन्ना, यूपी के पटाखा किंग वरिष्ठ समाजसेवी गुलशेर आज़ाद, भारतीय जनता पार्टी की प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना उत्तर प्रदेश की मंत्री एवं अल्पसंख्यक मोर्चा की मंत्री, वरिष्ठ समाज सेविका फरहा रिज़वी, वरिष्ठ समाजसेवी इमरान कुरैशी, अदबी नशेमन मैगज़ीन के एडिटर डॉक्टर सलीम अहमद, जर्मन होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ आदर्श त्रिपाठी, पूर्व सभासद रफीक अहमद, वरिष्ठ समाजसेवी एवं शायर डॉ आरिफ नजमी, मौजूद रहे, सभी अतिथियों को सलाम लखनऊ संस्था की ओर से अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर  सम्मानित किया गया, सेवा योद्धा सम्मान से सम्मान समारोह में आर टी आई कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ समाजसेवी तनवीर अहमद सिद्दीकी, मो।  सफीर सिद्दीकी समाजसेवी व मान्यता प्राप्त पत्रकार,वरिष्ठ समाजसेवी मुख्तार अहमद, मो फुरकान, सरकार आलम रिज़वी, वरिष्ठ समाजसेवी ऋतुराज रस्तोगी, दिलशाद अहमद, नूरैन आलम ख़ान, डॉक्टर शिवांगी वर्मा, लईक अहमद,  कमालुद्दीन, मोनी मिश्रा, परवेज़ अख़्तर, एन आलम, नौशाद बिलग्रामी, मो मुदीर, प्राप्ति मिश्रा, आमिर ख़ान, मनीष मिश्रा, और उरूसा ख़ान, अतिथियों द्वारा अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, इस मौके पर डॉ उमंग खन्ना ने कहा की देश के हालात आर्थिक स्थिति को लेकर ठीक नहीं है ऐसे में हम सभी समाजसेवियों को एकजुट होकर ज़रूरतमंद और परेशान हाल देशवासियों की सेवा करने की ज़रूरत है, अमन शांति समिति के अध्यक्ष इमरान कुरैशी ने कहा की मानव सेवा ही हर धर्म सिखाता है जहां से हम आए हैं और जहां हमें जाना है वहां दुनिया की दौलत पद शोहरत कामयाबी काम नहीं आती बल्कि वहां हमारे द्वारा की गई इंसानों की सेवा और हमारे अच्छे कर्म ही काम आएंगे, वरिष्ठ समाजसेवी गुलशेर आज़ाद ने रियल समाजसेवियों को सेवा योद्धा सम्मान से सम्मानित करने के लिए और एकता, गंगा जमुनी तहज़ीब एवं सभी को एकजुट करने के लिए मानवता और प्रेम का संदेश देने के लिए सलाम लखनऊ संस्था के अध्यक्ष आमिर मुख्तार को फूलों का गुलदस्ता अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया،कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के अध्यक्ष आमिर मुख्तार ने किया, आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद फील द वर्ल्ड फाउंडेशन के विशाल सिंह और सय्यद शादाब ने किया।

🕔tanveer ahmad

01-06-2022-


सेवा ही इंसानियत है और धर्म इंसानियत ही सिखाता है

समाजसेवियों को सेवा योद्धा सम्मान 2022 से  किया गया सम्मानित

लखनऊ। लखनऊ की चर्चित सामाजिक...

Read Full Article
रियल हीरो समाज सेवियों से सजी सलाम लखनऊ सोसाइटी की शाम, आर टी आई एक्टिविस्ट तनवीर अहमद सिद्दीकी का किया सम्मान

रियल हीरो समाज सेवियों से सजी सलाम लखनऊ सोसाइटी की शाम, आर टी आई एक्टिविस्ट तनवीर अहमद सिद्दीकी का किया सम्मान337

