Back to homepage

Latest News

वित्त मंत्री की घोषणा से एमएसएमई सेक्टर की रुकावटें होंगी दूर: योगी आदित्यनाथ

वित्त मंत्री की घोषणा से एमएसएमई सेक्टर की रुकावटें होंगी दूर: योगी आदित्यनाथ469

👤13-05-2020-
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा के क्रम में आज केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को राहत देने पर हृदय से आभार व्यक्त किया है। 
एमएसएमई सेक्टर की यूनिटों को अलग से मिलेगी मददउन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संकट से उबरने के लिए पूरे देश के लिए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। इसी क्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज एमएसएमई सेक्टर के लिए बहुत बड़ी घोषणा की। देश में एमएसएमई सेक्टर की सबसे अधिक इकाइयां उत्तर प्रदेश में हैं। हमने एक जिला एक उत्पाद योजना (ओडीओपी) के जरिये इस सेक्टर को नई जान देने का प्रयास किया, लेकिन कोरोना के कारण इसमें रुकावट आई थी। आज केन्द्रीय वित्त मंत्री ने जिस प्रकार की घोषणा की है, खासतौर से एमएसएमई सेक्टर के लिए तीन लाख करोड़ के लोन का ऐलान किया है, उससे इस क्षेत्र में काम करने वाली यूनिट को अलग से मदद मिल सकेगी। इसके साथ ही इस सेक्टर में काम करने वाली कर्मियों की ईपीएफ की समस्या के समाधान के लिए भी महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं। यह अभिनंदनीय है और मैं इसका स्वागत करता हूं।
उप्र में एमएसएमई सेक्टर को लेकर लोन मेला का आयोजनमुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एमएसएमई सेक्टर को लेकर हमने पहले ही स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक कर ली है। इसके जरिए हम 14 मई से पूरे प्रदेश में लोन मेला प्रारम्भ करने जा रहे हैं। इसमें 36,000 से अधिक एमएसएमई सेक्टर में काम करने वाले, जितने भी उद्यमी हैं, उनके लिए लोन मेला की ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। 
दो हजार करोड़ के लोन का होगा वितरणमुख्यमंत्री ने अनुमान जताया कि इसके जरिए 1,600 से 2,000 करोड़ का लोन एक साथ वितरण होगा। उन्होंने कहा कि वहीं केन्द्रीय वित्त मंत्री की घोषणा के साथ ही एमएसएमई सेक्टर को नई ताकत देने के लिए जो प्रयास प्रारम्भ हुआ है, वह वास्तव में भारत की ऐसी ताकत है, जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकल को ग्लोबल बनाने की मुहिम चलाने की बात कही है। इस दिशा में यह बहुत बड़ा कदम है।
दुनिया की बड़ी आर्थिक ताकत बनकर उभरेगा भारतउन्होंने विश्वास जताया कि इस कदम से एमएसएमई सेक्टर में एक नई जान आएगी। हम भारत को आत्मनिर्भर भारत, स्वावलम्बी भारत, सशक्त भारत बनाकर न केवल कोरोना संकट से उभाने में सफल होंगे। बल्कि दुनिया की बड़ी आर्थिक ताकत बनकर भी उभरेंगे। 
एमएसएमई सेक्टर में गेम चेंजर लाने का काम: सिद्धार्थ नाथप्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एमएसएमई सेक्टर में गेम चेंजर लाने का काम किया है। विशेष आर्थिक पैकेज को लेकर आज केन्द्रीय वित्त मंत्री सीतारमण की ओर से इस सेक्टर के लिए की गई घोषणा और विवरण एमएसएमई की इच्छा सूची की अपेक्षाओं से परे है। भारत आत्मनिर्भर भारत बनाने की ओर अग्रसर है। निश्चित रूप से हमारा देश आर्थिक तौर पर शक्तिशाली बनेगा। प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया आर्थिक पैकेज उत्तर प्रदेश के एमएसएमई सेक्टर लिए संजीवनी का काम करेगा एवं हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन को पूरा कर यूपी बड़ी संख्या में रोजगार प्रदान करने वाला एवं विश्व को आपूर्ति करने वाला राज्य बनेगा।
🕔tanveer ahmad

13-05-2020-
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा के क्रम में आज केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सूक्ष्म, लघु...

