Back to homepage

Latest News

PWD ठेकेदार की आत्महत्या में बड़ी कार्रवाई, चीफ इंजीनियर को हटाया, दो और अभियंता निलंबित

PWD ठेकेदार की आत्महत्या में बड़ी कार्रवाई, चीफ इंजीनियर को हटाया, दो और अभियंता निलंबित216

👤03-09-2019-पीडब्ल्यूडी में ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव की आत्महत्या के मामले में सोमवार को बड़ी कार्रवाई हुई। चीफ इंजीनियर अंबिका सिंह को यहां से हटाकर लखनऊ मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। अंबिका सिंह के सामने ही उन्हीं के चैंबर में ठेकेदार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं, तत्कालीन अधिशासी अभियंता आरआर गंगवार और सहायक अभियंता सत्यदेव मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। खंडीय लेखाधिकारी दद्दन प्रसाद के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के लिए संस्तुति का पत्र महालेखाकार प्रयागराज को भेजा गया है। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण ने सचिव समीर वर्मा द्वारा 31 अगस्त को सौंपी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की है। जांच रिपोर्ट में वाराणसी के भोजूबीर से रिंग रोड तक चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण के काम में अनियमितता पाई गई है। जांच में पाया गया है कि अभियंता साठगांठ कर सरकारी धन का बंदरबांट कर रहे हैं। प्रमुख सचिव ने दोषी अभियंताओं और कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई भी करने की संस्तुति की है। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग के निर्देश पर घटना के तुरंत बाद सहायक अभियंता आशुतोष कुमार सिंह, अवर अभियंता मनोज कुमार सिंह व यूएस पांडेय, वरिष्ठ सहायक मोनूराम मौर्य और रजत राय को निलंबित कर दिया गया था। प्रमुख सचिव के निर्देश पर सचिव की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने मौके पर जाकर पूरे मामले की जांच की। इसमें व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की पुष्टि हुई है।
🕔tanveer ahmad

03-09-2019-पीडब्ल्यूडी में ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव की आत्महत्या के मामले में सोमवार को बड़ी कार्रवाई हुई। चीफ इंजीनियर अंबिका सिंह को यहां से हटाकर लखनऊ मुख्यालय से संबद्ध...

Read Full Article
मुख्यमंत्री के दो नए सचिव तैनात, मुकेश मेश्राम लखनऊ के नए कमिश्नर

