Back to homepage

Latest News

उप्र सरकार 03 मई के बाद औद्योगिक इकाइयां शुरू करने की तैयारी में

उप्र सरकार 03 मई के बाद औद्योगिक इकाइयां शुरू करने की तैयारी में888

👤28-04-2020-
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि 3 मई के बाद औद्योगिक इकाइयों को किस प्रकार शुरु किया जाए, इसके लिए एक कार्य योजना तैयार की जाए। इसके साथ ही उन्होंने प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।  \r\n \r\nपुलिस नियमित तौर पर करे पेट्रोलिंग\r\nमुख्यमंत्री ने लोक भवन में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाए। उन्होंने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। पुलिस द्वारा नियमित तौर पर पेट्रोलिंग की जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि हाॅटस्पाट क्षेत्रों में केवल स्वास्थ्य, सफाई तथा होम डिलीवरी से जुड़े कर्मी ही जाएं। हाॅटस्पाट क्षेत्रों में सभी घरों को सेनेटाइज किया जाए।\r\n \r\nवाराणसी, हापुड़, रामपुर, मुजफ्फरनगर और अलीगढ़ में भेजे जाएं वरिष्ठ अफसर\r\nउन्होंने कहा कि प्रयागराज से वापस भेजे जा रहे प्रतियोगी छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। जनपद वाराणसी, हापुड़, रामपुर, मुजफ्फरनगर तथा अलीगढ़ में वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस एवं स्वास्थ्य अधिकारी भेजे जाएं। उन्होंने कहा कि ग्रीन जोन तथा ओरेंज जोन में अनुमन्य की जाने वाली गतिविधियों के लिए एक कार्य योजना बनायी जाए। महिला स्वयं सहायता समूहों को मास्क आदि के निर्माण कार्य से जोड़ा जाए।\r\n \r\n14 दिन का संस्थागत क्वारंटीन पूरा होने के बाद भेजा जाए घर\r\nमुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि प्रत्येक जनपद में 15,000 से 25,000 क्षमता के क्वारंटीन सेण्टर तथा आश्रय स्थल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। शेल्टर होम में 14 दिन की संस्थागत क्वारंटीन पूरा करने वालों का चिकित्सीय परीक्षण कराके होम क्वारंटीन के लिए घर भेजा जाए। मेडिकल टेस्टिंग के लिए पूल टेस्टिंग व रैण्डम टेस्टिंग का उपयोग किया जाए। \r\n \r\nशेल्टर होम और क्वारंटीन सेन्टर में भोजन व्यवस्था पर रखें नजर\r\nउन्होंने कहा कि जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों, शेल्टर होम व क्वारंटीन सेन्टर का निरीक्षण करें। शेल्टर होम व क्वारंटीन सेन्टर की फूडिंग लाॅजिंग व्यवस्था पर नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि शेल्टर होम को जियो टैग किया जाए।\r\n \r\nएल-3 कोविड अस्पतालों में बढ़ाये जाएं बेड \r\nमुख्यमंत्री ने कहा कि एल-1, एल-2 अस्पतालों में ऑक्सीजन की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। एल-1 श्रेणी के कोविड अस्पतालों की संख्या में वृद्धि की जाए। एल-3 कोविड अस्पतालों में बेड्स बढ़ाये जाएं। सभी चिकित्सालयों में पीपीई किट तथा एन-95 मास्क की सुचारु उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। कोविड-19 के रोगियों के उपचार के लिए प्लाज्मा थेरेपी को बढ़ावा दिया जाए। \r\n \r\nसभी लैब में हो पूल टेस्टिंग, वैश्विक स्तर पर टेक्नोलाॅजी प्राप्त करने पर हो विचार \r\nमुख्यमंत्री ने कहा कि टेस्टिंग क्षमता में वृद्धि की जाए। सभी टेस्टिंग लैब्स में पूल टेस्टिंग की व्यवस्था उपलब्ध करायी जाए। सैम्पल लेने वालों को प्रोटोकाॅल के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। टेस्टिंग क्षमता में वृद्धि के दृष्टिगत वैश्विक स्तर पर टेक्नोलाॅजी प्राप्त करने पर विचार किया जाए।\r\n \r\nकोरोना संक्रमण की प्रत्येक चेन को तोड़ना जरूरी\r\nमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की प्रत्येक चेन को तोड़ना है। मेडिकल इन्फेक्शन को रोकने के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाए। उन्होंने बायो-मेडिकल वेस्ट का उचित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। \r\nउन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नर्सिंग होम के संचालकों तथा अन्य डाॅक्टरों के साथ बैठक करते हुए टेलीमेडिसिन के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराने वाले डाॅक्टरों की व्यवस्था करें। उन्होंने निर्देश दिये कि दूरभाष पर मरीजों को परामर्श देने वाले डाॅक्टरों की सूची का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए।\r\n \r\nनिराश्रित व्यक्ति की मौत पर सरकारी धनराशि से कराया जाए अन्तिम संस्कार\r\nमुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में बड़ी मात्रा में भूसा उपलब्ध रहता है। इसके दृष्टिगत निराश्रित गोवंश के लिए गोवंश आश्रय स्थलों पर भूसा बैंक स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि निराश्रित व्यक्ति की मृत्यु होने पर शासन द्वारा अनुमन्य राशि से दिवंगत का अन्तिम संस्कार कराया जाए।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-04-2020-
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि 3 मई के बाद औद्योगिक इकाइयों को किस प्रकार शुरु किया जाए, इसके लिए एक कार्य योजना तैयार की जाए। इसके साथ ही उन्होंने...

