Back to homepage

Latest News

यादव सिंह को भरना होगा करोड़ों का टैक्स, रकम जान उड़ जाएंगे होश

यादव सिंह को भरना होगा करोड़ों का टैक्स, रकम जान उड़ जाएंगे होश172

👤05-09-2019- प्राधिकरण के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह को आयकर विभाग ने 136.09 करोड़ रुपये जमा करने के लिए 15 दिन का समय दिया है। यादव सिंह यदि इस अवधि में आयकर नहीं जमा करते हैं तो संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यादव सिंह पर जुर्माने का आंकलन भी आयकर विभाग कर रहा है। आयकर अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक आयकर जमा करने के लिए यादव सिंह को 15 दिन का समय दिया गया है। अधिकतर मामलों में एक महीने का समय आयकर जमा करने के लिए दिया जाता है लेकिन यादव सिंह के मामले में 15 दिन का समय दिया गया है। इसके बाद भी यदि आयकर जमा नहीं हुआ तो रिकवरी सर्टिफिकेट काटा जाएगा और संपत्ति को जब्त किया जाएगा। बता दें कि आयकर विभाग ने यादव सिंह को 136.09 करोड़
रुपये आयकर जमा करने का नोटिस भेजा है। यह कार्रवाई कानपुर से मामला नोएडा ट्रांसफर होने के बाद की गई है। यादव सिंह ने कहा, ईडी और सीबीआई से संपत्ति की जानकारी लेंआयकर मुख्यालय कानपुर की ओर से यादव सिंह की संपत्ति की जांच की जा रही थी। मुख्यालय कानपुर ने यादव सिंह से उसकी संपत्ति के बारे में पूछा था तो उसका कहना था कि ईडी और सीबीआई से संपत्ति की जानकारी प्राप्त करें। आयकर विभाग नोएडा के पास यादव सिंह की नोएडा में दो प्रॉपर्टी, जिसमें एक कृषि भूमि और आवास व केनरा बैंक के खाते की जानकारी है। इसके अलावा अन्य संपत्ति की जानकारी यादव सिंह से मांगी गई है।
🕔tanveer ahmad

05-09-2019- प्राधिकरण के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह को आयकर विभाग ने 136.09 करोड़ रुपये जमा करने के लिए 15 दिन का समय दिया है। यादव सिंह यदि इस अवधि में आयकर नहीं जमा करते हैं तो संपत्ति...

Read Full Article
शाहजहांपुर मामलाः आरोप लगने के 12वें दिन बाद सामने आए चिन्मयानंद

शाहजहांपुर मामलाः आरोप लगने के 12वें दिन बाद सामने आए चिन्मयानंद177

👤05-09-2019-एलएलएम छात्रा द्वारा गंभीर आरोप लगाए जाने के 12वें दिन बुधवार को शाहजहांपुर (Shahjahanpur case) में पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद (swami Chinmayanand) मीडिया के सामने आए। बोले कि उनकी छवि को कलंकित और प्रभावित करने की कोशिश की गई है। अब एसआईटी जांच में सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। बोले कि सुप्रीम कोर्ट  ने जो भी डायरेक्शन दिए हैं, वह उससे संतुष्ट और खुश हैं। उन्होंने अपने ही कॉलेज के कुछ लोगों पर पूरी साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया।अपने आश्रम में स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि पिछली बार जब उनके लॉ कॉलेज में एलएलएम मान्यता के लिए नैक की टीम परीक्षण कर रही थी, तब इसी कॉलेज के कुछ लोगों के इशारे पर बाधा डालने की कोशिश की गई थी। उस वक्त धरना प्रदर्शन कराया गया, इसलिए नैक की टीम ने ए ग्रेड देने के बजाए बी ग्रेड देकर अनुशासन पर सवाल उठा दिए थे।लॉ कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने में रोड़ा अटकाने की साजिशपूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि इस बार जब हम एसएस लॉ कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने की प्रक्रिया को प्रयासरत हैं, वित्तमंत्री से बात कर मुख्यमंत्री को विश्वविद्यालय का प्रस्ताव देने की बारी आई तब भी साजिश रची गई है। उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे कौन लोग हैं, जो जिले के और शैक्षिक
विकास में बाधा डाल रहे हैं। मामला सुप्रीम कोर्ट  में है। एसआईटी गठित हो गई है, इसलिए र्कोई भी बात कह कर एसआईटी के रास्ते में नहीं आना चाहते हैं।षड्यंत्रकारी जानने को बनाई गई जांच टीमस्वामी चिन्मयानंद को लगता है कि उनके और कॉलेज के खिलाफ पूरा षड्यंत्र है। इस षड्यंत्र में कॉलेज के ही लोग शामिल हैं। वह कौन हैं, जो कॉलेज में रहकर
कॉलेज को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, इसकी जांच के लिए कॉलेज प्रबंधन की ओर से एक जांच टीम का गठन किया गया है।एलएलएम छात्रा व उसके भाई का नामांकन दूसरे लॉ कॉलेज मेंसुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को शाहजहांपुर की एलएलएम की छात्रा व उसके भाई को बरेली विवि से संबद्ध किसी अन्य लॉ कॉलेज में स्थानांतरित करने का आदेश देते हुए कहा, \'हमारे लिए उनका भविष्य महत्वपूर्ण है।\' इस छात्रा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति ए.एस. बोपन्ना की पीठ को यूपी सरकारने बताया, शीर्ष कोर्ट के पहले के आदेश पर अमल करते हुए इस छात्रा व उसके भाई को छात्रावास की सुविधा वाले किसी अन्य कॉलेज में स्थानांतरित करने के सारे बंदोबस्त कर दिए गए हैं। पीठ ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया से कहा कि उन कॉलेजों
में सीटें बढ़ाई जाए, जिनमें इस छात्रा और उसके भाई को एलएलएम और एलएलबी के पाठ्यक्रमों में स्थानांतरित किया जाएगा।
🕔tanveer ahmad