मुख्यमंत्री के दो नए सचिव तैनात, मुकेश मेश्राम लखनऊ के नए कमिश्नर319

👤03-09-2019-प्रदेश सरकार ने सोमवार को आधी रात के बाद 20 आईएएस और चार पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए। दो वरिष्ठ आईएएस अफसरों संजय प्रसाद और आलोक कुमार तृतीय को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। लखनऊ के कमिश्नर अनिल गर्ग को कानपुर भेज दिया गया है। उनकी जगह मुकेश मेश्राम लखनऊ के नए कमिश्नर होंगे। प्रमुख सचिव गन्ना चीनी व आबकारी संजय भूसरेड्डी को गन्ना आयुक्त का चार्ज दोबारा दे दिया गया है। खाद्य आयुक्त भी बदले गए हैं। पहली बार यूपी जल निगम में अभियंता की जगह एमडी पद पर आईएएस तैनात किया गया है।  अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कुमार कमलेश को अपर मुख्य सचिव नियोजन एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन के पद पर तैनात करते हुए अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। आयुक्त खाद्य एवं रसद आलोक कुमार तृतीय और सचिव औद्योगिक विकास एवं एमडी यूपीएसआईडीसी कानपुर संजय प्रसाद को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। मुख्यमंत्री सचिवालय में मनीष चौहान के तबादले और मृत्युंजय कुमार नारायण के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले जाने के कारण दो पद खाली चल रहे थे। प्रमुख सचिव गन्ना चीनी एवं आबकारी संजय भूसरेड्डी को गन्ना आयुक्त का चार्ज दोबारा दे दिया गया है। गन्ना आयुक्त के पद पर अभी तक तैनात मनीष चौहान को खाद्य एवं रसद का आयुक्त बनाया गया है। लखनऊ के कमिश्नर अनिल गर्ग को यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर के सीईओ के पद पर तैनात किया गया है। चिकित्सा शिक्षा सचिव मुकेश मेश्राम को लखनऊ का नया कमिश्नर बनाया गया है। इनके अलावा बेसिक शिक्षा के विशेष सचिव चंद्रशेखर को अपर आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल, अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त राजेश कुमार द्वितीय को विशेष सचिव खेल, राजस्व परिषद के सदस्य न्यायिक श्याम सुंदर शर्मा को विशेष सचिव नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन, लघु उद्योग निगम कानपुर की एमडी भावना श्रीवास्तव को राजस्व परिषद में सदस्य न्यायिक, अपर खाद्य आयुक्त रामयज्ञ मिश्र को एमडी लघु उद्योग निगम कानपुर, विशेष सचिव गृह संजय खत्री को संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम, सीडीओ गाजियाबाद रमेश रंजन को संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम, सचिव नगर विकास विकास गोठलवाल को एमडी जल निगम, संयुक्त निदेशक युवा कल्याण सुरेंद्र प्रसाद सिंह को विशेष सचिव सूचना, विशेष सचिव ग्राम्य विकास राम मनोहर मिश्रा को राजस्व परिषद प्रयागराज का सदस्य न्यायिक, विशेष सचिव ग्राम्य विकास सुरेंद्र राम को विशेष सचिव लोक निर्माण, विशेष सचिव पर्यावरण डा. रूपेश कुमार को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा, विशेष सचिव एपीसी ब्रांच महेंद्र बहादुर सिंह को अपर आयुक्त गन्ना बनाया गया है। पीसीएस के तबादले पीसीएस अफसरों के तबादले में डीडीसी गोरखपुर अवधेश सिंह को अपर आयुक्त प्रयागराज, राजस्व परिषद लखनऊ के ओएसडी सुनील कुमार द्वितीय को डीडीसी गोरखपुर, विशेष सचिव नगर विकास एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम रवींद्र पाल सिंह को विशेष सचिव गृह और संयुक्त सचिव नगर विकास डा. अलका वर्मा को संयुक्त सचिव प्राविधिक शिक्षा बनाया गया है। 
🕔tanveer ahmad

03-09-2019-प्रदेश सरकार ने सोमवार को आधी रात के बाद 20 आईएएस और चार पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए। दो वरिष्ठ आईएएस अफसरों संजय प्रसाद और आलोक कुमार तृतीय को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया...

Read Full Article
यूपी के एक पूरे गांव के खिलाफ दर्ज हुआ केस

यूपी के एक पूरे गांव के खिलाफ दर्ज हुआ केस166

👤03-09-2019-उत्तर प्रदेश के मोहनलाल गंज में एक पूरे गांव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस गांव में 55 परिवार रहते हैं और केस दर्ज होने के बाद सभी दहशत में है। गांववालों पर यह मामला गंदगी फैलाने पर दर्ज हुआ है। संकट मोचन मन्दिर बस्ती में जलभराव और चारों ओर फैली गंदगी पर तहसील दिवस में डीएम से शिकायत की गई थी। ब्लॉक प्रशासन की ओर से भी गंदगी फैलाने वालों को कई बार नोटिस दी गई। सुधार न होने पर बीडीओ की तरफ से सोमवार को केस दर्ज कराया गया। इस बस्ती के ग्रामीण पिछले कई सालों से बरसात में जलभराव की समस्या से परेशान हैं। बीते 20 अगस्त को तहसील दिवस में मामले की डीएम से शिकायत की थी। डीएम कौशल राज शर्मा ने लोक निर्माण विभाग को जल निकासी के लिए टूटी पुलिया का निर्माण करने का निर्देश दिया था।  इसी बीच मोहल्ले में 27 अगस्त को बुखार से पीड़ित 38 वर्षीय मीरा की मौत हो गई थी। लोगों का आरोप है कि गंदगी की वजह से ही मोहल्ले में संक्रामक रोग फैला। बीडीओ भोलानाथ कनौजिया ने पूरी बस्ती के आस-पास रहने वाले लोगों के खिलाफ कूड़ा-करकट फैलाने का मुकदमा दर्ज करवा दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
🕔tanveer ahmad

03-09-2019-उत्तर प्रदेश के मोहनलाल गंज में एक पूरे गांव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस गांव में 55 परिवार रहते हैं और केस दर्ज होने के बाद सभी दहशत में है। गांववालों पर यह मामला गंदगी...