Read Full Article
चेतना संस्था ने पुलिस के सहयोग से 144 जरूरतमंदों को पहुुंचाया खाद्य सामग्री

चेतना संस्था ने पुलिस के सहयोग से 144 जरूरतमंदों को पहुुंचाया खाद्य सामग्री 898

👤28-04-2020-
लखनऊ। समाजिक संस्था चाइल्डहुड एनहान्समेन्ट थ्रू ट्रनिंग एंड एक्शन (चेतना) ने पुलिस के सहयोग से श्रम विहार नगर में रहने वाले 144 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री पहुंचाया। संस्था के कार्यकर्ता ने कुछ लोगों से जब बात की तो कुछ परिजनों ने बताया कि सूखा राशन नहीं है। इस लॉकडाउन में खाने की दिक्कत हो रही है। इस पर संस्था के कार्यकर्ता ने मंगलवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से श्रम विहार नगर में 144 जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन वितरित किया। खाद्य सामग्री वितरण में पूरी तरह से सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। चेतना संस्था के निर्देशक संजय गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि चेतना संस्था लगातार उन जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री वितरित कर रही हैं। आप लोगों के सहयोग से आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि समाज के हर उस व्यक्ति से अपील करता हूं कि आप अगर सहयोग करना चाहते हैं तो चेतना संस्था के ईमेल आईडी chetnacncp@gmail.com  पर संपर्क करें। हम आपके द्वारा दिया गया सहयोग या मदद उन जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-04-2020-
लखनऊ। समाजिक संस्था चाइल्डहुड एनहान्समेन्ट थ्रू ट्रनिंग एंड एक्शन (चेतना) ने पुलिस के सहयोग से श्रम विहार नगर में रहने वाले 144 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री पहुंचाया। संस्था...

Read Full Article
उप्र के सभी 75 जिलों में अस्पतालों से संक्रमण फैलाव रोकने को मेडिकल टीम गठित

उप्र के सभी 75 जिलों में अस्पतालों से संक्रमण फैलाव रोकने को मेडिकल टीम गठित386

👤28-04-2020-
लखनऊ। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अब प्रदेश के सभी 75 जनपदों में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में अलग से टीम गठित कर ली गई है। यह टीम यूनिवर्सल इन्फेक्शन प्रिवेंशन प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करायेगी। प्रदेश के कई जिलों में विभिन्न अस्पतालों के जरिए भी कोरोना संक्रमण फैला है। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं। \r\n \r\nडब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ के प्रतिनिधि भी टीम में शामिल\r\n \r\nप्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि यह डेडिकेटेड टीम कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अलग से काम करेगी। इसमें चिकित्सक, आईएमए के प्रतिनिधि, विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनिसेफ के लोग भी शामिल हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य और जनपदों में इन्फेक्शन प्रिवेंशन पर काम करने वाले अन्य लोग हैं।\r\n \r\nनोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण बुधवार को, 30 अप्रैल से आपातकालीन सेवाएं शुरू\r\n \r\nउन्होंने बताया कि मण्डलीय मुख्यालयों वाले जनपदों में बुधवार तक कम से कम 10 और अन्य जनपदों के 05 अस्पताल की सूची बनाकर वहां के नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। फिर ये नोडल अधिकारी अपने अस्पताल की टीम को यूनिवर्सल इन्फेक्शन प्रिवेंशन प्रोटोकॉल का पालन करने का प्रशिक्षण देंगे। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि हमारी कोशिश है कि 30 अप्रैल से चयनित अस्पतालों में प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आपातकालीन सेवाएं शुरू कर दी जाएं, जिससे वहां हेल्थ केयर स्टॉफ भी बचा रहे और लोगों को आवश्यक सेवाएं मिलती रहें। \r\n \r\n05 मई तक सभी अस्पतालों का पूरा होगा प्रशिक्षण\r\n \r\nउन्होंने बताया कि इसके बाद अपर मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम 05 मई तक अन्य सभी अस्पतालों के नोडल अधिकारियों को भी इस तरह का प्रशिक्षण देगी और फिर ये लोग अपने अस्पताल की टीम को प्रशिक्षित करेंगे। \r\n \r\nएल-1 स्तर के अस्पताल में 8,000 नये बेड जुड़ेंगे\r\n \r\nप्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि इसके साथ ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर एल-1 स्तर के अस्पताल में आइसोलेशन बेड की संख्या बढ़ाने का काम किया जा रहा है। इसके लिए अस्थायी अस्पताल चिह्नित किये जा रहे हैं। आज शाम तक 8,000 बेड की वृद्धि कर ली जायेगी। हमारे पास पहले से ही 10,000 बेड मौजूद हैं। इस तरह कुल बेड की संख्या 18,000 हो जाएगी। \r\n \r\nकोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 1612 पहुंची\r\n \r\nप्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1612 पहुंच गई। अब तक 60 जनपदों से कोरोना के कुल 2043 मामले सामने आये। इनमें से 400 मरीज ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। वहीं अब तक 31 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है। उन्होंने बताया कि कोरोना के नये केस सामने आने के बाद अब संक्रमण मुक्त जिलों की संख्या 07 रह गई है। वहीं 15 जनपदों में शुरुआत से अभी तक कोई कोरोना पॉजिटिव मामला नहीं आया है। \r\n \r\nएक दिन में हुई 4384 सैम्पल की जांच\r\n \r\nप्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि राज्य में सोमवार को 2900 सैम्पल जांच के लिए भेजे गये। बैकलॉग को मिलाकर कुल 4384 सैम्पल की जांच की गई। उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय आइसोलेशन बेड में 1764 मरीज और क्वारंटाइन फैसिलिटी में 11725 लोग हैं। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-04-2020-
लखनऊ। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अब प्रदेश के सभी 75 जनपदों में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में अलग से टीम गठित...