05-09-2019-एलएलएम छात्रा द्वारा गंभीर आरोप लगाए जाने के 12वें दिन बुधवार को शाहजहांपुर (Shahjahanpur case) में पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद (swami Chinmayanand) मीडिया के सामने...

Read Full Article
फोटो और अंगूठे के निशान से ही खुल जाएगा बैंक खाता

फोटो और अंगूठे के निशान से ही खुल जाएगा बैंक खाता924

👤05-09-2019-भारतीय स्टेट बैंक ने बिना दस्तावेजों के भी खाता खोलने की विशेष सुविधा शुरू की है। ये खाता केवल थंब इंप्रेशन और एक फोटो से खुलेगा। ऐसे खाते को संचालित करने के लिए कुछ शर्तें भी लगाई गई हैं। 18 वर्ष से अधिक उम्र का व्यक्ति खाते को खुलवा सकता है। बैंक आमतौर पर खाता खोलने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, आवास प्रमाणपत्र, वोटर कार्ड और व्यक्तिगत पहचानपत्र की मांग करते हैं। बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिनके पास खाता खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज नहीं होते हैं। ये खाता ऐसे ही लोगों के लिए एसबीआई ने पेश किया है। यूं खोलिए खाताएसबीआई में बिना दस्तावेज का खाता खोलने के लिए शाखा अधिकारी के पास जाइए। वहां आपको एक स्वहस्ताक्षरित फोटोग्राफ और अंगूठे का इंप्रेशन जमा करना होगा। इस खाते में आपको मिनिमम बैलेंस रखने का झंझट नहीं है। हालांकि इस खाते में अधिकतम 50 हजार रखे जा सकते हैं। एसबीआई के अधिकारी आर के मिश्रा ने बताया कि एसबीआई की अन्य बचत खाते की तरह इस एकाउंट पर भी उतना ही ब्याज मिलता है। खाताधारक को बेसिक रूपे एटीएम कम डेबिट कार्ड  मुफ्त में मिलेगा। इस खाते में कोई सालाना मेंटीनेंस फीस नहीं है।एसबीआई के इस खाते की सीमाए● इस अकाउंट में आप 50,000 से ज्यादा बैलेंस नहीं रख सक ते हैं।
● एक हफ्ते में खाते से ट्रांजेक्शन 10 हजार से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
● एक वित्त वर्ष में एक लाख से ज्यादा का लेनदेन नहीं होना चाहिए।
● एक माह में खाते से अधिकतम चार बार पैसा निकाला जा सकता है।
● इसमें एटीएम या अन्य बैंक एटीएम से पैसे निकालना, इंटरनेट बैंकिंग, ब्रान्च, मनी ट्रांसफर आदि शामिल
● ये शर्त तोड़ ते ही आपका खाता सीज हो जाएगा और केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी पड़ेगी। सभी दस्तावेज जमा किए बिना खाते का संचालन नहीं किया जा सकता।पीएफ: जब चाहे निकाल लेंगे अपना जमा धनपीएफ अंशधारक जल्द ही अपना पीएफ खाता खुद ऑपरेट कर सकेंगे। ईपीएफओ अंशधारकों की सुविधा के लिए नया वेबपेज विकसित कर रहा है। नए सिस्टम की स्टडी रिपोर्ट  को हरी झंडी दे दी गई है। अंशधारक मोबाइल और कम्प्यूट र पर पीएफ खाता नेट बैंकिंग की तरह ऑपरेट कर सकेंगे। पीएफ खाते से एडवांस या क्लेम फार्म ऑनलाइन सबमिट करते ही चंद पलों में धन अंशधारक के बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगा। एडवांस लेने में नियोक्ता और ईपीएफओ कार्यालय से सत्यापन की अनिवार्यता भी खत्म कर दी जाएगी। ईपीएफओ ने देश के सभी 4.50 करोड़ अंशधारकों को खाते से धन निकासी पर लगे बैरियर को खत्म करने की तैयारी शुरू कर दी है।
🕔tanveer ahmad