Read Full Article
मायावती के तत्कालीन सचिव समेत दो को अदालत से समन

मायावती के तत्कालीन सचिव समेत दो को अदालत से समन244

👤03-09-2019-विशेष एडीजे संदीप गुप्ता ने धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार के एक मामले में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के सचिव रहे अनिल संत व यूपी समाज कल्याण निर्माण निगम, लखनऊ के तत्कालीन मुख्य महाप्रबंधक आनंद संत को समन जारी किया है। जबकि भ्रष्टाचार के एक दूसरे मामले में भी आनंद संत के साथ ही उप्र समाज कल्याण निर्माण निगम, लखनऊ के तत्कालीन प्रबंध निदेशक हीरालाल गुप्ता व देवेंद्र नाथ वर्मा को भी 17 सितंबर के लिए समन जारी किया है। 11 अप्रैल़, 2019 को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विशेष अदालत ने इस मामले में इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 409, 420, 467, 468 व 471 तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7/13 में संज्ञान लिया था। साथ ही इन सबके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए शासन को अभियोजन स्वीकृति का पत्र भी जारी किया था। विशेष अदालत ने यह आदेश सुनील गुप्ता की रिवीजन अर्जी व उनके एक परिवाद को मंजूर करते हुए दिया था। साथ ही निचली अदालत के आदेश को निरस्त कर दिया था। अदालत ने सुनील गुप्ता को भी यह आदेश दिया था कि वो अभियोजन स्वीकृति के लिए जारी नोटिस की पैरवी अविलंब करें। इधर, 90 दिन की तय मियाद के बाद इस मामले में अभियुक्तों के पर मुकदमा चलाने के लिए अभियोजन की मंजूरी नहीं मिल सकी। अदालत ने सुप्रीम कोर्ट के एक निर्णय के प्रकाश में इन सभी अभियुक्तों को समन जारी करने का आदेश दिया है।भ्रष्टाचार का पहला मामला
सात फरवरी, 2013 को निचली अदालत ने सुनील कुमार गुप्ता की अर्जी खारिज कर दी थी। उन्होंने इस अर्जी में अनिल, आनंद व अजय के खिलाफ धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। उनका आरोप था कि समाज कल्याण निर्माण निगम लिमिटेड, लखनऊ में मुख्य महाप्रबंधक पद पर आनंद संत की नियुक्ति पूरी तरह असंवैधानिक है। जो भ्रष्टाचार को प्रमाणित करती है। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री के तत्कालीन सचिव अनिल संत ने इस कार्य में अपने पद का दुरुपयोग किया था। उन्होंने निर्धारित योग्यता नहीं होने के बावजूद विभागीय नियमावली में हेरफेर करके अपने छोटे भाई आनंद संत की प्रो्न्तित इस पद पर करा दी। भ्रष्टाचार का दूसरा मामला
सुनील ने निचली अदालत से यह अर्जी खारिज होने के बाद जरिए रिवीजन अर्जी इसे सत्र अदालत में चुनौती दी। भ्रष्टाचार का दूसरा मामला सुनील ने इसके साथ ही सत्र अदालत में एक परिवाद भी दाखिल किया था। जिसमें आनंद संत के साथ ही अजय कुमार श्रीवास्तव, हीरालाल गुप्ता व देवेंद्र नाथ वर्मा तथा गिरीश वल्लभ मिश्रा के खिलाफ भी धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार का मुकदमा चलाने की मांग की थी। उनका आरोप है कि वर्ष 2002 से 2012 के मध्य इन विपक्षीगणों ने बगैर शासनादेश व वित्त नियमों को दरकिनार कर 2176़14 करोड़ का टेंडर अपने चहेतों को जारी किया था। फिलहाल इस मामले में हाईकोर्ट से अजय कुमार श्रीवास्तव व गिरीश वल्लभ मिश्रा को राहत प्राप्त है।
🕔tanveer ahmad

03-09-2019-विशेष एडीजे संदीप गुप्ता ने धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार के एक मामले में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के सचिव रहे अनिल संत व यूपी समाज कल्याण निर्माण निगम, लखनऊ के तत्कालीन मुख्य...