👤01-06-2022-

सेवा ही इंसानियत है और धर्म इंसानियत ही सिखाता है

समाजसेवियों को सेवा योद्धा सम्मान 2022 से  किया गया सम्मानित

लखनऊ। लखनऊ की चर्चित सामाजिक शैक्षिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था सलाम लखनऊ एवं फील द वर्ल्ड फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में हज़रतगंज क्षेत्र में स्थित यूपी प्रेस क्लब में एक शाम समाजसेवियों के नाम आयोजित की गई जिसमें देश प्रदेश और शहर के वरिष्ठ समाजसेवियों को सेवा योद्धा सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अतिथियों में वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट अज़ीज़ सिद्दीक़ी, वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ उमंग खन्ना, यूपी के पटाखा किंग वरिष्ठ समाजसेवी गुलशेर आज़ाद, भारतीय जनता पार्टी की प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना उत्तर प्रदेश की मंत्री एवं अल्पसंख्यक मोर्चा की मंत्री, वरिष्ठ समाज सेविका फरहा रिज़वी, वरिष्ठ समाजसेवी इमरान कुरैशी, अदबी नशेमन मैगज़ीन के एडिटर डॉक्टर सलीम अहमद, जर्मन होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ आदर्श त्रिपाठी, पूर्व सभासद रफीक अहमद, वरिष्ठ समाजसेवी एवं शायर डॉ आरिफ नजमी, मौजूद रहे, सभी अतिथियों को सलाम लखनऊ संस्था की ओर से अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर  सम्मानित किया गया, सेवा योद्धा सम्मान से सम्मान समारोह में आर टी आई कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ समाजसेवी तनवीर अहमद सिद्दीकी, मो।  सफीर सिद्दीकी समाजसेवी व मान्यता प्राप्त पत्रकार,वरिष्ठ समाजसेवी मुख्तार अहमद, मो फुरकान, सरकार आलम रिज़वी, वरिष्ठ समाजसेवी ऋतुराज रस्तोगी, दिलशाद अहमद, नूरैन आलम ख़ान, डॉक्टर शिवांगी वर्मा, लईक अहमद,  कमालुद्दीन, मोनी मिश्रा, परवेज़ अख़्तर, एन आलम, नौशाद बिलग्रामी, मो मुदीर, प्राप्ति मिश्रा, आमिर ख़ान, मनीष मिश्रा, और उरूसा ख़ान, अतिथियों द्वारा अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, इस मौके पर डॉ उमंग खन्ना ने कहा की देश के हालात आर्थिक स्थिति को लेकर ठीक नहीं है ऐसे में हम सभी समाजसेवियों को एकजुट होकर ज़रूरतमंद और परेशान हाल देशवासियों की सेवा करने की ज़रूरत है, अमन शांति समिति के अध्यक्ष इमरान कुरैशी ने कहा की मानव सेवा ही हर धर्म सिखाता है जहां से हम आए हैं और जहां हमें जाना है वहां दुनिया की दौलत पद शोहरत कामयाबी काम नहीं आती बल्कि वहां हमारे द्वारा की गई इंसानों की सेवा और हमारे अच्छे कर्म ही काम आएंगे, वरिष्ठ समाजसेवी गुलशेर आज़ाद ने रियल समाजसेवियों को सेवा योद्धा सम्मान से सम्मानित करने के लिए और एकता, गंगा जमुनी तहज़ीब एवं सभी को एकजुट करने के लिए मानवता और प्रेम का संदेश देने के लिए सलाम लखनऊ संस्था के अध्यक्ष आमिर मुख्तार को फूलों का गुलदस्ता अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया،कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के अध्यक्ष आमिर मुख्तार ने किया, आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद फील द वर्ल्ड फाउंडेशन के विशाल सिंह और सय्यद शादाब ने किया।

🕔tanveer ahmad

01-06-2022-


सेवा ही इंसानियत है और धर्म इंसानियत ही सिखाता है

समाजसेवियों को सेवा योद्धा सम्मान 2022 से  किया गया सम्मानित

लखनऊ। लखनऊ की चर्चित सामाजिक शैक्षिक...