05-09-2019-भारतीय स्टेट बैंक ने बिना दस्तावेजों के भी खाता खोलने की विशेष सुविधा शुरू की है। ये खाता केवल थंब इंप्रेशन और एक फोटो से खुलेगा। ऐसे खाते को संचालित करने के लिए...

Read Full Article
यूपी को सरकार की सौगात, सौ से ज्यादा नर्सिंग स्कूल खोले जाएंगे

यूपी को सरकार की सौगात, सौ से ज्यादा नर्सिंग स्कूल खोले जाएंगे371

👤05-09-2019-सरकारी और निजी अस्पतालों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए यूपी में करीब 100 से ज्यादा नर्सिंग और पैरामेडिकल ट्र्रेंनिंग स्कूल खुलेंगे। इनमें  से 42 स्कूल खोलने की अनुमति सरकार ने दे दी है। 65 स्कूलों की अनुमति का प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजा गया है।  इन 107 स्कूलों में सरकारी क्षेत्र के केवल एक दर्जन स्कूल बाकी निजी क्षेत्रों में खुलेंगे। इन स्कूलों के खुलने से नर्सिंग व पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में 1600 सीटें बढ़ जाएंगी। स्कूलों में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवकों और युवतियों को सरकारी व निजी अस्पतालों में नौकरी के अवसर मिलेंगे।जरूरी मानक पूरा करने पर ही भेजा जाता है प्रस्तावस्टेट मेडिकल फैकल्टी के पास नर्सिंग व पैरामेडिकल स्कूल खोलने के लिए 250 लोगों ने आवेदन किया था। इनमें से नए खुलने वाले 107 नर्सिंग व पैरामेडिकल स्कूलों के निरीक्षण का काम स्टेट मेडिकल फैकल्टी की टीम ने पूरा कर लिया है। फिरोजाबाद में एक बीएसी नर्सिंग स्कूल और दो एमएससी नर्सिंग स्कूल और एक पैरामेडिकल स्कूल खोले जाएंगे।
🕔 एजेंसी

05-09-2019-सरकारी और निजी अस्पतालों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए यूपी में करीब 100 से ज्यादा नर्सिंग और पैरामेडिकल ट्र्रेंनिंग स्कूल खुलेंगे। इनमें  से 42 स्कूल खोलने की अनुमति...

Read Full Article
महिला सैन्य पुलिस भर्तीः वेस्ट यूपी में 13 को दौड़ लगाएंगी बेटिया