Read Full Article
उप्र लोक निर्माण विभाग की 225 परियोजनाओं पर कार्य प्रारंभ, 4851 श्रमिकों को मिला रोजगार- केशव प्रसाद मौर्य

उप्र लोक निर्माण विभाग की 225 परियोजनाओं पर कार्य प्रारंभ, 4851 श्रमिकों को मिला रोजगार- केशव प्रसाद मौर्य 878

👤28-04-2020-
लखनऊ। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी की अध्यक्षता में आज देश के विभिन्न राज्यों के लोक निर्माण विभाग एवं परिवहन मंत्रियों के साथ कोविड-19 महामारी के परिदृश्य को देखते हुए वीडियो कांफ्रेंस के जरिये बैठक संपन्न हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने योजना भवन के वीडियो कांफ्रेंसिंग हाल से इसमें भाग लिया। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि लाक डाउन के कारण केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम, राजकीय निर्माण निगम व लोक निर्माण विभाग (एनएच विंग) द्वारा 225 कार्य प्रारंभ किए गए हैं। इन कार्यो की लागत 13442 करोड़ से अधिक है, जिन पर 4851 श्रमिक कार्य कर रहे हैं। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अवगत कराया पिछले 3 सालों में 24000 करोड़ का रिकार्ड मुवायजा बांटा गया, जिससे परियोजनाओं में गति आयी और बहुत सी लम्बित परियोजनाएं पूर्ण हुयीं। केशव प्रसाद ने बताया कि एनएचएआई के कार्यों में प्रयोग होने वाली मिट्टी पर से रॉयल्टी समाप्त कर दी गई, जिससे मिट्टी मिलने में विलम्ब नहीं होता है। इसी प्रकार यूटिलिटी शिफ्टिंग सुपरविजन चार्जेज 15 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। दिल्ली मेरठ मार्ग पर बची हुई शेष भूमि पर एनएचएआई को कब्जा दिला दिया गया है। उपमुख्यमंत्री द्वारा राज्य की कतिपय महत्वपूर्ण परियोजनाओं की ओर ध्यानाकर्षित कराते हुये, श्रीराम गमन मार्ग ,प्रयागराज इनर रिंग रोड, गोरखपुर -वाराणसी एनएच 29,वाराणसी -सुल्तानपुर एनएच 56, लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे, अयोध्या क्षेत्र में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग एवं कानपुर, मेरठ अयोध्या, बरेली, मुरादाबाद व मथुरा शहरों के बाईपास निर्माण की शीघ्र स्वीकृति कराए जाने का अनुरोध भी किया गया। साथ ही निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्गों के शहरी आबादी भाग की तत्काल मरम्मत कराने का भी उल्लेख किया गया। इससे अतिरिक्त कई अन्य राष्ट्रीय मार्गों की मरम्मत कराए जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। प्रयागराज-फाफामऊ ब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ  किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में जो भी कार्य प्रारंभ कराए गए हैं, उसमें भारत सरकार की गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन किया जा रहा है। श्रमिकों में जागरूकता बढ़ाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए एक लघु फिल्म बनाई गई है, जो साइट पर श्रमिकों को दिखाकर उन्हें प्रशिक्षित किया जाता है। इसके अलावा श्रमिकों को गमछा,मास्क पानी की बोतल, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था भी की गई है तथा कोशिश की गई है कि शेल्टर होम बनाकर श्रमिको को वहीं पर रखा जाए और उनके खाने आदि की व्यवस्था भी वहीं पर की जाए। इस बात के भी निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी श्रमिक पान मसाला, गुटखा आदि न खाए। उन्होंने बताया कि सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह जिन साइडों पर कार्य प्रारंभ हो गए हैं, वहां पर नियमित रूप से निरीक्षण करें और कार्यों के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए जरूर ध्यान दें। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही और निर्माण कार्य प्रारंभ कराए जाएंगे, ताकि लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके और सड़कों के कार्य भी निर्धारित मानक व गुणवत्ता के अनुरूप समय से पूरे किए जा सकें। इस दौरान उत्तर प्रदेश से राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) परिवहन एवं संसदीय कार्य अशोक कटारिया, प्रमुख सचिव परिवहन आरके सिंह, परिवहन आयुक्त धीरज साहू, लोक निर्माण विभाग के सचिव समीर वर्मा, लोक निर्माण विभाग राजीव रतन सिंह, इंजीनियर अशोक कनौजिया व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-04-2020-
लखनऊ। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी की अध्यक्षता में आज देश के विभिन्न राज्यों के लोक निर्माण विभाग एवं परिवहन मंत्रियों के साथ कोविड-19 महामारी...