Read Full Article
हाई स्कूल के अंक रहित अंकपत्रों में अंक देने की आगरा से उठी मांग

हाई स्कूल के अंक रहित अंकपत्रों में अंक देने की आगरा से उठी मांग587

👤30-05-2022-

 आगरा। कोविड महामारी के चलते वर्ष 2020-2021 सत्र में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाई स्कूल तथा इंटर की परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई थीं। कक्षा नौ तथा हाईस्कूल की प्री-बोर्ड परीक्षाओं में ऑनलाइन प्राप्त अंकों के आधार पर बोर्ड द्वारा हाईस्कूल के छात्र छात्राओं को अंक प्रदत्त किए थे लेकिन 2020-2021 सत्र में प्रदेश के हजारों छात्र छात्राओं को अंक रहित अंकपत्र दिए गए हैं। जबकि स्कूल द्वारा बोर्ड को कक्षा नौ तथा प्री-बोर्ड के अंक ऑनलाइन भेजे गए थे इसके बावजूद बच्चों को हाईस्कूल में अंक नहीं दिए गए हैं। आगरा के भी भी सैकड़ों बच्चों बिना अंक के अंकपत्र मिले हैं। इससे छात्रों में रोष और असंतोष है। बिना अंकों के बच्चों की कभी मेरिट नहीं बन पाएगी और ये हमेशा के लिए मेरिट की सूची से बाहर हो जाएंगे। किसी भी महाविद्यालय तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में मेरिट के आधार पर प्रवेश  दिया जाता है। यहां तक कि सरकारी/गैर सरकारी नौकरियों के लिए भी अंकों के आधार पर मेरिट तैयार की जाती है और वरीयता के आधार पर चयन किया जाता है लेकिन इन छात्रों के अंक रहित अंकपत्रों से किसी की मेरिट नहीं बन पाएगी। ये हमेशा के लिए वंचित हो जाएंगे। बच्चों का भविष्य अंधकारमय है। केवल साक्षर ही रह पाएंगे।  
छात्र छात्राओं ने अपने हक की लड़ाई का बिगुल फूंक दिया है। उन्होंने इसके लिए चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट नरेश पारस से सहयोग मांगा है। उनके मार्गदर्शन में लगभग तीन दर्जन छात्रों ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर माध्यमिक शिक्षा परिषद से अंकपत्रों को संशोधित कर अंक दिलाने की मांग की है। नरेश पारस ने कहा कि छात्रहित में बच्चों का पूरा सहयोग किया जाएगा। इसके लिए छात्रों के साथ रणनीति बनाना आरंभ कर दिया है।
बोर्ड को भेजे पत्रों में छात्रों ने मांग की है कि छात्रहित को ध्यान में रखते हुए हाई स्कूल के अंक रहित अंकपत्रों में स्कूल द्वारा ऑनलाइन भेजे गए कक्षा नौ तथा हाईस्कूल की प्री-बोर्ड परीक्षाओं के अंको के आधार पर हाईस्कूल के अंकपत्रों में अंक दिलाने दिलाएं। जिससे बच्चे हीन भावना के शिकार न हों और अपनी आगे की पढ़ाई, प्रतियोगी परीक्षाओं तथा नौकरियों में आवेदन करने के पात्र हो सकें।

विधानसभा में भी उठा मामला

एमएलसी आकाश अग्रवाल ने बच्चों को अंक दिलाने का मुद्दा विधानसभा में उठाया है। उन्होंने कहा कि यह बच्चों के भविष्य के साथ धोखा है तथा यूपी बोर्ड की प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता पर सवालिया निशान लग गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी लेकिन कोर्ट ने यह कहकर खारिज कर दी कि यह बच्चों का मामला है। बच्चे यदि कोर्ट आएंगे तो उनके अनुरोध पर विचार किया जा सकता है।

🕔विष्णु सिकरवार

30-05-2022-


 आगरा। कोविड महामारी के चलते वर्ष 2020-2021 सत्र में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाई स्कूल तथा इंटर की परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई थीं। कक्षा नौ तथा हाईस्कूल...