महिला सैन्य पुलिस भर्तीः वेस्ट यूपी में 13 को दौड़ लगाएंगी बेटिया921

👤05-09-2019-सैनिक जनरल ड्यूटी के रूप में होने वाली पहली महिला सैन्य पुलिस भर्ती रैली में ब्रज समेत पश्चिमी यूपी की बेटियां 13 सितंबर को दौड़ लगाएंगी। वह सेना में शामिल होने के लिए अपनी शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन करेंगी। सेना ने यूपी और उत्तराखंड की अभ्यर्थियों के लिए के लिए जिलेवार व तिथिवार भर्ती कार्यक्रम जारी कर दिया है। 12 को मध्य यूपी, 13 को ब्रज समेत पश्चिमी यूपी, 14 को पूर्वी यूपी के जिलों की बेटियां सेना की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगी।भारतीय सेना में सौ पदों पर भर्ती के लिए यूपी व उत्तराखंड से 4458 महिला अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं । सेना भर्ती कार्यालय
के निदेशक कर्नल आशुतोष मेहता ने बताया, अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि एवं जिले के अनुरूप भर्ती में उपस्थित होना होगा। लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के स्टेडियम में होने वाले इस भर्ती रैली के प्रथम चरण में 12 से 14 सितंबर तक अभ्यर्थियों की शारीरिक माप, शारीरिक फिटनेस एवं दस्तावेजों की जांच होगी।परीक्षण व जांच में सफल अभ्यर्थियों की 15 सितंबर से मेडिकल होगा। इन परीक्षणों में सफल अभ्यर्थियों को 27 अक्तूबर को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल किया जाएगा।
🕔tanveer ahmad

05-09-2019-सैनिक जनरल ड्यूटी के रूप में होने वाली पहली महिला सैन्य पुलिस भर्ती रैली में ब्रज समेत पश्चिमी यूपी की बेटियां 13 सितंबर को दौड़ लगाएंगी। वह सेना में शामिल होने के लिए...

Read Full Article
बिजली का बढ़ा बिल अक्तूबर से, उपभोक्ताओं पर सितम, कंपनियों पर करम

बिजली का बढ़ा बिल अक्तूबर से, उपभोक्ताओं पर सितम, कंपनियों पर करम674

👤05-09-2019-नई बिजली दरों के लागू होने के बाद आपकी जेब पर इसका असर अक्तूबर में पड़ेगा। अक्तूबर में जो बिल आएगा उसमें बढ़ी हुई दरों के अनुसार बिलिंग होगी। प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार ने बताया कि एक सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी कर दी जाती है। उसी दिन से नई दरें लागू मानी जाती हैं। उपभोक्ताओं को अगले महीने बिल मिलता है तब उन्हें भुगतान करना होता है। वहीं, उपभोक्ता परिषद का दावा है कि टैरिफ आदेशों में बिजली कंपनियों पर उपभोक्ताओं के 13337 करोड़ निकल रहे हैं। यह रकम उपभोक्ताओं को लौटाने के आदेश देने चाहिए थे।उपभोक्ताओं पर सितम, बिजली कंपनियों पर करमनए बिजली टैरिफ में उपभोक्ताओं पर भले ही भारी बोझ डाल दिया गया है लेकिन बिजली कंपनियों के लिए यह फायदेमंद साबित होगा। नए टैरिफ आदेशों से बिजली कंपनियों को लगभग 278 करोड़ रुपये से अधिक के फायदे का अनुमान रखा गया है। आयोग के टैरिफ आदेशों के बाद यूपी पॉवर कारपोरेशन को लगभग
3872 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी। पावर कॉर्पोरेशन ने 2019-20 के लिए आयोग में 75,199.92 करोड़ रुपये का एआरआर (वार्षिक राजस्व आवश्यक ता) प्रस्ताव दिया था।नियामक आयोग ने 69,488.78 करोड़ रुपये का एआरआर अनुमोदित किया है। कॉर्पोरेशन ने राज्य सरकार की ओर से 9120 करोड़ रुपये की सब्सिडी
मिलने की जानकारी दी थी जबकि आयोग ने इसे 9104 करोड़ रुपये ही माना है। कुल 2.93 करोड़ बिजली उपभोक्ताप्रदेश में कु ल 2.934 करोड़ बिजली उभोक्ता हैं। इनमें सबसे अधिक 2.61 करोड़ घरेलू श्रेणी के हैं। पावर कारपोरेशन लागत कम करे तभी मिलेगी सस्ती बिजलीलोगों को बिजली सस्ती मुहैया कराना है तो यूपी पावर कारपोरेशन को अपनी लागत में कमी करनी पड़ेगी। पीक आवर्स में कम राजस्व देने वालों क्षेत्रों में बिजली
आपूर्ति की बाध्यता को कम करना होगा और महंगी बिजली सप्लाई करने वाले पावरप्लांट से हुए समझौतों को रद किया जाना चाहिए। पूर्व इंजीनियर अखिल कुमार
श्रीवास्तव का कहना है कि जब बिजली महंगी खरीदी जाएगी तो उसके लिए भुगतान भी करना ही होगा और यह बोझ उपभोक्ताओं पर ही आएगा। इसलिए लागत पर नियंत्रण जरूरी है।वृद्धि लोगों के लिए बड़ा झटका: अखिलेशसपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है, आर्थिक मंदी के इस दौर में बिजली दरों में वृद्धि किया जाना किसी बड़े झटके से कम नहीं है। प्रदेश के पौने तीन करोड़ उपभोक्ताओं के साथ यह अन्याय से कम नहीं है। अखिलेश ने कहा है कि एक तरफ घटती आय, मांग और बढ़ती लागत की वजह से देश की उत्पादकता दर लगातार नीचे जा रही है। ऐसे में प्रदेश में बिजली की दरें ऊपर जा रही हैं। ग्रामीण श्रेणी के उपभोक्ताओं को पहले से 15 फीसद अधिक बिजली बिल का भुगतान करना पड़ेगा। यूपी पावर कार्पोरेशन की विफलता को ढंकने के लिए ही कोयले की कीमत में बढ़ोत्तरी और बिजली के उत्पादन लागत में वृद्धि का बहाना बनाया जा रहा है।
🕔tanveer ahmad