Read Full Article
उप्र में मनरेगा श्रमिकों की हाजिरी अब मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम से होगी दर्ज

उप्र में मनरेगा श्रमिकों की हाजिरी अब मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम से होगी दर्ज 101

👤13-05-2020-
लखनऊ। प्रदेश का ग्राम्य विकास विभाग महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के अंतर्गत श्रमिकों की हाजिरी मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम के जरिए दर्ज कराये जाने की व्यवस्था कर रहा है। ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह \'मोती सिंह\' ने बुधवार को बताया कि मनरेगा के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों के सापेक्ष श्रमिकों के नाम के साथ मस्टर रोल जारी होने के बाद उसे मौके पर ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा भरा जाता है। मस्टर रोल ग्राम पंचायत अधिकारी तथा प्रधान द्वारा हस्ताक्षरित कर अपलोड करने एवं एफटीओ जनरेट करने के लिए विकासखंड में उपलब्ध कराया जाता है। प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास, मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक को निर्देश दे दिये गये हैं कि मनरेगा श्रमिकों की हाजिरी दर्ज करने के लिए मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम का प्रयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जारी निर्देशों में कहा है कि यह कार्य अगले 03 सप्ताह के अंदर पूर्ण कर लिया जाए। इस कार्यवाही के पूर्ण होने तक जो मैनुअल तरीके से मस्टर रोल भरने व अपलोडिंग का कार्य हो रहा है वह समानांतर चलता रहे तथा इससे एफओटी जनरेट होने की गति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए।
प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास ने इस कार्य को सुनिश्चित करने के लिए अपर आयुक्त मनरेगा ग्राम्य विकास विभाग को निर्देश दिया है कि विकासखंड स्तर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था कर लें। मनरेगा सेल में इस कार्य के संबंध में प्राप्त शिकायतों समस्याओं के निवारण के लिए एक शिकायत निवारण प्रकोष्ठ बनाया गया है। शिकायत निवारण प्रकोष्ठ में विषयगत मामले से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी।
🕔tanveer ahmad

13-05-2020-
लखनऊ। प्रदेश का ग्राम्य विकास विभाग महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के अंतर्गत श्रमिकों की हाजिरी मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम के जरिए दर्ज कराये जाने की व्यवस्था...

Read Full Article
लखनऊ में मिले 14 नए कोरोना मरीजों में से 13 कैसरबाग के

लखनऊ में मिले 14 नए कोरोना मरीजों में से 13 कैसरबाग के 512

👤13-05-2020-
लखनऊ। लखनऊ के सबसे बड़े हॉटस्पॉट कैसरबाग में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है, जिला प्रशासन के अनुसार बुधवार को यहां 13 और नए मरीज मिले हैं।  बुधवार को लखनऊ जनपद में कुल 14 नए कोरोना पॉजिटिव केस में 13 मरीज कैसरबाग क्षेत्र और एक सदर क्षेत्र का मरीज है। कैसरबाग क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या से जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। जिला प्रशासन की तरफ से स्वयं जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश इस क्षेत्र को कवर कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त एडीएम अमरपाल और एडीएम राम अरज भी लगाए गए हैं।  जिला प्रशासन की ओर से मिली जानकारी में लखनऊ के भीतर कुल कोरोना मरीजों की संख्या 275 हो गई है। जिसमें कैसरबाग और सदर दोनों ही अतिसंवेदनशील क्षेत्र हैं।

🕔tanveer ahmad

13-05-2020-
लखनऊ। लखनऊ के सबसे बड़े हॉटस्पॉट कैसरबाग में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है, जिला प्रशासन के अनुसार बुधवार को यहां 13 और नए मरीज मिले हैं।  बुधवार...