Read Full Article
डीएम के निर्देश पर सरकारी स्कूल के मार्ग की पैमाइश हुई

डीएम के निर्देश पर सरकारी स्कूल के मार्ग की पैमाइश हुई193

👤30-05-2022-

कुछ लोगों के विरोध की वजह से पैमाइश के समय रही गहमागहमी। राजस्व व पुलिस की टीमें रहे मौजूद।

बारुन-अयोध्या।विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत खजुरी मिर्जापुर में डीएम के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालय को जाने वाले मुख्य मार्ग की पैमाइश कराई गई।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रईस अहमद खान ने बताया कि प्राइमरी स्कूल को जाने वाला मुख्य मार्ग काफी समय से अवरुद्ध था।जिसे ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत बनवाया जा रहा था जिसे गांव के ही निवासी युसूफ खान पुत्र रफी खान द्वारा रोका जा रहा था। जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान कमर जहां ने विगत संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी नीतीश कुमार के समक्ष की किया था।जिसके अनुपालन में एसडीएम मिल्कीपुर दिग्विजय प्रताप सिंह ने टीम गठित कर पुलिस बल की मौजूदगी में प्राथमिक विद्यालय खजुरी मिर्जापुर को जाने वाले चकमार्ग गाटा संख्या 521 की नाप कराई गई। पैमाईश करने वालों में राजस्व विभाग की ओर से लेखपाल वेद प्रकाश वर्मा,राहुल यादव समेत अन्य लेखपाल व चौकी प्रभारी बारुन बाजार दल बल के साथ मौजूद रहे।इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी विकास यादव,मोहम्मद फारुख खान,निरंकार पाठक, शेषमणि,शीबू,मनीष यादव समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

30-05-2022-


कुछ लोगों के विरोध की वजह से पैमाइश के समय रही गहमागहमी। राजस्व व पुलिस की टीमें रहे मौजूद।

बारुन-अयोध्या।विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत खजुरी मिर्जापुर...

Read Full Article
पत्रकारिता दिवस पर उपजा ने गोष्ठी का किया आयोजन

पत्रकारिता दिवस पर उपजा ने गोष्ठी का किया आयोजन 638

👤30-05-2022-

रुदौली। अयोध्या- हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सोमवार को यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन अयोध्या की रूदौली इकाई की ओर से एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
उपजा के जिला सचिव जगदम्बा श्रीवास्तव ने आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारिता के समक्ष उत्पन्न समस्याओं व चुनौतियों पर चर्चा करते हुए कहा कि पहले की पत्रकारिता और आज की पत्रकारिता में बड़ा अंतर है पहले संसाधन नहीं थे कई कई दिन गुजर जाते थे तब खबर पढ़ने को मिलती थी। आज हमारा संगठन बहुत ही मजबूत है, सभी में एकता की आवश्यकता है।तहसील अध्यक्ष अब्दुल जब्बार एडवोकेट ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता चुनौती भरा कार्य हो गया है। निर्धारित मापदंडों को स्थापित करते हुए लोक तांत्रिक परंपराओं के अनुरूप अपनी लेखनी का सामाजिक विकास की दिशा में सदुपयोग करना ही पत्रकारिता है।देश को आजाद कराने में हिंदी पत्रकारिता का बड़ा योगदान रहा है।आजाद भारत में वर्तमान समय में भी हिंदी पत्रकारिता की बहुत अहम भूमिका है।उन्होंने कोरोना काल में पत्रकारों के कार्यो की सराहना की।उन्होंने पत्रकारों से संगठित रहते हुए जनसमस्याओं व भ्रष्टाचार को उजागर करने पर बल दिया।अनिल कुमार पांडे ने विगत दिनों उपजिलाधिकारी न्यायिक ने बदसलूकी की थी जिसका संज्ञान लेते हुए आगामी तहसील दिवस पर जिलाधिकारी को मांगपत्र देने का आह्वान किया।अलीम कशिश ने एक दूसरे की बुराई करने से बचने व एकता बनाए रखना के लिए कहा।अनिल मिश्रा साजन ने कहा हमें पत्रकारिता करनी चाहिए चाटुकारिता नहीं। मुदस्सिर हुसैन ने कहा पत्रकारिता बहुत ही गौरवान्वित पद है हम सबको एकजुट रहना चाहिए कलम एक ऐसा हथियार है जिससे बड़ी से बड़ी जंग जीती जा सकती हैं हम सबको एक दूसरे से सीखने का मौका मिलता है।पत्रकारिता को स्वच्छ व साफ रखनी चाहिए हमें बुनियादी मुद्दों को उजागर करना चाहिए यही हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।इसके अलावा गोष्ठी को सतीश यादव,अम्ब्रेश यादव पप्पू, ललित कुमार गुप्ता,पवन कुमार, नितेश सिंह,मोहम्मद वकास,मुनीर अंसारी,रमेश पांडे,अमरेश यादव,रियाज़ अन्सारी, दरवेश खान,राजेन्द्र कुमार यादव व अमरनाथ यादव आदि ने भी संबोधित किया।इस दौरान उपस्थित पत्रकारों ने पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने व रूदौली में प्रेस क्लब की स्थापना की मांग की।गोष्ठी की अध्यक्षता जगदम्बा श्रीवास्तव ने व संचालन अब्दुल जब्बार एडवोकेट ने किया।