05-09-2019-नई बिजली दरों के लागू होने के बाद आपकी जेब पर इसका असर अक्तूबर में पड़ेगा। अक्तूबर में जो बिल आएगा उसमें बढ़ी हुई दरों के अनुसार बिलिंग होगी। प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार...

Read Full Article
देह व्यापार से किया इंकार तो पति ने दिया तीन तलाक

देह व्यापार से किया इंकार तो पति ने दिया तीन तलाक82

👤03-09-2019-मेरठ के लिसाड़ीगेट क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने पति पर देह व्यापार से इंकार करने पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि पति समेत ससुराल पक्ष के लोग काफी समय से उस पर देह व्यापार का दबाव बना रहे थे। इससे इंकार करने पर सभी ने मिलकर मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। 30 अगस्त को पति घर आया और सभी के सामने तीन तलाक दे दिया। महिला की शिकायत पर एसएसपी ने लिसाड़ीगेट थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।महिला ने बताया कि उसकी शादी 2012 में मोदीनगर निवासी युवक से हुई थी। उनके पिता ने शादी में तीन लाख रुपये खर्च किए, लेकिन ससुराल पक्ष को अधिक दहेज अधिक चाहिए था। इसे लेकर शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। महिला ने बताया कि शादी के बाद उसे पता लगा कि पति ने दूसरी शादी की है। पहली पत्नी ने आत्महत्या की थी। महिला ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष 50 हजार रुपये और बाइक की मांग करने लगा। आरोप लगाया कि पति देह व्यापार का दबाव बनाने लगा। इससे इंकार करने पर महिला का सिर फोड़ दिया। 22 अगस्त को पीड़िता को मारपीट कर घर से निकाल दिया।आरोप है कि 30 अगस्त को पति अपने बहनोई के साथ महिला के घर आया और सभी के सामने तीन तलाक दे दिया। सोमवार को पीड़िता ने एसएसपी अजय साहनी से मामले की शिकायत की। एसएसपी ने लिसाड़ीगेट थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
🕔tanveer ahmad

03-09-2019-मेरठ के लिसाड़ीगेट क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने पति पर देह व्यापार से इंकार करने पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि पति समेत ससुराल पक्ष के लोग काफी...

Read Full Article
ट्वीटर पर ट्रोल से बैकफुट पर बलिया के डीएम, सिर झुकाकर मांगी माफी