Read Full Article
ई-रिक्शा की घटिया बैटरी हवा को जहरीला कर रही, आबोहवा में फैल रहे खतरनाक लेड धातु के कण

ई-रिक्शा की घटिया बैटरी हवा को जहरीला कर रही, आबोहवा में फैल रहे खतरनाक लेड धातु के कण88

👤01-09-2019-घटिया बैटरी के इस्तेमाल के चलते दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ई-रिक्शा पर्यावरण के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं। इनमें इस्तेमाल होने वाली घटिया बैटरी छह महीने में ही खराब हो जाती है। बैटरी को दोबारा इस्तेमाल में लाने और जलाने के चलते हवा और मिट्टी में सेहत के लिए बेहद खतरनाक लेड धातु का प्रदूषण फैल रहा है।
प्रदूषण पर काम करने वाली संस्था टॉक्सिक लिंक की हालिया रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। ई-रिक्शा को आमतौर पर पर्यावरण की सेहत का ध्यान रखने वाला परिवहन का साधन माना जाता है। पेट्रोल-डीजल जैसा ईंधन इस्तेमाल न होने से इसमें से धुआं नहीं निकलता है। दिल्ली में होने वाले प्रदूषण के लिए 39 फीसदी तक वाहनों के धुएं को जिम्मेदार माना जाता है। ऐसे में ई-रिक्शा पर्यावरण के लिहाज से ज्यादा अच्छे साधन माने जाते हैं। लेकिन, घटिया बैटरी के इस्तेमाल के चलते ई-रिक्शा भी आबोहवा के लिए मुसीबत का कारण बनते जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में चलने वाले ज्यादातर ई-रिक्शा में घटिया किस्म की बैटरी का इस्तेमाल होता है। यह बैटरी छह से आठ महीने में खराब हो जाती है। इन रिक्शा में इस्तेमाल होने वाली लोकल बैटरी का सेट 30 हजार के आसपास आता है। जबकि, ब्रांडेड कंपनी की बैटरी पचास हजार के लगभग पड़ती है। कीमतों में इस अंतर के चलते बड़े पैमाने पर लोकल बैटरी का इस्तेमाल हो रहा है। ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि पुरानी बैटरी को लौटाकर 18 से बीस हजार में दूसरी बैटरी उन्हें मिल जाती है।100 से ज्यादा जगहों पर बन रही
विशेषज्ञों के मुताबिक ई-रिक्शा में इस्तेमाल होने वाली घटिया किस्म की बैटरी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सौ से ज्यादा जगहों पर बनाई जा रही है। पहले दिल्ली के समयपुर बादली और मंडोली जैसे हिस्सों में कई जगहों पर चोरी-छिपे इन्हें बनाया जाता था। लेकिन, दिल्ली में पर्यावरण के चलते होने वाली सख्ती के बाद इस तरह के छोटे उद्यम गाजियाबाद व एनसीआर के अन्य हिस्सों में स्थानांतरित हो गए हैं।इस तरह दूषित होती है हवा
अवैध तौर पर बैटरी बनाने वाले आमतौर पर पुरानी बैटरियां खरीद लेते हैं। इसे गलाकर इसमें से लेड की प्लेट को अलग कर लिया जाता है। प्लास्टिक कवर, वायर बॉक्स, लेड प्लेट और सल्फ्यूरिक एसिड आदि लगाकर नई बैटरी तैयार कर दी जाती है। बैटरी को गलाने की प्रक्रिया में खतरनाक लेड धातु के कण मिट्टी और हवा में घुल जाते हैं जो सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक होते हैं। जाम का भी कारण
अलग से स्टैंड नहीं बनाए जाने और बेतरतीब तरीके से खड़ा करने के चलते ई-रिक्शा जाम का भी कारण बन रहे हैं। खासतौर पर मेट्रो स्टेशन के आस-पास ई-रिक्शा की भारी संख्या मौजूद होती है। इसके चलते अन्य वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है।विधानसभा में भी उठ मुद्दा
ई-रिक्शा को लेकर होने वाले यातायात जाम का मुद्दा बीते सोमवार को विधानसभा में भी उठाया जा चुका है।  इसमें अपंजीकृत ई-रिक्शों का मुद्दा भी उठा। परिवहन मंत्री ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर इस दिशा में कदम उठाने का आश्वासन भी दिया है।...लेकिन, जरूरी भी हैं
बीते चार-पांच सालों में ई-रिक्शा का प्रयोग तेजी से बढ़ा है। छोटी दूरी और गली-मोहल्लों की अंदरूनी सड़कों में परिवहन के प्रमुख साधन के तौर पर इसका इस्तेमाल हो रहा है। घटिया बैटरी के चलते होने वाले प्रदूषण को छोड़ दिया जाए तो ये पेट्रोल या सीएनजी जैसे ईंधन की बचत भी करते हैं। इस हिसाब से पर्यावरण के लिए अच्छे माने जाते हैं।* 30 हजार के लगभग की आती है लोकल कंपनी की चार बैटरी।
* 50 हजार के लगभग खर्च करने पड़ते हैं ब्रांडेड कंपनी की बैटरी के लिए।
* 1.5 लाख से ज्यादा ई-रिक्शा चल रहे हैं दिल्ली भर में।
* 71 हजार के लगभग ही ई-रिक्शा पंजीकृत हैं दिल्ली में।
🕔 एजेंसी