🕔tanveer ahmad

30-05-2022-


रुदौली। अयोध्या- हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सोमवार को यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन अयोध्या की रूदौली इकाई की ओर से एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
उपजा के जिला सचिव...

Read Full Article
सोहावल समदा की मिट्टी से बनाया जा रहा है मियां बाकी फारेस्ट

सोहावल समदा की मिट्टी से बनाया जा रहा है मियां बाकी फारेस्ट535

👤30-05-2022-

अयोध्या। पक्षी बिहार के रूप में विकसित की जा रही 9 करोड़ से ज्यादा की समदा झील बिकास परियोजना से खुदाई कर डंपरों से  मिट्टी को झील से बाहर ले जाकर कंही और पटाई कराए जाने से सवाल खड़े किए जा रहे है। स्थानीय ग्रामीण और इलाकाई लोग इसे लाखो रु का खेल बताकर एतराज जता रहे है इनका कहना है समदा की उपजाऊ मिट्टी का प्रयोग केवल समदा में ही किया जाना शासन ने तय किया है केवल मिट्टी से ही यहाँ सारा निर्माण होना है ऐसे में झील की मिट्टी को लगातार कई दिनों से बड़े बड़े डंपरों से रायबरेली रोड की तरफ ले जाया जाना किसी बड़े घोटाले को संकेत देता है। समदा बिकास परियोजना की शुरुवात हुए दस दिन भी नही बीते कि इसे लेकर भ्रष्टाचार किए जाने के आरोप लगने लगे है आरोप स्थानीय वह ग्रामीण लगा रहे है जिनकी जमीनें समदा के आसपास होने से चपेट में आ गयी है। 24 घंटे शासन की नीति और परियोजना को लेकर खंगालने वाले इन ग्रामीणों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि जमीन हमारी और हमारे राजस्व गावों की है और इसके गोरख धंधे से खरीद फ्रोस्त कर निर्माण इकाई से जुड़े लोग लाखो रु की अबैध कमाई कर रहे है मोइया के पूर्ब प्रधान अशोक सिंह कोला के लाल मोहम्मद आदि की शिकायत माने तो माना जा रहा है नगर निगम से साठ गांठ कर निर्माणाधीन रायबरेली हाइवे के ठेकेदार और समदा के ठेके दार के बीच किसी समझौते से लाखो की मिट्टी हाइवे की पटाई में जा रही है यही नही रात के अंधेरे में   बिक्री की मिट्टी से कुछ स्थानीय लोग भी फायदा उठा रहे है। जब कि इस संबंध में जब नगर निगम के आयुक्त विशाल सिंह से जानकारी ली गयी तो इन्होंने बताया समदा की मिट्टी से जिले की साई दाता कुटी पर मियां वाकी फारेस्ट बनाया जा रहा है वही मिट्टी भेजी जा रही है

🕔tanveer ahmad

30-05-2022-


अयोध्या। पक्षी बिहार के रूप में विकसित की जा रही 9 करोड़ से ज्यादा की समदा झील बिकास परियोजना से खुदाई कर डंपरों से  मिट्टी को झील से बाहर ले जाकर कंही और पटाई कराए...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article