Read Full Article
मुख्यमंत्री योगी ने छात्रों से संवाद में ऑनलाइन पाठ्यक्रम पढ़ने की दी सलाह

मुख्यमंत्री योगी ने छात्रों से संवाद में ऑनलाइन पाठ्यक्रम पढ़ने की दी सलाह53

👤28-04-2020-
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजस्थान के कोटा से वापस आए प्रदेश के छात्र-छात्राओं से मंगलवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद स्थापित करते हुए उनका हाल-चाल लिया।\r\n \r\nकोरोना योद्धा के रूप में घर में रहकर निर्देशों का करें पालन\r\nमुख्यमंत्री ने इन विद्यार्थियों से होम क्वारण्टीन का पूरी तरह पालन करने, कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने तथा ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के माध्यम से भविष्य को उज्ज्वल बनाने के सम्बन्ध में सामान्य चर्चा की।  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ऑनलाइन पाठ्यक्रम की व्यवस्था की है, जिससे छात्र घर बैठकर अपना पाठ्यक्रम पूरा कर सकें। उन्होंने छात्रों को इसका उपयोग करने की सलाह दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे और आगे बढ़ाया जा रहा है। हम विस्तृत कार्य योजना बना रहे हैं। उन्होंने छात्रों से कहा कि वह कोरोना योद्धा के रूप में घर बैठकर सभी निर्देशों का पालन करें तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। आप सभी के सहयोग से इस लड़ाई में भारत को जीत मिलेगी।\r\n \r\nमहाशक्ति कहने वाले देशों की स्थिति से सभी वाकिफ\r\nमुख्यमंत्री ने कहा कि जहां भी सावधानी हटी,व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आ गया। जहां लापरवाही बरती गई, वहां संक्रमण तेजी से फैल गया। दुनिया में 200 से अधिक देश कोराना का शिकार हुए हैं। बड़ी ताकतें, जो खुद को सर्वशक्तिमान, महाशक्ति कहते थे, उनकी आज क्या स्थिति है, वह किस प्रकार की मुद्रा में हैं, सब जानते हैं। अमेरिका में 10 लाख से अधिक लोग कोरोना के संक्रमण की चपेट में हैं और 56,000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। स्पेन में 2,25000 से अधिक लोग चपेट में हैं और 22,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में 2,00,000 संक्रमित और 27,000 की मौत हो चुकी है। फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, टर्की और ईरान की भी ऐसी स्थिति है। \r\n \r\nप्रधानमंत्री मोदी के समय रहते उठाये कदमों से मिली मदद\r\nउन्होंने कहा कि देश में 135 करोड़ आबादी की सुरक्षा और उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समय रहते कदम उठाये। मार्च के पहले सप्ताह में ही अलर्ट जारी कर दिया गया। होली के समारोह स्थगित कर दिये गये। तभी से सतर्कता की अपील की जाने लगी। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाया गया। 25 मार्च से लॉकडाउन है। इस वजह से काफी बड़ी मात्रा में संक्रमण फैलने से बचाने में मदद मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ प्रभावी लड़ाई में हम सभी का दायित्व है। यह लड़ाई व्यक्ति की नहीं देश की है। संकीर्णता से ऊपर उठने की जरूरत है।\r\n \r\nउप्र में मार्च के पहले सप्ताह से ही अलर्ट, लॉकडाउन का हुआ पालन\r\nउन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सभी आवश्यक कदम उठाये हैं। मार्च के पहले सप्ताह में यहां भी अलर्ट घोषित किया गया। होली समारोह स्थगित कर दिये गये। इसकी वजह से उत्तर प्रदेश को कोरोना से बचाने में काफी सफलता मिली है। हालांकि चैलेंज बना हुआ है। उन्होंने कहा कि 16 जनपदों में 23 मार्च से ही लॉकडाउन की कार्रवाई की गई, जो अभी भी जारी है। इससे लोगों को तात्कालिक परेशानी हो रही है। लेकिन, बेहतर भविष्य और उत्तम स्वास्थ्य के लिए इसे स्वीकार कर सहभागी बनें। \r\n \r\nडेढ़ महीने में 06 लाख से अधिक कामगार उप्र लौटे \r\nमुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के तीसरे दिन ही सबसे बड़ी चुनौती अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश के लिए लोगों के पैदल निकल पड़ने के रूप में मिली। इन्हे सुरक्षित तरीके से लाकर क्वारंटाइन में रखना, भोजन आदि का प्रबन्ध किया गया। पहले चरण में 04 लाख से अधिक लोग आये और सभी को विभिन्न स्थानों में सुरक्षित तरीके से पहुंचाया गया। वहीं डेढ़ महीनों में 06 लाख से अधिक कामगारों को विभिन्न जनपदों में पहुंचाया गया। कोई संक्रमित नहीं हुआ।\r\n \r\nकोटा-प्रयागराज से छात्र और हरियाणा से कामगारों को लाये वापस\r\nउन्होंने कहा कि दूसरी चुनौती में कोटा से 11500 से अधिक छात्रों को सुरक्षित तरीके से लाने के लिए कार्य योजना बनाई गई। बहुत जगह इसका विरोध भी हुआ। लेकिन, राजस्थान सरकार से बात की गई और छात्रों को वापस लाया गया। इसी तरह हरियाणा से 11,000 से अधिक कामगारों को वापस लाया जा चुका है। अन्य जगहों से भी चरणबद्ध तरीके से लोगों को सुरक्षित लाया जायेगा। दो दिनों में प्रयागराज से 10,000 से अधिक छात्र-छात्राओं को उनके गृह जनपदों में भेजा गया 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-04-2020-
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजस्थान के कोटा से वापस आए प्रदेश के छात्र-छात्राओं से मंगलवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद स्थापित करते हुए उनका हाल-चाल...