01-09-2019-घटिया बैटरी के इस्तेमाल के चलते दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ई-रिक्शा पर्यावरण के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं। इनमें इस्तेमाल होने वाली घटिया बैटरी छह महीने में ही खराब हो...

Read Full Article
दो महिलाओं को दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज

दो महिलाओं को दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज62

👤01-09-2019-यूपी के अंबेडकरनगर जिले के हंसवर थाना क्षेत्र में दो महिलाओं के साथ तीन तलाक का मामला प्रकाश में आया है। दोनों मामले में पुलिस ने पति समेत अन्य के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट, धमकी व दहेज प्रतिषेध अधिनियम तथा तीन तलाक के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।  पहला मामला हंसवर कस्बा निवासी डा. मोहम्मद शाहिद ने 17 मई 2015 को अपनी बहन की शादी टांडा पूरब कस्बा निवासी मोहम्मद अकबर पुत्र मोहम्मद अनीस के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ की थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही पति मोहम्मद अकबर, देवर सब्बू, पप्पू तथा ससुर मोहम्मद अनीस, सास नूर फातिमा, ननद पिंकी व सीमा अधिक दहेज लाने के लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि बीते वर्ष छह अगस्त को मोहम्मद अकबर व शब्बू अचानक हंसवर शाहिद के घर पहुंच गये तथा शाहिद के पिता व घर में मौजूद औरतों से गाली-गलौज करते हुए मारपीट की एवं भाई की हत्या करवाने की धमकी देते हुए घर में रखा डेढ़ लाख रुपए नगदी व महिलाओं के जेवर लेकर चले गए। पीडि़त परिवार लोक लाज के डर से मामले को दबाए रखा और बहन को टांडा में एक घर खरीदकर दे दिया।  बीते 19 अगस्त को टांडा कस्बे के जुबेर चौराहे पर स्थित एक दुकान पर संभ्रांत लोगों के साथ पंचायत बुलाई गयी। पंचायत में आने से मोहम्मद अकबर ने मना कर दिया और पत्नी को तीन तलाक दे दिया। बाद में डा. मोहम्मद शाहिद ने अपनी बहन के साथ एसपी से शिकायत की। पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दूसरा मामला इसी थाना क्षेत्र के हंसवर कस्बे का है। हंसवर थाना क्षेत्र के मूसेपुर कलां निवासी मोहम्मद शरीफ की पुत्री इशरत जहां की शादी लगभग साढ़े छह वर्ष पूर्व हंसवर कस्बा निवासी मोहम्मद मुसीर के पुत्र यासीन के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद एक पुत्र शाहिद व पुत्री सालेहा खातून का जन्म हुआ। इसके बाद यासीन कुवैत में जाकर नौकरी करने लगा।  आरोप है कि पति के कुवैत जाने के बाद सास किस्मतुल निशां, देवर मोहम्मद अमीन व देवरानी जहरीना खातून पत्नी अमीन दो लाख रुपए नगदी व एक मोटरसाइकिल की मांग करते हुए इशरत जहां का शोषण करने लगे।  बीते शुक्रवार को पति यासीन ने तीन तलाक देकर पत्नी को घर से निकाल दिया। शुक्रवार की देर शाम को ही पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि दोनों ही मामले में आपराधिक मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
🕔tanveer ahmad