Read Full Article
उप्र में 496 हॉटस्पॉट में 1,916 कोरोना संक्रमित मामले आये सामने

उप्र में 496 हॉटस्पॉट में 1,916 कोरोना संक्रमित मामले आये सामने 221

👤13-05-2020-लखनऊ। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों पर विशेष निगरानी बरत रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं प्रतिदिन वरिष्ठ अफसरों से इसकी जानकारी ले रहे हैं। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने बुधवार को बताया कि इस समय इस समय राज्य के 325 थाना क्षेत्रों में 496 हॉटस्पॉट हैं। इनमें 8,52,886 मकान और 47,93,653 लोगों को चिह्नित किया गया है। इन हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये लोगों की संख्या 1,916 है।
धारा 188 के तहत 47,793 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
कोरोना के दृष्टिगत प्रदेश में लाॅकडाउन अवधि में पुलिस विभाग ने अब तक धारा 188 के तहत 47,793 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक 37,28,266 वाहनों की सघन चेकिंग में 39,679 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान लगभग 17.64 करोड़ रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं के लिए कुल 2,28,400 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं। 
कालाबाजारी-जमाखोरी पर 613 एफआईआर, फेक न्यूज के 923 मामले 
उन्होंने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 781 लोगों के खिलाफ 613 एफआईआर दर्ज करते हुए 280 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फेक न्यूज के तहत अब तक 923 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गयी। आज कुल 29 मामले, जिनमें ट्विटर के 09, फेसबुक के 19 और टिकटाॅक के 01 मामले को संज्ञान में लिया गया हैं तथा साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है। फेक न्यूज के तहत अब तक कुल 31 एफआईआर पंजीकृत करायी गयी है। 
अब तक 179.86 लाख कुन्तल गेहूं की खरीद
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में स्थापित 5805 क्रय केन्द्रों के माध्यम से लगभग 179.86 लाख कुन्तल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। प्रदेश में सरकारी तथा स्वैच्छिक सामुदायिक रसोई के माध्यम से 11,14,942 लोगों को भोजन पैकेट वितरित किये गये हैं। डोर-स्टेप-डिलीवरी व्यवस्था के अन्तर्गत 24,067 किराना स्टोर क्रियाशील हैं, जिनके माध्यम से 52,451 डिलीवरी मैन आवश्यक सामग्री निरंतर पहुंचा रहे हैं। 
34.86 लाख लीटर दूध का वितरण
फल एवं सब्जी वितरण व्यवस्था के अन्तर्गत कुल 44,428 वाहनों की व्यवस्था की गयी है। इसी क्रम में कुल 53.96 लाख लीटर दूध उपार्जन के सापेक्ष 34.86 लाख लीटर दूध का वितरण 21,538 डिलीवरी वैन के माध्यम से किया गया है। 
31.84 लाख श्रमिकों को भुगतान
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की श्रमिक भरण-पोषण योजना के तहत निर्माण कार्यों से जुड़े, नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 31.84 लाख श्रमिकों एवं निराश्रित व्यक्तियों को भी एक-एक हजार रुपये की धनराशि का भुगतान किया जा चुका है। 
पीपीई किट-मास्क बनाने की 70 यूनिट उत्पादनरत
उन्होंने बताया कि प्रदेश की 73,466 औद्योगिक इकाइयों से संपर्क किया गया, जिनमें से 69,185 इकाइयों द्वारा अपने कार्मिकों को 1592.27 करोड़ रुपये के वेतन का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट (पीपीई किट) तथा मास्क बनाने की 70 यूनिट उत्पादनरत हैं।
🕔tanveer ahmad

13-05-2020-लखनऊ। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों पर विशेष निगरानी बरत रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं प्रतिदिन वरिष्ठ अफसरों...

Read Full Article
खेल विभाग के नवागत प्रमुख सचिव पंकज राग ने कार्यभार ग्रहण किया

खेल विभाग के नवागत प्रमुख सचिव पंकज राग ने कार्यभार ग्रहण किया110

👤12-05-2020-
भोपाल। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पंकज राग ने मंगलवार को अपराह्न मंत्रालय में  खेल और युवा कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव का पदभार ग्रहण किया। वर्ष 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पंकज राग भारत सरकार में संयुक्त सचिव खेल का दायित्व भी बखूबी संभाल चुके हैं, जिसके चलते उनके भारत सरकार से संपर्कों और अनुभवों का लाभ खेल और युवा कल्याण विभाग को मिलेगा। कार्य भार ग्रहण के अवसर पर उपस्थित संयुक्त संचालक द्वय डॉ. विनोद प्रधान एवं बीएस यादव से प्रमुख सचिव पंकज राग ने विभागीय गतिविधियों और योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार से चर्चा की और आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा पंकज राग को संसदीय कार्य विभाग तथा खेल और युवा कल्याण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। इससे पूर्व वे संस्कृति विभाग आयुक्त सह संचालक स्वराज संस्थान एवं न्यासी सचिव भारत भवन, आयुक्त सह संचालक संस्कृति और पुरातत्व एवं संग्रहालय मध्य प्रदेश भोपाल तथा विशेष कर्तव्य अधिकारी, कार्यालय आवासीय आयुक्त नई दिल्ली के पद पर कार्यरत थे।

🕔 एजेंसी

12-05-2020-
भोपाल। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पंकज राग ने मंगलवार को अपराह्न मंत्रालय में  खेल और युवा कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव का पदभार ग्रहण किया। वर्ष 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक...