Read Full Article
उप्र में अब तक 1.18 करोड़ लोगों ने आरोग्य सेतु एप किया डाउनलोड-डॉ. दिनेश शर्मा

उप्र में अब तक 1.18 करोड़ लोगों ने आरोग्य सेतु एप किया डाउनलोड-डॉ. दिनेश शर्मा81

👤28-04-2020-
लखनऊ। केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को सभी राज्यों के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रियों एवं सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और भविष्य के लिए दिशा निर्देश भी दिए। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विभाग द्वारा प्रदेश स्तर पर किए जा रहे कार्यों को केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया और भविष्य की रणनीति को भी प्रस्तुत किया। \r\n \r\n33,949 जन सेवा केंद्र कर रहे कार्य\r\nउपमुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि ‘आरोग्य सेतु’ मोबाइल ऐप डाउनलोड करने में उत्तर प्रदेश देश में सबसे आगे है और अब तक लगभग 1.18 करोड़ लोगों द्वारा आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किए जा चुके हैं। सरकार इसके अधिकतम डाउनलोड एवं उपयोग के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद जनसेवा केंद्रों (सीएससी) को खोलने की गति तेज की गई है। वर्तमान में कुल 33,949 जन सेवा केंद्र कार्य कर रहे हैं जो कुल स्थापित क्षमता का 51 प्रतिशत है।\r\n \r\nमुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 में अब तक 2.50 लाख से अधिक कॉल प्राप्त\r\nडॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 के माध्यम से आपदा में जनसामान्य को सुविधाएं दी जा रही हैं और भोजन, शेल्टर होम, चिकित्सा आदि की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जा रहा है। अब तक लगभग 2.50 लाख से अधिक कॉल प्राप्त हुई हैं तथा लगभग 1.30 लाख से अधिक लोगों को कॉल कर उनका फीडबैक लिया गया है।  \r\n \r\nगूगल मैप पर सर्च किये जा सकते हैं शेल्टर होम, कम्युनिटी किचन\r\nडॉ. दिनेश शर्मा ने अवगत कराया कि राहत आयुक्त कार्यालय में 1070 कोरोना कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। राज्य आपदा कोविड-19 मोबाइल ऐप का उपयोग करते हुए समस्त कम्युनिटी किचन, शेल्टर होम एवं अन्य कोविड सुविधाओं की जियो-टैगिंग की गई है। इनको गूगल मैप पर कहीं से सर्च किया जा सकता है। \r\n \r\nकई जिलों में हो रहे आईटी आधारित नवीन प्रौद्योगिकी के कार्य \r\nडॉ. दिनेश शर्मा द्वारा इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री को को अवगत कराया कि ई-पास की सुविधा एनआईसी के सहयोग से सभी जनपदों में लागू है। जिले के अंदर एवं एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए लोग अपने मोबाइल से ही आवेदन कर सकते हैं तथा मोबाइल पर ही पास भी उपलब्ध हो जाता है। उन्होंने अवगत कराया कि कई जनपदों द्वारा भी आईटी आधारित नवीन प्रौद्योगिकी के कार्य किए जा रहे हैं, जैसे रायबरेली में कंटेनमेंट ऐप, बुलंदशहर में आपदा प्रबंधन योजना, गोरखपुर में कम्युनिटी किचन एवं पब्लिक डिलीवरी तथा इटावा में टेलीमेडिसिन आदि। \r\n \r\nकेन्द्रीय योजनाओं में सहयोग का दिया भरोसा\r\nडॉ. दिनेश शर्मा ने इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जैसे राइट ऑफ वे, ब्रॉडबैंड रीडीनेस इंडेक्स, टेलीमेडिसिन एवं भारत नेट योजना हेतु राज्य सरकार के सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया गया। \r\n \r\nटेलीमेडिसिन-वर्क फ्रॉम होम को देंगे बढ़ावा, निवेश पर जोर\r\nउन्होंने भविष्य की रणनीति को लेकर बताया कि प्रदेश में टेलीमेडिसिन और वर्क फ्रॉम होम को बढ़ावा दिया जाएगा और निवेश को आकर्षित करने पर सरकार बेहद जोर दे रही है।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के अलावा कानपुर से आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स राज्यमंत्री अजीत पाल सिंह एवं विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स ऋषिरेंद्र कुमार भी उपस्थित थे।