01-09-2019-यूपी के अंबेडकरनगर जिले के हंसवर थाना क्षेत्र में दो महिलाओं के साथ तीन तलाक का मामला प्रकाश में आया है। दोनों मामले में पुलिस ने पति समेत अन्य के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित...

Read Full Article
बच्चा चोर के शक में महिला और मजदूरों की पिटाई, हकीकत पता चली तो सभी हुए दंग

बच्चा चोर के शक में महिला और मजदूरों की पिटाई, हकीकत पता चली तो सभी हुए दंग417

👤01-09-2019-उत्तर प्रदेश में बच्चा चोरी को लेकर फैल रही अफवाहों के बीच बच्चा चोरी के शक में बलिया और बांदा में लोगों ने एक महिला और चार मजदूरों की पिटाई कर दी। बलिया से मिली खबर के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के बाहरी इलाके में भीख मांगने वाली रीना नामक महिला को शुक्रवार मोहल्ले के लोगों ने बच्चा चोर समझकर घेर लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि सूचना पाकर बलिया के यातायात उपनिरीक्षक सुरेश चन्द्र द्रिवेदी मौके पर पहुंचे और भीड़ के आक्रोश से उस महिला को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस महिला को कोतवाली ले गई, जहां जांच पड़ताल के बाद यह पता चला कि महिला बैरिया इलाके की रहने वाली है और भीख मांग कर जीविकोपार्जन करती है। उधर बांदा से प्राप्त समाचार के अनुसार अर्तरा कस्बे में बच्चा चोर समझ कर भीड़ ने शुक्रवार को चार मजदूरों को पिटाई कर दी और बाद में पुलिस हवाले कर दिया।  पुलिस ने शनिवार को बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से कस्बे में मजदूरी करने आये चार मजदूर काम नहीं मिलने पर लोहिया नहर पुल के पास बैठे हुए थे। पुलिस के मुताबिक कुछ लोगों ने बच्चा चोर की अफवाह फैला दी, जिससे भीड़ इकट्ठा हो गई और उनकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया था। करीब तीन घण्टे की पूछताछ में मजदूरों से हकीकत का पता चला तो उन्हें छोड़ दिया गया है। थानाध्यक्ष रामेंद्र तिवारी ने कहा, \'\'शुक्रवार को मैं एक साक्ष्य के सिलसिले में जिले से बाहर था। शाम को थाने वापस आने पर घटना की जानकारी मिली है। भीड़ में शामिल लोगों की पहचान कर अगली कार्रवाई की जाएगी।
🕔tanveer ahmad

01-09-2019-उत्तर प्रदेश में बच्चा चोरी को लेकर फैल रही अफवाहों के बीच बच्चा चोरी के शक में बलिया और बांदा में लोगों ने एक महिला और चार मजदूरों की पिटाई कर दी। बलिया से मिली खबर के मुताबिक...