Read Full Article
घरेलू कलह के चलते किशोरी ने लगाई फांसी

घरेलू कलह के चलते किशोरी ने लगाई फांसी 144

👤12-05-2020-

फतेहपुर। घरेलू कलह के चलते किशोरी ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जानकारी होने पर परिजनों में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को थाना कल्याणपुर क्षेत्र के गौसपुर गांव में घरेलू कलह के चलते धिरपाल की पुत्री सोनम देवी (17) ने अज्ञात कारणों से घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। उधर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला लगता है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम जांच की जायेगी।

🕔tanveer ahmad

12-05-2020-

फतेहपुर। घरेलू कलह के चलते किशोरी ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जानकारी होने पर परिजनों में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची ने शव का...

Read Full Article
लखनऊ जेल में बंद कैदी ने की आत्महत्या

लखनऊ जेल में बंद कैदी ने की आत्महत्या 545

👤12-05-2020-
लखनऊ। लखनऊ जेल में बंद कैंट के नीलमथा निवासी 25 वर्षीय अमन कुमार ने मंगलवार को शौचालय में चादर का फंदा से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद अमन के साथ बंद 2 कैदियों ने जेल प्रशासन को इसकी जानकारी दी।  जेल प्रशासन की तरफ से गोसाईगंज थाने को दी गई सूचना पर आई पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए शव को भेज दिया। मृतक अमन के सम्बन्ध में सामने आई जानकारी में उसे नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में पॉस्को और अन्य धाराओं में पीजीआई थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उसे 6 मई को जेल भेजा गया था। साथ में बंद दोनों कैदियों ने पुलिस को बताया कि अमन जब से वे देख रहे हैं गुमशुम रहता था। उसने बिछाने वाले चादर का एक कोना फाड़कर उसी का फंदा बनाया और बैरक के शौचालय में लटक कर अपनी जान दे दी। जेल में कैदी की मौत की सूचना बाहर आने पर जेल अधीक्षक और जेल प्रशासन की ओर से समूचे घटनाक्रम की एक नोट भी जारी की गई। 

🕔tanveer ahmad

12-05-2020-
लखनऊ। लखनऊ जेल में बंद कैंट के नीलमथा निवासी 25 वर्षीय अमन कुमार ने मंगलवार को शौचालय में चादर का फंदा से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद अमन के साथ बंद 2 कैदियों ने जेल...

Read Full Article
 प्रवासी मजदूर की अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से मौत, तीन घायल

प्रवासी मजदूर की अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से मौत, तीन घायल 401

👤12-05-2020-
\r\nचित्रकूट। छत्तीसगढ़ से अपने घरों को जा रहे प्रवासी मजदूरों की टोली के साथ बड़ा हादसा होने से एक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ में भर्ती कराया है। मंगलवार की शाम को बरगढ़ क्षेत्र के गांव के पास कुछ मजदूर सड़क के किनारे पानी पी रहे थे। इसी बीच बेकाबू मैजिक पिकअप ने पीछे से ठोकर मारकर भाग निकला। सड़क हादसे में सहारनपुर निवासी मोहन (42 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं,मुजफ्फरनगर निवासी रामनिवास (54 वर्ष), रविंद्र और राधेश्याम (33 वर्ष) को गंभीर चोटे आई है।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ में भर्ती कराया। घायलों ने बताया कि वह अपनी साइड में होकर सड़क के किनारे पानी पी रहे थे। तभी पीछे से आ रहे मैजिक पिकअप गाड़ी ने उन लोगों को ठोकर मार दी। इस हादसे में उनके एक साथी मोहन की मौत हो गयी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है। 
🕔tanveer ahmad

12-05-2020-
\r\nचित्रकूट। छत्तीसगढ़ से अपने घरों को जा रहे प्रवासी मजदूरों की टोली के साथ बड़ा हादसा होने से एक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र...