🕔tanveer ahmad

28-04-2020-
लखनऊ। केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को सभी राज्यों के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रियों एवं सचिवों...

Read Full Article
निर्बाध आपूर्ति के लिए यूपीपीसीएल अध्यक्ष करें जिलावार समीक्षा: श्रीकांत शर्मा

निर्बाध आपूर्ति के लिए यूपीपीसीएल अध्यक्ष करें जिलावार समीक्षा: श्रीकांत शर्मा 120

👤28-04-2020-
लखनऊ। प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रदेश में निर्बाध आपूर्ति के लिए सभी जरूरी तैयारियों की नियमित समीक्षा के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चैयरमैन यूपीपीसीएल को गर्मियों के मद्देनजर जिलावार समीक्षा कर पोल, तार व ट्रांसफार्मर का प्रबंध करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वारियर्स की दिन रात की मेहनत से लोगों के मन-मस्तिष्क में ऊर्जा विभाग व प्रदेश सरकार की छवि बेहतर बनी है। वह मंगलवार को शक्ति भवन से आजमगढ़ व वाराणसी मंडल के तहत आने वाले क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर लॉकडाउन के दौरान विद्युत आपूर्ति की समीक्षा कर रहे थे। वीडियो कांफ्रेंसिंग में आजमगढ़, मऊ, बलिया, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर के संसद, मंत्री व विधायकों के साथ जूनियर इंजीनयर स्तर तक के सभी अधिकारी शामिल रहे। ऊर्जा मंत्री ने जनप्रतिनिधियों के सुझावों व समस्याओं का एक सप्ताह में निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अभी गेहूं की कटाई का सीजन चल रहा है, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रो में आपूर्ति इस प्रकार करें कि कोई बाधा न आए। जहां तार लटके हैं या आग से फसल के नुकसान की संभावना है। वहां पर नियमित पेट्रोलिंग करें और जनप्रतिनिधियों के सुझावों के आधार पर आपूर्ति सुनिश्चित करें। जिससे किसानों को कोई कठिनाई न आए।  शहरी क्षेत्रों में फीडर और ट्रांसफार्मरवार पेट्रोलिंग करें और लोड बैलेंसिंग का काम शीघ्र कर लें। जो क्षेत्र क्रिटिकल हैं वहां पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर और ट्रॉली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जहां पर अंडरग्राउंड केबलिंग की सुविधा है वहां पर फाल्ट लोकेटर मशीन के माध्यम से पेट्रोलिंग कराएं। जो उपकेंद्र बन चुके हैं उन्हें बिना लोकार्पण की प्रतीक्षा किये तत्काल शुरू करने को कहा। उन्होंने ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि के काम भी तेज गति से पूरा किये जाने का निर्देश दिया। सौभाग्य के छूटे हुए कार्यों को भी तत्काल शुरू कराये जाने के निर्देश दिए। साथ ही आंधी पानी की वजह से प्रभावित क्षेत्रों में मेंटिनेंस व रिपेयरिंग के काम शीघ्र पूरा कराये जाने को कहा। \r\nऊर्जा मंत्री बुधवार को बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, अम्बेडकरनगर, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी व सुल्तानपुर जनपदों के जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आपूर्ति की समीक्षा करेंगे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-04-2020-
लखनऊ। प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रदेश में निर्बाध आपूर्ति के लिए सभी जरूरी तैयारियों की नियमित समीक्षा के निर्देश दिए हैं।...