Read Full Article
 सुविधाएं न इमदाद फिर भी छा रही भेंवई की बेटियां

सुविधाएं न इमदाद फिर भी छा रही भेंवई की बेटियां614

👤01-09-2019-तूफानों से आंख मिलाओ, सैलाबों पर वार करो।
मल्लाहों का चक्कर छोड़ो, तैर कर दरिया पार करो।।न कोई सरकारी सुविधा न ही कुशल प्रशिक्षण। फिर भी इन्हीं लाईनों को मूल मंत्र मानकर अमेठी जिले के भादर विकास खंड के भेंवई पूरे शुक्लान गांव की बेटियां अपने दम पर देश दुनिया में नाम रोशन कर रही हैं। घरों की डयोढ़ी को लांघकर ये बेटियां पूरी दुनिया में छा जाने को बेताब हैं। इनके सफर की सटीक शुरुआत भी हो चुकी है। सुधा सिंह से लेकर नेहा सिंह जैसी धाविकाएं देने वाली आसल की मिट्टी से निकलकर कई नायाब कोहिनूर अपनी छटा बिखेर रहे हैं। बुधवार को लखनऊ के महानगर स्थित 35वीं वाहिनी पीएसी क्रीड़ा संकुल में भेंवई की बेटी फूलन पाल ने देश के सभी राज्यों के साथ ही एशिया के कई देशों की एथलेटिक्स को पछाड़ते हुए दस हजार मीटर रेस में स्वर्ण पदक हासिल किया। फूलन ने यह कारनामा 59वीं राष्ट्रीय राज्य स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कर दिखाया। गांव पहुंचने पर फूलन का जोरदार स्वागत किया गया। अब फूलन की निगाहें दोहा में होने वाली विश्व चैंपियनशिप पर हैं। फूलन की तरह ही उनकी बहन अंतिमा पाल भी उड़न परी बनने की राह पर है। अंतिमा की उम्र अभी सोलह वर्ष से भी कम है। अंतिमा अपने आयु वर्ग में अब तक पांच बार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीत चुकी है।पूरा परिवार ही एथलीट
भेंवई के पूरे शुक्लान गांव के पाल परिवार के सभी बच्चे एथलीट हैं। पूनम के भाई अभिषेक पाल कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीत चुके हैं। अभी हाल में ही में ग्लोबल कंपनी द्वारा जर्मनी में आयोजित प्रतियोगिता में अभिषेक ने स्वर्ण पदक जीता था। इसके अतिरिक्त भाई राहुल पाल ने पिछले रविवार को महाराष्ट्र मैराथन में रजत पदक जीता था। एक अन्य भाई उपेंद्र पाल, प्रवेश पाल व संदीप पाल भी लगातार विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक जीत रहे।चाचा कोच और ट्रेनर
इन सबकी सफलता के पीछे इनके चाचा कमलेश पाल उर्फ गांधी का हाथ है। कमलेश पाल को पहले खुद खिलाड़ी बनने का जुनून था। दुर्घटनावश वे सफल नहीं हुए तो पूरी ऊर्जा परिवार के बच्चों पर लगा रहे। उन्होंने बताया कि जो भी कमाता हूं, इन्हीं बच्चों पर खर्च करता हूं। इनके साथ गांव के अन्य बच्चों को भी ट्रेनिंग देता हूं। मेरा सपना है कि मेरे गांव के बच्चे ओलंपिक में स्वर्ण लाएं।नहीं मिली कोई इमदाद
अपने प्रदर्शन से जिले और प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन कर रहे इन खिलाड़ियों को किसी स्तर से कोई मदद नहीं मिली है। इस संबंध में जिला क्रीड़ाधिकारी विमला सिंह कहती हैं कि अगर खिलाड़ी स्टेडियम आ सकें तो उनको पूरा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
🕔tanveer ahmad

01-09-2019-तूफानों से आंख मिलाओ, सैलाबों पर वार करो।
मल्लाहों का चक्कर छोड़ो, तैर कर दरिया पार करो।।न कोई सरकारी सुविधा न ही कुशल प्रशिक्षण। फिर भी इन्हीं लाईनों को मूल मंत्र मानकर...

Read Full Article
शरद यादव ने कहा, देश में सामाजिक इंसाफ की लड़ाई कभी खत्म नहीं होगी