ट्वीटर पर ट्रोल से बैकफुट पर बलिया के डीएम, सिर झुकाकर मांगी माफी582

👤03-09-2019-मिड डे मील में जातिगत भेदभाव की शिकायत की जांच के दौरान बसपा नेता की क्लास लगाने वाले बलिया के डीएम भवानी सिंह खंगारौत ट्वीटर पर ट्रोल होते ही बैकफुट पर आ गए हैं। उन्होंने माफीनामा ट्वीट करते हुए बसपा प्रमुख मायावती अौर सीएम यूपी आफिस को भी टैग किया है। डीएम ने लिखा कि सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं में से कई आईना दिखाने वाली थीं। सही बात है कि समस्या प्रस्तुत करने वाले व्यक्ति को प्रशासनिक अधिकारी से उचित सम्मान चाहिए, जो उस दिन नहीं मिला। यह मेरी गलती थी। किसी व्यक्ति की घड़ी, जूते या गाड़ी की बात करना भी बचपना था। घटना के दौरान ऐसा नहीं लगा पर अब महसूस हो रहा है। मैं सिर झुकाकर माफी मांगता हूं।\r\nमाफीनामा में डीएम ने यह लिखा 
माफीनामा में डीएम ने लिखा है कि \'29 अगस्त की घटना पर सोशल मीडिया की प्रतिक्रियाओं में से कई आईना दिखाने वाली थीं। जो भी हो, उनको इस प्रकार अपमानित करना मेरी भूल थी। मैं हृदय की गहरायी से हाथ जोड़कर, सर झुकाकर उनसे तथा उनके परिवारजन तथा उन सभी महानुभावों से, जिनको मेरा यह आचरण किसी समाज अथवा बिरादरी के प्रति असम्मानजनक लगा हो, माफी मांगता हूं। ईश्वर भविष्य में मुझे और हम सभी को, विपरीत परिस्थितियों में भी समभाव के साथ संयमित आचरण करने की शक्ति प्रदान करें। मैं जानता हूं कि मेरे जैसे अपूर्ण तथा दोषयुक्त व्यक्ति की इस नासमझी के बाद भी जिलाधिकारी पद की गरिमा तथा निष्पक्षता में आपका विश्वास कम नहीं होगा।\r\n29 अगस्त को हुआ था यह मामला
नगर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामपुर नम्बर एक में बच्चों के साथ मिड डे मील के दौरान जातीगत भेदभाव की शिकायत मिली थी। कुछ चैनलों पर इसकी खबर चलने के बाद  बसपा प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट कर इसे गंभीर मामला बताया था। शासन का निर्देश मिलते ही जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत भी जांच करने विद्यालय पहुंच गए। वहां बसपा की अोर से जोनल कोआर्डिनेटर मदन राम भी पहुंचे थे। मामले में पहले ही मायावती का ट्वीट आ चुका था ऐसे में डीएम बसपा नेता पर बिफर पड़े। मीडियाकर्मियों को अपने पास बुलाकर मदन राम की क्लास लेनी शुरू कर दी। कहा कि \'25 लाख की गाड़ी में घूमने वाले आज यहां राजनीति करने आए हैं।\'\r\nडीएम ने बसपा नेता डा. मदन राम का जूता दिखाते हुए उसकी कीमत तथा हाथ पकड़कर घड़ी की कीमत पूछ डाली थी। इसके बाद डीएम ने बसपा नेता के कंधे पर हाथ रखकर स्कूल के अंदर जाकर साथ में सत्यता का पता लगाने का अनुरोध किया था। जब बसपा नेता इस पर तैयार नहीं हुए तो डीएम ने पूछा दिया था, आपका काम सिर्फ तमाशा करना है? बसपा नेता ने इसे अपने साथ दुर्व्यवहार बताते हुए एक दलित का अपमान कहा। डीएम अौर बसपा नेता का यह वीडियो वायरल हुआ तो दलित संगठन भी मुखर हो गए। डीएम के इस व्यवहार के बाद से सोशल मीडिया पर यह प्रकरण लगातार सुर्खियों में रहा। ट्वीटर पर #ShoesfortheDM ट्रेंड करने लगा। कई लोग डीएम को जूते भेजने लगे।  
🕔tanveer ahmad

03-09-2019-मिड डे मील में जातिगत भेदभाव की शिकायत की जांच के दौरान बसपा नेता की क्लास लगाने वाले बलिया के डीएम भवानी सिंह खंगारौत ट्वीटर पर ट्रोल होते ही बैकफुट पर आ गए हैं। उन्होंने...

Read Full Article
11 को मथुरा आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