Read Full Article
42.56 लाख विद्यार्थी व्हाट्सएप वर्चुअल क्लास से शिक्षकों से जुड़े - डॉ. दिनेश शर्मा

42.56 लाख विद्यार्थी व्हाट्सएप वर्चुअल क्लास से शिक्षकों से जुड़े - डॉ. दिनेश शर्मा976

👤28-04-2020-
लखनऊ। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना के दृष्टिगत विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और भविष्य के लिए दिशा निर्देश भी दिए। \r\n \r\nव्हाट्सएप के माध्यम से इंट्रैक्टिव क्लास का संचालन \r\nउपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को अवगत कराया कि कोरोना संक्रमण के कारण पूरे प्रदेश में लॉकडाउन के कारण विद्यालयों के बंद होने की स्थिति में प्रदेश में नियमित शिक्षण सत्र प्रारम्भ न होने के कारण माध्यमिक शिक्षा में प्रदेश स्तर पर विद्यार्थियों को व्हाट्सएप के माध्यम से इंट्रैक्टिव क्लास का संचालन किया जा रहा है। प्रदेश में 20 अप्रैल से व्हाट्सएप वर्चुअल क्लास का संचालन किया जा रहा है और अब तक 42.56 लाख विद्यार्थी व्हाट्सएप वर्चुअल क्लास के माध्यम से शिक्षकों से जुड़ चुके हैं। \r\n \r\nटीवी चैनल, यूट्यूब, पोर्टल से हो रही पढ़ाई\r\nडॉ. दिनेश शर्मा अवगत कराया कि दूरदर्शन के स्वयं प्रभा चैनल के माध्यम से प्रतिदिन पढ़ाई कराए जाने की व्यवस्था की जा रही है  जिसके लिए पाठ्यक्रम के सापेक्ष शिक्षण सामग्री एवं वीडियो तैयार कराया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट एवं दीक्षा पोर्टल के माध्यम से कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को ई-कंटेंट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही विभाग द्वारा यूट्यूब चैनल का भी संचालन किया जा रहा है।\r\n \r\n04 मई से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य होगा प्रारंभ\r\nउप मुख्यमंत्री ने अवगत कराया कि प्रदेश में 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं संपादित कराई जा चुकी हैं और आगामी 04 मई से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। छठी, सातवीं, आठवीं, नौवीं एवं ग्यारहवीं के बच्चों को प्रोन्नत कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा की अवषेश परीक्षाएं भी लाॅकडाउन की समाप्ति के बाद यथाशीघ्र प्रारंभ करा दी जायेंगी।\r\n \r\nपाठ्यक्रम सीमित करना फिलहाल ठीक नहीं\r\nउपमुख्यमंत्री ने लॉकडाउन के कारण केंद्र सरकार द्वारा पाठ्यक्रम को सीमित किए जाने पर कहा कि यह समीचीन नहीं होगा। भविष्य में यदि परिस्थितियां अधिक विपरीत होती हैं तो इस पर विषय विशेषज्ञों से विचार-विमर्श कर समुचित निर्णय लिया जाना समीचीन होगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम को अंगीकार किया गया है और एनसीईआरटी द्वारा यदि 80 प्रतिशत के पाठ्यक्रम स्वीकार करने का निर्णय किया जाता है तो उस पर प्राथमिकता के आधार पर विचार किया जाएगा।\r\n \r\nत्रैमासिक के स्थान पर मासिक आधार पर शुल्क के निर्देश\r\nउप मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को अवगत कराया कि छात्रों एवं अभिभावकों के हित को ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण आपदा की अवधि में विद्यालयों द्वारा त्रैमासिक के स्थान पर मासिक आधार पर शुल्क लिये जाने के निर्देश दिए गये हैं। विद्यालय द्वारा चलाई जा रही ऑनलाइन पढ़ाई में किसी विद्यार्थी को वंचित न किये जाने और न ही शुल्क जमा न किये जाने के कारण किसी विद्यार्थी का नाम न काटे जाने के निर्देश दिये गये हैं। \r\n \r\nविद्यालय नहीं करेंगे शुल्क वृद्धि \r\nइसके साथ ही लॉकडाउन की अवधि में विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है और विद्यालय के बंद होने तक विद्यार्थियों से वाहन शुल्क ना वसूल किए जाने तथा विद्यालयों के अध्यापकों के वेतन का भुगतान नियमित रूप से सुनिश्चित किए जाने, शैक्षणिक सत्र 2020-21 में विद्यालयों द्वारा शुल्क वृद्धि न किये जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।\r\n \r\n18 जनपदों में केंद्रीय विद्यालय खोलने का आग्रह\r\nडॉ. दिनेश शर्मा ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि प्रदेश के जिन 18 जनपदों में जहां केंद्रीय विद्यालय नहीं है वहां पर केंद्रीय विद्यालय खोले जाने पर विचार करने का अनुरोध किया। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने सुझावों का स्वागत करते हुए आश्वासन दिया कि दिए गए इन पर विचार विमर्श कर निर्णय किया जाएगा।  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश चंद्र द्विवेदी, प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा, आराधना शुक्ला, विशेष सचिव  राजेश कुमार, महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरण आनंद एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक  विनय कुमार पाण्डेय भी उपस्थित रहे।
🕔tanveer ahmad