शरद यादव ने कहा, देश में सामाजिक इंसाफ की लड़ाई कभी खत्म नहीं होगी 272

👤01-09-2019-देश में आरएसएस और भाजपा द्वारा फैलाई जा रही सांप्रदायिकता को सामाजिक न्याय का आंदोलन ही रोक सकता है। आज सामाजिक विषमता का आलम यह है कि किसान, दलित और गरीब सब परेशान हैं। देश में सामाजिक इंसाफ की लड़ाई कभी खत्म नहीं होगी। यह बात पूर्व राज्यसभा सांसद शरद यादव ने कही। वह शनिवार को गोमतीनगर स्थिति उर्दू अकादमी में सामाजिक चेतना फाउंडेशन एवं लोक चेतना शिक्षण संस्थान के द्वारा आयोजित बीपी मंडल जन्म शताब्दी के अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। संगोष्ठी का विषय बदलते राजनीतिक एवं सामाजिक परिदृश्य में सामाजिक न्याय की प्रासंगिकता था।  उन्होंने कहा कि आज देश में पेरियार, लोहिया, कबीर, अम्बेडकर के विचार हार गये हैं। इसे किसी और ने नहीं बल्कि हम लोगों ने हराया है। आज धर्मनिरपेक्ष दलों को एकजुट होकर देश की सत्ता से आरएसएस और मनुवादी ताकतों को हटाएंगे। इसके लिए संघर्ष करना होगा। उन्होंने आरएसएस और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि आज गाय के नाम पर बेगुनाह इंसानों को मारा जा रहा है। उन्होंने सपा सांसद आजम खान का बचाव करते हुये कहा कि केंद्र सरकार उन्हें परेशान कर रही है। वहीं पाकिस्तान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के मुसलमान की जिंदगी बेहतर हो जाये तो कल पाकिस्तान टूट जाएगा। इस मौके पर पूर्व विधायक रामपाल यादव ने कहा कि आज मंडल पर कमंडल भारी हो गया है। कार्यक्रम में न्यायमूर्ति वीरेन्द्र सिंह, डा. अनिल , डा. बीपी अशोक, डा. संदीप यादव, प्रो. रतनलाल, प्रो. सूरज मंडल और प्रो. रविकांत, डा. छविलाल अम्बेडकर सहित कई लोग मौजूद थे। 
🕔tanveer ahmad

01-09-2019-देश में आरएसएस और भाजपा द्वारा फैलाई जा रही सांप्रदायिकता को सामाजिक न्याय का आंदोलन ही रोक सकता है। आज सामाजिक विषमता का आलम यह है कि किसान, दलित और गरीब सब परेशान हैं।...

Read Full Article
 राज्यपाल से छात्राएं बोलीं, मैडम मैं पुलिस में जाना चाहती हूं...

राज्यपाल से छात्राएं बोलीं, मैडम मैं पुलिस में जाना चाहती हूं...840

👤01-09-2019-राज्यपाल आनन्दी बेन लखनऊ हजरतगंज थाने निरीक्षण करने पहुंचीं। यहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने सबसे पहले थाने में मौजूद सहाय सिंह बालिका इंटर कॉलेज नरही की छात्राओं से मुलाकात की। उन्होंने यहां बालिकाओं से सवाल किया कि कौन-कौन पुलिस विभाग में जाना चाहता है? ऐसे में तपाक से मार्टिन पुरवा में रहने वाली कक्षा नौ की छात्रा काजल समेत अन्य ने अपना हाथ उठाया और बोली की हां ,मैडम जी मैं पुलिस में जाना चाहती हूं। इसके बाद राज्यपाल ने काजल से सिपाही से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों की रैंक पूछी। जिसका जवाब उसने एक के बाद एक सही दिया। उसके जवाब से राज्यपाल खुश हुईं। कक्षा आठ की वन्दना, कक्षा आठ की अंजलि पाठक और कक्षा 11 की शिरीन खान ने भी राज्यपाल की ओर से पूछे गए सवालों के जवाब दिए। उन्होंने बालिकाओं से हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी ली थी। राज्यपाल हजतरगंज थाने में करीब 45 मिनट रुकीं और उन्होंने मुख्य रूप से यहां मौजूद स्कूली बालिकाओं से विषय ज्ञान की परीक्षा ली। राज्यपाल ने छात्राओं से कहा कि ऐसी पुलिस सेवाओं के नम्बर लिखकर अपने पास रखें और स्कूल, घर, परिवार और मोहल्ले में भी इसकी जानकारी दें। राज्यपाल ने छात्राओं को महिलाओं से संबंधित कानूनी नियमों की भी जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने हजरतगंज थाने का भ्रमण किया। साइबर सेल भी गई और महिला थाने में भी भ्रमण किया। 
 
🕔tanveer ahmad

01-09-2019-राज्यपाल आनन्दी बेन लखनऊ हजरतगंज थाने निरीक्षण करने पहुंचीं। यहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने सबसे पहले थाने में मौजूद सहाय सिंह बालिका...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article