Read Full Article
उप्र में 475 हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में मिले 2086 कोरोना संक्रमित मरीज

उप्र में 475 हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में मिले 2086 कोरोना संक्रमित मरीज564

👤11-05-2020-\r\nलखनऊ। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों पर विशेष निगरानी बरत रही है। संक्रमण के मद्देनजर राज्य में हॉटस्पॉट की संख्या में भी इजाफा हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष सजगता और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने सोमवार को बताया कि प्रदेश के 475 हाॅटस्पाॅट क्षेत्र के 311 थानान्तर्गत 8,92,016 मकान चिह्नित किये गये। इनमें 49,92,793 लोगों को चिह्नित किया गया है। इन हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये लोगों की संख्या 2086 है।\r\n\r\nअब तक चेकिंग में 38,392 वाहन सीज\r\n\r\nकोरोना के मद्देनजर प्रदेश में लाॅकडाउन अवधि में पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक धारा 188 के तहत 42,031 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक 35,74,475 वाहनों की सघन चेकिंग में 38,392 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 17,04,64,902 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं के लिए कुल 2,23,332 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं। \r\n\r\nकालाबाजारी-जमाखोरी पर 606 एफआईआर दर्ज\r\n\r\nउन्होंने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 772 लोगों के खिलाफ 606 एफआईआर दर्ज करते हुए 279 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फेक न्यूज पर कड़ाई से नजर रख रही है। \r\n\r\nफेक न्यूज को लेकर 31 एफआईआर दर्ज\r\nफेक न्यूज के तहत अब तक 871 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गई है। आज कुल 16 मामले, जिनमें ट्विटर के 11, फेसबुक के 05 मामले को संज्ञान में लिया गया है तथा साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दी गई है। अभी तक कुल 31 एफआईआर पंजीकृत कराई गई है। \r\n
🕔tanveer ahmad

11-05-2020-\r\nलखनऊ। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों पर विशेष निगरानी बरत रही है। संक्रमण के मद्देनजर राज्य में हॉटस्पॉट की संख्या में भी...

Read Full Article
उप्र में 475 हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में मिले 2086 कोरोना संक्रमित मरीज

उप्र में 475 हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में मिले 2086 कोरोना संक्रमित मरीज168

👤11-05-2020-\r\nलखनऊ। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों पर विशेष निगरानी बरत रही है। संक्रमण के मद्देनजर राज्य में हॉटस्पॉट की संख्या में भी इजाफा हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष सजगता और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने सोमवार को बताया कि प्रदेश के 475 हाॅटस्पाॅट क्षेत्र के 311 थानान्तर्गत 8,92,016 मकान चिह्नित किये गये। इनमें 49,92,793 लोगों को चिह्नित किया गया है। इन हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये लोगों की संख्या 2086 है।\r\n\r\nअब तक चेकिंग में 38,392 वाहन सीज\r\n\r\nकोरोना के मद्देनजर प्रदेश में लाॅकडाउन अवधि में पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक धारा 188 के तहत 42,031 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक 35,74,475 वाहनों की सघन चेकिंग में 38,392 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 17,04,64,902 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं के लिए कुल 2,23,332 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं। \r\n\r\nकालाबाजारी-जमाखोरी पर 606 एफआईआर दर्ज\r\n\r\nउन्होंने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 772 लोगों के खिलाफ 606 एफआईआर दर्ज करते हुए 279 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फेक न्यूज पर कड़ाई से नजर रख रही है। \r\n\r\nफेक न्यूज को लेकर 31 एफआईआर दर्ज\r\nफेक न्यूज के तहत अब तक 871 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गई है। आज कुल 16 मामले, जिनमें ट्विटर के 11, फेसबुक के 05 मामले को संज्ञान में लिया गया है तथा साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दी गई है। अभी तक कुल 31 एफआईआर पंजीकृत कराई गई है। \r\n
🕔tanveer ahmad

11-05-2020-\r\nलखनऊ। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों पर विशेष निगरानी बरत रही है। संक्रमण के मद्देनजर राज्य में हॉटस्पॉट की संख्या में भी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article