28-04-2020-
लखनऊ। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना के दृष्टिगत विभाग...

Read Full Article
डीजीएमई के पत्र लीक मामले में जांच हुई गम्भीर, एसटीएफ के घेरे में कई चेहरे

डीजीएमई के पत्र लीक मामले में जांच हुई गम्भीर, एसटीएफ के घेरे में कई चेहरे 696

👤27-04-2020-
लखनऊ। उप्र गृह विभाग से महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा (डीजीएमई) के पत्र को जानबूझकर मीडिया में लीक किये जाने की जानकारी सार्वजनिक किये जाने पर एसटीएफ मामले में गम्भीर हो गयी है। एसटीएफ की जाँच में कई चेहरे संदेह के घेरे में है। प्रदेश स्तर के बड़े अधिकारियों के कार्यालय से पत्र लीक मामले अक्सर सामने आते रहे हैं। इस बार डीजीएमई के पत्र लीक मामले में जांच एसटीएफ को सौंप दी गई है। एसटीएफ द्वारा अभी जांच के 3 दिन ही हुए हैं, वही जांच में अंदर बाहर के कई चेहरे घेरे में है। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का चार्ज देख रहे विशाल विक्रम ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि उक्त प्रकरण की जांच अभी कुछ दिन पूर्व ही एसटीएफ को मिली है। यह जांच उनके अंडर में ही हो रही है, शुरुआती जांच में संदेहात्मक कुछ चेहरे सामने आए हैं। बहुत जल्द ही जांच कर रिपोर्ट गृह विभाग को सौंप दी जाएगी। बता दें कि महानिदेशक के के गुप्ता को जीआईएमसी नोएडा के निदेशक एवं प्रधानाचार्य मेरठ द्वारा उनके कॉलेज संस्थान में यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन द्वारा अधोमानक गुणवक्ता के पीपीई कीट आपूर्ति के सम्बन्ध में लिखा गया पत्र लीक हुआ। जिसको महानिदेशक ने लिखित तौर पर बताया था।

🕔tanveer ahmad

27-04-2020-
लखनऊ। उप्र गृह विभाग से महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा (डीजीएमई) के पत्र को जानबूझकर मीडिया में लीक किये जाने की जानकारी सार्वजनिक किये जाने पर एसटीएफ मामले में गम्भीर हो...

Read Full Article
लखनऊ: 28 दिनों में नहीं मिला मरीज, दो इलाके हॉटस्पॉट से मुक्त

लखनऊ: 28 दिनों में नहीं मिला मरीज, दो इलाके हॉटस्पॉट से मुक्त360

👤27-04-2020-
लखनऊ। लखनऊ में दो इलाके मुंशी पुलिया के पास और खुर्रमनगर अलीना एंक्लेव अब हॉटस्पॉट मुक्त हो गए हैं। पिछले 28 दिनों से इन इलाकों में कोई मरीज नहीं मिला है। लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि लखनऊ में पहले 19 हॉटस्पॉट थे, इन दो इलाको मुंशी पुलिया और खुर्रमनगर अलीना एंक्लेव को मुक्त किये जाने के बाद अब कुल हॉटस्पॉट की संख्या 17 है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान हॉटस्पॉट वाले इलाको में अतिसंवेदनशीलता बरती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के लोगों के अलावा अन्य विभागों की गतिविधियों को भी कम कराया गया है। मीडिया के लोगों के आने जाने पर पूरी तरह से रोक है। \r\n 
🕔tanveer ahmad

27-04-2020-
लखनऊ। लखनऊ में दो इलाके मुंशी पुलिया के पास और खुर्रमनगर अलीना एंक्लेव अब हॉटस्पॉट मुक्त हो गए हैं। पिछले 28 दिनों से इन इलाकों में कोई मरीज नहीं मिला है। लखनऊ के मुख्य...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article