11 को मथुरा आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी314

👤03-09-2019-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को मथुरा आ सकते हैं। वे यहां पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्व विद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान में आयोजित पशुधन मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। इसका आयोजन पशुधन विभाग द्वारा किया जा रहा है।  सोमवार को इसे लेकर लखनऊ में  पशुधन विभाग की बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। इसमें आगरा, अलीगढ़ और आसपास के मंडलों के पशुधन अधिकारियों को उनके कार्यक्रम से लेकर आवश्यक दिशा निर्देश  दिए गए। मंगलवार को जनपद में प्रदेश के पशुधन विभाग के निदेशक जीसी श्रीवास्तव यहां जिला प्रशासन और पशुधन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा करेंगे। इसमें आसपास के मंडलों के भी पशुधन अधिकारी शामिल होंगे। इस संबंध में जिला पशु चिकित्साधिकारी भूदेव सिंह ने बताया कि आज लखनऊ में इस आयोजन को लेकर बैठक हुई है। इसमें प्रधानमंत्री के मथुरा आगमन के कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा हुई है। लखनऊ से मिली जानकारी के अनुसार संभावना है कि 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मथुरा के पशुधन मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। वह यहां पशुओं की बीमारियों की रोकथाम और पॉलिथीन खाने वाले पशुशों के ऑपरेशन के अभियान का शुभारंभ करेंगे। इसे लेकर सोमवार को भी प्रयोगात्मक तौर पर वेटरनरी में एक गाय का सफल ऑपरेशन कर उसके पेट से भारी मात्रा में पॉलिथीन निकाली गई है। 
🕔tanveer ahmad

03-09-2019-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को मथुरा आ सकते हैं। वे यहां पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्व विद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान में आयोजित पशुधन मेले में प्रतिभाग...

Read Full Article
चीन और जापान में हाईस्पीड ट्रेन चलाने का प्रशिक्षण लेकर लौटे दो अफसर

चीन और जापान में हाईस्पीड ट्रेन चलाने का प्रशिक्षण लेकर लौटे दो अफसर107

👤03-09-2019-भारतीय रेलवे के अफसर हाईस्पीड ट्रेन के परिचालन, वित्तीय व्यवस्था, संरक्षा आदि की चीन और जापान में प्रशिक्षण ले रहे हैं। 14 दिनों की ट्रेनिंग के लिए चीन गए रेलवे के 39 अफसरों में पूर्वोत्तर रेलवे और डीरेका के भी अफसर शामिल हें। इस क्रम में वाराणसी और लखनऊ मंडल के  रेल अफसर और डीएलडब्ल्यू के दो अफसर प्रशिक्षण पूरा कर वापस लौट आए हैं। डीरेका के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नितिन मेहरोत्रा और डिप्टी सीएमई ब्लॉक एसके सिंह ट्रेनिंग लेने चीन गये थे। सीपीआरओ ने बताया कि भारत में हाईस्पीड ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन और उनके ट्रैक के विस्तार में यह प्रशिक्षण मददगार होगा। प्रशिक्षण के दौरान अफसरों को  बुलेट ट्रेन चीन के चेंगडू से बीजिंग तक 2000 किलोमीटर तक का सफर से कराया गया। यह दूरी पौने आठ घंटे में पूरी हुई। अफसरों को ट्रैक के रुटीन मेंटीनेंस के साथ तीन सौ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हाईस्पीड ट्रेन चलाने के तरीके बताए गए। तकनीकी सेमीनार में चीन में साल 2008 के बाद अब तक हाईस्पीड ट्रेन की प्रगति, लाइनों के विस्तार की जानकारी दी गई। रात में नहीं चलती हाईस्पीड ट्रेन सीपीआरओ के अनुसार, चीन में एक लोको पायलट अधिकतम चार घंटे तक ही हाईस्पीड ट्रेन चलाता है। वहीं, चीन में संरक्षा कारणों से रात में हाईस्पीड ट्रेन नहीं चलाई जातीं। ये अफसर भी ले चुके हैं प्रशिक्षण पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी मोहित वर्मा, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर मनोज सिंह, उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर कैरेज एंड वेगन कौस्तुभमणि पांडेय, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक ओपी यादव ने भी प्रशिक्षण लिया। वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक प्रतीक कुमार सिंह का प्रशिक्षण चार सितंबर को पूरा होगा। वाराणसी-आगरा के बीच हाईस्पीड ट्रेन का प्रस्तावकैंट स्टेशन से आगरा के बीच नया कॉरिडोर बनाकर हाईस्पीड ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है। देश के अन्य हिस्सों में भी हाईस्पीड व सेमी हाईस्पीड ट्रेन के परिचालन की तैयारी है।
🕔tanveer ahmad

03-09-2019-भारतीय रेलवे के अफसर हाईस्पीड ट्रेन के परिचालन, वित्तीय व्यवस्था, संरक्षा आदि की चीन और जापान में प्रशिक्षण ले रहे हैं। 14 दिनों की ट्रेनिंग के लिए चीन गए रेलवे के 39 अफसरों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article